बलरामपुर : मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस की दी बधाई
व्यक्तिगत व सामुदायिक वन अधिकार पत्र का किया गया वितरण
प्रतीभावान आदिवासी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

बलरामपुर : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने पूरे आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाकों के विकास का सरकार के संकल्प को दोहराया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के.शर्मा वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के आर्थिक विकास और कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से जनजातियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से आदिवासी समाज के लोगों का जीवन स्तर में अनवरत वृद्धि हो रही है। उन्होंने आदिवासी समाज में आए सकारात्मक परिवर्तन पर अपनी खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस0 द्वारा रामानुजगंज तहसील के ग्राम कनकपुर के शिवप्रसाद राम एवं ग्राम चिनिया के श्री दिलीप को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत चिनिया के सरपंच को 03 एवं आरागाही के सरपंच को 06 सामुदायिक वन अधिकार पत्र विभिन्न प्रयोजन हेतु प्रदाय किया गया।
रामचन्द्रपुर एवं कुसमी विकासखण्ड में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रामचन्द्रपुर एवं कुसमी विकासखण्ड में कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र, नर्तक दलों को सहायता राशि एवं हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले आदिवासी बच्चों को सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के 24 हितग्राहियों को व्यक्तिगत तथा 200 सामुदायिक वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया तथा विकासखण्ड कुसमी के 13 हितग्राहियों को व्यक्तिगत तथा 69 सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित किया गया। इसी प्रकार हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक लाने पर सेंट सेवियर्स राजपुर की निधि कुजूर, प्रगति सोनवानी, सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी की खुशबु बड़ा तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के अनूप साय, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ की दीपिका मिंज एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के संदीप एक्का को शिल्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम कृष्णनगर(धमनी) के करमा नृत्य के नर्तक दल अध्यक्ष श्री बिगन सिंह, ग्राम बानापती के शैला नृत्य के नर्तक दल अध्यक्ष श्री रधुवीर, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत रतासिली के करमा, सरहुल तथा शैला नृत्य के अध्यक्ष फिलोमिना तथा ग्राम पंचायत मदगुरी के करमा, सरहुल तथा शैला नृत्य दल के अध्यक्ष महन्ती को 10-10 हजार रूपये का चेक राशि अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Leave A Comment