आतंकवाद और हिंसा के विरोध में शासकीय कार्यालयों में ली गई शपथ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को दिलाई शपथ
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत् आतंकवाद विरोधी दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे कार्यालय प्रमुखों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
Leave A Comment