- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न जलाशयों के जीर्णोद्धार से कृषकों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल रही है। जलाशयों की क्षमता में हुई वृद्धि से क्षेत्र के कृषि उत्पादन में भी उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। बृजेश्वरसागर जलाशय योजना, वर्ष 1980 में ग्राम कुसमुसी (विकासखंड भैयाथान) में निर्मित की गई थी। 990 मीटर लंबे इस बांध की कैचमेंट एरिया 3.5 वर्ग मील है। नहरों की कुल लंबाई 7,530 मीटर है। उपयोगी जल भराव क्षमता 1.045 मि.घ.मी. तथा Culturable Command Area 454 हेक्टेयर है। पूर्व में इस जलाशय से 90 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, जो जीर्णाेद्धार के बाद बढ़कर 258 हेक्टेयर हो गई है।
डुमरिया जलाशय योजना, वर्ष 1989 में ग्राम डुमरिया में निर्मित की गई थी। 480 मीटर लंबे इस बांध की कैचमेंट एरिया 1.76 वर्ग मील और जल भराव क्षमता 0.595 मि.घ.मी. है। पहले इस योजना से मात्र 30 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, जो अब बढ़कर 160 हेक्टेयर हो गई है। इससे ग्राम डुमरिया, बंसीपुर एवं करोंधा के कृषक लाभान्वित हो रहे हैं।
पीढ़ा जलाशय योजना, वर्ष 1987 में ग्राम सिन्दूरी (विकासखण्ड सूरजपुर) में निर्मित की गई थी। 840 मीटर लंबे इस बांध की उपयोगी जल भराव क्षमता 0.623 मि.घ.मी. है। पूर्व में 65 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, जो अब 95 हेक्टेयर तक बढ़ गई है। इससे ग्राम पीढ़ा के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।चन्दरपुर जलाशय योजना, वर्ष 1980 में ग्राम चन्दरपुर (विकासखंड भैयाथान) में निर्मित की गई थी। 930 मीटर लंबे इस बांध की कैचमेंट एरिया 1.02 वर्ग मील तथा जल भराव क्षमता 0.568 मि.घ.मी. है। पहले जहां केवल 42 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, वहीं जीर्णाेद्धार के बाद यह क्षमता बढ़कर 160 हेक्टेयर हो गई है।
इन जलाशयों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों से न केवल सिंचाई क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि की संभावनाएं बढ़ी हैं। प्रशासन द्वारा जिले के अन्य जलाशयों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में भी कार्यवाही की जा रही है, जिससे कृषि उत्पादन में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली में उस समय हर्ष और उल्लास का वातावरण बन गया जब विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों को न्योता भोज दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने का भी उद्देश्य रहा। इस अवसर पर बच्चों को सामान्य मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ केला, समोसा, क्रीम ब्रेड और मीठा लड्डू परोसा गया, जिससे सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी। विद्यालय परिवार ने इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की। शिक्षक योगेश साहू ने शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, “इस प्रकार का मानवीय और स्नेहपूर्ण प्रयास न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है, बल्कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंध को भी सुदृढ़ करता है।” बच्चों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए बहुत खास रहा। सभी ने शिक्षिका के प्रति आभार जताते हुए उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ और छात्र छात्राएं इस आयोजन में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बना
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम सिरसी, तहसील भैयाथान में संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने रवि शंकर गुप्ता, पिता त्रिवेणी गुप्ता के गोदाम में बिना वैध दस्तावेज के रखे गए 250 बोरा धान (अनुमानित 100 क्विंटल) को जप्त किया है। धान खरीदी कॉन्टेक्ट हुए जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर निगरानी कड़ी की गई है।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध धान की किसी भी गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी का पूरा लाभ मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु बनाई गई कार्यक्रम की रूपरेखा
- धान खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा
सूरजपुर : आज की समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता मे आहूत की गई। जिसमें वर्ष 2025 में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 01 से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर) के उपलक्ष्य में 01 नवंबर से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा एवं 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं। जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाना हैं, जिसमें जनजातीय लोक नृत्य, शासकीय कार्यालय, संस्था, आश्रम, छात्रावास व आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प, विकास प्रदर्शनी, अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लिए भारत सरकार एव राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन जनजाति ग्रामों, विकास खंडों में विशेष कैंप, आदि सेवा केंद्र में गौरव दिवस का आयोजन तथा जनजातीय महापुरुष, स्वतंत्रता संग्राम के नायक, नायिका के माल्यार्पण, प्रभात फेरी व विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि शामिल है। बैठक में कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा का निर्धारण किया गया। कलेक्टर द्वारा कैलेंडर आधारित कार्यक्रम का निर्धारण करने एवं सफल क्रियान्वयन करने हेतु सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही धान खरीदी को लेकर भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई, फेंसिंग, विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट, बारदाना, पेयजल, शौचालय, मानव संसाधन, तारपोलिन और सीसीटीवी कैमरा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं व संग्रहण केंद्र की तैयारियां अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात कही गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम, सर्व सीएमओ, सर्व जनपद सीईओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 3865 क्विंटल अवैध धान 06 वाहन सहित जब्त
बलरामपुर : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवम्बर 2025 से शुरू हो रही है। खरीदी शुरू होने पर धान की बिचौलिए सक्रिय हो जाते है और अपना अवैध धान किसी भी तरह से खरीदी केन्द्रों में खपाने की कोशिश करते है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए भी पूर्ण व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले ही प्रशासनिक अमले को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के साथ ही उन्होंने विशेष रूप से जिले की सीमाओं से लगे राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं पर अवैध धान के परिवहन पर सतत निगरानी रखने एवं भण्डारण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिसके तहत सीमावर्ती क्षेत्रों एवं नाका, चेक पोस्टों पर पुलिस और राजस्व अमले द्वारा 24 घंटे की निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यापारी या बिचौलिया अवैध रूप से धान का परिवहन न कर सके। कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खाद्य व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही लगातार अवैध धान पकड़कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। संयुक्त टीम द्वारा अब तक 9662 बोरी कुल 3865 क्विंटल अवैध धान 06 वाहन सहित जब्त किया गया है।
अवैध गतिविधि पर दें तत्काल सूचना
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि कहीं भी अवैध धान का परिवहन, भंडारण की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी को सूचित करें। शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
05 हेक्टेयर से बढ़कर 325 हेक्टेयर हुआ ड्रीप सिंचाई का क्षेत्रफल
प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना से जिले के किसान हो रहे समृद्ध
ड्रीप और स्प्रींकलर तकनीक से बढ़ी पैदावारबलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रधानमंत्री सुक्ष्म कृषि सिंचाई योजना के तहत व्यापक रूप से किसानों द्वारा खेती की जा रही है। जिले के गठन के समय जहां ड्रीप एवं स्प्रींकलर विधि का उपयोग लगभग 05 हेक्टेयर था। लेकिन शासन के सतत प्रयासों और प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रीप सिंचाई का क्षेत्रफल बढ़कर 325 हेक्टेयर हो गया है। जिले में सूक्ष्म सिंचाई कृषि योजना के तहत 419 किसान लाभान्वित हुए हैं। विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत शारदापुर निवासी श्री दीपक पटवा भी प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रीप एवं स्प्रिंकलर विधि से खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले वे वर्षा ऋतु में ही धान की खेती करते थे, जिससे उन्हें सिर्फ धान की फसल का ही लाभ मिल पाता था और आमदनी भी एक ही सीजन की होती थी। परन्तु उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने विभाग सें संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से उनके खेतों में 55 प्रतिशत सब्सिडी से ड्रीप लगा। आगे श्री दीपक पटवा बताते हैं कि ड्रीप विधि से खेती करने पर पैदावार में वृद्धि होने के साथ-साथ आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया कि ड्रीप विधि से खेती करने में लागत कम लगता है और पैदावार अधिक होती है। साथ ही पौधों को खाद देने के लिए अलग से मजदूर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। खाद को पानी में ही घोलकर ड्रीप की सहायता से पौधों तक पहुंचाया जाता है। श्री पटवा ने बताया कि उन्होंने 02 एकड़ खेत में उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में ड्रीप लगवाया है। वे बताते हैं कि 01 एकड़ खेत में ड्रीप लगाने का खर्च लगभग 66 हजार रुपये का खर्च आता है, जिसमें उद्यान विभाग द्वारा 55 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि ड्रीप के माध्यम से खेती करने के लिए तैयार किये गए खेत में तीन फसल लिया जा सकता है। वे भी तीन फसल का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे उन्हें हर साल लगभग प्रति एकड़ 03 लाख रुपये की आमदनी हो रही है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना, जिसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लागू किया गया है, का उद्देश्य ड्रीप और स्प्रिंकलर जैसी तकनीकों को बढ़ावा देकर कृषि में जल उपयोग दक्षता में सुधार करना है। यह योजना किसानों को पानी और उर्वरक की बचत करने, फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करती है, और इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीप स्प्रींकलर विधि खेती में किसानों के लिए पानी की समस्या का एक ऐसा समाधान है जो पानी की बचत करने के साथ-साथ पौधों की वृद्धि में भी मदद करता है। इस विधि से पानी को सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाया जाता है, जिससे पानी का वाष्पीकरण नही होती है और पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी मिल जाता है। योजना अंतर्गत जिले के किसान भी लाभ लेकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के जनसामान्य की समस्याएं सुनी। जन चौपाल में अलग-अलग स्थानों से पहुंचे 70 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए।
जन चौपाल में कोमाखान निवासी लोकनाथ साहू ने एग्रीस्टैक पंजीयन हेतु आधार लिंक में आ रही समस्याओं के संबंध में आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने ईडीएम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किए। इसी तरह ग्राम पड़कीपाली खल्लारी के ग्रामवासियों ने धान विक्रय में आ रही आवागमन संबंधी समस्या के लिए, ग्राम कोहादादार पिथौरा के ग्रामवासियों ने गौठान में समूह के लिए बनी सड़क को क्षति पहुँचाने वाले अज्ञात तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु, ग्राम ढोड़ महासमुंद में फर्जी धान पंजीयन को निरस्त करने हेतु ग्रामवासियों ने आवेदन किए। ग्राम बिरकोनी निवासी सुमित्रा बाई टंडन ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन हेतु आवेदन किए। इसके अलावा वन अधिकार पत्र, फसल गिरदावरी, लंबित पेंशन, अवैध अतिक्रमण, नल जल योजना एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी है कि रैम्प योजना के अन्तर्गत मार्केट तक पहुंच विभिन्न प्लेटफॉर्म व डिजिटल मार्केंटिंग व डिजिटल साक्षरता इंटरवेंशन के तहत ‘‘ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमइ के लिए बाजार विकास कार्यशाला हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष बैंकुण्ठपुर में 14 नवम्बर को समय 11.00 बजे आयोजित है। इस कार्यशाला में जैम टीम रायपुर द्वारा जिला स्तरीय शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को विभागीय निविदा प्रक्रिया हेतु जैम पोर्टल पर क्रेता के रूप में ऑनबोडिंग, निविदा दस्तावेज तैयार करने एवं प्रकाशित करने, निविदा खोलने की प्रक्रिया आदि पर प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं साथ ही एमएसएमइ को विक्रेता के रूप में पोर्टल पर प्रक्रिया, उत्पाद कैटलॉग बनाने, निविदा हेतु आवेदन करने आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुंठपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका पद की पूर्ति हेतु मूल्यांकन समिति के द्वारा मूल्यांकन उपरांत अनन्तिम मूल्यांकन सूची जारी कर कार्यालय जनपद पंचायत बैकुंठपुर एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुंठपुर के सूचना पटल पर चश्या कर दी गई है। आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी केन्द्र ठिहाईपारा, स्टेशनपारा, हरिजनपारा, डमहापारा, टेकमानपारा, घुटरीनाला, दाउनगुड़ा, कोदवारीडांड़, परसोत्तमपारा, बसोरपारा, उरांवपारा, सरईपारा, भखार, गाड़ाबुड़ा, गोंड़पारा, पिपरापारा, बांधपारा, बहेरापारा, उपरपारा, गौटियापारा, तेलईधार एवं देवानीबांध के रिक्त पदों पर दावा आपत्ति के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु 13 नवंबर 2025 तक नियत किया गया है। दावा आपत्ति के आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुंठपुर में जमा की जावेगी। दावा आपत्ति के आवेदन पत्र अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालयीन समय एवं दिवस में ही स्वीकार की जावेगी। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् किसी प्रकार के दावा आपत्ति के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कानून व्यवस्था व एनकार्ड जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
अवैध धान परिवहन पर होगी सतत निगरानी
कोरिया : जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना तय करने हेतु आज नार्काे को-आर्डिनेशन सेंटर (एनकार्ड) मकैनिजम के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक तथा जिले में कानून व्यवस्था पर भी कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
मेडिकल स्टोरों की करें औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर चल रही नशा विरोधी गतिविधियों की नियमित समीक्षा कर प्रभावी और ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने ड्रग्स नियंत्रण और मेडिकल स्टोरों की निगरानी मजबूत करने के निर्देश देते हुए प्रतिबंधित दवाइयों तथा सिरप की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।लगातार पेट्रोलिंग करें
कलेक्टर ने विद्यालयों, महाविद्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति संदेश वाले पोस्टर, जागरूकता रैली और परामर्श कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा।मुसाफिर रजिस्टर पर समुचित जानकारी दर्ज हो
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने संयुक्त रूप से जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि अन्य जिले व राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारी रखी जाए। उन्हें कोटवार, ग्राम सचिव से सतत सम्पर्क कर फेरीवाले, साड़ी, बर्तन, प्लास्टिक के समान आदि बेचने वालों की ‘मुसाफिर रजिस्टर‘ में समुचित जानकारी दर्ज करने के निर्देश भी दिए।धर्मांतरण को बढ़ावा देने पर होगी कार्यवाही
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में धर्मांतरण को बढ़ावा देने जैसे कृत्य करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि किसी भी समुदाय या वर्गों के द्वारा समाज, धर्म के खिलाफ ऐसी कोई कृत्य करने की जानकारी मिलते ही तत्काल परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए हर स्तर पर होगी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने कहा कि जिले में अवैध शराब, गांजा तथा ड्रग्स की बिक्री और तस्करी पर लगातार कड़ी कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस हर स्तर पर सक्रिय है और इस अभियान में नागरिकों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।अवैध धान की रोकथाम पर सख्ती
बैठक में आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए। श्री कुर्रे ने कहा कि अन्य जिले और अन्य राज्यों से धान की आवक को सख्ती से रोका जाएगा। पट्रोलिंग टीम लगातार नजर रखेंगे, संवेदनशील केन्द्रों और चेक पोस्ट पर अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही की जाएगी।सड़क दुर्घटना को रोकने हेलमेट आवश्यक
साथ ही सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने तथा पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, श्री डी.डी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, बैकुंठपुर एसडीएम श्री उमेश कुमार पटेल, सोनहत एसडीएम श्री अंशुल वर्मा, डीएसपी श्री श्याम मधुकर, श्री राजेश साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
-
रायपुर । सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तता और पारदर्शिता के लिए आवश्यक है कि कोई भी वैध मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे और कोई भी फर्जी मतदाता मतदाता सूची में शामिल न हो। इसके लिए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अत्यंत आवश्यक है।
सांसद अग्रवाल ने सोमवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पुरानी बस्ती, लाखे नगर, भाटागांव, सदर बाजार और सिविल लाइन मंडल के ब्लॉक लेवल एजेंट्स (BLA) एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह समय मतदाता सूची को शुद्ध करने का है और प्रत्येक कार्यकर्ता को इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर हैं, उनके नाम केवल एक वैध पते पर रहें। जो मतदाता अब अन्य स्थानों पर निवास करने लगे हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम सूची से हटाए जाएं। वहीं, जिन पात्र नागरिकों के नाम अभी तक सूची में नहीं हैं, उनके नाम जोड़े जाएं।सांसद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ब्लॉक लेवल अधिकारियों को पूर्ण सहयोग दें ताकि राजधानी रायपुर में मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके।
बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, ब्रजेश पांडे, कुंजन प्रजापति, मंडल अध्यक्ष केदार धनगर, सचिन सिंघल, अभिषेक तिवारी, सुनील कुकरेजा, संतोष सोनी, पार्षदगण, बीएलए, तथा पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजातीय गौरव दिवस जिले में होंगे विविध कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम में झलकेगी जनजातीय संस्कृति और विकास प्रदर्शनीबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने बताया कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देश के परिपालन में जिले के शासकीय कार्यालयों, शासकीय संस्थानों, आश्रम, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों आदि सेवा केन्द्रों, पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसके माध्यम से जनजातीय समाज के इतिहास, संस्कृति, परंपरा और उनके योगदानों जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही 15 नवम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प एवं विकास प्रदर्शनी तथा अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर आधार, प्रधानमंत्री जनधन खाता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न लाईव स्टॉल के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जनजाति के विकास से जुड़े पीएम जनमन, आदि कर्म योगी, धरती आबा आदि योजना से जुड़े लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, सफलता की कहानियां भी साझा की जाएगी, लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा, जनजातीय प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पाती का वाचन भी किया जाएगा। 15 नवंबर को प्रभात फेरी जन जागरूकता यात्रा, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने जनजातीय गौरव दिवस पर सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात् जनदर्शन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा। जनदर्शन में आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के दिये निर्देश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि योजना, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, पीएम जनमन गतिविधि, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने आवास योजना की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन और पूर्ण हुए आवासों की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए पहाड़ी कोरवा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के वितरण की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने नेत्र रोग निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मरीजों की पहचान, जांच, ऑपरेशन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद मरीजों का समय पर उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मोतियाबिंद मरीजों की पहचान एवं ऑपरेशन प्रक्रिया में शीघ्रता लाएं।
