- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर 9 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज एवं राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार है। इसलिए हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षित और ज्ञानवान बनाएं। मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सर्वप्रथम शाकंभरी माता, भगवान श्रीराम, महात्मा ज्योतिबा फुले एवं श्रीमती सावित्रीबाई फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कोसरिया मरार समाज को धरती माता की सेवा करने वाला मेहनतकश समाज बताते हुए समाज के कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कोसरिया मरार समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शाकंभरी महोत्सव को समाज का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए इसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्वजातीय जनों के बीच मेल-मिलाप और एकता को भी प्रोत्साहित करते हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की भी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल अनावश्यक खर्च को रोकते हैं, बल्कि समाज के कमजोर तबके को आर्थिक संबल भी प्रदान करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज एवं राष्ट्र के विकास में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा केवल शासकीय सेवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने समाज के सभी परिवारों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की समुचित शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने नशा को समाज की अवनति का प्रमुख कारण बताते हुए समाज के लोगों से नशापान से सर्वथा दूर रहने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सभी समाजों की प्रगति ही छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश की प्रगति का आधार है। मरार समाज की उन्नति में ही प्रदेश की उन्नति निहित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज का यह आयोजन निश्चित रूप से कोसरिया मरार समाज की एकता और प्रगति को नई दिशा देगा। श्री साय ने कहा कि मरार समाज खेती-किसानी और सब्ज़ी उत्पादन के माध्यम से न केवल समाज के सभी वर्गों की सेवा कर रहा है, बल्कि राज्य और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अन्नदाता किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान खरीदी कर रही है। साथ ही राज्य में सिंचाई के रकबे में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करने तथा दलहन-तिलहन फसलों के उत्पादन में वृद्धि हेतु भी ठोस व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कोसरिया मरार समाज द्वारा प्रकाशित युवक-युवती परिचय माला पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने शाकंभरी महोत्सव के दौरान आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में परिणय-सूत्र में बंधने वाले नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सुखी एवं सफल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।
-
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा सर्जरी के दौरान दी गई किसी दवा के रिएक्शन से हुआ। घटना के बाद मृतकों के लिए उपयोग की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
पहले मामले में बजरंग नगर (दुर्ग) निवासी पूजा यादव (27 वर्ष) नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। ऑपरेशन के दौरान उसे अचानक झटके आने लगे और शरीर में अकड़न महसूस हुई। हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
दूसरे मामले में सिकोला भाटा निवासी किरण यादव (30 वर्ष) ने उसी दिन सुबह सिज़ेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद जब उसकी नसबंदी की जा रही थी, तभी उसे भी झटके आने लगे और शाम तक उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि किरण पूरी तरह स्वस्थ थी और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ना सभी के लिए सदमे जैसा था। पूजा यादव के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि किरण यादव का नवजात शिशु है।
नौ सर्जरी हुई, दो महिलाओं की मौत
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मदर-चाइल्ड यूनिट में कुल नौ सर्जरी की गईं। इनमें पूजा की केवल नसबंदी थी, जबकि किरण की सिजेरियन के साथ नसबंदी की गई।
डॉक्टर का बयान
मामले में सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज का बयान सामने आया है। डॉक्टर के अनुसार पूजा यादव को नसबंदी के दौरान बुपिवेकैन 3 एमएल, मिडान 1 एमजी, और 2 आरएल (रिंगर लैक्टेट) दिया गया था। वहीं किरण यादव को बुपिवेकैन 2.2 एमएल, ऑक्सीटोसिन 10 आईयू, 2 आरएल और 1 डीएनएस दिया गया था। आशंका है कि इन दवाओं में से किसी एक के रिएक्शन से दोनों की तबीयत बिगड़ी। सिविल सर्जन डॉ. मिंज ने बताया कि सर्जरी के दौरान दोनों महिलाओं को झटके और अकड़न की शिकायत हुई थी। उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर उपचार दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद उपयोग की गई दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि सटीक कारण का पता लगाया जा सके।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस 162 दिनों से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से उसे ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक रायपुर पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा कारणों से वीरेंद्र तोमर को सीधे रायपुर लाया गया और बिना गाड़ी से उतारे सीधे पुरानी बस्ती थाना परिसर में दाखिल कराया गया।
