- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग 13 मार्च : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से सभी जिलों को इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि इस अवधि में हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी टू ईट का वितरण जारी रहेगा, परन्तु समय-समय पर पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण पखवाड़ा और वजन त्यौहार आदि कार्यक्रमों को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
-
दुर्ग 13 मार्च : जिले के समस्त जनसूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत व्यावहारिक जानकारी देने के लिए बी. टी.आई. कॉलेज दुर्ग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना था।कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार यह कार्यशाला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस आशय की सूचना समस्त जिला अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। आगामी कार्यशाला हेतु पृथक से सूचना दी जाएगी। -
- कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने दी चेंबर आफ कामर्स, काॅलोनाइजर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जानकारी, जिले में नजूल दुर्ग में 691 वर्गमीटर तथा पटवारी खसरे में 71.90 हेक्टेयर भूमि आवंटन हेतु उपलब्ध
-एक भूमि पर एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर नीलामी द्वारा होगा आवंटन
दुर्ग 13 मार्च : नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफीट से कम की शासकीय जमीन के आवंटन का अधिकार कलेक्टर को दिया गया है। इन्हें जिला प्रशासन ने चिन्हांकित किया है तथा एक-दो दिनों के भीतर इसे जिले की वेबसाइट में अपलोड कर दिया जाएगा। इसमें शासकीय जमीन तथा लोकेशन के डिटेल की जानकारी होगी। आवेदक गाइडलाइन दर का 102 प्रतिशत जमाकर भूमिस्वामी अधिकार प्राप्त कर सकेंगे। आवेदनों के परीक्षण के पश्चात् पात्रता पाये जाने पर गाइडलाइन दर से राशि लेकर भूमिस्वामी अधिकार प्रदान किये जा सकेंगे। यह जानकारी कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने आज चेंबर आफ कामर्स, काॅलोनाइजर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिस जमीन के संबंध में एक से अधिक आवेदन प्राप्त होगा तो ऐसी परिस्थिति में नीलामी द्वारा आवंटन हो सकेगा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि 20 अगस्त 2017 से पूर्व अतिक्रमित भूमि के लिए भी गाइडलाइन का 152 प्रतिशत जमाकर भूमिस्वामी अधिकार प्राप्त किया जा सकेगा। पात्रता का परीक्षण कर उपर्युक्त पाये जाने पर भूमिस्वामी अधिकार दिया जा सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि रियायती दर पर आवंटित भूमि में भी 102 प्रतिशत जमाकर भूस्वामी अधिकार प्राप्त किया जा सकता है। गैर रियायती दर पर आवंटित पट्टे गाइडलाइन मूल्य का दो प्रतिशत देकर भूस्वामी अधिकार प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक नजूल भूमि होने पर नजूल अधिकारी को तथा पटवारी खसरे नंबर की भूमि होने पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को प्रस्तुत कर सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले में नजूल दुर्ग में 691 वर्गमीटर तथा पटवारी खसरे में 71.90 हेक्टेयर भूमि आवंटन के लिए उपलब्ध है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई, डिप्टी कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी श्री अरूण वर्मा तथा एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिनिधियों की जिज्ञासा का समाधान- प्रतिनिधियों ने पूछा कि यदि अतिक्रमित जमीन सड़क क्षेत्र में है या मास्टर प्लान में इसमें सड़क के प्रयोजन से दिखाया है तो क्या आवेदन दिया जा सकता है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि आवेदन दिया जा सकता है। आवेदन पर मौका मुआयना कर विचार किया जाएगा। यदि मास्टर प्लान से यह सुसंगत नहीं है लेकिन परीक्षण के पश्चात आवेदन तर्कसंगत लगता है तो इस संबंध में मार्गदर्शन के लिए और अनुमति के लिए शासन को भेजा जाएगा। प्रतिनिधियों ने यह भी पूछा कि यदि कोई समाज शासकीय भूमि चाहता है तो उसे क्या करना होगा।
कलेक्टर ने बताया कि पंजीकृत सोसायटी से संबंधित आवेदक जिसे सोसायटी ने अपनी कार्रवाईयों के लिए अधिकृत किया हो, आवेदन दे सकते हैं। उद्योगपतियों ने पूछा कि क्या अपने उद्योगों से जुड़ी शासकीय जमीन पर विस्तार के लिए आवेदन दे सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भूमि के लिए यह आवेदन दिया जा सकता है। कुछ प्रतिनिधियों ने निगम की जमीन के संबंध में भी जानकारी चाही। कलेक्टर ने बताया कि यह योजना केवल शासकीय जमीन के लिए लाई गई है। उन्होंने बताया कि आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। - जशपुरनगर 13 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन की सुराजी ग्राम योजना के चलते जिले के गौठान वाले ग्रामों में रबी की खेती की ओर कृषकों का रूझान बढ़ा है। यही वजह है कि इस साल रबी के क्षेत्राच्छादन में आज की स्थिति में 1651 हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जिले में अभी मक्का, मूंग, उड़द की बुआई जारी है। इससे गौठान के ग्रामों में रबी के क्षेत्राच्छादन 2 हजार हेक्टेयर से भी अधिक की बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। बीते रबी सीजन में जिले इन्हीं ग्रामों में मात्र 2967 हेक्टेयर रकबे में फसल ली गई थी। इस साल लगभग 2 हजार हेक्टेयर से अधिक की वृद्धि के चलते जिले के गौठान ग्रामों में रबी की फसलों की खेती का रकबा 5 हजार हेक्टेयर से अधिक हो जाएगा।
उपसंचालक कृषि श्री एम.आर.भगत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गौठान ग्रामों में शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के चलते कृषकों को रबी फसलों की खेती करने के साथ-साथ साग-सब्जी खेती के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। गौठान वाले ग्रामों में कृषि विभाग द्वारा प्लानिंग के साथ कृषकों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के साथ ही कृषि आधारित अन्य गतिविधियां शुरू की गई जिसका परिणाम यह है कि कृषकों का रूझान रबी की खेती की ओर बढ़ा और वह गेहूं के साथ-साथ मक्का, मूंग, उड़द, मंूगफली, चना आदि की ख्ेाती करने लगे हैं। इन गांवों में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है। जैविक खेती को प्रोत्साहित करने में नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना काफी मददगार साबित हुई है। गौठानों में कृषि विभाग द्वारा वर्मी बेड एंव वर्मी टांका का निर्माण कराया गया जहां गौठान से जुड़े समूह जैविक खाद का उत्पादन करने लगे हैं। इससे कृषकों को सहजता से रियायती दर पर उपलब्ध वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग खेती में होने लगा है।
श्री भगत ने बताया कि जशपुर ब्लॉक के 7 गौठान वाले ग्रामों गम्हरिया, बोकी, झरगांव, बाम्हपुरा, पुत्रीचैरा, लोदाम एवं पोरतंेगा में 239 हेक्टेयर में रबी की फसलों की खेती हो रही है। इसी तरह मनोरा ब्लाॅक के ग्राम गेढ़ई, सोनक्यारी, गरियाटोली, गीधा, बिरला आदि ग्रामों में इस साल 68 हेक्टेयर में, दुलदुला ब्लाॅक के 5 गौठान ग्रामो में 232, कुनकुरी के 8 गौठान ग्रामों में 164, कांसाबेल के 5 गौठान ग्रामों में 246.31, फरसाबहार के 9 गौठान ग्रामों में 236, बगीचा के 15 गौठान ग्रामों में 287.4 तथा पत्थलगांव के 11 गौठान ग्रामों में 3129.5 हेेक्टेयर में रबी फसलों की खेती हो रही है। रबी के क्षेत्राच्छादन में 3217 हेेक्टेयर रकबा साग-सब्जी का है, जो विशेष उल्लेखनीय है। - बलरामपुर 13 मार्च : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के पश्चात् जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात् जनपद पंचायतों में स्थायी समितियों का गठन किया जाता है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए 08 समितियों हेतु सदस्यों का निविर्रोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष श्री विनय सिंह पैंकरा एवं उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित की उपस्थिति में सभी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चुनाव किया गया। ज्ञात है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम में समितियों के गठन का प्रावधान है। गठित होने वाली समितियों में जनपद पंचायत से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है।
जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए सामान्य प्रशासन समिति, शिक्षा स्थायी समिति, महिला एवं बाल विकास समिति, कृषि स्थायी समिति, वन स्थायी समिति, संचार एवं सकर्म समिति, स्वच्छता समिति, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति एवं सदस्यों का निर्वाचन किया गया। सभी समितियां पंचायत से संबंधित विभिन्न कार्ययोजनाओं के लिए बैठक कर आवश्यक निर्णय लेगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अविवादित फौती नामांतरण, पेंशन एवं व्यक्तिमूलक योजनाओं के निराकरण के लिए शिविर लगाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री विनय सिंह पैंकरा ने बताया कि समितियों का शांतिपूर्ण गठन सम्पन्न हो गया है।
उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों ने प्रशासन के साथ मिलकर जनपद पंचायत बलरामपुर को आदर्श जनपद पंचायत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत में चल रहे कार्यों की स्थिति के बारे में चर्चा कर बेेहतर क्रियान्वयन करेंगे। समिति में अपने-अपने दायित्वों के के निवर्हन में विकासमूलक कार्यों को प्राथमिकता देगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय गुप्ता एवं सर्व जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित थे। - ऑपरेशन सहयोग को सफल बनाने नागरिक दें अपना योगदान: पुलिस अधीक्षक
बलरामपुर 13 मार्च : जिला एवं पुलिस प्रशासन जिले में जनता की सेवा तथा पुलिस के सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति नागरिकों के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन करती है। पुलिस की नागरिक के प्रति जिम्मेदारी एवं सहयोग तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने में प्रमुख भूमिका है। पुलिस का आमजनों में भय न हो तथा विभिन्न अपराधों के प्रति सजगता हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा 08 मार्च से 23 मार्च 2020 तक आॅपरेशन सहयोग चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने जानकारी दी है कि असामाजिक तत्व तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग नये-नये तकनीकी हथकंडे अपनाकर आमजनता को अपना शिकार बनाते हैं। बैंक संबंधी धोखाधड़ी, मानव तस्करी, नाबालिक बच्चों के अपहरण तथा यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों में जागरूकता का अभाव देखा गया है। जागरूकता की कमी से अपराधियों के लिए ऐसे लोगों को शिकार बनाना आसान होता है। उन्होंने कहा कि अपराधी का अशिक्षित, लालची तथा नशे में संलिप्त होना ऐसे अपराधों को बढ़ावा देता है। बलरामपुर पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि क्षेत्रीय स्तर पर हमारे जिले में होने वाली घटनाओं एवं अपराधों के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा सके।
आॅपरेशन सहयोग के अन्तर्गत जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों एवं भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों में पोस्टर बैनर के माध्यम से एटीएम कार्ड से होने वाले धोखाधड़ी से बचाव के तरीके, यातायात नियमों की जानकारी, मानव तस्करी तथा बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री कोसिमा ने बताया कि प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता का प्रमुख उद्देश्य अपराधों की प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी देना है ताकि नागरिक अपराधों के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आॅपरेशन सहयोग को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा अपराधों मे कमी आये। - बलरामपुर 13 मार्च : जिले के 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए वजन त्यौहार के आयोजन के उद्देश्य से महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर सुपरवाईजरों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारी-कर्मचारियों को वजन त्यौहार की बिन्दुवार जानकारी दी। वजन त्यौहार के उद्देश्य, आयोजन की प्रक्रिया व पद्धति, वजन त्यौहार का प्रचार-प्रसार, वजन मापन की प्रक्रिया, क्लस्टर स्तर पर वजन त्यौहार का आयोजन, वजन त्यौहार के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी, वजन त्यौहार में कुपोषण के तीन मापदण्डों की जानकारी, वजन के समय सामुदायिक सहभागिता तथा वजन पश्चात् डाटा एन्ट्री जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति हेतु जिला प्रशासन गंभीरता से प्रयासरत् है तथा शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कुपोषण समाज की प्रगति में बाधक है। शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनों में जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। वजन त्यौहार कुपोषित से सुपोषित हुये बच्चों की जानकारी एकत्रित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं में एनीमिया की जांच की जाएगी।
कुपोषित बच्चों, एनीमिक महिलाओं की पहचान से उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी होती है, वजन त्यौहार का यही प्राथमिक उद्देश्य भी है। डाॅक्टर, महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा मितानिनों के संयुक्त सहयोग एवं प्रयास से वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ज्ञानेश चैबे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. त्रिपाठी, डाॅ. रवि लिंकन बड़ा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बेमेतरा 13 मार्च : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी की विषय गणित की परीक्षा 13 मार्च 2020 को जिले के 59 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुआ। जिसमें दर्ज 697 परीक्षार्थियों में से कुल 687 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्री सी.एस.ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा सहित श्री डी.आर.डाहिरे अनु.अधि.(रा.) नवागढ़, श्री अजय चंद्रवंशी तहसीलदार बेमेतरा, श्री गितेश मिश्रा सहा.खाद्य अधिकारी बेमेतरा, श्री एच.एस.राजपूत उप संचालक कृषि एवं श्री निर्मल सिंह कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बेमेतरा के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीमों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत नकल प्रकरण निरंक रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
-
बेमेतरा 13 मार्च : प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास एवं मछली पालन मंत्री श्री रविंद्र चौबे शनिवार 14 मार्च को कल जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है। दोपहर 1.00 बजे धमधा से देवकर के लिए प्रस्थान कर 1.15 बजे देवकर आगमन एवं 2.15 बजे तक विकास कार्यों का भूमिपूजन दोपहर 2.15 बजे देवकर से प्रस्थान कर 2.30 बजे तक ग्राम सोनपांडर साजा आगमन एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, शाम 4.00 से 5.00 बजे साजा आगमन एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.30 से 6.30 बजे ग्राम बरगा में आयोजित विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- कोरिया 13 मार्च : जिले के सभी तहसील में आज कुल 16.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 35.2 मिमी वर्शा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने बताया कि विगत 7 मार्च से 13 मार्च 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 14.2, सोनहत तहसील में 27.4, मनेन्द्रगढ तहसील में 45.3, खड़गवां तहसील में 4.2 और भरतपुर तहसील में 45.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- केबिनेट मंत्री श्री भगत व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अर्पित की श्रद्धांजलि
सूरजपुर 13 मार्च : आज प्रदेष के खाद्य केबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता की उपचार के दौरान हुए निधन के बाद उनके गृह ग्राम पार्वतीपुर में पैतृक आवास पर शोक कार्यक्रम पारंपरिक रीतिरिवाजो से किया जा रहा है। मंत्री श्री भगत के पिता के निधन उपरांत शोक की बेला में उन्हे व परिवारजनों को संत्वना व्यक्त करने के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेष सहित आसपास के क्षेत्रों से वरिष्ठ जनप्रतिनिधी, सामाजिक प्रतिनिधी, राज्य सरकार के मंत्री एवं विभिन्न विभागों के आलाधिकारी हर दिन पंहुच रहे है।
इसी क्रम आज अम्बिकापुर गुरुद्वारे की ’’गुरु सिंग सभा समिति’’ के अध्यक्ष नवराज सिंह बाबरा के साथ समिति सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से उनके पैतृक ग्राम पार्वतीपुर में मुलाकात की। मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक निवास पर उनके पिताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरू सिंग सभा समिति के सदस्यों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। साथ ही देवेंद्र बहादुर सिंह (विधायक बसना), अनुराग सिंहदेव (प्रदेश मंत्री भाजपा), सिद्धनाथ पैकरा (पूर्व विधायक सामरी) छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के महाप्रबंधक अलेक्स पॉल मेमन एवं जिला पंचायत सदस्य शषि सिंह ने भी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उनके पिता की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से सांत्वना देने के लिए स्थानीय व आसपास के जनप्रतिनिधियों एवं उनके स्थानीय मित्रों ने भी उनसे मुलाकात की। -
अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के लिए ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर दिया जाएगा प्रवेश
महासमुन्द 13 मार्च : राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा के महत्वपूर्ण कदम के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में जिला मुख्यालय महासमुन्द के शासकीय हाईस्कूल नयापारा में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा पहलीं से कक्षा नवमीं तक विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन कार्य कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय के भवन में आवश्यक सुधार एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए 28 लाख 53 हजार 333 रूपए का किचन शेड, 11 क्लास रूम, अहाता निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष एवं प्राचार्य कक्ष के लिए आबंटन उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय के प्राचार्य एवं अंग्रेेजी माध्यम में अध्यापन के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों का चयन कर लिया गया है।
उन्होनें बताया कि इस विद्यालय में इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश कक्षा पहलीं एवं दूसरी में करा सकेंगे। कक्षा तीसरी से नवमीं तक के बच्चें जो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययनरत है ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर प्रवेश ले सकते है। प्रत्येक कक्षा के लिए 40 बच्चों का सीट निर्धारित है। शासन द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएँ कक्षा आठवीं तक निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन का लाभ दिया जाएगा तथा कक्षा दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रदान किया जाएगा।
विद्यालय में कक्षा पहली से नवमीं तक प्रवेश 01 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के निजी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों से बच्चों की सूची प्राप्त कर लें, उन्हें चिन्हान्कित कर उनके पालकों की बैठक लें। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के तहत छुटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर एडमिशन लेने की तैयारी करें। उन्होनें इसके लिए एडमिशन डेस्क खोलने के लिए भी कहा। - महासमुन्द 13 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने समय सीमा की बैठक के पश्चात् आगामी जुलाई 2020 में पौध रोपण के लिए वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों को अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य दिया है। उन्होनें कहा कि जिले में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न जिला कार्यालयों, विकासखण्ड कार्यालयों के अलावा छात्रावास, आश्रम, आॅगनबाड़ी, स्कूलों के साथ-साथ नहर किनारंे, सड़़क किनारें में भी रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनें बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी’’ से संबंधित नरवा विकास योजना के अंतर्गत नदी किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। वर्षा ऋतु के समय वन महोत्सव के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि विभागों के अधिकारी पौध रोपण के साथ उनकी सुरक्षा को विशेष महत्व दें। उन्होनें पौध रोपण वाले स्थानों के चयन करने के निर्देश दिए। उन्होनें वन विभाग के अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर विशेष तैयारी करने की निर्देश दिए है।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 868.975 हेक्टेयर में 11 लाख 46 हजार 935 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसमें विभाग की तरफ से लगभग 431.340 हेक्टेयर पर एक लाख 72 हजार 536 पौधें लगाए जाएंगे एवं कैम्पा के तहत 437.635 हेक्टेयर में चार लाख 74 हजार 399 पौधें लगाए जाएंगे। इन पौधों में छायादार एवं फलदार पौधे होंगे जो विशेष रूप से रोपित किए जायेंगे। - महासमुन्द 13 मार्च : छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा महासमुन्द पटवारी हल्का नम्बर 42 के नगरीय क्षेत्र में विभिन्न प्रयोजनों के लिए स्थायी पट्टे प्रदाय किये गए है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे मामलें जिसमें पट्टा अवधि समाप्त हो गयी है एवं पट्टो का नवनीकरण नहीं हुआ है, मेंटिनेंस खसरा वर्ष 1958-59 में प्रविष्टि के आधार पर नजूल भूमि का भौतिक सत्यापन के लिए अधीक्षक, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक, भृत्यों को अतिरिक्त पट्टों की भूमि के लिए भौतिक सत्यापन दल का गठन किया गया है। इनमें शीट नम्बर 12, स्टेशनपारा 13 एवं 14, गंजपारा, सिनेमापारा के लिए भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम, तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक श्री संजय शेल्के एवं श्री गणेश राम यदु, भू-अभिलेेख शाखा के चैनमेन श्री अमरदास वैष्णव एवं भृत्य श्री नागेश कुमार ध्रुव शामिल है।
इसी प्रकार शीट नम्बर 15, बेलदारपारा एवं शीट नम्बर 16 पुराना मछली बाजार के लिए भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ध्रुव, राजस्व निरीक्षक श्री नेहरू बघेल एवं श्री बोधन सिंह ध्रुव, भृत्य श्री दीपक राय एवं श्री टीकम नागेश शामिल है। इसके अलावा शीट नम्बर 17, 18 स्टेशनपारा एवं शीट नम्बर 16 पुराना मछली बाजार, शीट नम्बर 27, 28 गुड़रूपारा के लिए सहायक अधीक्षक श्री उपेन्द्र बाघमार, राजस्व निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम बरिहा एवं श्री दौलत ठाकुर, भृत्य श्री संतोष चक्रधारी एवं श्री रघुवीर ध्रुव शामिल है। इन अधिकारी-कर्मचारियों को सभी नजूल भूमि का स्थाई पट्टों का भौतिक सत्यापन कर भौतिक सत्यापन कर प्रमाणित दस्तावेज व नजरी नक्शा, पंचनामा सहित बिन्दुवार जाॅच प्रतिवेदन सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। - कोरिया 13 मार्च : छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम 1961 के तहत श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष के स्थान पर 60 वर्ष कर दी गई है। यह अधिसूचना आदेश छत्तीसगढ़ राजपत्र असाधारण श्रम विभाग द्वारा प्रकाशित भी करा दी गई है। समस्त औद्योगिक उपक्रम में इस अधिसूचना के प्रावधान लागू होंगे।
- कोरिया 13 मार्च : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2020 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार की जायेगी। इस हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैकुण्ठपुर क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने हेतु बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया हैं।
- कोरिया 13 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा आज उनके चेम्बर में नगर पालिका चरचा के अंतर्गत वार्ड नं. 12 टीना दफाई के निवासी पंजीकृत श्रमिक बाल किषुन पिता सोहन की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी पत्नी राधा को 1 लाख 05 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा निर्माणी श्रमिकों के लिए संचालित विष्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राषि भुगतान योजना के तहत यह सहायता राशि प्रदान की गई है।
-
वजन त्यौहार और पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रम स्थगित
हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट वितरण जारी रहेगा
कोरिया 13 मार्च : केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तारतम्य में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। इस अवधि में हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी-टू-ईट का वितरण यथावत जारी रहेगा। वजन त्यौहार एवं पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को आगामी आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने विभागीय आयुक्त, सभी संभागीय संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। - कोरिया 13 मार्च : नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) तथा शासकीय, अर्धशासकीय और निजी व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्वीमिंग पुल) एवं वॉटर पार्क अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।
नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. ने नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। - बेमेतरा 13 मार्च : जिला पंचायत बेमेतरा के सामान्य सभा की बैठक सोमवार 16 मार्च 2020 को 12ः00 बजे आयोजित होने वाली थी। उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आगामी बैठक की तिथि पृथक से सूचना जारी की जायेगी।
- बेमेतरा 13 मार्च : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार व पोषण पखवाड़ा के संबंध में आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि इस अभियान को गंभीरता से लेना होगा। यह हम सबकी सार्वजनिक जिम्मेदारी है, सरकार द्वारा प्राथमिकता से बजट मे इसे लेकर कुपाषण दूर करने के दिशा मे प्रयास किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गंभीर कुपोषित प्रत्येक बच्चों को गोद लेकर सतत् निगाह रखें। स्वस्थ्य बच्चा स्वस्थ्य समाज विकसित हो जिले के आंगनबाडी केन्द्रों मे गर्म भोजन खिचडी आदि प्रदाय की जा रही है।
इसके बेहतर परिणाम आ रहे है। जिलाधीश ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए हरी सब्जी, मौसमी फल, अंकुरित चना, दूध, केला, चना गुड़ मुंगफल्ली आदि का उपयोग करें। श्री तायल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज हम 21वीं सदी मे रह रहे हैं, बच्चा गंभीर कुपोषित है तो अच्छी बात नही है। हम संकल्प लें कि अपने बच्चों को सही पोषण देंगे, हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि बच्चों को स्वस्थ रखें। कार्यक्रम अधिकारी आर.के. जाम्बुलकर ने कहा कि वजन त्यौहार 16 मार्च से 25 मार्च 2020 तक किया जायेगा इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जाना है। बेमेतरा जिले मे फरवरी 2020 की स्थिति मे कुल 12051 बच्चें कुपोषित है जिनमे 9393 बच्चे मध्यम कुपोषित एवं 2658 बच्चें गंभीर कुपोषित है।
वर्तमान मे कुपोषण का प्रतिशत 15.70 है। वजन त्यौहार के दौरान जिले के आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा लगभग 75 हजार बच्चों का वजन लिया जायेगा। प्रत्येक सेक्टर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा एवं प्रभारी पी.ओ. श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए टीम वर्क के साथ काम करते हुए बेहतर परिणाम देंगे। आंगनबाडी केन्द्रों की सतत् माॅनिटरिंग कर कुपोषण के स्तर मे कमी लायी जा सकती है। कार्यशाला मे परियोजना अधिकारी जि.पं. बलराम मोरे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, विभाग के परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक, एवं जिल स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा 13 मार्च : मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आगामी 16 मार्च 2020 से 25 मार्च तक किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा के अनुसार इस दौरान संपूर्ण जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा लगभग 75 हजार बच्चों का वजन लिया जायेगा।
इस दौरान कुपोषण की स्थिति के आंकलन हेतु नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिमाह पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन कर वृद्वि निगरानी पंजी में अंकन कर पोषण स्तर ज्ञात किया जाता है। पोषण स्तर ज्ञात करने की प्रक्रिया तकनीकी प्रवृत्ति की है, जिसमें त्रुटि रहित जानकारी हेतु बच्चों की जन्ततिथि, सही वजन लिया जाना, ग्रोथ चार्ट में उचित तरीके से प्लॉट किया जाना अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान में मासिक प्रगति प्रतिवेदनों से प्राप्त हो रहे ऑकड़ों के अनुसार कुल सर्वेक्षित बच्चों में से लगभग 70 से 80 प्रतिशत बच्चों का प्रतिमाह वजन लिया जाकर पोषण स्तर ज्ञात किया जा रहा है। मासिक प्रगति प्रतिवेदन अनुसार पोषण स्तर के आंकड़ें सैम्पलिंग से प्राप्त आंकड़ों से भिन्न रहते हैं। उक्त बातों का ध्यान रखते हुये वर्ष 2012 से प्रदेश के समस्त पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन हेतु अर्थात् सर्वे हेतु वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक निर्धारित तिथि में बच्चों का वजन लिया जाकर ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर पोषण स्तर ज्ञात किया जाता है।
अब तक किए गए वजन त्यौहार में वर्ष 2012 में एक ही तिथि 6 जून 2012 व वर्ष 2013 में 6 जून 2013 को एवं वर्ष 2014 में 01 मार्च से 06 मार्च 2014 तक तथा वर्ष 2015 में 10 मार्च से 15 मार्च 2015 तथा वर्ष 2016 में 20 जुलाई से 30 जुलाई 2017 तक 2019 में 11 से 20 फरवरी तक वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है। आयोजन प्रक्रिया अंतर्गत ग्रामवार निरीक्षण केन्द्र दल का गठन किया जायेगा। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयोजक के रूप में कार्य करते हुये स्थानीय मितानीन, पंच, स्थानीय शाला शिक्षक, अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेगें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पालको को आमंत्रण देकर निर्धारित तिथि में वजन कराने एवं पोषण स्तर की जानकारी दी जावेगी। वजन लेने का कार्यक्रम कलस्टर स्तर पर किया जायेगा।