कलेक्टर श्री कटारा ने बैठक में 15 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित दिवस पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में एग्रीस्टैक पोर्टल में धान खरीदी के लिए शेष किसानों का पंजीयन जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है, संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ से कोई भी पात्र किसान वंचित न हो। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, क्रेडा विभाग अंतर्गत संपादित किए जा रहे कार्य, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही समय-सीमा प्रकरण, जनदर्शन, हाईकोर्ट में लंबित आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री चेतन बोरघरिया, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम व धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा, मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, धान खरीदी की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित वीसी के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बीएलओ गणना पत्रक के वितरण का कार्य सुनिश्चित करें। आगामी 2 दिनों में अधिकतम मतदाताओं तक गणना पत्रक पहुंच जाए। वर्तमान में लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं के पास गणना पत्रक का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने सभी एआरओ एवं ईआरओ को भरे हुए गणना और घोषणा पत्रों के डिजिटाइजेशन के कार्य को भी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सर्वप्रथम गणना पत्र वितरित किया जाए। तत्पश्चात उसके कलेक्शन सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जारी समय सारणी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण में बताए गए बिंदुओं के आधार पर निर्धारित समय 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सत्यापन कार्य अंतर्गत पात्र मतदाताओं का गणना प्रपत्र में आवश्यक विवरण पूर्ण रूप से भरकर संकलन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पात्र मतदाताओं को शामिल करने तथा अपात्र मतदाता को हटाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय भागीदारी और सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 15 नवंबर से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को कल सुबह 10 बजे ट्रायल रन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी आबंटित उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के सभी 16 चेक पोस्टों के माध्यम से ड्यूटीरत अधिकारियों को धान की आवक और अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए है। आवश्यकता पड़ने पर नए और दूसरे स्थानों पर भी चेक पोस्ट खोलने कहा है। कलेक्टर ने अवैध परिवहन करते वाहन पाए जाने पर तत्काल सीज कर प्रकरण दर्ज करने कहा है। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए धान खरीदी नीति के 29 बिंदुओं की चेकलिस्ट के अनुसार सभी तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसानों की खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी और सहज बने, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को चालू स्थिति में रखा जाए तथा निगरानी टीमों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। खरीदी केंद्रों में आवश्यक संसाधन, तोल उपकरण, मिलान पर्ची व्यवस्था, ऑनलाइन एंट्री, और तौल-प्रक्रिया को समय पर पूर्णता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने केन्द्रों का निरीक्षण करने टोकन की जानकारी, स्टेकिंग आदि की जानकारी रखने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री लंगेह ने विभिन्न शासकीय योजनाओं, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, समय सीमा पत्रक, राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। 4 नवम्बर से प्रारंभ इस अभियान में बीएलओ घर घर मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। इसी क्रम में बी एल ओ योजना यादव एवं सरपंच आज सुबह कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निवास पहुंचकर उन्हें गणना पत्र एवं घोषणा पत्र वितरित किए। इस दौरान टीम द्वारा आवश्यक जानकारी संकलित की गई। फार्म वितरण के दौरान ग्राम पंचायत मचेवा के सरपंच श्रीमती प्रमिला ध्रुव, उप सरपच जीतेंद्र साहू , किशोर ध्रुव, बी एल ओ योजना यादव, पंच शिव साहू मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि महासमुंद जिले में 8 लाख 86 हजार 422 पंजीकृत मतदाता हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र वितरित कर रहे हैं तथा आवश्यक दस्तावेज संकलित कर रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) मतदान केंद्र स्तर पर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से कार्यरत हैं। कलेक्टर ने सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय भागीदारी और सहयोग करने की अपील की है।
-
