- Home
- छत्तीसगढ़
-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैदराबाद पुलिस द्वारा महिला डॉ के जघन्य हत्याकांड के चारों आरोपी को इनकाउंटर में ढेर कर दिया। जिसको लेकर साईनाथ पैरामेडिकल के छात्र और छात्राओं ने स्वागत किया है और पुलिस की सराहना भी की है। रायपुर के पचपेड़ी नाका ओवर ब्रिज के नीचे सभी छात्र और छात्राएं एकत्रित होकर पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा करा कर तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखे पोस्टर के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। मीडिया से बात करते हुए सभी छात्र छात्राओं ने पुलिस की प्रशंसा की है और इस पर अपनी राय भी व्यक्त किए।
-
पालकों से बच्चों की आदतों पर निगरानी की अपील
जशपुरनगर 06 दिसम्बर 2019/जिला न्यायालय जशपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने गुरूवार को बाल संम्पे्रषण गृह का मुआयना कर वहां बच्चों के आवास, भोजन एवं रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों एव उनके पालकों को बच्चों को कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि वर्तमान समय में लैंगिक अपराध मंे वृद्धि हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए पालकों का जागरूक होना तथा बच्चों की आदतों एवं उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखा जाना जरूरी है। श्री कुरैशी ने कहा कि आज इंटरेनट, मोबाईल फोन हर लोगों तक पहुंच चुका है। इसके फायदे के साथ नुकसान भी जुड़ा है। इंटरनेट व मोबाईल फोन के दुरूपयोग से बच्चों में मानसिक विकृतियां पैदा हो रही है। लैंगिक अपराध की ओर बच्चों का उन्मुख होने का बड़ा कारण इंलेक्ट्राॅनिक संसाधनों का बिना सोच समझ के उपयोग है। किशोर उम्र के बच्चे शराब, अफीम, गांजा का सेवन करने के साथ ही इसके व्यापार में भी संलिप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है। इसके बारे में बताना पालकों का दायित्व होता है। पालकों की उदासीनता की वजह से ही लोग बच्चों में गलत आदतें पैदा करते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं। उन्होंने लोगों से वर्तमान समय मेें बच्चों की स्थिति पर चिंतन मनन करने तथा उन्हें योग्य नागरिक बनाने के लिए जागरूक होने की अपील की। -
जशपुरनगर 06 दिसम्बर 2019/ जशपुर नगर पालिका परिषद के 20 वार्डोें के पार्षद पदके लिए कुल 78 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशनपत्र दाखिल किया है। आज नाम निर्देशन के आखिरी दिन 46 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जशपुर नगरपालिका परिषद के रिटर्निंग आॅफिसर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अपने न्यायालय कक्ष में अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र लिए।
स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद जशपुर के वार्ड क्रमांक 01 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से प्रदीप खेस्स, भारतीय जनता पार्टी से अनुज कुमार तथा निर्दलीय मानकी भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्डक्रमांक 02 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्व श्री सत्येद्र कुमार पाठक, रामचरण सिंह शिवर कुमार ठाकुर, भागवत नारायण सिंह, इंडियन नेशनल कांगे्रस से सहस्त्रांशु पाठक, भारतीय जनता पार्टी से संतोष सिंह, वार्ड क्रमांक 03 से निर्दलीय सर्व श्री भोलाशंकर सोनी, कमल कांत वर्मा, संतोष सोनी, भारतीय जनता पार्टी से राजेश गुप्ता तथा इंडियन नेशनल कांगे्रस से सुरजचैरसिया, वार्ड क्रमांक 04 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से शिवनाथ राम, एवं भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राम, वार्ड क्रमांक 05 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से तरन्नुम निशा, भारतीय जनता पार्टी से सकीना प्रवीन अंसारी, निर्दलीय लीलावती सोनी, सुनीता बाई, शबाना अंसारी एवं जिन्नत शाहीन, वार्ड क्रमांक 06 में निर्दलीय अर्जुन राम, भारतीय जनता पार्टी से लालदेव राम, इंडियन नेशनल कांगे्रस से प्रभात चंद्र सन्यासी, वार्ड क्रमांक 07 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से वर्षा कच्छप एवं उर्मीला भगत, भारतीय जनता पार्टी से पिंकी लकड़ा, निर्दलीय फुलमनी लकड़ा, वार्ड क्रमांक 8 से निर्देलीय सतीश कुमार गुप्ता, इंडियन नेशनल कांगे्रस से सुबोध चैरसिया, भारतीय जनता पार्टी से गणेश साहु, वार्ड क्रमांक 9 से निर्दलीय सुनिता गुप्ता, मनीषा चैहान भारतीय जनता पार्टी से नीतु गुप्ता, इंडियन नेशनल कांगे्रस से रीताचैरसिया, वार्ड क्रमांक 10 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से प्रतीक सिंह, निर्दलीय, भरत गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी से सतीश वर्मा, वार्ड क्रमांक 11 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से अस्लम अंसारी, भारतीय जनतापार्टी से फैजान सरवर, निर्दलीय बाल गोविंद रजक ने पर्चा दाखिल किया है।इसी तरह वार्ड क्रमांक 12 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के वासुदेव राम, भारतीय जनता पार्टी से अमान आलोक टोपनो, वार्ड क्रमांक 13 इंडियन नेशनल कांगे्रस के तारकेश्वर सिंह, निर्दलीय सर्व श्री अशोक सिंह थापा, प्रतीक कुमार सिंह, अनुज सिंहा, शंम्भु कंसारी, हरमीत पाहवा तथा भारतीय जनता पार्टी से विक्रांत सिंह, वार्ड क्रमांक 14 से इंडियन नेशनल कांगे्रस के किरणकांती सिंह, निर्दलीय देववरदान कश्यप, भारतीय जनता पार्टी से नरेशचन्द्र साय, वार्ड क्रमांक 15 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से अंजलिना केरकेट्टा, निर्दलीय रेखा कश्यप, भारतीय जनता पार्टी अंजेला खेस्स, वार्ड क्रमांक 16 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से दुर्गा भगत एवं निर्दलीय मुक्ति नायक, मुन्नी बाई, फिलसिता खाखा, भारतीय जनता पार्टी से मालती भगत, वार्ड क्रमांक 17 से भारतीय जनता पार्टी मकुेश्वर इदवार, इंडियन नेशनल कांगे्रस से श्रीमती ललिता प्रकाश, वार्ड क्रमांक 18 से भारतीय जनता पार्टी से सुनिता राज नायक, इंडियन नेशनल कांगे्रस से ममता सन्यासी, निर्दलीय ममता नायक, कमला सन्यासी, वार्ड क्रमांक 19 इंडियन नेशनल कांगे्रस से सावित्री देवी बरेठ, निर्दलीय, शैलेन्द्री यादव, भारतीय जनता पार्टी कुन्ती यादव, वार्ड क्रमांक 20 से इंडियन नेशनल कांगे्रस से गीतिका बड़ाईक, निर्दलीय रमा ताम्रकार, वेदप्रकाश तिवारी, ममता मिश्रा, हिमांशु वर्मा, भारतीय जनता पार्टी से रूबि शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। -
अवैध संबंध रही वारदात की वजह।
हत्या को एक्सीडेंट का स्परूप देने आरोपियों ने रची थी साजिश।3 दिसम्बर 2019 को ग्राम कमलपुर के सरपंच कौशल सिंह ने थाना सूरजपुर में उपस्थित होकर सूचना दिया कि 03 दिसम्बर की सुबह 7 बजे इसे जानकारी मिली कि सामतबहरी एनएच 43 सुरेन्द्र सिंह के खेत किनारे एक टेम्पो में किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होकर गिरा मरा पड़ा है सूचना पर इसने सामतबहरी पहुंचकर देखा कि सुरेन्द्र के खेत किनारे एक काला रंग का बिना नंबर का टेम्पो खेत में उल्टा हुआ है उसके स्टेरिंग सीट में अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 35 वर्ष का दबा मरा पड़ा है जिसके माथे में चोट का निशान दिख रहा है और खून बहा है एवं टेम्पो का शीशा टूटा हुआ है सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, एएसपी हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एफएसएल वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी कुलदीप कुजूर, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ डीएसपी लिनोश किस्पोट्टा एवं ट्रेकर डाग स्क्वार्ड की टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस के द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक के जेब से ड्राईविंग लायसेंस एवं घटना स्थल से एक विजिटिंग कार्ड मिला। ड्राईविंग लायसेंस की फोटो से मृतक की पहचान हुई कि वह सुभाषनगर चरचा, जिला कोरिया निवासी 31 वर्षीय तनवीर अहमद अंसारी पिता दाउद अंसारी है। मृतक के शव पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेजते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया।घटना स्थल निरीक्षण, जांच पंचनामा कार्यवाही एवं डाॅक्टर के द्वारा दिए गए शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक होना लेख किए जाने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 469/19 धारा 302, 201 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व करते हुए विवेचना की गई।घटना स्थल पर पाए गए परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने कोतवाली प्रभारी धर्मानंद शुक्ला को मामले से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।कोतवाली पुलिस मौके से पाए गए विजिटिंग कार्ड के आधार पर जिला कोरिया के चरचा पहुंची और सूफिया एण्ड हायात के संचालक महफूज आलम से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर यह तथ्य आया कि इसका रिश्ते का भांजा अमानत खान गढ़वा झारखण्ड से पकड़े का एक लगेज लेकर बस से सूरजपुर के लिए निकला है जो रात 10 बजे सूरजपुर बस स्टैण्ड पहुंचेगा उसी सामान को लेने के लिए मृतक तनवीर अहमद दिनांक 02/12/19 के शाम 6.00 बजे इससे 5 सौ रूपये लेकर सूरजपुर के लिए निकला था। मृतक तनवीर के पत्नी द्वारा महफूज आलत पर लगातार दबाव बनाती थी कि उसके पति तनवीर से छुटकारा दिलाए और उसे अपने साथ रखे। महफूज एवं मृतक की पत्नी अफसाना बानो अपने संबंधों को बनाए रखने के लिए मृतक को रास्ते से हटाने की योजना 1 माह पूर्व से बना रखे थे। बनाए गए योजना के अनुसार 2 दिसम्बर के रात्रि करीब 10-11 बजे के मध्य एनएच 43 ग्राम कमलपुर जो जिला सूरजपुर व कोरिया का बार्डर है वहां मृतक तनवीर को रोककर महफूज आलम एवं उसका मुहबोला भांजा अमानत खान के द्वारा अपने साथ लाए हुए हथौठे से तनवीर को चेहरे एवं सीने पर प्राणघातक हमला किए जिससे तनवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों ने टेम्पो के ड्राईवर सीट पर शव को डालकर हत्या की वारदात को एक्सीडेंट का स्वरूप देने के लिए सड़क के किनारे पलटा दिए। महफूज आलम के द्वारा टेम्पो के इंडीकेटर शीशा को पत्थर से मारकर फोड़ दिया गया।पुलिस ने आरोपी महफूज आलम के निशानदेही पर एक लोहे का हथौड़ा, मृतक के पत्नी का मोबाईल जप्त किया साथ ही वारदात के वक्त दोनों आरोपियों के द्वारा पहने हुए पकड़े जिसमें खून के निशान लगे थे उसे जप्त किया है। जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई कि आरोपी महफूज के द्वारा वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा को बैकुण्ठपुर से खरीदा था।मामले के दोनों आरोपियों ने घटना स्थल पर हत्या को एक्सीडेंट का स्वरूप देने के लिए एनएच 43 पर मृतक के टेम्पो के ड्राईवर सीट में उसे डालकर सामने की ओर से आ रही वाहनों के सामने धकेला किन्तु सामने से आ रही वाहने साईड लेकर निकल जाती थी।पुलिस ने प्रकरण में आरोपी महफूज आलम पिता मुस्तकीम अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी सुभाषनगर, थाना चरचा, जिला कोरिया, अमानत खान पिता मोहम्मद आजाद खान उम्र 28 वर्ष सा0 उचरी, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा झारखण्ड एवं अफसाना बानो पति स्व. तनवीर अहमद अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी निवासी सुभाषनगर, थाना चरचा, जिला कोरिया के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, अजहर उद्दीन, एएसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक धनेष्वर कुशवाहा, राहुल गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, रामनिवास तिवारी, आरक्षक चन्द्रप्रकाष साहू, बिहारी पाण्डेय, साईबर सेल के आरक्षक युवराज यादव एवं रौशन सिंह सक्रिय रहे। -
रामानुजनगर/
सूरजपुर सुभाष गुप्ता
घटना सूरजपुर जिले के रामानुजनगर की है जहां आज सुबह तड़के से 3:00 बजे एक युवती जिसका नाम कविता साहू आत्मज राजेश साहू कक्षा 9 बताया जा रहा है ने जहर खा लिया जिसकी सूचना मिलते ही परिवार जनों ने तत्काल युवती को प्राथमिक चिकित्सालय रामानुजनगर भर्ती जहां पर थोड़े उपचार उपरांत डॉक्टर एवं नर्स द्वारा बताया गया कि युवती की हालत अब पहले से बेहतर है और किसी भी खतरे से बाहर हैं और अब आप इसे घर ले जा सकते हैं इसके उपरांत परिजन युवती को लेकर अपने घर आ गए परंतु कुछ समय पश्चात ही युवती की हालत बिगड़ने लगी भारत हालत बिगड़ता देख परिजनों ने पुनः युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया किंतु नर्स डॉक्टर द्वारा बोला गया कि यहाँ बार-बार परेशान मत करो और इसे लेकर जाओ मरीज को कुछ नहीं होगा जिस पर परिजन तुरंत ही उसे घर ले आए परंतु स्थिति में किसी प्रकार का सुधार ना होने पर उसे वही प्राइवेट अस्पताल दाखिल कराया गया यहां पर स्थिति गंभीर देख डॉक्टर द्वारा तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर आने के बाद उपचार उपरांत के दौरान युवती की मृत्यु हो गई ।
-
सुरजपुर सुभाष गुप्ता
रामानुजनगर । रामानुजनगर तहसीलदार केसी जाटवर ने शुक्रवार को धान खरीदी केंद्र माजा का औचक निरीक्षण किया तहसीलदार ने कहा कि धान खरीदी और भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था की गई है
उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में धान विक्रय करने वाले किसानों का पूरा ध्यान रखा जाए उनके लिए छाया पेयजल और बैठक की व्यवस्था करने के लिए दिए निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने खरीदी केंद्रों में केंद्र का धान का समर्थन मूल्य का प्रदर्शन धान खरीदी का निर्धारण मूल्य धान खरीदी का समय नोडल अधिकारी का टेलीफोन नंबर और टोल फ्री नंबर आदि की जानकारी प्राप्त की इसके अलावा उन्होंने उपार्जन केंद्र कांटे बाट का सत्यापन कंप्यूटर प्रिंटर जनरेटर एवं यूपीएस नमी मापक यंत्र बारदाने आदि का जायजा लिया इस मौके पर तहसीलदार ने संधारित पंजीयन किसानों द्वारा लाए गए धान का बारीकी से अवलोकन किया समिति प्रबंधक को धान खरीदी को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए
- रायपुर : प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर इंटीग्रेटेड प्लान तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो सप्ताह के भीतर इंटीग्रेटेड प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी भी समाज की प्रगति एवं विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नही है। छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में भी महिलाओं की महती भागीदारी है। समाज में महिलाओं को सुरक्षित एवं सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना सरकार का अहम दायित्व है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी कृत संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं के साथ लगातार घटित घटनाओं के कारण सरकार की चिंता उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की है। पुलिस प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के स्तर पर महिलाओं के कल्याण एवं सुरक्षा के संबंध में अलग-अलग योजनाएं संचालित हो रही है। जिसे समन्वित रूप से एक साथ संचालित करने की आवश्यकता है।
सीएम बघेल ने कहा है कि गृह विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में दो सप्ताह के भीतर इंटीग्रेटेड प्लान तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री ने डायल 112 की व्यवस्था को व्यवहारिक एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए है ताकि डायल 112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस न केवल प्रभावित या पीड़ित तक तत्काल पहुंचे बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उसे पुलिस वाहन में उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचना भी सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि महिलाओं की सहायता एवं कल्याण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को पुलिस के साथ एकीकृत ढंग से संचालित करने की योजनाए बनायी जाए। महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने में आधुनिक टेक्नालॉजी का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करते हुए मोबाईल आधारित मल्टीपल एप की व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए। -
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज सुबह रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ एच. शेख ने रायपुर निवासी एवं जहाज के चीफ मैक्निकल इंजीनियर विजय तिवारी के भनपुरी स्थित घर पहुंचकर उनके छोटे भाई पवन तिवारी तथा दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी पहुंचकर विजय तिवारी की पत्नि अंजु तिवारी के भाई एस. पी. उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने नाइजीरिया के बोन्नी आफशोर टर्मिनल के पास से एंग्लों ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को अगवा किये की घटना पर संवेदना व्यक्त किया और कहा कि शासन-प्रशासन उनके परिवार के इस कठिनाई के समय में उनके साथ है और राज्य शासन द्वारा जो भी सहयोग या मदद की जरूरत होगी वह किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (गृह) को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है और राज्य शासन इस संबंध में भारतीय दूतावास के साथ-साथ भारत सरकार के गृह एवं अन्य संबंधित विभागों के संपर्क में है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बातचीत करते हुए श्री तिवारी दंपत्ति के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी परसो मुम्बई के अंधेरी स्थित कंपनी के माध्यम से मिली। अपहरणकर्त्ताओं ने जहाज के इस दम्पत्ति सहित 19 लोगों को बंधक बनाया है लेकिन जहाज को छोड़ दिया है।
-
सारकेगुड़ा फर्जी मुठभेड़ मामले में सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार, सोनी सोढ़ी और वकील और ग्रामीणों ने पूर्व सीएम रमन सिंह, मुकेश गुप्ता, तत्कालीन बस्तर आईजी लांगकुमेर, CRPF डीआईजी एस. एलांगो, एसपी प्रशांत अग्रवाल, टीआई इब्राहिम खान और 190 CRPF कोबरा जवानों के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचे हुए हैं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिए एक फैसले का तर्क देकर अभी एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े है. एसडीओ विनोद मिंज का कहना है कि इस मामले में शासन को पत्र भेजा जाएगा, जो निर्णय आएगा उसके बाद एफआईआर दर्ज करेंगे.
-
रायपुर : आखिरकार रायपुर नगर पालिक निगम के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुछ पार्षदों के टिकट काटे गए हैं और नए लोगों को टिकट दिया गया है रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे को वार्ड 57 पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड से टिकट दिया गया है -
-
बिलासपुर जिले के मरवाही वन मंडल में एक बार फिर हाथियों के दल के पहुँचने की खबर आ रही है गुरुवार रात को हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के लमना गांव पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण काफी चिंतित हैं ग्रामीणों ने कह कि वह रात को सोए हुए थे तभी कुछ आवाजे आनी शूरु हुई और जब उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो बाहर में हाथियों का झुंड मौजूद था. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों की चहल पहल पर नजर रखे हुए है.
-
रायपुर : हैदराबाद में गैंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोई भी अपराधी अगर भागने की कोशिश करें, तो पुलिस के पास कोई और तरीका नहीं होता है. मुझे लगता है इस मामले में न्याय हुआ है. जानकारी हो कि आज तड़के रिकंस्ट्रक्शन के दौरान चारो आरोपियों को भागने के दौरान एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है जिसकी आम लोगों में खुशी भी है.
-
जशपुरनगर : जिला प्रशासन द्वारा जशपुर में पहली बार आयोजित ओपन नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप स्पर्धा आज 6 दिसम्बर से शुरू हो रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस शतरंज स्पर्धा में 170 से ज्यादा खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 दिसम्बर को बालाजी मंदिर स्थित कम्यूनिटी हॉल में होगा। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रांतों से शतंरज के नामी-गिरामी खिलाड़ी जशपुर पहुंचे है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज शाम कम्यूनिटी हॉल पहुंचकर प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की पहल पर युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत् यहाँ जशपुर ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया जा रहा है।यह चैम्पियनशिप शतरंज के नये नियम से स्वीस सिस्टम से कुल 08 राउण्ड खेली जायेगी।
यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक होगी। प्रतियोगिता हेतु विभिन्न वर्ग में 28 पुरस्कार, कुल 2 लाख 28 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्राफी रखी गई है। ओपन पुरूष वर्ग में 10 , ओपन महिला वर्ग में 08 एवं जशपुर के खिलाडियों हेतु 10 पुरस्कार है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आवास हेतु रियायती दर पर होटल उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु 4 अनुभवी शतरंज आर्बिटर विशेष रूप से रायपुर से आए हैं। - जशपुरनगर : प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक में संचालित आकांक्षा प्रोजेक्ट के माध्यम से दुलदुला विकासखंड को सर्वश्रेष्ठ विकासखंड बनाने का संकल्प वहां के शिक्षकों एवं बीआरसी ने लिया। आकांक्षा प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन यूनिसेफ एवं रूम-टू-रीड के संयुक्त तत्वाधान में दुलदुला ब्लॉक के 109 प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को 4 दिन का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज दुलदुला पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यूनिसेफ की कंस्टलेंट सुश्री शिखा राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि जिले में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ की मदद से आकांक्षा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों के भाषा-ज्ञान को बेहतर बनाकर पढ़ाई लिखाई को रूचिकर बनाना है। उन्होंने कहा कि दुलदुला में यह प्रोजेक्ट पाॅयलेट के रूप से शुरू किया गया है। इसको सफल बनाना आपसब की जिम्मेदारी है। बेहतर परिणाम के आधार पर ही आने वाले दिनों में इसको जिले के अन्य विकासखंडों में लागू किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि आपसब को अध्ययन और अध्यापन का तौर तरीका सीखने का एक नया अवसर मिला है। आप अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और बच्चों का भविष्य गढ़े। कलेक्टर ने शिक्षकों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद जताई की दुलदुला ब्लाॅक प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देगा। कलेक्टर ने इस मौके पर आकांक्षा प्रोजेक्ट के लिए विशेष तौर पर प्रकाशित पुस्तकों का सेट भी शिक्षकों को प्रदान किया।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य विनोद गुप्ता ने भी शिक्षकों को संबोधित किया और शिक्षकों का आहवान किया कि अपने विद्यालय को वह सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप विकसित करें। यूनिसेफ की सुश्री शिखा ने कहा कि प्रशिक्षण में आए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। निश्चित तौरपर हमें बेहतर परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों काा डिमाॅसटेशन अच्छा रहा है। इस प्रोजेक्ट के माॅनिटरिंग और सपोर्ट के लिए भी यूनिसेफ सिस्टम तैयार करेगा। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने भी बताया कि आईडू, वीडू, एण्ड यू डू, के माध्यम से भाषा को सरल तरीके से सीखने और सीखाने का तरीका बेहद प्रभावशाली है। इसके जरिए बच्चों के भाषा ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले में शुरू किए गए आकांक्षा नामक अभिनव कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए 4 दिसम्बर से शुरू हुआ है। यहां यूनिसेफ की सुश्री शिखा राणा के मार्गदर्शन में यूनिसेफ और रूम-टू-रीड के 8 विशेषज्ञ 140 चयनित शिक्षकों, संकुल केन्द्र समन्वयकों एवं शिक्षा अधिकारियों को 4 दिन का प्रशिक्षण दे रहे है। -
धमतरी : कलेक्टर रजत बंसल ने आज बोड़रा स्थित लैम्प्स में समर्थन मूल्य पर किये जा रहे धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोड़रापुरी के किसान भगत द्वारा बेचने के लिए अमानक धान लाकर फड़ में रखा गया था। इस पर कलेक्टर ने काफी गहरी नाराजगी जताई और लैम्प्स प्रबंधक अमरनाथ साहू को निलंबित करने एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष मोहन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खरीदी केंद्र में अमानक धान की खरीदी ना की जाए, इस पर संबंधित अधिकारी सतत निगाह रखे। उन्होंने साथ ही पटवारी, सचिव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मौके पर एस.डी.एम. धमतरी मनीष मिश्र भी उपस्थित रहे । - जांजगीर-चाम्पा : नावापारा के डभरा घोघरी रोड के पास आज गुरुवार (5 दिसंबर) को एक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जिससे गुस्स्साए लोगों ने सड़क जाम किया मिली जानकारी के अनुसार डभरा घोघरी रोड के कॉलेज मोड पर आज बाइक से कॉलेज आ रहे छात्र को ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया जिससे छात्र दिलेश्वर साहू निवासी नवापारा मालखरौदा की मौत हो गई घटना से गुस्साए छात्रों ने शराब भट्टी बंद करने को लेकर सड़क जाम किया करीब तीन घंटो तक डभरा से चन्द्रपुर हसौद खरसिया मार्ग बंद रहा
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की पांचवी कड़ी का प्रसारण 8 दिसम्बर रविवार को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम.चैनलों और राज्य के क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता शुरू की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘आदिवासी विकास हमारी आस‘ रखा गया है।
-
दुर्ग : कांग्रेस ने दुर्ग नगरीय निकाय के लिए अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जारी की गई सूची में कई वर्तमान पार्षदों के नाम ही नहीं हैं यानि वर्तमान पार्षदों के टिकट कट गए हैं, वहीं कई पार्षदों के रिश्तेदारों को पार्टी ने टिकट दिया है. कुछ वार्डो में अभी भी कांग्रेस को सही उम्मीदवार की खोज है इसलिए उन्होंने उन वार्डो के लिए कोई उम्मीदवार फाइनल नहीं किया है दुर्ग के 60 में से 58 प्रत्याशी घोषित किये गए हैं,
सूची
1.लिखन साहू
2.पुष्पा देवांगन
3.आनंद कपूर ताम्रकार
4.सोनिया सिन्हा
5.सत्यवती पटेल
6.राजेश यादव
7.मनदीप भाटिया
8.अब्दुल गनी
9.बिजेंद्र भारद्वाज
10.सुष्मिता साहू
11.शिव कुमार वैष्णव
12.रविन्द्र महाजन
13.संजय कोहले
14.शंकर सिंह ठाकुर
15.पायल नेताम
16.देवश्री साहू
17.तेजबहादुर बंछोर
18.निर्मला साहू
19.कांसीराम रात्रे
20. अभी नाम नहीं
21.ज्ञानेंद्र देवांगन
22.पालन कुमार गाडा
23.सुखवंत कौर रंधावा(रानी)
24.किशन आहूजा
25.राजकुमार नारायणी
26.सत्यवती वर्मा
27.मनीष कुमार बघेल
28.मासुब अली
29.रामकली यादव
30.भोला महोबिया
31.मदन जैन
32.धीरज बाकलीवाल
33.मेनका वर्मा
34.कन्या ढीमर
35.गंगा साहू
36.ऋषभ जैन
37.श्रद्धा सोनी
38.सरस्वती सिन्हा
39.शकुन ढीमर
40.नजहत परवीन
41.हमीद खोखर
42.मनी बाई गीते
43.दीपक साहू
44.लक्ष्मण चंदनिया
45.कमला शर्मा
46.शकुन पाल
47.उजली सेनापति
48.महेश्वरी ठाकुर
49.राकेश शर्मा
50.ज्ञानदास बंजारे
51.पोषण लाल साहू
52.एमन साहू
53.भोजराज यादव
54.अनूप कुमार चंदनिया
55.शकुंतला राजपूत
56.लक्ष्मी ढीमर
57.जमुना साहू
58.बृजलाल पटेल
59. अभी नाम नहीं
60.जयश्री जोशी
-
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस आज अपने पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने रात में बैठकर नाम फाइनल किया है। आज शाम तक या देर रात नामों का ऐलान हो जाएगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए पुनिया ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी तब भी पार्टी के पास 60 प्रतिशत सीटें थीं।अब सरकार बनने के बाद हमने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। यह निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में एक तरफा चुनाव होगा।
-
आईएएस अधिकारी चंद्रकांत उइके का मुंबई में इलाज के दौरान निधन हो गया है वे समाज कल्याण विभाग के संचालक थे और आबकारी विभाग में आयुक्त पद पदस्थ थे. वे कई महत्वपूर्ण पदों जिनमे डीपीआर संचालक, संस्कृति विभाग संचालक, पीएससी सचिव, आबकारी व अन्य कई विभागों में महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से बीमार थे.
-
रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में आज फिरोज सिद्दीकी वॉइस सैंपल देने के लिए गंजपारा स्थित SIT के दफ्तर पहुंचे हुए थे मीडिया से बातचीत के दौरान उसने कहा कि पूरे प्रकरण में लोकतंत्र की हत्या हुई है, जिसको उजागर करने के लिए उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी भी आवाज इस स्टिंग ऑपरेशन डिवाइस में है फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के ऑडियो-वीडियो के डिवाइस SIT के टीम को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद भाजपा का एक बड़ा चेहरा खुलकर सामने आएगा और जो आरोपी है वह बहुत जल्द बेनकाब होंगे.
-
रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती करने की बड़ी खबर आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार रमन सिंह की जेड प्लस सुरक्षा हटाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वही रमन सिंह के परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। वही चित्रकोट से कांग्रेस विधायक रामजन बेंजाम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इसे बदले की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की गई है उसके बदले में अब यहां रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती की गई है।
- जशपुरन :निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने दिव्यांग बच्चों को जब सांकेतिक भाषा (साईन लेग्वेंज)में अपना नाम बताया तो कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने खुशी से हवा में हाथ हिलाकर उनका स्वागत एवं अभिवादन किया। यह अवसर था, जशपुर जिला मुख्यालय में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय स्पोटर््स इवेन्ट के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का। कलेक्टर श्री क्षीरसागर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप पहुंचे थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिव्यंाग बच्चों ने गीत पर सामूहिक नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति देने के बाद पुष्पगुच्छ भेंटकर पश्चात् उनका स्वागत करने के साथ ही सांकेतिक भाषा में उन्हें अपना नाम भी बताया। जिसका अनुवाद मंच पर मौजूद बीआरपी कुमारी यशोदा सिदार ने किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा अपने की स्पेलिंग को सांकेतिक भाषा में बताए जाने के दौरान ही कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अपने नाम की स्पेलिंग की सांकेतिक प्रस्तुति सीख ली।उद्बोधन के दौरान उन्होंने बच्चों को अपने नाम की स्पेलिंग सांकेतिक भाषा के जरिए दी तो कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांग बच्चों सहित सभी लोगों ने हवा में हाथ लहराकर उनके इस सफल प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बेहतरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने साईन लेग्वेंज को सीखने के लिए इच्छुक लोगों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि साईन लेग्वेज सीखना आसान है। इसके जरिए हमें दिव्यांग विशेषकर मूकबधिर एवं श्रवणबाधित बच्चों की बातों एवं उनकी भावनाओं को समझना आसान होगा। उनका लालनपालन एवं देखभाल बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी। कलेक्टर ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित स्पोटर््स के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस दो दिवसीय आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को राजीवगांधी शिक्षा मिशन की ओर से उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम मंे जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री विनोद कुमार पैंकरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 6-14 वर्ष दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दिव्यांग बच्चों ने जलेबी दौड़, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, 100 एवं200 मीटर दौड़ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर ने आयोजन में शामिल बच्चों उनके पालकों सहित कार्यक्रम के आयोजन में सहभागी सभी लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डी.डी.स्वर्णकार, राजेश अम्बष्ट ने किया।
-
नारायणपुर में ITBP के जवानों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है और इसे दुखद और दुर्भाग्यजनक कहा है साथ ही उन्होंने इस घटना की जांच होनी चाहिए की भी बात कही है सीएम ने कहा कि, 'इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाने चाहिए. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं'.
- TNISजशपुर : 03 दिसंबर 2019/ नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत् पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के पैड न्यूज पर पर निगारानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। इस समिति में सहायक संचालक श्री नसीम अहमद खान, वरिष्ठ पत्रकार श्री अमान्नुलाह मलिक को शामिल किया गया है।यह समिति पार्षद प्रत्याशी के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक, केवल नेटवर्क, वेब चैनल और सोशल मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित समाचारों की माॅनीटरिंग करेगी।समिति द्वारा किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रकाशित और प्रसारित समाचार पैड न्यूज होने पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा और पैड न्यूज प्रमाणित होने पर व्यय का आंकलन कर प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। इसी तरह समाचार चैनल, केबल नेटवर्क अथवा सोशल मीडिया में राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व प्रत्याशी को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से पूर्व प्रमाणन कराना जरूरी होगा। चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, पम्पलेट, ब्रोसर, हेण्डबिल आदि प्रचार सामाग्री में मुद्रक और प्रकाशक का नाम और संख्या अंकित करना भी अनिवार्य है। इस तरह के प्रचार सामाग्री पर व्यय राशि की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को देनी होगी।