- Home
- छत्तीसगढ़
- TNISजशपुर : 03 दिसंबर 2019/प्रधानमंत्री श्रम योग मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी हैं। जिले में अब तक 6 हजार से अधिक लोग इस योजना के तहत् अपना पंजीयन करा चुके हैं। श्रम विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर लोगों को इस योजना की जानकारी देने के साथ ही उनके पंजीयन की प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। इस योजना मंे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष एवं मासिक आय 15 हजार से कम हैं वह शमिल हो सकते हैं। इसके लिए प्रति माह उन्हें 55 रुपए से 200 रुपए तक (उम्र के अनुसार) किश्त जमा करनी होगी। 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रतिमाह उन्हें तीन हजार रुपए की पंेशन मिलेगी।भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत जिले के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक और छोटे व्यापारी अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह दोनों योजना स्वेच्छिक और अंशदायी योजना है। आवेदक को पंजीयन कराने के लिए बैंक खाता और आधार कार्ड देना जरूरी है।श्रम पदाधिकारी ए.एस.पात्रे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष आयु समूह रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक, फेरीवाला, मध्यान्ह भोजन रसोईयां, ईट भट्टांे में काम करने वाले श्रमिक, रोजगार सहायक, कोटवार, मनरेगा के मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनाबाड़ी सहायिका, मितानिन, सफाई कामगार, एक हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले किसान, खेतीहर मजदूर, स्वसहायता समूह के सदस्य, कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, मस्टर रोल पर काम करने वाले, प्लेसमेंट कर्मी, संविदा कर्मी आदि इस योजना में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी मासिक आय 15 हजार रूपए ज्यादा न हो। ऐसे व्यक्तियों को ईपीएफ, ईएसआईसीसी, एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए।इसी तरह व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना में वार्षिक डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओव्हर वाले छोटे व्यापारी एवं स्वरोजगारी मजो आयकरदाता नहीं हैं, शामिल हो सकते है। इन दोनों योजनाओं में आयु के अनुसार हर महीने न्यूनतम 55 रूपए से अधिकतम 200 रूपए का अंशदान करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का अंशदान दिया जाएगा। इसके बाद योजना में शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर हर महीने 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगी। यदि पेंशन धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति अथवा पत्नि को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन प्राप्त होगा। इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं में शामिल होने के लिए जिले के किसी भी लोकसेवा केन्द्र सीएससी, व्हीएलई में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
-
रायपुर सेंट्रल जेल से गैंगवार की घटना सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद रफीक और रक्सेल गैंग के बदमाशों के बीच झड़प हो गई इस झड़प में एक युवक घायल हो गया युवकों ने कांच के गिलास को तोड़कर उसे चाकू की तरह इस्तेमाल किया। घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में कराया जा रहा है। यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुई है ।
-
राजनांदगांव से लगे गढचिरौली में कमलापुर पर्यटन स्थल के पास आज नक्सलियों ने तोड़ फोड़ की है। नक्सलियों ने पर्यटन स्थल को तहस नहस कर दिया है। कोलामरका पर्यटन स्थल को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। बता दें कि नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं और आज दूसरे दिन उन्होंने यह उत्पात मचाया है
-
रायपुर : केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और व्यापारियों एवं स्व-रोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों और छोटे व्यापारियों से कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन कराने की अपील की गई है। यह दोनों योजना स्वेच्छिक और अंशदायी योजना है। इन दोनों योजना के अन्तर्गत शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगा। इच्छुक व्यक्ति जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर में इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करा सकता है। आवेदक के पास जनधन खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है।
अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष आयु समूह के मनरेगा श्रमिक, रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक, फेरीवाला, मिड डे मील कामगार, बोझा उठाने वाले, ईट भट्टा कामगार, रोजगार सहायक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानीन, सफाई कामगार, एक हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले किसान, खेतीहर मजदूर, स्वसहायता समूह के सदस्य, कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगी, मस्टर रोल पर काम करने वाले, प्लेसमेंट कर्मी, संविदा कर्मी आदि इस योजना में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते उनकी मासिक आय 15 हजार रूपए ज्यादा न हो। ऐसे व्यक्तियों को ईपीएफ, ईएसआईसीसी, एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए।
इसी तरह व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना में सालाना डेढ़ करोड़ से कम टर्न ओव्हर वाले दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल मिल मालिक, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेंट, रियल इस्टेट एजेंट, छोटे होटल, रेस्तरा मालिक और अन्य छोटे व्यापारी जो आयकरदाता नहीं हैं, शामिल हो सकते है। इन दोनों योजनाओं में आयु के अनुसार हर महीने न्यूनतम 55 रूपए से अधिकतम 200 रूपए का अंशदान करना होगा। केन्द्र सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का अंशदान दिया जाएगा।
इसके बाद योजना में शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर हर महीने 3 हजार रूपए का पेंशन मिलेगा। यदि कोई व्यक्ति योजना में शामिल होने के बाद योजना से बाहर निकलता है तो उसे बचत बैंक ब्याज दर के साथ संचित राशि वापस कर दी जाएगी। यदि पेंशन धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति अथवा पत्नि को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन प्राप्त होगा।
इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं में शामिल होने के लिए जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर में अपना पंजीयन करा सकते हैं। यहां असंगठित कामगारों को योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार को समाप्त हो गया अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्रावसान की घोषणा की. यह सत्र समय से पहले खत्म कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव की घोषणा की वजह से सभी दल ने सत्रावसान पर सहमति दी थी. इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित कर दिया गया. ये भी जानकारी आ रही है कि अब फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बजट सत्र होगा. इस दौरान बजट पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 6 बैठकों में तकरीबन 30 घंटों तक चर्चा हुआ और 8 विधेयक पारित हुए
-
सूरजपुर सुभाष गुप्ता ।
रामानुजनगर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 53 जेए 2803 वाहन को रामानुजनगर पुलिस ने रुकवाने की कोशिश किया गया लेकिन संदिग्ध वाहन रुकने की बजाये तेज गति से दौडाने पर पुलिस ने वाहन पीछा कर रोकने की कोशिश के दौरान वाहन खेत में घुस गया और ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया उक्त वाहन 2 नग भैंसी और 13 नग भैंसा थे जिसमें से एक की मृत्यु हो चुका था जबकि तीन भैंसों गंभीर रूप से घायल हुये। कोतवाली पुिलस ने पशु अधिनियम की कार्यवाही करते हुये वाहन जप्त कर पशुओ को गौशाला भेज दिया गया है। बरहाल पुरा मामला पशु तस्करी से जोडकर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि सूरजपुर जिला अब गौ तस्करी का केन्द्र बनता जा रहा है ,गौ तस्करों के लिए सूरजपुर से कई मार्ग के अलावा स्थानीय लोंगो के साथ मिलने के साथ पुलिस प्रशासन की मिली भगत की आरोप लग रहे है ।सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायतों से गौ तस्करों की ट्रक पिकप वाहन रोजाना रात्रि में दौड़ रहै है। सुत्रो के अनुसार पशु तस्करी मे पुलिस के हाथ रंग होने की बाते सामने आ रह है तभी तो पुलिस अब तक पशु तस्करी के मामले मे कोई बड़ा कार्यवाही या दबिश नही देखको को मिल रही है। पुलिस की ठोस कार्यवाही नही करने की वजह से ग्रामिण अब खुद सामने आ कर पशु तस्करी को रोकने का कार्य कर रहे है।
गौ -तस्करी के रास्तेग्रामीणे से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ तस्कर बडी संख्या मे एकत्रित किये गये गाय और बैलों को ग्राम पंचायत भंवराही ,तरका ,जुर के आसपास से बंद ट्रंकों और पिकप वाहनों में उनके पैरों को मोड़कर बाँध कर लोड कर बसदेई , भैयाथान ,ओड़गी,मोहरसोप बेरियर सहित ,बिहारपुर के रास्ते बैढ़न होते हुऐ उत्तर प्रदेश भेजा जाता हैं,इसी तरह ग्राम सूरता से तस्कर रामानुजनगर, सूरजपुर ,बसदेई से भैयाथान ,भैसामुंडा ,प्रतापपुर ,होते हुए अन्य प्रदेशों को निकल जाते हैं ।आखिर तस्करों को बिना मदद इतने पुलिस के नाक के नीचे से गौवंशों की तस्करी समझ से परे है
जप्त गौवंश बदलने के मामले जानकारी देने से बच रही पुलिस।गोंगपा अध्यक्ष जयनाथ केराम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये बताया कि पिछले दिनो हुई कार्यवाही मे जप्त मवेशियों के बदलने की बात सामने आने पर ,थाना प्रभारी से गौशाला जाकर भौतिक सत्यापन कराने को कहा गया तो टाल-मटौल किया गया।सुपुर्द नामे और मवेशियों की हुलिया से संबंधित दस्तावेज और फोटो मांगा गया तो संबंधित विभाग के द्वारा घुमाया जा रहा है।
जप्त मवेशियों के बदलने का आरोप भी
विगत 5 नवंबर को जनप्रतिनिधियो ,नागरिको के द्वारा ओड़गी से बिहारपुर रोड में रात्रि 11 बजे पूर्व सूचना पर दो पिकप वाहनों से 11नग मवेशियों को छुड़ाकर ओड़गी पुलिस के हवाले किया गया था । पुलिस पर आरोप है कि तस्करों से मोटी रकम लेकर उन मवेशियों के बदले कमजोर मवेशियों को गौशाला भेज दिया और जप्त सभी मवेशियों को तस्करों के हवाले कर दिया गया ,गौरतलब है कि मवेशी जप्ती के दौरान गोंगपा नेता जयनाथ सिंह केराम ,गौ रक्षा समिति के प्रमुख मनोज पांडेय ,जनपद सदस्य राजेश तिवारी के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे ,और उस दौरान मवेशियों का फोटो ग्राफी और विडियो बनाया गया था -
सूरजपुर- प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम पम्पापुर के जुनापारा निवासी मृतक सुकुल साय पैकरा 50 वर्ष के कलयुगी पुत्र श्याम शरण पैकरा ने तडके अज्ञात कारणो से घर मे रखे सबंल से सर मे मारकर मौत के घाट उतार दिया,बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र की मानसिक हालत ठीके नही रहने पर उसका ईलाज किया जा रहा था। तो वही पडोसियो ने बताया कि आरोपी के मानसिक हालात ठीक नही था वह कई दिनो से घर से नदारद था बीती रात आरोपी अपने घर पहुचा था किसी बात पर उसने अपने ही पिता पर हमला कर मौत के नीद सुला दिया। घटना की जानकारी लगते ही पडोसियो पुलिस को सुचना दी,मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने घटना का निरिक्षण कर आरोपी के विरुद्ध 302धारा के तहत गिरफतार कर लिया है।
-
सूरजपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वहिर्दुरहमान की उपस्थिति मे आज 02 दिसम्बर 2019 को स्थानीय निर्वाचन में ड्यूटी लगाये गये जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें जोनल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में कम से कम चुनाव पूर्व 3 दिन दौरा करना अनिवार्य बताया गया। मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधायें हैं या नहीं इसकी जानकारी सर्वप्रथम ली जायेगी जिसमें जल की व्यवस्था, बिजली, वाललेखन में मुख्य रूप से मतदान केन्द्र का नाम, क्रमांक और दिनांक लिखना अनिवार्य है। मतदान केन्द्र में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प की सुविधा भी सुनिश्चित करना अनिवार्य है तथा मतदान के अंदर एवं मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधी में आदर्श आचर संहिता के प्रावधानों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 03 दिवस में दी जायेगी।
मतदान के दौरान जोनल अधिकारियों को कम से कम एक मतदान केन्द्र में 03 बार दौरा करना अनिवार्य होगा एवं पीठासीन अधिकारी के पास उपलब्ध विजीट सीट में दौरे का समय और हस्ताक्षर अनिवार्य है। प्रत्येक दो-दो घण्टे की जानकारी एवं मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की व्याहारिक जानकारी भी दी गई। जिसमें गोदरेज एवं छत्तीसगढ़ टाईप की पेटीयों को खोलना व सील बंद करना एवं मतदान के दौरान स्थानीय निर्वाचन चुनाव के विभिन्न अधिनियमों के तहत् अपने साथ-साथ मतदान केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियों पर भी धारा 5 एवं 8 लागु रहेगा। कर्मचारी एवं अधिकारी किसी भी अभ्यर्थी के पक्ष में याचना एवं निर्देश किसी भी मतदाता एवं एजेंट को नही दे सकेंगें। साथ ही साथ मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधी में धारा 7,8,9,10,11 पूर्णतः मतदान दिवस में लागु रहेगा।
मतदान समाप्ति के पश्चात् निर्धारित वाहन एवं निर्धारित रूट से ही रिटर्निंग आफिसर के संग्रहण केन्द्र में दलों को लेकर जायेंगें जहाॅ सामग्री जमा की जायेगी। जबतक समस्त मतदान केन्द्र के दलों का एवं मतदान का प्रतिशत् महिला/पुरूष के आंकडे़ का मिलान नहीं हो जाता तबतक जोनल अधिकारी संग्रहण केन्द्र में तैनात रहेंगें। रिटर्निंग आफिसर के द्वारा मतदान पश्चात् जोनल अधिकारियों को कार्यमुक्त किया जायेगा। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी.सोनी प्राचार्य एवं डाॅ0 मोहन पाण्डेय पशु चिकित्सा अधिकारी बिश्रामपुर के द्वारा संपन्न कराया गया। -
सूरजपुर : 2 दिसम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में एड्स विष्व दिवस के उपलक्ष्य में जिला सूरजपुर के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदषन में एच0आई0व्ही0 एड्स के विषय में संगोष्ठीे आयोजन किया गया जिसमें वी0एम0 कॉलेज बिश्रामपुर आईएनआरसी काॅलेज सूजरपुर व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एनसीसी के छा़त्र उपस्थित रहे।
जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शषि तिर्की, नोडल अधिकारी डॉ. विघाभूषण टोप्पो जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. अजय मरकाम, सुनील दत्त तिवारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्धारा एच0आई0व्ही0 एड्स के बचाव एवं रोकथाम के बारे मे बताया गया।
विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे जन जागरूकता रैली मुख्य कार्यपालन अधिकारी अष्वनी देवांगन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्धारा हरी झंडी दिखाकर निकाली गई जागरूकता रैली। यह रैली जिला चिकित्सालय सूरजपुर से होते हुए सूरजपुर बस स्टैंड तक निकाली गई। सभाकक्ष सूरजपुर में संगोष्ठी मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में पहला एवं दुसरा स्थान आई0एन0आर0 सी0 काॅलेज सूरजपुर तथा तिसरा स्थान वी0एम0 काॅलेज विश्रामपुर ने प्राप्त किया व भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंजली साहू, दुसरे में दिव्यांका देवागन तथा अदिति तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डाॅ0 सीमा गुप्ता, सुरेष गुप्ता मीडिया प्रभारी, राम कुमार सिंह, प्रवीन कुमार, राहुल कुमार मांझी, अनिल कुमार, विक्की गुप्ता, धरम राज, विजय सिन्हा, महेन्द्र यादव, विनोद सिंह, संजित सिंह, उमेष गुप्ता, आहाना प्रोजेक्ट सूरजपुर शुभम गुप्ता एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें -
रात्रि के वक्त बस, ट्रेन व अन्य परिवहन साधनों की जा रही आकस्मिक चेकिंग।
सूरजपुर: महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाने, रात्रि के वक्त बस, ट्रेन व अन्य परिवहन साधनों का आकस्मिक चेकिंग करने, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी आते एवं लौटते समय संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही किसी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना पर फौरन कार्यवाही करने और ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ निपटने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।
इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 2 दिसम्बर को चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने शिवनगर स्थित दिव्य दीप हाईस्कूल एवं तारा के हायर सेकेण्डरी स्कूल के लगने एवं छुट्टी होने के दौरान स्कूली बच्चों के आने-जाने का ब्यौरा लिया और बच्चों को किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आने की समझाईश दी। तारा पुलिस महिलाओं एवं बच्चों के आने-जाने वाले ऐसे स्थान जो सुनसान होते है उन्हें चिन्हांकित कर ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग कर रही है। रात्रि के वक्त बस स्टापेज पर बस व अन्य सवारी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए जिले की पुलिस ड्यूटी आने एवं वापस लौटते समय संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए है। -
(राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर भी विचार विमर्श)
