ब्रेकिंग न्यूज़

जरही में महामाया खुली खदान परियोजना अंतर्गत अभिलेख  सत्यापन हेतु शिविर का किया गया आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : सामुदायिक भवन जरही में महामाया खुली खदान परियोजना अंतर्गत ग्राम जरही में कुल 65 रोजगार के लिए अभिलेख सत्यापन हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिसमें से कुल 65 रोजगार के लिए प्रस्तावित व्यक्तियों,  संबंधित भू स्वामी एवं सहमति हेतु क्लब किए गए भू स्वामी के राजस्व अभिलेख व उनके द्वारा एसईसीएल में प्रस्तुत किए गए संपूर्ण दस्तावेज का जांच सत्यापन किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook