- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 4101.06 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 07 जुलाई तक की स्थिति में 2514.0 मिमी औसत वर्षा हुई है। बीते दिवस जिले में 163.0 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 443.9 मिमी, मनोरा में 548.1 मिमी, कुनकुरी में 578.5 मिमी, दुलदुला में 265.4 मिमी, फरसाबहार में 352.1 मिमी, बगीचा में 420.4 मिमी, कांसाबेल में 407.2 मिमी, पत्थलगांव में 337.6 मिमी, सन्ना में 478.7 मिमी एवं बागबहार में 269.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक पेड़ मां के नाम पर वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के कहा गया
कलेक्टर ने श्रम विभाग,वन विभाग, कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग, अंत्यावसाई की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्तमान में रोजगार की मांग के अनुसार ही युवाओं को प्रशिक्षण दें
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कौशल विकास विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग, अंत्यावसाई,उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के युवाओं को वर्तमान रोजगार की मांग के अनुसार विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने नर्सिंग सहायक, मशीन उपकरण से संबंधित प्रशिक्षण को भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के जशपुर प्रवास के दौरान हुए घोषणा को भी गंभीरता से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए है उन्होंने नीमगांव, तपकरा में स्नेक पार्क, मयाली पर्यावरण की दृष्टि से इको जोन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम को देखते हुए, कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने अन्त्यावसाई विभाग के अधिकारी से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी लेते हुए पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करके योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ई आफिस संचालन के सारी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय कार्य अब ई आफिस के माध्यम से ही संचालित होंगे जिन अधिकारियों ने ई आफिस की प्रक्रिया शुरू नहीं की है उन्हें जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, नॉमिनेशन विभागीय जांच, निलंबन अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी ली और प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सतर्कता बरतने के साथ जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की अपील की
जशपुरनगर : बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ अपनाने की अपील की है और कहा है की बिजली एक शक्तिशाली प्राकृतिक घटना है, लेकिन यदि हम सतर्क और तैयार रहें, तो जानमाल का नुकसान कम किया जा सकता है।
बिजली से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां
जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिजली कड़कने पर तुरंत सुरक्षित जगह जाएं सबसे सुरक्षित जगह पक्का मकान होता है, अगर खुले में हैं और कहीं नहीं जा सकते, तो झुक कर बैठें (पैर साथ रखें), लेकिन ज़मीन पर सीधे नहीं लेटें, बिजली से चलने वाले उपकरण टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल चार्जर आदि को तुरंत अनप्लग कर दें, पेड़ों और धातु की चीज़ों से दूर रहें, पेड़ के नीचे खड़े न हों बिजली अक्सर ऊंची चीजों पर गिरती है, बिजली के खंभों, तारों और लोहे के औजारों से दूर रहें, घरों में लाइटनिंग रॉड तड़ित चालक लगवाना एक वैज्ञानिक और सुरक्षित उपाय है। इसके साथ ही नजदीकी अस्पताल, आशा कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत, तहसील अधिकारी का नंबर अपने पास रखें।भारतीय मौसम विभाग की चेतावनियां रेडियो, मोबाइल या दामिनी ऐप से प्राप्त करें।
जिला प्रशासन द्वारा आकस्मिक स्थिति के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर संपर्क के लिए 07763223732 नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस से तत्काल संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हेतु अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो खुले में मोबाइल का उपयोग न करें , खुले मैदान, तालाब या नदी के पास खड़े न रहें, बारिश के दौरान मोटरसाइकिल या साइकिल न चलाएं, बिजली बंद होने के 30 मिनट बाद तक बाहर न जाएं।
सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा और राहत
बिजली गिरने से मृत्यु या चोट लगने पर आपदा राहत कोष से मुआवजा मिलता है। इसके लिए परिवार को तुरंत तहसील कार्यालय या ग्राम पंचायत को सूचित करना चाहिए।
बिजली पीड़ित को दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा
बिजली से झुलसे व्यक्ति को मृत न समझें कई बार सीपीआर देने से जान बच सकती है। पीड़ित को तत्काल नजदीकी अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस जानकारी को अपने गांव, स्कूल और घर में साझा करें थोड़ी सी जानकारी कई जिंदगियां बचा सकती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों को खेल सामग्री, कापी,पेन, और उपहार सामग्री भी दिया गया
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोजन के तहत 6 जुलाई 25 को समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार ने अपने बेटे प्रखर कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांग स्कूल जशपुर में न्योता भोजन का आयोजन किया गया और बच्चों को खेल सामग्री,कापी, टिफिन बॉक्स, पानी बाटल भेंट भी बच्चों को किया गया। बच्चों ने उत्साह से न्योता भोजन का आनंद लिया इस अवसर पर बच्चे,समाज कल्याण विभाग और शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि न्योता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्योहारों या अवसरों जन्मदिन, वर्षगांठ और राष्ट्रीय पर्व पर स्कूलों आश्रम छात्रावास के बच्चों के लिए न्योता भोजन करवाया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला परिवहन विभाग के अधिकारी श्री अनिल भगत ने जानकारी दी है कि 01 अप्रैल 2019 के पहले पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी.) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत आमजन की सुविधा के लिए जिले में विशेष एच.एस. आर.पी. बुकिंग एवं फिटमेंट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों की तिथियां और स्थान इस प्रकार हैं-
8 जुलाई को चरचा बस स्टैंड, 9 एवं 10 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर, बैकुंठपुर, 11 एवं 12 जुलाई को अग्रहरि परिवहन सुविधा केंद्र, पटना, 14 एवं 15 जुलाई को नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर, 16 एवं 17 जुलाई को जनपद पंचायत, बैकुंठपुर एवं 18 एवं 19 जुलाई को तहसील कार्यालय, बैकुंठपुर में शिविर लगाई जाएगी।श्री भगत ने बताया कि वाहन मालिकों को एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट के लिए आवेदन करते समय आरसी कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना होगा। शुल्क का भुगतान कर प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। जिनका मोबाइल नंबर अद्यतन नहीं है, वे शिविर में ही नंबर अपडेट करा सकते हैं। उन्होंने एच.एस.आर.पी. शुल्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोपहिया वाहन के लिए 365.80 रुपये, तिपहिया वाहन के लिए 427.16 रुपए, हल्के मोटर वाहन के लिए 656.80 रुपए और भारी वाहन के 705.64 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है।
इसके अतिरिक्त, एच.एस.आर.पी. की ऑनलाइन बुकिंग भी जिले में स्थापित परिवहन सुविधा केंद्र, चॉइस सेंटर अथवा परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। जिला परिवहन अधिकारी श्री भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट नहीं लगवाने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि समय रहते इस शिविर का लाभ उठाएं और अपने वाहनों में एच.एस.आर.पी. लगवाकर नियमों का पालन करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : लगातार हो रही बारिश के कारण कोरिया जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी स्वयं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं और अधिकारियों को त्वरित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दे रही हैं। शिवपुर-चरचा नगर पालिक परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 3, 5 एवं 9 में नालियों की सफाई कराई गई है। विशेष रूप से वार्ड 3 में नाली जाम होने के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही थी, जिसे सफाई कर्मियों द्वारा हटाए जाने के बाद जल निकासी प्रारंभ हो गई है। बैकुंठपुर क्षेत्र में प्रतीक्षा बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स में छत, गैलरी और सीढ़ियों पर रखे गए कबाड़ के कारण कई दुकानों में पानी टपकने और विद्युत उपकरणों के खराब होने की शिकायतें मिल रही थीं। नगर पालिका द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सारा कबाड़ हटा दिया गया है। नगर पंचायत पटना क्षेत्र में कन्या छात्रावास में जलभराव की स्थिति बनी थी, जिसे तत्काल प्रभाव से साफ कराकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी नगरीय निकायों एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि जलभराव की सूचना मिलते ही तत्काल पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि नालियों में कचरा न फेंकें, जिससे जल निकासी में बाधा उत्पन्न न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दलहन-तिलहन के क्षेत्र में भी लक्ष्य से बढ़कर काम, किसानों को मिल रही प्रोत्साहन, योजनाओं की जानकारी
कोरिया : खरीफ 2025 सीजन के लिए जिले में किसानों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण बीज एवं उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। उप संचालक कृषि श्री राजेश भारती ने जानकारी दी कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में बीज एवं उर्वरक के भंडारण एवं वितरण की प्रक्रिया को तेज़ी से अंजाम दिया गया है। प्राप्त विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक 5451.98 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है, जिसमें से 4135.90 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया गया है। यह कुल भंडारण का लगभग 76 प्रतिशत है। वितरण कार्य को पारदर्शी बनाने हेतु सहकारी समितियों और विभागीय अमले के माध्यम से बीज उठाव की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार, रासायनिक उर्वरकों में 9665 मीट्रिक टन का भंडारण किया गया है, जिसमें से 7730 मीट्रिक टन (लगभग 80 प्रतिशत) किसानों तक पहुँच चुका है। उर्वरकों में यूरिया, डीएपी, एनपीके (12रू32रू16), एसएसपी जैसे विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीएपी की कमी को देखते हुए एनपीके के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा इसके लाभों की जानकारी दी जा रही है।
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, दुकानों में छापेमारी
बीज एवं उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा सख्त निगरानी की जा रही है। हाल ही में सहकारी एवं निजी दुकानों में छापेमारी कर 45 बीज और 16 उर्वरक नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।
दलहन-तिलहन का क्षेत्र होगा और विस्तृत
कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए दलहन 9850 हेक्टेयर और तिलहन 2350 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले क्रमशः 656 हेक्टेयर एवं 476 हेक्टेयर अधिक है। जिले में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल एंड ऑयलसीड्स एवं अन्य योजनाओं के तहत किसानों को जागरूक किया जा रहा है। अब तक 445.28 क्विंटल दलहन-तिलहन बीज (जैसे उड़द, मूंग, अरहर, मूंगफली) का भंडारण किया गया है, जिनमें से 369 क्विंटल बीजों का वितरण हो चुका है।
धान के स्थान पर लें वैकल्पिक फसलें, कृषि विभाग की अपील
किसानों से अपील करते हुए उप संचालक श्री भारती ने कहा कि वे धान की परंपरागत खेती के स्थान पर दलहन व तिलहन फसलों की ओर रुख करें तथा मेड़ों पर अरहर जैसी फसलें लगाकर भूमि का अधिकतम उपयोग करें। इससे न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी, बल्कि आय में भी इज़ाफा होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्री अर्जुन को नहीं चुकानी पड़ेगी एक भी पाई मिला निःशुल्क उपचार
बलरामपुर : केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना निम्न वर्गीय परिवारों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए असामयिक परिस्थितियों में सहारा बनी है। शासन-प्रशासन के प्रयासों से योजनाओं की पहुंच से बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्रों के लोग भी योजना का सक्रिय लाभ ले रहे हैं। जिले के लाखों परिवार जो कभी गंभीर बीमारी के नाम से ही घबराते थे, आज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार प्राप्त कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
विकासखंड रामानुजगंज के ग्राम महावीरगंज निवासी श्री अर्जुन सिंह एक साधारण कृषक परिवार से हैं, जो खेती-बाड़ी कर घर का खर्च चलाते है। वे लंबे समय से मधुमेह के रोगी हैं। कुछ समय पहले उनके पैर में एक गहरा घाव हो गया शरीर में सुन्नता बढ़ रही थी और दर्द असहनीय था। जांच उपरांत पता चला कि श्री अर्जुन के पैर में घाव डायबेटिक फूट के रूप में उभरने लगा। अगर समय पर इलाज न होता तो पैर काटने की नौबत आ सकती थी। श्री अर्जुन बताते हैं कि डॉक्टर ने बताया कि इसके लिए तत्काल इलाज आवश्यक है। लेकिन इलाज पर करीब 45,000 रुपये खर्च आने वाला था, जो मेरे जैसे किसान के लिए संभव नहीं था। तब आयुष्मान कार्ड जो पहले से बना हुआ था श्री अर्जुन के लिए जीवन रक्षक सिद्ध हुआ। जिला चिकित्सालय बलरामपुर में उनका इलाज शुरू हुआ और पूरे इलाज का खर्च आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड योजना नहीं होती, तो शायद मैं अपना पैर खो चुका होता, आयुष्मान कार्ड ने मेरी ज़िंदगी बचाई है।
उल्लेखनीय है कि योजना का उद्देश्य निम्न वर्गीय परिवारों को गंभीर बीमारियों के ईलाज में सहायता देना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष शिविरों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने को कार्य निरंतर जारी है। अब तक जिले में लगभग 07 लाख 11 हजार 252 आयुष्मान कार्ड तथा 10 हजार 970 वय वंदन कार्ड बनाया जा चुका है। और इनमें से लगभग 1 लाख 8 हजार 648 लोगों का विभिन्न बीमारियों में निःशुल्क उपचार का लाभ मिला है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 447.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 07 जुलाई 2025 को तहसील बलरामपुर में 28.2 मि.मी., डौरा-कोचली में 20.5 मि.मी., कुसमी में 16.0 मि.मी, सामरी में 15.3 मि.मी., चांदो में 81.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 3.0 मि.मी., रामानुजगंज में 5.2 मि.मी., रामचंद्रपुर में 22.0 मि.मी., राजपुर में 6.5 मि.मी., वाड्रफनगर में 26.7 मि.मी., रघुनाथनगर में 14.0 मि.मी. तथा चलगली में 6.5 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 20.4 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 483.3 मि.मी., डौरा-कोचली में 532.3 मि.मी., कुसमी में 786.0 मि.मी., सामरी में 550.5 मि.मी., चांदो में 581.0 मि.मी. शंकरगढ़ में 515.7 मि.मी., रामानुजगंज में 366.6 मि.मी., रामचंद्रपुर में 354.6 मि.मी., राजपुर में 276.6 मि.मी., वाड्रफनगर में 414.9 मि.मी., रघुनाथनगर में 296.8 मि.मी. एवं चलगली में 215.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डी.ए.पी. की कमी को पूरा करने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रभावी पहल
रायपुर : रायपुर, 05 जुलाई 2025/राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न सिर्फ इसकी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की बल्कि रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति भंडारण एवं वितरण व्यवस्था पर भी लगातार निगरानी रख रही है, जिसके चलते राज्य में रासायनिक उर्वरकों के भण्डरण एवं उठाव की स्थिति बेहतर बनी हुई है। डी.ए.पी. की कमी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एन.पी.के., सुपर फास्फेट और नेनो डी.ए.पी. जैसे वैकल्पिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर किसानों के हितों का ध्यान रखा है। छत्तीसगढ़ में अब तक विभिन्न प्रकार के 12.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का भंडारण कर लिया गया है, जिससे खरीफ सीजन में किसानों को समय पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध हो सकें।
छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ 2025 में पूर्व में कुल 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित था। इसमें यूरिया 7.12 लाख, डी.ए.पी. 3.10 लाख, एन.पी.के. 1.80 लाख, पोटाश 60 हजार तथा सुपर फास्फेट 2 लाख मीट्रिक टन शामिल हैं। वर्तमान में कुल 12.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है। डीएपी की आपूर्ति में कमी के चलते उर्वरक वितरण के लक्ष्य को संशोधित कर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों जैसे- एनपीके, एसएसपी के लक्ष्य में 4.62 लाख मीट्रिक टन की उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिसके चलते खरीफ सीजन 2025 में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की वितरण का लक्ष्य 17.18 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
राज्य में अब तक 5.63 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण एवं 3.76 लाख मीट्रिक टन का वितरण किया गया है। किसानों को अभी 1.86 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरण हेतु उपलब्ध है। यहां यह उल्लेखनीय है कि यूरिया का उपयोग धान फसल में तीन बार किया जाता है। पहली बार बुवाई अथवा रोपाई के समय कुल अनुशंसित मात्रा का 30 प्रतिशत, दूसरी बार 3 से 4 सप्ताह बाद कन्से निकलने के समय एवं तीसरी बार 7 से 8 सप्ताह बाद गभौट अवस्था में किया जाता है। इस प्रकार यूरिया का उपयोग बुवाई से लेकर सितंबर तक विभिन्न अवस्थाओं में किया जाना है, जिसके अनुरूप राज्य में यूरिया की चरणबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
डी.ए.पी. के आयात में राष्ट्रीय स्तर पर कमी को देखते हुए राज्य शासन ने समय रहते वैकल्पिक उर्वरकों की दिशा में ठोस पहल की है, जिसके चलते एन.पी.के. को लक्ष्य बढ़ाकर 4.90 लाख तथा सुपर फास्फेट का 3.53 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया। वर्तमान में एन.पी.के. 11 हजार एवं सुपर फास्फेट 54 हजार मीट्रिक टन, लक्ष्य से अधिक भंडारित है, जिससे 23 हजार 600 मीट्रिक टन डी.ए.पी. में उपलब्ध फॉस्फेट तत्व की पूर्ति होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य को चालू माह जुलाई में आपूर्ति प्लान के अनुसार कुल 2.33 लाख मी. टन उर्वरक मिलेगी। जिसमें यूरिया 1.25 लाख, डी.ए.पी. 48,850, एन.पी.के. 34,380, पोटाश 10 हजार एवं सुपर फास्फेट 76 हजार मी. टन शामिल हैं। जुलाई के अंत तक डी.ए.पी. का कुल भंडारण 1.95 लाख मी. टन तक होने की उम्मीद है। राज्य में डी.ए.पी. की कमी से बचाव हेतु 25 हजार मी. टन सुपर फास्फेट एवं 40 हजार मी. टन एन.पी.के. के अतिरिक्त भंडारण का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही, नैनो डी.ए.पी. उर्वरक को बढ़ावा देने हेतु सहकारी क्षेत्र में एक लाख बाटल का भंडारण किया जा रहा है, जिससे 25 हजार मीट्रिक टन पारंपरिक डी.ए.पी. की आवश्यकता की पूर्ति होगी।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अप्रैल माह से ही वैकल्पिक उर्वरकों के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर पैम्फलेट तैयार कर समस्त सहकारी समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों में प्रदर्शित किए गए डीएपी, उर्वरक के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इसी कड़ी में कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान एन.पी.के, सुपर फास्फेट एवं नेनो डी.ए.पी. के वैज्ञानिक उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुशल प्रबंधन कर खरीफ 2025 में उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 8 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के पश्चात आयोजित की गई है। उक्त बैठक में समिति के सदस्यों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारीगण समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 9 जुलाई 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11 से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। आयोजित प्लेसमेंट कैंप में फीडम एम्प्लॉयबिलिटी एकेडमी, हवेली रेस्टोरेंट, अमित मोटर्स, आकाश एग्रो इण्डस्ट्रीज, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, श्रीराम एग्रो एजेंसी, मॉ अम्बे ट्रेक्टर्स, आर्यन ट्रेडर्स, सूमित ट्रेडर्स, अश्रव सिक्योरिटी एच आर सर्विस प्रा.लि.कंपनी उपस्थित होंगे।
प्लेसमेंट कैंप में ऑफिस टीचर के 5,वेटर के 4,रिसेप्शनिस्ट के 1,क्लीनर के 2,वेल्डर के 7,लेथ मशीन ऑपरेटर के 1,हेल्फर के 2, शॉपवर्कस के 2, डीईएसओ के 6, टीएसएम के 4, बीओई के 2 ,एसएम के 2, कलेक्शन ऑफिसर के 2,कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2, मैनेजर के 1, सेल्स बॉय के 1, काउंटर के 1 बॉय, कैशियर के 1, अस्सिटेंट नर्स के 100, एचआर एग्जीक्यूटिव के 5, ऑफिस असिस्टेंट के 2, सिक्योरिटी गार्ड के 50, बिलिंग एग्जीक्यूटिव के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथि व समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर में सम्पर्क नंबर 78312-99158, 75877-20774 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय प्राथमिक शाला सोनहत विकासखंड वाड्रफनगर में सहायक शिक्षक श्री छोटेलाल पंडो के विरुद्ध शराब का सेवन कर विद्यालय में कक्षा 1 ली से 5 वीं तक अध्ययनरत छात्र/छात्राओं आयुष कुमार कक्षा तीसरी, कुमारी प्रिया कक्षा पांचवीं, नीरज कुमार कक्षा दूसरी, कुमारी कुमारी रचना कक्षा चौथी से मारपीट संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर संस्था में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री छोटेलाल पंडो की उपर्युक्त लापरवाही प्रमाणित पाई गई। श्री छोटेलाल पंडो का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन है। शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्रा द्वारा श्री छोटेलाल पंडो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री छोटेलाल पंडो का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री पंडो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंग्रेजी और भौतिकी विषय के शिक्षक मिलने से विद्यार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर सराहना की
महासमुंद : शिक्षकों की नियमित और आवश्यक पदस्थापना से शैक्षणिक गुणवत्ता में व्यापक सुधार संभव है। इसका उदाहरण है बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल घुंचापाली, जहाँ शिक्षक अभाव की समस्या युक्तियुक्तकरण नीति के माध्यम से दूर कर दी गई है। परिणामस्वरूप विद्यालय में शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
पूर्व में अंग्रेजी और भौतिकी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक न होने से विद्यालय में बच्चों के प्रवेश निरंतर घट रहे थे। यहाँ तक कि कई अभिभावक अपने बच्चों को अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर हो गए थे,किंतु शासन की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत इस विद्यालय में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता श्री संजय गिरी गोस्वामी और भौतिकी विषय के व्याख्याता तिर्की मैडम की पदस्थापना से शैक्षणिक गतिविधियाँ पुनः सशक्त हुई हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे ने आज विद्यालय का निरीक्षण कर इस बदलाव की सराहना की। उन्होंने कक्षाओं का भ्रमण कर बच्चों से सीधा संवाद किया और अध्यापन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। श्री लहरे ने कहा कि शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता से बच्चों में सीखने की रुचि और विद्यालय में उपस्थिति दोनों में तेजी से वृद्धि होती है।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री के. आर. चंद्राकर ने बताया कि पहले कक्षा 9 में बच्चे प्रवेश नहीं ले रहे थे और पूर्व में प्रवेशित छात्र भी स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) लेकर अन्यत्र चले जाते थे। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 05 जुलाई 2025 तक कक्षा 9 में 48 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है और विद्यालय की कुल दर्ज संख्या 87 विद्यार्थियों तक पहुँच गई है।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों के सीखने की गति, पढ़ाई के तरीके और अभिभावकों की भागीदारी पर जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूर्ण शिक्षक बल और रचनात्मक शैक्षणिक वातावरण जरूरी है।जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी आश्वस्त किया कि विद्यालय में आवश्यक भौतिक संसाधनों की पूर्ति के लिए शिक्षा विभाग हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने विद्यालय में चल रहे सुधार कार्यों की सराहना भी की। निरीक्षण के समय बागबाहरा के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रामता डे भी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि शासन की युक्तियुक्तकरण नीति का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षकों की असमान उपलब्धता को संतुलित करना है। जहाँ शिक्षक अधिक हैं वहाँ से कम शिक्षक वाले विद्यालयों में स्थानांतरण किया गया है।इस प्रक्रिया से छोटे और ग्रामीण विद्यालयों को भी सक्षम शिक्षक मिलने का अवसर मिलता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुस्तक पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे
महासमुन्द : कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में जिले के 1.44 लाख छात्र छात्राओं को 4.15 लाख पुस्तक वितरण किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रेखराज शर्मा ने बताया कि नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक कक्षा पहली से दसवीं के सभी छात्रों प्रदाय किया जा रहा है जिसमें अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को भी नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक दिया जाएगा ।संकुल समन्वयक आरिफ बेग संकुल केंद्र अंकोरी विकासखण्ड बसना द्वारा पुस्तक वितरण का अवलोकन किया गया। विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला परगला की कुल दर्ज संख्या 51 हैं शाला मे 2 शिक्षक पदस्थ हैं प्रधान पाठक के रूप मे श्री सदाशिव चौहान (भूतपूर्व सैनिक )पदस्थ हैं शाला को युक्तियुक्तकरण मे वर्तमान मे एक और शिक्षक श्री खीरसागर भोई प्राप्त हुआ है।शासकीय प्राथमिक शाला परगला छत्तीसगढ़ की अंतिम सीमा मे बसा हुआ ग्राम पंचायत पलसा पाली का आश्रित ग्राम हैं इसके पश्चात उड़ीसा राज्य की सीमा प्रारम्भ हो जाती हैं वहां कक्षा 2 री के बच्चों को पुस्तक मिला तो छात्र गजेन्द्र नायक सहित सभी छात्र खुशी से झूम उठे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर एवं गुमशुदा बच्चों और बच्चों के खिलाफ होने वाले अन्य अपराधों के लिए रिक्त आरक्षी केन्द्रों तथा लीगल एड क्लिीनिकों में एक-एक पैरालिगल वालंटियर की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 21 जुलाई 2025 तक आवेदन मंगाए गए है। पैरालिगल वालंटियर का कार्यदिवस एवं मानदेय के संबंध में नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा निर्धारण के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जाएगा। पैरालिगल वालंटियर की नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, कम्प्यूटर, मोबाईल एवं इंटरनेट का पर्याप्त ज्ञान होना एवं विधिक सेवा का कार्य करने की इच्छुक होना आवश्यक है। आरक्षी केन्द्रो से संबंधित एवं उनके नजदीक के युवक युवतियों, समाज सेवी, सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारी एवं विधि छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। पैरालिगल वालंटियर के रिक्त 10 पदों के भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय महासमुंद के शासकीय वेबसाईट https://mahasamund.dcourts.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। अतः इच्छुक व्यक्ति जो उपरोक्त योग्यता रखता है वह दिनांक 21 जुलाई 2025 के साय 5 बजे तक अपना आवेदन रजिस्टार्ड डाक, कोरियर तथा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जिला न्यायालय परिसर, एडीआर भवन विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य अतिथि में बगीचा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर सरस्वती साइकिल वितरण एवं स्कूल गणवेश व पुस्तक वितरण किया गया। विधायक जी ने अपने संबोधन में बताया कि हम सभी बहुत गरीबी में पढ़े हैं। आप लोगों को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है आप अपने जीवन को तभी संवार सकते हैं जब आप मन लगाकर पड़ेंगे। पढ़ाई के साथ साथ खेल संस्कार अपने देश की संस्कृति एवं इतिहास का ज्ञान होना चाहिए।
इस अवसर पर ..३..
श्री दिनेश शर्मा जी , गायत्री नागेश,प्रभात सिदाम, सुभाष गोयल, हरीश आरिक, अरविन्द गुप्ता, रीना बरला, मुक्ता देवी, सविता द्विवेदी, भगवानु यादव एसडीएम प्रदीप राठिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकुनकुरी के डॉ. फूलचंद कुजूर ने अपने घर की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कर ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की पेश की प्रेरणादायी मिसाल
सोलर पैनल के कुल लागत लगभग 4.80 लाख में से डॉ. कुजूर को 78 हजार की मिली सब्सिडी
जशपुरनगर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना “सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” विकास और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। अब ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला रही है। इसी क्रम में जशपुर जिले के कुनकुरी निवासी डॉ. फूलचंद कुजूर ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर की छत पर 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कर ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।
डॉ. फूलचंद कुजूर पेशे से एक डॉक्टर हैं और हमेशा स्वच्छ पर्यावरण एवं सतत ऊर्जा के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी उन्हें एक विज्ञापन के माध्यम से मिली, जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर योजना की संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा किया। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने की कुल लागत लगभग 4.80 लाख आई, जिसमें से 78 हजार की सब्सिडी शासन द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की गई। यह सोलर सिस्टम सात से आठ महीने पहले स्थापित किया गया और तभी से उन्हें निरंतर लाभ मिल रहा है।डॉ. कुजूर ने बताया कि यह सोलर पैनल सूर्य की प्राकृतिक ऊर्जा से बिजली उत्पन्न करता है, जिससे बिजली बिल में भारी बचत होती है और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी मदद मिलती है। उनका घर अब ग्रीन एनर्जी होम बन गया है, जहाँ बिजली की जरूरतें स्वच्छ ऊर्जा से पूरी हो रही हैं और अतिरिक्त बिजली विद्युत ग्रिड में भी आपूर्ति हो रही है।उन्होंने कहा कि “यह पहल न सिर्फ मेरे बिजली बिल को कम कर रही है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में भी एक छोटा लेकिन सशक्त कदम है।” डॉ. कुजूर ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी है और हर नागरिक को इसका लाभ उठाना चाहिए। बिजली विभाग के श्री लोकनाथ नेताम एई ने बताया कि विद्युत हितग्राही द्वारा सोलर पैनल में अधिक बिजली उत्पादन हो रहा इसलिए बिजली बिल माइनस में आ रहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला जशपुर द्वारा अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाने हेतु जारी कार्ययोजना अनुसार 5 जुलाई को जिले के 24 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के 40 उपार्जन केंद्रों में 100-100 नग कुल 4000 नग पौधों का रोपण किया गया तथा प्रधानमंत्री जी के श्एक पेड़ माँ के नामश् अभियान का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक आयुक्त सहकारिता जिला जशपुर द्वारा नारायणपुर समिति में पौधारोपण किया गया तथा सभी समितियों को ना केवल पौधारोपण करने अपितु रोपित पौधों का उचित तरीके से ट्री गार्ड आदि लगाकर संरक्षण करने हेतु निर्देश भी दिया गया। जिले के सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारियों एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अलग- अलग समितियों का नोडल अधिकारी नियुक्त कर इस कार्यक्रम को सहकारी समितियों के कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बचपन की मुस्कान ही हमारे समाज की असली पूंजी : अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने बीते शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभा कक्ष में जिले में बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं एवं प्रयासों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की भलाई के लिए क्रियान्वित योजनाएं केवल आंकड़ों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका वास्तविक प्रभाव ज़मीनी स्तर पर दिखना चाहिए। बैठक की शुरुआत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिसोदिया ने विभागीय योजनाओं जैसे मिशन वात्सल्य, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मिशन शक्ति, सुकन्या समृद्धि योजना और नोनी सुरक्षा योजना पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जिले की प्रगति से अवगत कराया।
डॉ. श्रीमती शर्मा ने विभागीय प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के करियर मार्गदर्शन (Career Counseling) पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने यह भी कहा कि बालश्रम और भिक्षावृत्ति जैसे सामाजिक अपराधों से जुड़े बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ने हेतु ठोस एवं व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने “एकल खिड़की प्रणाली” को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए कहा कि सभी संबंधित सेवाएं एवं सहायता एक ही मंच पर सुलभ होनी चाहिए, जिससे बच्चों और उनके परिजनों को कोई कठिनाई न हो।डॉ. शर्मा ने ने कहा कि — “बचपन की मुस्कान ही हमारे समाज की असली पूंजी है। जब हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त होगा, तभी राज्य का भविष्य उज्ज्वल होगा।” बैठक में श्री अजय साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, सिविल सर्जन, चिकित्सा अधिकारीगण, डीपीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू से सौजन्न भेंट की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी. शर्मा, एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव साथ थे।
बेमेतरा आने पर उन्होंने जिले के ग्राम कठिया-रांका स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण प्रेमी संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन जोन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण, पर्यावरण की महत्ता, और स्वच्छ जीवनशैली की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी और नागरिक से अपने आसपास अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 05 जुलाई 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 81.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 128.3 मि.मी. तथा न्यूनतम 45 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 56.8 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 88.2 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 68.7 मि.मी., देवकर तहसील में 83 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 105.3 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 70.5 मि.मी. एवं साजा तहसील में 88 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज संयुक्त टीम द्वारा महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहकम में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 05 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। सभी वाहनों को जब्त कर सुरक्षार्थ तुमगांव थाना में खड़ा किया गया है।
खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकरण में 2 से 5 वर्षों की सजा का प्रावधान है और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा। पूर्व में भी खनिज पट्टेदारों एवं खनिज परिवहनकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिज का उत्खनन, परिवहन या भंडारण करना कानूनन अपराध है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज विभाग का विशेष अभियान सतत जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए जिले में लगाए गए 3.75 लाख पौधे
विधायक,जनप्रतिनिधि, कलेक्टर समेत हर आम और खास ने लगाया पौधा
रिमझिम फुहारों के बीच पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
बिलासपुर : केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक के परसदा(भटगांव) में पौधा लगाया। आज यहां आयोजित कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, जनपद अध्यक्ष श्री राम कुमार कौशिक, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने छायादार और फलदार पौधे लगाएं। जिले में आज वन, उद्यान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन के सहयोग से सभी ब्लॉक मुख्यालय, स्कूलों, सड़क किनारे,आंगनबाड़ी केन्द्रों में सघन पौधरोपण अभियान चलाकर जिले में 3 लाख 72 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए। साथ ही साथ गोठानो में सीएलएफ के माध्यम से फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इसके अलावा उद्योगों में भी सघन पौधरोपण किया गया। रिमझिम फुहारों के बीच सभी ने पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया । कार्यक्रम में शहीद विशुनदास कुर्रे के परिवारजनों और बिल्हा ब्लॉक में 500 पेड़ लगाने वाले श्री हवेंद्र निर्णयजेक को सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा, सुंदरता के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। इस अभियान को एक पेड़ मां के नाम अभियान इसलिए कहा गया कि पेड़ से हम जुड़ पाएं। सबसे पवित्र रिश्ता मां का होता है। मां के लिए इससे बड़ा सम्मान और कुछ नहीं हो सकता। मां के सम्मान में यह आज हम सब पेड़ लगा रहे हैं। जितना सम्मान मां का होता है उतना ही सम्मान पेड़ का भी होता है। वृक्षों से ही धरती माता का श्रृंगार होता है। पीपल बरगद हमें शत प्रतिशत ऑक्सीजन देते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुखद और स्वस्थ हो, इसके लिए पौधे लगाना जरूरी है। हमें अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों को यादगार बनाने के लिए पौधे लगाना चाहिए। पौधों को लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी जरूरी है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना जरूरी है।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से पौधे लगाने की अपील की। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने घटते जलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रकृति और समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है। यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी प्रकृति और समाज के लिए अपना योगदान दें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉ गोविंद यादव, पुनीता डहरिया, एसडीएम श्री बजरंग वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर- एसएसपी ने वेद परसदा में किया पौधरोपण
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने मस्तूरी ब्लॉक के वेदपरसदा में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ब्लॉक मुख्यालय सहित पूरे जिले में हुआ सघन पौधरोपण
आज ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों सहित पूरे जिले में सघन पौधरोपण हुआ। पूरे जिले में सभी ने पौधा लगाकर हरियाली का संदेश दिया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
माता और शिशु दोनों स्वस्थ, मितानिन बीफनी बाई के कार्य की सराहना की
जशपुरनगर : ग्राम पंचायत सोनक्यारी सतालूटोली निवासी श्रीमती संतोषी बाई का स्वास्थ्य परीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर किया गया। जांच के दौरान संतोषी बाई एवं उनके नवजात शिशु दोनों को स्वस्थ पाया गया। उल्लेखनीय है कि संतोषी बाई जिनका प्रसव 01 जुलाई की रात को हुआ था। नाले में जलभराव जैसी विकट परिस्थिति में भी 02 जुलाई को मितानिन श्रीमती बीफनी बाई ने मानवीय सेवा और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करते हुए संतोषी बाई को पीठ पर बिठाकर नाला पार कर सोनक्यारी अस्पताल पहुँचाया। 04 जुलाई को दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद 05 जुलाई को स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संतोषी बाई के घर पहुंचकर दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने मितानिन बिफनी बाई से भी मुलाक़ात कर उनके इस साहसिक कार्य की सराहना की। सीएमएचओ के बताया कि चुकि नाला का पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बारिस के समय अस्पताल पहुंचने में कठिनाई होती हैं । इसलिए मितानिन की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए उन्हें चौकान्ना रहकर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर आवश्यक सहायता करते हुये उच्च अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया। साथ ही वहां के निवासियों को मौसमी बीमारी व जल जनित बीमारी से सतर्क रहने, सर्प दंश की स्थिति में तत्काल अस्पताल पहुंचने, असुरक्षित जल स्त्रोत से पानी नहीं पिने, पानी उबालकर पिने, मच्छरदानी लगाकर सोने, अँधेरे में टोर्च लेकर चलने, जमीन पर न सोने, खाट अथवा पलंग पर सोने और ताज़ा भोजन खाने की सलाह दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार किसानों को हर संभव मदद करने और शासन की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में जिले के कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं से निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही नलकूूप खनन कराकर उसमें सौर सुजला योजना से पम्प भी लगाकर स्प्रिंकलर से सिंचाई की सुविधा दी गई है।
इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम गिनाबहार निवासी कृषक श्री सुखसाय को कृषि विभाग के माध्यम से शाकम्भरी योजना से विद्युत पम्प का लाभ दिया गया है। कृषक के पास 2.000 हेक्टेयर भूमि है। जिसमें एक जगह कुआ है। जिसमें कृषक के पास सिंचाई हेतु पम्प न होने के कारण सिंचाई नहीं कर पाता था। इस वर्ष कृषि विभाग के माध्यम से शाकम्भरी योजना से विद्युत पम्प लेकर गेहूं की खेती कर रहा है। कृषि विभाग के माध्यम से ही नलकूप खनन कराकर उसमें सौर सुजला योजना से पंप लगाकर स्प्रिंकलर से सिंचाई कर खेती की जा रही है। जिसमें कृषक को रबी और खरीफ मौसम में कृषि कार्य किया जा रहा है।