प्रतापपुर/अम्बिकापुर। नगर के आजाक कन्या विद्यालय प्रतापपुर में छात्राओं को एड्स बीमारी से जागरूक करने के उद्देश्य से 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस का भी संयुक्त आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कन्या विद्यालय के व्याख्याता और रेडक्रॉस प्रभारीद्वय सुजीत कुमार मौर्य और श्रीमती ज्योति सिंह ने विद्यालय की छात्राओं को एड्स की लाइलाज बीमारी के संबंध में उससे जुड़ी विभिन्न जानकारियां साझा की। इस संबंध में छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने बताया कि इस गंभीर बीमारी से भारत मे वर्तमान में लगभग 50 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। लाइलाज इस बीमारी से जागरूकता से ही बचा जा सकता है। उन्होंने विभिन्न पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से एड्स क्यों होता है; उसके लक्षण; बचाव के उपाय और इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
2 दिसम्बर विश्व कप्यूटर साक्षरता दिवस पर संबोधित करते हुए उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने अध्ययन के साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा को ग्रहण करने का यत्न करें क्योंकि आज के संचार क्रांति के युग मे कैरियर तथा तकनीकि कार्यों की आवश्यकता के लिए इसका ज्ञान एक जरूरत बन गया है। इस अवसर पर व्याख्याता ज्योति सिंह ने छात्राओं को 2 दिसंबर राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस और विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के संबंध में भी विस्तार से समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण राष्ट्रीय समस्या बना हुआ है।
चाहे वायु प्रदूषण हो, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण या ध्वनि प्रदूषण ; हमे अपने स्तर से इनसे निपटने के उपाय करने होंगे। कचरे का उचित निपटान, शौचालय का इस्तेमाल, वृक्षारोपण और उपभोक्तावादी संस्कृति पर नियंत्रण से एक हद तक इसे रोक जा सकता है। इस अवसर पर छात्राओं ने एड्स बीमारी से दूर रहने, पर्यावरण बचाने और कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया। -
मुंगेली : आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. प्रो. प्रभुदत्त खेड़ा जी द्वारा संचालित अभयारण्य शिक्षण समिति द्वारा मुंगेली जिले में स्थापित उ. मा. शाला के बच्चों ने आज विधानसभा देखी और सदन की कार्यवाही का अवलोकन किया।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा बच्चों के साथ का यह अनुभव सुखद रहा। सभी बच्चे ख़ूब पढ़ें, आगे बढ़ें, तरक्की करें। -
राजनांदगांव(देवेंद्र साहू)
एक दिसंबर रविवार को राजनांदगांव जिला अंतर्गत खुज्जी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बादराटोला में नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और धान से भरे कट्टे की पूजा-अर्चना कर किया।
विधायक ने ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बादराटोला ब्लॉक का बड़ा व शाहिद ग्राम होने के नाते यहां धान खरीदी केंद्र का होना बेहद जरूरी था। इसके शुभारंभ होने से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार किसानों का धान 2500 रुपये की दर से खरीदेगी। केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण फिलहाल 1835 की दर से खरीदी की जा रही है। आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी गई है और किसान अपनी मेहनत की पैदावार को बिना किसी असमंजस के केंद्रों में बेच सकते हैं। इस अवसर पर राजनांदगांव के जिला कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य,चुम्मन साहू,गिरधारी साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
दंतेवाड़ा जिले में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष एक इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है उस पर 1 लाख का इनाम घोषित है इनामी नक्सली DKMS अध्यक्ष सन्ना हेमला है जो मलंगीर एरिया में सक्रिय था। सरेंडर करने वाले इस नक्सली को शासन की तरफ से 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गई है।
-
रायपुर : बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के विधायक मनोज मंडावी को निर्विरोध विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडावी को बधाई दिया है और कहा कि सदन के संचालन में उनका सहयोग मिलेगा। मनोज मंडावी को उपाध्यक्ष बनाने के लिए कुल 9 सदस्यों ने प्रस्ताव पेश किया।
-
जशपुरनगर : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जशपुरनगर के समीप डूमरटोली में लावानदी पर बने एनीकट में मत्स्य बीज छोड़कर जिले के नदी नालों में मत्स्य संचयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मत्स्य संचयन एवं विकास कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नदी नालों में बने स्टॉप डेप, एनीकट, डायवर्सन आदि संरचनाओं में मत्स्य की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है ताकि नदी नालों में मत्स्याखेट करने वाले मछुवारों को जीवन यापन के लिए रोजगार मिलता रहे। जशपुर जिले के सभी नदी नालों में जहां मत्स्य पालन के लिए अनुकूल परिस्थितियां एवं संरचनाएं उपलब्ध है। वहां मत्स्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत मछली बीज छोड़े जाएंगे।
कलेक्टर क्षीरसागर एवं डूमरटोली के सरपंच श्री सोहन राम भगत ने आज शाम मत्स्य विभाग के इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डूमरटोली एनीकट के ऊपरी हिस्से में 1 लाख मत्स्य बीज छोड़कर किया। इस अवसर पर सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री डी.के.इजारदार, एफओ श्री पैंकरा, मत्स्य निरीक्षक श्री नेताम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। सहायक संचालक श्री इजारदार ने बताया कि इस योजना के तहत् विभिन्न एनीकट एवं स्टॉप डेम में आगामी एक सप्ताह के भीतर मत्स्य बीज का संचयन किया जाएगा। - जशपुरनगर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने तथा आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने पर तत्काल प्रभाव से निर्वाचन समाप्ति की तिथि तक किसी भी राजनैतिक दल के सदस्यों पर शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस आदि में चुनाव प्रचार -प्रसार तथा राजनैतिक उद्ेश्य से ठहरना और राजनैतिक गतिविधियाँ करना प्रतिबंधित है। शासकीय, अर्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस, आफिसर्स मेस आदि का आरक्षण जिला मुख्यालय में एसडीएम जशपुर द्वारा तथा अनुविभागीय मुख्यालय एवं अन्य स्थानों पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा किया जाएगा।
- TNIS
जशपुर नगर : नगरीय निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रुप से कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा आदर्श आचारण संहिता लागू की गई है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए खड़े होने वाले सभी राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को भी आदर्श आचारण संहिता का कड़ाई से पालन करना होगा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करें।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग व्दारा जारी आदर्श आचरण संहिता के अंतर्गत किसी भी दल या उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो। वोट प्राप्त करने के लिए धार्मिक, साम्प्रदायिक या जातिय भावनाओं को सहारा नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी आराधना स्थल जैसे की मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन प्रचार के लिए नहीं किया जाना चाहिए। किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनका संबंध उसके सार्वजनिक जीवन या क्रिया कलापों से ना हो और ना ही ऐसे आरोप लगाए जाने चाहिए जिनकी सत्याता स्थापित न हुई हो।
राजनैतिक दलों की आलोचना नीति, कार्यकम, पूर्व इतिहास और कार्य तक ही सीमित हो किसी राजनैतिक दल की आलोचना उसकी नीति और कार्यकम पूर्व इतिहास और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिए तथा दल और उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना असत्यापित आरोपों पर आधारित नहीं की जानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण घरेलू जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे उसके राजनैतिक विचार कैसे भी क्यों ना हों। किसी भी व्यक्ति के कार्यो या विचारों का विरोध करने के लिए किसी दल या उम्मीदवार व्दारा ऐसे व्यक्ति के घर के सामने धरना देने, नारेबाजी करने का प्रदर्शन की कार्रवाई का कतई समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।
ऐसे पोस्टर पैम्पलेट लगाना जिसमें मुद्रक का नाम व पता ना हो अपराध होगा
राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को ऐसे सभी कार्यों से परहेज करना चाहिए जो चुनाव के कानून के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण और अपराध है जैसे कि ऐसा कोई पोस्टर, ईश्तिहार, पैम्पलेट या परिपत्र निकालना जिसमें मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता ना हो। या किसी उम्मीदवार के निर्वाचन की संभावना पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से उसके व्यक्तिगत आचरण और चरित्र या उम्मीद्ववारी के संबंध में ऐसे कथन या समाचार का प्रकाशन कराना जो मिथ्या हो या जिसके सत्य होने का विश्वास ना हो। या किसी अन्य अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल की चुनाव सभा में गड़बड़ी करना का विध्न डालना। या मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पूर्व की कालावधि के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक सभा करना। मतदाताओं को रिश्वत का किसी प्रकार का पारितोषिक या प्रलोभन देना। या मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना या मत की याचना करना। मतदान केन्द्र तक लाने या ले जाने के लिए वाहनों का प्रयोग करना। या मतदान केन्द्र में या उसके आसपास विश्रृंखल आचरण करना या मतदान केन्द्र के अधिकारियों के कार्य में बाधा डालना। या मतदाताओं के गलत नाम से मतदान करने या मतदान या कराने का प्रयास करना । ऐसे सभी कृत्य भ्रष्ट आचरण व अपराध माने जाएगें। -
बिलासपुर : जिले के तोरवा पुल से आज एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं चला है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुल से छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की पहचान कुदुदंड निवासी 65 वर्षीय रमजान खान के रूप में हुई है वह लम्बे समय से दिल की बीमारी व अन्य बीमारियों से त्रस्त था आज सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह वह अपने बड़े बेटे यूसूफ के यहां जाने के लिए निकला था वह 11 बजे के आसपास तोरवा पुल पर ऑटो से उतरा और नदी में छलांग लगा दी लोगों ने जब यह देखा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई। नदी में तलाशी के एक घंटे बाद भी बुजुर्ग का अता-पता नहीं चल पाया था खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया था.
- क़ादिर रज़वीजशपुर/कांसाबेल : कांसाबेल क्षेत्र के युवाओं ने हैदराबाद की घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकालकर कांसाबेल के मेन चौक पर महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर युवा नेता अंकित गोयल ने कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हुई नृशंस हत्या बेहद दुखद है। उन्होंने कहा आए दिन हो रही इस तरह की दुष्कर्म की घटनाएं भारतीय जनमानस को झकझोर रही है। गोयल जी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग करते हुए कहा कि डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
जिसमे हंसराज अग्रवाल जी,रवि शर्मा जी,मयंक शर्मा जी, आलोक सारथी जी, राजा खान जी, बबलू शर्मा जी, अमित अग्रवाल जी, क़ादिर रज़वी जी,मोनू खान जी, रिंकू खान जी, मोटू खान जी, परवेज खान जी, इरफान खान जी, एंथोनी , दिवाकर, गंझू, इरफान, असगर, सूर्या, रेहान, सरवर, इबनुल, फरदीन, सुनील और सैकड़ो लोग मौजूद थे। -
पेंड्रा के गौरेला थानाक्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिल रही जानकारी के अनुसार नाबालिग जंगल में गाय चराने गई हुई थी जहां शराब के नशे में युवकों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया। 16 वर्षीय किशोरी रोज की तरह रविवार को अपने गायों को चराने के लिए जंगल की तरफ गई थी। दोपहर के समय शराब के नशे में धुत दो युवक वहां पहुंचे और अकेली किशोरी को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों भाग निकले। जख्मी हालत में किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को वारदात की जानकारी दी। फिलहाल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है।
- दुर्ग : पाटन के कुर्मी भवन में रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा आयोजित ह्रदय रोग शिविर में पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपस्थित लोगों से मुलाकात कर स्वयं का भी ब्लड प्रेशर का जाँच करवाया जो बिल्कुल स्थिर था,उन्होंने कहा कि सभी को समय समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण करवाना चाहिये। रामकृष्ण केयर अस्पताल की सीईओ डॉ तनुश्री,कडियोलॉजिस्ट डॉ जावेद अली,मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अब्बास नकवी,डॉ मनोज सोनी,विकास तिवारी भी साथ थे।
-
TNIS- श्यामनारायण गुप्ता
पत्थलगाव : नगरीय निकाय चुनाव के लिए पत्थलगांव नगर पंचायत के सभी वार्डो से भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार लगभग तय हो चुके है वार्डों में चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस. भाजपा व अन्य दलों से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग मतदाताओं को अपने पक्ष में करने सक्रिय हैं। वार्ड की गतिविधियों में लगातार भागीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने आका नेताओं की रोज गणेश परिक्रमा भी कर रहे हैं ताकि उनकी टिकट पक्की हो सके। वहीं पत्थलगांव के दो वार्ड से कांग्रेस प्रत्यासी का चयन काफी मुशकिल नजर आ रहा है यही वजह है कि यहां के वार्ड नंबर पांच व दस से अभी तक किसी भी कांग्रेसी उम्मीदवार का नाम सामने नही आ सका है।
कांग्रेस को सबसे ज्यादा उहाफोह कि स्थिति का सामना यहां के वार्ड नंबर पांच के लिए करना पड़ रहा है यह वार्ड जो अनारक्षित महिला सीट इस सामान्य महिला वर्ग के लिए जहां भाजपा ने अपना पत्ता खोलते हुए पुर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा को मैदान मे उतारा है वहीं कांग्रेस इस वार्ड से अपने उम्मीदवार की तलाशी मे जुटी हुई है।लोगों के मध्य चर्चा का विषय है कि जिस वार्ड से वरिष्ठ नेता एल्डरमैन है साथ ही इसी वार्ड मे कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष व पुर्व युंका अध्यक्ष समेत प्रदेश सचिव व कई दिग्गज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का निवास है वहां से एक सामान्य महिला उम्मीदवार को ढुढ पाने मे असर्मथ महसुस कर रही कांग्रेस के लिए घर मे छोरा गली मे ढिंढोरा वाली कहावत चरिर्ताथ होती नजर आ रही है।
टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद सकते हैं दावेदार
पत्थलगांव के पन्द्रह वार्डों में से कई वार्डों में पार्षद टिकट मांगने वालों की भीड़ के कारण कांग्रेस और भाजपा में एक अनार सौ बीमार की स्थिति है। 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दो.तीन बाद ही कांग्रेस और भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में टिकट कटने के बाद पूर्व में नामांकन भर चुके लोगों को मनाकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में करना दोनों ही दलों के नेताओं के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कुछ वार्डों के दावेदार उतर सकते हैं।नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्डों में चुनावी चर्चा तेज हो गई है। लोग कांग्रेस और भाजपा से किसे टिकट मिल रही हैए इस बात की चर्चा जोरशोर से कर रहे हैं।
कुछ वार्डों में जनता कांग्रेस छगजे द्वारा प्रत्याशी उतारने की भी बात लोगों की जुबान पर है। माना जा रहा है की वार्ड नबर चार से कांग्रेस युवा नेता जनार्दन पंकज व नो नबर से कांग्रेस समर्थक युवा भरत बंजारा एव दस नम्बर से भाजपा नेता रम्मू शर्मा व ग्यारह नम्बर से कांग्रेस युवा नेता रामकिशन यादव साथ ही बारह नम्बर से कांग्रेस नेत्री उमा बंजारे व तेरह नबर से भाजपा नेता श्यामनारायण गुप्ता व पन्द्रह नम्बर से भाजपा नेता पुनीत या बालकुमार इन सभी नेताओ में जिसका भी पार्टी से टिकट कन्फर्म नही होगा सभी लोग निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है इसके अलावा चौदह नम्बर वार्ड से युवा पत्रकार नीरज गुप्ता भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कूदकर भाजपा कांग्रेस प्रत्यासियो के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे है -
रायपुर। सरकार वादा निभाओ धान खरीदी को लेकर भाजपा अब अपने कार्यकर्ताओ को जगाने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। रविवार को रायपुर में बीजेपी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन करने वाली है इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बीजेपी के सांसद और विधायक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सांसद और विधायक अपने - अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि बीजेपी धान खरीदी को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।
उधर प्रदेश में आज से धान खरीदी शुरू होगी। इसक लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए 2048 केन्द्र बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल 54 नए केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 48 मंडियों एवं 76 उपमंडियों के प्रांगण का उपयोग भी खरीदी के लिए किया जाएगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।