- Home
- छत्तीसगढ़
-
जनसंपर्क संचालनालय
छत्तीसगढ़ , रायपुर
समस्त पत्रकार
समाचार पत्र/ न्यूज़ चैनल
विषय - जनसंपर्क संचालनालय
छत्तीसगढ़ , रायपुर
समस्त पत्रकार
समाचार पत्र/ न्यूज़ चैनल
विषय - कोरोना वायरस महामारी के कव्हरेज के दौरान सावधानी रखने बाबत
जैसा की आप सब जानते ही है कि कोरोना वायरस महामारी के बारे में आम जनता तक सही सूचना पहुचाने और उन्हें जागरूक करने में सभी समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की महत्ती भूमिका है । ऐसे समय जब पूरा देश लॉक डाउन में है आप दिन रात समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिये दुरूह परिस्थितियों में भी परिश्रम कर रहे है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बात के लिए चिंता जताई है कि कई बार पत्रकार अपने कर्तव्य की पूर्ति करने के प्रक्रम में अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते है और इसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है । कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान विश्व में कई पत्रकार इस वायरस की चपेट में आ चुके है । मेरा आप सभी पत्रकारगणों से आग्रह है कि कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान पूरी सावधानी बरतें , सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन करे और प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि से बचे । हर हाल में पत्रकारों को भी सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना जरूरी है । माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि पत्रकारों को लॉक डाउन के दौरान समाचार संकलन में किसी तरह की कठिनाई न आये ।
आप सभी के सहयोग के लिए आभार सहित
तारन प्रकाश सिन्हा
आयुक्त , जनसंपर्क
-
महासमुंद 25 मार्च 2020/ राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के अंतर्गत राहत देने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अन्त्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्ड धारियों को माह अप्रैल 2020 तथा मई 2020 के चावल का एकमुश्त वितरण किए जाने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। ऊपरोक्त निर्णय के अनुक्रम में अन्त्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्ड धारियों को वितरण के लिए माह अप्रैल 2020 तथा मई 2020 के चावल का उपभोक्ता निर्गम मूल्य एक रुपए प्रति किलो के स्थान पर निःशुल्क किया गया है।
-
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी
ने जारी किया संशोधित आदेशबेमेतरा 25 मार्च 2020:-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक संशोधित आदेश जारी कर अत्यावश्यक सेवाओं के प्रदाय हेतु निजी संस्थानों के खुलने का समय निर्धारित किया है। जिसकी सूची निम्नानुसार है।निजी संस्थाएॅ- जिले के सभी पेट्रोल पम्प, एलपीजी गैस सिलेण्डर से जुड़ी संस्थान, सभी पंजीकृत अस्पताल/क्लीनिक टेस्टींग लैब, दवा दुकाने, अपने निर्धारित समय पर(पर्याप्त सोशल डिस्टेन्स बरकार रखते हुए) खुली रहेगी। इसके अलावा सभी उचित मुल्य के दुकाने (पीडीएस) तथा सभी तरह केे फल, सब्जी के विक्रय की दुकानें/बाजार, ई-कामर्स द्वारा आवश्यक वस्तुओं तथा खाद्य, प्रातः 11ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक पर खुली रहेगी। दुध डेयरी की दुकानें, किराना दुकानें, कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउस ये प्रातः 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक (पर्याप्त सोशल डिस्टेन्स बरकार रखते हुए) खुली रहेगी। सभी बैंक एटीएम रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के अनुदेशों के अनुसार (पर्याप्त सोशल डिस्टेन्स बरकार रखते हुए) खुला रहेगा। दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवा ब्राडकास्टिंग एवं केबल सर्विस, सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाऐं भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार खुली रहेगी। इनके अलावा धार्मिक संस्थायें, सिनेमा घर, हाॅटल, रेस्टोरेन्ट शैक्षणिक संस्था/कोचिंग सेन्टर आदि आगामी आदेश तक बंद रहेगी। सभी सामाजिक कार्य विवाह, मृत्यु संस्कार अधिकतम 20 सदस्यों की उपस्थिति तक प्रतिबंधित होगा।दैनिक उपयोग की वस्तुओं को बेचने संबंधी किराना दुकान, प्रोविजन स्टोर, सब्जी एवं फल से संबंधित स्थाई दुकान, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसियॉ, गुड्स कैरियर से संबंधित सेवाएॅ एवं उनको संचालित करने वाले संस्थान, मोबाईल रिचार्ज दुकान, अनाज एवं सब्जी मंडियॉ शामिल है। मेडिकल स्टोर एवं मीडिया संस्थान निर्बाध रूप से संचालित होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि उपरोक्त आदेश का पालन जिले के समस्त प्रतिष्ठान के संचालक करना सुनिश्चित करेंगें। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। -
बेमेतरा 25 मार्च 2020ः- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमण के लक्षण की पहचान करते हुए कारगर कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण में प्रारंभिक लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश एवं उपचार न मिलने पर निमोनिया ब्रोंकाइटिस, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि गंभीर लक्षण हो सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से हवा द्वारा संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने एवं हाथ मिलाने से, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से भी यह वायरस फैलता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहे, आंख या नाक को छूने से बचें। सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खांसते छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाए तथा हाथ मिलाने से बचें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो विदेश जाकर आपके गांव या मोहल्ले में अभी आ रहा हो या किसी व्यक्ति में कोरोना वाइरस के संक्रमण के लक्षण दिखें तो उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, सरकार ने माॅस्क एवं सेनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत शामिल कर लिया है। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सबकी समाजिक जिम्मेदारी के रुप मे लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुक और अलर्ट रहना होगा।
-
बेमेतरा 25 मार्च 2020ः- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निबटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को बेमेतरा शहर के एक वार्ड मे जाकर प्रांतीय यात्रियों के सतत् निगरानी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। शासन द्वारा अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रांतीय यात्रियों के सतत् निगरानी के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत उन्हे क्वारेन्टाइन किया जाना है। संबंधित व्यक्ति को उन्हे घर मे अथवा क्वारेन्टाइन होम मे निगरानी रखकर क्वारेन्टाइन किया जाना है। जिसके तहत ऐसे व्यक्तियों के घर के सामने एक जानकारी का स्टीकर लगाया जाना है। साथ ही साथ अमिट स्याही चिन्हांकन भी किया जाना है एवं प्रतिदिन खैरियत की जानकरी लिया जाना है। तत्संबंध मे जिले मे भी संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए एहतियात के तौर पर बचाव हेतु निगरानी कर आवश्यक निर्णय लिए जा रहे है। अभी तक बेमेतरा जिले मे कोरोना का कोई संदिग्ध प्रकरण सामने नही आया है। कलेक्टर श्री तायल ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की है। सोशल मिडिया मे अफवाह फैलाने वालांे के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
-
सूरजपुर 25 मार्च 2020/कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु टीम का गठन करते हुए डाॅ आर.एस. सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के पहचान एवं निगरानी करने तथा डाॅशषि तिर्की सिविल सर्जन जिलाचिकित्सालय सूरजपुर जिलाचिकित्सालय की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं समस्त इन्वेन्ट्री प्रभारी (सम्पूर्ण संसाधन प्रतिपूर्तिहेतु प्रभारी अधिकारी) नियुक्त किया गया है।
-
सूरजपुर 25 मार्च 2020/कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री दीपक सोनी के द्वारा सूरजपुर अन्तर्गतकोरोना (कोविड-19) वायरस के संबंध में समय-समय पर शासन स्तर पर आॅनलाईन रिपोर्टिंग किये जाने हेतु श्री विनित साहू, ई.डी.एम. सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ताकि कोरोना के बढते प्रभाव से लोगो को सुरक्षित किया जा सके और समय रहते ही आवष्यक एवं निर्णायक योजना बनाकर कोरोना के बढते प्रभाव को रोका जा सके।
-
सूरजपुर 25 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सामुदायिक सर्विलांस के लिए श्री अष्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक्टिव सर्विलांस टीम का गठन किया गया है जिसमें श्री अष्वनी देवांगन मुख्य कार्य अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष, श्री षिव कुमार बनर्जी डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र, श्री बजरंग वर्मा डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर सहायक नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र, डाॅ0 आर.एस.सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर सदस्य, श्री मुक्तानंद खुंटे जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरजपुर सदस्य, श्री विनोद राय जिलाषिक्षा अधिकारी सदस्य के रूप में नियुक्ति किये गये हैं।
-
सूरजपुर 25 मार्च 2020/ जिलें में कोरोना वायरस के संक्रमण व प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों की सुरक्षा के लिए हाट बाजारों पर पाबंदी के साथ जनता कर्फ्यू लागू हैं। इस अवधि में घरेलू समाग्रियों की आपूर्ति में कोचियो द्वारा सामाग्रियों के भंडारण व अधिक दर पर बिक्री करनेंसें रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम सक्रिय है, वहीं दूसरी तरफ सही दाम पर घर पहुॅचघरेलुसमानों की आपूर्ति के लिए सूरजपुर ट्रायबल मार्ट के माध्यम से सुविधा आमजनों को उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सूरजपुर ट्रायबल मार्ट के माध्यम से पूर्ण लाॅकडाउन के उद्देष्य को सार्थक करने के लिए यह सुविधा मुहैया कराने के लिए नोडल अधिकारी को पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए शुरूआती चरण में ही निर्देषित किया गया था, जिसके परिपालन में नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त श्री विष्वनाथ रेड्डी ने बताया है कि जिले में करीब 75 प्रतिषत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् है, इन्ही क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, एकांकी महिलाओं को संगठन बनाकर विगत्नवम्बर माह 2019 से प्रारंभ किया गया। सूजरपुर ट्रायबल मार्ट वर्तमान में जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोटगवां, भैयाथान विकासखंड मुख्यालय, रामानुजनगर विकासखंड मुख्यालय, ओडगीविकासखंड मुख्यालय, प्रेमनगरविकासखंड के ग्राम रघुनाथपुर तथा सूरजपुर विकासखंड के ग्राम कुरवां में नियमित तौर पर संचालित करते हुए ‘एक दुकान सब्बों समान‘ के थीम पर पूर्व से छात्रावासों, आश्रमों के अलावा खुले बाजारों, ग्रामीण जनों को घरेलु जरूरत से संबंधीतसमाग्री स्टोर पर बिक्री के साथ आर्डर पर घर पहुॅच सुविधा दी जा रही है। इसका संचालन पूर्ण रूप से महिला संगठन की सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। अबतक महिलाओं के द्वारा 1 करोड़ 20 लाख का व्यवसाय किया जा चुका है। शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के लिए लागु की गई कफ्र्यु अवधि में सही दाम पर सुरक्षित रूप से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रायबल मार्ट अपनी अहम भुमिका अदा कर रहा है। ग्रामीण लाॅकडाउन में अपने घर से निकले बीना अपनी जरूरतो का समान वाट्सएप और दुरभाष नंबर पर काॅल करके 24 घंटे के भीतर प्राप्त कर रहे हैं।
विषम परिस्थितियों में बना सहारा-कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में कोरोना के विरूद्ध जंग में जनसहभागीता के तहत् शांतिपूर्ण रूप से आवष्यक जरूरत के सामान से जुडी दुकानें नियमित रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक संचालित हो रही हैं। इसके बाद भी यदि अतिआवष्यक है तो विकल्प के तौर पर सूरजपुर ट्रायबल मार्ट सही दाम पर सही समान उपलब्ध कराने हेतु सक्रिय है। जिसमें समान आर्डर करने के लिए सूरजपुर विकासखंड में संपर्क नंबर 9754045313, रामानजुनगर विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 7440657462, पे्रमनगर विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 7067610098, प्रतापपुर विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 6267894694, ओड़गीविकासखंड के लिए संपर्क नंबर 6266859698, भैयाथान विकासखंड के लिए संपर्क नंबर 8817568107 पर काॅल अथवा वाट्सएप के माध्यम से समाग्रियों का आर्डर दे सकते हैं।संपूर्ण लाॅकडाउन अवधि में सुरक्षित व नियमित आपूर्ति का बना माध्यम-संपूर्ण राज्य के साथ जिले में पूर्ण रूप से लाॅकडाउन होने के बाद सबसे बड़ी समस्या रोजमर्रा की आवष्यक समाग्रियों की पूर्ति एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से पिछड़ेपन से जुझते परिवारों के लिए आय का जरीया भी ट्रायबल मार्ट से समाधान की ओर अग्रसर है। 24 घंटे के अंदर मिलने वाली घर पहुॅच सुविधा से संपूर्ण लाॅकडाउन को सार्थक करने में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ इन परिस्थितियों में रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री सही दाम एवं सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराने का माध्यम ट्रायबल मार्ट निभा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से एहतीयातन सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियानों के दौरान इसकी जानकारी ग्रामीणों तक व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जा रही है। -
कोरिया 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु जिले के समस्त नगरीय निकायो के बाजार एवं अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों को पानी एवं डिटाल से धोने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को मास्क, सेनिटाईजर एवं अन्य सामग्रियों की कालाबाजारी को रोकने तथा बढ़े हुए रेट में न बेचने देने के निर्देश दिये हैं।
-
कोरिया 25 मार्च 2020/ राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के संबंध में भारत सरकार के आगामी 14 अप्रैल की मध्य रात्रि तक पूरे देश में लाॅकडाउन करने में एकरूपता लाने का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में पूर्व में जारी निर्देशों में आवश्यक संशोधन करते हुए इस तिथि में बढोत्तरी की गई है।
-
कोरिया 25 मार्च 2020/ राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के संबंध में 31 मार्च तक समस्त रेस्टोरेन्ट, होटल एवं बारों को बंद रखने के लिए समस्त कलेक्टर को पत्र जारी कर निर्देश दिये हैं। इसके तहत समस्त रेस्टोरेन्ट, होटल एवं बार बंद रखे जायेंगे।
-
कोरिया 25 मार्च 2020/ राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के संबंध में 31 मार्च तक मद्य भण्डागारों को बंद रखने के लिए समस्त कलेक्टर को पत्र जारी कर निर्देश दिये हैं। इसके तहत समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, रायपुर एवं बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के गोदाम बंद रखे जायेंगे।
-
कोरिया 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बनाये गये जिला से लेकर जनपद स्तर तक के सभी कंट्रोल रूम को 24ग7 संचालित करने के निर्देश दिये हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो को इस हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाईल नंबर 9770989049 है। जिला चिकित्सालय में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी तरह जिला कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रतिदिन 24 घण्टे कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
जिला चिकित्सालय में 07836-232800, जिला कलेक्टोरेट में 07836-232330, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में 7415795001, मनेन्द्रगढ में 7989444578, सोनहत में 9165689001, खड़गवां में 8463077737 एवं भरतपुर में 7648062613 दूरभाष क्रमांक के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। -
कोरिया 25 मार्च 2020/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संकमण को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्वास्थ्य सेवायें के संचालक द्वारा समस्त चिकित्सालयों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किये गये हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेषों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है।
विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश में चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को नियमित परीक्षण हेतु आने से मना किये जाने अथवा दूरभाष से संपर्क किये जाने हेतु सलाह देने, कफ में आने वाले सर्दी, खांसी, फ्लू के मरीजों हेतु पृथक से ओ.पी.डी. की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वृद्धजनों एवं बच्चों की ओपीडी की व्यवस्था सामान्य सर्दी, खांसी, फ्लू इत्यादि के ओपीडी से थोड़ी दूरी पर रखने के लिए कहा गया है।इसी प्रकार इंडोर अथवा आई.पी.डी के तहत नॉन एसेंशियल इलेक्टिव सर्जरी को टालने, समस्त चिकित्सालयों में कुछ बिस्तरों को गाइडलाईन के अनुरूप आईसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित करने, चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के साथ परिजनों की संख्या को कम (अधिकतम 1) किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश चिकित्सालयों में आने वाली आम जनता व मरीजों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से जारी किए गए हैं। आपात चिकित्सा की व्यवस्था पूर्वानुसार सुनिश्चित किये जाने एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तहत सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है। -
सामुदायिक स्तर पर कोविड-19 का प्रसार रोकने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में एक्टिव सर्विलॉंस की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश प्रवास से लौटने के बाद होम-क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों के घरों के आसपास के क्षेत्रों में सर्वे कर लोगों से जानकारियां जुटाएगी। इससे शुरूआती दौर में ही बीमारी की पहचान कर इलाज और आइसोलेशन सुनिश्चित किया जा सकेगा। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री नीरज बंसोड़ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री नीरज बंसोड़ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में बताया कि होम-क्वारेंटाइन में रह रहे विदेश प्रवास से लौटे सभी व्यक्तियों के आसपास के 50 घरों में स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की टीम बनाकर सर्वे कराया जाएगा। सर्वे में घर के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य, पुरानी बीमारी, पिछले 15 दिनों की आवाजाही और इस दौरान मिले लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी। विभाग द्वारा सर्वे के लिए सभी जिले के सर्विलॉंस अधिकारी को प्रशिक्षित किया जाएगा। सर्विलांस अधिकारियों द्वारा सर्वे टीमों के प्रशिक्षण के बाद सर्वे का काम तुरंत शुरू किया जाएगा।
श्री बंसोड़ ने किसी भी प्रकार का संक्रमण रोकने सर्वे के दौरान सभी सुरक्षा मानकों और दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ही जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। लोगों को घर से बाहर बुलाकर बात करें, साथ में हैंड-सैनिटाइजर लेकर चलें और हर आधे घंटे में हाथ साफ करते रहें। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम को घबराने की जरूरत नहीं है। सक्रिय सामुदायिक निगरानी के दौरान सभी सावधानियों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलों को सर्वे रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन भेजने कहा।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अधिकारियों को होम-क्वारेंटाइन और होम-आइसोलेशन के प्रोटोकॉल के बारे में भी जानकारी दी गई। जिलों में स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर्स और होम-क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की लगातार निगरानी कर इसके दिशा-निर्देशों के कड़ाई से पालन के लिए निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य संचालक ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कहा कि मास्क के उपयोग के बाद इसे इधर-उधर न फेंके। मानकों के अनुरूप इसका डिस्पोजल करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी श्री प्रभात मलिक और संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. आर.आर. साहनी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में एक्टिव सर्विलॉंस के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
होम-क्वारेंटाइन वाले क्षेत्रों में सर्वे करने जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य संचालक ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए
सभी जिलों को दिए आवश्यक निर्देश
-
बलरामपुर 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि लोग दैनिक सामग्रियों के क्रय के लिए दुकानों में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के पहल पर एन.आर.एल.एम. के महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित बिहन मार्ट के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा दी जाएगी ।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड स्तर पर बलरामपुर हेतु 9074623985, रामानुजगंज के लिए 7987994715, वाड्रफनगर के लिए 7067019162, राजपुर के लिए 7007993536, शंकरगढ़ के लिए 9009841162, कुमसी के लिए 7987906016 नम्बर जारी कर जानकारी दी है कि वे इन नंबरों पर सम्पर्क कर जरूरत के समान मंगवा सकते है। -
सेनेटाइजर व मास्क जब्त
बलरामपुर 25 मार्च 2020/ भारत सरकार द्वारा नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने जारी की गई एडवाइजरी का कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में सख्ती से पालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने अनावश्यक तौर पर लोगों को घरों से नही निकलने की अपील की है। इसके साथ ही कलेक्टर ने संक्रमण से बचने के हर सम्भव उपाय करने की हिदायत नागरिकों को दी है। वहीं मुनाफाखोरी के चलते सेनेटाइजर व मास्क को निर्धारित दर से अधिक में बिक्री करने वाले वाड्रफनगर के जितु मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कलेक्टर के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सेनेटाइजर व मास्क को जप्त किया है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन नया रायपुर से हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायत के आधार पर वाड्रफनगर स्थित जीतू मेडिकल स्टोर में मास्क एवं सेनिटाइजर की कालाबाजरी हो रही है। इस पर इंस्पेक्टर श्री विकास दुबे द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान की तलाशी ली गई। निरीक्षण के दौरान 35 नग हैण्ड सेनेटाईजर, जिसकी कीमत 155 रूपये 100 मिली बताई गई है, जो निर्धारित दर से अधिक पायी गयी। इसके अतिरिक्त 09 नग मास्क भी प्राप्त हुआ। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3 में जारी आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर श्री विकास दुबे द्वारा समस्त सामग्री को जब्त कर मेडिकल संचालक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत की है। -
बलरामपुर 25 मार्च 2020/ नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु एक्टिव संर्विलेंस के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। होम क्वारोन्टाइन व्यक्ति एवं समीपस्थ घरों में एक्टिव सर्विलेंस हेतु ग्राम स्तरीय समिति गठित कर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हेतु प्रतिदिन इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में राज्य सर्विलेंस सेल को भेजने हेतु आदेशित किया है। ग्राम स्तरीय समिति में सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी एवं क्षेत्र के संबंधित पटवारी, संबंधित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजन, रोजगार सहायक, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानित एवं कोटवार को सदस्य बनाया गया है।
-
लॉक डाउन के दौरान राशन, दवाईयां एवं कोई अन्य सहायता के लिए करें संपर्क: कलेक्टर
बलरामपुर 25 मार्च 2020/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है। जो विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले रही ही है। संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति के तहत् जिले समस्त क्षेत्र को लाॅक डाउन किया गया है। लाॅक डाउन की स्थिति में जिला स्तर पर कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07831-273012 एवं 07831-273177 है।कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन ने कुछ कड़े एवं महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं, जिसमें लॉकडाऊन तथा कफ्र्यू शामिल है। नागरिको से इन निर्देशों का पालन करने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है क्योंकि इन फैसलों का सीधा सरोकार जनता के स्वास्थ्य से है। नागरिकों को इस दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने नागरिको की सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव, लक्षण, सावधानियां, जांच तथा उपचार की जानकारियों के साथ ही लॉक डाउन के दौरान राशन, दवाईयां एवं कोई अन्य आपात सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम नागरिको के सहयोग हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है इसीलिए नागरिक भी शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर दायित्व का निर्वहन करें। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन ने कुछ कड़े एवं महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिसमें लॉक डाऊन तथा कफ्र्यू शामिल है। नागरिको से इन निर्देशों का पालन करने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है क्योंकि इन फैसलों का सीधा सरोकार जनता के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से है। कोरोना वायरस से बचाव, लक्षण, सावधानियां, जांच तथा उपचार की जानकारियों के साथ ही लॉकडाउन के दौरान राशन, दवाईयां एवं कोई अन्य आपात सहायता के लिए कोरोना कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम नागरिको के सहयोग हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है इसीलिए नागरिक भी शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कर दायित्व का निर्वहन करें। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में संपर्क करने वाले नागरिको को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।कंट्रोल रूम लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटीकलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना कंट्रोल रूम के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रातः 8.00 बजे से सायंकाल 4.00 बजे तक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री विकास सिंह परिहार, मोबाईल नम्बर 084618-30007 एवं फर्राश श्री राजेन्द्र किस्पोट्टा, सायंकाल 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक डाॅटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री राय सिंह, मोबाईल नम्बर 082259-17820 एवं चैकीदार श्री जगजीवन राम तथा रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक सहायक ग्रेड-03 श्री मोहन सिंह, मोबाईल नम्बर 075664-82151 एवं चैकीदार श्री उदय गुप्ता की ड्यूटी लगाई है। -
‘‘इक्कीस दिवसीय तालाबंदी के दौरान दैनिक उपयोग की अनिवार्य वस्तुओं की खरीद-बिक्री तो होगी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से बचने और बचाने के लिए पालन करना होगा एक मीटर की दूरी बनाने के नियम‘‘
महासमुंद 25 मार्च 2020 / जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा खाद्य पादार्थों के पैकेट, कपड़े, मेटल इत्यादि सभी तरह की ठोस वस्तुओं सहित वायु यानी की हवा से भी हो सकता है। यह इनमें अलग-अलग समयावधि में घंटों तक जीवित रह सकता है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों में स्वस्च्छता के साथ एक-दूसरे से एक मीटर की निधार्रित दूरी बनाए रखने की राय भी दी जा रही है। इस ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सचिव द्वारा महासमुंद सहित प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को इक्कीस दिवसीय लॉक डाउन की अवधि में अवाश्यक सामग्रियों की पूर्ति एवं व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि उक्त अवधि में देखा जा रहा है कि कुछेक किराना सामग्री, दवा, सब्जी एवं पैट्रोल इत्यादि बिक्री संस्थानों में बड़ी संख्या में ग्राहक एक साथ एकत्रित हो रहे हैं। इन परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में क्रेताओं के लिए पंक्तिबद्ध खरीदी सहित विक्रताओं एवं कर्मचारियों सभी के साथ कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ,जिनमें जागरूकता के साथ नियमों का पालन एवं सावधानी बरते जाने से खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है। ऐसे में विभाग की ओर से अपील की गई जिसमें दैनिक आपूर्ति की सामग्री की खरीद बिक्री के दौरान विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार ने बताया कि लोगों को चाहिए कि वे संक्रमण के खतरे को नजर-अंदाज नहीं करें और खरीदी करते वक्त एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखें। ऐसा करने से हम और आप सभी मिल कर इस महामारी को जिले में फैलने से रोक सकते हैं। -
‘‘तालाबंदी के दौरान चिकित्सारत भर्ती मरीजों के साथ उनके सहयोगियों को भी चिकित्सालय के रसोई घर से ही की जाएगी पौष्टिक भोजन की आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव ने जारी किए निर्देश‘‘
महासमुंद 25 मार्च 2020 / जहां एक ओर कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान आमजन को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जनहित में तालाबंदी जैसे आदेश जारी किए जा रहे हैं,वहीं, दूसरी ओर नागरिकों को इससे असुविधा या परेशानी नही होने पाए इसका खयाल भी बखूबी रखा जा रहा है। इसी कड़ी में 25 मार्च 2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सचिव सुश्री निहारिका बारिक सिंह द्वारा प्रदेश स्तर पर जिला स्वास्थ्य सेवाओं सहित समस्त शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालयों के अधिकारी प्रमुखों को मरीजों एवं उनके सहयोगियों दोनों के लिए चिकित्सालयों में ही आहार व्यवस्था का प्रबंधन कर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देशित किया गया है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशन एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जहां भी उपचार के लिए मरीज भर्ती हैं। उन्हें संतुलित एवं पौष्टिक भोजन चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा ही प्रदाय किया जाएगा। निर्देशों का स्पष्टीकरण करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस को लेकर स्थिति संवेदनशील है। ऐसे में संक्रमण से सुरक्षा के लिए उठाए गए तालाबंदी के दौर में चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों को उनके दैनिक आहार में भोजन इत्यादि की आपूर्ति के लिए चिकित्सालय परिसर से बाहर निकलना पड़ रहा था। जिसके चलते तालाबंदी नियमों का उल्लंघन एवं संक्रमण होने की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बन रही है। समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिसमें मरीज एवं उनके परिजों को उनके डाइट चार्ट के अनुसार शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। इससे उनके आहार व्यवस्था के लिए चिकित्सालय परिसर से बाहर जाने की बाध्यता भी नहीं रहेगी। -
महासमुंद 25 मार्च 2020 / विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यू एच ओ)द्वारा कोरोना वायरस(कोविड-19)की बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया है जो कुछ ही हप्तों में कई देशों में महामारी का रूप ले रहा है। महासमुंद जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवम आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर रवि मित्तल को जिला एक्टिव सर्विलेंस टीम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉक्टर रवि मित्तल को जिले में नोवेल कोरोना वायरस( कोविड-19)के संक्रमण, रोकथाम, बचाव एवम आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यों की सतत मॉनिटरिंग एवम समीक्षा करते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
-
बाजार में मिलने वाले आम सिनेटाइजर से दस गुना सस्ता और बेहतर होगा सरकारी सिनेटाइजर।
‘‘जिला चिकित्सालय में एका-एक बढ़ी सिनेटाइजर की मांग की आपूर्ती को पूरा करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी निधार्रित मानदंड का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अफसर और कर्मचारियों ने स्वयं सिनेटाइजर बना कर किया चिकित्सालय में वितरित‘‘महासमुंद 25 मार्च 2020 / कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने का भय सबको है। दवा दुकानों में भी हैंड रब सिनेटाजर और मास्क के लिए लंबी कतारें भी आसानी से देखी जा सकती हैं। ऐसे में लगातार विभिन्न किस्म के वासरस और कीटाणुओं के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला स्वास्थ्य सेवाओं अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ आरएमएनसीएचए सलाहकार श्री संदीप चंद्राकर और उनके सहयोगी फार्मासिस्ट श्री पंकज साहू ने जिला चिकित्सालय में अपना हैंड रब सिनेटाइजर तैयार कर लिया है। बता दें कि इस सिनेटाइजर को गहन अध्ययन और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी निधार्रित मानदंडों के अनुरूप तैयार किया गया है। जो पूरी तरह से कारगर और मददगार साबित हो रहा है। जिला चिकित्सालय की लैब बने इस सिनेटाइजर को पहले पांच सौ मिलीलीटर की मात्रा में पायलट प्रोजेक्टर के रूप मे जांचा और परखा गया। विशेषज्ञों सहित स्वास्थ्यकर्मचारियों ने इसे हरी झंडी दी। इसके बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके परदल के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से सभी आवश्यक रसायनों को एकत्र कर बीस लीटर सिनेटाइजर का नया बैच तैयार कर जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य अमले को वितरित किया गया। श्री चंद्राकर ने बताया कि इसे विशेष तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए तैयार किया गया है। गुणवत्ता जांच के बाद यह भी स्पष्ट हो गया कि यह कोरोना वायरस सहित अन्य अधिकांश संक्रमणों को रोकने में भी उपयोग में लाया जा सकेगा। उनके मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया की सबसे प्रमाणिक जानकारी प्रस्तुत करती है, इसलिए इस हैंड रब सिनेटाइजर को बनाने के लिए उनके मानदंडों का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। बताया जा रहा है कि इन विषम परिस्थतियों में स्वास्थ्यकर्मियों सहित चिकित्सालय में उपचार कराने आ रहे मरीजों लिए भी यह सिनेटाइजर संक्रमण रोकने में रामबांण साबित होगा। -
*सभी छात्र ध्यान दे*।
ये अफवाह काफी तेज़ी से फैल रही है कि कोरोना वायरस के वजह से सरगुजा महाविद्यालय परीक्षाएं नही होंगी और छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगले वर्ष में प्रवेश मिलेगा। हम आपको बताना चाहते है कि ऐसा अभी तक कोई आदेश उच्च शिक्षा विभाग से नही आया है ना ही संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। चुकी स्थिति उतनी गंभीर नही हुई है हमारे क्षेत्र में इसलिए अभी तक परीक्षाओ को स्थगित ही किया गया है।आप घर पर रहे सुरक्षित रहे और लगातार पढाई करते रहे।इस भृम में बिल्कुल न रहे कि परीक्षाएं नही होंगी।जैसे ही कोई सूचना या आदेश जारी होगा हम आपको सूचित कर देंगे।तब तक आप घर पर रहे है पढाई जारी रखे।रचित मिश्राजिलाध्यक्षछत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) सरगुजामो. 7898630309