ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई।  इस दौरान उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं इसके संबंध में जागरूकता की आवश्कता पर चर्चा की। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं श्रीमती चांदनी कंवर, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग एव पशु विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।  
 
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के सभी ब्लैक स्पॉट के संबंध में जानकारी ली गई एवं ब्लैक स्पॉट के सुधार के सभी संभव उपाय करने को कहा गया ताकि सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सकता है। इस अवसर पर आमजनों द्वारा वाहन ज्यादा स्पीड में न चलाने, हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सड़कों पर घूमने वाले सभी आवारा मवेशियों को त्वरित कार्यवाही कर हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने पर गंभीर अपराध के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  

इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से नाबालिक बच्चों को गाड़ी नहीं देने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही ऐसे बच्चे जो दुपहिया वाहन से स्कूल जाते हैं इस संबंध में भी उचित कार्यवाई करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं । जिले के स्कूल बसों और ऑटो का फिटनेस परीक्षण करने, स्कूल बसों और ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे न बैठे इसके लिए नियमित जांच करने के निर्देश दिए। नियम विरूद्ध स्कूली बस,ऑटो, टैक्सी के संचालन पर और ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाई करने एवं  ड्राइवरों के समय समय पर नेत्रजांच करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook