- Home
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा 16 मार्च : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत बुधवार 18 मार्च 2020 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा मे जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के लिए जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना था जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
- बेमेतरा 16 मार्च : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 4 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 प्रकरणों जिनमे ग्राम-हाथाडांडू तह.-नवागढ़ निवासी राधे गंधर्व की सर्प के काटनेे से मृत्यु होने पर परिजन अन्नू बाई पति राधे गंधर्व, ग्राम-तोरा तह.-नवागढ़ निवासी किरण साहू की आग से जलकर मृत्यु होने पर परिजन विजय पिता अमरू साहू, ग्राम-हाथाडांडू तह.-नवागढ़ निवासी आजूराम की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन श्रीमती भूरीपाल पति आजूराम, ग्राम-रूसे तह.-नवागढ़ निवासी नेतराम पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन श्रीमती रजनी पति बरातू को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- सूरजपुर 16 मार्च : कैबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत पितृशोक में अपने गृहग्राम पार्वतीपुर में सहपरिवार पितृ मोक्ष हेतु परम्परागत विधि विधान का निर्वहन कर रहे हैं। जहां शोक की बेला में उनसे व परिवारजनों सें मुलाकात करनें राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक कुंवर सिंह निषाद, संगीता सिन्हा, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, डॉ. विनय जायसवाल, श्री इन्द्राशाह मंडावी, श्री भुनेश्वर सिंह बघेल सहित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के सचिव कमलप्रीत सिंह, योजना आयोग के विशेष सचिव आर.प्रसन्ना,आईपीएस के. कश्यप, आईपीएस टी. एक्का, आईपीएस एस. एस. सूरी, आईपीएस मधुलिका सिंह व जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर के अध्यक्ष रामदेव राम,नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति अजय अग्रवाल, लल्लन प्रताप सिंह पूर्व सभापति, अमित प्रताप लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा, बिश्रामपुर व चिरमिरी एस.ई.सी.एल के उच्च अधिकारी, स्व. उदय मुदलियार के सुपुत्र जितेंद्र मुदलियार, अनूप तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, जे पी गुप्ता अधिवक्ता, विनोद जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य, दीपक गुप्ता जनपद अध्यक्ष, कौसल सिंह पूर्व सरपंच, मुकेश शर्मा पहुंचे। इस दौरान सभी नें मंत्री श्री भगत के पिताजी को श्रद्धांजलि देते हुए,उनसे व परिवारजनों के साथ मिलकर ढांढस बंधाया।
-
सूरजपुर 16 मार्च : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0सिंह के अध्यक्षता में एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की की उपस्थिति में जिले के समस्त निजी चिकित्सालय, निजी क्लीनिक एवं केन्द्रीय चिकित्सालय भटगाॅव, बिश्रामपुर के अधिकारी, कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजन किया गया।
बैठक में डाॅ0 दीपक जायसवाल प्रभारी नोडल अधिकारी कोरोना वायरस एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ0 राजेष पैकरा के द्वारा कोेरोना वायरस के लक्षण, बचाव, एवं आइसोलषेन के बारे में बताया गया। साथ ही विदेष यात्रा करके आये लोगों का आइसोलेषन कैसे करना है की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में आइसोलेषन वार्ड स्थापित करने हेतु निर्देषित किया गया। -
कोरिया 16 मार्च : कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कार्यालय स्थित उनके चेम्बर में खाद्य, कृषि, सहकारिता, मार्कफेड, मतस्य, वेटनरी, उद्यानिकी, रेशम, केवीके एवं क्रेडा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने धान के रखाव एवं उठाव तथा विकासखंडवार लंबित टोकन वाले किसानों एवं खरीदी योग्य धान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सत्यापित धान की ही खरीदी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उल्लेखनीय है कि शासन के नवीन आदेशानुसार दिनांक 20/02/2020 को लंबित टोकन वाले किसान से धान खरीदी 16/03/2020 से 19/03/2020 तक किया जायेगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान जप्त किये गये अवैध धान को शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रियानुसार छोड़े जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के समुचित सुरक्षात्मक उपाय के रूप में उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों का बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण स्थगित कर दिया गया है। इसलिए शासन के निर्देश अनुसार खाद्यान्न या राशन वितरण आधार प्रमाणीकरण की बजाय टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा ओ.टी.पी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से किया जाये। कलेक्टर ने बैठक में वेटनरी एवं केवीके के अधिकारियों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का चयन कर कार्ययोजना तैयार करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को आजीविका का साधन मिल सके। इसी तरह राम वनगमन मार्ग के रूप में चयनित स्थलों के विकास हेतु उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
तम्बाखू का सेवन मुख कैंसर का प्रमुख कारण
बलरामपुर 16 मार्च : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कोटपा 2003 अन्तर्गत तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं हेतु कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बलरामपुर के द्वारा किया गया। कार्यशाला में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 अंतर्गत धारा 4, 5, 6 सहित अन्य प्रावधानों के उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि वसूली की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान पर प्रतिबंध, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, नाबालिकों और शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के उल्लंघन पर दण्ड तथा कारावास की जानकारी दी गई। तत्पश्चात् जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी श्री छोटेलाल शर्मा ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद का व्यक्ति विशेष, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार तम्बाकू के इस्तेमाल से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। सन् 2030 तक तम्बाकू उत्पादों के इस्तेमाल के कारण होने वाली मौत का आंकडा सालाना 1 करोड तक पहुंच जायेगा, जिसमें से 90 प्रतिशत लोग मुख कैंसर से ग्रसित होंगे।
छत्तीसगढ़ में 65 हजार कैंसर के मरीज हैं, जिसमें 28 हजार मरीजों को कैंसर तम्बाकू एवं सह उत्पादों के सेवन के परिणाम स्वरूप हुआ है। इस दौरान धुम्रपान के लत लगने के लक्षण के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दी गई। तंबाकू में पाये जाने वाले नुकसानदायक केमिकल निकोटिन, फॉर्मेल्डिहाइड, अमोनिया, टार के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। धुम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, मुख का कैंसर, आंखो की बीमारी, पेट में छाले, स्ट्रोक व हार्ट अटैक की अधिक संभावना रहती है। कार्यशाला में तंबाकू छोड़ने के उपाय, घरेलू उपचार एवं धुम्रपान छोड़ने के फायदे की विस्तृत जानकरी दी गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ज्ञानेश चैबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेत्र प्रकाश सोर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित तम्बाखू उत्पाद विक्रेता उपस्थित थे। -
अफवाहों पर न दें ध्यान, संक्रमण से बचाव हेतु बरते सावधानी
बलरामपुर 16 मार्च : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका स्वयं को संक्रमण से बचाना है। अनावश्यक रूप से यातायात एवं सार्वजनिक साधनों का उपयोग में सावधानी बरतें तथा अति आवश्यक होने पर ही बाहर प्रवास पर जाएं। उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशनुसार जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सादगीपूर्ण एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में ही करें। कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी लक्षण जैसे सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें। परीक्षण उपरांत वायरस से प्रभावित पाये जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सही समय पर उपचार द्वारा इससे बचाव सम्भव है। उन्होंने बताया कि वायरस के फैलने के प्रमुख कारणों की बात करें तो संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा के माध्यम से, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने, हाथ मिलाने के बाद स्वयं के आंख या नाक को छूने से यह वायरस फैलता है।
बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट आने से बचें, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोयें तथा आंख एवं नाक को छूने से बचें। कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि यदि आपके आस-पास गांव एवं मोहल्ले में कोई व्यक्ति विदेश यात्रा कर वापस आया हो तथा उनमें सर्दी-खांसी तथा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहे भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें तथा न ही उसे आगे फाॅरवर्ड करें। अनावश्यक रूप से डर फैलाने तथा भ्रामक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करते पाये जाने पर कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर राज्य स्तर प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन जारी किया जा रहा है। कोरोना वायरस से संबंधित सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 104 पर 24 घंटे जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा राज्य सर्विलास ईकाई के हेल्पलाईन नम्बर 07712235091 पर कार्यालयीन समय में फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - कोरिया 16 मार्च : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न, राशन सामाग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को 31 मार्च तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। खाद्य विभाग के सचिव ने आदेश जारी कर राज्य के सभी संभागायुक्त, कलेक्टरों और सभी खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारियों को शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-
रायपुर : विधानसभा सदन में अध्यक्ष की आसंदी पर कार्यसूची फाड़कर फेंके जाने के मामले में विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में 20 कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही करने को कहा । विपक्ष के इस हरकत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्य मंत्री रवींद्र चौबे ने विपक्ष के आचरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ की विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहला दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है
-
- पावर हाऊस अंडरब्रिज से गैराज रोड होकर 32 बंगला के सामने से व्हाईशिप ब्रिज की ओर से पदयात्री गुजरेंगे
- बैठक में लिया गया निर्णय, कलेक्टर ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए दिये निर्देश
दुर्ग 16 मार्च : इस बार नवरात्रि पदयात्रा में हिस्सा लेने वाले यात्री पावर हाउस अंडर ब्रिज से गैराज रोड होकर 32 बंगला के सामने से व्हाईशिप ब्रिज की ओर से गुजरेंगे। नवरात्रि पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में कलेक्टर श्री अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके, इसके लिए पावर हाऊस अंडर ब्रिज से व्हाईशेप ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग उचित होगा। कलेक्टर ने निगम कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों को मार्ग का निरीक्षण करने एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी देर शाम इस रूट का निरीक्षण करें एवं लाइटिंग सहित सभी आवश्यकताओं के संबंध में फीडबैक ले लें और इनका इंतजाम सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि रूट में जहां-जहां भी लाइट की जरूरत है उसकी पुख्ता व्यवस्था करा लें। उन्होंने कहा कि पदयात्री मार्ग साफसुथरा होना चाहिए। पूरे रास्ते भर में आसपास कहीं भी गंदगी न रहे, इस बात को सुनिश्चित करा लें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव ने पदयात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विशेष हिदायत अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में अस्थायी ब्रेकर बना दिये जाएं ताकि वाहनों की गति नियंत्रित रह सके। जहां जहां टेंट लगाए गए हैं वहां पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था भी हो, कुछ सूचनात्मक फ्लैक्स भी टेंट के भीतर लगाए जाएं ताकि यात्रियों को वांछित सूचनाएं मिल सके। कलेक्टर ने पदयात्रा मार्ग में झाड़ियों की छंटाई करा लेने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है इसके लिए सभी जरूरी उपाय कर लिये जाएं।
बैठक में सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर ने कहा कि पदयात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न आए। बीच-बीच में वरिष्ठ अधिकारी इसकी माॅनिटरिंग करते रहें। यात्रा के संबंध में सौंपे गए सारे निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देने में पुरानी पदयात्रा के अनुभव काफी उपयोगी होते हैं। जो कमियां रह जाती हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य करें। पदयात्रियों को यात्रा का अच्छा अनुभव हो इसके लिए उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना अहम है। साथ ही स्वच्छता भी अहम है इस दिशा में विशेष ध्यान रखें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर, एडीशनल एसपी श्री रोहित झा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। - 85 लोगों का नेत्र परीक्षण कर 32 लोगों को प्रेस बायोपिक चश्मा वितरण किया गया
सूरजपुर 16 मार्च : विश्व ग्लूकोमा दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर0एस0 सिंह के मार्गदर्षन में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में 8 मार्च से 14 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। जिसका थीम ’’वाक्य बिट इनविजिबल ग्लूकोमा’’ अर्थात ’’ न दिखने वाले ग्लूकोमा को हराना’’ पर रखा गया है इसमें इनविजिबल ग्लूकोमा से तात्पर्य दृष्टि की अदृश्यहानि से है जिसका पता तत्काल नहीं चलता है बल्कि कुछ समय बाद चलता है और एक बार हुई दृष्टि हानि को दवाओं से यथावत रख सकते हैं सुधार नहीं सकते इसी तारतम्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुकेश गुप्ता के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 85 लोगों का नेत्र परीक्षण कर आंखों का प्रेशर जांच किया गया व 32 लोगों का प्रेस बायोपिक चश्मा वितरण किया गया नेत्र सहायक अधिकारी डाॅ0 मारुति नंदन चक्रधारी के द्वारा ग्लूकोमा से होने वाले हानि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश राजवाड़े लैब टेक्नोलॉजिस्ट, प्रियंका घोष फार्मासिस्ट, अनु चक्रधारी, अंजुमनिशा, आरती ठाकुर, स्मृति चैबे, विजय राय, आरतीझारिया आदि स्टाफ उपस्थित थे। - सूरजपुर 16 मार्च : अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेलकोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु मार्गदर्षिका निर्देष जारी किए गए हैं, जिसमें सफाई में ध्यान देने, हाथ धोने, श्वसन षिष्टाचार, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नही लेने, बीमारी की स्थिति में स्कूल न जाने इत्यादि के संबध में हिदायत दी गई हैं, ताकी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी अनुक्रम में प्रदेष के सभी शासकीय, अर्द्धषासकीय संस्थाओं, जहाॅ बायोमैट्रिक्स से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओं में आगामी 31 मार्च तक बायोमैट्रिक उपस्थिति में छुट दी गई है, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम में सहायक हो सके।
- आजीविका संवर्धन केन्द्र के उद्देष्य को सार्थक करने के कार्यो पर जताई संतुष्टि, गौठान समिति की महिलाओं का बढ़ाया उत्साह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजवाड़े ने कहा हर आवष्यक्ताओं की करेंगें पूर्तिसूरजपुर 15 मार्च : आज सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े ,रामानुजनगर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.पी.चुरेन्द्र एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आदर्श गोठान ग्राम पंचायत कृष्णपुर का भ्रमण किया एवं गौठान में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही पशुओं को हरा चारा खिलाकर के गांव के स्वयं सहायता समूह के कार्यो सराहना करते हुए , अच्छे कार्य करने हेतु बधाई प्रेषित किया गया।
बताते चलें कि सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 10 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कृृष्णपुर में राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना ‘‘छŸाीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी‘‘ अन्तर्गत कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन मे ग्राम पंचायत कृष्णपुर के माॅडल गोठान में गोठान निर्माण के साथ-साथ चारागाह विकास, बाड़ी विकास, वर्मी कम्पोस्ट खाद नाडेप खाद एवं महिला ग्राम संगठन द्वारा गोबर से गमलों का निर्माण किया जा रहा है।
गोठान निर्माण का कार्य लगभग 05 एकड़ भूमि पर किया गया है एवं चारागाह के रूप में नेपियर घास एवं वर्सीम घास लगभग 10 एकड़ में लगाया गया है जिससे पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो रहा है। जैविक खाद के रूप में तैयार वर्मी कम्पोस्ट एवं नाडेप खाद में कुल 15 बेड लगाये गये हैं जिसका देख-रेख गंगा महिला स्वयंसहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है उक्त वर्मी कम्पोस्ट खाद को बेचने से प्राप्त होने वाली राषि का सीधा लाभ स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं ग्राम गोठान समिति को हो रहा है। साथ ही उद्यान विभाग के सहयोग से हरी सब्जी, गेहु एवं ग्रेडुलस फुल कि खेती वृहद रूप से किया गया है। गोठान एवं चारागाह निर्मित हो जाने से अत्यन्त मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में ग्रेडुलस फुल कि खेती इससे पूर्व नहीं किया जाता था फुल कि खेती करने से गोठान का दृष्य फुलों के उद्यान जैसा प्रतित होता है जिसे देखने हेतु राहगीर खीचे चले आते हैं। आज कृष्णपुर का गौठान यहाॅ के लिए किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है आये दिन लोगों की चहल गौठान में होते रहती हैं। - सूरजपुर 15 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में खाद्य अधिकारी सूरजपुर श्री संदीप भगत के मार्गदर्षन में खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा आज विष्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं के अधिकारों पर जागरूकता के संबंध में आयोजन आयोजित किया गया है। यह आयोजन मुख्यालय सूरजपुर स्थित अषोक सर्विस सेन्टर पेट्रोल पम्प पर आयोजित किया गया। इस दौरान आने जाने वाले उपभोक्ताओं को शुद्ध ईंधन की पहचान करने, फिल्टर पेपर टेस्ट एवं डेन्सिटी टेस्ट कर शुद्ध ईंधन की पहचान करना बताया गया एवं ईंधन भरवाने के समय मीटर पर विषेष ध्यान देने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के उद्देष्य से पैकेट बंद खाद्य सामग्री, टिकाउ उपभोक्ता वस्तुओं के मानकीकरण एवं विषेष चिन्हों की जानकारी दी गई।
विशेष रूप से एफएसएसएआई द्वारा स्थापित खाद्य, आईएसआई मार्क, बीआईएस, होलमार्क, उत्पादों की उर्जा दक्षता एवं एमआरपी, निर्माण विधि, अवसान विधि के बारे में जानकारी देते हुए आमजनों को पाम्पलेट भी वितरण किया गया है साथ ही उपभोक्ताओं को उपभोक्ता हेल्पलाईन नंबर 1800-11-4000 की जानकारी दी गई। उपभोक्ता फोरम के जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय फोरमों में अपील की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है। - कोरिया 15 मार्च : मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ जिले के विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत सीतामढ़ी हरचौका का दौरा किया। छत्तीसगढ़ में राम वनगमन मार्ग के तहत चिन्हांकित सीतामढ़ी हरचौका में स्थित शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान चित्रकूट से होते हुए हरचौका से ही छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था, जहां उन्होंने कुछ समय व्यतीत किया। श्री मण्डल ने इस धार्मिक स्थल तक लोगों के आसानी से पहुंच सहित उनके ठहरने, धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण, मंदिर के उन्नयन, पर्यटक सुविधा केंद्र, विद्युत व्यवस्था आदि विकसित करने की कार्य-योजना जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है।
इस दौरान उन्होंने ग्राम सरपंच से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने प्रवेश द्वार एवं पाथवे के निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाये जाने की भी बात कही। श्री मंडल ने कहा कि मंदिर के उन्नयन के साथ ही आसपास के क्षेत्र को पुरातन स्वरूप देते हुए विकसित किया जाए। मंदिर के नजदीक बहनेवाली मवई नदी के किनारे सीढ़ियां एवं घाट बनाने और कॉटेज सुविधा विकसित करने कहा है। श्री मण्डल ने कहा कि राम वन गमन पथ के चिन्हित स्थलों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान प्रधान मुख्य वन सरंक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, पर्यटन सचिव श्री अंबलगन, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, एस पी चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री मण्डल ने हरचौका स्थित शिव मंदिर में दर्शन किये एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की एवं उनके भी सुझाव लिए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राम गमन पथ को पर्यटन की दृष्टि से विकास करने की कार्य-योजना तैयार की जा रही है। इनमें प्रथम चरण में कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका सहित 9 केंद्र शामिल हैं। इनके विकास का मुख्य उद्देश्य लोगों को राम वन गमन मार्ग एवं स्थलों से परिचित कराना है। इन स्थलों पर पहुंच मार्ग का उन्नयन, पर्यटक सुविधा केंद्र, बिजली आदि का विकास किया जायेगा। उन्होंने मन्दिर परिसर से सटी मवई नदी का भी निरीक्षण किया। मन्दिर परिसर और मवई नदी को मिलाकर खूबसूरत पर्यटन केंद्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। - कोरिया 15 मार्च : कलेक्टर ने आज ग्राम हरचौका में स्थित सामुदायिक भवन में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली एवं ग्राम हरचौका को आदर्श ग्राम की तर्ज पर विकसित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को हरचौका के विकास एवं उन्नयन के लिए कार्य योजना तैयार कर समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों को उनके विभागीय फंड से इन विकास कार्यों को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं का चयन करें। ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे स्थानीय लोगों को आजीविका का साधन मिल सके। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी ग्राम के विकास हेतु सुझाव लिए। बैठक में अपर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, ग्राम जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- बेमेतरा: जिला पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत सामान्य प्रशासन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता साहू सदस्यों मे श्री अजय तिवारी(उपाध्यक्ष जिला पंचायत, पदेन सभापति) कृषि समिति के सभापति श्री अंजू बघेल, संकर्म समिति के सभापति श्री राहुल योगराज टिकरिहा, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू, महिला, बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य समिति के सभापति श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा, वन समिति के सभापति श्री गुड्डा गोवेन्द्र पटेल एवं स्वच्छता समिति के सभापति श्रीमती बिंदिया अश्वनी मिरे शामिल है।
- बेमेतरा 16 मार्च : जिला पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत 7 स्थाई समिति का गठन किया गया है, जिसके सभापति एवं सदस्यों के नाम इस प्रकार है-कृषि समिति के सभापति श्री अंजू बघेल, सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा, श्री गुड्डा गोवेन्द्र पटेल, शिक्षा समिति के सभापति श्री अजय तिवारी(उपाध्यक्ष जिला पंचायत, पदेन सभापति) सदस्य श्रीमती बिंदिया अश्वनी मिरे, श्री गुड्डा गोवेन्द्र पटेल, संचार एवं संकर्म समिति के सभापति श्री राहुल योगराज टिकरिहा, सदस्य श्री अंजू बघेल, श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू, सदस्य श्रीमती बिंदिया अश्वनी मिरे, श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा, महिला, बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य समिति के सभापति श्रीमती भुनेश्वरी पोषण वर्मा, सदस्य श्री अंजू बघेल , श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू, वन समिति के सभापति श्री गुड्डा गोवेन्द्र पटेल, सदस्य श्रीमती लक्ष्मी जागेश पटेल, श्री राहुल योगराज टिकरिहा, स्वच्छता समिति के सभापति श्रीमती बिंदिया अश्वनी मिरे, सदस्य श्री राहुल योगराज टिकरिहा, श्री टी.आर. साहू।
-
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के रचनात्मक कार्यों नें परिवारिक व आर्थिक पीछड़ेपन के दंश झेल रही महिलाओं को रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बनी अंधेरी राहों सें रौशन सवेरा के रास्ते
सूरजपुर 14 मार्च : गांव में रहने वाली महिलाएं जो समाजिक आर्थिक रूप से पीछड़ेपन का दंश झेलते हुए, अपने परिवार के साथ मासूम बच्चों के पढाई सहित अन्य जरूरतों की पूर्ति करना एक बड़ी चुनौती थी।ऐसी सैकड़ों महिलाओं के लिए सशक्त सहारा कहें या अवसर जिलें के कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सुराजी सूरजपुर पहल के अंतर्गत रोजगार रूट संचालन के लिए विविध उत्पादों का निर्माण व विक्रय के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए महिला ग्राम संगठन के रूप में कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उपरांत अवसरों को उपलब्ध कराने सें आज के समय मे एक सफल व्यवसायी उपक्रम को संचालित करनें वाले सदस्य के रूप में अपनी पहचान के साथ आर्थिक विकास के राहो पर सफलता की इबारत दर्ज करा रही है। यह रोजगार रूट वर्तमान में जिलें के 17 ग्राम पंचायतों में मषरूम उत्पादन, अचार, पापड़ निर्माण, हस्तनिर्मित साबुन, हर्बल निमाईल, गोबर के गमले, दिया एवं मूर्ती निर्माण, चेन लिंक फेंसिग, आर.सी.सी. पोल निर्माण, पेवर ब्लाक निर्माण, संेट्रिंग प्लेट, वर्मीकम्पोस्ट, मूंगफली की चिक्की निर्माण, अगरबत्ती, सिलाई-कढ़ाई, मोरिंगा पावउर एवं बेकरी उत्पाद, बोट परिचालन, ई-रिक्षा परिचालन, मुर्गीपालन, डेयरी उत्पाद एवं प्रिटिंग प्रेस जैसी गतिविधियों को संचालित करने के लिए अलग अलग 18 ग्राम संगठनों के 3030 महिलाएं लाभांन्वित हो रही हैं। इसमें सबसे अहम 525 ऐसी महिलाएं है । इन्हीं में शामिल जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम तिलसीवा में प्रगति महिला ग्राम संगठन द्वारा मशरूम उत्पादन कर रही है।इस संगठन की शुरुआत विगत 06 अक्टूबर सें 08 अक्टुबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर शुरुआत किया गया।
इस ग्राम संगठन 17 ऐसी महिलाएं है, जो विधवा, परित्यक्ता एवं बेहद गरीब परिवार की सदस्य हैं, इन्हें महिला संगठन में सदस्य के रूप में जोड़कर रोजगार प्रदान किया गया है ।इस संगठन के सदस्यों में शामिल महिलाएं मशरूम उत्पादन के साथ नरवा, गरूवा, घुरूआ और बाड़ी योजना के अंतर्गत बाड़ी विकास के तहत अपनें खेतों में वर्तमान समय में आलु, प्याज, मटर के साथ अन्य सब्जियों का भी उत्पादन कर अतरिक्त आय अर्जित कर रही हैं।इस संगठन की सदस्य 26 वर्षीय श्रीमती अजयकुमारी पति राजेंद्र सिंह जो तिलसीवा के गोंडपारा बस्ती की रहने वाली है, उन्होंने बताया कि उनके पति राजेंद्र सिंह द्वारा महिने में कभी कभार मजदूरी का अवसर मिलने पर किसी तरह से परिवार का जीवन यापन करने में अभाव के बीच गुजर रही थी, इसी दरम्यान गांव में एनआरएलएम के माध्यम से महिला ग्राम संगठन गठन की जानकारी मिलने पर सदस्य के रूप में जुड़ी और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने घर पर ही मशरूम उत्पादन प्रारंभ किया जो बीते पांच माह के अंतराल में करीब 85 किलो मशरूम उत्पादन हुआ और इसकी बिक्री करीब 200 रूपये प्रति किलोग्राम अनुसार करनें सें हासिल हुई आमदनी नें जीवन में बदलाव के लिए सशक्त माध्यम और आशा मिली है।
इससे होने वाली आमदनी सें अपनी बड़ी पुत्री जो पांच वर्ष की होने वाली है, उसकी अच्छी परवरिश के साथ शिक्षित करने के लिए अब किसी तरह से परेशानी उनके सामने नहीं है।इसी संगठन सें जुड़ी श्रीमती मुनिया, श्रीमती गणेशी , श्रीमती मतिबाई और श्रीमती करमेन जो पति की आकस्मिक निधन होने के बाद अपने परिवार का मुखिया होनें के साथ साथ सदस्यों का भरण पोषण के लिए कभी गांव में मनरेगा तो कभी निर्माण कार्य में मजदूरी करने के अलावा शासन से प्राप्त होने वाले पेशन राशि के माध्यम से अभावों के बीच जीवन यापन करने को विवश थी।जब उन्हें इस संगठन के सदस्य के रूप में जुड़ने का अवसर मिला तो प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन्हें अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों को अच्छी परवरिश के साथ शिक्षित करने के लिए मशरूम का उत्पादन करनें की शुरुआत खुद के घर पर शुरुआत करनें के बाद से अर्जित आमदनी नें उनके जीवन में एक नई खुशहाली के साथ बदलाव का अवसर प्राप्त होना सपने को हकीकत में तब्दील होना बताया है।
संगठन की सदस्य श्रीमती सुशीला सिंह ने बताया कि उनके परिवार के पास खेती के लिए ना तो जमीन थी ना ही गांव में मजदूरी करने का अवसर प्राप्त होता था, जिससे अपने 10 वर्षिय बेटे की पढाई और परवरिश की चिंता सबसे बड़ी परेशानी थी,जबसें महिला संगठन के सदस्य बतौर जुड़नें के बाद मशरूम उत्पादन करनें सें वर्तमान समय में उनका 10 वर्षीय बेटे को गांव में संचालित मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल में दाखिला कराने के साथ पढाई सें जुड़ी जरूरत के साथ परिवार का जीवन यापन करने में सबसे बड़ी सौगात महिला संगठन के साथ जुड़ने के बाद मिला है, जिससे उनके परिवार की परेशानियों को दूर हो रही है।इनके अलावा संगठन की सभी 32 महिला सदस्यों ने जीवन में एक नया सवेरा और कलेक्टर श्री सोनी के द्वारा उनके बीच पहुंचकर संगठन सें जुड़ने के बाद उत्पादन करनें का आत्मविश्वास की अलख जगाई है।जो इन महिलाओं के जीवन में बदलाव का माध्यम बनने के साथ सदस्यों ने जिलें के कलेक्टर श्री दीपक सोनी को अवसर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वन धन महिला सशक्तिकरण केंद्र बना एक और सौगात-ग्राम तिलसीवा में प्रगति महिला संगठन की सदस्यों के उत्साह के साथ मशरूम उत्पादन करनें के क्रम में मौसम के साथ अन्य परेशानियों से उत्पादन क्षमता बढाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा गांव में ही आधुनिक तकनीक के साथ उत्पादन के लिए शुरू कराया गया केंद्र इन महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात खुद ही बता रही है।महिला संगठन की सदस्य श्रीमती इंद्रावती जायसवाल ने बताया कि घर पर कम स्थान होने के अलावा अन्य परेशानियों से कलेक्टर श्री सोनी को अवगत कराने पर त्वरित रूप से इस केंद्र की स्थापना सें एक साथ सभी सदस्य करीब 600 बैग मशरूम उत्पादन यहां सें करेंगी और एक माह में शुरुआती दौर में प्रति बैग एक किलोग्राम से लेकर डेढ किलोग्राम तक मशरूम उत्पादन होगा।जिसकी बिक्री से महिने में करीब एक लाख बीस हजार रुपए अतरिक्त आय अर्जित होगी।इससे सभी सदस्यों को लाभ मिलने के साथ साथ नवीन पद्धति से उत्पादन के साथ और मशरूम सें जुड़े उत्पाद बनाने सें बाजार में बड़ी मात्रा में खपत की मांग को पूर्ण कर सकते है। -
राहुल गांधी ने भी पत्र लिखकर मंत्री अमरजीत भगत को शुभ घड़ी में बंधाया ढांढस
सूरजपुर 14 मार्च : खाद्य, नागरिक आपूर्ति योजना, सांख्यिकी मंत्री श्री अमरजीत भगत इन दिनों पितृ शोक के कारण अपने पैतृक ग्राम पार्वतीपुर में है। ज्ञात हो कि विगत दिनों उनके पिता दखलु राम उम्र 80 वर्ष का स्वर्गवास हो गया था। वह दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सामाजिक परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सरगुजा एवं बलरामपुर जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ खाद्य मंत्री के पैतृक निवास पार्वतीपुर में पहुंचे इस दौरान सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ,पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा भी उपस्थित थे उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को इस कठिन घड़ी में शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की और अंबिकापुर के संत हरकेवल महाविद्यालय के शिक्षक एवं बीएड विद्यार्थियों ने मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी वह 2 मिनट का मौन धारण भी किया।
इसके अतिरिक्त अगर बात करें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंत्री अमरजीत के पिता के निधन पर पत्र लिखकर शोक जताया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि "पिता को खोने की पीड़ा और दुःख मैं समझ सकता हूँ। मेरी संवेदनाएँ इस कठिन घड़ी में आपके और आपके परिवार के साथ हैं। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से मंत्री अमरजीत भगत के स्वर्गवासी पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने विभिन्न अधिकारीगण, कांग्रेस के कार्यकर्ता, मित्रगण पार्वतीपुर मेरे पैतृक निवास आ रहे हैं। ज्ञात हो कि 18 मार्च को ग्राम पार्वतीपुर स्थित मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गाँव में दशगात्र व ब्रह्मभोज कार्यक्रम रखा गया है। - - शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, रॉयल किड्स बोरसी, सेंट जेवियर हनोदा, शारदा विद्यालय रिसाली में बुलाई गई थी पीटीएम
दुर्ग 14मार्च : राज्य शासन के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक सभी स्कूलों में सभी तरह की शैक्षणिक गतिविधि बंद करने एवं अवकाश संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। इस आदेश के अनुपालन के संबंध में शिक्षा विभाग की टीम ने विविध स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि रॉयल किड्स स्कूल बोरसी, सेंट जेवियर स्कूल हनोदा, शारदा विद्यालय रिसाली में पीटीएम चल रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि आरटीई एक्ट के अंतर्गत इन स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन पर बारीक नजर रखी जा रही है। इसका उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - महासमुन्द 14 मार्च : प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल आज यहाँ महासमुन्द जिले के पुरातात्विक पर्यटन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थल सिरपुर पहॅुचे तथा सिरपुर में पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा देने तथा और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन, वन सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिले के महिला स्व-सहायता द्वारा फिनाॅयल, हैण्डवाॅश, विभिन्न प्रकार के साबुन, मिक्चर, आचार सहित अन्य प्रकार की सामग्री तैयार की जा रही है। तथा इसका ब्राण्ड नेम ‘‘हमर विरासत सिरपुर’’ दिया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित इन सामानों को विक्रय के लिए जिला स्तर पर शीघ्र ही एक स्टाॅल प्रदाय किया जा रहा है, जहाॅ विक्रय के लिए सामग्री उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा भविष्य में विकासखंड मुख्यालय पर भी स्टाॅल उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव श्री मंडल ने महिला स्व-सहायता समूहों की सराहना की। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि जिले के आश्रम, छात्रावासों , आॅगनबाड़ी केन्द्रों में इन सामानों को विशेषकर साबुन, फिनाॅयल सहित अन्य सामान की आपूर्ति अनिवार्य रूप से किया जाए।
इससे महिला स्व-सहायता समूहों को एक निश्चित आमदनी होती रहेगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के दिशा-निर्देश एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले की महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. चतुर्वेदी, प्रधान वन संरक्षक श्री एस.एस.डी. बड़गैया, पर्यटन विभाग के सचिव श्री पी. अनबलगन, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। - महासमुन्द 14 मार्च : पुण्य सलिला महानदी के तट पर स्थित सिरपुर का अतीत सांस्कृति समृद्धि तथा वास्तुकला के लालित्य से ओतप्रोत रहा है। सिरपुर प्राचीन काल में श्रीपुर के नाम से विख्यात रहा है। पाण्डुवंशी शासकों के काल में इसे दक्षिण कोसल की राजधानी होने का गौरव प्राप्त रहा है। सिरपुर की प्राचीनता का सर्वप्रथम परिचय शरभपुरीय शासक प्रवरराज तथा महासुदेवराज के ताम्रपत्रों से उपलब्ध होता है। छत्तीसगढ़ के सिरपुर की पहचान पहले से ही आस्था विभिन्न धर्मों और संस्कृति के रूप में स्थापित रही है। सिरपुर का धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यता है। अब छत्तीसगढ़ शासन ने इसे और भी अच्छे से विकसित करने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा राज्य के जिन स्थलों से श्री राम वन गमन किये थे उन्हें चिन्हांकित किया गया है। महासमुन्द जिले के प्रमुख पुरातात्विक ऐतिहासिक एवं धार्मिक तीर्थस्थल सिरपुर शामिल है। राज्य सरकार राम वन गमन परिपथ के साथ-साथ सिरपुर को पर्यटक के रूप में विकसित करने जा रही हैं ।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल की अगुवाई में आज राज्य के मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी तथा पर्यटन सचिव पी. अलबलगन द्वारा सिरपुर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने राजमहल परिसर, सुरंग टीला, तीवरदेव बौध्द विहार एवं बाजार स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य सचिव श्री मंडल ने कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान सिरपुर में जरूरी सुविधाएं विकसित करने को कहा। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे । - जनपद पंचायत के स्थायी समिति की बैठक संपन्न
सूरजपुर 14 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी की अध्यक्षता मे जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगलाल सिंह, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव, जिला मास्टर ट्रेनर श्री महेन्द्र पाण्डेय एवं जनपद पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में 13 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत के स्थायी समिति के सभापति, सदस्य गठन के संबंध में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन 1994) में प्रावधानित धारा-47 के साथ सहपठित छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम, 1994 के अंतर्गत जनपद पंचायत के स्थायी समिति का सदस्य एवं सभापति निर्वाचित किया गया। जिसमें कृषि स्थायी समिति नंदेश्वरी, बाबूलाल राजवाड़े, युगमेस सिंह, संदीप सिंह सारथी, शिक्षा स्थायी समिति दुर्गा प्रताप गुप्ता बंटी, मंजू कुजूर, लीलू प्रसाद गुप्ता, संदीप सिंह सारथी, संचार तथा संकर्म समिति ओम प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता बंटी, युगमेस सिंह, समिता आरमो, सहकारिता और उद्योग समिति मानकुवर, रामबाई उर्रे, सुखदेव सोनवानी, सावित्री जायसवाल, वन समिति दुर्गा प्रताप गुप्ता बंटी, नंदेश्वरी, बसंती, राम सिंह, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति ओम प्रसाद सिंह, काजल तपन सीकदार, मानकुवर, समिता आरमो, स्वच्छता समिति किरण सिंह केराम, फुल बसिया राजवाड़े, बसंती, ललन सिंह, गौठान समिति काजल तपन सिकदार, मंजू कुजूर, रामबाई उर्रे, ललन सिंह को निर्वाचित किया गया है।
इसी क्रम में (दो समिति सामान्य प्रशासन समिति, शिक्षा समिति को छोड़कर) प्रत्येक समिति के लिये एक सभापति कृषि समिति ओम प्रसाद सिंह, संचार तथा संकर्म समिति काजल तपन सिकदार, सहकारिता और उद्योग समिति समिता आरमो, वन समिति नेहा सोनी, गौठान समिति युगमेस सिंह, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति संदीप सिंह सारथी, स्वच्छता समिति बाबूलाल राजवाड़े को निर्वाचित किया गया। - दुर्ग 13 मार्च 2020/ : अनुसूचित जाति जनजाति उत्कर्ष योजना अंतर्गत आयोजित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सूचना बोर्ड में चस्पा कर दिया गया है। जारी सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो 16 मार्च तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।