- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण समयसीमा में सुनिश्चित करें। बैठक में आधार एवं मोबाइल नम्बर अद्यतन, किसान किताब प्रविष्टि, अविवादित नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शा अद्यतन, बटांकन, सीमांकन, ई-नामांतरण, स्वामित्व योजना, अभिलेख दुरुस्ती एवं व्यपवर्तन जैसे मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप और तय समय पर पूरा करें। कलेक्टर श्री व्यास ने भू-अर्जन एवं मुआवजा से जुड़े प्रकरणों की भी जानकारी ली और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही, डिजिटल हस्तांतरित खसरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के अंतर्गत जिले के चयनित 417 ग्रामों में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में विकास कार्य करने के साथ ही प्रत्येक विभाग प्रारंभिक चरण में 5 ग्रामों का चयन कर वहां संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न रह सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सभी विकासखंडों के एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने अधिकारियों को बरसात के मौसम में आपात की स्थिति निर्मित होने पर प्रभावितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसे क्रम में बगीचा के महादेवजोबला में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से घायल 3 विशेष पिछड़ी जनजातीय समुदाय में आने वाले पहाड़ी कोरवाओं को तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। अभी उनकी स्थिति सामान्य है।
आकाशीय बिजली गिरने की वजह से घायल तीनों पहाड़ी कोरवा रामनारायण पिता बीरबल 18 साल, सीतामुनि पिता सुरेश 12 साल और सुखमणि पिता भीमसेन 20 साल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। डॉक्टर उत्तम नागवंशी एवं टीम के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तीनों की स्थिति सामान्य है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में आज सीनियर लैब तकनीशियन श्री आर.डी. शर्मा को उनके 40 वर्ष से अधिक की उल्लेखनीय शासकीय सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला भगत (एल.एच.वी.), उप स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल को भी उनके जुलाई 2025 में हुए अधिवार्षिकी विदाई हेतु सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गईं।
श्री आर.डी. शर्मा की 19 दिसंबर 1984 को अविभाजित मध्यप्रदेश के समय बतौर लैब तकनीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में पहली पदस्थापना हुई थी। अपने चार दशकों से अधिक लंबे कार्यकाल में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अनेक जनकल्याणकारी राष्ट्रीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सक्रिय और सार्थक योगदान दिया। वे लंबे समय तक तृतीय संवर्ग कर्मचारी संघ, जिला जशपुर के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री शर्मा और श्रीमती भगत के योगदान को स्मरण करते हुए उनके व परिवार के सुख, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन की मंगलकामनाएं कीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम चेटबा, निवासी स्व. देवकुमार का नाला के पानी में डूबने से 29 सितम्बर 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पिता चितरंजन साय हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 8712.8 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 02 सितम्बर तक की स्थिति में 8516.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 32.7 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 1001.3 मिमी, मनोरा में 1064.6 मिमी, कुनकुरी में 1240.6 मिमी, दुलदुला में 547.9 मिमी, फरसाबहार में 697.8 मिमी, बगीचा में 959.2 मिमी, कांसाबेल में 805.0 मिमी, पत्थलगांव में 761.2 मिमी, सन्ना में 1017.1 मिमी एवं बागबहार में 618.1 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए पांच करोड़ स्वीकृत, नगरवासियों के लिए विकसित होगी बुनियादी सुविधा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नगर पंचायत कुनकुरी के रहवासियो से किये गए वायदे को पूरा करते हुए पांच करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क,पानी,बिजली और प्रसाधनों का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के बाद कुनकुरी नगर वासियों से वायदा किया था कि इस क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। अपने इसी वायदे को पूरा करते हुए सीएम श्री साय ने 53 विकास कार्याे के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप इन कार्यों की स्वीकृति दी है।
इन कार्यों को मिली मंजूरी-
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कुनकुरी नगर को संवारने के लिए नगर में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य,सामुदायिक भवन एवं अतिरिक्त कक्षों का निर्माण,बाउंड्रीवाल निर्माण,सांस्कृतिक मंच निर्माण, विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना, शाला भवनों में शौचालय निर्माण अतिरिक्त कक्ष निर्माण,वार्ड में मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य,नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंच मार्ग का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति मिली है।क्षेत्र की जनता को होगा लाभ
इन विकास कार्यों से नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलभराव से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी, साथ ही शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध होगी।नगरवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
नगरवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस सौगात का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से वे मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे थे। इस स्वीकृति के बाद शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।नगरवासियों ने मुख्यमंत्री का घोषणा पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिले के कुनकुरी नगरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से 53 विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस स्वीकृति आदेश के बाद अब नगर क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप इन कार्यों की स्वीकृति दी है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कुल 5 करोड़ रुपए की अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई है।
किन-किन कार्यों को मिली मंजूरी?
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कुनकुरी नगर को संवारने के लिए नगर में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य,सामुदायिक भवन एवं अतिरिक्त कक्षों का निर्माण,बाउंड्रीवाल निर्माण,सांस्कृतिक मंच निर्माण, विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना, शाला भवनों में शौचालय निर्माण अतिरिक्त कक्ष निर्माण,वार्ड में मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य,नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंच मार्ग का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति मिली है।क्षेत्र की जनता को होगा लाभ
इन विकास कार्यों से नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलभराव से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी, साथ ही शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध होगी।नगरवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
नगरवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस सौगात का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से वे मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे थे। इस स्वीकृति के बाद शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।नगरवासियों ने मुख्यमंत्री का घोषणा पूरी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बरसात के बाद शुरू होगा इन सड़कों का निर्माण कार्य
जशपुरनगर : जशपुर जिले की सड़कों को संवारने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार का खजाना खोल दिया है। सीएम के निर्देश पर जिले की दो महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे के पुर्ननिर्माण के लिए 149 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत करते हुए बजट जारी कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी ने इन सड़कों के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। बरसात के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इन स्टेट हाईवे में 41 किलोमीटर लंबी तपकरा-लुड़ेग और 13 किलोमीटर लंबी कोतबा बागबहार स्टेट हाईवे शामिल है। परिवहन के लिहाज से ये दोनों स्टेट हाईवे जशपुर जिले के लिए अहम है। ये सड़के जशपुर जिले को पड़ोसी राज्य ओडिसा व झारखंड के साथ राजधानी रायपुर व न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ती है। इस सड़क से हो कर रोजाना दर्जनों यात्री बस रायगढ,बिलासपुर,रायपुर,झारसुगड़ा सहित अन्य गंतव्य के लिए रवाना होती है। लगातार भारी वाहन चलने से इन सड़कों की स्थिति खराब हो गई थी। इनकी मरम्मत की मांग लगातार जिलेवासियों द्वारा की जा रही थी। जिलेवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन दोनों स्टेट हाईवे की मरम्मत के लिए कार्रवाई शुरू करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया था। सीएम के निर्देश पर प्राक्कलन रिपोर्ट के आधार पर वित्त विभाग ने तपकरा से लुड़ेग के लिए 110.33 करोड़ और बागबहार से कोतबा के लिए 39.77 रूपये स्वीकृत करते हुए,राशि जारी कर चुकी है। बरसात के बाद इन दोनों सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
जिले में बिछ रहा है सड़कों का जाल -
जशपुर जिले में आवागमन को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सड़कों की मरम्मत के साथ नए सड़कों के निर्माण पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ भारतमाला सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। बीते दो साल में मुख्यमंत्री साय ने लंबे समय से अधूरे पड़े हुए दमेरा चराईडांड़ रोड,जशपुर सन्ना सड़क,चराईडांड़ बतौली सड़क,बंदरचुवां से फरसाबहार सड़क के निर्माण को पूरा कराया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़क निर्माण की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड के अनुरूप रखने की सख्त हिदायत देते हुए,लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें। बैठक में अवैध अतिक्रमण, विवादित-अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, त्रुटी सुधार, सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने एग्रीस्टेक किसान पंजीयन की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों का समय से पंजीयन कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एन. पाण्डेय, सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 02 सितंबर 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 432.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 683.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 301 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 398.7 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 399.6 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 405.9 मि.मी., देवकर तहसील में 401 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 507.2 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 317 मि.मी. एवं साजा तहसील में 475 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध शराब विक्रय पर करें कड़ी कार्रवाई
लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करना सुनिश्चित करें
जीएसटी एवं टीडीएस दाखिल करने का कार्य प्राथमिकता से करें
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण नियत समय पर करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी स्व मूल्यांकन करते हुए विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी जनगणना कार्य की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी आबादी जनगणना कार्य से ना छूटे, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने त्रुटि रहित और शुद्ध जनगणना कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सजकता से कार्य करने कहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना के दौरान सभी अधिकारी नागरिकों के साथ सौम्य व्यवहार रखेंगे। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है, कि जनगणना अधिकारियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए चाही गई जानकारी प्रेषित करेंगे।
कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों का अनिवार्य रूप से धान विक्रय हेतु पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि धान विक्रय के लिए किसान पंजीयन किया जाना अति आवश्यक है। बिना धान पंजीयन के कोई भी कृषक धान विक्रय नहीं कर सकेगा, इसे ध्यान में रखकर कृषि विभाग एवं राजस्व अधिकारियों को शत प्रतिशत किसानों का धान पंजीयन कार्य को निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण कर लेने निर्देशित किया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने खेती किसानी में आई प्रगति और वर्षा की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में उर्वरक की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग और आवश्यकता अनुसार सभी समितियां से उर्वरक उपलब्धता कराएं। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में गहरी चिंता करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य खेल मैदानों सहित खुले मैदान में शराब सेवन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने बैठक में जिले में अवैध शराब विक्रय पर लगाम लगाने के लिए राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग को पैनी नजर रखने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोचियों के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय ना हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर भी कड़ी कार्रवाई किया जाए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सरकारी खरीदी बिक्री के लिए बनाए गए जैम पोर्टल में पारदर्शिता के साथ खरीदारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी खरीदी में शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करें। कोई भी खरीदी करने के पूर्व निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए संबंधित फॉर्म्स को भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने की दशा में किसी भी अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में हुए लेनदेन के संबंध में प्रतिमाह जीएसटी दाखिल करना सुनिश्चित करें। इसी तरह से प्रतिमाह टीडीएस कटौती दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : निदेशक विस्तार सेवायें, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में केवीके बेमेतरा एवं कृषि विभाग बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में बलराम जयंती के उपलक्ष्य में प्राकृतिक खेती, गौ कृषि वाणिज्यम एवं तिलहन उत्पादन विषय पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री तोषण कुमार ठाकुर ने किसान दिवस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कृषकों को प्राकृतिक खेती के पांच स्तंभबीजामृत, जीवामृत, फसल आच्छादन, वापसा एवं पौध संरक्षण के बारे में जानकारी दिया एवं कृषकों को बताया कि समय के साथ खेती में मिट्टी की उर्वरक उपयोग क्षमता में जो कमी आ रही है. जिसके कारण अधिक रासायनिक उर्वरक उपयोग करने के बावजूद उत्पादन में वृद्धि नही हो पा रहा है, उसके समाधान के लिए तथा मृदा स्वास्थ्य व कृषि उपज की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्राकृतिक खेती के महत्व को समझना व अपनाना जरूरी है। श्री विद्यानंद ठाकुर ने बलराम दिवस की महत्ता को बताया गया, साथ ही साथ उन्होने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं एक किसान है, और गौ-पालन के साथ प्राकृतिक खेती भी करते है। खेती को टिकाउ, कम खर्चीला व लाभप्रद बनाने के लिए सभी किसानों को प्राकृतिक खेती करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनका संगठन किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं को शासन व प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए उसके निराकरण हेतु निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। श्री रवि वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में खेती में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने व उत्पादन लागत को कम करने के लिए सीड ड्रिल एवं अन्य उपयोगी कृषि यंत्रों का कृषकों को उपयोग करने का सलाह दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन व लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व देश में बेमेतरा जिला की परंपरागत पहचान जिले के कृषकों द्वारा फसल विविधकरण एवं प्रगतिशील खेती को अपनाने से हुई है और इस पहचान को बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी किसानों की है।
इस अवसर पर कृषकों को सलाह दिया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषक एक एकड़ खेती के लिए एक गाय अवश्य पालें तथा गांव में यदि 50 एकड़ में खेती होती है तो 48 एकड़ क्षेत्रफल में विभिन्न फसल लगाये एवं 2 एकड़ क्षेत्रफल पर कृषक नेपीयर, बरसीम, मक्का इत्यादि जैसे चारें वाली फसलों को अवश्य उगाये ताकि कुशलता पूर्वक गौपालन का कार्य किया जा सके।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को रासायनिक खाद व कीटनाशकों के उपयोग कम से कम करने करने के लिए प्रेरीत किया ताकि रसायनयुक्त कृषि उपज से मानव स्वास्थ्य में होने वाली गंभीर बीमारीयों को कम से कम किया जा सके। शुरुआत में कृषक कम क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती को अपनाकर इसके लाभ को ध्यान में रखते हुए इसका विस्तार कर सकतें है। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के साथ 80 से अधिक कृषि अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं कृषकगण की सक्रिय भागीदारी रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की अध्यक्षता में व श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों एवं फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ प्रधान न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों से अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए उनके समय सीमा पर प्रस्तुतिकरण पंजीयन एवं नोटिस तामिली व न्यायालय में लंबित चेक बाउंस के प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा की गई। अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिक अपनी-अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनदर्शन में आए सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर एवं समक्ष बुलाकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं गंभीर और जांच योग्य प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज कर नियमानुसार शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास एवं पेंशन संबंधी आवेदन अधिक
आज आयोजित जनचौपाल में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति और अस्वीकृति की जानकारी से संबंधित रहे। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने, आम रास्ता खुलवाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने तथा खाद गड्ढे को हटाने जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल मिलाकर आज के जनदर्शन में 35 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्रामीणों की समस्याएं और मांगें
ग्राम नगधा, तहसील नवागढ़ निवासी रामकृष्ण वर्मा ने आवेदन देकर अपनी भूमि को अन्य व्यक्तियों के खसरा नंबर में दर्ज होने की त्रुटि को सुधारने और भूमि वापस दिलाने की मांग की। ग्राम तूमा (झिरिया), तहसील बेमेतरा निवासी प्रेमकुमार साहू ने आवेदन देकर गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलवाने की मांग रखी। ग्राम गुजेरा, तहसील नवागढ़ निवासी श्याम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन किया। ई-लोडर एवं छोटा हाथी संघ, बेमेतरा ने आवेदन देकर ई-रिक्शा चालकों द्वारा समान ढोने पर उचित कार्यवाही की मांग की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जनदर्शन में सौंपा श्रवण यंत्र - शासन की योजनाओं से बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य है कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख सकें और त्वरित समाधान पा सकें। आज का जनदर्शन ऐसा ही एक भावुक और अविस्मरणीय क्षण लेकर आया, जब श्रवण बाधित मूलचंद मनहरे को शासन की योजना के अंतर्गत श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। ग्राम सांकरा (तहसील बेरला) निवासी मूलचंद मनहरे लंबे समय से गंभीर कान की समस्या से जूझ रहे थे। उनकी सुनने की क्षमता लगभग समाप्त हो चुकी थी। अपनी व्यथा और उम्मीद को साथ लेकर वे आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और आवेदन पत्र के माध्यम से कान की मशीन उपलब्ध कराने का निवेदन किया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उनकी पीड़ा को संवेदनशीलता से सुना और तुरंत ही समाज कल्याण विभाग को श्रवण यंत्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया और कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथों से मूलचंद मनहरे को सौंपा। जैसे ही यंत्र उनके कानों में लगाया गया, मूलचंद की आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। वहाँ मौजूद सभी लोग इस भावनात्मक दृश्य के साक्षी बने।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं और सहायक उपकरणों से वंचित न रहे। श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, पेंशन योजनाएं और विभिन्न सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों दिव्यांगजन अपनी जिंदगी में नया आत्मविश्वास पा रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत राज्यपाल श्री रमेन डेका के गोद ग्राम टेमरी में मिशन द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर राज्य मिशन प्रबंधन इकाई रायपुर से श्रीमति एलिस लकरा, मुख्य संचालन अधिकारी एवं श्रीमति अनिता मिंज, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के तहत तिरंगा महिला संकुल संगठन, टेमरी में दीदियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवार समावेशन, आजीविका गतिविधियों के अंतर्गत आय वृद्धि, आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराने, आजीविका प्लानिंग तथा ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से “लखपति दीदी” बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की दीदियों को स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम स्तर पर उत्पादन, विपणन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर जिले से कार्यक्रम प्रबंधक, बीपीएम, क्लस्टर स्तर के पीआरपी एवं कैडर उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने दीदियों से संवाद कर उनकी प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली तथा निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक में टेमरी की दीदीयों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले वे केवल पारंपरिक खेती पर निर्भर थीं, जिससे परिवार की आमदनी सीमित थी। लेकिन बिहान मिशन से जुड़ने के बाद उन्हें मशरूम उत्पादन एवं सब्जी प्रसंस्करण का प्रशिक्षण मिला। आज वे हर महीने नियमित आय अर्जित कर रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बिहान से हमें नया जीवन मिला है। अब हम आत्मनिर्भर हैं और अपने बच्चों की शिक्षा व परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा, जिला महासमुंद के अनुमोदन पश्चात् जिले के 12 पीएमश्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षकों, अंशकालिक योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, प्रशिक्षक की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री विजय लहरे ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 08 सितम्बर 2025, शाम 05ः00 बजे तक संबंधित विद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन होगा। उन्होंने बताया कि संगीत प्रशिक्षकों, अंशकालिक योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, प्रशिक्षक को 31 मार्च 2026 तक के लिए मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह की दर पर भर्ती की जाएगी। उक्त पद की न्यूनतम अर्हताएँ एवं विस्तृत नियम व शर्तों की जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रभारी कलेक्टर श्री हेमंत नंदनवार ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 51 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में पिथौरा निवासी जितेन्द्र चौहान ने पेंशन का लाभ दिलाने, कोमाख़ान निवासी चंद्र कुमार साहू ने वन अधिकार मान्यता पत्र हेतु, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर पिथौरा निवासी ललित कुमार सिंह ने राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने, ग्राम उड़ेला बसना निवासी श्री शिव प्रसाद नाग द्वारा बीमा की राशि दिलाने हेतु एवं ग्राम लोहारडीह तुमगांव के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने के संबंध में आवेदन किए गए। जन चौपाल में इसके अलावा पीएम आवास योजना, अवैध अतिक्रमण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुआवजा राशि, साथ ही अन्य माँग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बाढ़ परिदृश्य पर टेबल टॉप की बैठक आयोजित की गई। एनडीआरएफ उप कमांडेंट श्री पवन कुमार जोशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आपदा की स्थिति में किस प्रकार त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जन-धन की हानि से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास से आपसी समन्वय को और मजबूत करने का अवसर मिलता है, जिससे विषम परिस्थितियों में बचाव एवं राहत कार्य कुशलता से किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं से निपटान के लिए मॉक अभ्यास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले में भी कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में तातापानी में 3 सितंबर को प्रातः 11 बजे से मॉक अभ्यास आयोजित किया गया है। जिसमें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए जाएंगे और अभ्यास कराया जाएगा। जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, छात्र छात्राएं, अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी, नोडल अधिकारी श्री आर.एन. पाण्डेय, आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य एवं सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024-25 हेतु प्रदेशभर के कुल 64 शिक्षकों का चयन किया गया है। राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार अंतर्गत चयनित शिक्षकों को आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार, चयनित शिक्षकों में प्राचार्य, प्राचार्य (एल.बी.), प्रधान पाठक, व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.), सहायक शिक्षक (एल.बी.) सहित विभिन्न श्रेणियों के शिक्षक शामिल हैं। पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों में रायपुर जिले से प्रधान पाठक गोपाल राम यादव एवं सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती कामिनी साहू, धमतरी से प्रधान पाठक श्रीमती किरण साहू एवं सहायक शिक्षक एल.बी. कु. प्रीति शांडिल्य का नाम शामिल है। इसी प्रकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला से प्रधान पाठक से श्रीमती प्रियंका गोस्वामी एवं व्याख्याता एल.बी. श्री समय लाल काठे, राजनांदगांव से प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव एवं प्रधान पाठक श्री मुन्हेलाल लिल्हारे, दंतेवाड़ा से प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमन जॉर्ज एवं सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती सुनीता अजीत, कबीरधाम से व्याख्याता श्री रमेश कुमार चंद्रवंशी एवं व्याख्याता श्रीमती कामिनी जोशी, सरगुजा से शिक्षक श्रीमती बंदना महथा एवं व्याख्याता श्रीमती अनिता मंदिलवार का नाम शामिल है। नारायणपुर जिला से शिक्षक एल.बी. श्री उमेश कुमार सलाम एवं प्रधान अध्यापक सुश्री सविता यादव, जशपुर से प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक एवं प्रधान पाठक श्री प्रवीण कुमार पाठक, कोरिया से व्याख्याता/(प्रभारी प्रचार्य) श्री अमित लाल गुप्ता एवं जेल शिक्षक श्रीमती विवेक सिद्धकी का नाम शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला से व्याख्याता एल.बी. श्री राजेश कुमार द्विवेदी एवं प्रधान पाठक श्रीमती मीना जायसवाल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से प्रधान अध्यापक श्री किशोर कुमार शर्मा एवं सहायक शिक्षक एल.बी. श्री राजेश कुमार प्रजापति, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से प्रधान पाठक श्रीमती संध्या साहू एवं व्याख्याता एल.बी. श्री संजय देवांगन का नाम शामिल है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला से शिक्षक एल.बी. श्रीमती चन्द्रमुखी मेहता, दुर्ग से शिक्षक एल.बी. श्री नरोत्तम कुमार साहू एवं श्रीमती शिक्षक एल.बी. श्रीमती खेमलता गोस्वामी, कोरबा से शिक्षक एल.बी. श्रीमती मधुलिका एवं प्रधान पाठक श्रीमती प्रिया दुबे, सूरजपुर से प्रधान पाठक श्रीमती रंजय कुमार सिंह एवं व्याख्याता एल.बी श्री प्रदीप कुमार जायसवाल, बलौदाबाजार-भाटापारा से शिक्षक एल.बी. श्री मोहन लाल वर्मा एवं व्याख्याता एल.बी. श्री जगदीश साहू, मुंगेली से व्याख्याता एल.बी. श्रीमती दुर्गा तिवारी एवं सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती सुधारानी शर्मा, कोण्डागांव से प्रभारी प्राचार्य श्री मनोज कुमार डड़सेना एवं शिक्षक एल.बी. श्री शिवचरण साहू, रायगढ़ से सहायक शिक्षक एल.बी. श्री टिकेश्वर प्रसाद पटेल एवं प्रधान पाठक श्री नंद किशोर सतपथी का नाम शामिल है। सुकमा जिला से सहायक शिक्षक श्रीमती अंजु बारसे एवं शिक्षक एल.बी. श्री गंगाधर राना, गरियाबंद से सहायक शिक्षक एल.बी. श्री खोमन लाल सिन्हा एवं शिक्षक एल.बी. श्रीमती दिप्ती मिश्रा, सक्ती से शिक्षक एल.बी. श्री संजीव कुमार चंद्रवंशी एवं सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती नीरा साहू, बालोद से व्याख्याता एल.बी. श्री नरोत्तम कुमार यदु एवं सहायक शिक्षक एल.बी. सुश्री एनुका सार्वा का नाम शामिल है। जांजगीर-चांपा जिला से व्याख्याता श्री अमृत लाल साहू एवं व्याख्याता एल.बी. श्रीमती प्रतीक्षा सिंह, बेमेतरा से शिक्षक एल.बी. श्रीमती सुनीता राजपूत एवं शिक्षक एल.बी. श्रीमती केवरा सेन, महासमुंद से व्याख्याता एल.बी. श्री जगदीश सिन्हा एवं व्याख्याता एल.बी डॉ. श्रीमती ज्योति किरण चंद्राकर, बिलासपुर से व्याख्याता एल.बी. श्रीमती शांति सोनी एवं प्रधान पाठक श्री शिव कुमार छत्रवाणी का नाम शामिल है। बस्तर से व्याख्याता श्रीमती सईदा खान एवं व्याख्याता/प्रधान अध्यापक श्रीमती देवश्री गोयल, उत्तर बस्तर कांकेर से व्याख्याता श्रीमती कुसुम जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से प्राचार्य श्रीमती आरती तिवारी एवं प्रधान पाठक एल.बी. कु. साबरा निशा, बीजापुर से प्रधान पाठक श्री जगदीश तोरेंम एवं व्याख्याता एल.बी. श्री अरूण कुमार सिंह का चयन राज्यपाल सम्मान समारोह के लिए किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य/सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बताया है कि कार्यालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा ‘‘सभी के लिए शिक्षा’’ पर केन्द्रित योजना उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्ष 2022-27 के द्वारा क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत पांच घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल तथा सतत शिक्षा निर्धारित कर योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश व्यापी कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित किये जाने 01 से 07 सितम्बर 2025 तक साक्षरता सप्ताह एवं 08 सितम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में साक्षरता सप्ताह एवं रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 01 सितम्बर को साक्षरता सप्ताह के दौरान उल्लास के अंतर्गत मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन हेतु विशेष अभियान तथा शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास शपथ व नारा लेखन, 02 सितम्बर को कार्यशाला/सम्मेलन/सेमिनार का आयोजन, 03 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन/सांस्कृतिक कार्यक्रम, 04 सितम्बर को उल्लास रैली, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, नाटक, 05 सितम्बर को पोस्टर/पम्पलेट, दीवार पेंटिंग आदि के माध्यम से जन जागरूकता, 06 सितम्बर को शिक्षा विषय पर केन्द्रित चर्चा, वाद-विवाद, गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला का आयोजन, 07 सितम्बर को रेडियो जिंगल्स एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन, महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन तथा 08 सितम्बर 2025 को देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन, रजत महोत्सव 2025 एवं जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिले के सभी विकासखंडों में मेगा हेल्थ शिविर, आयुष्मान मेला, रक्तदान महोत्सव, जनजागरुकता अभियान, आयुष्मान भारत, वय वंदन कार्ड वितरण व हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम 01 सितम्बर से 21 सितम्बर तक चलाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, इन आयोजनों में किशोरियों, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही आयुष्मान भारत के तहत निशुल्क उपचार प्रदान किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर में अगस्त 2025 सत्र में नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए दो दिवसीय नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को राज्य में संचालित संस्थाओं, आईटीआई से संबंधित व्यवसायों, संस्थागत नियमों, परीक्षा पद्धति, अप्रेंटिसशिप एक्ट एवं विभिन्न योजनाओं, करियर/प्लेसमेंट आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर टांडिया, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, नवीन एग्रो एवं संस्था प्रमुख श्रीमती नीरा वर्मा सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर टांडिया ने प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार की संभावनाओं एवं आगामी रोजगार मेला 2025 हेतु रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। उपस्थित उद्योग प्रतिनिधि द्वारा निजी उद्योग क्षेत्रों में रोजगार अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानियाँ साझा की गई। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत 03 सितम्बर 2025 बुधवार को ढोल ग्यारस (करमा) पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों के लिये लागू नहीं होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देश में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर पर 01 सितम्बर 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्र के नेतृत्व में जिला ग्रंथालय में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज प्रतियोगिता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए बच्चों में अपेक्षित कौशल विकास करने के साथ-साथ बच्चों में गणित विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर जिले के सभी 06 विकासखण्डों से प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकेण्डरी स्तर के 18-18 कुल 36 चयनित छात्र-छात्राओं का जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो व शेष छात्र/छात्राओं को सांत्वना के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री रामप्रकाश जायसवाल, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल जायसवाल, एपीसी श्री शिवकुमार उपाध्याय एवं श्री आनंद प्रकाश गुप्ता व जिला ग्रंथपाल श्री राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।