ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : कोविड-19 पाॅजीटिव पाये गये क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
बलरामपुर : नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जांच रिपोर्ट में व्यक्तियों के कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें जिले के तहसील बलरामपुर के ग्राम पंचायत कोचली 01 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर उसके घर के 50 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार तहसील शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बचवार में 07 व्यक्तियांे की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान के 250 मीटर परिधि क्षेत्र, रामानुजगंज के ग्राम डुमरपान में 03 व्यक्तियों के जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर संक्रमित मरीजों के घर से क्रमशः 50 एवं 150 मीटर परिधि क्षेत्र, ग्राम कुर्लुडीह में 02 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर संक्रमित मरीजों के घर के 50 मीटर क्षेत्र परिधि क्षेत्र तथा तहसील वाड्रफनगर के क्वारेंटीन सेंटर नवीन बालक क्रिडा परिसर में 11 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर क्वारेंटिन सेंटर के 350 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
 
घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदार की भी नियुक्ति की गई है। कन्टेनमेंट जोन के अन्तर्गत समस्त दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook