ब्रेकिंग न्यूज़

मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
05 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन
 
बलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों द्वारा रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में वाड्रफनगर के सभी 95 ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों द्वारा रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा के प्रावधानों एवं बढ़े हुए मजदूरी दर के संबंध में चर्चा/परिचर्चा किया गया। साथ ही बारिश के पूर्व सभी मिट्टी मूलक कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने तथा आगामी दिनों में अधिक से अधिक पौधरोपण एवं बारिश के दौरान होने वाले अन्य कार्यों को विस्तार से बताया गया।
 
रोजगार दिवस के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मनरेगा श्रमिकों ने विभिन्न जल संरचनाओं जैसे कूप, हैण्डपंप, तालाब, डबरी के आसपास श्रमदान से साफ-सफाई भी किया गया। ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता, जैविक खाद को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु ग्रामों में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ मनरेगा शासन के निर्देशानुसार 05 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मनरेगा के मैदानी अमलों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक एवं मनरेगा श्रमिकों की विशेष भागीदारी रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook