-
राहत शिविर में समुचित व्यवस्था रखने के दिए निर्देश
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विभागों को दिए गए निर्देशों के पालन का जायजा लेने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस कड़ी में उन्होंने मनेंद्रगढ़ पहुंचकर वहां बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के आस-पास के घरों में मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे का जायजा लिया। बता दें कि सर्वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।कलेक्टर ने सर्वे के दौरान भी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने नगर पालिका परिसर के अंतर्गत निर्मित चबूतरा में लगाए जा रहे सब्जी बाजार स्थल का भी निरीक्षण किया तथा बाजार को हाई स्कूल मैदान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान 8 मीटर की दूरी में होनी चाहिए तथा चूना से मार्किंग करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह सेंट्रल हॉस्पिटल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनके भी रिकार्ड संधारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही ड्यूटी में लगे सुरक्षा बलों की भी जानकारी ली।कलेक्टर श्री सिंह ने घुटरीटोला स्थित अंतर्राज्यीय बैरियर का भी निरीक्षण किया। वहां से गुजरने वाले गाड़ियों के लिए बनाए गए परिवहन पंजी का अवलोकन किया एवं सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने गुड्स व्हीकल को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के वाहन के प्रतिबंधित होने की जानकारी दी तथा इस बात का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश वर्जित होगा। इसके बाद कलेक्टर खोंगापानी के राहत शिविर पहुंचे जहां उन्होंने सभी लोगों से उनका हालचाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां उपस्थित अधिकारियों से राहत शिविर में रह रहे लोगों के भोजन, पानी सहित मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राहत शिविर को सप्ताह में कम से कम 2 बार सेनीटाइज करने के भी निर्देश दिए।समाचार क्रमांक 31/ 2020/कोसरिया/संगीता -
कोरिया 11 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस से चल रही जंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन ने अपनी तैयारियां दुरूस्त रखी हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में विदेशों से आये लोगों पर विशेष स्वास्थ्यगत निगरानी रखी जा रही है। जिले में अभी कुल 1217 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। साथ ही 5 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा गया है। जिले से कोरोना के कुल 34 मामले सामने आये, जिन्हें परीक्षण हेतु भेजा गया था। परीक्षण में सभी निगेटिव पाये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि बैकुण्ठपुर में स्थित जिला अस्पताल एवं सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह बैकुण्ठपुर, चिरमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ में भी क्वारंटाइन बेड तैयार किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है। - जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापनाकोरिया : कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान करने की अपील की है। इसके लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हम सभी परस्पर सहयोग के साथ ही इसे हरा सकते हैं। इस अनाज बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जायेगी। किसी भी प्रकार की सहायता जैसे अनाज, राशन, सब्जियां व अन्य सामग्री सहयोग स्वरूप दे सकते हैं। एकत्रित सामग्री के राहत पैकेट तैयार किए जाएंगे। जिसमें चावल, दाल, आटा, नमक, सब्जी, तेल, हल्दी व मसाला जैसी सामग्रियां शामिल हैं। इन राहत पैकेटों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। अनाज बैंक में सहयोग करने हेतु अपने अनुभाग के एसडीएम, नगरीय निकाय अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।कोरोना को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करना बेहद जरूरी है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से सादर आग्रह किया है कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने को नाते संकट की इस घड़ी में उदारतापूर्वक यथासंभव सहयोग करें और जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री अन्न बैंक के माध्यम से सहयोग स्वरूप जरूर प्रदान करें।
-
कोरिया 10 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में जारी परिपत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश अनुसार जिला कार्यालय कोरिया के कक्ष क्रमांक 31 में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार नियुक्त किये गये हैं। कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 07836-232330 है। हेल्पलाइन नंबर के जरिए जानकारी साझा करने हेतु कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसके तहत प्रतिदिन प्रात 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री संदीप जायसवाल, आबकारी विभाग, एवं सहा.ग्रेड 03 श्री रामेश्वर द्विवेदी, भू-अभिलेख शाखा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री दयाशंकर साहू, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सहा. ग्रेड 03 श्री संदीप एक्का, खाद्य विभाग, प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री रामगोपाल यादव, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं श्री संतोष त्रिपाठी, डा.ए.ऑ, श्रम विभाग तथा प्रतिदिन रात्रि 2 बजे से सुबह 8 बजे तक सहा. ग्रेड 03 श्री निलेश कुमार साहू, श्रम विभाग एवं सहा. ग्रेड 03 श्री विनोद कुमार शुक्ला, सांख्यिकीय विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसके संबंध में समस्त लिपिकीय कार्य करने हेतु श्री टेकचन्द साहू, सहा. ग्रेड 03 जिला कार्यालय कोरिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री विनोद कुमार, खाद्य शाखा एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री भुनेश्वर सिंह कंवर, भू-अभिलेख शाखा, कोरिया की ड्यूटी लगाई गई है।
-
लॉकडाउन के कारण राज्य के किसी अन्य जिले, नगर एवं ग्राम पंचायत के राशनकार्डधारियों को राशन सामग्री वितरण के संबंध में राज्य सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश
कोरिया 10 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, द्वारा समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर लॉकडाउन के कारण राज्य के किसी अन्य जिले, नगर एवं ग्राम पंचायत के राशनकार्डधारियों को राशन सामग्री वितरण के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव श्री मनोज कुमार सोनी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि कोरोना वायरस के संकमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य जिलों के राशनकार्डधारी या जिले के ही अन्य शहर व ग्रामों के राशनकार्डधारी, जो लॉकडाउन के कारण अपने मूल उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री का उठाव नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें उनके वर्तमान निवासरत स्थान की निकटतम उचित मूल्य दुकानों से राशन सामग्री प्रदाय करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।इसके तहत कोर पीडीएस उचित मूल्य दुकानों में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पोर्टेबलिटी का प्रावधान किया गया है। शेष कम्प्यूटरीकृत उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिए विभागीय वेबसाईट के कोर पीडीएस खाद्य निरीक्षक मॉड्यूल में ऐसे राशनकार्डधारियों के संबंध में डाटा एन्ट्री का प्रावधान किया गया है। ऐसे राशनकार्डधारियों को, जिस उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्रदाय किया जाना है, उनके संबंधित खाद्य निरीक्षक द्वारा निर्धारित माड्यूल में संबंधित हितग्राही का राशनकार्ड नम्बर दर्ज करके खाद्यान्न वितरण किए जाने वाले उचित मूल्य दुकान आईडी का चयन किया जाएगा। खाद्य निरीक्षक द्वारा दुकान आईडी चयन कर इसे सुरक्षित करने के उपरांत उक्त राशनकार्ड संबंधित उचित मूल्य दुकान में प्रदर्शित होगा। इसके पूर्व संबंधित खाद्य निरीक्षक द्वारा यह सुनिश्चित किया जावेगा कि वह संबंधित हितग्राही को यह अवगत करावें कि नवीन उचित मूल्य दुकान से उसके कार्ड को संलग्न किए जाने के फलस्वरूप मूल उचित मूल्य दुकान में उसका राशनकार्ड प्रदर्शित नहीं होगा। इसके पश्चात उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा टेबलेट के माध्यम से संबंधित हितग्राही को खाद्यान्न वितरण किया जा सकेगा।यदि किसी हितग्राही द्वारा मूल उचित मूल्य दुकान एवं नवीन उचित मूल्य दुकान, दोनों से खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर लिया जाता है, तो इसका समायोजन आगामी माहों में संबंधित हितग्राही के खाद्यान्न सामग्री से ही किया जावेगा। कोर पीडीएस उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रय के आधार पर मांग पत्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को प्रस्तुत करेंगे। शेष उचित मूल्य दुकान संचालकों द्वारा खाद्यान्न वितरण के बाद खाद्य निरीक्षक अथवा जिला खाद्य अधिकारी के माध्यम से योजनावार अतिरिक्त आबंटन की मांग संचालनालय से की जा सकेगी। संचालनालय से अतिरिक्त आबंटन प्रदाय किए जाने के उपरांत राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नियमानुसार राशन सामग्री का भण्डारण संबंधित उचित मूल्य दुकानों में किया जावेगा। यह पूरी व्यवस्था अस्थायी रूप से 02 माह हेतु ही की जायेगी। - कोरिया: राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, द्वारा भीषण गर्मी एवं लू से बचाव प्रबंधन के संबंध में नोडल अधिकारी की नियुक्ति के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा जिला कोरिया के अंतर्गत भीषण गर्मी एवं लू से बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।तहसील स्तर पर बैकुंठपुर तहसील के लिए तहसीलदार श्रीमति ऋचा सिंह को, तहसील खड़गवां हेतु तहसीलदार श्री अशोक सिंह, तहसील सोनहत हेतु तहसीलदार श्री उत्तम सिंह रजक, तहसील मनेन्द्रगढ़ हेतु तहसीलदार श्री सुधीर खलखो, तथा तहसील भरतपुर हेतु तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह ब्लाक स्तर पर समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उनके संबंधित जनपद पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
-
कोरिया : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रामक बीमारी है। इसके संभाव्य प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिये तथा इस पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा कोरोना नियत्रंण के निर्देशों को जिले में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को क्षेत्र निर्धारित करते हुए इन्सीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है।
इन्सीडेन्ट कमान्डर के सहायक के रूप में कार्य करने हेतु जिले के अधिकारियों को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आदेशित किया गया है। जिसके अंतर्गत तहसील बैकुंठपुर क्षेत्र के इन्सीडेन्ट कमान्डर हेतु नियुक्त नायब तहसीलदार श्री भीष्म पटेल के सहायक के रूप में श्री के.एस. यादव, अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को नियुक्त किया गया है। उप तहसील पटना क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्रीमति अंकिता पटेल के सहायक हेतु श्री द्वारिकानाथ, सहायक पंजीयक, सहकारिता, तहसील चिरमिरी में नायब तहसीलदार श्री मनोज पैंकरा के सहायक हेतु श्री व्ही. एस. साहू, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, तहसील मनेन्द्रगढ़ में कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सुधीर खलखो के सहायक हेतु श्री रामायण उपाध्याय, जिला क्रेडा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह उप तहसील केल्हारी में नायब तहसीलदार श्री बजरंग साहू के सहायक हेतु श्री मितवा बड़ा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग तथा उप तहसील कोटाडोल के लिए इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त एवं नायब तहसीलदार श्री विप्लव श्रीवास्तव के सहायक हेतु श्री नवीन मेहता, कार्यपालन अभियंता, प्रा. ग्रा.स.यो. को दायित्व सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि नियुक्त इन्सीडेन्ट कमान्डर अपने-अपने क्षेत्रों में निर्देशों का पालन कराने हेतु जिम्मेदार होंगे, साथ ही निर्धारित क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इन्सीडेट कमान्डर के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेंगे। इन्सीडेन्ट कमान्डर विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल अधोसरंचना के विस्तार के लिए आवश्यक संसाधन, वस्तुए एव सामग्री बिना किसी रूकावट के उपलब्ध रहे। -
कोरिया 9 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे जिले के श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत 23 श्रमिकों की सहायता हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने एक-एक हजार रू. की राशि उनके खाते में प्रदाय की है। डिप्टी कलेक्टर एवं श्रम पदाधिकारी श्रीमती नयनतारा तोमर ने आज यहां बताया कि पंजीकृत श्रमिकों को एक-एक हजार रू. की राशि उनके खाते में प्रदाय की गई है। इस प्रकार कुल 23 हजार रू. की सहायता राशि प्रदाय की गई है। ये श्रमिक देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं जहां रामनाथ बंगाल में, हरिप्रसाद और मंगलदीन उत्तरप्रदेश में, मार्तन सिंह धरमजयगढ़ में, महेन्द्र और बांमवती हैदराबाद में, राजेश, राजनारायण एवं बृजभूषण चेन्नई में, आनन्द, शिवप्रसाद, रामनाथ, बृजेन्द्र और रामपति मेरठ में, विसम्भर, अनिल कुमार और लक्ष्मण महाराष्ट्र में, विजय सिंह और राम बहादुर साहू सूरत में, श्याम सिंह और सुरज दीन मध्यप्रदेश में तथा मनेजर इंदौर में हैं।
-
कोरिया 9 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण स्कूल लंबे समय से बंद हैं। इस कारण यह आवश्यक है कि घरों में रहते हुए भी बच्चों को पढ़ने-लिखने और सीखने का अवसर प्रदान किया जाए। ताकि वे लॉकडाउन और लंबे अवकाश के दौरान भी सीखना जारी रख सकें और आगे की पढ़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।
इस कड़ी में कोरिया जिले में भी शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां दुरुस्त कर ली हैं। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के सहायक कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार चापेकर ने आज यहां बताया कि जिले के अंतर्गत शिक्षकों को टेलीग्राम एप के माध्यम से तीन अलग-अलग ग्रुप बनाकर जोड़ा गया है जिसमें प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी शामिल है। इन ग्रुप में विषय के एक्सपर्ट द्वारा वीडियो बनाकर अपलोड कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल श्पढ़ई तुंहर दुआरश् के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पोर्टल cgschool.in पर उपलब्ध है। इस पोर्टल में वर्तमान में कक्षा एक से दस तक की पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध हैं। शिक्षकों एवं छात्रों को इससे जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आईडी एवं पासवर्ड के जरिए पोर्टल का उपयोग किया जा सकेगा। पोर्टल में विषय से संबंधित सामग्री उपलब्ध रहेगी।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने एन.आई.सी. की सहायता से ऑनलाइन पढ़ाई के लिये एक पोर्टल तैयार किया है जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 7 अप्रैल को किया गया है. यह पोर्टल सभी के लिये निःशुल्क है तथा cgschool.in पर उपलब्ध है. इस पोर्टल में वर्तमान में कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई के संसाधन उपलब्ध है. शीघ्र ही इसका विस्तार कक्षा 11 एवं 12 तक भी किया जायेगा।छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर इस पोर्टल की जानकारी दी है। पोर्टल का उद्देश्य केवल पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य है कि सभी बच्चों को पढ़ाई की वे सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकें जो कक्षा में पढ़ाई के समय उपलब्ध रहती हैं। इसलिये इस पोर्टल में पाठ्य सामग्री के रूप में पी.डी.एफ. फार्मेट में पाठ्य पुस्तकें, ऑडियो तथा वीडियो पाठ आदि तो उपलब्ध हैं ही, साथ ही अन्य बहुत-सी ऐसी सुविधाएं है जो साधारणतयः केवल कक्षा में ही मिलती हैं।इस पोर्टल पर जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन इंटरएक्टिव कक्षाएं आयोजित की जायेंगी जिनमें शिक्षक एवं बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियों कांफग्रेसिंग के माध्यम से जुड़ सकेंगे। इन ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षक बच्चों को पढ़ायेंगे और बच्चेे प्रश्न भी पूछ सकेंगे। इस प्रकार ऑनलाइन क्लास का अनुभव कक्षा में उपस्थित रहने जैसा ही होगा। बच्चे अपनी शंकाओं का समाधान भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इससे बच्चों को कठिन अवधारणाएं समझने में सहायता मिलेगी और शिक्षकों से शंका समाधान के द्वारा बच्चों में बेहतर समझ बन सकेगी। बच्चों को ऑनलाइन होम वर्क भी दिया जायेगा, जिसे वे घर पर ही अपनी कॉपी में हल करेंगे और अपने मोबाइल से फोटो खींचकर उसे पोर्टल पर अपलोड कर देंगे। इसके बाद संबंधित शिक्षक उसे ऑनलाइन जांच कर वापस विद्यार्थी को भेज देंगे। इस प्रकार विद्यार्थी घर बैठे ही अपनी कमजोरियों को समझ कर उन्हें दूर कर सकेंगे।लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी इस पोर्टल का उपयोग लगातार होता रहेगा. छत्तीेसगढ़ के दूरस्थ अंचलों एवं विषय शिक्षकों की कमी वाली शालाओं के लिये भी यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी होगा। इस पोर्टल से निश्चित ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभन्वित होंगे। सचिव डॉ. शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों से इस पोर्टल पर पंजीयण करके इसका लाथ उठाने की अपील की है।समाचार क्रमांक 21/ 2020/कोसरिया/संगीता - अस्पताल,वेटनरी अस्पताल और इनसे संबंधित उपकरण का परिवहन और आवागमन लॉक डाउन से होंगे मुक्तकोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु जिले के समस्त सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु संपूर्ण तालाबंदी (लॉकडाउन) हेतु आदेशित किया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के परिपालन में लॉकडाउन के दौरान कृषि मशीनरी के विक्रय, इससे संबंधित स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानों को खुला रखने के साथ इन वस्तुओं के निर्माण, भण्डारण, पैकेजिंग, परिवहन, वितरण एवं विक्रय से संबंधित गतिविधियों को छूट दी गई है।इसी तरह अस्पताल, वेटनरी अस्पताल एवं उसके जुड़े समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं जिसमें मेडिकल सप्लाई उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय एवं अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी, (जनऔषधि केंद्र सहित) मेडिकल इक्यूपमेंट दुकान, लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ऐम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगे। चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टॉफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सीय कार्य मे कार्यरत स्टॉफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी गई है।
मेडिकल आक्सीजन गैस, लिक्विड, मैडिकल ऑक्सीॉजन सिलेन्डर, लिक्विड आक्सीजन को स्टोर करने के लिए क्रायोजनिक टैंक, लिक्विड क्रायोजनिक सिलेन्डर, लिक्विड आक्सीजन क्रायोजनिक ट्रांसपोर्ट टेंट, एंवियंट वेपोराईजर एवं क्रायोजेनिक वाल्व सिलेण्डर वाल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण ईकाईयां से संबंधित वस्तुओं का परिवहन, अंतर्राज्जीय सीमा पार आवागमन तथा इन ईकाइयो में कार्यरत स्टॉफ और श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी। इन सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को उनके घर से कारखाना तक आने-जाने के लिए पास प्रदान किये जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाए कि ये सभी कारखाने अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने आदेशित किया है कि लॉकडाउन से छुट प्रदान किये गये कार्यालय, प्रतिष्ठिान, सेवाओं के प्रमुखों की ये जिम्मेदारी होगी कि लॉकडाउन उपायों में समाजिक दूरी, स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगें। - कोरिया: कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा जिले के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना नियत्रंण के निर्देशों को लागू करने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को इन्सीडेन्ट कमान्डर का दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त इन्सीडेन्ट कमान्डर अपने-अपने क्षेत्रों में निर्देशों का पालन कराने हेतु जिम्मेदार होंगे, साथ ही निर्धारित क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इन्सीडेट कमान्डर के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करेंगे। इन्सीडेन्ट कमान्डर विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल अधोसरंचना के विस्तार के लिए आवश्यक संसाधन, वस्तुए एव सामग्री बिना किसी रूकावट के उपलब्ध रहे।अनुभाग बैकुंठपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ए.एस. पैंकरा, तहसील बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमति ऋचा सिंह एवं नायब तहसीलदार भीष्म पटेल तथा उप तहसील पटना क्षेत्र अंतर्गत श्रीमति अंकिता पटेल को इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है। इसी तरह अनुभाग खड़गवां क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री पी.व्ही. खेस, तहसील खड़गवां क्षेत्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अशोक सिंह, तथा तहसील चिरमिरी हेतु नायब तहसीलदार श्री मनोज पैंकरा, अनुभाग सोनहत क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कौशल प्रसाद तेन्दूलकर एवं तहसील सोनहत हेतु श्री उत्तम सिंह को इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है। अनुभाग मनेन्द्रगढ़ क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आरपी चौहान, तहसील मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सुधीर खलखो, एवं उप तहसील केल्हारी हेतु नायब तहसीलदार श्री बजरंग साहू, अनुभाग भरतपुर क्षेत्रान्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री विरेन्द्र लकड़ा, तहसील भरतपुर हेतु श्री मनमोहन सिंह एवं नायब तहसीलदार श्री विप्लव श्रीवास्तव को उप तहसील कोटाडोल के लिए इन्सीडेन्ट कमान्डर नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये तथा इस पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं जिसमें कार्यापालिक दंडाधिकारियों को क्षेत्र निर्धारित करते हुए इन्सीडेन्ट कमान्डर के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
- व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों एवं बैंकर्स के साथ बैठक सम्पन्नकोरिया : जिले के विकासखंड खड़गवां में आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने किराना व्यवसायियों, मेडिकल स्टोर संचालक, मीट-चिकन-अंडा विक्रेताओं, एलपीजी गैस वितरक एवं बैंकर्स के साथ बैठक कर उपस्थित सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के संबंध में राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया एवं इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने व्यवसायियों से सामग्री उपलब्धता, स्टॉक, विक्रय मूल्य एवं सुगम परिवहन के विषय पर चर्चा की। सभी व्यवसायियों ने बताया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है, सभी सामग्री उन्हें उपलब्ध हो रही है। निर्धारित दर पर सामग्री का विक्रय किया जा रहा है। किराना, राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री, जिन पर विक्रय मूल्य अंकित नहीं रहता है, उनका मूल्य व्यापारियों द्वारा पिछले सप्ताह निर्धारित कर प्रसारित किया गया है। परिवहन सुगम तरीके से हो रहा है। सेनेटाईजार, मास्क एवं जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं। एलपीजी गैस का पर्याप्त स्टॉक है तथा वितरण डोर टू डोर करवाया जा रहा है।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे खाताधारकों की बैंक से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करें। बैंक कॉरेस्पोंडेंस को बढ़ावा दें, साथ ही बैंक में सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करें। खाताधारकों को कतार में पर्याप्त दूरी रखते हुए खड़े होने के लिए पेंट या चूना से चिन्ह (गोला या आयत) बनवाएं, ज्यादा संख्या में ग्राहक आने पर उन्हें टोकन दें एवं भुगतान या उनका कार्य होने का अनुमानित समय बता कर सुविधाजनक स्थान में प्रतीक्षा करने को कहें। भीड़ नियंत्रण हेतु अन्य सुसंगत उपाय अपनाएं।
कलेक्टर ने खड़गवां के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, प्रभारी तहसीलदार तथा सीईओ जनपद पंचायत को साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करवाने हेतु आवश्यक सभी उपाय करने को कहा जिसमें मुनादी, ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार, दुकान लगाने तथा ग्राहक के खड़े होने का स्थान चूना से चिन्हांकित करवाने इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में पीडीएस दुकान एवं किराना दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।समाचार क्रमांक 18/ फोटो 01 से 03/2020/कोसरिया/संगीता - कोरिया : राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, के द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला पंजीयकों को नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखने की तिथि 07 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल 2020 कर दी गयी है। वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की सचिव संगीता पी. ने इस संबंध में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
-
कोरिया 7 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, के द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला पंजीयकों को नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखने की तिथि 07 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल 2020 कर दी गयी है। वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की सचिव संगीता पी. ने इस संबंध में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
-
कोरिया 6 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में बनाये गये 10 सर्वसुविधायुक्त अस्थायी राहत शिविरों में 254 आश्रयविहीन व्यक्तियों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है। जिले में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के मानस भवन में 10, ग्राम पंचायत पटना के सामुदायिक भवन में 36, एसईसीएल बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन कटकोना में 51, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के खोंगापानी के सांस्कृतिक भवन में 8, ग्राम पंचायत लाई के सामुदायिक भवन में 39, ग्राम कठौतिया में 14, विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबछोला में 45, खड़गवां के सामुदायिक भवन में 22 एवं विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ में 21 लोगों को अस्थायी राहत शिविर बनाकर आश्रय दिया गया है व इसके साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है।
राहत शिविरों में जरूरी सुविधाओं में नाश्ता, चाय, गर्म ताजा भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, साबून, तेल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश अनुसार शिविर में रह रहे लोगों के लिए मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही सभी आश्रितों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। इन शिविरों का संचालन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए नियमित तौर पर कलेक्टर श्री सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से बेघरबार व्यक्तियों तथा लॉकडाउन की वजह से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों के लिए अस्थायी राहत शिविरों का आयोजन करने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किये गये थे। जिसके परिपालन में जिले में अस्थायी राहत शिविरों का आयोजन कर लोगों को जीवनयापन की समस्त मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। -
कोरिया गढ़ पहाड़ में फंसे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से सकुशल पहुंचाया गया उनके घर
कोरिया 6 अप्रैल 2020/ जिले के तहसील खड़गवां के ग्राम दुग्गी स्थित कोरिया गढ़ पहाड़ में नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के पूर्व पूजा-अर्चना करने हेतु पहुंचे तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खैरबना तथा ग्राम पाराडोल के निवासियों को प्रशासन की मदद से सकुशल घर पहुंचाया गया। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा चुका है जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न आपदा की स्थिति में भी जिला प्रशासन की मुस्तैदी के लिए सभी लोगों ने आभार व्यक्त किया है।बता दें कि ग्राम दुग्गी के जंगल के बीच स्थित कोरिया गढ़ पहाड़ के इमली गुफा में यह सभी लोग फंसे हुए थे। उक्त व्यक्तियों में तीन परिवार हैं जिसमें तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खैरबना से राम सिंह, श्रीमती सुकवरिया, संजय, गुड्डा, श्रीमती बनेली, हरिश्चंद्र, सुश्री बबली, राजेंद्र और अजय एवं ग्राम पाराडोल से राजेश, श्रीमती कौशिल्या और सुश्री सावित्री पूजा-अर्चना को लिए यहां पहुंचे थे। ये परिवार मन्नत पूरी होने पर पूजा करने आये थे तथा पूरे नवरात्रि के दौरान बच्चों को छोड़कर सभी उपवास में थे। विगत 4 अप्रैल को उपवास एवं पूजा समाप्त हो जाने के बाद जब वे गढ़ पहाड़ की इमली गुफा से बाहर आये तब उनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई।मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उक्त व्यक्तियों की मदद हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अनुसार सभी लोगों को कोरिया गढ़ पहाड़ से ग्राम दुग्गी लाया गया। प्रशासन के द्वारा सभी लोगों के सामुदायिक भवन में रूकने तथा उनके भोजन एवं विश्राम की भी व्यवस्था की गई। अगली सुबह 5 अप्रैल को उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए उनके घर ग्राम खैरबना तथा ग्राम पाराडोल पृथक वाहन के माध्यम से पहुंचा दिया गया। प्रत्येक परिवार को घर पंहुचाने के बाद तत्काल ग्राम पंचायत से प्रति परिवार 15 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम दाल एवं दो किलोग्राम आलू प्रदान किया गया। साथ ही पी.डी.एस. योजना अंतर्गत उन्हें प्रति परिवार 70 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम शक्कर तथा चार पैकेट नमक भी प्रदान किया गया। तीनों परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को साबुन, हैण्ड सेनेटाईजर, तथा मास्क प्रदान कर कोविड-19 से बचाव हेतु संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई।समाचार क्रमांक 15/2020/कोसरिया/संगीता -
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ कोरिया जिले के अंतर्गत तहसील पटना स्थित राहत केन्द्र में रह रही 45 वर्षीय दिव्यांग महिला तारा कुमारी को कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग से व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है।
दिव्यांग तारा कुमारी पैर से दिव्यांग हैं जिसके चलते उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कलेक्टर श्री सिंह के संज्ञान में आते ही दिव्यांग तारा कुमारी की मदद करने हेतु उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को आवश्यक सहायता हेतु निर्देशित किया। जिससे कि दिव्यांग महिला की भोजन व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ शारीरिक गतिशीलता भी राहत केन्द्र में बनी रहें। -
कलेकटर के निर्देश पर जिले में महिलाओं को सूखा राशन का वितरण
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी पत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन अवधि में भी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पोषण आहार वितरण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि प्राप्त पत्र के परिपालन में जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 15 से 49 साल की चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सूखा राशन पैकेट के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है जिसमें चावल, मिक्स दाल, सूखा सब्जी - आलू, रसेदार सब्जी - सोयाबीन बड़ी, तेल, पापड़, सलाद एवं अचार और गुड़ शामिल है। इसके साथ ही माताओं एवं बहनों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुए जरूरी एहतियात बरतने की भी अपील की जा रही है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा 25.03.2020 से 14.04.2020 तक 21 दिवस के लॉकडाउन का आदेश किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले गर्म भोजन की व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसके लिए चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है।समाचार क्रमांक 13/2020/कोसरिया/संगीता -
कोरिया लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के परिवारों को दिया जा रहा है सूखा राशनकोरिया 5 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी कुपोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से 6 माह से 3 वर्ष तक के चिन्हांकित कुपोषित बच्चों के परिवारों को घर घर जाकर सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत परिवारों को रसेदार सब्जी, सोयाबीन बड़ी, आलू, फोर्टिफाइट तेल एवं मसाला, चावल और मूंगदाल का वितरण शामिल है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा लोगों से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील भी की जा रही है। उल्लेखनीय कि कोरिया जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की कुल संख्या 4982 है।समाचार क्रमांक 12/2020/कोसरिया/संगीता -
कलेक्टर श्री सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान की अपील
