- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा कि उपस्थिति मे जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय आर्द्रभूमि सीमा निर्धारण (आर्द्रभूमि सीमांकन) हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम बेरला दीप्ती वर्मा, एसडीएम साजा पिंकी मनहर, वनपाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक, वन रक्षक और उपवन क्षेत्रपाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परिपालन में जिला स्तरीय आर्द्रभूमि संरक्षण समिति का गठन किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि आर्द्रभूमि एटलस 2021 के अनुसार राज्य में 2.25 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल वाली कुल 11,264 आर्द्रभूमियाँ चिन्हित की गई हैं। इनमें कुछ जिलों में संख्या अपेक्षाकृत कम है जैसे नारायणपुर (18), दंतेवाड़ा (51) और पेंड्रा-गौरेला- मरवाही (77), वहीं बिलासपुर (840) और रायपुर (944) जैसे जिलों में यह संख्या अत्यधिक है।
आर्द्र भूमि सीमांकन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण से प्राप्त नक्शा और आंकड़ों के आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा स्थल स्तरीय इकाई का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यह इकाई आर्द्रभूमि की सीमा निर्धारण, जीपीएस सर्वेक्षण, मौका सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने और सीमांकन नक्शा बनवाने का कार्य करेगी। सत्यापन उपरांत तैयार रिपोर्ट और नक्शे को जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन कर राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण को भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा परीक्षण और अनुमोदन उपरांत दस्तावेज पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में बताई गई कार्यप्रणाली के अनुसार तय समयसीमा में कार्य को पूरा करें। स्थल स्तरीय इकाइयाँ समय पर मौका सर्वेक्षण और जीपीएस ट्रैकिंग का काम करें। सीमांकन से जुड़े नक्शे और रिपोर्ट उच्च गुणवत्ता एवं शुद्धता के साथ तैयार हों। समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाए। जिन जिलों में आर्द्रभूमियों की संख्या कम है, वहां निर्धारित समय सीमा से पहले ही कार्य पूरा हो। श्री शर्मा ने कहा कि आर्द्रभूमि संरक्षण न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग व क्रेडा की मासिक समीक्षा बैठक जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कैलेण्डर आधारित कार्य योजना बनाकर प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने, पानी टंकी निर्माण तथा परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। हर घर जल योजना अंतर्गत शत प्रतिशत रूप में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्रेडा विभाग के अधिकारी को जल जीवन मिशन अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने विभाग अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जलाशय योजनाओं के उद्देश्यों को जनहित में शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मासिक बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : एसडीएम प्रतापपुर श्रीमती ललिता भगत की अध्यक्षता और खाद्य निरीक्षक शशि कुमार जायसवाल की उपस्थिति में विकासखंड प्रतापपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों का जनपद सभा कक्ष प्रतापपुर में मासिक समीक्षा आयोजन किया गया। मासिक समीक्षा बैठक में दुकानवार ईकेवाईसी का समीक्षा किया गया और इस माह में वितरण के साथ ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही दुकानवार बारदाना जमा करने की समीक्षा करते हुए आगामी माह में धान खरीदी हेतु शत प्रतिशत बारदाना ट्रांसपोर्टर के माध्यम से डीएमओ में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त खाद्यान्न भंडारण, वितरण, टीसी प्राप्ति, पंजी संधारण एवं मूलभूत जानकारी प्रदर्शन हेतु दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया। मासिक समीक्षा में अनुपस्थित दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण कार्य विभागों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन, हाउसिंग बोर्ड, विद्युत विभाग एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।
बैठक में आदिम जाति विकास विभाग के निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। जिसमें कन्या एवं बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने छात्रावासों में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान करने एवं आवश्यक मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित सड़कों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। सेतु निर्माण विभाग से जिले में निर्मित पुलों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सभी पुलों की समय-समय पर जांच एवं आवश्यक अनुरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के जिन पुलों की स्थिति जर्जर है वहां शीघ्र अति शीघ्र नए पुल निर्माण के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क मरम्मत, स्कूल भवन, बाउंड्री वॉल एवं छात्रावास निर्माण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नए सड़कों के निर्माण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियंताओं को अपने तकनीकी एवं प्रशासनिक दक्षता का कुशलतापूर्वक उपयोग कर कार्यों को शीघ्र और परिणाममूलक रूप से पूर्ण करने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने जलभराव होने वाले क्षेत्रों में समस्या समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए, होने वाले नवीन निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्युत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार विद्युतीकरण कर किसानों को लाभ पहुँचाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने विलंबित कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्य समयसीमा में करने के निर्देश दिए।इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग और कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें ताकि लोगों को इन कार्यों का शीघ्र लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘शान्ति पूर्ण कार्यक्रम के लिए जिले में कानून व्यवस्था की बैठक‘
कोरिया : जिले में आगामी कार्यक्रमों और त्योहारों को लेकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 5 सितंबर को शिवपुर चरचा के श्रमवीर स्टेडियम में करमा कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसके लिए उचित व्यवस्था, आने-जाने के मार्ग, पुलिस बल की तैनाती और लोगों में शांति बनाना आवश्यक है। उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान भी व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। विसर्जन रूट चार्ट तैयार कर, साउंड सिस्टम की सीमा तय कर और विवाद की स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है।
कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, और थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग और सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी सतर्क रहें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मांडवी, ज्वाइन कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बैकुंठपुर एसडीएम उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम राकेश साहू, एएसपी पंकज पटेल, सभी तहसीलदार एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जल्द लगेंगे क्यूआर कोड,एक स्केन से मिलेगी पूरी डिटेल
कोरिया : केद्र सरकार एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण पहल पर अब महात्मा गांधी नरेगा योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए एक कारगर कदम उठाया गया है। अब ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से जुड़ी जानकारी बेहद सरल व सहज तरीके से प्राप्त हो सकेगी। आम नागरिक केवल मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में लगे क्यूआर कोड को स्केन कर योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विदित हो कि जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर और सोनहत में गत सप्ताह ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए थे। सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अकलासरई से क्यूआर कोड सार्वजनिक तौर पर लगाए जाने की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
क्यूआर कोड सिस्टम
महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त श्री तारन सिन्हा के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड लगाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत में लगने वाले क्यूआर कोड को कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल से स्केन कर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों मे बीते तीन वर्षों में कराए गए कार्यों की डिटेल भी क्यूआर कोड से प्राप्त हो सकेगी। आने वाले समय में यह पारदर्शिता के लिए एक बेहद बड़ा और कारगर कदम साबित होगा। यह क्यूआर कोड सभी ग्राम पंचायतों में सितंबर माह के अंत तक लगा लिया जाएगा। जिला पंचायत कोरिया से इस संबंध में सभी जनपदों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।मिलेंगी यह जानकारी
क्यूआर कोड से ग्राम पंचायत में प्रगतिरत, पूर्ण व स्वीकृत कार्यों की सूची प्राप्त हो सकेगी। बीते तीन वर्षों की यह जानकारी सिर्फ एक स्केन से मिलेगी। साथ ही क्यूआर कोड को स्केन करके आम नागरिक मनरेगा योजना की ग्राम पंचायत संबंधी मूलभूत जानकारी जैसे जाब कार्ड संख्या, सौ दिन का रोजगार करने वालों की संख्या, मानव दिवस की जानकारी आदि भी प्राप्त कर सकेंगे।
सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी
कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में क्यूआर कोड चस्पा किया जा रहा है। इस क्यूआर कोड को कोई भी आम नागरिक स्केन कर मनरेगा योजना के तहत कराए गए सभी कार्यों की डिटेल जानकारी अविलंब प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बीते तीन वर्षों की जानकारी भी इस कोड के स्केन से प्राप्त हो सकेगी। इस माह के अंत तक कोड चस्पा करने का यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी
शासन की योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए यह एक अभिनव कदम साबित होगा। ग्राम पंचायतों में डिजिटल क्यूआर कोड लग जाने से महत्वपूर्ण जानकारी बेहद सरलता से मिल सकेगी। पूरे जिले में यह कार्य पूर्ण होते ही प्रत्यक्ष निगरानी में आम नागरिकों की सहभागिता को मजबूती मिलेगी। इससे जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जनसहभागिता में वृद्धि होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गतजिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 4 से 6 सितम्बर 2025 तक प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के संचालन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुश्री समीक्षा जायसवाल को समन्वयक एवं प्रभारी क्षेत्र संयोजक श्री मुन्ना ध्रुवे, प्रभारी अधीक्षक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर श्री सुशील एक्का, पहाड़ी कोरवा अवासीय विद्यालय भेलवाडीह अधीक्षिका श्रीमती सुफला टोप्पो को सहायक समन्वयक बनाया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने प्रशासन की दूरदर्शी रणनीति
बलरामपुर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल की गई है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के दिशा-निर्देशन में जिले में ग्रामीण युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार एवं स्थानीय निर्माण कार्यों में दक्ष बनाने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर, रामचंद्रपुर, बलरामपुर, राजपुर एवं शंकरगढ़ जनपद पंचायतों में कुल 5 प्रशिक्षण बैच (प्रत्येक में 35 प्रशिक्षार्थी) प्रारंभ किए गए हैं। इस प्रकार कुल 175 ग्रामीण युवाओं को इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित किया जा रहा है। 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण में ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित /चयनित डोमेन स्किल ट्रेनर के द्वारा ,ले-आउट प्रक्रिया एवं नींव से छत तक के निर्माण की तकनीकी समझ, निर्माण सामग्री जैसे बालू, ईंट, सीमेंट की मात्रा, अनुपात एवं गुणवत्ता निर्धारण ,निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की जानकारी दिया जायेगा फील्ड प्रैक्टिकल के माध्यम से वास्तविक अनुभव प्रदान करके प्रशिक्षार्थियों के तकनीकी कौशल में वृद्धि ,निर्माण क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर दक्ष श्रमिकों की उपलब्धता,ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसरों का सृजन के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में सहयोग एवम स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गति को सुनिश्चित करेगा, बल्कि युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाएगा। जिला प्रशासन का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका एवं कौशल विकास की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है।
इस पहल के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं या उनके परिवार के सदस्य, महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस पूर्ण किये मजदूर एवं अन्य इच्छुक ग्रामीण युवाओं को राजमिस्त्री के कार्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का दोहरा उद्देश्य है - पहला, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घरों के निर्माण कार्य में तेजी लाना और दूसरा, स्थानीय युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ताकि वे अपने ही क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सकें।
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया, ष्हमारा लक्ष्य है कि योजना के सभी आवास समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे एक तरफ जहां आवासों का निर्माण तेज होगा, वहीं दूसरी तरफ हमारे ग्रामीण युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार मिलेगा, जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा।
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है ताकि वे न केवल एक नया कौशल सीखें, बल्कि जिले के विकास में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अथवा सीधे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में कृषि केन्द्रों का सतत निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में प्रभारी उप संचालक कृषि श्री भीमराव घोडे़सवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ब्रजेश तुरकाने द्वारा पिथौरा के उर्वरक दुकानां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित फर्म चंचला कृषि केन्द्र लोहरीनडोगरी, मुकेश कृषि सेवा केन्द्र सोनासिल्ली के प्रतिष्ठान में पी.ओ.एस. स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में अंतर पाया गया। इसके अलावा संबंधित फर्मो द्वारा मासिक प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के कारण संबंधित फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है।
इसी प्रकार चंचला कृषि केन्द्र लोहरीनडोगरी एवं पटेल ब्रदर्स पिथौरा द्वारा बिना स्त्रोत के कीटनाशी दवा के विक्रय करने के कारण संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संबंधित फर्म से जवाब प्राप्त होने के पश्चात् उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं कीटनाशी अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिले में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कृषको से अपील की है कि कृषक बिल लेकर ही उर्वरक का विक्रय करें एवं कालाबाजारी की शिकायत पाए जाने पर संबंधित विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद के सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक सोमवार 8 सितम्बर 2025 को सुबह 11ः00 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता एवं उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग से संबंधित एवं अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में अपने विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज 17.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 688.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 908.8 मिलीमीटर, सरायपाली में 711.0 मिलीमीटर, बसना में 654.9 मिलीमीटर, कोमाखान में 645.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 636.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 573.1 मिलीमीटर महासमुंद तहसील में दर्ज की गई। आज 04 सितम्बर को 17.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 32.2 मिलीमीटर, सरायपाली में 25.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 22.5 मिलीमीटर, बागबाहरा में 12.7 मिलीमीटर, कोमाखान में 8.2 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 6.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टावर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जाबांज युवाओं को कलेक्टर-एसएसपी ने किया सम्मानित
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे जाबांज युवा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत
रायपुर : राजधानी के बेबीलॉन टावर में बीते रात अचानक आग लगने की घटना पर जिला प्रशासन-पुलिस और विशेष कर कुछ साहसी युवाओं के प्रयासों और सूझबूझ से बिना जनहानि के काबू पा लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरोस् को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने आज सम्मानित किया।
गौरतलब है कि बेबीलॉन टावर में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह विशेष रूप से हिदायत दी थी कि इस अग्नि दुर्घटना में जनहानि न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बेबीलॉन टावर में आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अग्निशमन का अमला तेजी से मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य जुट गया। बेबीलॉन टावर में फसे लोगों को समय रहते ही सुरक्षित निकाल लिया गया है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते इस दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री और सीएम सचिवालय के अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने शॉल और किताब देकर सम्मानित किया और कहा कि यह सारे लोग समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमारे शहर के गौरव हैं, जिन्होंने अपने जान की परवाह किए बिना फंसे लोगों को बचाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। इनमें श्री सोमेश साव, श्री देवाशीष बरिहा, श्री आकाश साहू, श्री विशाल यादव, श्री अभिषेक सिन्हा श्री ए.वेनूगोपाल शामिल थे। जिला सेनानी अधिकारी श्री पुष्पराज सिंह, तेलीबांधा थाना टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी इस दुर्घटना की रोकथाम और बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि इन जांबाज़ बच्चों ने अपने समाज की संस्कृति और परिवार के संस्कारों को प्रदर्शित किया है कि कठिन परिस्थितियों में अपनी चिंता न कर दूसरों की चिंता करें एवं इनके माता-पिता वंदनीय हैं जिन्होंने अपनी संतानों की इतनी अच्छी परवरिश की, जो अपने समाज के समक्ष उदाहरण बनकर उभरें हैं। कलेक्टर ने कहा कि कल रात घटना की जानकारी मिली तो एसएसपी और मैं एयरपोर्ट में थे। चूंकि मुख्यमंत्री श्री साय का आगमन होना था। मुख्यमंत्री ने हमें तुरंत घटना स्थल पर जा कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुड़ जाने का निर्देश दिए। इसके तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुंच गए। उस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, एडीएम श्री उमाशंकर बंदे, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, जिला सेनानी अधिकारी श्री पुष्पराज सिंह, तेलीबांधा थाना टीआई और सहित प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीम आग बुझााने के काम में डटे थे। रेस्क्यू टीम ने आग लगे स्थल से एक दिव्यांग व्यक्ति को गोद में लेकर बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पहले एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे और जिला सेनानी श्री पुष्पराज सिंह घटना स्थल पहंुच गए। परिस्थियों को देखते हुए वे दोनो टीम के साथ 7वे माले पर पहुंच गए और उपस्थित लोंगो को समझाया कि घबराएं नही और सावधानी बरते हुए सीढ़ियों से बाहर निकलने का रास्ता बताया, जिससे सभी लोग सुरक्षित तरीके से बाहर निकल आए।
श्री सोमेश सहित युवाओं ने अपनी जान की नही की परवाह, बचाई जानेंश्री सोमेश साव ने बताया कि उनके मित्र ने फोन कर आगजनी की सूचना देकर सहायता करने को कहा वे 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पहुंच गए। वहां पहंुच कर बेसमेंट में मौजूद फायर एक्यूपमेंट को इकठ्ठा किया और सीढ़ियों से उपर चढते हुए सभी फ्लोर पर लगे आग बुझाते चले गए। उन्होंने नगर निगम कर्मचारी श्री ए. वेनूगोपाल, जो फायर ब्रिगेड में थे, उन्होंने उन युवाओं को गीले कपड़े के मास्क के रूप में उपयोग करने को कहा। कुछ देर बाद श्री सोमेश, श्री ए. वेनूगोपाल आग लगी जगह पर पहुंच गए और टीम के साथ फसें लोगों को बाहर निकालने में मदद की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुहानि व फसल क्षति के लिए 02 लाख 57 हजार रुपये की सहायता राशि की प्रदान
बलरामपुर : जिले में लुत्ती डैम टूटने से हुए हादसे के बाद कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम स्वयं घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का बारिकी से जायजा लिया। मंत्री श्री नेताम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुःख साझा किया और ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ खड़ा है। मौके पर ही उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर पशुहानि व फसल क्षति की जानकारी ली और तत्काल मुआवजा राशि प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
मंत्री श्री नेताम ने प्रभावित परिवारों से संवाद कर घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस आपदा से हुए क्षति की भरपाई भले ही पूरी तरह संभव नहीं है, लेकिन राज्य सरकार हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि मकान क्षति, फसल हानि और पशु हानि का विस्तृत सर्वे कर नियमानुसार शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य में लगातार जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीम लगी हुई हैं। साथ ही घायलों के बेहतर ईलाज का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास, भोजन, पानी, चिकित्सकीय सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वयं इस घटनाक्रम की जानकारी ली है और स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि पीड़ि़त परिवार को हर संभव सहयोग व सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में आपके साथ खड़ी है।
इस दौरान मंत्री श्री नेताम के द्वारा प्रभावित परिवार देवंती, संदीप, फुलमतिया को सहयोग राशि प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने पशुहानि के लिए श्री गांगरेल को 64 हजार रुपये, श्री कन्हाई को 37,500 हजार रुपये, खिलबानुस को 32 हजार एवं फसल क्षति के लिए श्री राजेश्वर सिंह को 8,500 रुपये, श्री सुखदेव को 7,520 रुपये, श्री सुरेश को 7,520 रुपये श्री संदीप को 01 लाख रुपये, कुल 02 लाख 57 हजार 40 रुपये का मुआवजा राशि प्रदान किया।
आवागमन बहाल करने शुरू हुआ कार्य
हादसे से न केवल ग्रामीणों की फसल और पशुधन को नुकसान पहुंचा, बल्कि आधारभूत संरचना भी प्रभावित हुई है। बांध का पानी बहने से बांध के नीचे डाउनस्ट्रीम साइड में वर्ष 2014 में निर्मित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने दो पुल एवं सड़क को भारी क्षति पहुंची है। दोनों पुल बह जाने से क्षेत्र के आवागमन को सुचारू बनाए रखने कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के आदेशानुसार दोनों पुलों के स्थान पर अस्थायी डायवर्सन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान में यह कार्य तेजी से प्रगतिरत है और प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द आवागमन को सुचारू किया जा सके ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार ने आज महासमुंद विकासखंड के ग्राम पटेवा, सिनोधा, बावनकेरा, टूरीडीह एवं झलप पहुंचे। उन्होंने यहाँ आवास योजना एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री नंदनवार ने ग्रामों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्व-सहायता समूहों से भी चर्चा की और उनके आर्थिक सशक्तिकरण तथा आजीविका संवर्धन की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को बेहतर विपणन सुविधा उपलब्ध कराने और उत्पादों की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम के शासकीय विद्यालयों का भी निरीक्षण किया और शिक्षण व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन तथा आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
प्रभारी कलेक्टर ने दलदली रोड महासमुंद स्थित घरोंदा का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण किया तथा यहां निवासरत वृद्धजनों से भेंटकर उनकी समस्याएँ जानीं। उन्होंने वृद्धजनों के लिए भोजन, चिकित्सा, स्वच्छता एवं आवासीय सुविधा बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री नंदनवार ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी एवं मैदानी अमला योजनाओं को प्राथमिकता और पारदर्शिता से क्रियान्वित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु आज जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, महासमुंद में जिले के पाँचों विकासखंडों के विषय विशेषज्ञ एवं पीएलसी सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी एवं सक्रिय पीएलसी सदस्य उपस्थित रहे।
अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता के लिए पालकों की जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। यदि पालक जागरूक होंगे तो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएंगे तथा विद्यालयीन गतिविधियों की परख घर पर भी करेंगे। शाला त्यागी बच्चों के लिए सर्वे कर निरंतर पालक सम्पर्क बनाए रखने और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। विद्यालय का वातावरण आकर्षक एवं गतिविधि आधारित बने जिससे बच्चों में सीखने की लालसा जागृत हो। जिले के पाँचवी एवं आठवीं के बच्चों के लिए विद्यालय समयावधि में ही नवोदय एवं प्रयास पद्धति पर आधारित तर्कशक्ति, ट्रिक मैथेमेटिक्स तथा भाषाई शिक्षा को सुदृढ़ किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले में जानकारी के आदान-प्रदान में समयबद्धता सुनिश्चित हो। प्रत्येक स्तर पर निरीक्षण सुदृढ़ किया जाए तथा रजत जयंती वर्ष की प्रत्येक गतिविधि का पालन विद्यालयों में अनिवार्य रूप से हो। जाति प्रमाणपत्र हेतु विशेष अभियान तथा अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में पीएम श्री स्कूल, छात्रवृत्ति एवं आरटीई संबंधी जानकारी का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा ने कहा कि राज्य द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रम को विद्यालयों में समयबद्ध लागू किया जाए। इकाई एवं तिमाही मूल्यांकन व्यवस्थित रूप से हो तथा सभी स्तरों के लिए परीक्षा प्रश्नपत्र ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाएँ। अवसर पर जिले भर से आए पीएलसी सदस्यों ने अपनी अपनी बातें प्रोजेक्टर के माध्यम से रखें जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और उसके क्या समाधान हो सकते हैं को विस्तार से बताया गया त्रैमासिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र पर विस्तृत चर्चा जगदीश सिन्हा, एसडीपी पर विस्तृत चर्चा ओम नारायण शर्मा, स्कूल सहजता से विद्यालय मैनेजमेंट विजय शर्मा, एनईपी 2020 पे चर्चा रिंकल बग्गा, एफएलएन पर प्रेजेंटेशन अमित उईके ने बेहतर ढंग से दिया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी श्रीमती संपा बोस द्वारा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरखा के सुरता, छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल, मेधावी बेटियों का सम्मान और मेगा हेल्थ कैंप होंगे मुख्य आकर्षण
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव का आयोजन कल विकासखंड नवागढ़ के हाई स्कूल मैदान प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल शामिल होंगे। महोत्सव में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्री खोरबाहरा राम साहू, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक, तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार साहू, कृषि समिति जिला पंचायत सभापति श्री अंजू बघेल और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री अजय साहू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में पुरखा के सुरता के जरिए सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रयास किया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल में पारंपरिक व्यंजन मुख्य आकर्षण होंगे। इसके साथ ही मेधावी बेटियों का सम्मान तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता ने दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह और आस्था
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ Each की महत्वाकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले से चयनित 62 श्रद्धालुओं (02 अनुरक्षक सहित) का दल आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ।सुबह 7 बजे कलेक्टोरेट भवन के दृष्टि सभाकक्ष में सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसके पश्चात 7:30 बजे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं के बस को रवाना किया।इस दौरान श्रद्धालुओं को पुष्प भेंटकर उन्हें श्री रामलला दर्शन हेतु बधाई दी गई।इस मौके पर सीईओ ने सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की बधाई देते हुए कोई भी दिक्कत होने पर अपने सहयोगी एवं कर्मचारियों से तुरंत सम्पर्क करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक एवं पार्षद श्रीमती नीतू कोठारी ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।जिले के श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए प्रस्थान।
भगवान श्रीरामलला दर्शन हेतु बेमेतरा जिले के श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा राजनांदगांव तक बसों के माध्यम से भेजा गया। वहाँ से वे विशेष रेलगाड़ी द्वारा अयोध्या धाम पहुँचकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे।यात्रा के दौरान शासन द्वारा सभी श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा, भोजन, आवास एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।दर्शनार्थियों ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय अवसर बताते हुए प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।जिले के नागरिकगण भगवान श्री राम राम लला दर्शन के लिए रवाना हुए ।दर्शनार्थियों को अयोध्या में भगवान श्री राम की कृति देखने का दुर्लभ लाभ प्राप्त होगा।यह दल 6 सितम्बर 2025 की देर रात तक बेमेतरा वापस लौटेगा।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले में संचालित 13 पीएमश्री विद्यालय में 31 मार्च 2026 तक के लिए अंशकालिक योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षक की सेवायें लिये जाने हेतु विज्ञापन जारी किये गये थे। प्राप्त आवेदन के स्क्रूटनी उपरान्त पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची जारी की गई है। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला पंचायत भवन द्वितीय तल में अवलोकन किया जा सकता है। सूची पर 01 सितंबर से 04 सितंबर तक कार्यालयीन दिवसो में आवेदक लिखित दावा आपत्ति उचित दस्तावेज के साथ जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रा०) द्वितीय तल जिला पंचायत भवन बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट (https://bilaspur.gov.in) में अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमो (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्व सहायता समूहों (एसएचजी) और पारंपरिक कारीगरों को डिजिटल माध्यम से बाजार से जोड़ने के उद्देश्य से उद्योग संचालनालय और सीएसआईडीसी, रायपुर की पहल से मंगला चौक स्थित एक निजी होटल में एमएसएमई को ई-मार्केटप्लेस एव डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ने संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम भारत सरकार की आरएएमपी योजना के अंतर्गत हुआ।
कार्यशाला का शुभांरभ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री सी.आर. टेकाम की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को डिजिटल मंचों से जोड़कर राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिलाई जा सकती है। कार्यशाला में सभ्याशाा ई कॉसर्स प्लेटफार्म (ओएनडीसी पार्टनर) से शशांक पात्रो ने सभ्याशा मंच पर बीटूबी एवं बीटूसी हेतु विक्रेता पंजीकरण, उत्पाद सूचीकरण, प्रचार-प्रसार, और डिलीवरी व्यवस्था की जानकारी दी। वहीं समहिता ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (ओएनडीसी पार्टनर) से श्री मोहित शर्मा जी ने उद्यमियों को बीटूबी एवं बीटूसी हेतु विक्रेता पंजीकरण से लेकर डिलीवरी व्यवस्था तक की प्रक्रिया समझाई।
डिजीटल मार्केटिंग सत्र में श्री मीमो प्रसाद, निदेशक, इन्टेलीग्रेटर टेक्नोलॉजीस प्रा.लि. रायपुर ने इंडियामार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर विक्रेता पंजीकरण के साथ-साथ सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से कम लागत में उत्पादों की ब्रांडिंग व बिक्री बढ़ाने के सरल उपाय बताए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तस्वीरें, आकर्षक विवरण और ग्राहकों से नियमित संवाद स्थानीय उत्पादों को वैश्विक ब्रांड बनाने में सहायक है।
इस अवसर पर डॉ. योगेश शर्मा, राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई, आरएएमपी योजना-सीएसआईडीसी, रायपुर ने राज्य में चल रही आरएएमपी योजना की गतिविधियों जैसे उद्यमिता जागरूकता, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल विपणन और वित्तीय पहुँच पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में कुल 64 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिसमें महिला उद्यमी, समूह सदस्य, पारंपरिक कारीगर और स्थानीय एमएसएमई प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से श्री सत्येन्द्र वर्मा, श्री सुनील कुमार पाण्डेय, श्री छत्रपाल सिंह बिझवार, श्रीमती आरती झलरिया, श्रीमती रेवती कुमार लहरे, श्री ए. श्रीधर रॉव प्रबंधक उपास्थित रहे। सभी सत्रों के बाद उद्यमियों के साथ सवाल-जवाब के बाद कार्यशाला का समापन किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 गौधाम बनेंगे
बिलासपुर : गौधाम संचालन के लिए संस्थाओं एवं फर्माें से 30 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। इच्छुक संस्थाएं ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय में उक्त तिथि तक आवेदन प्रस्ताव दे सकती है। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 गौधाम शुरू करने की योजना है। संयुक्त संचालक सह पदेन सचिव जिला सशक्त समिति डॉ. जी.एस. तंवर ने बताया कि गौधामों का संचालन पांच वर्षाें के लिए पीपीपी मोड पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के इच्छुक संस्थाओं का पंजीयन होना चाहिए। एनजीओ, स्वयं सेवी संस्था, ट्रस्ट, एफपीओ, सहकारी समितियां गौधाम संचालन के लिए पात्रता रखती है। कम से कम पांच वर्ष का उनका कार्य अनुभव होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों के द्वारा पूर्व में संचालित गौठान को गौधाम योजना अंतर्गत एनजीओ, एसएचजी, एफपीओ, सहकारी समिति से संचालन कराने की सहमति/प्रस्ताव संलग्न करना अनिवार्य होगा तथा आवेदन स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी की अनुशंसा सहित संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग में जमा करना होगा। डॉ. तंवर ने बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्गाें तथा स्टेट राज्यमार्ग में स्थित व्यवस्थायुक्त गौठान जिनमें शेड, फेंसिंग, पानी तथा चारागाह भूमि में बोरवेल एवं फेंसिंग सुविधा निर्मित एवं संधारित है मंे गौसेवा आयोग द्वारा निर्धारित शर्ताें एवं अनुबंध के आधार पर गौधाम स्थापित किया जाना है। प्रस्तावित गौधाम की सूची स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 904 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 879.6 मि.मी. से 24.4 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1126.6 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 718 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1032.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 795.3 मि.मी., मस्तूरी में 812.8 मि.मी.,तखतपुर में 1111.8 मि.मी., सीपत में 861 मि.मी., बोदरी में 801.4 मि.मी., बेलतरा में 846 मि.मी., रतनपुर में 922.2 मि.मी., सकरी में 981.6 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 831.8 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं परिणामोन्मुख है बनाना
आदिवासी समाज को उनकी जड़ों से जोड़ते हुए आधुनिक विकास की राह पर आगे बढ़ाना हैरू विधायक श्रीमती रायमुनी भगत
जशपुरनगर : आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रोसेस लैब का आज सफल समापन हुआ। यह आयोजन जिले के आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास, पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण, प्रशासनिक पारदर्शिता तथा ग्रामीण समुदायों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
कार्यक्रम के समापन सत्र की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत थी। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने की। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक योजना न होकर एक जनआंदोलन है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समाज को उनकी जड़ों से जोड़ते हुए आधुनिक विकास की राह पर आगे बढ़ाना है। जिला प्रोसेस लैब जैसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी तथा परिणामकारी बनाएंगे।
इस लैब के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, कृषि, महिला सशक्तिकरण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विषयों पर गहन विमर्श हुआ। प्रतिभागियों ने समूह कार्यशालाओं के माध्यम से स्थानीय चुनौतियों और समाधान की रूपरेखा तैयार की। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रेजेंटेशन से ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को योजनाओं की गहरी समझ प्राप्त हुई। अंत में अतिथिगण तथा सभी प्रतिभागियो ने आदि शपथ भी ली ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर्स ने आदि कर्मयोगी अभियान को जन-जन का अभियान बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय सिंह तथा डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामरबार, गायबुडा तथा देवडांड में पीएम जनमन योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का भी किया निरीक्षण
जशपुरनगर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने बुधवार को बहुउद्देशीय केंद्र सामरबार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस केंद्र में संचालित होने वाले कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में सीसी सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था, रंगरोगन, पौधारोपण कराने को कहा। सीईओ ज़िला पंचायत ने केंद्र के अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सहायक आयुक्त संजय सिंह, डीपीओ अजय शर्मा, जनपद सीईओ एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उन्होंने ग्राम पंचायत सामरबार, गायबुडा तथा देवडांड में पीएम जनमन योजनांन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने योजना के हितग्राहियों, ग्राम सचिव, आवास मित्र एवं रोज़गार सहायकों से चर्चा कर जल्द से जल्द आवास निर्माण पूर्ण कराने को निर्देशित कियास उन्होंने हितग्राहियों एवं अधिकारियों से चर्चा के दौरान आवासों का दिशा निर्देशों के अनुसार निर्माण कर खिड़की, दरवाज़ा लगवाने एवं पुताई कार्य पूर्ण कराने को कहा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण गंभीरता करने के निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन कलेक्टर जनदर्शन और टीएल के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य योजनाओं का भी बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहायक कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा के कार्यों का भी गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जशपुर में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला प्रोसेस लैब का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष, जशपुर में किया गया है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जिले के विकास कार्यों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए । जिला प्रोसेस लैब में जिले के 7 मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा 8 विकासखंड के 80 ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिला प्रोसेस लैब का उद्देश्य योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाना, आदिवासी समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु नवाचारों पर विचार-विमर्श करना तथा “आदि कर्मयोगी” अभियान के क्रियान्वयन को गति प्रदान करना है। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण, समूह चर्चा एवं कार्ययोजना निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। इस आयोजन से पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक विकास कार्यों के लिए ठोस दिशा तय होगी। साथ ही आदिवासी समाज की परंपराओं, संसाधनों एवं सामुदायिक सहयोग को जोड़ते हुए सतत विकास की राह सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्यक्रम जिले में सशक्त ग्राम शासन एवं जनभागीदारी आधारित विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुनः बहाल हुई विद्युत आपूर्ति, ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विकासखंड कुनकुरी, ग्राम पंचायत दाराखरिका के आश्रित ग्राम बोड़ालता में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बाधित विद्युत आपूर्ति पुनः प्रारंभ हो गई है। बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिली है। ग्रामवासियों ने त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड कुनकुरी, ग्राम पंचायत दाराखरिका के आश्रित ग्राम बोड़ालता में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित थी। इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कैंप कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की, जिसके तहत विद्युत विभाग द्वारा ग्राम बोड़ालता में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। इससे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनसमस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया जाता है। विशेषकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।