- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन रू समस्याओं को सुनने और हल करने के साथ लोगों की उम्मीद की किरण भी हैकोरिया : ग्राम भैंसवार की कच्ची गलियों में रहने वाली सोनामती का जीवन संघर्षों का पर्याय बन चुका था। एक समय था जब वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम किया करती थी। लेकिन कुछ साल पहले एक अजीब-सी तकलीफ ने उसे घेर लिया। उसके बांए हाथ ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया। अनगिनत इलाज और तीन ऑपरेशनों के बावजूद हाथ ठीक नहीं हुआ। दर्द और बेबसी के बीच, वह अब दूसरों पर निर्भर हो गई थी।
सोनामती के पति अनिल कुमार का कमाई का साधन भी सीमित था। वे अपनी पत्नी की तकलीफ तो समझते थे, लेकिन इलाज और घर चलाने के बीच उलझे हुए थे। सोनामती के लिए अब हर दिन एक नई चुनौती बन गया था। वह ना घर के कामकाज में हाथ बंटा पाती, ना ही अपने बच्चों की देखभाल में। इसी बीच, एक पड़ोसी ने बताया कि जिले की कलेक्टर, श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, हर हफ्ते जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करती हैं। ष्कलेक्टर के पास जाओ, शायद कोई हल मिले, पड़ोसी ने सलाह दी।
सोनामती ने सारी हिम्मत जुटाकर अपने पति के साथ जनदर्शन का रुख किया। वहां उन्होंने अपनी तकलीफ बताई उसका हाथ ठीक नहीं हो पाया है और विकलांगता के कारण रोजमर्रा की जिंदगी और भी मुश्किल हो गई है। उन्होंने विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाने की गुहार लगाई ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने उसकी बात ध्यान से सुनी और तत्काल समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया। सोनामती के लिए यह एक उम्मीद की किरण थी। कुछ ही दिनों में विकलांग प्रमाण-पत्र बनकर उनके हाथों में था। यह प्रमाण-पत्र सिर्फ एक दस्तावेज नहीं था। यह सोनामती के लिए एक नया जीवन था। इसके जरिए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ। अब उन्हें आर्थिक मदद और विशेष सुविधाएं मिलने लगीं।
सोनामती की आंखों में आंसू थे, लेकिन ये आंसू अब खुशी के थे। ‘मैं हार मान चुकी थी। लेकिन कलेक्टर मैडम ने मुझे मेरी ताकत लौटा दी,‘ वह कहती हैं। जनदर्शन जैसे कार्यक्रम, जहां प्रशासन आम जनता की समस्याओं को सुनता और हल करता है, उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो अपनी आवाज को दबा हुआ महसूस करते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में उचित संकेतक, गति अवरोधक सीमा बोर्ड लगाने के दिये निर्देशबलरामपुर : जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में जिले के अन्तर्गत सर्वाधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे-वाहनों की गति सीमा का बोर्ड, गति अवरोधक, अंधे मोड़, दुर्घटनाजनक क्षेत्र में संकेत चिन्ह पर्याप्त मात्रा में लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कई तरह के उपाय आवश्यक हैं। सड़कों के निर्माण से जुड़े विभाग सड़कों में सुधार तथा संकेतक लगाने एवं तीव्र मोड़ों को ठीक करने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाए।उन्होंने दुर्घटनाजनक क्षेत्रों में उचित संकेतक, गति अवरोधक सीमा बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने ओवरलोड वाहनों का नियमित जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी बसों के फिटनेस और प्रदूषण की नियमित जांच करें। जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री कटारा ने दुर्घटना को रोकने हेतु लोगों को हेलमेट पहनकर सीमित गति से वाहन चलाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों की जानकारी देने हेतु लोगों में जन जागरूकता लाने की बात कही।साथ ही समय-सयम पर स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये।पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने यातायात प्रभारी अधिकारी से नशा का सेवन कर वाहन चलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला परिवहन अधिकारी, जिला यातायात प्रभारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने दिए निर्देशबलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संचालन एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त प्रयास करते हुए आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने की बात कही।उन्होंने लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि किसी भी घटना की सूचना आप तक पूर्व में पहुंच जाएं। जिससे समय पर कार्यवाही हो। साथ ही उन्होंने जिले के सीमाओं में स्थित चेकपोस्टों में कड़ी नजर रखने तथा संयुक्त टीम बनाकर वाहनों की जांच करने के निर्देश दिये।
साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्थानीय निर्वाचन होने वाले हैं, इसके लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में अन्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग का आज सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा साय के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त द्वारा विद्यालय भवन, कन्या और बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय, कंप्यूटर एवं अन्य लैब का निरीक्षण कर सभी सामग्रियों की जांच की एवं सभी सामग्री कार्यरत स्थिति में पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।