- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : स्वास्थ्य संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने जिला प्रवास के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्वास्थ्य अधिकारियो एवं कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डॉ. अनिल शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी के फार्मासिस्ट को कार्य मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा पाए गए कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये।उन्होनें राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु निर्देश दिये। छूटे हुए आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों का सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, विकास खण्ड प्रभारी पटना बी.एम.ओ डॉ प्रशांत सिंह , विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तबिता भगत बी.ई.टी.ओ अमृत लाल टुंडे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के ब्लाक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’द’ (ज्भ्24)“ भर्ती परीक्षा रविवार 15 सितंबर 2024 को जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले भर से लगभग 24,198 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन 87 केंद्रों में दोपहर 12 बजे से 02.15 बजे तक एक पाली में होगा। महासमुन्द जिला मुख्यालय में 38 केंद्रों पर 11,050 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि बागबाहरा में 18 केंद्रों पर 4,500, पिथौरा में 18 केंद्रों पर 4,350, बसना में 6 केंद्रों पर 2300 तथा सरायपाली में 7 केंद्रों पर 1998 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले मे ढोल ग्यारस त्योव्हार के उपलक्ष्य मे 14 सितंबर 2024 (शनिवार) एवं अन्नत चतुर्देशी 17 सितंबर 2024 (मंगलवार) के अवसर पर जिला बेमेतरा में स्थित समस्त स्थानीय निकायों में समस्त पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु आदेशित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिले मे बनाये गए हैं कुल 64 परीक्षा केन्द्रबेमेतरा : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 15 सितंबर 2024 को दोपहर 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 1) शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा 2) शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा 3) शासकीय बालक उच्चमाध्य. विद्यालय, वेमेतरा 4) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा 5) ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 6) एलॉन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा 7) स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा 8) एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा 9) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, बावामोहतरा 10) पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ग्राम बहेरा (कुसमी), पोस्ट बावामोहतरा (बेमेतरा) 11) शासकीय उच्च माध्य.विद्यालय, जेवरी (बेमेतरा) 12) जिला परियोजना आजिविका महाविद्यालय, चोरमट्टी (बेमेतरा) 13) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, जेवरा 14) शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय, कठियां रांका बेमेतरा 15) प्रेरणा विद्यालय, कठियां, बेमेतरा 16) शासकीय हाई स्कूल, लोलेसरा 17) शासकीय माध्यमिक स्कूल, पिकरी (बेमेतरा) 18) सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय, बेमेतरा 19) शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, बेरला 20) शासकीय नवीन कॉलेज, बेरला 21) शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, बेरला 22) स्वामीआत्मानंद उत्कृष्ट अं. माध्यम स्कूल, बेरला 23) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट/3 अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कुसमी, बेरला 24) शास. उच्च. माध्य. विद्यालय, लेंजवारा (बेरला) 25) शासकीय उ.मा. विद्यालय, बारगांव, बेरला 26) शासकीय उ.मा. विद्यालय, सरदा तहसील-वेरला 27) शासकीय उ. मा. विद्यालय सोंढ़, विकासखण्ड बेरला 28) पं. देवी प्रसाद चौवे उ.मा. विद्यालय मोहभट्ठा, वेरला 29) रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि एवं विज्ञान केन्द्र महाविद्यालय, ढोलिया येमेतरा 30) पं. भगवती प्रसाद मिश्रा शास.उ.मा. विद्यालय, अंधियारखोर 31) शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय,नवागढ़ 32) शासकीय बालक उ. मा. विद्यालय, नवागढ़ 33) शासकीय बालिका उ. मा. विद्यालय, नवागढ़ 34) स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रजी माध्यम स्कूल, नवागढ़ 35) न्यू गुरुकुल अंग्रजी माध्यम विद्यालय, नवागढ़ 36) गुरूकुल उ.मा. विद्यालय, नयागढ़ 37) ललित उ.मा. विद्यालय, नवागढ़ 38) शास.उ.मा. विद्यालय, झाल ब्लॉक नवागढ़ 39) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अं. माध्यम स्कूल, देवरबीजा ब्लॉक बेरला 40) शास. उ.मा. विद्यालय, बैजलपुर, तहसील वेमेतरा 41) शास. उ.मा. विद्यालय, तिलईकुड़ा, तहसील बेमेतरा 42) शास. उ.मा. विद्यालय, बीजा ब्लॉक साजा 43) शास. पं. देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय, साजा 44) शास. कन्या उ.मा.
