कक्षा 1ली से 12वीं तक प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 15 अगस्त तक
निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण प्रारंभ
बलरामपुर: शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री विमल दुबे ने जानकारी दी है कि हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षा 1 ली से 10वीं तक कि पुस्तके छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा विद्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होने छात्रों एवं पालको को सूचित किया है कि विद्यालय की सोशल मीडिया ग्रुप अथवा मोबाईल नम्बर (अंग्रेजी माध्यम) 62631-61073 व (हिन्दी माध्यम) 94242-48490 पर सम्पर्क कर अपने निवास की जानकारी विद्यालय को उपलब्ध करायें। जिससे निःशुल्क पाठ्यपुस्तके सभी विद्यार्थियों को पहुंचायी जा सके। विद्यालय से निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्राप्त करने हेतु छात्र का नाम संबंधित विद्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होने बताया कि कक्षा 1 ली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 15 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है। प्रवेश हेतु छात्रों को शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अंकसूची, आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज 2 फोटो एवं वचुर्वल क्लास अटंेड करने हेतु मोबाईल एवं डाटा उपलब्ध कराने के संबंध में माता-पिता का सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Leave A Comment