प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 मई तक जिला ग्रंथालय में करा सकते है पंजीयन
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिला ग्रंथालय बलरामपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की गई है। परीक्षार्थियों को नीट, जेईई तथा सीजीपीएससी के साथ राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल तथा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज आयोजित की जा रही है।
जिसमे नीट, जेईई, यूजीसी नेट,सीजी सेट, सीएसआईआर जेआरएफ नेट, टीईटी,पीएटी, प्री बीएड, प्री डीएड, पीईटी, पीपीएचटी, बीएससी नर्सिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए 01 एवं 02 जून को टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 29, 30 एवं 31 मई को जिला ग्रंथालय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।
Leave A Comment