रायपुर - छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के पांच सहायक अनुभाग अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) मंत्रालय, रायपुर द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश के अनुसार, आशीष कुमार अग्रवाल को महिला एवं बाल विकास विभाग में, शबीहा परवीन खान को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में, ज्योति पटेल को वित्त विभाग में, स्नेहा यादव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में तथा मुकेश शाकार को सामान्य प्रशासन विभाग में अनुभाग अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है।

-
Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय महतारी वंदन योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर आई है। राज्य सरकार ने योजना की 21वीं किस्त जारी करने के बाद अब सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 22वीं किस्त से पहले हर महिला लाभार्थी का ई-केवाईसी (e-KYC) और बायोमेट्रिक (Biometric) सत्यापन अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।
69.26 लाख महिलाओं का सत्यापन होगा
जानकारी के अनुसार राज्य में 69.26 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ी हैं। इन सभी के आधार (Aadhaar) और बैंक खातों की जानकारी अब डिजिटल रूप से सत्यापित की जा रही है। यह कदम योजना की पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी लाभार्थियों को हटाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं का सत्यापन पूरा नहीं होगा, उनके खाते में 22वीं किस्त की राशि नहीं भेजी जाएगी। इसलिए सभी लाभार्थियों को निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) या ई-मित्र (e-Mitra) केंद्र में जाकर जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी चाहिए।
पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं का सत्यापन
पहले चरण में 4.25 लाख महिलाओं का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन महिलाओं के आधार लिंक (Aadhaar Link), नाम की स्पेलिंग (Name Spelling), बैंक खाता विवरण (Bank Account Details) या IFSC कोड (IFSC Code) में त्रुटियां हैं, उन्हें भुगतान में समस्या आ रही है। अधिकारियों ने ऐसे मामलों को जल्द सुधारने का निर्देश दिया है ताकि किसी महिला को योजना का लाभ पाने में कठिनाई न हो।
पारदर्शिता और असली लाभार्थियों की पहचान पर जोर
राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को ‘शुद्धिकरण अभियान’ (Purification Drive) बताया है। इससे योजना के असली लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित होगी और फर्जी आवेदनों पर रोक लगेगी। विभाग ने दावा किया है कि यह सत्यापन प्रक्रिया अगले कुछ सप्ताहों में पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद ही 22वीं किस्त की राशि जारी की जाएगी।
महिलाओं के लिए अपील
सरकार ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक पासबुक (Bank Passbook) और मोबाइल नंबर अपने साथ रखें ताकि सत्यापन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और किसी एजेंट या बिचौलिए के माध्यम से नहीं की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’’जनजातीय समाज का गौरवशाली ऐतिहासिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
रायपुर : आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम आज नवा रायपुर अटल नगर स्थित आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में जनजातीय समाज का गौरवशाली ऐतिहासिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए।
आदिम जाति विकास मंत्री श्री नेताम ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत काफी समृद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है। इस वर्ष बिरसा मुण्डा जी के 150वीं वर्ष पूर्ण होने पर 15 से 20 नवंबर तक जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा चल रहा है। 15 नवंबर को सभी जिलों सहित आश्रम-छात्रावासों में वृहद रूप से जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जनजातीय नृत्य, गीत-संगीत, लोक कला, वाद-विवाद, भाषण, पेंटिंग सहित विविध आयामों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ की धरती अंबिकापुर में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से विजेताओं, कलाकारों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती अंबिकापुर में जनजातीय समाज के ही सर्वोच्च पद पर स्थापित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आ रही है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। हमें कार्यक्रम में संवेदनशीलता के साथ सहभागी बनते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि विरासत से प्रेरणा लेने से विकास के लिए नयी दिशा भी बनती है। उन्होंने कहा कि विरासत के स्वतंत्रता आंदोलन, अध्यात्म और संस्कृति के साथ-साथ सामाजिक विकास में योगदान को स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली नयी पीढ़ियों को पुरखों के योगदान से अवगत कराएं ताकि उनसे प्रेरणा ले ओर सही दिशा में भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पीएम जनमन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से जनजातीय बाहुल्य गांवों का कायाकल्प किया जा रहा है। कार्यशाला को अध्यक्ष स्थानीय स्वास्थ्य एवं औषधीय पादप बोर्ड श्री विकास मरकाम, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग श्री रूपसिंह मण्डावी तथा मुख्य वक्ता श्री रामाधार कश्यप ने भी संबोधित किया।
आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख संिचव श्री सोनमणि बोरा ने कार्यशाला में कहा कि विभाग जनजातीय गौरव एवं अस्मिता के संरक्षण हेतु दस्तावेजीकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। विभाग द्वारा आश्रम-छात्रावासों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही नयी पहल करते हुए समय-सीमा निर्धारित कर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। वही सुदूर अंचल में निवासरत जनजाति परिवारों एवं उस क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से विकास की दिशा में तत्परता से काम कर रही है। यह भी गौरव का विषय है कि हाल ही में 01 नवम्बर को राज्योत्सव के मौके पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में बने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह संग्रहालय का उद्घाटन हुआ है। स्वागत भाषण टीआरटीआई की संचालक श्रीमती हीना अनिमेश नेताम ने दिया और आभार प्रदर्शन आयुक्त डॉ. सारंश मित्तर ने किया। कार्यशाला में सभी जिलों के सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास, वनवासी कल्याण समिति, वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा श्रमिक हित संरक्षण के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए एक मानवीय पहल की गई है। महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भोरिंग निवासी श्रीमती सरोज बाई एवं यश कुमार साहू द्वारा जनदर्शन में 19 अगस्त को प्रस्तुत आवेदन पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार मानवीय दृष्टिकोण से त्वरित कार्यवाही की गई।
आवेदन में उल्लेख किया गया था कि श्री यश कुमार साहू, जो कि करणी कृपा पावर प्रा. लि., कौंआझर में हेल्पर के रूप में कार्यरत थे, 26 जून 2024 को कार्य के दौरान कीलन भट्टी में हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना उपरांत परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था, जिस पर आवेदक द्वारा मुआवजा राशि एवं पुनः रोजगार प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया था। कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर इस संबंध में दोनों पक्षों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रशासनिक मध्यस्थता एवं समझौते के अंतर्गत कंपनी प्रबंधन द्वारा 9 माह का वेतन राशि 79 हजार रुपए चेक के माध्यम से आवेदक को प्रदान किया गया। साथ ही यह भी सहमति दी गई कि श्री यश कुमार साहू को पुनः कार्य पर रखा जाएगा। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि श्रमिक वर्ग समाज की उत्पादन इकाई के कर्णधार है। उनकी सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है। हर पीड़ित परिवार को न्याय मिले, यही सुशासन का उद्देश्य है। श्री यश कुमार साहू को पुनः रोजगार मिलने से उनके परिवार को आर्थिक स्थिरता एवं आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है। श्रम पदाधिकारी श्री पात्र ने कहा है कि भविष्य में ऐसे प्रकरणों में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर कार्यालय कोरिया के भंडार कक्ष में रखी गई अनुपयोगी सामग्री की खुली नीलामी 28 नवंबर 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित की जाएगी। इस नीलामी में सोलर पावर प्लांट बैट्री, फायर सिलेंडर, विभिन्न कंपनियों की फोटो कॉपी मशीनें, कंप्यूटर प्रिंटर, मॉनीटर, सीपीयू , कुर्सियाँ, कूलर, यूपीएस, एम्प्लीफायर सहित अन्य सामग्री शामिल है। इच्छुक क्रेतागण कार्यालयीन समय में सामग्री का निरीक्षण कर सकते हैं।
कलेक्टोरेट भंडार कक्ष में उपलब्ध सामग्री में 60 सोलर पावर प्लांट बैट्री, 14 फायर सिलेंडर, रिको व तोशिबा कंपनी की फोटो कॉपी मशीनें, सैमसंग और एचपी प्रिंटर, एचसीएल विप्रो एवं एजर के मॉनीटर सहित 20 कुर्सियाँ, 10 सीपीयू, 5 प्लास्टिक कूलर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। सभी सामान ‘जैसा है, जहाँ है‘ स्थिति में नीलाम किए जाएंगे।
नीलामी में भाग लेने के लिए प्रत्येक संभावित खरीदार को बोली लगाने से पूर्व 2,500 की प्रतिभूति राशि जमा करनी होगी। जिन प्रतिभागियों की बोली स्वीकृत नहीं होगी, उन्हें यह राशि वापस कर दी जाएगी। जबकि उच्चतम बोली स्वीकृत होने पर क्रेता को उसी दिन संपूर्ण राशि जमा कर सामग्री उठाना अनिवार्य होगा। नीलामी प्रक्रिया को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार कलेक्टर कार्यालय को सुरक्षित रहेगा। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर कोरिया से संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के सभी बूथों पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। एसडीएम , तहसीलदार आदि अधिकारी बीएलओ के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं व जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। 4 नवम्बर से शुरू हुए इस कार्य के तहत बैकुंठपुर, सोनहत, पटना तथा पोड़ी-बचरा तहसीलों में फार्मों का वितरण मतदाताओं को तेजी से किया जा रहा है।
अधिकारी भी गांवों में पहुंच कर तथा घर घर जाकर गणना प्रपत्रों के वितरण की जानकारी ली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ है। वितरण के बाद बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर जाकर निर्वाचकों से गणना प्रपत्र की भरी हुई प्रति प्राप्त करेंगे। जिसकी एक प्रति पावती के रूप में आवेदक को दी जाएगी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार के दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांगता धारक व्यक्तियों की पहचान करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य कराया गया था। उक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट के तहत महासमुंद जिले अंतर्गत कुल 36560 व्यक्तियों को संभावित दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें से समाज कल्याण द्वारा कुल 30385 दिव्यांगजनों का भारत सरकार की ऑनलाईन पोर्टलhttps://swavlambancard.gov.in/ के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु लक्ष्य दिया गया है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा शिविर के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिविर आयोजित करने निर्देशित किया है।
निर्देशानुसार समस्त व्यक्तियों का प्रमाणीकरण जिला मेडिकल बोर्ड जिला चिकित्सालय महासमुंद के द्वारा किया जाना है। जिसके लिए जिले में प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 तक किया जाएगा। जिसमें सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत सोमवार 10 नवम्बर 2025 को ग्राम पंचायत जोगनीपाली में शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में, बसना विकासखण्ड अंतर्गत 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत गनेकेरा, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 01 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सांकरा एवं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 8 दिसम्बर को जनपद पंचायत महासमुंद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र, नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड तथा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं निर्माण किया जाएगा। शिविर के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छायाप्रति, 3 फोटोग्राफ्स, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाहन सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन की पहल
जशपुरनगर : सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर एच.एस.आर.पी. (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाना अनिवार्य किया गया है। इस निर्देश के अनुपालन एवं वाहन सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न विकास खण्डों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन 13 नवम्बर से 10 दिसंबर 2025 तक विभिन्न स्थलों पर किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन कुनकुरी, 17 नवम्बर से 19 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन कांसाबेल, 20 नवम्बर से 22 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन पत्थलगांव, 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2025 तक नगर पंचायत भवन कोतबा, 27 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन फरसाबहार, 01 से 03 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन मनोरा, 04 से 06 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन सन्ना तथा 08 से 10 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन बगीचा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एच.एस.आर.पी. लगवाने से वाहनों की पहचान अधिक सुरक्षित, सटीक और मानकीकृत हो जाती है। यह प्लेट छेड़छाड़-रोधी होती है, जिससे वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। साथ ही परिवहन विभाग के डेटाबेस में वाहन की अद्यतन जानकारी स्वतः दर्ज होती है, जिससे पंजीयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनती है। जिला प्रशासन ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि जिनके वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगा है वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने वाहनों में अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाएं तथा शासन के निर्देशों का पालन कर वाहन सुरक्षा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सरगुजा रेंज के तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक ट्रेड संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली, जिला सूरजपुर के ग्राउण्ड में 17 नवम्बर से आयोजित होगी। इस परीक्षा में सरगुजा रेंज के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रमानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पुलिस विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आरक्षक (चालक) के साथ-साथ आरक्षक (ट्रेड) श्रेणी के अंतर्गत कुक एवं वाटर कैरियर जैसे पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट के लिए सूची में दी गई है ।निर्धारित तिथि पर प्रातः 7 बजे 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली, जिला सूरजपुर के ग्राउंड में उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा जारी लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड तथा वैध पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा स्थल में प्रवेश दिया जाएगा

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)






.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)