उद्यमिता जागरूकता शिविर ’’ स्वावलंबन’’ में नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के संबंध में दिया गया जानकारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय महाविद्यालय, रामानुजनगर में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को नवीन उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहन हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर स्वावलंबन का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया, जिसमें शासकीय महाविद्यालय, रामानुजनगर के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के संबंध में जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तार से दिया गया ।
इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री अवधेश कुमार कुशवाहा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30, नवीन उद्योग स्थापना, लायसेंसिंग प्रकिया और विभागीय सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया। चार्टर्ड एकाउण्टेंट श्री हिमांशु अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, आयकर एवं वस्तु एवं सेवा कर के अंतर्गत जानकारी दी गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रामकुमार साहू द्वारा योजनाओं का लाम लेकर स्वरोजगार स्थापना हेतु छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित किया गया ।
इस स्वावलंबन शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक श्री शिवनाथ सिंह खुसराम, सहायक प्रबंधक, श्री संजय लकड़ा तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता श्री आशिष कुमार मेहर और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यकम का संमापन किया गया ।
Leave A Comment