ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में 19 जून को मनाया जाएगा विश्व सिकलसेल दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में होगा आयोजित
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिले में सिकल सेल के मरीजों के साथ करेंगे संवाद
 
बलरामपुर : सिकल सेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 01 जुलाई 2023 को सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में 19 जून 2024 को विश्व सिकलसेल दिवस कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में राज्य शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में मनाया जाएगा। जिसमें सिकल सेल रोग के संबंध में जन जागरूकता, सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित करने सिकल सेल संबंधित  प्रारंभिक जांच किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिले में सिकल सेल के मरीजों के साथ संवाद कार्यक्रम भी किया जावेगा। यह कार्यक्रम जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी मनाया जावेगा।

उक्त दिवस उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा सिकलसेल स्क्रीनिंग जांच एवं उपचार किया जावेगा। सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत 2023-2026 तक 0-40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के तहत बलरामपुर जिले को कुल 05 लाख 06 हजार 026 का लक्ष्य मिला हुआ है, जिसमें अभी तक कुल 04 लाख 03 हजार 921 का स्क्रीनिंग किया जा चुका है स्क्रीनिंग उपरांत सिकल सेल के कुल 102 मरीज (एसएस) एवं 426 मरीज (ए.एस. वाहक) मिले है, 01 हजार 984 मरीजों का पुष्टि करने का कार्य प्रोसेस में है एवं 04 लाख 01 हजार 409 मरीज निगेटीव पाये गये। जिले में 102 सिकलसेल के मरीजों द्वारा फालोअप एवं दवाई नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर ली जा रही है एवं जिले से नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। राज्य से कुल 01 लाख 68 हजार 866 सिकलसेल कार्ड प्राप्त हुआ है जिसमें 8145 कार्ड वितरित किया जा चुका है। शेष वितरण का कार्य जारी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने  जिले वासियों से अपील की है कि 19 जून 2024 को विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपस्थित होकर सिकल सेल का स्क्रीनिंग जांच एवं उपचार का लाभ अवश्य लेवें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook