ग्राम कंतेली में विश्व जल दिवस पर जल सभा का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला बेमेतरा के ग्राम कंतेली में जल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में जलवाहिनी, ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं गांव की अन्य महिलाओं को जल प्रबंधन, जल संरक्षण एवं स्वच्छ पेयजल की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे ग्रामीण महिलाओं को जल प्रबंधन में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जल दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने जल संरक्षण और जल संवर्धन के लिए शपथ ली। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बेमेतरा की टीम एवं अन्य संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और स्वच्छ पेयजल की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना था।
Leave A Comment