ब्रेकिंग न्यूज़

 विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया पौधे का रोपण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बलरामपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील सहित अधिकारियों ने जामुन, कटहल एवं अन्य पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एक्का ने जामुन के पौधे का रोपण कर जिलेवासियों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति के संरक्षण करने की अपील की।

इसी प्रकार बलरामपुर नगर पालिका कार्यालय में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा अमरूद, मीठा नीम, जामुन जैसे फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण और प्रकृति की संरक्षण के साथ ही लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook