- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घनश्याम महानंद 500 गीतों में दे चुके है अपनी आवाजछत्तीसगढ़ी, हिन्दी, हल्बी, गोंडी, उडिया, संबलपुरी तथा भोजपुरी भाषाओं में गीत की करते है प्रस्तुतिस्तुति जायसवाल रह चुकी हैं यंग स्टार (2017) की विनरसूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिले के अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 05 नवंबर मंगलवार को 04 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होना है। रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सुप्रसिद्ध लोक पार्श्व गायक श्री घनश्याम महानंद एवं सुश्री स्तुति जायसवाल भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कला जगत में श्री घनश्याम महानंद को ब्लैक डायमंड के नाम से जानते हैं।आडियो विडियो में लगभग 500 गीतों में अपनी आवाज दे चुके है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, हल्बी, गोंडी, उडिया, संबलपुरी तथा भोजपुरी भाषाओं में गीत गाया है। कई राष्ट्रीय स्तर के टी.वी. चौनलों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी है। वर्तमान में सोशल मिडिया प्लेटफार्म, यूट्यूब के माध्यम से लगातार छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक परम्पराओं से जुड़े गीत संगीत की प्रस्तुति कर रहे है। लोक गीत के अलावा गजल, भजन, सुफी, गायकी में भी अपनी छाप छोड़ चुके है। मैनपाट महोत्सव, राजिम महोत्सव, भोरमदेव महोत्सव, बारसुर महोत्सव, अरपा महोत्सव, चित्रकुट महोत्सव, तातापानी महोत्सव, ज्वाजल्य देव महोत्सव एवं राज्योत्सव जैसे सम्मानित मंचों में अपनी प्रस्तुति दे चुके है।
श्री घनश्याम महानंद की विशेषता रही है कि अपने गीतो में उनके द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए सम सामायिक विषय व सामाजिक मुद्दो पर जैसे कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने वाले गीतों को व अपने संगीत में स्थान देते है। इसके साथ ही मंच में सुश्री स्तुति जायसवाल के द्वारा भी संगीत संध्या में अपनी मधुर आवाज से गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। सुश्री स्तुति जायसवाल यंग स्टार (2017) की विनर रह चुकी है।उन्होंने लव मी इंडिया (2018) में भाग लिया था, जिसमें वह रनअप थी। इसके साथ ही उनके द्वारा माता मावली मेला, मैनपाट, कुदरगढ़, रामगढ़, तातापानी महोत्सव इत्यादि में भी कला का प्रदर्षन किया है। बैकुंठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाडे़ (मुख्य अतिथि), प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी (कार्यक्रम की अध्यक्षता), प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुतला पोर्ते (विशिष्ट अतिथि) एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि व अतिथिगण कार्यक्रम में शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर थे अनुपस्थित, सभी को जारी को हुआ कारण बताओ नोटिसकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज सुबह साढ़े दस बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगर निवेश, जिला साक्षरता मिशन अभिकरण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, जिला आबकारी कार्यालय, स्थानीय निर्वाचन, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, भू-अभिलेख शाखा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं स्थापना शाखा सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। करीब 15 विभागों के 55 अधिकारी- कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित कर्मियों का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर शासनादेश एवं कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है।
इन सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी कर्मियों को निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों का यह दायित्व है, कि वे निर्धारित समय में अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रह कर शासकीय कार्य का संपादन करे तथा राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि आम जनता को उसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल मंगलवार 5 नवम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। खाद्य मंत्री श्री बघेल दोपहर 02ः00 बजे रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 03ः00 बजे महासमुंद विश्राम गृह पहुंचेंगे। तत्पश्चात खाद्य मंत्री श्री बघेल शाम 04:30 बजे राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा वे रात्रि 9ः00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपखंड एवं जिला अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटीचयनित अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 6 नवम्बर कोमहासमुन्द : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए फसल धान की प्रविष्टियों का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भुईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट फसल धान की प्रविष्टियों में से 5 प्रतिशत प्रविष्टियों की रैंडम जांच का निर्देश जारी किया है। इसके तहत, उपखंड और जिला स्तर के अधिकारियों को चयनित खसरों का भौतिक सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्यापन का यह कार्य चरणबद्ध रूप में किया जाएगा।प्रथम चरण के तहत सत्यापित गिरदावरी प्रविष्टियों का सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए जिले के उपखंड एवं जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर एन.आई.सी. टीम द्वारा चयनित अधिकारियों को 6 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे भौतिक सत्यापन ऐप का उपयोग कर सकें।सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारी दिए गए लिंक https://fcs.cg.gov.in/ से “भौतिक सत्यापन ऐप“ डाउनलोड कर, अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करेंगे और चयनित खसरा प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे। तकनीकी सहायता के लिए श्री देवेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबरः 8889870080) और श्री प्रशांत जोशी (मोबाइल नंबरः 98274-83614) से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोबाइल कैम्प शिविर का आयोजनपरसवानी में मोबाइल कैम्प शिविर 5 नवम्बर कोमहासमुन्द : शासन के घोषणा अनुरूप जिले में मोबाइल कैंप का आयोजन कर संगठित, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जाना है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में 40 स्थलों पर 5 नवंबर से 28 दिसंबर 2024 तक मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम परसवानी में 5 नवंबर, ग्राम कापा में 13 नवंबर, ग्राम गोपालपुर में 20 नवंबर, ग्राम घोड़ारी में 28 नवंबर, ग्राम बम्हनी में 2 दिसंबर, ग्राम छिंदौली में 12 दिसंबर, ग्राम चिरको में 20 दिसंबर एवं ग्राम बरबसपुर में 28 दिसंबर 2024 को मोबाइल कैंप का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मामा भांचा में 8 नवंबर, ग्राम आंवराडाबरी में 11 नवंबर, ग्राम डोंगरीपाली में 18 नवंबर, ग्राम सुनसुनिया में 25 नवंबर, ग्राम नर्रा में 6 दिसंबर, ग्राम अनवरपुर में 10 दिसंबर, ग्राम मोगरापाली (स) में 17 दिसंबर, ग्राम बिंद्रावन में 24 दिसंबर, पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लहरौद में 7 नवंबर, ग्राम गोड़बहाल में 14 नवंबर, ग्राम लाखागढ़ में 21 नवंबर, ग्राम पिलवापाली में 29 नवंबर, ग्राम मेमरा में 5 दिसंबर, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में 13 दिसंबर, ग्राम जंगोरा में 21 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा।
इसी प्रकार बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम हबेकाटा में 9 नवंबर, ग्राम बड़ेढाबा में 16 नवंबर, ग्राम गढ़फुलझर में 19 नवंबर, ग्राम जगत में 26 नवंबर, ग्राम गनेकेरा में 3 दिसंबर, ग्राम दुरूगपाली में 9 दिसंबर, ग्राम नौगढ़ी में 16 दिसंबर, ग्राम ढालम में 19 दिसंबर, ग्राम रंगमटिया में 26 दिसंबर तथा सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम किसड़ी में 6 नवंबर, ग्राम बोंदानवापाली में 12 दिसंबर, ग्राम मोहदा में 22 नवंबर, ग्राम केंदुढार में 27 नवंबर, ग्राम देवलभाठा में 4 दिसंबर, ग्राम कलेण्डा में 11 दिसंबर, ग्राम नवरंगपुर में 23 दिसंबर एवं ग्राम बांझापाली में 27 दिसंबर 2024 को मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के पात्र श्रमिकों से अपील किया है कि वे शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा श्रम पंजीयन, नवीनीकरण के लिए आधार कार्ड (सभी सदस्यों का), बैंक पासबुक, आय प्रमाण एवं मोबाईल नम्बर शिविर स्थल पर साथ लेकर आएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कबीर धर्मनगर (दामाखेड़ा) में स्थापित किया गया नवीन पुलिस सहायता केंद्रबलौदाबाजार : अपराध नियंत्रण,कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में स्थित कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा में नवीन पुलिस सहायता केंद्र का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ आज पंथ श्री उदितमुनिनाम साहब के करकमलों द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कबीर अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस मौके पर पंथ श्री उदितमुनिनाम साहब द्वारा सहायता केंद्र मे विधिवत रोजनामचा लेखन कार्य प्रारंभ कर पुलिस सहायता केंद्र कबीर धर्मनगर (दामाखेड़ा) का विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया। पुलिस सहायता केंद्र कबीर धर्मनगर (दामाखेड़ा) में सहायक उप निरीक्षक माधो प्रसाद साहू को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधान आरक्षक सुख सागर मरावी, 03 आरक्षक सहित कुल 05 पुलिस स्टाफ की तैनाती पुलिस सहायता केंद्र कबीर धर्मनगर (दामाखेड़ा) में की गई है।
गौरतलब है कि कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा कबीर पंथ के प्रमुख आस्था का मुख्य केंद्र है। ग्राम दामाखेड़ा में कबीर पंथ आश्रम विद्यमान है जिसमें कबीर पंथ के वंशाचार्य श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब एवं उनका परिवार भी निवास करते है। उक्त स्थल का दर्शन करने प्रतिदिन दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है।साथ ही प्रत्येक वर्ष दामाखेड़ा में 15 दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है,जिसमें हर दिन चौका आरती एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम होते रहते हैं। इस दौरान मेला कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ विदेश से भी कई लोग दर्शनार्थ कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा पहुंचते हैं तथा प्रतिदिन मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज करेंगी ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भबेमेतरा : छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 24 वीं वर्षगांठ (राज्य स्थापना दिवस) माना रहा है। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में कल 05 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का एक दिवसीय आयोजन होगा। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू होंगे। वही विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू के तौर पर शामिल होंगी ।
श्रीमती चौधरी ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भ कल मंगलवार 5 नवम्बर को शाम 6 बजे करेंगी। राज्य शासन पिछले लगभग 10 माह की विभिन्न योजना को रेखाकिंत करते हुए 13 विभागों ग्रामीण एवं पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य,पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, समाज कल्याण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम और जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्टाॅल लगाए गए है ।महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों एवं महिलाओं के सुपोषण के लिए पौष्टिक व्यंजनों पर आधारित स्टाॅल लगाने कहा । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यो पर आधारित स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये जहां जल जीवन मिशन के झलक दिखेगा। जनसंपर्क विभाग की विकास आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का किया शुभारंभ
माओवादी आतंक के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की
राम और कृष्ण हमारी साझा संस्कृति, धार्मिक स्थलों के विकास के लिए मिलकर करेंगे काम
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा विकसित छत्तीसगढ़ के विजन को पूरा करने तैयारी पूरी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अधिकांश गारंटी को हमने 10 माह में ही पूरा किया
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रेम सगे भाईयों की तरहरायपुर : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तीव्र गति से विकास की राह पर लेकर जा रही है। डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित जनहितैषी योजनाओं और माओवादी आतंक के विरूद्ध संचालित अभियान की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से माओवाद समाप्ति की ओर है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की साझा संस्कृति है साझा विचार है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, यह सम्मान ऐसे ही हासिल नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ के लोग अपनी सहजता-सरलता के लिए, अपने धान के कटोरे के लिए और अपने प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है। रायपुर से बस्तर तक विकास का नया आयाम स्थापित हुआ है। यहां डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से विकास की राह पर बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम ने अपना बहुत समय गुजारा है। माता शबरी के जूठे बेर खाने वाला प्रसंग भी छत्तीसगढ़ का है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान राम और भगवान कृष्ण के कारण से हमारा गौरवशाली अतीत बना है, उसे सहेजने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। भगवान श्री कृष्ण की भी जिन जगहों पर लीलाएं हुई हैं वहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का काम हम कर रहे हैं। राज्योत्सव का दीपोत्सव के साथ आयोजन हुआ। इससे इस आयोजन की कीर्ति बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां लाडली बहन योजना है आपके यहां महतारी वंदन योजना है। हम सब तेजी से विकास के पथ पर बढ़ते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि राज्योत्सव के शुभारंभ के लिए मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आये हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत छत्तीसगढ़ के शहीद वीरनारायण सिंह, वीर गुंडाधुर सहित अन्य शहीदों के नमन से की। देश भर में जनजातीय समुदाय के शौर्य के प्रतीक बिरसा मुंडा का भी उन्होंने स्मरण किया। उन्होंने गुरु बाबा घासीदास, मिनी माता और महाराजा चक्रधर सिंह जैसी विभूतियों को भी नमन किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का पुण्य स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम, माता शबरी, मधेश्वर महादेव तपोस्थल में ऋषि अगत्स्य सहित अन्य ऋषियों का भी स्मरण किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रेम सगे भाईयों की तरह है। दोनों राज्यों का स्थापना दिवस एक ही दिन है। मैं डॉ. मोहन यादव जी को भी स्थापना दिवस की बधाई देता हूँ और मध्यप्रदेश के भी तीव्र विकास की कामना करता हूँ। छत्तीसगढ़ आज 25 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 24 सालों की विकास यात्रा आपने देखी है। डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में विकास हुआ। यहां आईआईटी, आईआईएम, एम्स और लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान स्थापित हुए।धान खरीदी और पीडीएस की मजबूत व्यवस्था स्थापित हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को दस महीने हुए हैं। इतने कम समय में ही हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अधिकांश गारंटी को पूरा कर दिया है। चाहे 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का वायदा हो या माताओं-बहनों को एक हजार रुपए देने की बात हो, रामलला दर्शन योजना की बात हो, पीएससी परीक्षा की जांच हो। सभी काम दस महीनों में पूरे किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को पूरा करना है। हमने विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है और इसके अनुरूप काम करेंगे।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आज राज्य में जो विकास हुआ, वह अटल जी की वजह से हो पाया है। हमारा प्रदेश श्रीराम का ननिहाल है। यह भूमि का टुकड़ा नहीं, इसमें अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अद्भुत काम किया है।इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि जैसे दीपावली त्यौहार में परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होते हैं वैसे ही परिवार के सदस्य और बड़े भाई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी हमारे साथ खुशियां साझा करने आये हैं। छत्तीसगढ़ का निर्माण लोकतंत्र का सबसे अनूठा, सबसे अनुपम उदाहरण है।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज गति से बढ़ा रहे हैं। गौ संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एक साथ कई बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया, जिससे प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है।कार्यक्रम में मंत्री सर्वश्री दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्वश्री राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, रोहित साहू, अनुज शर्मा, इन्द्रकुमार साहू, संपत अग्रवाल, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे अपने कविताओं से बांधेंगे समा
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की बिखरेगी छटामहासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय महासमुन्द में 05 नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव का शुभारम्भ मिनी स्टेडियम महासमुन्द में शाम 04ः00 बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल होंगे। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, विधायक खल्लारी श्री द्वारकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरीनंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष श्री यतेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष सरायपाली श्री चंद्रकुमार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती स्मृति हितेश चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती हीरा संतराम बघेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर, नगर पंचायत अध्यक्ष तुमगांव श्री राकेश चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसना श्रीमती रुक्मणी सुभाषचंद्र पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष बसना श्री गजेंद्र साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिथौरा श्री सत्यभामा नाग एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा श्री आत्माराम यादव के विशिष्ट आतिथ्य एवं गणमान्य अतिथियो, नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।
अतिथियों के आगमान के पश्चात् विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया जायेगा। शाम 05ः00 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जिसमें कवि पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे अपने मनभावन कविताओं से समा बांधेंगे। महतारी लोक कला मंच खरोरा की प्रस्तुति से छत्तीसगढ़ी की समृद्ध लोक संस्कृति की छटा बिखरेगी तथा अलंकार बैंड पार्टी की रंगारंग संगीतमयी कार्यक्रम की धूम रहेगी।
राज्योत्सव में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, जल संसाधन, जिला परिवहन, पुलिस विभाग, जिला सेनानी, रेशम, आईटीआई, विधिक सेवा प्राधिकरण, बैंक, जनसंपर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दीपावली पर्व सुरक्षित और सुखद मनाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्धकोरिया : दीपावली के त्योहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करते हुए फायर ब्रिगेड, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
पटाखा विक्रय स्थलों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती अनिवार्य
आगजनी जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी स्थायी और अस्थायी पटाखा दुकानों के पास फायर ब्रिगेड तैनात करने का निर्देश दिया गया है। जिला सेनानी को इसका जिम्मा सौंपा गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सकीय स्टाफ उपलब्ध रहें। दीपावली के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं को पूरी तरह मुस्तैद रखा जाएगा।
विद्युत विभाग सतर्क, निरंतर आपूर्ति की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल ने पटाखा दुकानों के आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। 24 घंटे का एक दल तैनात रहेगा, जो विद्युत आपूर्ति में किसी भी समस्या को तुरंत हल करेगा। इसके साथ ही, पटाखा विक्रय क्षेत्रों में विद्युत तारों को व्यवस्थित किया जाएगा।
नगर पालिका द्वारा सफाई और पानी की व्यवस्था
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बैकुंठपुर व सोनहत को निर्देश दिया गया है कि साफ-सफाई के लिए विशेष प्रबंध, पटाखा दुकानों के पास पानी के टैंकर और सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानों का लेआउट ऐसा होगा कि अग्निशमन वाहनों को आने-जाने में कोई बाधा न हो और दुकानों के सामने वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन के इन इंतजामों का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी, दीपावली का त्योहार सुरक्षित और सुखद वातावरण में मना सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 05 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रो का निर्धारण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के द्वारा परिशिष्ट-एक मे अधिसूचना जारी कर प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 28 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को किया गया तथा उक्त निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी, जारी अधिसूचना में उल्लेखित सारणी मे अंतर्विष्ट किसी बात के संबंध मे कोई आपत्ति 04 नवम्बर 2024 तक अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत कर सकेगा। निर्धारित समय-सीमा मे प्राप्त आपत्तियो/सुझावो पर विचार कर तत्पश्चात अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले में परंपरागत मिट्टी के दीयों के विक्रय को बढ़ावा देने हेतु विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में इस पर्व हेतु विक्रय हेतु लाया जाता है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, नगर पालिका अधिकारियों और सीईओ जनपद को निर्देशित किया है कि कुम्हार और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दीया विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका संपूर्ण ध्यान रखा जाए।कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में इन विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का कर न वसूला जाए। इसके अलावा, उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के दीयों का उपयोग करें और दीयों से दीपावली को उज्जवल बनाएं।इस पहल का उद्देश्य न केवल कुम्हारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देना है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय बाजारों में मिट्टी के दीयों के विक्रय के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराएं ताकि इन विक्रेताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर के इस निर्णय से जिले में मिट्टी के दीयों के प्रति रुचि बढ़ेगी और स्थानीय कारीगरों का हौसला भी बढ़ेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2023-24 में 09 प्रकरणों में विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओं को 1 लाख 75 हज़ार रु से किया गया अर्थदण्ड से दण्डितबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा दीपावली की त्यौहारी सीजन में जिला अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, बेकरी शॉप, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान जैसे कृष्णा डेयरी नवागढ़ से पनीर, मीठा दही, रॉबी स्वीट्स बेमेतरा से पेड़ा, सरस्वती स्वीट्स से कलाकंद, बीकानेर स्वीट्स बेरला से पेड़ा एवं बेसन लड्डू, करणी मां बीकानेर स्वीट्स साजा से छेना चमचम, हेमंत होटल थानखम्हरिया से बालुशाह, गुप्ता स्वीट्स एवं दोसा सेंटर बेमेतरा से खोबा बर्फी इत्यादि का 09 खाद्य नमूना गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया जाकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
इसी कम में विगत दिनों में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से 67 खाद्य नमूनों का जांच किया गया था जिसमें से अवमानक पाए गए 08 खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रावधानों का पालन हेतु खाद्य व्यवसायी को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ/मिठाईयों का विकय नहीं करने निर्देश दिया जा रहा है।साथ ही फर्म रामेश्वरी ट्रेडर्स बेरला से मिथ्याछाप स्तर के पाए गए नुपूर कोरिएंडर पाउडर पैक्ड, फर्म मंडेला स्वीट्स बेमेतरा से अवमानक स्तर के कलाकंद तथा फर्म दीपक होटल बेमेतरा से अवमानक स्तर के बालुशाह तथा बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित करने पर फर्म मुरारी फैमिली रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स इत्यादि का प्रकरण खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा वर्ष 2023-24 में न्यायालय द्वारा 09 प्रकरणों में 175000/- (एक लाख पचहत्तर) का अर्थदण्ड विभिन्न खाद्य कारोबार कर्ताओं को दण्डित किया गया है।उक्त कार्यवाही खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम श्री राजू कुर्रे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक श्री कमल प्रसाद द्वारा किया जा रहा है। जिले के आमजन से अपील है कि खुले एवं पैक्ड खाद्य पदार्थों के उत्पादन एवं अवसान तिथि की पूर्ण जानकारी खाद्य कारोबार कर्ता से लेने के पश्चात ही खाद्य पदार्थों का क्रय व उपभोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर आज जिले में कल 29 अक्टूबर को एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) सुबह 7.00 बजे स्तंभ चौक आरम्भ होगी। जो शहर के मुख्य चौक-चौराहों ,बाजारों से गुजरेगी। यही पहुँचकर समाप्त होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : बैकुंठपुर के मेसर्स "जोधपुर राजस्थान स्वीट्स" के विक्रेता श्री करण सिंह पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरुण कुमार मरकाम ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर ने 19 मार्च 2024 को महलपारा चौक स्थित इस प्रतिष्ठान से खोये का 250 ग्राम नमूना लेकर परीक्षण के लिए रायपुर की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा था। 24 अप्रैल 2024 को आई रिपोर्ट में नमूने को "अवमानक" घोषित किया गया।
बता दें प्रतिवेदन के विरूद्ध श्री करण सिंह आत्मज श्री नरपत सिंह द्वारा निर्धारित समयावधि में अपील भी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे यह स्पष्ट है कि अभियुक्त श्री करण सिंह आत्मज श्री नरपत सिंह, मेसर्स जोधपुर राजस्थान स्वीट्स, महलपारा चौक, बैकुण्ठपुर, द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2)(ii) का उल्लंघन किया गया है, जो इसी अधिनियम की धारा 5 के अन्तर्गत जुर्माने से दण्डित किये जाने योग्य है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 के तहत इस पर कानूनी कार्यवाही की गई। श्री करण सिंह को निर्धारित समय में अपील का अवसर दिया गया था, परंतु उन्होंने इसका लाभ नहीं उठाया। मामले की जांच और विक्रेता के बयान के बाद, न्याय निर्णयन अधिकारी ने अधिनियम की धारा 51 के तहत 50 हजार रुपये के जुर्माने का आदेश दिया है। श्री करण सिंह को निर्देश दिया गया है कि वह 15 दिनों के भीतर यह राशि जमा करें, अन्यथा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत कोरिया द्वारा जिला पंचायत स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण/आवास समन्वयक-01, तकनीकी सहायक-01 तथा लेखापाल के 01 स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है, जिसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट Korea.gov.in और जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी 05 नवम्बर 2024 की शाम 5ः30 बजे तक अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावा या आपत्ति स्वयं या डाक के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। निर्धारित समय के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दीपावली पर्व के अवसर पर कल, 29 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में बिहान बाजार का आयोजन किया जाएगा। इस बाजार में स्वसहायता समूह की महिलाएं अपने हाथों से निर्मित दीप, पूजन सामग्री, धूप, अगरबत्ती, फ़ोटो, आरती थाली, सजावट का सामान और रंगोली सामग्री बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगी।इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देना है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे दिवाली के लिए आवश्यक सामग्री की ख़रीददारी इस बाजार से करें। स्वसहायता समूह की महिलाएं अपनी मेहनत और कौशल से दीपावली की सभी आवश्यक सामग्रियों को तैयार कर रही हैं, जिससे लोगों को स्थानीय और किफायती विकल्प मिल सके। कलेक्टर ने इस प्रयास को सभी के सहयोग से सफल बनाने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सद्भावना की ली गई शपथमहासमुंद : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 29 अक्टूबर को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में एकता दौड़ का आयोजन सुबह 7:45 बजे से किया गया। एकता दौड़ का आयोजन विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बरोंडा चौक, शास्त्री चौक, सतबहनिया चौक, गांधी चौक, नेहरू चौक होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में संपन्न हुई।प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती हैं। दीपावली अवकाश होने के कारण 29 अक्टूबर को जयंती समारोह हर्ष के साथ मनाई जा रही हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया साथ ही सभी ने उत्साह पूर्व दौड़ लगाई।
दौड़ में जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, एन सी सी, स्काउट एंड गाइड, खेल संघ व संस्था के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा ने रैली निकाली एवं नारे लगाए तथा उत्साह के साथ दौड़ में शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।आयोजन में दाऊ लाल चंद्राकर जिला सलाहकार भारत स्काउट एवं गाइड, येतराम साहू जिलाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरिशंकर पैकरा, सीईओ महासमुंद दिनदयाल मंडावी, डीईओ मोहन राव सावंत उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर पालिका, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, जागेश्वर सिंहा, उप प्राचार्य सी एल चंद्राकर, भूत पूर्व सैनिक युवराज सिंह चंद्राकर, कनक राम निषाद, तुलेंद्र सागर, प्रमोद कन्नौजे, तिलक साव, राम कुमार साहू, लता वैष्णव, हितेश यादव, वैशाली ठाकुर, अंजनी साहू, एवन कुमार साहू, गणेश राम कोसरे, कमला मांझी, कामता साहू, वेद राम का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : निजी स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक शाला पतरापाली के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी टाई और बेल्ट लगाकर स्कूल पढ़ने जाएंगे। स्कूल के शिक्षको ने आपस में पैसे जमाकर बच्चों के लिए टाई और बेल्ट खरीदकर बच्चों को वितरित किया। विकासखण्ड रामानुजनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरापाली में छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए टाई और बेल्ट का वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि उनके यहां 85 विद्यार्थी हैं। स्टाफ से कलेक्शन करके विद्यार्थियों के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर टाई व बेल्ट उपलब्ध कराई गई है।बेल्ट पर स्कूल का नाम, डाइस कोड सहित समग्र शिक्षा का मोनो बना हुआ है। इस बेल्ट, टाई को स्कूल ड्रेस के साथ छात्र छात्रायें उमंग के साथ पहनकर स्कूल आएंगे। इससे वह खुद को प्राइवेट स्कूल के छात्रों से कम नहीं समझेंगे और उनमें आत्मविश्वास आएगा। इस मौके पर प्रधान पाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक जीडी सिंह, महेंद्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनीता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जयसवाल, सरिता सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रामानुजनगर के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी के द्वारा साइकिल वितरण संपन्न हुआ। स्वागत उद्बोधन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने दिया। विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में हमारी सरकार संकल्पित है आप सभी जानते हैं कि 2004 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्राओं को नियमित स्कूल आने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ की थी।तब से आज तक कक्षा नवमी पढ़ने वाले सभी पात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण सरकार की ओर से किया जाता है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में 120 साइकिल का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जयप्रकाश ने कहा कि बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबी होंगी तभी 2047 तक प्रधानमंत्री का विकसित भारत का सपना पूरा होगा। बीना गुप्ता ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।
इस अवसर पर सत्यनारायण दुबे, संत साहू, सुमंत साहू, विकास दुबे, युवा नेता संजीव गुप्ता, सरपंच राम सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, बीपीओ रवि नाथ तिवारी, बीआरसीसी हजारी चक्रधारी, प्रधान पाठक श्याम लाल ठाकुर, सुल्तान खान शिक्षकों में हरेकृष्ण उपाध्याय, जेपी पाल, अभय साहू, विजया सिंह, ममता मिश्रा, आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य कामता प्रसाद प्रजापति ने किया। वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में पालकों के अपार जनसमूह और कर्मा दल के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में 102 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया, हाई स्कूल अर्जुनपुर में भी 36 छात्रों को साइकिल, इसी तरह उत्तर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर में भी 48 छात्राओं को साइकिल विधायक के द्वारा प्रदाय किया गया। संबंधित स्कूलों के प्राचार्य ने आवश्यक व्यवस्था कर कार्यक्रम को संपन्न कराया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठकसूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती शिवानी जायसवाल एवं श्रीमती चांदनी कंवर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने 14 नवंबर से शुरू होने वाले धान उपार्जन की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। सभी खरीदी केंद्रों में आवश्यक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीकृत किसानों की जानकारी लेते हुए रकबा सत्यापन की कार्यवाही सख्ती से करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने धान खरीदी को लेकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए, उन्हें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से तहसील के संबंध में मूलभूत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न तहसीलों में भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आवंटन और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान आदि प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने समस्त पटवारी एवं कोटवारों के साथ निरंतर बैठक करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तहसीलो में कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए, जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करते हुए शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट्रेट में लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षणसूरजपुर : जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन, भा.प्र.से. (2014) ने सूरजपुर जिले की संभाली कमान। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में लगने वाले विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत न्यायालय कलेक्टर, वरिष्ठ लिपिक शाखा, भू-अभिलेख शाखा,शिक्षा, खाद्य, महिला एवं बाल विकास व जनसंपर्क कार्यालय इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। शासन के नवीनतम स्थानांतरण आदेश के तहत कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन का स्थानांतरण जिला- मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से जिला- सूरजपुर हुआ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्तबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर के फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली 1 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार किया जाना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 02 चरणों में कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत प्रथम चरण में 29 अक्टूबर तक रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति तथा उनका प्रशिक्षण, निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा।इसी प्रकार 01 नवम्बर 2024 को प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को पंचायत एवं भागवार मार्किंग किया जाएगा। 05 नवम्बर तक वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित पंचायत के संबंधित भाग के अनुभाग को शिफ्ट करना, निर्वाचक नामावली के चेकलिस्ट तैयार व जांच तथा त्रुटी सुधार, निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय तथा मुद्रण कराने के पश्चात रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 06 नवम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।
11 नवम्बर तक इस संबंध में दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जाएगी। 14 नवम्बर को दावा-आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। 16 नवम्बर को प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 18 नवम्बर तक प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण ओदश पारित होने के 05 दिवस के भीतर करना होगा। 20 नवम्बर को परिवर्धन/संशोधन/विलोपन के प्रकरणों के प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में किया जाएगा।25 नवम्बर को चेक लिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कराया जाएगा तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। 27 नवम्बर तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। 29 नवम्बर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रूपपुर, जमई एवं शंकरपुर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वाड्रफनगर, तहसीलदार रघुनाथनगर, तहसीलदार चलगली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिछले एक माह में खाद्य प्रतिष्ठानों से 27 नमूनों का संकलनचलित प्रयोगशाला द्वारा’179 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 165 मानक और 14 अवमानक पाए गएअवमानक खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कर विक्रय से हटा दिया गयामहासमुंद : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के आदेशानुसार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने संकलित कर जांच की गई। जिले के अलग-अलग विकासखण्डों में एसडीएम के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शंखनाद भोई एवं श्रीमती ज्योति भानु द्वारा निरीक्षण किया गया। चलित प्रयोगशाला की सहायता से मौके पर मिठाइयों की जांच की गई, जिसमें कुछ प्रतिष्ठानों पर अवमानक खाद्य पदार्थ पाए जाने पर उन्हें विनष्ट कर विक्रय से अलग कर दिया गया।इनमें सरायपाली में 08 और 22 अक्टूबर को खाद्य अधिकारी श्री शंखनाद भोई ने विभिन्न मिठाइयों जैसे मलाई पेड़ा, चमचम और खोवा तथा आटा का नमूना संकलित किया। चलित प्रयोगशाला द्वारा 37 मिठाइयों की जांच की गई, जिनमें 33 मानक और 4 अवमानक पाए गए। अवमानक मिठाइयों को मौके पर नष्ट किया गया। 23 अक्टूबर को बसना में पनीर के नमूने संकलित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजे गए। 43 मिठाइयों की जांच की गई, जिनमें से 38 मानक और 5 अवमानक पाए गए। इसी तरह 14 अक्टूबर को बागबाहरा में जलेबी, कलाकंद, मलाई कतली, पेड़ा और घी के नमूने संकलित किए गए।
जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 09 और 16 अक्टूबर को पिथौरा में जयश्री राम चावल, घी, चॉकलेट रोल, मगज लड्डू और रसगुल्ला के नमूने संकलित किए गए। 48 मिठाइयों की जांच में 46 मानक और 2 अवमानक पाए गए तथा 15, 23 और 25 अक्टूबर को महासमुंद में माउथ फ्रेशनर, बिस्किट, बालूशाही, घी और पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया गया। 52 मिठाइयों की जांच में 49 मानक और 3 अवमानक पाए गए। अक्टूबर 2024 में जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों से 27 नमूने संकलित कर रायपुर प्रयोगशाला भेजे गए। चलित प्रयोगशाला द्वारा’179 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 165 मानक और 14 अवमानक पाए गए।अवमानक खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कर विक्रय से हटा दिया गया। खाद्य अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठानों को खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंगों का उपयोग न करने और तले हुए खाद्य पदार्थों को अखबारी कागज में परोसने से बचने की सख्त हिदायत दी है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत भविष्य में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। इस जांच अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है, जिससे जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त श्री विनय कुमार लंगेह ने मोटरयान अधिनियम के तहत टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की है। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कसहीबाहरा (मौलीमुड़ा) निवासी श्री भुवनलाल रात्रे की मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री पावन कुमार रात्रे के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।