सूरजपुर : कलेक्ट्रेट भवन समेत जिले के कार्यालयों का निरंतर किया जा रहा सेनिटाइजेषन
सुरक्षा मानको का किया जा रहा पालन
सूरजपुर 16 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए एवं शासन के निर्देषों के परिपालन में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों व मैदानी क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में समुचित सेनिटाइजेषन अभियान चलाकर साफ-सफाई रखने के निर्देष दिये हैं। जिसके लिए नगरपालिका सूरजपुर के दमकल वाहनों से कलेक्ट्रेट भवन सहित सभी विभागों का लगातार सेनेटाइज करते हुए आज पुनः सेनिटाइजेषन किया गया।


शासन के निर्देषानुसार शासकीय कार्यालय निर्धारित सुरक्षा मानको का पालन करते हुए खोलने के निर्देष दिए गए है तथा समस्त कार्यालयों में कार्य शुरू किया गया है। कार्यालयों में सुरक्षा मानको को ध्यान रखते हुए कार्य किया जा रहा है तथा आज कलेक्ट्रेट भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला न्यायालय तथा अन्य कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी नगर पालिका सूरजपुर के दमकल वाहनों के कर्मी श्री विकास षुक्ला, श्री छगन राजवाडे द्वारा लगातार कार्यालयों को सेनिटाइज किया जा रहा है।
आमजनों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों की व्यापक सुरक्षा की दृष्टि से तहसील, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालय सहित अन्य मैदानी कार्यालयों में सेनिटाइजेषन के साथ दमकल कर्मीयों के द्वारा साफ-सफाई पर भी विषेष ध्यान दिया जा रहा हैं। साथ ही सभी विभागों में हैंडवाॅष की व्यवस्था सुनिष्चित करते एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करे, समय समय पर हैंडवाश करें, किसी भी स्थिति में शारीरिक दूरी बनाकर कार्य जारी रखे। सभी विभागों में पूर्व की भांति अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयों में समस्त कार्य संचालित कर रहें हैं। सूरक्षा के दृष्टि से रस्सी से बेरीगेटिंग कर फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्य किया जा रहा है।
Leave A Comment