- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश के 9 जोन के 427 प्रतिभागी आयोजन में होंगे शामिल
कलेक्टर श्री व्यास ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व
तैयारी को लेकर अपर कलेक्टर श्री साहू ने ली बैठकजशपुरनगर : राज्य शासन के निर्देशानुसार जशपुर जिले को अहम जिम्मेदारी दी गई है। राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जशपुरनगर में किया जाएगा। यह आयोजन 12 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दुर्ग, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, रायगढ़, कांकेर, रायपुर एवं कवर्धा कुल 9 जोन के प्रतिभागी बच्चे एवं बी.एड., डी.एड. के प्रशिक्षु शिक्षक सम्मिलित होंगे। कुल 427 प्रतिभागी इस राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के साथ-साथ पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका, प्रश्न मंच, विज्ञान संगोष्ठी तथा विज्ञान क्लब प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर होंगे, वहीं सहायक नोडल अधिकारी के रूप में श्री प्रदीप कुमार साहू अपर कलेक्टर जशपुर और श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा डिप्टी कलेक्टर कार्य करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व श्री शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर को सौंपा गया है। भोजन एवं स्वल्पाहार व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री आशीष कुमार चतुर्वेदी, जिला खाद्य अधिकारी को दी गई है। आवास व्यवस्था का कार्य श्री हरिओम द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर, संजय कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं श्री एम.एस. राठौर सहायक प्राध्यापक डाइट जशपुर के समन्वय में किया जाएगा। वाहन व्यवस्था श्री विजय कुमार निकुंज जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार मुख्य मंच की तैयारी, स्मृति चिन्हों की व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, प्रचार-प्रसार एवं फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, माइक एवं लाइट व्यवस्था के लिए भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर श्री व्यास ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नोडल अधिकारी के समन्वय में करें तथा यह सुनिश्चित करें कि राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता का आयोजन सुचारु, सफल और गरिमामय रूप से संपन्न हो।
इसी तारतम्य में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने तैयारियों की समीक्षा हेतु आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। कार्यक्रम का आयोजन भव्य और सफलतापूर्वक सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रतिभागियों के आवास, भोजन, शौचालय, परिवहन एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना, तार्किक सोच, समस्या समाधान की क्षमता तथा शोध अभिरुचि को विकसित करना है। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें विज्ञान के प्रति जागरूकता और समाज में वैज्ञानिक सोच के प्रसार हेतु प्रेरित करेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नोडल अधिकारी के समन्वय से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता का आयोजन सफल, गरिमामय और प्रेरणादायी रूप में संपन्न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासमयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका समयबद्ध एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक आवेदक को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ जनसमस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने को कहा। जनदर्शन के दौरान आज कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्य रूप से राजस्व प्रकरण, साफ-सफाई, अधोसंरचना निर्माण, आजीविका संबंधी और विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधित आवेदन शामिल थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सिमडेगा से आ रही 300 बोरी अवैध धान जब्त
जशपुरनगर : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 नवम्बर से प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके मद्देनज़र कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले में अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित एवं संग्रहित धान पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। जिले की सीमाओं पर अवैध धान की आवक रोकने हेतु 21 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में दुलदुला तहसील के अंतर्गत राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड राज्य के सिमडेगा जिले से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 300 बोरी धान को जप्त किया है।
जानकारी के मुताबिक दुलदुला तहसीलदार श्री राहुल कौशिक एवं खाद्य निरीक्षक की टीम ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान ग्राम रूसू करसाई जिला सिमडेगा,झारखंड से कुनकुरी की ओर जा रहे एक मज़दा वाहन को सपघरा चेकपोस्ट के समीप रोककर जांच की। जांच के दौरान वाहन में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहे 300 बोरी धान पाया गया, जिसे तत्काल जब्त कर करडेगा पुलिस चौकी में सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही पत्थलगांव विकासखंड के पालीडीह क्षेत्र में भी प्रशासन द्वारा अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लगभग 200 क्विंटल धान को जब्त किया गया था।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : अंतिम दिन देश देखा के शांत और खूबसूरत वातावरण में उगते सूरज के साथ शुरू हुआ। प्रतिभागियों ने सुबह की ठंडी हवाओं के बीच सूर्योदय का आनंद लिया और महिला स्व-सहायता समूहों (SHG) द्वारा परोसे गए पारंपरिक स्थानीय नाश्ते का स्वाद लिया। वातावरण में आत्मीयता, ऊर्जा और चार दिवसीय उत्सव के प्रति गर्व की भावना झलक रही थी।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है और जशपुर जम्बुरी सफल रहा।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देशों से पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हुआ। अतिरिक्त सीईओ श्री समीर बड़ा ने भी लगातार संचालन और समन्वय में सक्रिय भूमिका निभाई।सुबह के सत्र में प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइम्बिंग, बोल्डरिंग, रैपलिंग, ज़िपलाइनिंग और एक्वा साइक्लिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया। वहीं, कुछ प्रतिभागी मयाली पहुँचे, जहाँ उन्होंने वॉटर एडवेंचर, एटीवी राइड्स, पेंटबॉल, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बलूनिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में भाग लिया। मयाली बाँध और मधेश्वर पहाड़ियों की प्राकृतिक पृष्ठभूमि ने इस अनुभव को और भी यादगार बना दिया।दोपहर में सभी प्रतिभागी एकत्र होकर सामुदायिक भोजन और समापन सत्र में शामिल हुए, जहाँ सभी ने अपने अनुभव, सुझाव और धन्यवाद साझा किए।चार दिनों के दौरान जशपुर के विभिन्न हिस्सों से लगभग 15,000 लोगों ने देश देखा और मयाली में पहुँचकर इस आयोजन का अनुभव किया। सभी 150 प्रतिभागी अत्यंत प्रसन्न और उत्साहित थे तथा उन्होंने जिला प्रशासन के इस अनोखे आयोजन की सराहना की, जिसमें साहसिक गतिविधियाँ, संस्कृति, समुदाय और सतत पर्यटन का सुंदर संगम देखने को मिला।
हमारे सहयोगी संस्थानों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। ट्रिप्पी हिल्स (Trippy Hills) ने स्थल प्रबंधन, लॉजिस्टिक्स और संचालन में उत्कृष्ट सहयोग दिया, जबकि होमस्टेज़ ऑफ इंडिया (Homestays of India) ने ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार और संपर्क कार्यों के माध्यम से जशपुर जम्बूरी 2025 की भावना को व्यापक स्तर तक पहुँचाया। सांझ ढलते ही जशपुर की हरियाली भरी पहाड़ियों के बीच विदाई का क्षण आया। मुस्कुराहटों, आभार और नई ऊर्जा के साथ प्रतिभागियों ने इस चार दिवसीय उत्सव को यादगार पलों में समेटा कृएक ऐसा आयोजन जहाँ रोमांच ने संस्कृति से हाथ मिलाया, समुदाय ने स्थिरता का संदेश दिया, और छत्तीसगढ़ के जनजातीय हृदय की धड़कन पूरे देश ने महसूस की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जा रहे बीएलओ, गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र देने के साथ दस्तावेज कर रहे संकलित
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)का काम जोरों पर है। जशपुर जिले में विगत 4 नवम्बर से इसकी शुरुआत हो चुकी है जो आगामी 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा इसकी शुरूआत के बाद से बीएलओ मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं।
जिले के विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र देने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी संकलित कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर एसआईआर के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। एसआईआर के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से मतदाताओं तक पहुंच रहे है।
-
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलिय मुठभेड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि, मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं। वहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ बीजापुर जिले के भोपाल पटनम थाना इलाके के नेशनल पार्क में हुई है। इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आ रही है। हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि, मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं। वहीं बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है।
-
रायपुर। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और 14 नवंबर तक पुलिस उससे पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान वीरेंद्र तोमर ने कई राज खोले हैं, जिनमें कई राजनेताओं और कारोबारियों को ब्याज पर पैसे देने की बात शामिल है। पुलिस ने उसके छोटे भाई रोहित तोमर उर्फ रूबी तोमर के बारे में भी पूछताछ की, जो अभी भी फरार है।
बता दें कि, वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में वीरेंद्र, और रोहित तोमर समेत दोनों की पत्नीयों और रिश्तेदारों पर करीब 12 FIR दर्ज हैं, जिनमें सूदखोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने उसके घर से अवैध हथियार, सोने-चांदी के जेवर, और करोड़ों रुपये की नगद राशि बरामद की है।
वीरेंद्र तोमर 162 दिनों से फरारा चल रहा था। जिसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया। वहीं कल उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां 7 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी थी।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। अमित बघेल ने सिंधी समाज को लेकर अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों में बढ़ते रोष को देखते हुये रायपुर पुलिस ने अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू की। रविवार 9 नवंबर की रात रायपुर के कई इलाकों में पुलिस ने दबिश दी और उनके परिचितों से पूछताछ भी की, मगर वे नहीं मिले।
इसी बीच रायपुर पुलिस ने अमित बघेल को भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने अमित बघेल का पता बताने और गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए 5000 का पुरस्कार घोषित किया है। पुलिस ने उद्घोषणा जारी कर कहा है कि जो भी पुलिस की मदद करेगा, उसे 5000 नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
ये है रायपुर पुलिस द्वारा जारी उद्घोषणा…
थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर के अपराध कमांक अपराध क. 243/2025 धारा 299 भा. न्याय संहिता के प्रकरण में “फरार आरोपी अमित बघेल पिता रामकुमार बघेल साकिन रामसरस कंचन गंगा स्टेट फेस 02 सरस्वती शिशु मंदिर के पास रोहनीपुरम जिला रायपुर का निवासी है। जो दिनांक 28/10/2025 को उपरोक्त अपराध घटित कर फरार है” अपराध कायमी पश्चात् आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये गये हैं जो अभी तक पता नहीं चला है। प्रकरण में फरार आरोपी स्वयं को पुलिस से बचाने के लिये अपने आपको छिपाए हुए है। फरार आरोपी द्वारा भविष्य में भी गंभीर किस्म का अपराध कारित किया जा सकता है। ऐसे आरोपी का स्वच्छंद विचरण करना समाज के लिए घातक है।
अतः मैं डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा करता हूं, कि जो कोई उक्त “फरार आरोपीं” को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करवायेगा, अथवा युक्ति-युक्तकरण सूचना देगा जिससे फरार आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, उसे 5,000/- रूपये (पाँच हजार रूपये/-) के नगद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर का होगा।

-
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक रायपुर एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संस्था के ऑडिटोरियम में किया गया। संगोष्ठी का विषय था- “साइबर और डिजिटल सुरक्षा, डिजिटल युग में चुनौतियाँ और अवसर।”
डिजिटल युग में सजगता और कौशल ही सुरक्षा की कुंजी -मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब

प्रदेश के मंत्री, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन गुरु खुशवंत साहेब ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि डिजिटल युग में हमारा व्यवहार भी डिजिटल हो गया है, इसलिए डिजिटल सुरक्षा अब हमारी जिम्मेदारी बन गई है। हमें तकनीक का उपयोग समझदारी, संवेदनशीलता और सुरक्षा के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य का अपना ‘नवा अंजोर 2047 विज़न डॉक्यूमेंट’ जारी किया गया है, जो राज्य को नवाचार, आत्मनिर्भरता और तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ाने का रोडमैप है।
हमारे युवा नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा ज्ञान, विज्ञान, कौशल और तकनीक के बल पर राज्य को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। अब समय है कि हमारे युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। मंत्री ने छात्राओं को आह्वान किया कि वे साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी जैसी उभरती तकनीकों की बारीकियों को समझें। उन्होंने कहा भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के युवा इस क्रांति के हिस्सेदार बनें।
भारत का बैंकिंग सिस्टम विश्व में सबसे मजबूत

उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन के संदर्भ में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि भारत का बैंकिंग सिस्टम आज विश्व का सबसे मजबूत सिस्टम है, लेकिन इसके सुरक्षित उपयोग की जिम्मेदारी हमारी है। हर व्यक्ति को डिजिटल साक्षर और साइबर जागरूक बनना चाहिए। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को जागरूक, कुशल और भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। यह पहल ‘सुरक्षित डिजिटल छत्तीसगढ़’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
तकनीकी शिक्षा के नए आयामों पर चर्चा- डॉ. एम. एल. अग्रवाल

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. एम. एल. अग्रवाल, अतिरिक्त संचालक, तकनीकी शिक्षा संचालनालय छ.ग., ने अपने वक्तव्य में तकनीकी शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चार सीजीआईटी संस्थानों की शुरुआत की गई है और तीन नए संस्थान प्रस्तावित हैं, जो युवाओं को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
विशेषज्ञों के व्याख्यान से समृद्ध हुए तकनीकी सत्र

संगोष्ठी के प्रथम तकनीकी सत्र में प्रो. डॉ. नरेश नागवानी (एनआईटी रायपुर) ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी और डिजिटल सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध टूल्स की जानकारी साझा की। द्वितीय सत्र में प्रो. डॉ. संजय कुमार (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) ने डिजिटल युग में उभरती चुनौतियों एवं उनके समाधान पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में 150 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता, राष्ट्रीय स्तर के 18 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्था की प्राचार्य डॉ. वर्षा चौरसिया ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं आयोजन टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-
रायपुर: बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा देते हुए वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज बस्तर विकासखंड की चार ग्राम पंचायतों—खण्डसरा, पखनाकोंगेरा, कोटगढ़ और तुरपुरा-1 में कुल 11 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं में सिंचाई, जलसंसाधन, पेयजल, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं, जो आने वाले समय में ग्रामीण जीवन को नई दिशा प्रदान करेंगी।
जलसंसाधन, पेयजल, सड़क निर्माण और बुनियादी सुविधाओं का हो रहा है विकास
मंत्री श्री कश्यप ने खण्डसरा ग्राम पंचायत में कोटगढ़ नाला पर एनिकट निर्माण और ग्रामीण जलापूर्ति सुधार योजना का भूमिपूजन किया, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 298.50 लाख रुपए है। इसी प्रकार पखनाकोंगेरा में मावली माता मंदिर के पास एनिकट निर्माण तथा जल संरक्षण संबंधी कार्यों की आधारशिला रखी गई, जिनकी लागत लगभग 298.71 लाख रुपए निर्धारित की गई है। कोटगढ़ ग्राम पंचायत में राजेपारा मार्ग एवं नाली निर्माण कार्यों के साथ-साथ जलस्रोतों के सुदृढ़ीकरण की योजनाओं का शुभारंभ हुआ, जबकि तुरपुरा-1 में हाई स्कूल के सामने पुलिया निर्माण और तालाब गहरीकरण जैसे कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनकी कुल लागत लगभग 5.30 लाख रुपए है।

प्रगति की नई पहचान बना बस्तर
वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि ये योजनाएँ न केवल ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करेंगी, बल्कि कृषि, रोजगार और जल संरक्षण को भी नई गति देंगी। उन्होंने कहा कि बस्तर अब पिछड़ेपन का प्रतीक नहीं, बल्कि प्रगति की नई पहचान बन चुका है। सरकार का उद्देश्य हर गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना है ताकि कोई भी क्षेत्र पिछड़ा न रह जाए।
जनता स्वयं इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी उठाएं
श्री कश्यप ने ग्रामीणों से इन विकास कार्यों के संरक्षण और संवर्धन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि जब जनता स्वयं इन योजनाओं की जिम्मेदारी उठाएगी, तभी विकास का सच्चा उद्देश्य पूरा होगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत बस्तर के अध्यक्ष श्री संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्री निर्देश दीवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
रायपुर। दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है और जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति वह संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल हादसे से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल बैमा निवासी पवन गढ़वाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पवन गढ़वाल हादसे के समय नैला स्टेशन से कोरबा-बिलासपुर ट्रेन में सवार हुए थे। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हुए और लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
4 नवंबर की शाम को हुआ था हादसा
यह हादसा 4 नवंबर की शाम को हुआ था, जब कोरबा-बिलासपुर एमईएमयू लोकल ट्रेन गतोरा और लालखदान स्टेशन के बीच खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एमईएमयू ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और दर्जनों यात्री ट्रेन के अंदर फंस गए थे।
घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची थीं। राहत-बचाव कार्य कई घंटों तक चला। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि हादसा सिग्नलिंग सिस्टम की त्रुटि या मानवीय गलती की वजह से हो सकता है, हालांकि रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH (New A Maker’s Institute of Technology) का भ्रमण किया। यह संस्थान मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई को नवीन और आधुनिक तरीके से सिखाने के लिए जाना जाता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पवित्र भूमि है, जिसने पूरे देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थान स्थापित हों, जहाँ युवाओं को आधुनिक तकनीक और औद्योगिक प्रशिक्षण का अवसर मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार, तकनीकी ज्ञान और उद्योगों से जोड़ने की दिशा में तेज़ी से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कॉलेज पहुंचकर वहाँ की शिक्षण पद्धति, आधुनिक प्रयोगशालाएँ और तकनीकी सुविधाएँ ध्यानपूर्वक देखीं। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और यह जाना कि वे किस प्रकार प्रोजेक्ट्स और मशीनों पर कार्य करते हुए व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से उनके अनुभवों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि अब राज्य के आईटीआई कॉलेजों को इस तरह विकसित करने की योजना है, जिससे युवाओं को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में आधुनिक मशीनें और डिजिटल प्रशिक्षण सुविधाएँ शुरू की जाएंगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कार्य कौशल भी विकसित कर सकें।
NAMTECH कॉलेज के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री श्री साय को अवगत कराया कि गुजरात में उन्होंने एक ऐसा मॉडल अपनाया है, जिसके अंतर्गत कॉलेजों को आपस में जोड़कर शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। वहाँ के छात्र अब नई तकनीक सीखकर सीधे उद्योगों में काम करने में सक्षम हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने यह भी बताया कि वे छत्तीसगढ़ में भी इसी प्रकार सहयोग करने के इच्छुक हैं, ताकि राज्य के आईटीआई कॉलेज भी आधुनिक बन सकें। योजना है कि कुछ कॉलेजों को जोड़कर एक नेटवर्क मॉडल तैयार किया जाए, जहाँ एक कॉलेज नई तकनीक में दक्ष हो और वही ज्ञान अन्य कॉलेजों तक पहुँचाए।
यह नया मॉडल छत्तीसगढ़ में लागू होने से हर वर्ष लगभग 10,000 से अधिक युवाओं को नई तकनीक और आधुनिक उद्योगों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त होगा। वे मशीनों, ऑटोमेशन और नई इंजीनियरिंग विधियों की गहराई से समझ विकसित कर सकेंगे। इस प्रकार उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे देश के बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स में कार्य करने के लिए तैयार हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, “युवा छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताक़त हैं। छत्तीसगढ़ अब ऐसे युवाओं को तैयार कर रहा है, जो नई सोच और आधुनिक तकनीक के साथ विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ेंगे।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव श्री एस. भारतीदासन तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ फौती दर्ज करने के एवज में रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।
इस कार्रवाई के संबंध में एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसकी मां के नाम पर दर्ज 21 एकड़ कृषि भूमि की फौती दर्ज कर नामांतरण करने के लिए नायब तहसीलदार ने उससे 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। एसीबी ने शिकायत की गुप्त रूप से सत्यापन किया, जिसमें भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाकर शिकायतकर्ता को पहली किश्त के रूप में 50,000 रुपये देने निर्देशित किया।
सोमवार को शिकायतकर्ता पूर्व निर्धारित योजना के तहत एनटीपीसी सीपत स्थित कॉफी हाउस पहुंचा और नायब तहसीलदार को 50,000 रुपये दिए। जैसे ही रिश्वत की रकम अधिकारी ने अपने कब्जे में ली, एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।ACB की टीम ने आरोपी से रुपये बरामद कर लिए और मौके पर ही आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के सहायक अनुभाग अधिकारियों को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। आदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
देखें आदेश….

-
बलौदाबाजार-भाटापारा। युवाओं के लिए खुशखबरी है। ज़िले के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत अब युवा सहभागिता से सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले के इच्छुक युवाओं को सीजी पीएससी, व्यापम, एसएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती तथा अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग तथा कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
निःशुल्क कोचिंग एवं कैरियर मार्गदर्शन
जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा चलाये जा रहे हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत अब जिला कौशल एवं विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 22 नवंबर 2025 को शाम 5 बजे तक क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयन पश्चात अभ्यर्थियों को अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग एवं कैरियर मार्गदर्शन के साथ साथ निःशुल्क अध्ययन सामग्री एवं टेस्ट सीरीज की व्यवस्था भी की जाएगी।
शैक्षणिक आर्हता एवं शर्ते
अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी। चयनित अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सत्यापन के समय आवेदकों को कक्षा 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूचियों की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति और पासपोर्ट साइज के 02 अद्यतन फोटोग्राफ उपलब्ध कराने होंगे।
-
जशपुर। जिले से हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां आपसी विवाद के बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में भर दिया। वारदात के बाद आरोपी मां ने बेटी को कॉल कर हत्या की जानकारी दी और फिर मौके से भाग निकली। आशंका जताई जा रही है कि वह मुंबई गई है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, संतोष भगत (43) ग्राम भिंजपुर में रहता था। जबकि पत्नी मुंबई में रहकर घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। कुछ दिन पहले ही वह घर लौटी थी। पति से विवाद के बाद उसने पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने शव को कंबल से ढंककर सूटकेस में भर दिया। पुलिस को शक है कि आरोपी पत्नी बस या ट्रेन से मुंबई निकल गई होगी। ऐसे में पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है।
दरअसल, 7 नवंबर को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पत्नी ने अपनी मंझली बेटी को कॉल किया, जो कोरबा में रहती है। बेटी को कॉल पर माता-पिता के झगड़े की आवाज सुनाई दे रही थी। अगले दिन यानी 8 नवंबर को मां ने बेटी को कॉल कर बताया कि उसने उसके पिता की हत्या कर दी है और शव को सूटकेस में भर दिया है। 9 नवंबर को वह गांव पहुंची और अपने बड़े पिता विनोद मिंज को सारी बात बताई।
सूटकेस में मिली लाश
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को एक बड़ा लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस मिला, जिसे खोलने पर उसमें संतोष भगत का शव कंबल से ढंका हुआ पाया गया।
पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना
इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला की तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दी गई है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
-
कलेक्टर ने कहा - कोई भी पात्र हितग्राही गैस कनेक्शन से वंचित न रहे, समय सीमा में हर घर तक पहुँचें उज्ज्वला का लाभ
बेमेतरा : कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में आज जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में खाद्य विभाग एवं जिले की सभी गैस एजेंसियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा योजना के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की रसोई में स्वच्छ ईंधन पहुँचाने का ऐतिहासिक अभियान है। उन्होंने अधिकारियों और गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। हर पात्र परिवार तक उज्ज्वला योजना की रोशनी पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे टारगेट के अनुरूप कनेक्शन वितरण की गति तेज करें और जिन पात्र हितग्राहियों का नाम सूची में शामिल है, उन्हें जल्द से जल्द गैस कनेक्शन, चूल्हा एवं रेग्युलेटर वितरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पात्रता सूची का मिलान ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए ताकि कोई पात्र परिवार छूट न जाए।
श्री शर्मा ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समयबद्धता और पारदर्शिता हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँचना चाहिए, न कि केवल कागजों पर। उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि वे रिफिल वितरण की नियमितता, सुरक्षा मानकों का पालन, और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष ध्यान दें। साथ ही, एलपीजी वितरण के दौरान हितग्राहियों को सुरक्षित उपयोग, लीक जांच, एवं अग्नि सुरक्षा के उपायों की जानकारी देना अनिवार्य किया जाए।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समीक्षा बैठकें कर वास्तविक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उज्ज्वला योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी, सभी उपखंड अधिकारी, गैस एजेंसी संचालकगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने अंत में कहा कि उज्ज्वला योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से जुड़ा सामाजिक परिवर्तन का अभियान है। जब हर रसोई में धुआँ मुक्त वातावरण बनेगा, तभी सच्चे अर्थों में ‘विकसित बेमेतरा’ का सपना साकार होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध धान परिवहन पर सतर्क निगरानी, परंतु किसानों के प्रति रखें संवेदनशीलता - कलेक्टर
बेमेतरा : जिला पंचायत सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में धान खरीदी व्यवस्था के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण हेतु गठित आईसीसीसी (इंटेग्राटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) तथा फ्लाइंग स्क्वाड टीमों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस बैठक में जिले के सभी संबंधित अधिकारी, नोडल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी एवं विभिन्न नियंत्रण दलों के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध परिवहन या मिलिंग में हेराफेरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि “अवैध धान की ट्रांसपोर्टिंग पर पूरी तरह निगरानी रखनी है, परंतु किसानों के साथ किसी भी तरह का अनावश्यक व्यवहार या उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।”
कलेक्टर ने आगे कहा कि कोई भी अधिकारी या दल बिना ठोस सूचना और प्रमाण के किसी किसान के घर जाकर जब्ती या जांच की कार्यवाही न करें। यदि किसी वाहन या व्यक्ति पर वास्तविक संदेह हो कि वह अवैध रूप से धान परिवहन कर रहा है, तभी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि सभी दल रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाएं और धान खरीदी केंद्रों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। खरीदी केंद्रों में टोकन वितरण, तोल प्रक्रिया और परिवहन की निगरानी प्रणाली को भी पारदर्शी एवं समयबद्ध रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिले में किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा आईसीसीसी नियंत्रण कक्ष में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है, जहां से शिकायत या सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा करते हुए, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से धान खरीदी कार्य संपन्न कराना है। शासन की मंशा है कि किसी भी किसान को असुविधा न हो और जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया एक उदाहरण बने। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 07 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले शिक्षार्थी आकलन की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे। जिला परियोजना अधिकारी मारुति शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न साक्षरता केन्द्रों में नियमित रूप से कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। कुल 5734 शिक्षार्थियों ने निर्धारित 200 घंटे का अध्ययन कार्य पूर्ण कर लिया है, जिन्हें आगामी शिक्षार्थी आकलन में सम्मिलित किया जाएगा।
कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को घर-घर संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाने, कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने, परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश, बैठक व्यवस्था, पेयजल और सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शत-प्रतिशत शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक लाने की जिम्मेदारी निर्धारित करने तथा व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, प्राचार्य डाइट कोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बाहरी धान की खपत रोकने जिला प्रशासन सख्त, सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट दल होंगे तैनात
डुमरिया, टेंगनी, नगर, सुरमी चौक और गोईनी में 24 घंटे निगरानी
संवेदनशील खरीदी केन्द्रों में अधिकारी होंगे संयुक्त प्रभार में
कोरिया : 15 नवम्बर से कोरिया जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होंगी।
पांच स्थानों पर चेक पोस्ट
धान खरीदी के दौरान बाहरी जिलों एवं राज्यों से अवैध धान की आवक को रोकने जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सीमावर्ती मार्गों पर चेकपोस्ट दल तैनात कर दिए हैं। यह आशंका जताई गई है कि धान खरीदी केन्द्रों में अवांछित व्यक्तियों द्वारा अन्य क्षेत्रों से धान लाकर खपाने का प्रयास हो सकता है। इस रोकथाम के लिए डुमरिया, टेंगनी, नगर, सुरमी चौक एवं गोईनी में 24 घंटे तीन पालियों में निगरानी की व्यवस्था की गई है। इन चेकपोस्ट का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैकुण्ठपुर श्री उमेश कुमार पटेल तथा गोईनी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनहत श्री अंशुल वर्मा करेंगे। दल में वन विभाग, पुलिस, नगर सैनिक एवं कोटवारों को शामिल कर संयुक्त बल तैयार किया गया है। सभी दलों को बाहरी धान के परिवहन पर रोक लगाते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।आहरण एवं संवितरण अधिकारी नियुक्त
इसी के साथ, जिले के संवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों में समिति प्रबंधक के साथ संयुक्त रूप से वित्तीय प्रशासकीय प्रबंधन हेतु अधिकारियों को आहरण एवं संवितरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जामपारा, झरनापारा, पटना, गिरजापुर, सरभोंका एवं बैमा सहित अन्य केंद्रों पर संबंधित अधिकारी समिति स्तर पर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।इसके अतिरिक्त जिले के 21 धान उपार्जन केन्द्रों में सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के निरीक्षण, मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
15 नवम्बर से होंगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष
शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी अवधि 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इसके सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री भुवनेश्वर प्रसाद टोप्पो को नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो धान खरीदी से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07836-232301 जारी किया गया है।22 हजार 126 किसानों से एक लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य
जिले में इस खरीफ वर्ष में 42 हजार 112 हेक्टेयर में धान के फसल लगाए हैं। खरीफ वर्ष 2025-26 में पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 126 है, इन किसानों से 1 लाख 37 हजार 468 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।विगत वर्ष 1 लाख 28 हजार 478 मीट्रिक टन धान की खरीदी
विगत वर्ष 2024-25 में 23 हजार 117 कृषकों ने धान खरीदी के लिए पंजीकरण कराया था और 1 लाख 37 हजार 195 मीट्रिक टन धान के लक्ष्य के विरुद्ध 1 लाख 28 हजार 478 मीट्रिक टन धान क्रय किया गया था।अब-तक 49 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरण
इस खरीफ वर्ष 2025-26 में 64 करोड़ रूपए कृषि ऋण देने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध अब-तक 15 हजार 679 किसानों को 49 करोड़, 5 लाख रूपए का कृषि ऋण वितरण किया गया है। जबकि विगत वर्ष 57 करोड़ कृषि ऋण के विरुद्ध 17 हजार 101 किसानों को 54 करोड़ 82 लाख का कृषि ऋण वितरण किया गया था।धान खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाहरी धान की खपत, अनियमितताओं और धोखाधड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी नोडल अधिकारी, समिति प्रबन्धको तथा कृषि, सहकारिता, मार्कफेड व खाद्य विभाग अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषक मित्रों के मानदेय भुगतान के संबंध में उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने बताया कि कृषक मित्रों की कार्य अवधि निर्धारण के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक दो वर्ष में ग्राम सभा के माध्यम से उनकी कार्य अवधि बढ़ाई जाती है अथवा ग्राम सभा द्वारा नवीन कृषक मित्र का चयन कर अनुमोदन हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को प्रेषित किया जाता है। तत्पश्चात उप संचालक कृषि के माध्यम से यह प्रस्ताव आत्मा गवर्निंग बोर्ड के अनुमोदन उपरांत स्वीकृत होता है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक की अवधि के लिए कृषक मित्रों का मानदेय पूर्ण रूप से भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिन कृषक मित्रों का अनुमोदन जुलाई 2025 में हुआ है एवं जिनसे मासिक कार्य विवरण प्राप्त हो चुका है, उनके मानदेय भुगतान की प्रक्रिया जारी है। कृषि विभाग ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संबंधित कृषि कार्यालय से सत्यापित जानकारी प्राप्त करें एवं किसी तरह के भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी पर ध्यान न देवें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 2 मृतकों के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए के मान से कुल 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत मौहरी भाठा महासमुंद की मृतिका नेहा साहू के पिता श्री विष्णु साहू के लिए एवं ग्राम बेलटुकरी के मृतक श्री ओकेलाल पटेल की पत्नी श्रीमती पार्वती पटेल के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुल 55687 गरीब परिवारों का आवास स्वीकृत
प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत 678 विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों का आवास बनेगा
महासमुंद : प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के विकास की दिशा में सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ यह योजना देश के हर उस नागरिक तक छत पहुँचाने का प्रयास किया है, जिसके सिर पर अब तक अपना घर नहीं था। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इस योजना ने गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा किया है, साथ ही स्वच्छता, जीवन-स्तर और सामाजिक गरिमा में भी अभूतपूर्व सुधार लाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से जहां गाँवों में लाखों परिवारों को नया घर मिला है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ने शहरों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सम्मानजनक आवास प्रदान किया है। इस योजना से गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत के सपने को आधार मिला है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस मिशन को पूरा करने के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चल रही है। चयनित पात्र हितग्राहियों के पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है। महासमुंद जिले में इसका बेहतर क्रियान्वयन देखने को मिल रहा है। जिंदगी भर कच्चे मकान में रहने की दुःख से उबरते हुए अब गरीब परिवारों को भी पक्का छत नसीब हो रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में वर्ष 2024-25 में 51 हजार 955 आवास स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक 45 हजार 75 आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें से अब तक 13 हजार 621 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 31 हजार 454 आवास निर्माणाधीन हैं। जिसके तहत 43 हजार 321 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जारी किया गया है। इसी तरह 22 हजार 204 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एवं 7 हजार 497 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी किया जा चुका है। इसी तरह 2025-26 में 13 हजार 976 आवास स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक 10 हजार 612 आवास स्वीकृत हो चुका है तथा 3 हजार 364 स्वीकृत कार्य प्रक्रियाधीन है।
इसके अलावा समाज के मुख्यधारा से कटे जनजाति और विशेष पिछड़ी समुदाय के लोगों को पक्का आवास मुहैय्या कराने प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत महासमुंद जिले में बागबाहरा, महासमुंद एवं पिथौरा के 678 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत किया गया, जिनमें से 372 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 306 आवास प्रगतिरत हैं। जिसके तहत 673 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि जमा किया गया है। इसी तरह 560 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त, 465 हितग्राहियों को तृतीय किस्त एवं 307 हितग्राहियों को चतुर्थ किस्त की राशि जारी किया जा चुका है। अब उनके सपने पूरा होने को है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जशपुर जिले के मायाली पर्यटन स्थल में 06 से 09 नवम्बर 2025 तक आयोजित जम्बूरी महोत्सव एवं बिहान क्षेत्रीय सरस मेले में कोरिया जिले के ‘कोरिया अमृत’ ब्रांड ने अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज कराई। मेले में कोरिया जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक और पौष्टिक उत्पादों ने खरीदारों का ध्यान आकर्षित करते हुए बिक्री में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। मेले में कोरिया अमृत मोदक लड्डू, कोरिया अमृत अचार एवं सुगंधित चावल सहित विभिन्न उत्पादों की मांग विशेष रूप से बढ़ी। स्वाद, गुणवत्ता और घर की पारंपरिक विधि से निर्मित होने के कारण खरीदारों ने इन उत्पादों की जमकर प्रशंसा की।
ग्राम पंचायत आनी के ज्योति एवं माँ शारदा महिला स्व-सहायता समूह ने कोरिया अमृत मोदक लड्डू बेचकर 45,000 रुपए का व्यवसाय किया। ग्राम पंचायत छिंदिया के जागृति महिला स्व-सहायता समूह ने कोरिया अमृत अचार की बिक्री द्वारा 24,000 रुपए से अधिक की आय अर्जित की। महिला युग एफ.पी.सी. द्वारा सुगंधित चावल की बिक्री से 12,000 रुपए का कारोबार हुआ। इस प्रकार 80 हजार रूपए।से अधिक की बिक्री दर्ज की गई, जो कोरिया जिले इन महिलाओं को आत्मविश्वास को और मजबूत किया है। मेले में कमिश्नर सरगुजा, कलेक्टर जशपुर सहित अन्य अधिकारियों ने ‘कोरिया अमृत’ स्टॉल का निरीक्षण करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की तथा स्वयं खरीदारी भी की। इससे समूहों का उत्साह और भी बढ़ा।
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले के महिला स्व-सहायता समूहों को विपणन, पैकेजिंग और ब्रांडिंग से जोड़कर नए बाजार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरिया की महिलाएँ अब श्लखपति दीदीश् बनने की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)












.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)