स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू के तहत पंचायत सचिवों के लिए हुआ उन्मुखीकरण कार्याशाला का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कार्याें के क्रियान्वयन यथा घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा सेग्रिगेशन, सेग्रिगेशन शेड की क्रियाशीलता, सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता, सामाजिक गतिशीलता पर पंचायत सचिवों का उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया।
कार्यशाला में राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आंनद द्वारा उपस्थित पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लागू करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। महिला स्व सहायता समूह के दीदियों को गीला एवं सूखा कचरा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दें और कचरे को अलग-अलग रखने को कहें।
उन्होने पंचायत सचिवों को योजना के तहत गांववालों को बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल तरल व ठोस कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने के फायदे के संबंध में जानकारी दी। राज्य सलाहकार ने मलीय कीचड़ प्रबंधन, ब्लैक वाटर के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने सभी सचिवों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को कहा तथा दूसरों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करने को कहा।
उन्होने पंचायत सचिवों से कहा कि प्रत्येक सभी पंचायतों में बर्तन बैंक की स्थापना किया जा सकता है, जिसके द्वारा सामाजिक स्तर पर आयोजन होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करके बर्तन बैंक के बर्तन का उपयोग किया जा सके। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित विकासखण्ड समन्वयक और संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
Leave A Comment