ब्रेकिंग न्यूज़

 खेलो इंडिया लघु केन्द्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
खेल प्रशिक्षक बनने का सुनहरा अवसर
 
बलरामपुर :  संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलों के प्रषिक्षण हेतु ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ प्रारंभ करने का प्रस्ताव मंगाया गया है। ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ एक अषासकीय प्रषिक्षण केन्द्र होगा जिसमें प्रषिक्षण कार्य करनेे वाले प्रषिक्षक को भारत सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
 
खेेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के खेल अधिकारी श्री मारकुश कुजूर ने बताया है कि ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ हेतु 14 खेलों को चिन्हित किया गया है। जिसमें अरचरी, एथलेटिक्स, बाक्ंिसग, बैडमिंटन, सायक्ंिलग, फेंसिंग, हाॅकी, जूडो, रोविंग, शूटिंग, स्वींमिंग, टेबल-टेनिस, वेटलिफ्टिंग तथा कुष्ती को सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें फुटबाॅल एवं देषी खेलों को भी सम्मिलित किया जा सकता है। इन खेलों में जिले में उपलब्ध मैदान, उस मैदान में प्रषिक्षण देने वाले प्रषिक्षक एवं प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर जिले में 02 या 03 ’’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’’ प्रारंभ किये जाने का प्रस्ताव भेजा जा जाएगा। इस प्रषिक्षण केन्द्र में प्रषिक्षक के रूप में मनोनित होने के लिए वह खिलाड़ी पात्र होगा, जिसने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय फेडरेषन के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बना है या राष्ट्रीय चैम्पियनषिप में पदक प्राप्त किया है या आॅल इंडिया इन्टरयूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है अथवा सीनियर नेषनल चैम्पियनषिप में राज्य की ओर से भाग लिया है तथा उसकी उम्र अधिकतम 40 वर्ष तक हो सकती है। खिलाड़ी की खेल उपलब्धियों के आधार पर उसे मिलने वाला मानदेय निर्धारित किया जा सकेगा, जो कि 3 लाख रूपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होगा।
 
ऐसे संगठन एवं संस्थाएं जो पिछले 05 वर्षों से खेलों के प्रोत्साहन हेतु कार्य कर रहे हैं, उन संगठन को भी इस योजना के अंतर्गत प्रषिक्षण केन्द्र संचालन हेतु अनुदान प्राप्त हो सकता है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उपरोक्त खेल उपलब्धि रखने वाला कोई खिलाड़ी, प्रषिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं तो निर्धारित प्रपत्र में अपना बायोडेटा कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में दिनांक 10 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं एवं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 95841-13737 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook