ब्रेकिंग न्यूज़

राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 30 जून तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशनकार्डो के नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी के लिए 30 जून 2024 अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी कराने के लिए राशन कार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण हो। ऐसे हितग्राही जो शारीरिक रूप से निःशक्त हैं, तथा उनके लिए नॉमिनी नियुक्त हैं उन्हें इस प्रावधान से छूट होगी। नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया

सर्वप्रथम हितग्राही को खाद्य विभाग के वेबसाइट में जाकर राशन कार्ड नवीनीकरण एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर नियमानुसार दो विकल्प में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  खाद्य विभाग के एप के माध्यम से राशन कार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान संचालक के टेबलेट/मोबाइल में इंस्टॉल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशनकार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
 
ऑफलाइन मोड पर इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा। नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर आपके ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष सभी कार्ड निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। सामान्य (एपीएल) कार्ड हेतु 10 रुपये की राशि निर्धारित है। नया राशनकार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जाएगा। जिला खाद्य अधिकारी ने जिले के राशन कार्डधारियों से कहा है कि राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी का कार्य 30 जून 2024 तक अवश्य पूर्ण कराएं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook