- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में स्वास्थ्य योजनाओं एवं सुविधाओं की दी गई जानकारीजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने स्कूल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विगत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेम्स मिंज एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं विकासखंड नोडल अधिकारी टी.बी. कार्यक्रम द्वारा शालेय स्वास्थ्य चिकित्सा एवं व्यक्तित्व विकास के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। जिसमें राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के तहत निर्धारित किए गए 6 मापदंडों की जानकारी दी गई।
चिरायु कार्यक्रम के तहत विकासखंड के सभी आंगनबाड़ी, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के 0 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अलग-अलग कैटेगरीवार कुल 44 प्रकार की बीमारियों का पूर्णतः निःशुल्क इलाज कराया जाता है इसकी भी जानकारी दी गई। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चमड़ी पर दिखने वाले चमकदार तेलिया, तामिया, सुन्नपन सहित दाग अगर दिखाई दे रहे हो तो ऐसे व्यक्ति को स्वास्थ्य संस्था में ले जाकर जांच एवं उपचार करने हेतु जागरूक किया गया। मलेरिया डेंगू के बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। सर्पदंश का इलाज झाड़-फूंक से नहीं कराकर चिकित्सक से इलाज कराने हेतु जागरूक किया गया।आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी व्यक्तियों का कार्ड बनाए जाने हेतु जागरूक किया गया। एनीमिया मुक्त भारत योजना के तहत सभी स्कूलों में प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड की गोली खिलाई जाती है उसकी जानकारी दी गई। कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक 6 माह में मनाया जाता है जिसमें एल्बेंडाजोल की गोली परिवार के सभी सदस्यों एवं बच्चों को खिलाई जाती है इसकी जानकारी भी दी गई। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, सभी आचार्यगण एवं बच्चे उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : बगीचा विकासखण्ड के दूरस्थ अंचल में बसे ग्राम तोरा सेक्टर सन्ना में विगत दिवस स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डाक्टरों की टीम ने 11 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच निःशुल्क दवाई और परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 40 लोगों का इलाज किया गया। जिसमें बहुत से वृद्धजनों का जिन्हें मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है। उनके ईलाज के लिए सेक्टर प्रभारी को आदेशित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संस्था में रहकर नमिता बड़ा ने होम गार्ड फिजिकल टेस्ट किया पाससी.जी.पुलिस और प्रतियोगी परीक्षा की भी कर रही तैयारीमुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने हेतु लगातार प्रयास (नवाचार) किये जा रहे हैं। संस्थान में वर्तमान में नगर सैनिक एवं आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी आवासीय सुविधा देकर कराई जा रही है। यहां के छात्रों को नवसंकल्प एवं जशपुर पुलिस के द्वारा आयोजित फिजिकल ट्रेनिंग में पुलिस ग्राउंड जशपुर में प्रतिदिन अंतिम चरण हेतु तैयारी कर रहे हैं।छात्रा नमिता बड़ा ने बताया कि मेरे यहां दुलदुला क्षेत्र में शासकीय नौकरी की तैयारी करने का कोई विकल्प नहीं था। फिर मुझे अपने दोस्तों से नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बारे में जानकारी मिली। उनका एंट्रेंस परीक्षा देकर जशपुर नव संकल्प के लिए चयन हुआ। नमिता ने बताया कि ग्रेजुवेशन वर्ष 2021-22 में पास की है।अब वह नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सीजी पुलिस और होम गार्ड का साथ-साथ में तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में होम गार्ड का फिजिकल टेस्ट पास की है। नवसंकल्प जशपुर में सुबह से ग्राउण्ड में फिजिकल की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके पश्चात् क्लास चलती है। संस्थान में खाने-पीने की अच्छी सुविधा दी जाती है और पढ़ाई बहुत अच्छी चलती है। नमिता ने कहा कि यहां पढ़ाई करके क्वालिफाई जरूर करूंगी। उन्होंने संकल्प संस्थान में इतनी सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिला मुख्यालय में 5 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। इसी को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने गुरुवार देर शाम यहाँ कलेक्ट्रेट की दिशा सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने राज्योत्सव आयोजन को लेकर सभी तैयारियां गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति भी गठित कर दी गयी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल को बनाया गया है। वही एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज और एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम बेसिक मैदान में आयोजित होगा।
बैठक के बाद कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा जिला अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहुँचे। राज्योत्सव पर आयोजित समारोह की मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टाल, फ़ूड स्टाल,बैठक व्यवस्था कहाँ और किस प्रकार रहेगी उसके निर्देश दिये। वाहन पार्किंग, नागरिकों, अतिथियों के प्रवेश आदि की भी जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी और एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह एक नवम्बर से 6 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। शासन की जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों में लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद माध्यमिक स्कूल जयनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर, एसएचजी समूह की बैठक शिवनंदपुर में यूनिसेफ़ और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह और बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को और समूह की महिलाओं को बाल विवाह की हानियों और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी, श्री मनोज जयसवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि को बच्चों के संरक्षण के क्षेत्र में काम करने का आह्वान किया,बच्चे ही कल के भविष्य हैं, ये सुरक्षित हैं तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित है, पॉक्सो एक्ट में बच्चों को लैंगिक अपराध से बचाने के लिए प्रावधान दिये गये हैं, बच्चों को गलत तरीके से घूरना,पीछा करना,रास्ता रोकना, ग़लत चित्र दिखाना, गलत तरीके से छुना भी अपराध है, गुड टच बैड टच के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई, बच्चो को मानव तस्करी के बारे में बच्चो को जानकारी दी गई इसमें गावों से दलालों के द्वारा बच्चो को काम के बहाने एक शहर से दूसरे शहर और राज्यो में बच्चो ले जा कर उनका शोषण किए जाता है, बच्चो को काम के अलावा अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया।
सोशल मीडिया के उपयोग कितना करना है सोशल मीडिया माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे जानकारी दी गई , घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे जानकारी दी गई ,जेजे एक्ट में बच्चों को नशे से बचाने के लिए नए प्रावधान दिये गये हैं जिसमें यदि कोई बच्चे को नशा कराता है या नशे का समान बेचता है उसे एक लाख रुपये जुर्माना व दो वर्ष के सजा का प्रावधान है, चुप्पी तोड़ो गतिविधिय से बच्चो को बोलने के लिये प्रेरित किया गया। जायसवाल जी ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,181,112 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी, साइबर क्राइम और नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह मुक्त सूरजपुर ज़िला बनाने के लिए शपथ भी ली।
यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर ने एसएचजी समूह की महिलाओं के साथ बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ महिलाओं को सशक्त बनाना और जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में बाल विवाह की परिभाषा, इसके कारण, नकारात्मक प्रभाव और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की इसके साथ भी शाला त्यागी बच्चों, बच्चों की सही परवरिश (गुड पैरेंटिंग), बच्चों के अधिकार और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को बाल विवाह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा दी। चाइल्ड लाइन से श्री रमेश जी ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 100 (पुलिस हेल्पलाइन) जैसी टोल-फ्री सेवाओं की जानकारी साझा की।
स्वास्थ्य विभाग से श्री चंद्रजीत सिंह संभागीय समन्वयक द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एनीमिया, टेबलेट, सुपोषित और आयरन युक्त आहार, गतिविधि के माध्यम से बच्चो हाथ धोने के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जयसवाल, यूनिसेफ़ के ज़िला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर, प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर, प्राचार्य श्री वीरेंद्र जायसवाल आत्मानंद स्कूल जयनगर, चाईल्ड हेल्पलाईन से श्री कार्तिक मजुमदार परियोजना समन्वयक, शीतल सिंह परामर्शदाता, रमेश साहू टीम मेंबर, जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी साहू, आउट टीचर श्री पवन दीवार, स्वास्थ्य विभाग से श्री चंद्रजीत सिंह संभागीय समन्वयक, एनआरएलएम से पीआरपी संदीप गुजर सहित शिवनदंपुर क्लस्टर से समूह की महिलाएँ और विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में किसानों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए धान के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए: डॉ. सी. आर. प्रसन्नाअधिकारी लाभार्थियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझकर उनका समाधान करें, ताकि योजनाओं का असर प्रभावी होबेमेतरा : सचिव, सहकारिता विभाग, गृह एवं जेल तथा जिला प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की और शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिए। डॉ. प्रसन्ना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और इसके लिए विभागों को अपनी कार्यशैली को अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी से अपनाना चाहिए।डॉ. प्रसन्ना ने बैठक में स्पष्ट किया कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित और जरूरतमंद लोगों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इस तरह करें कि हर लाभार्थी को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। योजनाओं की कार्यवाही को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार काम करना सभी का दायित्व है ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विभिन्न प्रभारी सचिव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। विभागों की संक्षिप्त जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, सहित जिले के सभी एसडीएम और जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत की समीक्षा करते हुए कहा की हर पत्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास और समय पर किस्त की राशि मिल जाये। क्योंकि देर से मिलने पर संबंधित हितग्राही को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। भूमिहीन श्रमिकों के डाटा की जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने कहा।उन्होंने कहा कि भूमिहीन व्यक्ति का नरेगा जब कार्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित करना और उनकी स्थिति को मजबूत बनाना प्राथमिकता में शामिल है। जिले में किसानों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए धान के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा दलहन और तिलहन की फसलों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। यहाँ सोयाबीन का भी विकल्प अच्छा है। किसानों को इसका लाभ सुनिश्चित कर खेती के लिए उन्हें प्रेरित करें।
प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी केंद्रों और में पक्के चबूतरे हो। जिस केंद्र में नहीं है वहां बनवाये। ड्रेनेज सिस्टम हो। धन बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरीके की दिक्कत या समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बारदाना,उपकरण सामग्री आदि की भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं को व्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना, उनकी सुविधा का ध्यान रखना और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुँचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सचिव ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें ताकि समाज में विश्वास की भावना बनी रहे और लोग शासन पर भरोसा कर सकें। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और जमीनी हकीकत से जुड़ी चुनौतियों को समझें। सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि जिला अधिकारियों को लाभार्थियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझकर उनका समाधान करना चाहिए ताकि योजनाओं का असर प्रभावी हो।
इसके साथ ही, उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने शत प्रतिशत स्कूलों बच्चों के जाति प्रमाण पत्र दो माह के भीतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेजों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए । डॉ. प्रसन्ना ने अधिकारियों से को कहा कि वे आम नागरिकों से संवाद बढ़ाएँ और शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए कदम उठाएँ।उन्होंने यह भी कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सरकारी सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य लाभकारी योजनाओं में पात्र लोगों को समुचित लाभ पहुँचाने में अधिकारी तत्पर रहें। अंत में, सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जनता की सेवा को प्राथमिकता दें और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जिले के जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम छतरंग में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 80 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री सागर सिंह, जनपद सीईओ श्री नृपेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन निरंतर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज शासन एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुए है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करने के लिए कहा। शिविर में केसीसी, पीएम किसान योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत बड़ेकलुआ (आईडी क्रमांक 532004034) भरदा (आईडी क्रमांक 532004029), गणेशपुर (आईडी 532004080),बारी (आईडी 532004032), इंदरपुर (आईडी 532004023), खँधौरा (आईडी 532004070), बड़ेसाल्ही (आईडी 532004050) एवं गढ़तर (आईडी 532004005) का पूर्व में आवंटित एजेंसियों द्वारा अनियमितता किये जाने या संचालन में असमर्थता व्यक्त करने के कारण निरस्त किया गया है।
उक्त 8 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आदिम जाति सहकारी समिति/बहुउद्देशीय सहकारी समिति/ महिला स्व सहायता समूह/वन सुरक्षा समिति/ ग्राम पंचायत एवं अन्य समितियों से 11 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन समय में पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये गये हैं। सहकारी समितियों एवं महिला एवं स्व सहायता समूहों का पंजीयन न्यूनतम तीन माह पूर्व का होना अनिवार्य है।निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला प्रशासन ने तहसील बचरा पोड़ी के पोड़ी और सोनहत में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों की नई तिथियां घोषित कर दी हैं। पूर्व निर्धारित तिथियों को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब पोड़ी में यह शिविर 13 नवंबर को और सोनहत में 6 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और जनहित के मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही करना है। इन शिविरों में जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे और तुरंत आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने का आग्रह किया है, ताकि समय पर उनके निवारण के प्रयास किए जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर के निर्देशन में विशेष दल का गठनकोरिया : जिले में धान उपार्जन प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में एक विशेष संयुक्त दल का गठन किया गया है। इस दल का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 21 धान उपार्जन केंद्रों की भौतिक निरीक्षण कर उनकी वास्तविक भंडारण क्षमता के अनुसार बफर लिमिट का पुनः निर्धारण करना है।
इस दल में अपर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री अरुण कुमार मरकाम के अलावा सहायक पंजीयक, श्री विजय सिंह उइके, जिला विपणन अधिकारी, श्रीमती प्रीति भारद्वाज, नोडल अधिकारी श्री गिरजा शंकर साहू होंगे। दल को निर्देश दिया गया है कि वे सभी उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी वास्तविक भंडारण क्षमता के आधार पर उपार्जन केंद्रों की बफर लिमिट निर्धारण के लिए अपनी सिफारिशों सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।इस निर्णय से जिले के उपार्जन केंद्रों की भंडारण व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में सुविधा होगी और उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। बता 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी।कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से लगातार बैठक लेकर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ शासन के दिशा-निर्देश से सम्बंधित विभागों को अवगत कराया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 की धारा (17) अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 04 नवंबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद में आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने समिति के सदस्यों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सी.एस.आर. मद की ब्याज की राशि का खर्च किए जाने के लिए जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जिला सूरजपुर में सी.एस.आर. मद की ब्याज की राशि जिला के अंतर्गत संचालित 08 हाई स्कूलों व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 09वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 08 दिवसीय ए.आई. कार्यक्रम के लिए तीन लाख रू. राशि प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता की अपेक्षा को किस तरह पूरा करें, इस दिशा में मिलकर करें कार्य - विधायक भूलन सिंह मरावीसड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जल-जीवन मिशन अंतर्गत सभी घरों में जल प्रदाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देशदिशा समिति की बैठक संपन्नसूरजपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद श्री चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। सांसद श्री महाराज ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता के कल्याण हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को आम जनता को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने जिले के दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य, विद्युत और शिक्षा जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने दिए गए निर्देशों का पालन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने जिले में मनरेगा के कार्यों की जानकारी ली और उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्यों को समय पर कार्य पूरा करने के साथ समय पर सभी भुगतान के निर्देश दिए। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और गांवों के अंतिम छोर तक हर घर नल योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों, उनको प्रदाय किए जा रहे बैंक ऋण और ऋण वापसी, महिलाओं द्वारा लाभ अर्जन, लखपति दीदी योजना आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए योजना के क्रियान्वयन एवं स्वच्छता दीदियों को मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
सांसद श्री महाराज ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम,आयुष्मान भारत योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली और दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सक तथा मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अस्पतालों में डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों की उपलब्धता के साथ-साथ इलाज की समुचित व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों द्वारा पूरे मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों का ईलाज सुनिश्चित की जाए। जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके। सांसद ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्कूलों की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई का स्तर, मध्याह्न भोजन, भवन की स्थिति एवम उसकी मरम्मत, स्कूलों और शौचालयों की साफ सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए उसके भवन और सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पीएम कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भू-अभिलेख, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना, स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा विभाग अंतर्गत सोलर हाई मास्ट लाइट, सूर्यघर योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों का शत प्रतिशत पंजीयन एवं लाभान्वित हो रहे हितग्रहियों, नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित आवास एवं पेयजल तथा स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में विधायक श्री भूलन सिंह मरावी , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, श्री बाबूलाल अग्रवाल , दिशा समिति के अन्य सदस्य, डी एफ ओ श्री पंकज कमल सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित एवं अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया इस बैठक के अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही जिला पंचायत अंतर्गत कर्मचारियों के असामयिक निधन होने पर उनके परिजनों को सांसद श्री महाराज द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में तथा जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त अभियान अंतर्गत जिले में बाल विवाह की रोकथाम एवं युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल द्वारा स्कूली छात्रों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में बताते हुए बताया गया कि नशा व्यक्ति को अंदर खोखला कर देता है, नशा करने वाले व्यक्तियों को समाज में प्रतिष्ठा भी समाप्त होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी कमजोर हो जाता है। बच्चे अकसर शौक के कारण या दोस्तों के संगत में रहकर नशा करने लगते है बच्चों को नशे से दूर रखने की आवश्यकता है क्योकि बच्चा एक बार नशा करता है फिर बार-बार करने लगता है। जिससे निकल पाना उसके लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए।
यदि कोई बच्चों को नशा करता है या नशे का सामान बिक्री करता है तो किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 एवं 78 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा सकता है। जिसमें एक लाख रू. जुर्माना एवं सात साल तक की सजा का प्रवधान है। बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष होने के बाद ही विवाह किया जाना चाहिए। यदि इस आयु से पहले विवाह किया जाता है तो वह बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 तहत कानून अपराध माना जाता है।इसके साथ ही किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल श्रम कानून, साइबर अपराध, इंटरनेट या डिजिटल उपकरणों का सही इस्तेमाल, गुड टच व बेड टच में फर्क बताते हुए विस्तृत जानकारी दिया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को बाल विवाह मुक्त सूरजपुर जिला बनाने के लिए शपथ दिलवाया गया।
चाइल्ड हेल्पलाइन सूरजपुर के परियोजना समन्वयक कार्तिक मजूमदार ने चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नं. 1098 सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया और स्कूली बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में गुमशुदा, अनाथ, घर से भाग, भटके हुए, बीमारी बच्चे, बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव तस्करी, शोषित संबंधित बच्चों की समस्या दिखाने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 निशुल्क हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर मुसिबत में फंसे बच्चों की मदद करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का मंच संचालन शा. आदर्श बालक उ.मा.वि. सूरजपुर के व्याख्याता ओम प्रकाष राजवाड़े द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के साथ साथ परियोजना समन्वयक कार्तिक मजूमदार चाइल्ड हेल्पलाइन से टीम मेंबर श्री रमेश साहू, विद्यालय के स्टाफ सुनील कुजूर, सुनील दत्त तिवारी, श्रीमती प्रियंका मिश्रा, श्रीमती शशिकला र्तिकी, श्रीमती रश्मि, शशि प्रभा श्रीमती आफरीन नाज, श्री मुकेष सिंह एवं बडी संख्या में छात्र व छात्राओं की उपस्थिति रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में ’’जनजातीय समाज का ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरण केराम, मुख्य वक्ता के रूप में राम लखन पैकरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में संत सिंह, अजय इंगोले, श्रीमती शांति सिंह तथा श्रीमती किरण खेस ने सारगर्भित विचार प्रकट किए।कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत तथा जनजातीय विभूतियों के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के प्राचार्य डॉक्टर एच एन दुबे ने जनजातीय समाज के ऐतिहासिक योगदान विषय पर व्यापक प्रकाश डाला। इसके उपरांत मुख्य वक्ता श्री राम लखन पैकरा तथा श्री अजय इंगोले जी ने जनजाति समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक, आध्यात्मिक तथा आर्थिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इतिहास में दर्ज जनजातीय समाज के अनेक वीर पुरुषों के देशभक्ति, त्याग, बलिदान, समर्पण के उच्च मानवीय गुणों को आत्मसात करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने जनजाति समाज में प्रचलित कर्मा नृत्य एवं सुआ नृत्य का मनमोहक मंचन किया । साथ ही विद्यार्थियों द्वारा जनजाति समाज में प्रचलित विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे फरा, तीखुर, गुलगुला ,भजिया, खुरमी का स्टाल के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रश्मि पांडे ने किया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष यशवंत सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को आदिवासी समाज के वीर नायकों के गुणों को अनुकरण करने के लिए प्रेरित करते हुए आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर शासकीय कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य बृजलाल साहू एवं दोनों महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रतिभा कश्यप, डॉ अखिलेश द्विवेदी, डॉ विकेश झा, टी आर राहंगडाले , डॉ विनोद कुमार साहू, दीपचंद एक्का, अनिल चक्रधारी ,रोहित सेठ, पुनीत गुप्ता तथा कार्यक्रम के संयोजक द्वय आनंद कुमार पैकरा एवं दिग्विजय सिंह ,सह संयोजक द्वय डॉक्टर सलीम किस्पोट्टा तथा सुश्री पूजांजली भगत सहित समस्त अधिकारी , कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल में नवजीवन उपहार कार्यक्रम के तहत 5 बच्चों को स्वस्थ होने पर दी विदाई, मुख्यमंत्री ने प्रदान किए उपहाररायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अटलनगर, नवा रायपुर स्थित सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल परिसर में श्री सत्य साईं नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बीएससी नर्सिंग की नव प्रवेशी छात्राओं को लैंप लाइटिंग कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्हें मानवता की सेवा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री सत्य सांई ट्रस्ट के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह अस्पताल सत्य सांई बाबा के आशीर्वाद से माता कौशल्या की धरती और भगवान राम के ननिहाल में बना है। इसका उद्देश्य मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 33 हजार से अधिक बच्चों के जटिल हृदय ऑपरेशन निःशुल्क किए गए हैं, ओपीडी में तीन लाख से ज्यादा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिससे छत्तीसगढ़ की देश-विदेश में पहचान बनी है। उन्होंने हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस उपलब्धि के लिए धन्वंतरी अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने संजीवनी अस्पताल की सराहाना करते हुए कहा कि इस अस्पताल में कैश काउंटर नहीं है, लोग निःशुल्क इलाज करवाकर खुशी-खुशी लौटते। यहां लोग पर्स लेकर नहीं आते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल का उदघाटन 21 फरवरी को उनके जन्मदिवस के दिन हुआ था और इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। सत्य सांई ट्रस्ट अब नर्सिंग छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण, आवास और भोजन की सुविधाएं भी प्रदान करेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अस्पताल के शिलान्यास और निर्माण का मैं बतौर मुख्यमंत्री प्रत्यक्ष साक्षी रहा हूं, यह मेरे लिए एक भावुक क्षण है।सत्य सांई ट्रस्ट की प्रतिबद्धता से अस्पताल का निर्माण एक वर्ष के भीतर ही पूरा हुआ। बच्चों के जन्मजात हृदय रोग का इलाज कराने देश के साथ-साथ विदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी सत्य सांई ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की सेवा में समर्पित संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज की शुरुआत से छात्राओं को निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था मिलेगी।
कार्यक्रम में सत्य सांई संजीवनी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी. श्रीनिवास ने नवजात बच्चों के हृदय रोगों के निःशुल्क उपचार की सेवाओं पर प्रकाश डाला और ट्रस्ट के भविष्य के उद्देश्यों पर चर्चा की। सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में प्रतिदिन आयोजित होने वाले ‘नवजीवन उपहार‘ कार्यक्रम के तहत आज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके पांच बच्चों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों उपहार प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि कोरबा जिले के बालक श्री प्रखर साहू की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनके अभिभावकों द्वारा शरीर दान किया गया था। इस बच्चे के हृदय का वाल्व एक बच्चे को लगाया गया, जिससे बच्चे को नया जीवन मिला। यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। इस बच्चे को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।मुख्यमंत्री ने प्रखर के अभिभावकों को सम्मानित करते हुए उनकी इस मानवीय पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। मुख्यमंत्री ने स्वस्थ हुए बच्चों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए संजीवनी हॉस्पिटल की टीम को इस अद्भुत सेवा के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नर्सिंग की नव प्रवेशी छात्राओं, उनके अभिभावकों, हॉस्पिटल के चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ, और प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैठक सह प्रशिक्षण आयोजितमहासमुंद : समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में दिव्यांगों की सामाजिक सुरक्षा और समावेशी वातावरण निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। साइटसेवर्स इंडिया और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से एक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना और उनके लिए एक सुविधाजनक एवं समावेशी वातावरण तैयार करना था। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, समाजसेवी, और विभिन्न सरकारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया और दिव्यांगों की सुरक्षा, उनके अधिकारों, और उपलब्ध सेवाओं पर गहन चर्चा की। बैठक का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और अवसरों को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
समाज कल्याण विभाग ने इस अवसर पर दिव्यांग-अनुकूल नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर दिया और इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि उन्हें समाज में सम्मान और अवसर मिले। सरकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने और दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु समग्र दृष्टिकोण अपनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और समाजसेवियों ने दिव्यांग जनों की आवश्यकताओं और चुनौतियों को समझने पर जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने नशा मुक्त भारत अभियान का उल्लेख करते हुए सभी अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को दिव्यांग जनों की सुरक्षा और कल्याण से जोड़ते हुए इसे एकीकृत दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश शुक्ला और एसडीओपी श्रीमती बाज की सक्रिय भागीदारी रही। इन अधिकारियों ने दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश शुक्ला ने दिव्यांगों के लिए अनुकूल परिवहन व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधान न केवल दिव्यांग जनों की स्वतंत्रता को बढ़ावा देंगे, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी मजबूत करेंगे।बैठक में यह सहमति बनी कि दिव्यांग-अनुकूल नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में समाज की भागीदारी जरूरी है।
सरकारी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से नीतियों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की जाएगी। श्री रेखराज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों और संस्थाओं के बीच समन्वय को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि नीतियों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान को भी प्रमुखता से शामिल किया गया। श्रीमती संगीता सिंह ने सभी सहभागियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और नशा मुक्ति के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण को भी प्राथमिकता दें।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिव्यांग-अनुकूल नीतियों के क्रियान्वयन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसमें सभी संबंधित विभाग और संस्थाएं मिलकर काम करेंगी। साइटसेवर्स इंडिया और अन्य स्थानीय संस्थाओं ने भी इस दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सभी सहभागियों ने इस बात पर सहमति जताई कि दिव्यांगों के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें सरकारी विभागों, समाजसेवियों, और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन ग्राम पंचायतों में 24 अक्टूबर 2024 को किया गया है। जिसका अवलोकन कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, संशोधन या विलोपन कराने के लिए 29 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए पंचायत सचिव एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों को प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया गया है।ऐसे मतदाता, जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है तथा जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज है वे पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए, प्रविष्टि में संशोधन या विलोपन कराने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी को प्ररूप क, ख व ग में आवेदन दे सकते है। प्ररूप क, ख, ग जमा करने के लिए अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 दोपहर 3.00 बजे तक निर्धारित है।ऐसे मतदाता जिनके नाम विधानसभा की मतदाता सूची में 04 नवम्बर 2024 तक जोड़े जायेंगे वे भी प्रारूप क-1 में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को प्रस्तुत कर सकते है। प्रारूप क-1 में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2024 है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए नीतियों, कार्यक्रमों इत्यादि योजना बनाने के लिए हर 05 वर्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार पशु संगणना आयोजित की जाती है। वर्ष 2024 में 21 वीं पशु संगणना 25 अक्टूबर से प्रारम्भ की जा रही है। उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा जानकारी दी गई है कि, पशु संगणना हेतु जिले में कुल 88 प्रगणकों एवं 19 सूपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिनके द्वारा आगामी 02 माह में जिले के पशुओं की 16 प्रजातियों की गणना की जानी है। बेमेतरा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील है कि पशु संगणना कार्य पशुओं की उन्नति हेतु योजना बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः समस्त पशुपालक पशु संगणना में सहयोग प्रदान करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन करने वाले पशुपालकों को डेयरी, बकरी पालन, सूअर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुकवार को बेमेतरा जिला के प्रत्येक विकासखण्ड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत KCC कैम्प (शिविर) लगाए जा रहे है अगामी 25.10.2025 को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया, घानाडीह, मरतरा, बंशापुर, विकासखण्ड बेरला के करामाल, आनंदगांव, विकासखण्ड साजा के पेंड्रीकला, चिखली, मौहाभाठा, ठेलका, बोतका, धौराभाठा एवं विकासखण्ड नवागढ़ के नांदघाट, मारो, पुटपुरा में समय दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक KCC शिविर लगाया जावेगा।उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा पशुपालको से अपील की गई है कि वे पशुपालक जो डेयरी पालन करते है उन्हें प्रति गाय अधिकतम राशि रूपये 51500/- एवं प्रति भैस अधिकतम् राशि रूपये 62500/- तथा जो पशु पालक बकरी/भेड पालन करते है, उनके लिए अधिकतम् राशि रूपये 2628/- प्रति बकरी/भेड़ पालन हेतु बैंको के माध्य से KCC ऋण स्वीकृत किया जाना प्रावधानित है।अतः जिले के पशुपालक अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम छिछली ‘अ‘ निवासी जगसाय भगत का आकाशीय बिजली से 17 अगस्त 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पत्नी कृपा बाई हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका का उन्नयन किए जाने के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में वर्णित प्रावधानों के तहत् नगर पंचायत पत्थलगांव को नगर पालिका का उन्नयन किये जाने हेतु छ.ग. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा अधिसूचना 05 सितम्बर 2024 द्वारा प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है।अधिसूचना अनुसार नगर पंचायत पत्थलगांव की सीमाएं ही नगर पालिका पत्थलगांव की सीमा होगी। जिसकी जनसंख्या वर्ष 2011 अनुसार 16613 है। उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के तिथि से 21 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा व्यक्ति अपनी आपत्ति व सुझाव लिखित में कलेक्टर जशपुर को उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर राज्य शासन के विनिश्चन हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।स.क्र./1760/नूतन -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सोलर ड्यूल पम्प स्थापना से सुबह से शाम तक हर समय मिल रहा पेयजलजशपुर : रहीम ने अपने दोहों में जल की महत्ता बताते हुए कहा है कि श्बिन पानी सब सूनश्। ये जल ही है जिसके बिना धरती पर जीवन का होना कठिन है, पर ये कठिनाइयां कुछ लोगों के जीवन में हकीकत बन जाती और कुछ के लिए मजबूरी का दूसरा नाम। ऐसी ही कहानी इचकेला ग्राम पंचायत के ग्राम घोड़ाटोली के 150 से अधिक ग्रामीणों के लिए हर दिन की बात हुआ करती थी, जहां घर से कुएं तक की लंबी दूरी तय कर सिर पर भारी भरकम पानी की मटकी ढोकर ग्रामीणों को कड़ी मेहनत और मसक्कत के बाद पेयजल प्राप्त हो पाता था। वर्षा के दिनों में पानी के दूषित हो जाने से के बाद दूषित पेयजल पीना पड़ता था। जिससे डायरिया, पीलिया जैसी कई गम्भीर बीमारियों के दंश से ग्रामीण अक्सर जूझा करते थे।
ऐसे में जब जल जीवन मिशन गांव में पहुंचा तो हर घर में नल पहुंचाने की बात शुरू हुई। लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ कि पानी उनके घरों तक पहुंचेगा जिसके लिए उन्हें कुएं तक जाना पड़ता है वो अब उनके घर खुद ब खुद आ जाया करेगा। धीरे धीरे छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के द्वारा ग्राम में टंकी स्थापना का कार्य प्रारम्भ किया गया। 14 लाख की लागत से जल स्त्रोत की पहचान कर सोलर ड्यूल पंप की स्थापना गांव में की गयी। हर घर तक नलों के लैंप पोस्ट लगा कर सोलर पंप के माध्यम से पानी मिलना प्रारम्भ हो गया। ग्रामीणों की खुशी का ठीकाना ना रहा सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए इसका लाभ लेना प्रारम्भ किया।
शांति बाई के मेहनत एवं समय की हो रही बचत
इस संबंध में शांति बाई ने बताया कि पहले सुबह से घर की जरूरतों के लिए पानी लेने कुएं में जाना पड़ता था। कुएं में पानी निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी साथ ही बहुत समय भी लग जाया करता था। जिससे खाना बनाने और अन्य कार्यों में बहुत समय लगता था। अब सुबह से शाम तक घर के आंगन में ही पानी मिल जाया करता है। जिससे समय पर खाना बनने के साथ अन्य कार्यों के लिए भी समय मिल जाया करता है।
सूर्याेदय के साथ ही मिल जाता है पानी- श्रवण
घोड़ाटोली के श्रवण संतोष कुजूर ने बताया कि मुझे हमेशा जल्दी उठकर हमेशा जल की तलाश एवं निस्तार के लिए बाहर जाना पड़ता था। पर अब सुबह सूर्याेदय के साथ ही घर में पानी आ जाता है। जिससे पीने के लिए पेयजल, निस्तार एवं अन्य जरूरतों के लिए पानी घर पर ही मिल जाता है जिससे जीवन आसान लगने लगा है।
सरोजनी को सिर पर ढोकर पानी लाने से मिली मुक्ति
सरोजनी टोप्पो ने बताया कि कुएं से सिर पर ढोकर लंबी दूरी से पानी लाना पड़ता था। जिससे रोज थकावट हो जाती थी और साफ सफाई के लिए पर्याप्त जल भी नहीं हो पाता था। जल जीवन मिशन से पानी घर तक आने से ना होती है थकावट, ना ही होती है बाहर जाने की झंझट। घर पर पर्याप्त पीने के पानी से लेकर साफ सफाई और अन्य सभी गतिविधियों के लिए पानी मिल जाता है। जिससे अब नहाने और कपड़ा धोने के लिए भी बाहर नहीं जाना पड़ता और घर पर जल्दी जल्दी सभी काम निपट जाते हैं। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और शासन को धन्यवाद देते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कई खूबसूरत यादें लेकर जा रहे हैं यहां पर आए अतिथिगणपर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, अर्थव्यवस्था को भी होगा फायदाजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मयाली में आयोजित सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक यादगार रही। यहां पर आने वाले मंत्रिमंडल के सदस्यों, अधिकारियों और अन्य अतिथियों के लिए यहां की खूबसूरत वादियां उनके जेहन में एक तरह से बस गई। प्राधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्राधिकरण की बजट राशि 50 से बढ़ाकर 75 करोड़, सरगुजा प्रगतिरत् कार्याे को दो माह में पूर्ण करने के दिए निर्देश सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय यहां के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही लोगों को भाने वाली यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ परोसा गया जशपुर की आदिवासी संस्कृति से जुड़ी भोजन मे ंअंगाकर, मडुवा रोटी, हडुवा चटनी का स्वाद सभी को भा गया।
खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत करना एक तरह से यहां की आदिवासी संस्कृति से परिचय कराना भी था। मयाली डेम में बोट के माध्यम से मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अधिकारियों और अन्य अतिथियों के लिए नौकाविहार करना उनके लिए बहुत ही आनंदित करने वाला था। नेचर कैंप मयाली से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य आध्यामिकता के साथ ही एक बेहद ही खूबसूरत नजारा पेश करता है।मयाली नेचर कैंप में निर्मित खूबसूरत बगीचे पर कई तरह के पक्षियां विचरण करती रहती हैं। वन विभाग के तरफ से यहां पर टेंट हाउस बनाया गया है। जहां पर रात्रि विश्राम की व्यस्था है। भारत दर्शन योजना के तहत मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जशपुर जिला प्रशासन ने इस बैठक के लिए सभी इंतजाम किए थे। अतिथियों ने प्रशासन के द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था सहित रुकने, और अन्य सभी व्यवस्थाओं की सराहना की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद की मार्केट में बनी हुई मांगजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं द्वारा उत्पाद की जबरदस्त मांग बनी हुई है। तैयार जशप्योर ब्रांड के माध्यम से स्थानीय आदिवासी स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों को कैसर पुणे में प्रदर्शनी लगाया गया है। जहॉ प्रदर्शनी का अवलोकन करके लोग बड़ी मात्रा में खरीदी कर रहे हैं और उत्पाद को भी पसंद किया जा रहा है। जिला प्रशासन जशपुर की पहल पर जशप्योर ब्रांड का पुणे के विभिन्न स्थानों पर नियमित स्टॉल लगाई जा रही है।जहॉ जशपुर जिले के स्थानीय कच्चे माल से बने उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है जो जशपुर की आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हैं। ये उत्पाद अपनी शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ के कारण उच्च मांग में हैं, क्योंकि इनमें कोई रसायन नहीं होते हैं, जिससे वे बाजार के अन्य उत्पादों की तुलना में एक स्वस्थ विकल्प बन जाते हैं।
खाद्य प्रसंस्करण सलाहकार एवं युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन ने कहा कि महुआ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उत्पाद, जैसे महुआ सिरप (शहद का महुआ आधारित विकल्प), महुआ आधारित चीनी मुक्त च्यवनप्राश विकल्प फॉरेस्टगोल्ड वन्यप्राश और बाजरा पास्ता के नियमित ग्राहक प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त छिन्द घास के हाथ से बने टोकरियॉ त्यौहारी मौसम के दौरान उच्च मांग में हैं।स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और जशपुर और जवाहर दोनों के आदिवासियों को स्थायी रोजगार प्रदान करने में जिला प्रशासन के प्रयास सराहनीय हैं। यह पहल न केवल आदिवासी समुदायों को सशक्त बना रही है बल्कि इन अद्वितीय, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के माध्यम से उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को भी सुनिश्चित कर रही है।