ब्रेकिंग न्यूज़

World Hospice & Palliative Care Day के अवसर पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा में जागरूकता अभियान के साथ स्वास्थ्य शिविर का  हुआ आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विश्व हॉस्पिस एवं प्रशामक देखभाल दिवस पर जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में हुआ ।
 
बेमेतरा : संचालक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग., संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ के मार्गदर्शन पर दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को World Hospice & Palliative Care Day के अवसर पर जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में किया गया, जो कि डॉ भेखराम साहू, नोडल अधिकारी, NCD एवं डॉ स्वात्ति यदु अस्पताल सलाहकार के नेतृत्व में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम (Palliative Care) अंतर्गत इस वर्ष राज्य में 12 अक्टुबर 2024 को "World Hospice & Palliative Care Day" जिला चिकित्सालय में मनाया गया है।

जिला चिकित्सालय बेमेतरा में 12 अक्टूबर को World Hospice & Palliative Care Day के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाकर स्वास्थ्य प्रदाताओं तथा जनसमुदाय हेतु निम्न गतिविधिया किया गया:-

01. प्रशामक देखभाल का महत्व- Early Intervention, समग्र देखभाल और प्रशामक देखभाल (Palliative Care) की आवश्यकता से अवगत कराया गया जो चिन्हांकित रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करती है।

02. देखभालकर्ता (Caregivers) की भूमिका देखभालकर्ता प्रशामक मरीजों को शारीरिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस संबंध में उनकी भूमिका को पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श  प्रदान किया गया।

03. जनसमुदाय की भागीदारी जनसमुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया तथा परिवारों और देखभालकर्ताओं के साथ जुड़कर राष्ट्रीय प्रशामक देखभाल कार्यक्रम (एनपीपीसी) के तहत उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
 
उक्त स्वास्थ्य शिविर में कुल 39 हितग्राहियों ने शामिल होकर लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय से डॉ राजेंद्र जायसवाल,नर्सिंग ऑफिसर गुरु प्रसाद देवांगन,स्टाफ नर्स अंजु यादव,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऋषि जांगडे के साथ एनसीडी कार्यक्रम के स्टाफ ने सेवाए प्रदान कर जागरूकता अभियान के साथ स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook