- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग 17 मार्च : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री अंकित आनंद की अध्यक्षता में 23 मार्च को संध्या 4 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। बैठक में समिति के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा गया है।
-
दुर्ग 17 मार्च : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विगत दिनों शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया । इस भ्रमण के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए विभागाध्यक्ष डाॅ. शिखा अग्रवाल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण को छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम की आवश्यकता और ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को आधुनिक, आर्थिक क्रियाओं से रूबरू कराना था।
नया रायपुर स्थित उर्जा पार्क में छात्रों ने नजदीक से देखा और जाना कि सौर उर्जा किस तरह उत्पन्न की जाती है । देवभोग स्थित देवभोग दुग्ध उद्योग का भ्रमण कर विद्यार्थी स्वरोजगार हेतु प्रेरित हुए। दुग्ध उद्योग में पैकेट बंद दुग्ध, घी, मख्खन, पनीर पेड़ा एवं प्रिजरवेशन की प्रक्रिया से विद्यार्थी अवगत हुए। विभाग की सहायक प्राध्यापक डाॅ. के. पद्मावती के विशेष मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन भ्रमण कर प्रदेश की आदिवासी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिला। पहली बार आदिवासी धरोहर को देख छात्र-छात्राएं रोमांचित हुए। सहायक प्राध्यापक डाॅ. अशुमाला के विशेष प्रयासों से आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को साइंस सिटी व योजनागत तरीके से बसा नया रायपुर की जानकारी दी। लगभग 35 छात्र-छात्राओं के इस दल को प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं डाॅ. एम.एस. सिद्दकी ने शुभाकामनाओं के साथ रवाना किया और अपेक्षा की यह भ्रमण अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के लिये बहुउपयोगी होगा। भ्रमण उपरांत विद्यार्थियों द्वारा इसे रोचक और उपयोगी बनाया। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्राध्यापकों द्वारा भ्रमण से संबंधित स्थलों के रोचक प्रश्न पूछ कर उन्हें पुरास्कृत भी किया। प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने विभाग को इस शैक्षणिक भ्रमण हेतु बधाई दी और विभाग से अपेक्षा भी कि भविष्य मे विद्यार्थियों हेतु ऐसे भ्रमण का आयोजन किया जाता रहेगा। -
जिले के 16 सक्रिय महिला हों ने किया 175 टन नाडेप कम्पोस्ट और 11 टन केंचुआ खाद का निर्माणधमधा ब्लॉक है केंचुआ खाद बनाने में अग्रणीजिले के 218 गौठानों में अब तक 1010 टंकियां निर्मितिअन्य योजनाओं के तहत 653 वर्मी कम्पोस्ट टंकियां स्थापित
दुर्ग 17 मार्च : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य राज्य शासन द्वारा शुरू की गई नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी योजना के परिणाम सामने आने लगे हैं। इस योजना से स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार तो मिल ही रहा है साथ ही जैविक खेती का प्रचलन भी बढ़ रहा है। गांव की महिलाएं समूह बनाकर गौठानों में स्थापित वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप टंकियों में ऑर्गेनिक खाद का निर्माण कर रही हैं। इस खाद की बाजार में आजकल काफी मांग है। इसके अलावा गांव में स्थित बाड़ियों में भी इसी जैविक खाद की मदद से पौष्टिक सब्जियां उगाई जा रही हैं। जिले के 218 गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट की 357 और नाडेप की 653 टंकियां स्थापित की गई हैं।इन गौठानों में टंकी भरने से लेकर खाद की बिक्री का काम महिलाएं संभाल रही हैं। कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के तहत पहले महिलाओं को खाद बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद जिले के 16 महिला स्व सहायता समूहों ने खाद बनाने का काम कर रहे है। दुर्ग ब्लॉक् में 2 महिला समूहों ने
8 क्विंटल कम्पोस्ट खाद(नाडेप) पाटन ब्लॉक के 11 समूहों ने 160 क्विंटल कम्पोस्ट खाद तथा धमधा ब्लॉक के 3 समूहों ने 7 क्विंटल नाडेप कम्पोस्ट खाद और 11 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया है।इस प्रकार कुल 175 क्विंटल नाडेप कम्पोस्ट और 11 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा चुका है।
- पाटन और धमधा के महिला समूह खाद बेचकर कमा रहे अच्छा मुनाफा
पाटन और धमधा ब्लॉक की महिलाओं ने खाद बेचने का काम शुरू भी कर दिया है।यह खाद हाथों हाथ बिक रही है ।गांव के अलावा आस पास के बाजार में भी अच्छा दाम मिलने लगा है। पाटन ब्लॉक के पाहन्दा में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा अब तक 80 क्विंटल नाडेप कम्पोस्ट खाद बेचा जा चुका है। वहीं धमधा के समूहों ने 7 क्विंटल नाडेप कम्पोस्ट और 8 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया है। नाडेप टंकी में निर्मित कम्पोस्ट खाद के लिए प्रति किलोग्राम 3 से 5 रुपए और वर्मी कम्पोस्ट (केंचुआ खाद) के लिए प्रति किलोग्राम 7से 10 रुपए का दाम मिल रहा है।
दूसरे चरण का उत्पादन लेने भरी जा रही हैं टंकियां -
सभी वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप टंकियों से खाद निकालने के बाद दूसरे चरण का उत्पादन लेने की तैयारी शुरू हो गई है। टंकियों को गोबर एवं दूसरे कृषि अवशेषों से भरने की प्रक्रिया शुरू ही गई है। लगभग 653 टंकियों में से अब तक 100 नाडेप और 357 में से 30 केंचुआ खाद की टंकियां भरी जा चुकी हैं। शेष टंकियां भरने बक काम लगातार जारी है। टंकी भरने के बाद 45 से 60 दिनों के अंदर खाद बनकर तैयार हो जाती है। इस बार धमधा के अलावा अन्य विकासखंड भी केंचुआ खाद बनाने की तैयारी में हैं।
गौठान के अलावा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत 653 वर्मी कम्पोस्ट टंकियां स्थापित
कुछ महिला समूहों द्वारा औसतन 2 से 3 टन वर्मी कम्पोस्ट का किया जा रहा निर्माण
जिले में गौठान के अलावा भी करीब 653 वर्मी कम्पोस्ट की टंकियां विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित की गई हैं।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 123,परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत 500,जैविक खेती विकास योजना के तहत 30 वर्मी कम्पोस्ट टंकियां स्थापित की गई है। अपनी मेहनत से कई समूह भारी मात्रा में उत्पादन भी ले रहे हैं। दुर्ग विकासखंड के पुरई में जनजागृति आत्मा समूह,कोटमी में गायत्री जैविक खेती आत्मा समूह और नगपुरा के जय सतनाम समूह द्वारा औसत रूप से 2 से 3 टन का वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है।
- किसान अपने खेतों के लिए बना रहे वर्मी कम्पोस्ट
जैविक खेती के प्रति किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। किसान खुद भी वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहे हैं।पाटन विकासखंड ग्राम सोनपुर के किसान जुगनू ठाकुर,अरसनारा के नंदकुमार साहू,गुरुदेव साहू,धमधा के विश्राम पटेल ,टेमरी के योगेश साहू वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर अपने खेतों में उपयोग कर रहे हैं। - दुर्ग 17 मार्च : कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर, जिले में मास्क व सेनेटाईजर की उपलब्धता कीमत नियंत्रण तथा कालाबाजारी पर अकुंश के उद्देश्य से जिलाधीश महोदय, र्दु के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह, आस्था वर्मा, गायत्री पटेल व पीताम्बर साहू, ईश्वरी नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से हाउसिंग बोर्ड काॅम्प्लेक्स, दुर्ग तथा सेक्टर-09 व 06 में स्थित औषधी प्रतिष्ठानों (कुल 36) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मास्क व सेनेटाईजर की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की गई तथा मास्क व सेनेटाईजर की कीमत सूची काउटंर के पास प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त मदों के क्रय-विक्रय अभिलेख भी औषधी प्रतिष्ठानों से मांगे जाए।
-
- वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया शुभारंभ
दुर्ग 17 मार्च : जिला अस्पताल दुर्ग में नई डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया। नई डायलिसिस यूनिट के आ जाने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इस यूनिट में कुल 5 मशीने लगाई गई है। जिसमें 4 निगेटिव व 1 पाॅजिटिव मशीन है। पाजिटिव मशीन के माध्यम से एचआईवी और हेपिटाइटिस के मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा उक्त मशीन इसकेग संजीवनी कलकत्ता के माध्यम से लगाई गई है। डायलिसस यूनिट प्रारंभ होने के उपरांत कुल 16 मरीजों का डायलिसिस होना है। वर्तमान में 06 मरीजो का डायलिसिस हो रहा है। जिसमें 04 मरीज निगेटिव है तथा 02 मरीज पाॅजिटिव पाए गए है। माह नवम्बर में जिला अस्पताल में 02 निगेटिव मशीन थी। वर्तमान में 05 मशीने लगाई गई है। जिसमें डायलिसिस हो रहा है।
वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का विस्तार हो रहा है। 5 अतिरिक्त मशीनोें के आ जाने से तकनीकी रूप से प्रशिक्षित स्टाफ से डायलिसिस कराने वाले मरीजों को काफी सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि जीवनधारा कार्यक्रम (राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ) के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा राज्य स्तर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से एस्कैग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि डायलिसिस यूनिट के विस्तार होने से और प्रशिक्षित स्टाफ के बढ़ जाने से, अनुबंधित संस्थान द्वारा नेफ्रोलाॅजिस्ट उपलब्ध कराने से सुविधाओं का विस्तार हुआ है। जिला अस्पताल में सुविधाओं के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। मरोदा के मनोज मुरूगवार ने बताया कि पहले पहले वे शंकराचार्य अस्पताल में डायलिसिस करवाते थे उसमें 2000 रूपये प्रति डायलिसिस के खर्च होते थे। अब जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस के सुविधा विस्तार होने से उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
ऐसे ही भिलाई निवासी उमेश कुमार नेे बताया कि पहले उन्हें एमएमआई रायपुर में डायलिसिस कराने जाना पड़ता था। जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा के विस्तार होने पर अब रायपुर नही जाना पड़ेगा।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - दुर्ग 17 मार्च : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के भू-गर्भशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के नये डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर होंगे। इस आशय का आदेश आज छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया। उल्लेखनीय है कि डाॅ. नीरजारानी पाठक के इस पद से शास. महाविद्यालय, मचांदुर स्थानान्तरण होने के बाद लगभग 8 माह से यह पद रिक्त था। डाॅ. श्रीवास्तव की पदस्थापना के पश्चात् विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि 1989 में एम.