कोरिया 5 अप्रैल 2020/ कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपदा की इस घड़ी में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जरूरतमंदों की मदद के लिए समस्त नागरिकों से अन्न दान की अपील की है। इसके लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है। इस अनाज बैंक का माध्यम से जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री सहयोग स्वरूप दे सकते हैं। अनाज बैंक में सहयोग करने हेतु अपने अनुभाग के एसडीएम, नगरीय निकाय अधिकारी अथवा पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हम सभी परस्पर सहयोग के साथ ही इसे हरा सकते हैं। दृढ़ संकल्पित होकर काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले के बहुत से संगठन, दल व संस्थाओं तथा व्यक्तियों ने निःस्वार्थ भाव से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं, जिसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे जरूरतमंदों के लिए सेवा करने की इच्छा तो रखते हैं किंतु लॉकडाउन की बंदिशें और उचित माध्यम न मिल पाने के कारण खुद को असमर्थ पाते हैं। इसके समाधान हेतु ही अनाज बैंक की स्थापना की गई है।कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों से सादर आग्रह किया है कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने को नाते संकट की इस घड़ी में उदारतापूर्वक यथासंभव सहयोग करें और जरूरतमंदों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता यथा अनाज, राशन, सब्जियां, व अन्य सामग्री अन्न बैंक के माध्यम से सहयोग स्वरूप जरूर प्रदान करें।समाचार क्रमांक 11/2020/कोसरिया/संगीता -
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश
कोरिया 4 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत तथा समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को पत्र जारी कर नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु विदेशों एवं अन्य प्रदेशों से जिले में आये हुए व्यक्तियों की पहचान कर जानकारी प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके कार्य हेतु संबंधित विभागों के अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को जारी परिपत्र के परिपालन हेतु उक्त निर्देश जारी किए गए हैं।राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार कोरोना वायरस संकमित प्रभावित देशों की यात्रा से राज्य आये व्यक्ति अपने विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दे रहे हैं। विदेश यात्रा से आये उन व्यक्तियों की पहचान न होने से उनकी जांच कराने में कठिनाई हो रही है। इससे समुदाय स्तर पर संकमण फैलने की आशंका बनी हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने निर्देशित किया है कि नगरीय प्रशासन विकास विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर 01 जनवरी, 2020 के बाद विदेश यात्रा से आये एवं अन्य राज्यों से आकर यहां निवास कर रहे, व्यक्तियों की पहचान कर, जानकारी जिले के स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये जिससे उन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की जांच आदि कर संक्रमण को समुदाय स्तर पर रोका जा सके।विदित है कि भारत सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में संक्रामक रोग घोषित किया गया है। राज्य में कोरोना वायरस के महामारी से बचाव एवं संकमण के फैलने से रोकने हेतु विभाग द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा समुदाय स्तर पर सक्रिय निगरानी कर मरीज की त्वरित पहचान कर उपचार किया जा रहा है।समाचार क्रमांक 10/2020/कोसरिया/संगीता -
कोरिया 03 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 68350 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज स्वयं जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर पहुंचकर बच्चों के अभिभावकों को सूखा राषन प्रदान किया। जिसमें कक्षा 8वीं की कुमारी कौषिल्या के लिए उनके पिता संतोश, कक्षा 5वीं की कुमारी संतोशी के लिए उनके पिता सोहन सिंह, कक्षा दूसरी के राजेष के लिए उनके पिता सोहन एवं कक्षा 4थी के करण के लिए उनकी माता दषमतिया षामिल हैं।
कलेक्टर ने राषन वितरण करते समय सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने, बार बार साबून से हाथ धोने, बाहर न निकलने, भीड भाड वाली जगहों पर न जाने, मुंह को रूमाल, मास्क या कपड़े से ढकने, अगर खांसी, जुखाम, बुखार, सर दर्द, बदन दर्द आदि के लक्षण हैं तो डाक्टर से तुरंत संपर्क करने, कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात ही पुनः उपयोग करने सहित एहतियात बरतते हुए अन्य सभी सावधानियों का पूर्ण गंभीरता से पालन करने की समझाईष दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरिया जिले के 1386 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 68350 बच्चों के पालकों को मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत 40 दिनों का सूखा राशन किया जा रहा है। इसमें प्राथमिक शाला के 42131 और माध्यमिक शाला के 26219 बच्चों के अभिभावकों को दिया जायेगा। सूखा राशन में प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए 4 किलो चावल, 800 ग्राम दाल, माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए 6 किलो चावल और एक किलो दाल दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 3 और 4 तारीख (दो दिवस) को वितरण हेतु बच्चों की दर्ज संख्या अनुसार खाद्य सामग्री के पैकेट सी.ए.सी, प्रधानपाठकों, शिक्षकों, एवं समूहों के सदस्यों के द्वारा तैयार कर लिए गए हैं। स्कूल शिक्षकों एवं रसोइया द्वारा सभी बच्चों के घर-घर जाकर अभिभावकों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है। निर्धारित दिवसों में वितरण नहीं होने पर आवश्यकता अनुसार तिथि में वृद्धि करते हुए वितरण पूरा किया जायेगा।
समाचार क्रमांक 07/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता
-
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को किया निर्देषित