वीरेंद्र सिंह तोमर और उसका भाई रोहित तोमर, दोनों लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। जून महीने से फरार चल रहे इन दोनों भाइयों पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाने, मारपीट, मaर्डर और रेप जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। रायपुर के आधा दर्जन से अधिक थानों में दोनों की तलाश जारी थी।
पुलिस अब वीरेंद्र तोमर से पूछताछ कर रही है, जबकि उसका भाई रोहित अब भी फरार बताया जा रहा है। रायपुर पुलिस कुछ देर में वीरेंद्र तोमर को विशेष न्यायालय में पेश करेगी।यह गिरफ्तारी शहर में सक्रिय अपराधी नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
-
New Property Guideline : छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्तियों के गाइडलाइन निर्धारण संबंधी नियमों में 25 साल बाद बड़े बदलाव किए हैं। अब रजिस्ट्री प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और जनता के लिए अधिक लाभकारी होगी। पुराने नियमों की जटिलताओं और विसंगतियों को खत्म करने के लिए ‘बाजार मूल्य गणना संबंधी उपबंध 2025’ लागू किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में मंत्री ओपी चौधरी ने नए नियमों की घोषणा की है।
आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ
नए उपबंधों से जनता को आर्थिक लाभ मिलेगा। अब किसी भी नए मोहल्ला, कालोनी या परियोजना के विकसित होने पर गाइडलाइन पुनरीक्षण का इंतजार किए बिना संपत्ति का मूल्य निर्धारित किया जा सकेगा।
एक समान मूल्यांकन मानक
कृषि, डायवर्टेड, नजूल और आबादी भूमि के लिए समान मूल्यांकन मानक लागू होगा। नजूल या डायवर्टेड भूमि होने मात्र से संपत्ति का बाजार मूल्य नहीं बढ़ेगा। नगर निगम, पालिका और पंचायत में सभी वर्गों की भूमि के लिए अब एक ही प्रकार का मूल्य निर्धारण होगा।
सरल और स्पष्ट गणना प्रणाली
नए नियमों में हेक्टेयर दर सीमा, निर्मित संरचना पर केवल 8 दरें, सिंचित/असिंचित भूमि अंतर, भूमि का आकार, मुख्य मार्ग की परिभाषा और वाणिज्यिक/औद्योगिक दर को शामिल किया गया है। पुराने लगभग 77 जटिल प्रविधान घटाकर सिर्फ 14 सरल प्रविधान रखे गए हैं।
समान और निष्पक्ष मूल्यांकन पद्धति
पहले नलकूप, सिंचित, 2 फसली और गैर परंपरागत फसलों के लिए अलग-अलग मूल्य तय होते थे। अब एकीकृत मूल्यांकन पद्धति लागू होगी और किसी एक कारक के लिए अलग-अलग मूल्य नहीं जोड़े जाएंगे।
सरकार का कहना है कि यह सुधार मानवीय हस्तक्षेप कम करेगा, प्रक्रिया को साफ्टवेयर-आधारित बनाएगा और संपत्ति रजिस्ट्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा, जिससे आम नागरिकों को सुविधा और राहत मिलेगी
-
Holiday List 2026 : छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2026 के लिए सरकारी कर्मचारियों के अवकाश कैलेंडर की घोषणा कर दी है। नए कैलेंडर के अनुसार 2026 में कुल 31 सार्वजनिक अवकाश और 19 ऐच्छिक छुट्टियां होंगी। हालांकि, कई प्रमुख त्योहार शनिवार और रविवार के दिन पड़ने के कारण कर्मचारियों को कुछ छुट्टियों का लाभ नहीं मिल पाएगा।

सप्ताहांत पर पड़ने वाले पर्व
महाशिवरात्रि (15 फरवरी), दिवाली (8 नवंबर), ईद-उल-फितर (21 मार्च), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) जैसे पर्व शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। इन दिनों कर्मचारियों को अतिरिक्त अवकाश नहीं मिल पाएगा।
2026 के लंबे वीकेंड
2036 में कई बड़े पर्व सोमवार को पड़ रहे हैं, जैसे होलिका दहन (2 मार्च), रामदेव जयंती और तेजा दशमी (21 सितंबर), दुर्गाष्टमी (19 अक्टूबर), गोवर्धन पूजा (9 नवंबर)। इन अवसरों पर कर्मचारियों को लंबे वीकेंड का लाभ मिलेगा।
कलेक्टर करेंगे स्थानीय छुट्टियों की घोषणा
जिलों के कलेक्टर्स को 2 अतिरिक्त स्थानीय छुट्टियां घोषित करने का अधिकार रहेगा, जो स्थानीय पर्वों या परंपराओं से जुड़ी होंगी।
3 दिन की लगातार छुट्टियां
वर्ष 2026 में 12 हफ्ते ऐसे होंगे, जिनमें कर्मचारियों को लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलेगी। इनमें 7 हफ्ते ऐसे होंगे, जहां शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश के साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी जुड़ जाएगी।
2025 की तुलना में छुट्टियां कम
वर्ष 2025 में राज्य में कुल 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक छुट्टियां थीं, जबकि 2026 में यह संख्या घटकर 31 और 19 रह गई है।
Holiday List 2026 : सरकारी अधिकारियों का कहना है कि छुट्टियों का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है, ताकि त्योहारों और सरकारी कार्यों में किसी तरह की बाधा न आए और कर्मचारियों को परिवार और धार्मिक आयोजनों के लिए पर्याप्त समय मिले।
-
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने संक्षिप्त एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्व बलिराम स्मृति मेडिकल कॉलेज के चरक सभागार में मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत चिकित्सकों से संवाद करते हुए कहा कि सुरक्षा कैंपों के समीप संवेदनशील ग्रामों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर एक नई पहल है, जो चिकित्सकों को बस्तर क्षेत्र की जनता से जुड़ने के साथ एक अनोखा अनुभव प्राप्त करने का अवसर है।
हमारे सुझाव को स्वीकार कर कालेज के डीन और उनकी टीम के द्वारा संवेदनशील ग्रामों में एक-दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया इसके लिए बधाई। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा देने में जो खुशी-आनंद की अनुभूति होगी,ओ पैसा से नहीं खरीदी जा सकती है। यहां चिकित्सकों के अलावा रायपुर के बड़े बड़े चिकित्सकों ने बस्तर संभाग के जिलों में आकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। कालेज में तैयार हो रहे नए चिकित्सक भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अपना मनोभाव जरूर बनाएं। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए 18 सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्य की सराहना की। साथ ही कालेज में अध्ययनरत बस्तर संभाग के चिकित्सकों से भी उनके जिले की जानकारी के साथ परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने कहा कि सरकार द्वारा बस्तर में शांति बहाली के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जनता के बीच बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की संवेदनशील ग्रामों में मेडिकल शिविर आयोजित करना भी एक नई पहल का स्वागत है। बस्तर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का दल जिन्होंने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया उन्हें बहुत बहुत बधाई। बस्तर जैसे प्राकृतिक सुंदरता वाले इलाके में कला, संस्कृति को जानने-समझने के साथ चिकित्सा सेवा देना एक बेहतरीन अवसर मिला।
इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी चिकित्सकों को जाना चाहिए, इसका बहुत अच्छा प्रभाव क्षेत्र की जनता को मिलेगा। कार्यक्रम में आई जी श्री सुन्दरराज पी. ने भी चिकित्सकों को बधाई देते हुए आगे की कार्ययोजना पर स्वास्थ्य टीम, मेडिकल कालेज की टीम से चर्चा कर संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही।

कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा, डीन डॉ प्रदीप बेक, अस्पताल अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू सहित अध्ययनरत चिकित्सक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के गोद ग्राम-सोनपुरी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं लखपति दीदियों को सम्मानित किया। राज्यपाल ने उन्हें अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिया। श्री डेका ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न कौशल क्षेत्रों में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें अच्छे से अध्ययन करने और स्किल सीख कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने लखपति दीदियों से चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। लखपति दीदियों ने जैविक खेती, ड्रोन के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

सम्मान समारोह में राज्यपाल के गोदग्राम सोनपुरी के विद्यार्थी खुसाल वर्मा, कपिल वर्मा, टोपसिंग, पिमला वर्मा, खुशी, प्रिया वर्मा, पूूजा, विनीता यादव को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही जैविक कृषि सखी श्रीमती राधा वर्मा, ड्रोन दीदी श्रीमती सवित्री साहू, स्वच्छग्राही श्रीमती गोदावरी और निता वर्मा को सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया।

-
बिलासपुर। इंस्टाग्राम के जरिए एमआर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने युवती से पहले दोस्ती की। एक ही जाति के होने का हवाला दिया, फिर शादी करने का भरोसा दिलाया और शारीरिक संबंध बना लिया। यह सिलसिला जारी रहा। युवती जब प्रेग्नेंट हुई तब शादी करने दबाव बनाई। एमआर ने दवा खिलाकर अर्बाशन करा दिया। इसके बाद उसका रवैया बदल गया और युवती से मारपीट करने लगा और शादी से इंकार करते हुए पल्ला भी झाड़ लिया। दगाबाज प्रेमी के खिलाफ युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सिरगिट्टी निवासी 21 वर्षीय युवती की दोस्ती एक साल पहले इंस्टाग्राम पर साहिल पारकर से हुई। साहिल एमआर है और चांटीडीह स्थित हॉस्टल में रहता है। दोनों की दोस्ती थोड़े समय बाद प्यार में बदल गई। साहिल ने युवती को 29 सितंबर 2024 को अपने किराए के मकान में ले गया। एक ही जाति के होने की बात कहते हुए शादी करने की बात कही। इसके बाद युवती से संबंध बनाया। यह सिलसिला लगातार जारी रहा, इस बीच वह युवती से अलग-अलग जगहों पर कई बार संबंध बनाया। इससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। साहिल ने दवा खिलाकर युवती का गर्भपात करा दिया। थोड़े समय बाद जब युवती ने शादी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने युवती को जान से मारने की भी धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि साहिल ने उससे अलग-अलग कारण बताकर 35 हजार रुपए लिए। मांगने पर उसने रुपए भी नहीं दिए। कुछ समय बाद साहिल ने युवती का मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। एफआईआर के बाद से एमआर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
-
रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान राष्ट्रपति अंबिकपुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी. उनके दौरे की तैयारियों को लेकर मंत्रालय (महानदी भवन) में 11 नवंबर को शाम 4 बजे मुख्य सचिव विकास शील की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सभी प्रमुख मंत्रालय और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सरगुजा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. मुख्यसचिव द्वारा राष्ट्रपति के निर्बाध और गरिमामय प्रवास के लिए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, आवागमन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की जाएगी. अधिकारियों को दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए जाएंगे.
-
दुर्ग :- दुर्ग में शनिवार को हुई सराफा कारोबारी की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। शीतल नगर निवासी सराफा कारोबारी संतोष आचार्य की 8 हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। वारदात की बर्बरता ने शहर में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
दिनदहाड़े घर में घुसे हमलावर
वारदात शनिवार दोपहर की है जब संतोष आचार्य घर पर अकेले थे। इसी दौरान 8 आरोपी लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और संतोष पर लाठी-डंडों, लात-घूंसों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि संतोष के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद हमलावरों ने उन्हें नहीं छोड़ा।
कचरा गाड़ी में डालकर दोबारा की पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों ने संतोष को घर से घसीटकर बाहर निकाला, फिर पास खड़ी कचरा गाड़ी में डालकर सराफा लाइन क्षेत्र तक ले गए। वहां पहुंचकर बदमाशों ने फिर से संतोष की क्रूरता से पिटाई की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी वारदात को पूर्व नियोजित और संगठित तरीके से अंजाम दिया गया।
इलाके में दहशत, दुकानें बंद
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें समय से पहले बंद कर दी। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि शहर के बीचोबीच ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन उनसे पूछताछ जारी है।
पुराना विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे का कारण पैसों का लेन-देन और पुराना विवाद है। संतोष और आरोपियों के बीच कुछ समय से व्यवसायिक मतभेद और झगड़ा चल रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे किसी तीसरे पक्ष की साजिश या दबाव शामिल था।
परिवार और व्यापारियों में गुस्सा
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सराफा एसोसिएशन और स्थानीय व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोपियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दुर्ग बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
-
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही जनता को बिजली बिल में बड़ी राहत देने जा रही है। राज्य की लोकप्रिय ‘बिजली बिल हाफ स्कीम’ को फिर से संशोधित करने की तैयारी की जा रही है। सरकार इस योजना के तहत 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक की बिजली पर आधा बिल करने का प्रस्ताव तैयार कर चुकी है। इस फैसले से राज्य के 14 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए संकेत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दिशा में संकेत देते हुए कहा कि सरकार आम लोगों पर बढ़ते बिजली खर्च का बोझ कम करने के लिए गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक बिजली दरों से संबंधित फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच चुकी है और अंतिम मंजूरी के बाद दिसंबर से नई व्यवस्था लागू की जा सकती है।
बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
वर्तमान दरों के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल 800 से 900 रुपए तक आता है, उन्हें नई दरें लागू होने के बाद 420 से 435 रुपए तक का भुगतान करना पड़ेगा। जिसका मतलब है कि उपभोक्ताओं की प्रति बिल औसतन 400 से 450 रुपए तक की बचत हो सकती है।
कुछ समय पहले भी हुआ था बदलाव
गौरतलब है कि 1 अगस्त 2025 को राज्य सरकार ने बिजली सब्सिडी की सीमा में बदलाव करते हुए पहले की 400 यूनिट की सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी थी। अब सरकार इस फैसले को आंशिक रूप से पलटते हुए 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक छूट देने जा रही है।
यह निर्णय राज्य के मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार इस फैसले से जनता के भरोसे को मजबूत करने और लोकप्रिय योजनाओं को फिर से सक्रिय करने की दिशा में काम कर रही है।यदि दिसंबर से नई व्यवस्था लागू होती है, तो यह छत्तीसगढ़ की जनता के लिए सर्दी के मौसम में बड़ी सौगात होगी। सरकार का दावा है कि योजना से राज्य की अर्थव्यवस्था पर बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ेगा, लेकिन जनता को सीधी आर्थिक राहत महसूस होगी।
-
कांकेर। जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपार से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां मजदूरी करने आए संतु राम देशमुख (45 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके ही घर के पास खून से लथपथ हालत में, केले और बोरे से ढका हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान बालोद जिले के अंडा गांव निवासी के रूप में हुई है। वह पिछले करीब एक साल से अपने जीजा हेमचंद वर्मा के घर रहकर मजदूरी कर रहा था।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 3:30 बजे उन्होंने संतु राम का शव घर के पास देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा सके। ग्रामीणों के अनुसार, संतु राम एक शांत और सभ्य स्वभाव का व्यक्ति था। उनका कहना है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इसके बावजूद उसकी हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के बयानों को भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या का तरीका बेरहम और सुनियोजित प्रतीत होता है। शव को केले और बोरे से ढककर छोड़ा गया था, जो हत्या के पीछे की आपराधिक मंशा को दर्शाता है। अधिकारी ने यह भी कहा कि मामले में अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है, लेकिन जांच में तेजी लाई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का मानना है कि इस तरह की घटनाएं समुदाय में डर फैलाती हैं, इसलिए सभी सुरागों की गंभीरता से जांच की जा रही है। कांकेर जिले में यह हत्या एक बार फिर सुरक्षा के मुद्दों को उजागर करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सर्दी ने दस्तक दे दी है। उत्तर-पूर्व से आ रही शुष्क ठंडी हवाओं के कारण राज्य भर में तापमान तेजी से गिर रहा है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई है। अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा जहां पारा 11 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया।
राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से घटकर 18 डिग्री के आसपास आ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। वातावरण में नमी कम होने से मौसम पूरी तरह रूखा हो चुका है। हवा की दिशा में बदलाव के कारण रातें और सुबहें कनकनी भरी हो गई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही ठंड का असर दिखने लगा है। उत्तर से आ रही ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में भी अपना प्रभाव छोड़ रही हैं। अंबिकापुर में पिछले दिन 13 डिग्री से ऊपर रहने वाला पारा अब 11 डिग्री से नीचे चला गया है। बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में भी तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव में एक व्यक्ति ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर परिवार से लाखों रुपये के गहने और नकदी ठग लिए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को उसका ससुर तुका राम साहू अपने घर एक मेहमान को लेकर आया और परिचय कराया कि यह उसका रिश्तेदार भांजा है। घरवालों ने सम्मान स्वरूप उसके पैर छुए। इसी दौरान आरोपी ने कहा कि बहू ओम कुमारी साहू की तबीयत बहुत खराब है और अगर जल्द इलाज नहीं किया गया तो हालत बिगड़ जाएगी। उसने झाड़-फूंक के जरिए इलाज करने की बात कही।इसके बाद आरोपी बहू के कमरे में गया और झाड़-फूंक का बहाना बनाकर घर में रखे सोने के जेवर निकलवाए। उसने सास-बहू दोनों को एक-दूसरे से बात न करने की हिदायत दी और पूजा-पाठ करने के बहाने जेवर और 12,000 रुपये नगद को एक रूमाल में बांधकर ले गया। आरोपी ने कहा कि वह गांव के बाहर पूजा कर लौट आएगा, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आया।आरोपी गुलबंद, टापस, मंगलसूत्र, डोंडा माला, अंगूठी, कान की बाली (इयररिंग) और नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने 7 नवंबर को आरोपी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। -
रायपुर। रायपुर पुलिस ने सूदखोरी और जबरन वसूली में वांछित आरोपी वीरेंद्र तोमर ऊर्फ रूबी तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी पर मारपीट, हत्या की कोशिश, उगाही, सूदखोरी और कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। उसका छोटा भाई रोहित तोमर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
मामला तब शुरू हुआ जब तेलीबांधा थाना में एक कारोबारी ने दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई थी। एफआईआर के बाद दोनों आरोपी 2 जून से फरार थे और पुलिस की दबिश के बावजूद कानूनी दांव-पेच और लगातार लोकेशन बदलकर गिरफ्तारी से बचते रहे। हाल ही में हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश तेज़ कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वीरेंद्र ग्वालियर में छिपा हुआ है। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम वहां भेजी गई। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दोनों भाइयों की गिरफ्तारी पर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पहले ही 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। लंबे समय तक फरारी के बाद आखिरकार वीरेंद्र पुलिस के जाल में आ गया।
सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र को ग्वालियर में उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया है। फरारी के दौरान वह यूपी और राजस्थान के कई शहरों में भी छिपकर रहा। हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद वह ग्वालियर भाग गया था।
-
रायपुर: कतिपय सोशल मीडिया में प्रसारित उप मुख्यमंत्री-सह-लोक निर्माण मंत्री के परिवार के निजी कार्यक्रम का भुगतान लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने संबंधी समाचार तथ्यहीन एवं भ्रामक है। लोक निर्माण विभाग द्वारा उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव या किसी भी निजी कार्यक्रम का कोई भुगतान नहीं किया गया है। आरटीआई के तहत विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी में सोशल मीडिया में प्रसारित किसी भी बिल का कोई उल्लेख नहीं है। इन बिलों से विभाग का कोई संबंध नहीं है। लोक निर्माण विभाग के बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. चंदेल ने इस संबंध में वस्तुस्थिति की विस्तार से जानकारी दी है।
श्री चंदेल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के बेमेतरा संभाग के अंतर्गत व्ही.आई.पी. कार्यक्रमों में लगाए गए टेंट-पंडाल से संबंधित किये गये भुगतान की जानकारी श्री अब्दुल वाहिद रवानी आत्मज अब्दुल मजीद रवानी, निवासी वार्ड नंबर 21, बाजार पारा बेमेतरा, जिला-बेमेतरा को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क, संभाग बेमेतरा के पत्र क्रमांक 4630/सू.अ.लि./25, दिनांक 28.08.2025 को जानकारी प्रदान किया गया है।श्री रवानी द्वारा सूचना का अधिकार के माध्यम से बेमेतरा संभाग में दिनांक 18.06.2025 को गुरूनानक टेंट हाऊस एवं केटरर्स, गुरूदेव टेंट हाउस एवं केटरर्स, खालसा टेंट केटरिंग एवं लाइट को किये गये भुगतान राशि रू. 3.97 करोड़ के बिल व्हाउचर सहित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के प्रोटोकॉल एवं कलेक्टर महोदय के आदेश की प्रति कार्यपालन अभियंता ने दिनांक 28.08.2025 को जानकारी प्रदान की है। विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी में ऐसे किसी भी बिल का कोई उल्लेख नहीं है और विभाग का ऐसे किसी भी बिल से कोई संबंध नहीं है, जो सोशल मीडिया में भ्रामक रूप से प्रसारित हो रही है। जिन कार्यक्रमों का भुगतान किया गया है, उसका विवरण निम्नानुसार है –
1. दिनांक 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2024 को बेमेतरा जिला के नवागढ़ में 3 दिवसीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगाये गये टेंट पंडाल आदि की व्यवस्था का 1,76,30,694/- रूपये भुगतान हुआ है।
2. दिनांक 25.01.2024 को जिला बेमेतरा के जूनी सरोवर ग्राम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 71,16,646/- रूपये भुगतान हुआ है।
3. दिनांक 04.07.2024 को जिला बेमेतरा के अंधियारखोर ग्राम में मंत्री के कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 17,99,088/- रूपये भुगतान हुआ है।
4. दिनांक 24.02.2024 को ग्राम बेमेतरा के मंडी परिसर में विकसित भारत कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 11,88,084/- रूपये भुगतान हुआ है।
5. दिनांक 14.01.2025 को ग्राम संबलपुर में मंत्री के कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 10,11,450/- रूपये भुगतान हुआ है।
6. बेमेतरा संभाग अंतर्गत दिनांक 28.06.2024 को सिंधौरी में वर्चुअल कार्यक्रम, दिनांक 04.07.2024 को अंधियारखोर में शासकीय कार्यक्रम, दिनांक 12.08.2024 से 14.08. 2024 तक तिरंगा यात्रा कार्यक्रम, दिनांक 20.10.2024 को बेमेतरा में वाचनालय का लोकार्पण कार्यक्रम, दिनांक 14.01.2025 को ग्राम दाढ़ी में भूमिपूजन का कार्यक्रम, दिनांक 14.01.2025 को संबलपुर में भूमिपूजन का कार्यक्रम, दिनांक 07.10.2025 को प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक, दिनांक 12.10.2024 को बेमेतरा के मंडी प्रांगण में कार्यक्रम, दिनांक 15.11.2024 को टाउन हॉल में जनजाति गौरव दिवस का कार्यक्रम, दिनांक 19.12.24 से 21.12.24 तक नवागढ़ में पंथी प्रतियोगिता के कार्यक्रम हुए हैं। इन सभी कार्यक्रमों में लाइटिंग, साउंड एवं एल.ई.डी. व्यवस्था आदि कार्य हेतु 33,29,310/- रूपये भुगतान हुआ है।
7. दिनांक 24.02.2024 को ग्राम नवागढ़ के बस स्टैंड में विकसित भारत कार्यक्रम का 14,13,957/- रूपये भुगतान हुआ है।
8. दिनांक 28.06.2024 को बेमेतरा के न्यायालयीन परिसर के उद्घाटन समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 14,24,071/- रूपये भुगतान हुआ है।
9. दिनांक 14.01.2025 को ग्राम दाढ़ी में मंत्री के कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 3,67,552/- रूपये भुगतान हुआ है।
10. दिनांक 26.01.2025 को बेमेतरा के बेसिक ग्राउंड में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 14,21,302/- रूपये भुगतान हुआ है।
11. दिनांक 05.11.2024 को ग्राम बेमेतरा के बेसिक स्कूल ग्राउंड में राज्योत्सव कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 13,39,689/- रूपये भुगतान हुआ है।
12. दिनांक 15.08.2024 को ग्राम बेमेतरा के बेसिक स्कूल ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगे टेंट व्यवस्था का 16,77,024/- रूपये भुगतान हुआ है।
-
रायपुर - छत्तीसगढ़ सरकार ने संविदा कर्मचारियों के हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब किसी भी संविदाकर्मी को सिर्फ 1 महीने का वेतन देकर अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकेगा। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सेवा से पृथक करने से पहले संबंधित कर्मचारी को अपील करने और अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए नए निर्देश
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की नियम शाखा ने सभी विभागों, राजस्व मंडल अध्यक्षों, संभाग आयुक्तों, विभागाध्यक्षों, कलेक्टर्स और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने कहा है कि किसी भी संविदाकर्मी को हटाने से पहले निर्धारित प्रक्रिया का पालन अनिवार्य होगा।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद आदेश जारी
यह निर्णय बिलासपुर हाईकोर्ट के हालिया आदेश के अनुपालन में लिया गया है। कोर्ट ने कहा था कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने से पहले अपील और सुनवाई का अवसर मिलना चाहिए। अब किसी भी सेवामुक्त संविदाकर्मी को 60 दिनों के भीतर विभागाध्यक्ष के समक्ष अपील करने का अधिकार होगा। विभागीय सुनवाई के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
2012 के नियम में हुआ संशोधन
अब तक लागू छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के अनुसार किसी भी संविदाकर्मी को 1 माह की पूर्व सूचना या एक माह का वेतन देकर हटाया जा सकता था। उस व्यवस्था में अपील का कोई प्रावधान नहीं था। नए निर्देश से यह प्रक्रिया अब अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत हो जाएगी।
संविदा व्यवस्था पर निर्भर प्रशासनिक ढांचा
छत्तीसगढ़ में संविदा नियुक्तियों की परंपरा काफी पुरानी है। सेवानिवृत्त अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं। नियमित भर्तियों की कमी के कारण यह व्यवस्था लंबे समय से जारी है, जिससे छोटे कर्मचारियों में अस्थिरता बनी हुई थी। सरकार के इस फैसले से अब संविदा कर्मचारियों को स्थायित्व और नौकरी की सुरक्षा मिलेगी।
-
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, हसौद निवासी कामता प्रसाद साहू का पुत्र, जो कि 6वीं कक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर हसौद में पढ़ाई करता है स्कूल से घर लौटते समय बदमाशों के शिकार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नकटा तालाब के पास गांव के दो नाबालिग सहित चार लोगों ने उसे रोककर कहा, “आंख बंद करो, तुम्हारे लिए सरप्राइज है।” छात्र के आंखें बंद करते ही बदमाशों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र के गले और दोनों हाथ की उंगलियों पर कई वार किए गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल छात्र को ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में पाया गया। उसके गले से खून बह रहा था जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में छात्र का प्राथमिक उपचार जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने हसौद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत ही दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अब उन परिवारों के लिए संजीवनी बन चुकी है, जिनके लिए गंभीर बीमारियों का खर्च उठाना संभव नहीं होता। इस योजना ने एक बार फिर जशपुर जिले के बगीचा निवासी 48 वर्षीय किसान गणेशराम यादव को नई ज़िंदगी दी है।
गणेशराम की दोनों किडनियाँ खराब हो चुकी थीं। कई महीनों से डायलिसिस पर चल रहे गणेशराम की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी प्रत्यारोपण की सलाह तो दी, लेकिन उपचार का खर्च सुनकर परिवार की उम्मीदें टूटने लगीं। एक किसान परिवार के लिए इतना बड़ा खर्च उठाना असंभव था – परिवार असहाय खड़ा था, और हर दिन जीवन की आस धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही थी।
इसी कठिन समय में उन्हें कुनकुरी सदन के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी मिली। परिवार ने तत्परता से पहल की, आवश्यक दस्तावेज़ तैयार किए गए, और बिना किसी जटिल प्रक्रिया के योजना के अंतर्गत उनका पूरा उपचार निःशुल्क स्वीकृत हो गया।
गणेशराम को रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया। उनके उपचार के लिए उनकी 64 वर्षीय माता सरस्वती यादव ने अपने बेटे के लिए निःसंकोच किडनी दान कर दी — इस प्रकार एक माँ ने अपने बेटे को दूसरी बार जीवनदान दिया।
किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा, और गणेशराम अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। घर लौटने के बाद उनका परिवार पुनः खुशियों से भर उठा है।स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के पश्चात् गणेशराम अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित निवास में मिले। उनकी आँखों में कृतज्ञता और भावनाओं की नमी थी। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए गणेशराम ने कहा कि“अगर यह योजना नहीं होती, तो शायद मैं आज ज़िंदा नहीं होता। सरकार ने हमारी जीवन की टूटी हुई आस को फिर से लौटा दिया।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गणेशराम और उनके परिवार से आत्मीय मुलाकात करते हुए उनके उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि, “प्रदेश का प्रत्येक नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पाने का अधिकारी है। हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे — यही सच्चे अर्थों में जनसेवा है।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मानवीयता और करुणा को नया आयाम दे रही है।
-
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए चार प्रमुख नालों पर पुल निर्माण हेतु 13 करोड़ 69 लाख 21 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना ग्रामीण इलाकों में आवागमन को न केवल आसान बनाएगी, बल्कि वर्षा ऋतु में संपर्क मार्गों के बाधित न होने की सुनिश्चितता भी प्रदान करेगी।
दुलदुला एल-025 से बनगांव मार्ग के लिए 3.60 करोड़ रू., चटकपुर से बकुना मार्ग के लिए 2.71 करोड़ रू., मुड़ाअम्बा मुड़ा नाला पर पुल निर्माण हेतु 2.69 करोड़ रू. और फरसाबहार के रायअम्बा से मकरीबंधा कुसुमनाला पर पुल निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रू. की स्वीकृति मिली है। इन पुलों के निर्माण से ग्रामीणों का दैनिक आवागमन, स्थानीय व्यापार, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार संभव होगा।
क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस महत्वपूर्ण कदम के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। यह परियोजना जशपुर जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक होगी और बेहतर भविष्य की संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। -
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस ने अश्लील वीडियो कॉल के जरीए ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के एक व्यक्ति से व्हाट्सप्प में अश्लील वीडियो कॉल कर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद उससे 32 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडित की शिकायत के बाद इस मामले दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब दो साल बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अश्लील फोटो भेजकर ठग लिए 32 लाख
जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर में रहने वाले बिजेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसे 21 मई 2023 की रात किसी ने व्हाट्सप्प में वीडियो कॉल किया था। जब उसने वीडियो कॉल उठाया तो एक लड़की अपने कपड़े उतारने लगी, जिसके बाद उसने कॉल काट कर मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद किसी लड़की ने उसे व्हाट्सप्प पर स्क्रीन शॉट लेकर अश्लील फोटो भेजे और 50 हजार रुपए भेजने को कहा। पैसे नहीं भेजने पर उसे फोटो वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित ने 22 से 24 मई के बीच उसे 32 लाख रुपए भेज दिए।
दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपी किसन कुमार और नीरज कुमार को 2023 में ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें कोर्ट ने 3-3 साल के कारावास की सजा सुनाई। इस मामले की जांच जारी रखते हुए पुलिस ने दो साल से फरार दो और आरोपी अक्षय कुमार और लोकेश कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों के खाते में ठगी का 12 लाख और 4 लाख रुपए ट्रांसफर हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरपा नदी में बने पुराने पुल के पास तैरता हुआ शव मिला। मृतक की पहचान भाटापारा निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट राहुल अग्रवाल के रूप में हुई है, जो मंगला में रहते थे। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच का रही है।
रिवर व्यू और अरपा के पुलों पर युवकों का जमावड़ा लगा हुआ था। कुछ युवक मोबाइल से तस्वीरें ले रहे थे, इस दौरान उन्हें नदी की तेज धार में किसी व्यक्ति का हाथ दिखाई दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों से जानकारी लेकर पुलिस ने लाश बाहर निकालने की कवायद शुरू की। एसडीआरएफ टीम ने भारी मशक्कत के बाद लाश बाहर निकाला। मृतक की पहचान हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि मूलतः भाटापारा के रहने वाले अधिवक्ता राहुल अग्रवाल पिछले सात सालों में मंगला में रहकर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। गुरुवार की रात वे अपने-एक दोस्त की शादी में मोपका गए हुए थे। उसके बाद रात 12 बजे से उनकी कार अरपा पुल के बीचों बीच खड़ी थी। उक्त कार को लावारिस हालत में खड़ी देख कुछ लोगों ने को सूचना दी, रात तीन बजे पुलिस कार को उठाकर थाने ले गई। इधर अधिवक्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई गई। अरपा में लाश दिखने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। अरपा में लाश उस स्थान के नीचे दिखी, जिस स्थान पर पुल के ऊपर कार खड़ी थी। प्रारंभिक जांच में युवक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है, पुलिस की जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
-
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Railways) में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे के द्वारा चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा दो एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य किया जाना है। यह कार्य 13 से 23 नवंबर तक किया जाना है इसके फलस्वरुप यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
रद्द होने वाली गाडियां-
01. 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 एवं 21 नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. 14, 15 एवं 21नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां-
05. 18 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी ।
06. 19 नवम्बर, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 21 नवम्बर, 2025 को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी ।
-
रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे ग्राम बरोंदा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला की उसके ही दामाद ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दें कि, घटना 5 नवंबर की बताई जा रही है। मृतका का नाम राजबाई बांधे है। जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन परिवार राज्योत्सव घूमने की तैयारी कर रहा था, लेकिन आरोपी दामाद वीरेंद्र कुर्रे ने जाने से मना किया। इसी बात को लेकर घर में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान आरोपी ने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। जब बुजुर्ग सास राजबाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी आपे से बाहर हो गया और उसने सास को जमीन पर पटक दिया और हाथ-मुक्कों से बुरी तरह मारपीट की।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं,माना थाना पुलिस ने अब आरोपी दामाद वीरेंद्र कुर्रे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज ग्राम बड़गांव स्थित महानदी रेत घाट में की गई कार्रवाई के दौरान नियम विरुद्ध रेत निकासी में प्रयुक्त चार पनडुब्बियाँ (नौकाएँ) मौके पर जप्त की गईं। अवैध रेत उत्खनन में लिप्त खदान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच एवं कार्रवाई जारी रहेगी।

























.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)