एस.सी भ-ूगर्भशास्त्र की परीक्षा में मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ अंचल में नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के जाने-माने विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते है। डाॅ. श्रीवास्तव को 2008 में काॅमन वेल्थ अकादमिक स्टाॅफ फेलोशिप, 2008 में यूजीसी का पोस्ट डाॅक्टरेट रिसर्च अवार्ड तथा 2009 में यू एस इंडिया फुलबाईट विजिटिंग लेक्चरर फेलोशिप प्राप्त हो चुकी है। इसके अंतर्गत डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने 12 अमरीकी विश्वविद्यालयो ंजैसे पर डयू, सेन फ्रांसिस्को, केलीफोर्निया, टेक्सास, न्यूयार्क, पोर्टलैंड, इंडियाना, मिशिगन आदि में आमंत्रित व्याख्यान दे चुके है। डाॅ. श्रीवास्तव ने पर्यावरण पर केंद्रित 2 पुस्तकें भी लिखी है। वे अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के निर्णायक मंडल के सदस्य हैं। 1995 में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्राप्त डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव के अनेक शोधपत्र प्रकाशित हैं। भारत में नैक मूल्यांकन एवं अन्य विषयों पर लगभग 200 उच्च शिक्षा संस्थानो मे डाॅ. श्रीवास्तव आमंत्रित व्याख्यान दे चुके हैं। हाॅल ही मे बैगलौर स्थित ईस्टीट्यूट ऑफ स्काॅलर द्वारा डाॅ. श्रीवास्तव को बेस्ट टीचर ऑवार्ड 2020 प्रदान किया गया है। डाॅ. श्रीवास्तव की नियुक्ति पर साइंस काॅलेज दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिह एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है। -
जिले में किडनी के मरीजों को अब बाहर जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी डायलीसिस यूनिट के उद्घाटन के साथ ही अब जिला चिकित्सालय में डायलीसिस की सुविधा मिलने लगेगी
महासमुन्द 17 मार्च : एस्काग संजीवनी और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच हुए करार के मुताबिक जिला चिकित्सालय में निःशुल्क डायलीसिस यूनिट शुरू कर दिया गया है। आज राष्ट्रीय निःशुल्क डायलीसिस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चार जिलों में नवनिर्मित डायलीसिस यूनिट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने शुरूआत की। बढ़ते क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके परदल व अन्य पदाधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। इसके पश्चात् स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रूबरू हो कर डायलीसिस यूनिटों से संवाद किया और महासमुंद सहित प्रदेश के चार जिलों में ऑनलाइन पद्धति से निःशुल्क डायलीसिस यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने राष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहे इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वास्थ्य अमलों को बेहतर प्रबंधन कर व्यवस्थागत सुचारू सेवाएं प्रदान करने की ओर लक्षित किया। साथ ही उन्होंने अधिकाधिक मरीजों तक डॉ खूबचंद बघेल योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही। उन्होंने पूरी दुनिया सहित छत्तीसगढ़ प्रांत में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे से आगाह करते हुए आमजन से अपील की, कि वे समाज में व्याप्त भ्रांतियों से दिग्भ्रमित न हों और साफ-सफाई में मुख्य रूप हाथ धोने की आदत डालें। उन्होंने, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने और संक्रमण की आशंका होने पर शासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लेने की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ महीनों से जिले में निःशुल्क डायलीसिस यूनिट शुरू किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे। जिसके तहत आज जिला अस्पताल में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित रहे। इस दौरान उद्घाटन दिवस पर ही किडनी रोग से ग्रसित 52 वर्षीय बेलसोंडा निवासी श्री पोषण कुमार गहरवाल का निःशुल्क डायलीसिस भी सफलतापूर्वक कर लिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परदल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार के साथ डायलीसिस यूनिट का निरीक्षण कर लगाए गए सभी उपकरणों एवं प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। यहां, डायलीसिस यूनिट में सेवाएं प्रदाय कर रहीं एमडी मेडिसिन चिकित्सक डॉ हेमेश्वरी वर्मा ने बताया कि अब मरीजों को इलाज के लिए जिले से बाहर जाकर कोई अतिरिक्त व्यय नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस यूनिट में हीमोडायलीसिस के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस तीन मशीनें लगाई गईं हैं। जिससे किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को जिले में ही निःशुल्क डायलीसिस व लैब जांच इत्यादि की सुविधाएं मिलने लगी है। अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी ने बताया कि एस्काग संजीवनी के साथ विभाग का अनुबंध है, जिसके तहत नेफ्रोलॉजिस्ट यानी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवेश जैन भी समय-समय पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इन व्यवस्थाओं के साथ शुरू हुए डायलीसिस यूनिट में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ दो अनुभवी तकीनीशियन और एक चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्यकर्मी को भी काम पर लगाया गया है। ऐसे में प्रतिदिन यहां तकरीबन 06 से 08 मरीजों को हीमोडायलीसिस की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराए जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। - महासमुन्द 17 मार्च : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुन्द के सचिव श्री मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा हाईकोर्ट एवं जिला कोर्ट के लिए कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में एडवाईजरी जारी की गई हैं। जिसके अनुसार न्यायालय परिसरों में पक्षकारों एवं सामान्यजनों के प्रवेश को नियंत्रित कर भीड़ ईकट्ठा न होने देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इस संबंध में जिला न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत द्वारा न्यायाधीशों एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की पृथक-पृथक बैठक लेकर सुरक्षा उपायों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होनें अधिवक्ता संघ से भी अनुरोध किया है कि जब तक अत्यावश्यक ना हो वे पक्षकारों को कोर्ट में आने से मना करें। जिला न्यायालयों में सिविल और क्रिमिनल केसेस में पक्षकारों की उपस्थिति आवश्यक नहीं होने की सूचना देते हुए, बताया गया कि पक्षकारों की अनुपस्थिति के कारण न्यायालयों द्वारा कोई विपरीत आदेश पारित नहीं किया जाएगा।
एडवाईजरी अनुसार कोर्ट के समस्त कर्मचारियों को मास्क अथवा पेपर नेपकिन लगा रूमाल बांधकर ही कोर्ट में बैठने के सुझाव दिए गए है। कोर्ट में प्रवेश के समस्त द्वार बंद कर केवल एक ही द्वार से प्रवेश करना सुनिश्चित किया गया है। उक्त द्वार पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारगण के न्यायालय में प्रवेश करने के पूर्व हैण्डवाॅश से हाथ धुलवाकर ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा रही है और माॅस्क लगाने के सुझाव दिए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर से न्यायालय परिसर के लिए थर्मल स्केनर की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। न्यायालयीन कक्षों में उपलब्धता अनुसार हैण्डवाॅश एवं सैनेटाईजर की व्यवस्था करने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हंै।
जेल अधीक्षक, महासमुंद को निर्देशित किया गया है कि न्यायालयों के स्पष्ट आदेश के बिना वे आगामी आदेश तक अभिरक्षाधीन बंदियों को न्यायालयों में प्रस्तुत नहीं करें। समस्त न्यायालयों को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभिरक्षाधीन बंदियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि सुरक्षा ही बचाव है अतः वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। - महासमुन्द 17 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश एवं जिला पँचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में 16 मार्च से 31 मार्च 2020 तक कोरोना वायरस और स्वच्छता से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए कलेक्टर श्री जैन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग इसमे सहायक विभाग हैं। जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम-वार्ड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
विभाग के पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, महतारी समिति के सदस्यों, ग्रामीण स्वयं सेवकों की लघु समूह (8 से 10 लोगों के समूह) की बैठक लेकर इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन 17 मार्च को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री बोदले द्वारा महासमुन्द ब्लॉक के 3 पंचायतों झालखम्हरिया, कोसरंगी और खट्टी में भ्रमण किया गया। खट्टी के सरपंच श्री दूजराम साहू और झालखम्हरिया के सरपंच श्री यशवंत साहू इस अभियान में शामिल हुए। उन्होंने अगले 14 दिन अपने पंचायत में डोर टू डोर अभियान चलाने हेतु सभी पंचों और ग्रामीण जनों को इस अभियान में जोड़ने की बात कही। उनके द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी की महतारी समिति के सदस्यों के लघु समूह की बैठक भी ली गई। ग्राम कोसरंगी के लघु समूह बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. श्रीमती आर के ध्रुव भी उपस्थित थी। उनके द्वारा हाथ धुलाई की विधि का प्रदर्शन भी किया गया।
हाथ धुलाई के इस अभियान में महासमुन्द के निदान एन.जी.ओ. संचालक श्री सुरेश शुक्ला भी जुड़े हैं। उनके द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में इस अभियान हेतु एक-एक बॉटल हैंडवाश निःशुल्क देने हेतु सहमति दी गई है। जन जागरूकता हेतु जिला प्रशासन के इस पहल में जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सेवकों के स्वतः स्फूर्त होकर जुड़ने से यह अभियान जिले में तीव्र गति से प्रसारित हो रहा है। - महासमुन्द 17 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर कलेक्टर जन चैपाल में अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान ने जिले के दूर-दराज से आए नागरिकों एवं प्रतिनिधि मंडल से आवेदन प्राप्त कर उनके समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जन चैपाल में बसना विकासखंड के ग्राम सोनामुंदी के श्री पुनालाल साहू ने अपने खेत में तालाब निर्माण कर मछली पालन करने के लिए ऋण दिलाए जाने के लिए अनुरोध किया। इसी प्रकार महासमुन्द विकासख्ंाड के ग्राम बेमचा के श्री सालिकराम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत राशि दिलाए जाने की मांग की, शीतला पारा महासमुन्द के दिव्यांग श्री नंदकुमार ने व्यवसाय के लिए ऋण दिलाने, ग्राम साराडीह के श्री बरातू ने अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधरवाने, श्रीमती मालती बाई ने निराश्रित पेंशन राशि दिलाने, भोरिंग के श्री हरखराम साहू ने आर्थिक सहायता राशि एवं इलेक्ट्राॅनिक व्हील चेयर दिलाने, नयापारा महासमुन्द के श्रीमती तनुजा दुबे ने उनके पति की मृत्यु कुएँ में डुबने से होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम कोमाखान के श्री गजानंद ने उनकी पत्नि की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम झालखम्हरिया के श्रीमती गोदावरी निषाद ने अपने पति के मृत्यु साॅप काटने से होने पर अंतिम समीक्षा रिपोर्ट दिलाने, बसना के श्रीमती दुरपति यादव ने उनके पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने तथा ग्राम पासिद एवं मुड़ियाडीह के पंचायत प्रतिनिधियों ने पासिद एवं मुड़ियाडीह में रेत खदान प्रारंभ करने की अनुमति दिलाने का अनुरोध किया। इस प्रकार आज जिले क 65 नागरिक एवं प्रतिनिधि मंडलों ने कलेक्टर जन चैपाल में आवेदन पत्र सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षक श्री मुन्ना लाल ताण्डी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
महासमुन्द 17 मार्च : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल दो लाख 06 हजार 60 जाॅबकार्डधारी परिवारों में से कुल एक लाख 24 हजार 795 परिवारों को रोजगार प्रदाय करते हुए 66 लाख 62 हजार 603 मानव दिवस सृजित किया गया है, जिसमें 31 लाख 82 हजार 957 महिला मानव दिवस है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल दो लाख चार हजार 502 जाॅबकार्डधारी परिवारों में सें एक लाख 4 हजार 737 परिवारों को रोजगार प्रदाय करते हुए 53 लाख 12 हजार 653 मानव दिवस सृजित किया गया है, जिसमें 25 लाख 82 हजार 122 महिला मानव दिवस है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन में विशेष कर ग्रामीण महिलाओं कि विशेष भूमिका रही है। इसी उद्देशय से राज्य शासन के निर्देशानुसार आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूह में शामिल महिलाओं को अब महात्मा गांधी नरेगा में मेट की चयन में प्राथमिकता दी जाएगी इससे महिलाएॅ भी है। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो में अपनी सतत् भागीदारी दे सकेगी।
आजीविका मिशन एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की संयुक्त भागीदारी से जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर में मेटों के पद पर चयन हुए महिलाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो में वे महिलाएॅ अपनी शत्-प्रतिशत योगदान दे सके। प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत बिहान से सक्रिय विकासखण्ड महासमुन्द, बागबाहरा एवं पिथैारा के महिलाओं एवं रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डीडीयूजीकेवाई अंतर्गत पीआईए देना आर सेटी के अधिकारी उपस्थित होकर रोजगार एवं स्व रोजगार की जानकारी दिए एवं उन्नति प्रोजेक्ट में सर्वे करने के विषय में जानकारी दिए गए। इसी कड़ी में 18 मार्च 2020 को विकासखंड बसना एवं 19 मार्च 2020 को विकासखंड सरायपाली में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी अपने लिए स्थाई कार्य कर सके एवं जीवन स्तर में वृद्धि लाए। - महासमुन्द 17 मार्च : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मेें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। इसके उपरांत आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर दावा-आपत्ति (पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची) सूची तैयार की गई है। इस दावा-आपत्ति सूची को कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट ूूूण्डंींेंउनदकण्हवअण्पद में अवलोकन किया जा सकता है। कार्यालय द्वारा जारी दावा-आपत्ति सूची के आधार पर आवश्यकतानुसार अभ्यर्थी 26 मार्च 2020 तक कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुन्द में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
-
स्वास्थ्य सूचकांक में आई गिरावट को दुरुस्त करने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी ले रहे हैं बैठक
महासमुन्द 17 मार्च : विगत पखवाड़ा भर पूर्व ही कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में स्वास्थ्य सूचकांक को दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए। श्री जैन ने जिले के गिरते स्तर को देख खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ा रुख अख्तियार कर सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। इस तारतम्य में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर श्री जैन की समझाइश पर अमल करते हुए विकासखंड स्तर पर निरीक्षण और प्रशिक्षण सहित आवश्यक बैठकों का दौर तेज कर दिया गया है।
इसी कड़ी में विकासखंड सराईपाली में अनुविभागीय अधिकारी (प्रशासन) श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में बहुआयामी चर्चा हुई। उनके साथ पहुंचे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने एसडीएम को वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराया। एसडीएम श्री दुदावत ने अब तक अमल में लाई जा रही डाटा अंकन प्रणाली के तरीकों का जायजा लिया और त्रुटि सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसी तरह विगत दो दिन पूर्व ही विकासखंड बसना में भी स्वास्थ सूचकांक को लेकर श्री दुदावत ने स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लक्ष्यपूर्ति को अनिवार्य कर्तव्य बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधा उनसे संपर्क किया जा सकता है। डीपीएम श्री ताम्रकार ने बताया कि प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके परदल ने जिले के समस्त विकासखंडों में बैठकें आयोजित कर समस्या समाधान करते हुए स्वास्थ सूचकांक में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें बागबाहरा, बसना, महासमुंद, सरायपाली और पिथौरा विकासखंड में खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड डाटा प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाइजर, पीएडीए एवं स्वास्थ्यकार्यकर्ता उपस्थित थे। -
महासमुन्द 17 मार्च :जिले के कोषालयों एवं उप कोषालयों में वित्तीय वर्ष 2019-20 से संबंधित सभी देयक 25 मार्च 2020 तक स्वीकार किये जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिले के समस्त आहरण-संवितरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वित्त विभाग के जारी निर्देशों का पालन करते हुए समस्त देयक निर्धारित तिथि तक कोषालय एवं उपकोषालयों में जमा कराएं। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. वर्मा ने बताया कि जिले के सभी विभागों के अधिकारी वित्तीय वर्ष के दौरान समस्त देयक कोषालय एवं उप कोषालयों में 25 मार्च 2020 तक हर हालत में जमा कराएं। - महासमुन्द 17 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहाॅ जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की और इनके निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होनेें लोकसेवा गारंटी, सी.एम. जन चैपाल, पी.जी.एन., कलेक्टर जन चैपाल, पी.एम. पोर्टल सहित अन्य के प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा गया है।
समय-सीमा की बैठक में कलेेक्टर श्री जैन ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनेें आधार एण्ट्री, डिजिटल हस्ताक्षर, सामुदायिक वनपट्टा, भू-भाटक सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए इनमें प्रगति लाने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में श्रम योगी मान-धन योजना के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि वन महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य सहित पंचायत के नरेगा श्रमिकों से आवेदन प्राप्त किये जाए। ये आवेदन जिले में कार्यरत् सी.एस.सी. के माध्यम से लिए जाएंगे। इसके लिए श्रम विभाग, ई. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस कार्य में समन्वय के साथ कार्य करनें के लिए कहा गया है। बैठक मेे कलेक्टर ने आसन्न गर्मी को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बनाए रखनें के लिए कहा है, वही उन्होनें मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों को टैंकर मुक्त करने तथा इसके लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्थाओं एवं योजनाओं की जानकारी ली। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान मान-धन योजना की समीक्षा की और इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, एस.डी.एम. सरायपाली श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थें। - बेमेतरा 17 मार्च : ग्रामीण भारत डिजिटलीकरण योजना के नाम पर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड मे ग्रामीण शिक्षा परियोजना निरीक्षक पद के लिए युवाओं को झुठे प्रलोभन दिखाकर आवेदन आमंत्रित करने के नाम पर अज्ञात लोगों द्वारा 450रु. का बैक ड्राफ्ट मंगाया जा रहा है। इस संबंध मे जिला पंचायत के सी.ई.ओ.श्रीमती रीता यादव ने बताया कि शासन द्वारा इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नही किया गया है। युवा इस प्रकार के छद्म विज्ञापन के झांसे मे न आयें और न ही किसी प्रकार का कोई बैंक ड्राफ्ट सबमिट न करें। जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा युवाओं से संपर्क किया जा रहा है तो इसकी सूचना अपने निकटतम पुलिस थाने/पुलिस चैकी मे दें।
- बेमेतरा 17 मार्च : छ.ग. शासन सहकारिता विभाग द्वारा लोकहित में पूर्व में जारी ‘‘जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों की पुनर्गठन योजना 2019‘‘ को राज्य सरकार द्वारा उपान्तरित किया गया है। उक्त उपान्तरित पुनर्गठन की योजना का प्रकाशन 07 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया हैं। उपान्तरित योजना का प्रकाशन दावा/आपत्ति आमंत्रित करने हेतु मय मूल पुनर्गठन योजना 2019 अनुसूची एक, दो एवं तीन सहित जिला बेमेतरा के समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के मुख्यालय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग/नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग प्रक्षेत्र जिला बेमेतरा तथा बैंक की समस्त शाखाओं व उप पंजीयक, सहकारी संस्थायें बेमेतरा कार्यालय के सूचना पटल में 18 मार्च 2020 को किया गया हैं।
जिला बेमेतरा अंतर्गत समितियों के पुनर्गठन सम्बंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसाइटियों के सदस्य, सोसाइटियां एवं बैंक शाखा तथा अन्य उक्त पुनर्गठन योजना के सम्बंध में कोई भी दावा/आपत्तिया लिखित में 15 दिवस की समयावधि के भीतर अर्थात दिनांक 03 अपै्रल 2020 तक जिले के उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बेमेतरा के समक्ष कार्यालय में कार्यालयीन समय में तीन प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के समक्ष कार्यालय मे कायालयीन समय में तीन प्रतियों मे प्रस्तुत कर सकते है। - बेमेतरा 17 मार्च : आज 17 मार्च 2020 कोे हाई स्कूल परीक्षा 2020 के अंतर्गत विषय-संस्कृत की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें दर्ज 13579 परीक्षार्थियों में कुल 13211 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 368 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कुल 69 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई। दूरभाष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों से परीक्षोपरांत अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट संबंधित पुलिस थाने एवं जिला मुख्यालय के केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री समन्वय केन्द्र बालक उ.मा.वि. बेमेतरा में सकुषल जमा कर दिया गया है। जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला बेमेतरा के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई। जानकारी निम्नानुसार हैः-
क्र. दल प्रमुख का नाम निरीक्षण किये गये केन्द्र का नाम
1 श्री कुलदीप नारंग(कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग) मोहभट्ठा, मोहगांव, बोरतरा,2 श्री हरिदास रमन(सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई बेमेतरा) जेवरा, कठियारांका, नांदघाट, कूंरा3 श्री रमाकांत चंद्राकर(जिला कार्यक्रम अधिकारी.म.बा.वि. बेमेतरा) नांदल, अंधियारखोर,4 श्री दलेष्वर साहू(खाद्य निरीक्षक, बेमेतरा) आनंदगांव, भिंभौरी, बालक बेरला, कन्या बेरला5 श्री मदन ठाकुर(सहा.जिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा) कारेसरा, पदुमसरा, खंडसरा, बैजलपुर, खैरझिटीकला6 श्री एच.एस.राजपूत(प्र.उप-संचालक, कृषि. बेमेतरा) बैजलपुर, जेवरी7 श्री पंकज जैन(एस.डी.ओ. ग्रामीण यां सेवा. बेमेतरा) चिल्फी8 श्री आर.कष्यप(वि.खं.षि.अधि. बेरला) लेंजवारा, कुसमी, सरदा, आनंदगांव, - कोरिया 17 मार्च : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि जिन व्यक्तियों के मामले न्यायालय में लंबित है उन्हें अपने अधिवक्ता से चर्चा किये बिना न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। अपने अधिवक्ता से संपर्क कर मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा अधिवक्ता द्वारा आवश्यक बताये जाने पर ही न्यायालय में उपस्थित हों। अन्य व्यक्ति जिनके मामले न्यायालय में लंबित नहीं है उन्हें न्यायालय परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करने के निर्देश दिये गये हैं।
-
आगामी कड़ी का प्रसारण 12 अप्रैल को
जशपुरनगर 17 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘पानी की परवाह‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 अप्रैल को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।़ - जशपुरनगर 17 मार्च : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मंे खाद्यान्न, राशन सामाग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को 31 मार्च तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा खाद्य अधिकारी, ए.एफ.ओ.एवं खाद्य निरीक्षकों को शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- जशपुरनगर, 17 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि शासन द्वारा जशपुर जिले के जशपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरडेगा में नलजल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए शासन द्वारा 31 लाख 62 हजार रूपए मंजूर किए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह स्वीकृति ग्रामीण जल प्रदाय योजना के तहत नाबार्ड पोषित योजनाएं (अनुसूचित जाति-जनजाति) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी निर्माण कार्य मद के अंतर्गत है।
-
सूरजपुर 17 मार्च : माननीय उच्च न्यायालय के निर्देषन में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्षन में न्यायालय परिसर में सिंगल एन्ट्री प्वाइंट सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत न्यायालय परिसर में आने एवं जाने वाले समस्त अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं पक्षकारों को हाथ धुलाया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना से बचाव हेतु सफाई के बारे जानकारी दी जा रही है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये न्यायालय में बहुत ज्यादा अनिवार्य प्रकरणों का ही सुनवाई किया जा रहा है। इसके संबंध में इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि न्यायालय परिसर में अनावश्यक भीड़ न बढ़े।
न्यायालय परिसर के मैनगेट में हाथ धुलाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध मंे आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि बाहर से घर लौंटे तो हाथ-पैर धोंये, बाजार के फास्ट फूड, मांसाहारी, तले गले चीजों के सेवन करने से बचें एवं ज्यादा से ज्यादा पत्तेदार सब्जियों का इस्तेमाल करें एवं सब्जी बनाने से पहले उन्हें अच्छे से धो लें। अनावश्यक यात्रा से बचें एवं किसी आवश्यक कार्यवश बाहर जा रहे हो तो अच्छी क्वालिटी के साफ सुथरा मास्क लगायें। साफ-सफाई पर अच्छे से ध्यान दिये जाने पर कोरोना वायरस के साथ-साथ किसी भी वायरस से बचा जा सकता है। -
एकफसलीय खेती करने वाले किसानों का बढारूझान, बीते वर्ष हुई थी 468 हेक्टेयर में मक्के की खेती, वहीं इस वर्ष 5 गुना बढ़ा मक्के का रकबा
सूरजपुर 17 मार्च : राज्य शासन के मंषानुसार किसानों को अपने खेतों में ही बहुफसलीय कृषि पद्धति के साथ खरीफ की फसल धान उत्पादन के बाद रबी की फसल के अंतर्गत मक्के की खेती उत्साह से लबरेज कृषक बड़ी संख्या में कर रहें हैं जिससे गांव से पलायन में रोकथाम के साथ-साथ फसल उत्पादन से आर्थिक रूप से सषक्त हो रहे हैं। बहरहाल आपकोंबतातें चले कि जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करते हुए मक्के फसल उत्पादन के लिए कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम द्वारा करीब 48 से अधिक षिविर आयोजित कर बीते वर्ष 2018-19 में हुए 468 हेक्टेयर रकबा के जगह इस वर्ष करीब 1965 हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है, जो बीते वर्ष की तुलना में पांच गुना अधिक है। इस दौरान खेतों में मक्के की बोनी पष्चात् नियमित तौर पर खेतों में कृषि विभाग के अमले द्वारा किसानों को आवष्यक परामर्ष दिया जा रहा है। इससे उत्साहित करीब 7500 किसान को जिले में 2985 हेक्टेयर के लिए बीज वितरण किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बीज वितरण होने के पष्चात् वर्तमान समय में खेतों में हरियाली की रौनक बरकरार हैं। उक्त संबंध में उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा मक्के की खेती के पैदावार की खरीदी समर्थन मूल्य पर क्रय करने के लिए उद्योगो से समन्वय किया गया है। अलावा बहुफसलीय कृषि से जोड़ने के बहुआयामी उद्देष्य को सार्थक करने के साथ स्वस्फुर्त रूप से कृषि कार्य में जोड़ने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर जिले में मक्के क्षेत्र के विस्तार हेतु विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है। जिसमें पारदर्षिता से कृषकों को लाभ पहुॅचाएॅ जाने के उद्देष्य से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले में 50 कलस्टर बनाकर सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में कृषको का चयन कर मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। इससे कृषकों के हितों की रक्षा के साथ जिले के विकास को सुनिष्चित किया जा रहा है। प्रषासन द्वारा बनाये गये कलस्टर में मनरेगा के सिंचाई क्षेत्र, कृषि विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मक्का फसल के विस्तार हेतु 7500 कृषकों का चयन किया गया है जिसमें विभिन्न कलस्टर में षिविर का आयोजन करके मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में समाधान सूरजपुर के अंतर्गत नोडलबनाये गये अधिकारियों को मक्का विस्तार हेतु आबंटित ग्रामों में प्रयासों के लिए एवं निगरानी हेतु कहा गया जिनके द्वारा भी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मक्का विस्तार हेेतु प्रयास किया जा रहा है।
जिले में अबतकषिविर के माध्यम से 7345 कृषकों को लाभांवित करते हुए 393 क्विंटल मक्के के बीज का वितरण किया गया है, जिसमें वितरण किये गये मक्के का 1965 हेक्टेयर के रकबे में रोपण किया जा चुका है। षिविर में मक्का बीज वितरण किये गये किसानों में काफी हर्ष हैं, और अच्छी आमदनी का विष्वास भी रख रहें है इससे मक्के की खेती में कृषकों का रूझान भी देखा जा सकता है। ज्ञात हो कि शुरुआती जून माह तक मक्का फसल तैयार हो जायेगा जिससे किसानों के आमदनी में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के प्रयासों व निर्देषन पर जिले में यह भी सुनिष्चित किया जा रहा है, कि संपूर्ण कृषि कार्य में जैविक खाद का उपयोग किया जायें, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये हैं। -
सूरजपुर 17 मार्च : कभी हालातों व परिस्थितियों के बीच जुझती महिलाओं को एक नई मुकाम हासिल करने में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में एन.आर.एल.एम. योजना अंतर्गत महिला ग्राम संगठन नित्यदिन नये आयामों में सफल हो रही हैं। वहीं आज केषवनगर की भवानी महिला ग्राम संगठन ने सफल रूप से एक वर्ष पूरे किये हैं। भवानी महिला ग्राम संगठन केषवनगर के द्वारा जिलाप्रषासन सूरजपुर के सहयोग से 17 मार्च 2019 में प्रारंभ किया गया था। प्रारंभ में बिहान योजना के माध्यम से इनको सामुदायिक निवेष कोष के रुप में 7 लाख 20 हजार रुपये दिया गया इसके पष्चात् संगठन की महिलाओं के द्वारा आरसीसीपोल के साथ चैनलिंक फेंसिग का कार्य मात्र एक वर्ष के अंतराल में ही एक सफल उद्यमी के रूप में संचालित करते हुए करीब 1 करोड़ से अधिक राषि का सामग्री विक्रय कर होने वाले मुनाफे से न केवल अपना वरन् अपने परिवार के सदस्यो की जरूरत को पूर्ण करने में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं। संगठन के सदस्यों ने बताया है कि उन्होनें जिले के कलेक्टर श्री सोनी की प्रेरणा से नियमित तौर पर अलग-अलग कार्य विभाजन कर व्यवस्थित रूप से संचालन कर महिला सषक्तिकरण की मिसाल पेष कर रही हैं। आपको बताते चले कि इस महिला संगठन में कुल 30 महिलाएं कार्यरत है जिसमें 16 महिलाएं चैनलिंक कार्य में 14 महिलाएं पोल निर्माण कार्य में लगे हुए है। पूर्व में महिलाओं द्वारा असंगठित तौर पर रोजीमजदूरी कर प्रतिमाह 800 से 1000 रुपये तक कमा रही थी परन्तु आज महिलाएं प्रतिमाह 6 हजार रुपये तक कमा रही है।
इनमें 5 विधवा, 4 परित्यक्ता एवं 21 महिलाएं अतिगरीब श्रेणी की हैं। इस कार्य का मार्गदर्षन कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा निरंतर अपने निगरानी पर किया जाता रहा है। जिसका लाभ संगठन की महिलाओं को मिल रहा है राज्य के मुख्यमंत्री भी संगठन के कार्य की प्रषंसा अपने लोकवाणी कार्यक्रम में 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कर चुके है। महिलाओं के पास अबतक शासन एवं निजी स्तर से 1 करोड़ 77 लाख 11 हजार 550 रुपये का आर्डर राषि प्राप्त हो चुका है। महिला संगठन ने केक काटकर 1 वर्ष पूर्ण होने एवं अपने आप को आत्मनिर्भर बनने का अनुभव महसूस करने पर अपनी खुषियां की साझा की हैं।