बच्चों से भी चर्चा कर पढ़ाई एवं लैब प्रैक्टिकल के संबंध में जानकारी लेकर प्रभारी प्राचार्य महेंद्र टंडन को अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही छात्रावासों में दिए जाने वाले भोजन के संबंध में अधीक्षक और बच्चों से चर्चा किया गया और गुणवत्ता पूर्ण भोजन समय पर देने कहा गया। दोनों ही छात्रावासों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने दोनो छात्रावासों के अधीक्षक और प्राचार्य को निर्देशित किया गया। श्रीमती साय ने राज्य स्तरीय एकलव्य विद्यालयों के खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों और पुरस्कृत बच्चों से भेट कर उन्हें शाबाशी दी तथा राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ नगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस थलसेना अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। सी.ई.ई में उत्तीर्ण युवाओं के श्शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य प्रक्रियाओं का आयोजन 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में किया जा रहा है।बेमेतरा जिले के युवाओं के श्शाररिक दक्षता परीक्षा के लिए 07 दिसम्बर एवं 11 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दी गया है। जिसमें श्शारीरिक परीक्षा तिथि व समय का उल्लेख किया गया है। बेमेतरा जिले के अभ्यर्थियों के लिए 07 दिसम्बर 2024 को मंगल भवन, कबीर चौक, रायगढ़ एवं 11 दिसम्बर 2024 को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में रुकने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी श्री राकेश मिश्रा, मोबाईल न. 9340372532 एवं प्रभारी अधिकारी श्री संजय यादव मोबाईल न. 6260020774 से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे स्थानीय निर्वाचन संबंध मे राजनीतिक दलों की बैठक उपरांत कलेक्टरेट परिसर में स्थित वेयरहाउस का विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण चुनाव से संबंधित सामग्री, जैसे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।राजनीतिक दलों के नेताओं ने वेयरहाउस में रखी गई सामग्री की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वेयरहाउस की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सभी ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री सुरक्षित हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनकी निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के बाद, राजनीतिक दलों ने संतोष जताया और आश्वासन दिया कि वे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामकृष्ण साहू भी मौजूद थे। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव सामग्री की निगरानी के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आश्वस्त किया कि सभी चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी। एसपी रामकृष्ण ने वेयरहाउस की सुरक्षा को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूरे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सुरक्षाबलों द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, निर्वाचन के अधिकारी कर्मचारी, भाजपा से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोतीलाल मोन्टी साहू, योगेश वर्मा, नीतू कोठारी, नधमल कोठारी, मूलचंद शर्मा कांग्रेस के नवीन ताम्रकार, तारण सिंह राजपूत, अजय राज सेन, भीखम साहू, हरीश साहू, राजू साहू, बहुजन समाज से जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू, आदि उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय निर्वाचन निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन हमारा उद्देश्य - कलेक्टरबेमेतरा : नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सुचारू संचालन के संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करना था। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव संबंधी तैयारियों, आचार संहिता के पालन, और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की।बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण, और मतदान के दिन की व्यवस्थाएं शामिल थीं। कलेक्टर ने यह भी जोर दिया कि सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का पालन करें और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून-व्यवस्था की समस्या से बचें।
स्थानीय चुनाव के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी तैयारी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, गश्ती दलों को सक्रिय रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। चुनाव के दिन यातायात व्यवस्था भी सुचारु रहेगी और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में सभी दलों से सुझाव और शिकायतें भी सुनी गईं, जिन्हें कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताई गई, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास कायम रहे। बैठक मे भाजपा से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोतीलाल मोन्टी साहू, योगेश वर्मा, नीतू कोठारी, नधमल कोठारी, मूलचंद शर्मा कांग्रेस के नवीन ताम्रकार, तारण सिंह राजपूत, अजय राज सेन, भीखम साहू, हरीश साहू, राजू साहू, बहुजन समाज से जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू, आदि उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 के संबंध में समस्त बैंक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में बैंक अधिकारीगण को नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन एवं चेक बाउंस के प्रकरणों को समय-सीमा में चिन्हांकित कर निराकरण हेतु प्रस्तुत करने एवं नोटिस तामिली कराने का निर्देश दिया गया।अधिकारीगण को यह भी कहा कि ऐसे विशेष प्री-लिटिगेशन मामलें जिनमें नोटिस तामिल से पक्षकार यदि बच रहे है तो उनकी सूची बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के माध्यम से क्षेत्राधिकार के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर पक्षकारों के साथ सौहार्दपूर्ण रूप से राजीनामा कराने का प्रयास किया जा सकता है। अध्यक्ष द्वारा पक्षकारगण के मध्य विवाद को वैकल्पिक समाधान के तहत सम्भावनाओं को तलाश करते हुए पक्षकारों की दिन-प्रतिदिन प्री-सीटिंग कर लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा किये जाने का यथा संभव प्रयास किये जाने का निर्देश भी दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 07 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा टीबी रोग की पहचान एवं उपचार अभियानबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे टीबी मुक्त भारत के उद्देश्य को साकार करने के लिए शपथ लिया गया। विभिन्न सरकारी और सामाजिक संगठनों द्वारा कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को प्रेरित करने के लिए टीबी मुक्त भारत शपथ का आयोजन किया जाता है। इस शपथ के दौरान, लोग प्रतिज्ञा करते हैं कि वे टीबी की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए जागरूकता फैलाएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।साथ ही, वे टीबी के मरीजों से भेदभाव न करने और उन्हें उचित सहायता प्रदान करने का संकल्प लेते हैं। ’’निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’’ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान जिले में 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य तपेदिक (टीबी) के मरीजों की पहचान करना और उन्हें समय पर उपचार प्रदान करना है, जिससे छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सके।
इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों की पहचान करेंगी और संदिग्ध मामलों की जांच करवाकर उनका उचित उपचार शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, टीबी से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। इस अभियान के तहत, टीबी के मरीजों को मुफ्त दवाइयां और उपचार सुविधाएं प्रदान की जाएगी, साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत उन्हें पोषण संबंधी सहायता भी दी जाएगी। ’’निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’’ अभियान राज्य के सभी जिलों में लोगों को टीबी से बचाने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
जिले मे 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत क्षयरोग, कुष्ठ रोग, और वृद्धावस्था से संबंधित जागरूकता और उपचार के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इस व्यापक पहल का उद्देश्य इन बीमारियों से प्रभावित लोगों की पहचान करना, उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना और इन रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है। छय रोग (टीबी) अभियान, इस अभियान के अंतर्गत तपेदिक (टीबी) के लक्षणों की पहचान, जांच और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान करेंगे और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और उचित इलाज किया जा सके। टीबी (तपेदिक) एक संक्रामक रोग है, जिसे सही समय पर पहचान कर और इलाज करके पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। टीबी मुक्त भारत के लिए, सभी नागरिकों का सहयोग और जागरूकता जरूरी है। इस शपथ के माध्यम से, लोग इस मिशन में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं ताकि 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बिहान योजना अंतर्गत कार्य कर रही बीमा सखियों द्वारा जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुल 3 परिवारों को बीमित राशि दिलाने हेतु सराहनीय कार्य किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत मुरता से (मृतक) शांति साहू के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम की राशि 2 लाख उनके (नॉमिनी) जगदीश साहू (पति) को प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत बघुली से (मृतक) रोहनी सिन्हा के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2 लाख उनके (नॉमिनी) भूपेंद्र सिन्हा (पति) को प्राप्त हुए, एवं ग्राम पंचायत नांदल से (मृतक) संतोष यादव के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2 लाख उनके (नॉमिनी) रामखेलावन यादव (पिता) को प्राप्त हुए। उपरोक्त क्लेम की राशि का वितरण भारतीय स्टेट बैंक शाखा नवागढ़ से किया गया।
बीमा सखियों ने इन परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे आपदा के समय में उन्हें मदद मिल सके। बीमा सखियों ने जिन परिवारों को बीमित राशि दिलाई है, उन्होंने यह सुनिश्चित किया है, कि यह राशि उचित और लाभकारी कार्यों में उपयोग हो। इस बीमित राशि का सदुपयोग करके परिवार अपने वित्तीय संकट से उबरने, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने, और जीवन स्तर में सुधार करने के लिए इसे उपयोग में ला सकते हैं। बीमा सखियों की यह पहल सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहान योजना सखियों के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है।
इस योजना के माध्यम से सखियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर रही हैं। बीमा सखियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बीमा योजनाओं की जानकारी दी जाती है, जिससे वे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमा का लाभ दिलाने में सक्षम हो रही हैं। इससे उन्हें नियमित आय का साधन मिलता है, और उनके स्वयं के बचत और निवेश के अवसर भी बढ़ते हैं। बिहान योजना के तहत, सखियों को सामाजिक सम्मान और पहचान भी मिलती है, जो उनके आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत करता है। इस प्रकार, यह योजना सखियों की आर्थिक स्थिति को स्थिर और सुदृढ़ करने के साथ-साथ ग्रामीण समुदायों के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उम्मीद की एक किरण लेकर आई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनाकोरिया : सोनहत विकासखंड के छोटे से गांव सलगवां में रहने वाले 75 वर्षीय प्रेमजीत की जिंदगी उस वक्त अंधकारमय हो गई, जब डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें स्किन कैंसर है। उनके बेटे बिहारी और पोते शिवम के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहा यह परिवार सोचने लगा कि इलाज की महंगी प्रक्रिया को कैसे पूरा किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड ने शुरुआती राहत दी, लेकिन जब डॉक्टरों ने बताया कि इलाज लंबा और खर्चीला होगा, तो उनकी चिंता बढ़ गई। यही वह वक्त था जब उम्मीद की एक किरण लेकर आई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना। अस्पताल प्रबंधन ने योजना के तहत आवेदन कराया और जल्द ही इलाज के लिए 3 लाख 36 हजार रुपये स्वीकृत हो गए।
शिवम ने निभाया अपना फर्जशिवम ने अपने दादा के इलाज की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली। वह अस्पताल में घूम-घूमकर अपने दादा को टेस्ट कराते, दवाइयों का प्रबंध करता और हर वक्त अपने दादा के पास मौजूद रहता।
संस्कार असली संपत्तिप्रेमजीत की आंखों में अपने पोते के लिए गर्व और आभार था। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी के इस मोड़ पर जब मैं टूट चुका था, शिवम ने मुझे संभाला।‘ उन्होंने एक दोहा सुनाते हुए कहा, ‘पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय। ‘‘धन नहीं, संस्कार असली संपत्ति है। मैंने संस्कारवान पोता कमाया है।
संजीवनी बनी सरकारी योजनाशिवम का कहना है, ‘अगर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना न होती, तो हम अपने दादा का इलाज नहीं करवा पाते। यह योजना वास्तव में गरीबों के लिए वरदान है। मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।‘
नई उम्मीद की शुरुआतआज प्रेमजीत की तबीयत पहले से बेहतर है। उनके चेहरे पर संतोष और विश्वास झलकता है। शिवम के त्याग और मुख्यमंत्री की योजना ने न केवल प्रेमजीत को नया जीवन दिया, बल्कि यह दिखाया कि जब परिवार और सरकार दोनों साथ हों, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार किया जा सकता है। यह कहानी सिर्फ कैंसर से लड़ाई की नहीं, बल्कि परिवार, संस्कार और आशा की जीत की भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से लोगों को मिल रही आर्थिक सहायता राशिमुख्यमंत्री के संवेदनशील योजना से किरनलाल को मिल नया जीवनकैंसर की बीमारी से मिला निजातमुख्यमंत्री का जताया आभारबलरामपुर : जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 08 निवासी 50 वर्षीय श्री किरनलाल गोयल साधारण किसान परिवार से है। वे अपनी पत्नि व बच्चों के साथ रहते है। और खेती बाड़ी कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। श्री किरनलाल को सीने में दर्द और सूजन के बीमारी के कारण गंभीर असुविधा का अनुभव होने लगा तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी। साधारण परिवार होने से उनके जीवन में यह बीमारी आर्थिक संकट का कारण बन रही थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह ईलाज कराने में असमर्थ थे। यह समस्या उनके लिए जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष जैसी थी। यह बीमारी ना की उनके शरीर को न सिर्फ कमजोर कर रही थी।
किरनलाल को असुविधा महसूस होते ही नजदीकी अस्पताल में उपचार हुआ वहां कोई आराम नहीं मिला, तब वे संजीवनी अस्पताल रायपुर ईलाज कराने गये वहां उन्हें कैंसर होना पाया गया। इस दौरान उनको कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी कि कभी वो ठीक हो जाएंगे तब उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली। यह जानकारी उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर-रामानुजगंज से प्राप्त हुई। उन्होंने तुरंत इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया। योजना के तहत उन्हें 06 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई। सहायता राशि स्वीकृत होने के पश्चात बालको हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती हुए जहां चिकित्सक से परामर्श के पश्चात चिकित्सकों की टीम ने गंभीरता से जांच कर उपचार प्रारम्भ किया और सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया इस ऑपरेशन की कुल लागत 06 लाख रुपये था।
यह राशि किरनलाल के लिए अपने दम पर एकत्र कर पाना काफी मुश्किल था, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत किरनलाल का सम्पूर्ण उपचार योजना अंतर्गत किया गया। किरनलाल का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया और वह स्वास्थ्य एवं कल्याण की एक नई भावना के साथ अपने घर वाड्रफनगर परिवार के साथ लौट आया। योजना से उपचार उपरांत किरनलाल को न केवल असहनीय पीड़ा से राहत मिली उन्हे अपनी जीवन को पूर्व की भॉति सामान्य होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के योजना का आभार व्यक्त किया। किरनलाल गोयल के जीवन में हुए बदलाव में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की भूमिका महत्वपूर्ण है।
किरनलाल और उनके परिवार के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान किया। जिससे अनावश्यक खर्चों के बोझ के बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल संभव हो सका। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने न केवल उनके जीवन को बचाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि सरकार की योजना जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बना सकती हैं। श्री किरनलाल कहते हैं कि मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील योजना से उनको नई जिंदगी मिली है, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि इस सहायता राशि से उन जैसे कई परिवारों को बड़ी मदद मिली है।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ करने का निर्णय लिया गया और इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है, जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कृषक पंजीयन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में किया गया। मास्टर ट्रेनर डिप्टी कलेक्टर, श्री आनंद राम नेताम एवं सीएससी जिला प्रबंधक बलरामपुर, श्री निशांत सिन्हा के द्वारा उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी एवं सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। एग्रीटेक परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी कृषि भूमि धारकों के पहचान पत्र (किसान आईडी) का निर्माण किया जाना है।जिसका उद्देश्य देश भर के कृषि भू-स्वामियों का व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है, यह पंजीयन यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि सरकारी योजनाएं और लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलतापूर्वक पहुंचे। कृषक पंजीयन न केवल पारदर्शिता को बढ़ायेगा बल्कि कृषि अनुदान, बीमा और इसी तरह की अन्य सहायता प्रणालियों की वितरण को भी सुव्यवस्थित करेगी। जिले के प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्रों में कृषक अपना पंजीयन करवा सकते है, पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज खसरा, बी-1, ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय ने राज्य के किसानों के जीवन में नई उम्मीदें जगाई है। 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की समर्थन मूल्य पर एवं 21 क्वि. प्रति एकड़ खरीदी ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है। यह निर्णय न केवल किसानों की मेहनत का सम्मान करता है बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी एक प्रयास है। धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आए किसान बदु राम ग्राम जयनगर विकासखंड सूरजपुर ने बताया कि उनका 2.60 हे. खेत है जिसमें उन्होंने धान की फसल 1.34 हे. में ली है। उन्होंने 03 दिसंबर को धान खरीदी केन्द्र जयनगर में अपने पहले टोकन से 44 क्विंटल धान बेचा है। शेष बचा हुआ 25 क्विंटल धान अपने दूसरे टोकन में बेचेंगे।
किसान श्री बदुराम ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने की प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में अच्छी व्यवस्था है और अधिकारियों का सहयोग देखकर खुशी हुई। उनका कहना है कि उनके कुछ साथी किसानों ने पहले दिन धान बेचा उसका भुगतान दो दिन के भीतर हो गया। उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों के लिए बड़ी राहत है और हमें समय पर हमारा भुगतान मिल रहा है। उन्होंने 10 हजार रूपए तक के त्वरित भुगतान के लिए प्रारंभ की गई माइक्रो एटीएम की सुविधा को भी किसान हितकारी बताया और शासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि धान बिक्रय की राशि का उपयोग अपने घर परिवार के भरण-पोषण, खेती किसानी में करना चाहते हैं साथ ही वे बचत राशि का उपयोग करके आने वाले समय में सोलर लगवाने चाहते है। उन्होंने शासन की इस योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा श्री विसम्बर यादव, श्री राजेश कुमार साहू को मोटोराईज्ड ट्राइसायकल मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रदाय किया गया। सभी हितग्राही उपकरण प्राप्त कर बेहद प्रसन्न थे। मुख्य कार्यपालन का सभी हितग्राहीयों ने आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवं महिला बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोरमा सेक्टर सूरजपुर, जिला में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत कोरमा के अलावा अन्य स्थानों से जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसमें मुख्य रूप से सेक्टर चिकित्सक डॉक्टर कुलदीप द्विवेदी महिला सुपरवाइजर आया तिवारी ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी प्रिंस गुप्ता चंद्रकला साहू बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तनुजा और पार्वती बिहान से जुड़कर कर रहीं अपने सपने साकारसूरजपुर : जिले में शासन के बिहान योजना के तहत् महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। ग्राम पंचायत रविन्द्रनगर के जागृति महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्य तनुजा मण्डल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिषन ‘‘बिहान’’ से सामुदायिक निवेष कोष से 30,000 रूपये तथा बैंक लिकेंज से 15,000 रूपये लोन लेकर फूल एवं सब्जी की खेती प्रारंम्भ किया। उन्होंने बताया कि सब्जी तथा फूल बेचकर वार्षिक आय लगभग 2,00,000 से 2,50,000 लाख रूपय आय होती है। बिहान से जुड़कर उनके जीवन में नया मोड़ आया। उन्होंने बताया कि बिहान योजना से जुड़कर उनके जीवन को एक नयी पहचान मिली।
इसी प्रकार जिले के ग्राम पंचायत ओडगी की महिला पार्वती सिंह जो महामाया स्व सहायत समूह में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत् हैं। उन्होंने बताया कि बिहान में जुडने से पहले पार्वती सिंह घरेलु काम किया करती थी, उनके पति वाहन चालक का काम करते थे। उनकी आय बहुत कम होने के कारण उनकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नंही थी।इसके पश्चात वर्ष 2018 में पार्वती सिंह बिहान से जुडी, इससे जुडने के पश्चात रिवाल्विग फंड से 3000 रूपय लेकर श्रृंगार दुकान का संचालन किया, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होने। आत्मविश्वास बढ़ने पर उन्होंने पुनः उसके बाद 50000-50000 करके दो बार बैंक लोन लेकर ब्यूटी पार्लर खोला गया। वर्तमान में इन दोनेा दुकानो से दीदी के द्वारा लगभग 150000 तक सालाना आमदनी कर रही है।
तनुजा और पार्वती ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद-बिहान योजना से जुड़कर तनुजा मण्डल और पार्वती सिंह जैसी कई महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुईं हैं और अपने जीवन में बेहतर बदलाव किए हैं। तनुजा और पार्वती ने बताया कि बिहान योजना से जुड़कर उनके जीवन स्तर में कई सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने इस योजना के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के द्वारा कांतिपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोहर सिंह सरपंच कांतिपुर, विशिष्ट अतिथियों में श्री भगवत सिंह धुर्वे प्रधान पाठक, रवि शंकर खरवार, शिव धन सिंह गणमान्य नागरिक सूरज लाल वैश्य शिक्षक कांतिपुर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जीतन राम पैकरा के अध्यक्षता तथा कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माता सरस्वती देवी और स्वामी विवेकानंद के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप अगरबत्ती प्रज्वलित कर शिविर के समापन की शुरुवात की गई, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सातदिवसीय विशेष शिविर का सारगर्भित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, इस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 26 नवम्बर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक रहा , प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में बताया गया कि प्रथम दिन शिविर उद्घाटन किया गया उसी दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा कांतिपुर ग्राम पंचायत में क्या-क्या किया जा सकता है इसका कार्य योजना तैयार किया गया दूसरे दिन सुबह प्रार्थना और योगा करने के बाद प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें स्वच्छता अभियान जल व्यवस्था अभियान नशा
मुक्ति अभियान स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम और आम जनता की क्या परेशानियां हैं राजस्व से संबंधित जाति निवास प्रमाण पत्र फौती संबंधी समस्याएं कई प्रकार के बीमारियों को चिन्हांकित किया गया आवास व्यवस्था को लेकर के समस्याओं को चिन्हित किया गया दवाइयां का अभाव पाया गया शिक्षा का स्तर कम है जल व्यवस्था सही नहीं है लोगों का जीवन स्तर निम्न है बिजली की व्यवस्था सही नहीं है इस प्रकार कई समस्याओं को चिन्हित किया गया, इसी क्रम में बौद्धिक परिचर्चा में हर एक दिन अलग-अलग विभिन्न विभागों से अतिथियों को बुलाया गयाजैसे जन शिक्षक विद्वान राम प्रसाद सिंह, भागवत सिंह प्रधान पाठक मा . शाला कांतिपुर, स्वास्थ्य संबंधी अधिकारियों सुरेश कुमार मिश्राऔर टीम, आयुर्वेद संबंधी चिकित्सा अधिकारी डा स्वेता भगत और टीम को, राजस्व संबंधी तहसीलदार साहब बी प्रजापति तहसील बिहारपुर और अन्य अतिथियों को बुलाकर के बौद्धिक परिचर्चा में शामिल
कर शिवरार्थीयों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद शिवराथीयों से उनके शिविर के सात दिन व्यतीत करने के अनुभव सीखने के बारे में उनका विचार लिया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा इस शिविर के बारे में उनका उद्बोधन उनके विचार रखे गए इसके बाद शिविर में आए छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा समस्त शिवरार्थियो को शिविर प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम कीसफलता पर सभी को बधाई और धन्यवाद दी तथा इसी प्रकार आने वाले समय में भी सभी का सहयोग रहे सभी के सहयोग से कार्यक्रम निष्पादित हो इस प्रकार की आशा उन्होंने रखी, इसके पश्चात शिविर नायिका सीता सिंह और शिविर नायक सुनील गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी का धन्यवाद किया गया, कार्यक्रम अधिकारी जायसवाल जी के द्वारा सभी के लिए आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं सभी शिक्षक, गण मान्य नागरिक आम जनता सभी की उपस्थिति रही और सभी का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज किए गए निरीक्षण के दौरान सात वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया। खनिज अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम ने ट्रेक्टर सीजी 16 सीएम 6930 वाहन चालक मनोज कुमार, वाहन मालिक श्री वीर साय, सोल्ड महेन्द्रा ट्रेक्टर वाहन चालक हीरा सिंह, वाहन मालिक श्री सुशील साहू, सोल्ड महेन्द्रा ट्रेक्टर वाहन चालक रमेश कुमार, वाहन मालिक श्री रामधनी, टेªक्टर सीजी 16 ए 2321वाहन चालक बब्लू, वाहन मालिक कमलेश साहू, टीपर सीजी 15 डीआर 2591 वाहन चालक श्री सुरेश, वाहन मालिक राजू खटीक, टीपर सीजी 16 ए 2454 वाहन चालक श्री प्रताप सिंह, वाहन मालिक रवि गुप्ता एवं मिनी ट्रक सीजी 16 ए 20 98 वाहन चालक अखिलेश कुमार, वाहन मालिक सुदर्शन है। इन सभी वाहनों को अवैध ईंट, रेत और गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सातों वाहनों को समीपस्थ बैकुंठपुर, चरचा एवं पटना थानों में अभिरक्षा में रखा गया है।
खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के नियम 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों से अर्थदंड की राशि खनिज मद में जमा कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी संबंधित विभाग को दें। यह कदम प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कानून के सख्त पालन के लिए उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : राज्य के पंजीयन कार्यालयों में एनजीडीआरएस प्रणाली के माध्यम से सुचारू रूप से पंजीयन का कार्य हो रहा है। पक्षकारों की सुविधा के दृष्टिकोण से रजिस्ट्री हेतु आनलाईन अपाइंटमेंट का प्रावधान किया गया है। पक्षकार पहले एनजीडीआरएस की साईट में जाकर अवलोकन कर स्लॉट की रिक्तिता, पूर्णता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद पंजीयन हेतु अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुक कर सकते है। पंजीयन के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट की इस व्यवस्था से पक्षकारों को काफी सुविधा मिल रही है।
जिला पंजीयक रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के पंजीयन मैन्यूअल के प्रावधान अनुसार वर्तमान में रायपुर मुख्यालय में 5 उप पंजीयक हैं, इन पांचों उप पंजीयक के मध्य वार्ड, क्षेत्र, ग्राम के अनुसार कार्य विभाजन किया गया है। संबंधित उप पंजीयक से ही उस क्षेत्र के दस्तावेजों का पंजीयन कराये जाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह एनजीडीआरएस सिस्टम में भी उप पंजीयकों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। कार्य विभाजन के पश्चात से 03 दिसम्बर तक 1100 से अधिक दस्तावेजों का पंजीयन किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय के उप पंजीयकों के मध्य कार्य का विभाजन युक्तियुक्त ढंग से किया गया है। जिसमें किसी एक उप पंजीयक के पास अत्यधिक क्षेत्र नहीं है। कार्यविभाजन के पहले उप पंजीयकों का स्लॉट पूर्ण हो जाता था। जिसके उपरांत आगामी कार्य दिवस में पंजीयन कराया जाता था। वर्तमान में भी यदि किसी उप पंजीयक का अपाईमेंट स्लॉट पूर्ण हो जाता है तो आगामी दिवस में पंजीयन किया जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी संपत्ति जिसका अंतरण किया जा रहा हो उन सभी का सुगम ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड किये जाने का निर्देश है। बहुमंजिला आवासीय परिसर, व्यवसायिक परिसर, आबादी भूमि पर स्थित संपत्ति आदि का विक्रय होने पर पक्षकारों के मध्य ऐसी संपत्ति का अंतरण होता है, इसलिये शासन के निर्देशानुसार सुगम ऐप में फोटो अपलोड किया जाना आवश्यक है।
एनजीडीआरएस प्रणाली में कभी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तत्काल उच्च कार्यालय, एनआईसी की तकनीकी टीम द्वारा निराकरण करा लिया जाता है। तबादलानामा, बटवारानामा, मुख्त्यारनामा आम, वसीयतनामा का पंजीयन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है। वर्तमान मे अन्य तहसीलों का जिला मुख्यालय में पंजीयन होने पर 1100 रूपए अतिरिक्त शुल्क निर्धारित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी के एवज में 5.49 लाख किसानों को 5994.82 करोड़ रूपए का भुगतानशिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर 0771-2425463 जारीरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में धान 14 नवम्बर सें शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। राज्य में 14 नवम्बर से अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 5.49 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है।धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 5994 करोड़ 82 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है।
इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 4 दिसम्बर को 58468 किसानों से 2.67 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए 66453 टोकन जारी किए गए थे।आगामी दिवस के लिए 44349 टोकन जारी किए गए हैं। राज्य सरकार धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किए है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले कोई भी किसान इस हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी छत्तीसगढ़ विधान सभा के षष्ठम् विधानसभा चतुर्थ सत्र को देखते हुए बेमेतरा जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह सत्र सोमवार, 16 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर तैयार करने और अन्य आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।आदेश के अनुसार, अधिकारी और कर्मचारी केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी से पूर्व स्वीकृति लेकर ही अवकाश पर जा सकेंगे और मुख्यालय छोड़ सकेंगे। इसके साथ ही, अवकाश अवधि के दौरान भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे। यह कदम शासन और उच्च कार्यालय को आवश्यक जानकारी और उत्तर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपार्जन केन्द्रों में किसानों को न हो किसी प्रकार की असुविधाहितग्राही मूलक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के दिये निर्देशसमय-सीमा की बैठक सम्पन्नबलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों, विभागीय योजनाओं, धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में हो रही धान खरीदी की समीक्षा की।कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी करें। उन्होंने कहा कि उर्पाजन केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित करें ताकि खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो साथ ही प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में हमाल की पर्याप्त व्यवस्था भी करें। कलेक्टर ने समितियों में बारदाने की उपलब्धता, धान खरीदी के लक्ष्यात्मक जानकारी, पंजीकृत किसानों की संख्या, रकबा की भी जानकारी ली।उन्होंने खरीदी केन्द्रों में धान रखने कीे उचित व्यवस्था करने एवं मौसम को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नोडल अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा धान के अवैध परिवहन पर सघन जांच करते हुए 24 घण्टे कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री कटारा ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए संचालित प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सुविधाओं का लाभ पहंुचाते हुए शासन के मंशानुरूप पीवीटीजी समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ंे। साथ ही पीवीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के साथ आकांक्षी ब्लॉक शंकरगढ़ अंतर्गत 06 चिन्हित इन्डीकेटर जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, लक्षित जनसंख्या के विरूध मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों, उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों, आईसीडीएस कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अपूर्ण एवं अप्रारंभ कार्याें को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा नवीन स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर प्रगति लाने को कहा। उन्होंने नगरपालिका द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर पर विशेष ध्यान दें।उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उचित उपचार की जानकारी ली। कलेक्टर ने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावाड़ा वाले चिन्हांकित स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सड़कों पर आने वाले पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में समुचित व्यवस्था के साथ रखा जाए। उन्होंने पशु चिकित्सालय के संचालन एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन चौपाल, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों, राजस्व प्रकरणों में आवेदनों के निराकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने फाइलों के संधारण के साथ ही समानांतर रूप से पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार, 16 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर तैयार कराने एवं त्वरित जानकारी विभागों से प्राप्त कर शासन को प्रेषित करने के लिए जिले में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार श्री जयंत पाटले एवं श्रीमती चांदनी देवांगन को नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज का संपर्क नंबर 07824-222131 और 07824-222103 है। नायब तहसीलदार श्री जयंत पाटले का मोबाइल नंबर 7646807645 तथा श्रीमती चांदनी देवांगन का मोबाइल नंबर 8305260608 है। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा सत्र के लिए आवश्यक जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया के 13 गांवों में पहुंचा साफ पानी, हजारों परिवारों को मिली राहतकोरिया : पानी, जो जीवन का आधार है, उसकी कमी से जूझते ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं। राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना ने कोरिया जिले के सैकड़ों घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाकर न केवल जीवन को सरल बनाया है, बल्कि ग्रामीणों की दिनचर्या में बड़ा बदलाव भी लाया है। सपना हुआ साकार: सुंदरी की मुस्कान में छलकी खुशी सोनहत विकासखंड के पोड़ी ग्राम पंचायत के श्रीमती सुंदरी के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं।पहले उन्हें दूरदराज के कुओं और तालाबों से पानी लाना पड़ता था, जिससे न केवल समय, बल्कि मेहनत भी बहुत लगती थी। लेकिन अब घर में लगे नल से साफ पानी मिलने से उनकी जिंदगी आसान हो गई है। वे कहती हैं, ’’अब मुझे बच्चे को छोड़कर पानी लाने की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह सरकार का बड़ा उपहार है।’’
किचकिच से मुक्ति: मानसिंह का बदला जीवनग्राम कछवाखोह के मानसिंह बताते हैं कि उनके लिए घर में नल लगने का सपना कभी हकीकत नहीं लग रहा था। पानी की किल्लत और आपसी झगड़ों ने उनके जीवन को कठिन बना रखा था। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत उनके घर तक नल कनेक्शन पहुंचा, और अब पानी की किचकिच से छुटकारा मिल गया है। मानसिंह भावुक होकर कहते हैं, ’’यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं।’’
आंकड़ों में उपलब्धि:13 गांवों में 1477 घरों तक नल कनेक्शन पहुंच चुका है और हजारों ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी की सुविधा मिल रही है।
सराहनीय प्रयास:कलेक्टर द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है जहाँ खामियां है, उसे दूर किया जा रहा है और जिले के अन्य गांवों व घरों में भी शीघ्र नल कनेक्शन व पानी मिले इस पर कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में न केवल पानी की समस्या का समाधान किया है, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाया है। इस पहल के लिए कोरिया जिले के ग्रामीण प्रशासन और अधिकारियों को जनता की ओर से धन्यवाद मिल रहा है।
जल जीवन मिशन का असरःयह योजना न केवल जल संकट से राहत दिला रही है, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और समय की बचत जैसे कई आयामों में ग्रामीणों की जिंदगी को बेहतर बना रही है। इन गांवों के लोग अब गर्व से कह सकते हैं, ’’हर घर नल, हर घर जल।’’