कोरिया 03 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से जिले के सभी जनपद पंचायत और नगर पालिक निगम चिरमिरी में उपस्थित अनुभाग स्तर के अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देषों के परिपालन की जानकारी ली और कहा कि संकट की घड़ी में सभी विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर काम करें।वीसी में कलेक्टर ने सभी विकासखंडों में लगाये गये अस्थायी राहत षिविरों की जानकारी लेते हुए कहा कि कोरिया जिले के श्रमिक, मजदूर, व्यक्ति, छात्र यदि किन्हीं कारणवश दूसरे प्रदेश या दूसरे जिले में फंसे हुए हैं, तथा दूसरे प्रदेश के श्रमिक, मजदूर व्यक्ति, छात्र यदि किन्ही कारणवश इस जिले में फंसे हुए हैं, उन्हें किसी भी तरह की परेषानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें नाष्ता, चाय, गर्म ताजा भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, साबून, तेल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, आश्रय, कपड़े, मेडिकल किट, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाये। इसी तरह उन्होंने राषनकार्ड विहीन एवं अति गरीब परिवारों को एवं अन्यों को जिन्हें सहायता की आवष्यता है ऐसे लोगों की प्रषासन द्वारा हरसंभव मदद के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सभी सी ई ओ जनपद पंचायत और सी एम ओ इस हेतु हमेषा तत्पर रहें।कलेक्टर ने स्कूल षिक्षा विभाग से मध्यान्ह भोजन हेतु सूखा राषन वितरण की जानकारी प्राप्त की और 40 दिन के लिए अविलंब देने के निर्देष दिये। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग को एनिमिक महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्श के बच्चों के लिए 10 दिनों का सूखा राषन वितरण, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों एवं बुजुर्गों, श्रम विभाग को श्रमिकों, खाद्य विभाग को दो माह के राषन वितरण के लिए निर्देषित करते हुए सभी विभागों को सामंजस्य बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने नगरीय निकायों एवं जनपदों द्वारा राषन वितरण किये जाने तथा होम आईसोलेषन एवं क्वारेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों की भी जानकारी लेकर संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, सरपंच आदि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते हुए उनके पास भी अगर कोई जानकारी हो तो वह भी ले ले, सभी वार्ड पंचों नगरीय निकाय से भी बात कर ले, एसडीएम तहसीलदार अपने क्षेत्र के विधायक से भी संपर्क में रहें।वीसी में कलेक्टर ने कहा कि सभी पंचायतों में 2 क्विंटल चावल एवं 20 किलोग्राम दाल की उपलब्धता हमेषा बनी रहे। बेसहारा, गरीबों, निराश्रितों को उपलब्ध कराना है। जिसमें कोई भी भूख से पीड़ित न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य षासन द्वारा जारी आदेषों का अक्षरषः पालन करने के भी निर्देष दिये।समाचार क्रमांक 06/फोटो 01/2020/कोसरिया/संगीता-- -
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा वितरण
कोरिया 2 अप्रैल 2020/ राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी पत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन अवधि में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पोषण आहार वितरण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज यहां बताया कि पत्र के परिपालन जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा राशन प्रदाय किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत सूखा राशन वितरित करते समय कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित निर्देश जैसे स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी आदि का भी पालन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। सुपोषण अभियान अंतर्गत 15 से 39 साल की चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को 02 सप्ताह अर्थात 10 दिवस के लिए सूखा राशन पैकेट के रूप में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया जा रहा है जिसमें चावल 1.5 कि.ग्राम, मिक्स दाल 250 ग्राम, सूखा सब्जी - आलू 800 ग्राम, रसेदार सब्जी - सोयाबीन बड़ी/चना 500 ग्राम, फोर्टिफाईट तेल, पापड़, सलाद एवं अचार 100 ग्राम की मात्रा में शामिल है। इसी तरह 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों के लिए निर्धारित मीनू में चावल 800 ग्राम, मूंगदाल 100 ग्राम, रसेदार सब्जी - सोयाबीन बड़ी/चना 100-100 ग्राम तथा फोर्टिफाईट तेल व मसाला 100-100 ग्राम की मात्रा में शामिल है।
गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा 25.03.2020 से 14.04.2020 तक 21 दिवस के लॉकडाउन का आदेश किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले गर्म भोजन की व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसपर विचार करते हुए लॉकडाउन अवधि के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा राशन - चावल उचित मूल्य की दुकान में आबंटित किया जा रहा है। चावल का तत्काल उचित मूल्य की दुकान में उठाव कर एवं शेष अन्य सामग्री - दाल, सोयाबड़ी, आलू, फोर्टिफाईट तेल, पापड़ एवं अचार के पैकेट बनाकर स्वयं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज हितग्राहियों को प्रदाय करने हेतु परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आदेशित किया गया है।
-
दूरभाष नंबर भी जारी
कोरिया 2 अप्रैल 2020/ वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, परिवहन, भण्डारण एवं इनके सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य एवं परिवहन विभाग का राज्य स्तरीय संयुक्त कंट्रोल रूम जिला पंचायत रायपुर में बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम आगामी आदेशपर्यन्त क्रियाशील रहेगा। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं परिवहन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के द्वारा जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गयी है। इस कंट्रोल रूम में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तीन पृथक-पृथक पालियों में दिनांक 03.04.2020 से 10.04.2020 तक कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को नियत पालियों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए निर्धारित दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।