ब्रेकिंग न्यूज़

खरीफ सीजन के लिए खाद-बीज आपूर्ति की जा रही सुनिश्चित, किसानों की मांग अनुसार हो रहा वितरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिले में किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने की दिशा में शासन-प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। किसान सहकारी समितियों में खाद-बीज लेने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने किसानों के लिए खाद-बीज की सतत् पूर्ति करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समितियों में निरंतर आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्य करने को कहा है।

कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण उपलब्ध है और किसानों के मांग के अनुरूप वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष अब तक 38774 मीट्रिक टन खाद का भंडारण एवं 27734 मीट्रिक किसानों को वितरण किया जा चुका है। खरीफ 2025 के लिए 2096 क्विंटल बीज लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरूद्ध 1732 क्विंटल बीज का भंडारण कर सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को वितरण किया गया 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook