- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
फर्जी ई-चालान लिंक से बचने आमजन से अपील
ई-चालान से संबंधित जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का करें उपयोग
बलरामपुर : परिवहन विभाग अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य में आरटीओ ई-चालान से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं। जिसमें नकली ई-चालान के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में डराने वाले संदेश/मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते हैं। परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों से यह अपील किया गया है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक जैसे (डॉट एपीके फाइल) पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जांच करने के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट ई चालान डॉट परिवहन डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर जाकर ई-चालान के पेज पर पे ऑनलाइन पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुलिस एवं परिवहन के प्रवर्तन अमले द्वारा जब भी ई-चालान किया जाता है तो पंजीकृत मोबाइल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ही भेजे जाते हैं।
परिवहन विभाग ने अपील किया है कि यदि आपको किसी ई-चालान मैसेज के साथ कोई लिंक मिलता है, तो उस पर कभी क्लिक न करें। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें, और अपने खाते से किसी भी लेने-देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यालयों में निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात अभिलेखों को भी विनिष्टिकरण किया जाना है। जिसके तहत जिला कोषालय एवं उप कोषालय कुसमी, रामानुजगंज, वाड्रफनगर में रखे गए अभिलेखों ( रद्दी कागजों) जिनकी समयावधी पूर्ण हो चुकी है प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय किया जाना है। इच्छुक क्रयकर्ता 12 सितम्बर 2025 को दोपहर 03ः00 बजे तक बंद लिफाफा में जिला कोषालय बलरामपुर में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय तक प्राप्त लिफाफा को उसी दिन शाम 04 बजे खोला जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत अनुदान सहायता वित्तीय वर्ष 2025-26 में मांग के अनुरूप जिले के 06 तहसीलों को 04 करोड़ 73 लाख 10 हजार रुपये की राशि जारी की है। जिसमें तहसील बलरामपुर को 01 करोड़ 04 लाख रुपये, तहसील रामानुजगंज को 64 लाख रुपये, तहसील वाड्रफनगर को 01 करोड़ 12 लाख रुपये, तहसील राजपुर को 52 लाख रुपये, तहसील शंकरगढ़ को 92 लाख 60 हजार रुपये तथा तहसील कुसमी को 48 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान किया गया है। प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, चक्रवात, जीव-जन्तु के काटने, मकान, फसल, अग्नि क्षति से पीड़ित हितग्राही तहसीलों से राशि प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ ग्रामों में पंचायत भवन प्रतिदिवस कार्यालयीन समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः30 बजे तक संचालित करते हुए कार्यालयीन कार्यों का सम्पादन किया जाए। उन्होंने कहा है कि जनपद पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक या अन्य परिस्थितियों में ग्राम पंचायत सचिव के ग्राम पंचायत से बाहर जाने की स्थिति में, ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्यरत अन्य स्टॉफ रोजगार सहायक, व्ही.एल.ई. पंचायत भवन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा है कि ऐसे पंचायत सचिव जिनके पास दो या दो से अधिक ग्राम पंचायतों का प्रभार है, वे अपने प्रभार के ग्राम पंचायत भवन के सूचना पटल तथा बाहरी दीवाल पर, पंचायत भवन में उपस्थिति दिवस का लेखन कराए एवं उसके अनुसार, ग्राम पंचायत भवन में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर उत्कृष्ट शिक्षक होंगे सम्मानित
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम होंगे मुख्य अतिथि
बलरामपुर : रजत जयंती वर्ष एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में दोपहर 03.00 बजे से बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम भवन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, पशुपालन विभाग एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज करेंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का एवं जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 5 सितंबर 2025 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस वर्ष भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 137 वें जन्म दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए मनाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भेलवाडीह में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
बलरामपुर : केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में सुशासन और जनभागीदारी और विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान की शुरूआत की गई है। जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की सोच पर विकसित भारत के लक्ष्य से जुड़ा हुआ है। इसके तहत विकासखंड बलरामपुर के लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह परिसर में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत 3 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया है। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि इस अभियान से अंतिम छोर के व्यक्ति तक भी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मिलकर काम करना होगा और कार्यक्रम को सफल बनाना होगा।
जनपद अध्यक्ष बलरामपुर सुश्री सुमित्रा चेरवा ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना हम सबका संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और इसी दिशा में यह अभियान एक मजबूत कड़ी साबित होगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम करते हुए ही प्रधानमंत्री की संकल्पना को साकार करना है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि जनजातीय समुदाय के संपूर्ण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी अभियान में राज्य के लगभग 1 लाख से भी अधिक गांव शामिल किए गए हैं। बलरामपुर जिले में 421 जनजातीय बाहुल्य गांवों का चयन किया गया है, जहां इस योजना के माध्यम से विकासात्मक गतिविधियों को गति दी जाएगी। श्रीमती तोमर ने बताया कि चयनित गांवों में कार्ययोजना को सफलतापूर्वक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 84 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर आगे क्लस्टर स्तर पर चयनित आदि सहयोगी और आदि साथी को प्रशिक्षण देंगे। तत्पश्चात ये प्रशिक्षित जन अपने-अपने ग्राम पंचायत स्तर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ग्राम विकास योजनाएँ तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए ग्रामवासियों की सक्रिय जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि आज कर्मयोगी अभियान के तहत भेलवाडीह परिसर में 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जो कि 6 सितंबर 2025 तक चलेगा। अभियान में बलरामपुर जिले के अंतर्गत आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 421 ग्राम चिन्हांकित किए गए है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर श्रीमती बबली देवी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त अधिकारी सुश्री समीक्षा जायसवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी, अन्य जन मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और प्रख्यात शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा ने उपस्थित लोगो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के युवा पीढ़ियों को उनके मूल्यों, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण तथा को उनके आदर्शों से सीख लेकर बेहतर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से डॉ. राधाकृष्णन के जीवन, उनके विचारों एवं शिक्षकों की समाज में भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया। साथ ही सभी छात्रों के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय कविता, भाषण एवं गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य जन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय संयुक्त टीम द्वारा बिरकोनी में आकस्मिक निरीक्षण
महासमुंद : औद्योगिक कारखानों के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय गठित संयुक्त टीम द्वारा प्लोटेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड बिरकोनी पहुंचकर जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री शशिकांत सिंह प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, श्री डी०एन० पात्र श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, श्री राम कुमार ध्रुव जिला परिवहन अधिकारी, श्री सिद्धार्थ दुबे निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान विभाग उपस्थित रहे।
परिवहन विभाग द्वारा जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा जांच किया गया, जिसमें कारखाना में किसी प्रकार की कमियां नही पाई गई। विधिक माप विज्ञान विभाग की जांच में उक्त संस्थान में उपयोग किए जा रहे गैर स्वचालित तौल उपकरणों के सत्यापन के संबंध में नोटिस जारी किया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, वेतन भुगतान अधिनियम 1936, संविदा श्रमिक अधिनियम 1970 के अन्तर्गत जांच/निरीक्षण किया गया। ओवर टाईम के संबंध में प्रबंधन द्वारा जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओं सूचना पत्र प्रेषित किया जाएगा। 03 ठेकेदार कार्यरत पाया गया, जिनके द्वारा संविदा श्रमिक अधिनियम, 1970 अंतर्गत लाइसेंस नहीं लिया गया है। तत्संबंध में प्रबंधन एवं ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसी तरह मेसर्स सेवियो बायो ऑर्गेनिक एंड फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड बिरकोनी का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, वेतन भुगतान अधिनियम 1936, संविदा श्रमिक अधिनियम 1970 के अन्तर्गत जांच / निरीक्षण किया गया। ओवर टाईम के संबंध में प्रबंधन द्वारा जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा संविदा श्रमिक अधिनियम 1970 अंतर्गत प्रमुख नियोजक का अनुज्ञप्ति नही लिया जाना पाया गया। जिसके संबंध में प्रबंधन एवं ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 3505 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे।
जिसमें एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 250 पद, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग, असिस्टेंट सुपरवाईजर के 20-20 पद, एजेंट के 15 एवं फील्ड ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह बॉम्बे इंटिग्रेटेड सिक्युरिटी रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 150 पद एवं सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 10 पद पर, मन्ना सिक्युरिटी सर्विस रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 70 पद एवं सुपरवाईजर के 10 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम महासमुंद द्वारा बीमा सखी के 500 पद, ग्रामीण वृतक अभिकर्ता के 200 पद, शहरी वृतक अभिकर्ता के 100 पद, सामान्य अभिकर्ता के 200 पद, एमसीए बीमा सखी के 50 पद एवं सीसीए के 25 पद पर, एकॉल इंफॉर्मेशन रायपुर व बेमेतरा द्वारा टेक्निशियन के 100 पद व सुपरवाईजर के 10 पद, एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर द्वारा रूरल बैंक मित्र के 25 पद, नीट लिमिटेड भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसी बैंक के 30 पद, एक्सिस बैंक के लिए 20 पद एवं एचडीएफसी बैंक रिलेशनशिप मैनेजर के 10 पद, टेक्नोटेक टास्क रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसिएटेड के 300 पद पर, टीव्हीएस ट्रे निग एंड सर्विस चेन्नई द्वारा अप्रेंटिशिप ऑपरेटर के 500 पद, इस्टाकार्ड सर्विस एटीडी रायपुर द्वारा डिलीवरी बॉय के 35 एवं डिलीवरी गर्ल के 15 पद, राजस्थान टेक्सटाईल मिल झलवाल राजस्थान द्वज्ञरा मशीन ऑपरेटर के 500 पद, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस महासमुंद द्वारा एडवाईजर के 20 पद तथा डीएएगएलईडी रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सिक्युरिटी गार्ड के 3-3 पद पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदकों को क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, दी शुभकामनाएं
चार दिवसीय इस हॉकी स्पर्धा में पांचों संभाग के खिलाड़ी दिखायेंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर
जशपुरनगर : 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ आज एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता की शुभारंभ की घोषणा की। चार दिवसीय इस आयोजन में राज्य के पाँचों संभागों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग, 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिका वर्ग तथा 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग के बीच हॉकी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में नेशनल हॉकी खिलाड़ी रहे श्री दाउद बरवा सहित सभी संभागों से आए खिलाड़ी, कोच, संयोजक और निर्णायक मंडल मौजूद थे। शुभारंभ अवसर पर मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। सभी संभागों के खिलाड़ी फिल्ड मार्शल श्री ललित एक्का के अगुवाई में देशभक्ति की मधुर धुनों के साथ कदमताल मिलाकर चल रहे थे। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ खेलने की शपथ भी।
शुभारंभ अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करता है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। श्रीमती भगत ने सभी खिलाड़ियों खेल भावना से खेलने का आग्रह करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगे चलकर आप बेहतर खिलाड़ी के तौर पर स्थापित हो और छत्तीसगढ़ और पूरे देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ियों ने हॉकी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धियां हासिल कर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है।
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि जशपुर की मिट्टी में खेल का जुनून रचा-बसा है। यहां का वातावरण खिलाड़ियों को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ वे जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों का भी अनुभव करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने स्वागत भाषण दिया और प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, पार्षद विक्रांत सिंह, विष्णु सोनी, अमित साय, राहुल गुप्ता, नितीन राय सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हॉकी स्पर्धा
बॉलक वर्ग 15 वर्ष
04 सितंबर को- बिलासपुर एवं बस्तर, सरगुजा एवं दुर्ग के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 05 सितंबर को-दुर्ग एवं बस्तर, रायपुर एवं सरगुजा, दुर्ग एवं बिलासपुर के मध्य। 06 सितंबर को-रायपुर एवं बस्तर, बिलासपुर एवं सरगुजा, दुर्ग एवं रायपुर के मध्य और 07 सितंबर को बिलासपुर एवं रायपुर, सरगुजा एवं बस्तर के मध्य खेला जाएगा।
बालक वर्ग 17 वर्ष
04 सितंबर को-सरगुजा एवं बस्तर, रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 05 सितंबर को- रायपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं बिलासपुर बस्तर एवं रायपुर के मध्य। 06 सितंबर को- बिलासपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं रायपुर, बस्तर एवं दुर्ग के मध्य और 07 सितंबर को- दुर्ग एवं सरगुजा, बस्तर एवं बिलासपुर के मध्य खेला जाएगा।
बालिका वर्ग 17 वर्ष
04 सितंबर को- बस्तर एवं सरगुजा, रायपुर एवं बिलासपुर के मध्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 05 सितंबर को- रायपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं बिलासपुर, बस्तर एवं रायपुर के मध्य। 06 सितंबर को- बिलासपुर एवं दुर्ग, सरगुजा एवं रायपुर, बस्तर एवं दुर्ग के मध्य और 07 सितंबर को- बस्तर एवं बिलासपुर और दुर्ग एवं सरगुजा के मध्य खेला जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘टच द स्पेस’ कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन मुख्यमंत्री से गगन यात्री होंगे रूबरू
जशपुरनगर : भारत के दूसरे अंतरिक्ष तक पहुंचने वाले गगनयात्री और भारत के अंतरिक्ष हीरो कहलाने वाले श्री शुभांशु शुक्ला से शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय श्टच द स्पेसश् कार्यक्रम के तहत रूबरू होंगे। इसरो, आईडीवायएम फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में गगनयात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन के लिए अपनी तैयारियों, अपने अनुभव, गगनयात्री बनने के अपने सफर, भारत के अंतरिक्ष अभियानों आदि विषयों पर अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे। यह एक अनोखा मौका होगा जब भारत के राष्ट्रीय अंतरिक्ष हीरो और प्रदेश के मुख्यमंत्री आपस में वर्चुअल माध्यम से रूबरू होंगे और इस कार्यक्रम के साक्षी प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थी बनेंगे।
इस कार्यक्रम के साक्षी जशपुर जिले के नव संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी भी बनेंगे। इस आयोजन में शामिल होने से बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें भारत के अंतरिक्ष हीरो द्वारा तारों, सितारों, नक्षत्रों, ब्रम्हांड के रहस्यों, अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा मोबाइल प्रदर्शनी भी स्कूलों में प्रदर्शित किया गया था। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए स्कूलों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान, स्टार्गेजिंग आदि का आयोजन कर बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले के 30 बच्चों के नामों को यूरोपा क्लिपर उपग्रह के साथ बृहस्पति यात्रा पर भी भेजा गया है और जिले के स्थानीय संग्रहालय में स्पेस कॉर्नर का भी निर्माण किया जा रहा है।ऐसे में गगन यात्री शुभांशु शुक्ला के वर्चुअल माध्यम से जानकारी पाकर बच्चों को अपनी जिज्ञासाओं के जवाब के साथ नवीन जानकारियां भी प्राप्त होंगी और जिले में विज्ञान प्रगति की संभावनाओं में भी वृद्धि होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल से किया जा रहा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 09 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल की www.erojgar.cg.gov.in में की जा रही है। इस मेला हेतु उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी पोर्टल के मेन्यू के अर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला लिंक पर देखी जा सकती है। रिकायों की संख्या में क्रमशः बढ़ोतरी संभावित है जिले के ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जिन्होने मेला हेतु आवेदन किया है जिला लॉगइन के डेश वोर्ड पर देखी जा सकती है। सूची में कम्पिलीट प्रोफाइल एवं इन्कम्प्लीट प्राेफाईल दो श्रेणी में हैं।
जिन अभ्यर्थियों का नाम इन्कम्प्लीट प्रोफाइल में है वे अपनी जानकारी पूर्ण कर लेवे एवं जिन अभ्यर्थियों का नाम कम्पिलिट प्रोफाइल में है वे शक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाइल शीघ्र पूर्ण कर लेवें । शासन द्वारा राज्य स्तरीय रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले नियोजकों के लिए एवं अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग लिंक जारी की गई है जिसकी जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जशपुर जिले के ऐसे समस्त नियोजक जिनके प्रतिष्ठान में रिक्तियों है और वे राज्य स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से रिक्तियों की पूर्ति करना चाहते हैं वे यथाशीघ्र ई-रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीयन उक्त लिंक पर जाकर कर सकते है और ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो इस रोजगार मेला में रोजगार हेतु सम्मिलित होना चाहते है वे संबंधित लिंक पर जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक जिला रोजगार कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
जशपुरनगर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित ऑनलाईन परीक्षा सी.ई.ई. का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले से सी.ई.ई परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में आकर अथवा दूरभाष (8839969861) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के खम्हली एवं महेशपुर के ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त कर बन रहे आत्मनिर्भर
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मनोरा ब्लॉक के खम्हली एवं पत्थलगांव ब्लॉक के महेशपुर ग्राम के 35 - 35 ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की विशेष पहल 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिनांक 19.08.2025 से एस बी आई आर सेटी के द्वारा प्रदान कर की जा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार ने बताया कि राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है जो ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने में मदद कर रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर मिलने के साथ साथ युवाओं की तकनीकी दक्षता भी बढ़ेगी। प्रशिक्षण में ग्राम के युवाओं को विशेष तौर पर भवन निर्माण की तकनीक,नींव की जानकारी, प्लास्टर,लेवलिंग, बार बैंडिंग एवं कंक्रीटीकरण की जानकारी प्रदान की जा रही है।
वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले बहुत सारे आवास स्वीकृत हुवे है प्रशिक्षण उपरांत सभी ग्रामीण अपने अपने ग्राम में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में कार्य कर आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने में मददगार साबित होंगे साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार्य करके सम्मानजनक मानदेय प्राप्त करते हुए एक सुदृढ़ समाज की परिकल्पना को पूर्ण कर सकेंगे।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी प्रशिक्षार्थी अब एक श्रमिक नहीं बल्कि कुशल राजमिस्त्री बन पाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल राजमिस्त्री की उपलब्धता बढ़ेगी, आवास निर्माण की गुणवत्ता और गति में सुधार के साथ साथ युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे जिससे वे अपने कौशल का उपयोग स्थानीय स्तर पर निर्माण कार्यों में कर सकेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में छ. ग. लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए नया बैच 8 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है द्य इस बैच में आगामी छ.ग. पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी, इस बैच की समयावधि 5 महीने की होगी, प्रतिदिन सुबह 9रू00 बजे से 1 बजे तक 3 कक्षाएं संचालित होंगी, हर शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट भी आयोजित किये जायेंगे। यह बैच पूर्णतः डे स्कॉलर बैच होगी, इस बैच में कुल 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, ऐसे सभी छात्र जो आगामी छग पीएससी प्री 2025 की तैयारी करना चाहते हैं वो कार्यालयीन समय पर नव संकल्प में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर के अधिसूचना 11 फरवरी 2022 द्वारा शासकीय वनों से लगे हुए ग्रामों में इमारती वृक्षों को गिराने तथा हटाने के संबंध में अधिसूचना जारी किया गया है। फलस्वरूप निजी भूमि पर प्राकृतिक रूप से उगे तथा रोपित वृक्षों की कटाई आसान हुआ है। भूमि स्वामी द्वारा वृक्षों का पंजीयन निर्धारित प्रारूप में संबंधित तहसीलदार तथा संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी के पास जमा करना होगा। पंजीयन उपरांत वृक्षों की कटाई हेतु आवेदन संबंधित एसडीएम को करना होगा। आवेदन पत्र प्राप्ति के पश्चात् एसडीएम को 45 कार्य दिवस के भीतर निर्णय लेगें। निजी भूमि पर प्राकृतिक रूप से उगे वृक्षों के संबंध में एक कलेण्डर वर्ष में एक खाते पर अधिकतम 04 वृक्ष प्रति एकड़ के मान से एवं अधिकतम कुल 10 वृक्षों की कटाई की अनुमति प्रदान की जा सकेगी। रोपित वृक्ष पर एसडीएम 30 दिवस के भीतर निर्णय लेंगे।
वृक्ष कटाई की अनुमति प्राप्त होने के उपरांत भूमि स्वामी यदि स्वयं कटाई नहीं कराना चाहता है एवं वन विभाग को विक्रय करना चाहता है तो वन विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। वन विभाग प्राप्त वनोपज को डिपो परिवहन कराकर मूल्य निर्धारित कर संबंधित भूमि स्वामी को निर्धारित मूल्य में व्यय की कटौती कर अनुसूचित जनजाति वर्ग से होने पर 95 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग से होने पर 90 प्रतिशत राशि उसके खाते में जमा करावेगा। वन विभाग द्वारा कटाई एवं अन्य कार्य में किए गये व्यय राशि भूमिस्वामी को देय राशि से कटौती की जावेगी।
विनिर्दिष्ट प्रजाति के वृक्ष जैसे साल, सागौन, शिशम, बीजा एवं खैर के कटाई से प्राप्त समस्त वनोपज का विक्रय वन विभाग के माध्यम से किया जायेगा। किसी जलधारा, झरने अथवा तालाब के किनारे के अंतिम किनारे से 20 मीटर के अंदर, किसी पवित्र स्थान से 20 मीटर के क्षेत्र में सम्मिलित किसी उपवन, वन महोत्सव कार्यक्रम या उसके समान किसी अन्य योजना के अन्तर्गत वृक्षों की प्रजातियों के वृक्षारोपण के क्षेत्र में, पड़ाव, कब्रस्तान अथवा श्मशान स्थल, गोठान, खलियान, बाजार अथवा आबादी हेतु अलग किये गये किसी क्षेत्र में स्थित कोई भी वृक्ष काटा नहीं जावेगा ।
निजी एवं शासकीय भूमि में लगे सभी वृक्षों की कटाई की अनुमति अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से लेना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के अन्तर्गत गठित ग्राम सभा में पारित किए गये विद्यमान्य संकल्प के बाद ग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्त की गई लिखित अनुशंसा से आम जामुन, इमली, महुआ, चंदन, खजूर को छोड़कर छिंद. ताड़ एवं पाम की सभी प्रजातियां, हर्रा, नीम एवं कदम प्रजातियों के पेड़ जो सूख गए हो अथवा सूख रहे हो काटे जा सकेंगे। किन्तु वृक्ष सूख गए हो अथवा सूख रहे हो, से पृथक दशा में उपरोक्त प्रजातियों के पेड़ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की लिखित अनुशंसा के बगैर काटे नहीं जायेंगे। निर्धारित प्रपत्र तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अथवा वनमण्डलाधिकारी, जशपुर वन मण्डल, जशपुर कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए मेरिट आधारित भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी किया गया था एवं विज्ञप्ति 28 जुलाई .2025 के द्वारा शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग में प्राप्त आवेदन पत्रों का विषयवार पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अभ्यर्थियों को पात्र व अपात्र की सूची में आपत्ति होने पर अपना लिखित अभ्यावेदन 11 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किया गया है। अभ्यावेदन संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिले में चार उच्च स्तरीय पुल निर्माण को दी मंजूरी
विकास की सौगातों से बदल रही है जशपुर की तस्वीर
जशपुरनगर : जिलेवासियों के लिए आवागमन को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सड़क और पुल-पुलिया का तेजी से विकास कर रहे हैं। जिले में पुल-पुलिया की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय ने चार वृहद पुल निर्माण के लिए 13 करोड़ 46 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। इनमें गुलझरिया बम्हनी मार्ग पर श्री नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण शामिल है। पुलविहिन इस नदी पर पुल निर्माण करने का मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था। बरसात के दिनों में इस नदी को पार करने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री नदी पर पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ 66 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इस पुल के निर्माण से गुलझरिया से बम्हनी के बीच बसे लगभग दर्जन भर गांव के रहवासियों का विकासखंड मुख्यालय दुलदुला तक पहुंच आसान हो जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच कनेक्टिविटी के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इसके अलावा सीएम श्री साय ने जिले में 1.71 करोड़ की लागत से बेनसारी नाला में किलकिला से केराकछार रोड में पुल पुलिया का निर्माण,मैनी नदी में कांसाबेल से शब्दमुंडा मार्ग में जजर्र पुलिया के जगह नए पुल निर्माण के 3.49 करोड़ की लागत से निर्माण किया जा रहा है और जिला मुख्यालय जशपुर में बांकी नदी पर जर्जर पुल हो चुके पुल की जगह नए उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 60 लाख की स्वीकृति दी है।
’जिले में विकसीत हो रहा है बुनियादी ढांचा ’
किसी भी जिले के लिए विकास का पैमाना बुनियादी ढांचा को माना जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में बीते दो साल के अंदर इस क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। सड़क व पुल के साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी की सुविधा विकसीत कर,आम नागरिकों का जीवन सुखद बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार जशपुर जिले के लिए दिल खोल कर बजट दे रही है। सरकार का लक्ष्य जशपुर को विकसित जिला के रूप में स्थापित करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में शिक्षा सत्र 2025-26 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में, जिले के प्रधानाचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में हुई, जिसमें शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने प्राचार्यों एवं संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों की समय पर एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें, मिशन 100 कोरिया के अंतर्गत अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें, विषयवार अध्ययन कराएं, बच्चों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें और पालकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय के शिक्षक अपने विषय का नियमित अध्यापन करें, गृह कार्य एवं नोट्स की नियमित जाँच हो, तिमाही एवं छमाही परीक्षाएँ आयोजित कर समय पर मूल्यांकन करें एवं कमियों को सुधारें। साथ ही, नवम्बर माह में पाठ्यक्रम पूर्ण करने, परीक्षा परिणामों का उन्नयन एवं कैरियर काउंसलिंग का भी सुझाव दिया।
उन्होंने साफ-सफाई एवं सकारात्मक माहौल बनाने पर भी बल देते हुए, संकुल प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों से कहा गया कि वे अपने अंतर्गत आने वाली शालाओं का नियमित निरीक्षण करें, अधोसंरचना, मध्यान्ह भोजन एवं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विपरीत परिस्थितियों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए ।
डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, नियमित अभ्यास करने और कठिन विषय वस्तु की स्पष्ट समझ के लिए शिक्षक से सहयोग लेने की सलाह दी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं, अतिरिक्त कक्षा संचालन, पाठ्यक्रम पूर्णता, आधार नंबर, आयु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता, त्रैमासिक परीक्षा की तैयारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।
इस बैठक में नीति आयोग भारत सरकार के डॉ. इरशाद खान, जिला मिशन समन्वयक श्री संजय सिंह, एम.आई.एस. प्रशासक श्री व्ही. एम. भट्ट, ए.पी.ओ. श्री बृजराज गिरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविंद सिंह, बैकुन्ठपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवेश जायसवाल, बैकुन्ठपुर के स्रोत समन्वयक श्री निलेश शुक्ला एवं सोनहत के स्रोत समन्वयक श्री एरोन बखला एवं विभिन्न हाइ स्कूलों के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
यूरिया के अधिक मूल्य बिक्री पर किसान कर सकते हैं एफआईआर
बलरामपुर : जिले में मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही कृषि कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अच्छे मानसून से खेतों में फसल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के समस्त सहकारी खाद विक्रय केंद्रों में निर्धारित समय में खाद का भंडारण पूर्ण कर आवश्यकतानुसार कृषकों को वितरित किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर खाद उपलब्ध मात्रा की जांच कर मांग के आधार पर भंडारण की प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। नियमित उपलब्धता की जांच करें साथ ही यदि किसी केंद्र पर कमी की सूचना मिलती है तो तत्काल भंडारण कर उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर श्री कटारा ने किसानों से कहा है कि यूरिया के निर्धारित मूल्य 266.50 प्रति बोरी से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वालो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा सकते है।
यूरिया भंडारण के संबंध में जिला विपणन अधिकारी सुश्री प्रितिका केरकेट्टा ने जानकारी दी है कि जिले के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया मंगाया गया और अतिरिक्त भंडारण किया गया। इसके साथ ही समितियों में मांग अनुरूप वितरण करते हुए समितियों से किसानों की मांग के अनुसार वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद भंडारण के लक्ष्य के विरूद्ध अतिरिक्त भण्डारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समितियों में अब तक लगभग 8 हजार 300 मीट्रिक टन का भण्डारण किया गया। जिसमें से लगभग 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुछ दिवस पूर्व 391 मिट्रिक टन यूरिया मांग अनुसार समितियों में भण्डारण किया गया और आज 425 मीट्रिक टन यूरिया मांग अनुरूप भण्डारण किया जा चुका है। इसके साथ ही 160 मीट्रिक टन यूरिया झिंगो गोदाम में भंडारित है।
गौरतलब है कि जिले के सभी 37 सहकारी समितियों में आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही प्रशासनिक टीम नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन के द्वारा खाद आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर अतिरिक्त भंडारण भी कर लिया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम मे राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ
बेमेतरा : 31 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम मे राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। बेमेतरा जिला से स्काउट प्रदीप साहू (शा.उ.मा.वि. बैजलपुर) को राष्ट्रपति पुरस्कार (प्रेजिडेंट अवार्ड) प्राप्त हुआ। भारत स्काउटस एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने राष्ट्रपति पुरस्कार का वितरण किया। पुरस्कार के प्रमाण पत्र महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं। भारत भारत मंडपम में आयोजित समारोह में भारत स्काउटस एवं गाइडस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल जैन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉक्टर के के खंडेलवाल सहित अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही।
प्रदीप साहू को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रनीष रजक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गैदराम चतुर्वेदी, जिला सचिव श्री अमित क्षरीय, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती उर्मिला दिवाकर, जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी जिला, प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेश कुमार साहू के साथ जिला के स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग. शासन एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम चोरभट्ठी में गत् चार वर्षों से संचालित शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा 12वीं में गणित एवं बायोलॉजी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 12वीं अंको के मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की गई हैं।यह निर्णय जिलें के उन विद्यार्थी के भविष्य को लेकर किया गया है, जिनके पास गणित एवं बायोलॉजी विषय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने पश्चात् तकनीकी शिक्षा के समुचित विकल्प उपलब्ध नहीं होते।
उल्लेखनीय है कि चोरभट्ठी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक के द्विवर्षीय (चार सेमेस्टर) पाठ्यक्रम में देश एवं प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे डेयरी उद्योग के लिये सक्षम युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती है, एवं महाविद्यालय से उत्तीर्ण सभी छात्राओं के लिये नौकरी एवं व्यवसाय के बहुविकल्प उपलब्ध रहते है, जिससे एक ओर जिले एवं प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगार आसानी से उपलब्ध होता है, तथा दूसरी ओर प्रदेश में स्थापित शासकीय, अर्ध शासकीय एवं निजी डेयरी संस्थाओं की अन्य प्रदेशों के सक्षम युवाओं पर निर्भरता कम होती है, एवं उक्त कोर्स को करने के पश्चात् दूध एवं दुग्ध उत्पाद निर्माण से स्वरोजगार प्रारंभ कर सकते है, इस कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थी वर्तमान मे निजी सस्थानों में कार्यरत है।अभी संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है और 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का विशेष रूप से गणित एवं बायोलॉजी विषय के विद्यार्थियों के लिये डेयरी सेक्टर में अपना भविष्य सुनिश्चित करने का यह सुनहरा अवसर है। प्रवेश प्रक्रिया हेतु चोरभट्ठी स्थित डेयरी पॉलीटेक्निक या विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल न 5964844803 9340291259, 7000231858, 7000240762 9098360150 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य मंत्री बघेल ने कहा - बेटियों और किसानों की प्रगति ही राज्य की असली ताकत
संस्कृति और विकास का संतुलन ही छत्तीसगढ़ की पहचान - कलेक्टर
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखण्ड नवागढ़ के हाई स्कूल मैदान प्रांगण में रजत महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल शामिल हुए।
संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम
कार्यक्रम की शुरुआत “पुरखा के सुरता” जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, गीत-संगीत और परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। “हमर संस्कृति, हमर विरासत” थीम पर आयोजित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया।फूड फेस्टिवल और स्वास्थ्य शिविर रहे आकर्षण का केंद्र
छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल में पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए, जिनका स्वाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने लिया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने छात्राओं को नोनी सुरक्षा योजना और बेटी की वृद्धि - सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पासबुक और समरसता प्रमाणपत्र वितरित किए। और किसानों को बैटरी संचालित स्प्रे पंप भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि रजत महोत्सव हमारे राज्य की गौरवशाली यात्रा का उत्सव है। बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज राज्य न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बन रहा है। इस प्रगति का श्रेय हमारे किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं को जाता है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है, कि हर बेटी सुरक्षित और शिक्षित हो, हर किसान समृद्ध हो और हर नागरिक को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। ऐसे आयोजन हमें हमारी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखते हैं तथा समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रजत महोत्सव छत्तीसगढ़ की आत्मा और पहचान का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से हम सबको यह संदेश मिलता है कि परंपराओं और संस्कृति को संजोते हुए विकास की ओर आगे बढ़ना ही असली प्रगति है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमारी जड़ों की ताकत है और यही हमें नई ऊर्जा देती है। जिले के हर नागरिक को चाहिए कि वह अपनी संस्कृति पर गर्व करे, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और शिक्षा को प्राथमिकता दे। प्रशासन की कोशिश है कि सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पारदर्शिता के साथ पहुँचे। हम सभी मिलकर बेमेतरा को एक आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अजय साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष नवागढ़ श्री ख़ोरबाहरा राम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता मांडवी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एसडीएम नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के अध्यक्षता एवं श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर 2025 के सफल आयोजन हेतु मॉनिटरिंग सेल एवं हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट मामलों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, एडीएम श्री अनिल बाजपेयी को अधिक से अधिक संख्या में राजस्व प्रकरण के निराकरण के संबंध में पक्षकारो के मध्य प्री-सींटिग करने हेतु निर्देश दिये गयें। प्रधान जिला न्यायाधीश ने पीड़ित पक्ष की ओर से क्लेम कम्पनसेशन में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन पेश करने की प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने एवं एक्सीडेंट के परिणामस्वरूप हुई मृत्यु अथवा गंभीर चोट के लिए कम्पनसेशन निर्धारित कर समय-सीमा में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने हेतु क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को निर्देश दियें। साथ ही मोटरयान एक्सीडेंट स्कीम 2022 अनुसार क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को संबंधित थाने से फर्स्ट एक्सीडेंट रिपोर्ट (एफ.ए.आर.) एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा दुर्घटना होने की सूचना प्राप्ति के एक माह के भीतर ही संबंधित पुलिस अधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा एफ.ए.आर. की प्रति क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करने और पीड़ित पक्ष को उसके क्षतिपूर्ति, दावा अधिकार के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। अध्यक्ष महोदय द्वारा जनमानस में इस स्कीम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिससे अधिक से अधिक संख्या में पीड़ित पक्ष इसका लाभ ले सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं श्री सी.पी. शर्मा, सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह,बीएमओ खण्डसरा डॉ शरद कोहसड़े के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप एवं महतारी सम्मेलन का आयोजन एकीकृत बाल विकास परियोजना खंडसरा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह ने बाल विकास परियोजना खंडसरा की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभों से अवगत कराया। बच्चों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रस्तुत की। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत बस्तरिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। प्रभावित होकर मंडल अध्यक्ष श्री हेवेंद्र वैष्णव ने नृत्य प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को
₹1001 नगद पुरस्कार प्रदान किया।
226 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच
मेगा हेल्थ कैंप में कुल 226 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें एचबी टेस्ट, बीपी, शुगर, आंखों की जांच तथा महिला चिकित्सक द्वारा परामर्श शामिल रहा। साथ ही पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी आयोजित की गई ताकि हितग्राही उनके लाभ को समझकर अपनाएं। कार्यक्रम में ईसीसीई कार्नर के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खेल-खेल में बच्चों को भाषा ज्ञान, गणितीय विकास, लघु एवं स्थूल मांसपेशी विकास जैसी गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिससे अभिभावक लाभान्वित हुए। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मिशन शक्ति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा मुनगा, आम एवं अमरूद के पौधों का रोपण किया गया।