किसी भी कलस्टर स्तर पर आयोजित वजन त्यौहार में यदि कोई बच्चा वजन से छुट जायें तो उक्त अवधि में पल्स पोलियों की तर्ज पर घर-घर जाकर बच्चों का वजन किया जावेगा एवं पर्यवेक्षक द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जावेगा। इस प्रकार यह सुनिश्चित् किया जाना है कि, केन्द्रवार ग्रामों में कोई भी बच्चा वजन के लिये छुट ना पायें। पूर्व वर्षों में वजन त्यौहार के माध्यम से कुपोषण के तीन मापदण्डों में से एक मापदण्ड अर्थात अल्प वजन के आधार पर कुपोषण की जानकारी प्राप्त की जाती है। कुपोषण के दो प्रमुख मापदण्ड जिसमें बौनापन, दुर्बलता ज्ञात किये जाने के लिये भी इस वजन त्यौहार में व्यवस्था की गई है। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं के वजन एवं हिमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। - सूरजपुर 13 मार्च : छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग से जारी आदेष पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार नोवलकोरोना वायरस वी-19 से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतुसमस्त आंगनबाड़ियों को 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है, इसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समस्त वजन त्यौहार एवं पोषण अभियान अंतर्गत पोषणपखवाड़ा कार्यक्रमों आगामी आदेष तक रद्द किया गया है। इस अवधि में हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार टीएचआर (रेडीटुईट) का वितरण यथावत रखा गया है।
- सूरजपुर 13 मार्च : राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग द्वारा प्रत्येक जिले में विषेषज्ञ पैनल बनाने और उसके द्वारा प्रत्येक त्रैमास में जेल का निरीक्षण का निर्देष प्राप्त हुआ है।सूरजपुर में अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में उक्तविषेषज्ञ पैनल का गठन किया गया है। जिसके द्वारा उप जेल सूरजपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एक बंदी द्वारा अपने आपको 18 वर्ष से कम बताया वही दो कैदी के 18 वर्ष से कम होने की संभावना पर पैनल द्वारा जांच कराने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त तीनो के उम्र सम्बंधीदस्तावेज का परीक्षण कराया जा रहा है, यदि वो 18 वर्ष से कम के पाये जाते है तो उन्हे जेल से बाहर कर बाल सम्प्रेषण गृह भेजने हेतुविषेषज्ञ पैनल अनुसंषा करेगी।
निरीक्षण समय में नायब तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी सुनील चैरसिया, जिलाचिकित्सालय से डाॅ0 प्रियंका पटेल, डाॅ0 विजय प्रताप सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रभालकड़ा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, संरक्षण अधिकारी अखिलेष सिंह, अधिवक्ता श्री संजय भारत उपस्थित थे। - सुभाष गुप्ता
प्रतिनिधियों सहित उच्च अधिकारी-कर्मचारी पहुचे शोक संवेदना व्यक्त करने खाद्य मंत्री के गृह ग्राम
सूरजपुर 13 मार्च : सरगुजा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने आज छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता के निधन पर उनके पैतृक गांव पार्वतीपुर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की तथा परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। ज्ञात हो की खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के 80 वर्षीय पिता स्वर्गीय दखलु राम भगत का निधन रायपुर के एक निजी अस्पताल में 9 मार्च को हो गया था।
इसी कड़ी में शोक संतप्त परिवार को इस दुखद घड़ी में शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, सरगुजा कमिष्नर श्री इमिललकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री रतनलालडांगी, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेष कुकरेजा, बलरामपुर कलेक्टर श्री संजीव झा, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक, जषपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पूर्व विधायक भटगांव श्रीमती रजनी त्रिपाठी जी सहित जनप्रतिनिधियांे एवं शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों व आम जनमानस के द्वारा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गांव पार्वतीपुर पहुंचकर शोक संतप्त परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।