बेमेतरा : 06 नवीन पीडीएस दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित
बेमेतरा 23 जून : वर्तमान मे विकासखण्ड बेमेतरा 110 ग्राम पंचायत हैं इनमे से 06 नवीन ग्राम पंचायत सोनपुरी, मोढ़, बहरबोड़, मुरकी, ओटेबंध, राउरपुरके शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करने हेतु इच्छुक संस्थाओं (ग्राम पंचायत/महिला स्व-सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियां/अन्य सहकारी समितियाँ/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियाँ) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक संस्था मयदस्तावेज आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बेमेतरा मे दिनांक 07 जुलाई 2020 के अपरान्ह 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त दिनांक और समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।
Leave A Comment