विद्यालय, साजा 45) शास. मॉडल बालक उ.मा. विद्यालय, साजा 46) जीनियस पब्लिक स्कूल, साजा 47) कुमारी देवी चौबे महाविद्यालय कृषि एवं विज्ञान केन्द्र, साजा 48) डायमंड पब्लिक स्कूल, साजा 49) शास. बालक उ.मा. विद्यालय देवकर 50) स्वामी आत्मानंद शास, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, देवकर 51) सीएसए शास. उ. मा. विद्यालय नवागांवकला पोस्ट टिपनी, ब्लॉक साजा 52) शास. उ.मा. विद्यालय, खाती तहसील थानखम्हरिया 53) मिनीमाता शास. उ.मा. विद्यालय, कारेसरा, तहसील थानखम्हरिया 54) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 55)सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 56) स्व. ठाकुर महाराज सिंग शास. महाविद्यालय, थानखम्हरिया 57) ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, गातापार, तहसील थानखम्हरिया 58) शास. बालक उ.मा. विद्यालय, थानखम्हरिया 59) डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जांता (ओड़िया) 60) शास. उ.मा. विद्यालय, ओड़िया ब्लॉक साजा 61) स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दाढ़ी 62) शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, दाढ़ी 63) शास. उ.मा. विद्यालय, खण्डसरा 64) शास. उ.मा. विद्यालय, सेमरिया सम्मिलित हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 21 सितम्बर, 2024 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा न्यायाधीश श्री विवेक केरकेट्टा की उपस्थिति में साजा बार अधिवक्ता संघ व राजस्व अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत सफलतम क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। अधिवक्ता संघ के द्वारा तालुका में अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में सचिव महोदया द्वारा राजस्व अधिकारियों से अधिक से अधिक राजस्व प्रकरण को चिन्हांकित कर पक्षकारों को नोटिस तामिली करने एवं लोक अदालत में जनपद पंचायत से संबंधित नरेगा तथा धारा 92 पंचायत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों को भी लोक अदालत में रखे जाने का सुझाव दिया।बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री टी.आर. महेश्वरी, तहसीलदार श्री उईस्यानी के मानकर, जिला बेमेतरा के लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता श्री दिनेश तिवारी व श्री अमन दुबे व साजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री पुरषोत्तम चौबे, श्री विनोद शर्मा, श्री उपेन्द्र दीवान सहित तालुका के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के सफल निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले के स्वा.आ.हिन्दी मा.स्कूल बिश्रामपुर में संचालित सार्थक आवासीय वॉलीबाल अकादमी के बालिका खिलाड़ी रायपुर में आयोजित ‘‘एमच्योर वॉलीबाल प्रतियोगिता’’ में भाग लेने के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता सप्रे शाला रायपुर स्थित वॉलीबाल ग्राउण्ड में 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित होगी। खिलाड़ियों के साथ कोच, मैनेजर के रूप में श्री दिनेष साहू व श्री रविषंकर सम्मिलित होंगे।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय गोयल, डी.एस.पी.श्री रामश्रृंगार यादव, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल, वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष श्री पंकज गर्ग, संघ के कोषाध्यक्ष श्री राजनाथ, सोनू यादव, पंकज डोंगरे द्वारा खिलाड़ियों को परिधान भेंट कर अग्रिम शुभकामना दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सम्पूर्ण अभियान के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड प्रतापपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन त्यौहार का शुभारम्भ के पश्चात वजन त्यौहार रथ गाँव गाँव और केंद्र में जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसे ज्यादा से ज्यादा पोषण एवं साफ-सफाई और स्वच्छता संबंधित बताया गया एवं सभी केंद्र में उपस्थित बच्चों की सही वजन एवं ऊंचाई मापन किया गया।वजन त्यौहार रथ में चलचित्र के मध्याम से महिलाओं के जीवन मे आने वाली परिवर्तन को बताना, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाना। पोषण अभियान कार्यक्रम की मदद से जन-जन के बेहतर आहार और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये पंचायत स्तर तक एक मजबूत साझेदारी की आवश्यकता है।
इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभायें तथा कुपोषण को दूर करते हुए एक मज़बूत देश की नींव रखें। 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का वजन किया गया। कुपोषित बच्चों की माताओं को परामर्श दिया गया साथ ही अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी केन्द्र में रेफर किया गया। किशोरियों एवं छात्राओं को पौष्टिक आहार एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को संतुलित पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और राज्य स्तरीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है। जिसमें कबड्डी में 19 वर्ष बालक/बालिका, हैण्डबॉल 17 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो 14 वर्ष बालक/बालिका, रग्बी 17 वर्ष बालक/बालिका एवं शतरंज में 14,17 व 19 वर्ष के बालक/बालिका हिस्सा लेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम एवं टीकाकरण से संबंधित प्रतिकूल घटनाओं के संबंध में राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक 11 एवं 12 सितम्बर को रायपुर में आयोजित किया गया था। उक्त कार्यशाला एवं बैठक में जिला महासमुंद को टीकाकरण एवं टीकाकरण से संबंधित प्रतिकूल घटनाओं को रोकने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु राज्य कार्यालय द्वारा डॉ. अरविन्द गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जिला महासमुंद को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि डॉ. पी.कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मैदानी कार्यकर्ताओं के प्रयास से विगत वर्ष महासमुंद जिले में 95 प्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भविष्य में भी अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसी प्रकार की उपलब्धि की अपेक्षा की गई है एवं राज्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किये जाने की शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कारीगरों, उद्यमी एवं शिल्पकारों को दी गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारीकोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत पटना पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर इच्छुक कारीगरों, शिल्पकारों एवं उद्यमी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में लगभग 200 हितग्राहियों ने भाग लिया।ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा परम्परागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रूप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार टूलकिट प्रदान करने, संपार्श्विक मुक्त ऋण प्रदान करने व उन्नति के लिए विभिन्न बाजारांे से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समित की बैठक 16 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर में आयोजित किया गया है। बैठक में वर्तमान में खाद्य/सहकारिता विभाग अंतर्गत सोसायटी के माध्यम से संचालित योजानाएं, लक्ष्य एवं उपलब्धि, वितरण करने वाली सामग्री की मूल्य दर, वर्तमान में वितरण प्रणाली के अंतर्गत दिये जाने वाले सामग्री की उपलब्धता एवंवितरण की जानकारी, छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित याजनाओं की वर्ष 2024-25 का लक्ष्य की उपलब्धि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य व उपलब्धि की जानकारी, रेशम विभाग द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति, हथकरधा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, छत्तसीगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 सितम्बर को विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेसाजापाली में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, सहायक उपकरण चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 820 व्यक्ति सम्मिलित हुए।जिसमें 395 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन, 180 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण, 165 दिव्यांग प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, विभिन्न उपकरण के लिए 22 दिव्यांगों का चिन्हांकन, यूडीआईडी के लिए 345 फार्म संकलन किया गया।शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर एवं श्रीमती संगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण तथा जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड के समन्वय, जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक श्री पुरुषोत्तम दीवान एवं जनपद पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर ‘‘जाबो’’ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तमहासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु 1 जनवरी 2024 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना है। जिसके तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को तैयार करने एंव मतदान प्रक्रिया को सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार अभियान योजना बनाई गई है। जिसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर ‘‘जाबो’’ कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली की प्रचार-प्रसारसार्वजनिक स्थानों पर किए जाने जिला स्तरीय नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा नगरीय निकाय/जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। नगरीय निकाय के लिए संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने जिले के 6 नगरीय निकाय एवं 5 जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें संबंधित नगरीय निकाय व जनपद पंचायत क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे तथा संबंधित नगरीय निकाय के तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में प्रथम चरण अंतर्गत 18 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह द्वितीय चरण अंतर्गत नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को एवं अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा तथा त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर एवं अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से सैकड़ों एकड़ खेतों में छायी हरियालीमहासमुंद : राज्य शासन की लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण योजना से सूखे खेतों में पहली बार पानी पहुंचा है। जिससे सैकड़ों एकड़ सूखे और दरार पड़े खेतों में हरियाली छायी है। किसान अब यहां धान की फसल लेकर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर रहें हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन की झलक सरायपाली अंतर्गत ग्राम टिभुपाली में वर्ष 2023-24 में कृषि विभाग द्वारा खोदे गए लघु तालाब से किसानों की जिंदगी में खुशी झलक रही है।ग्राम टिभुपाली में वर्ष 2023-24 में लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण योजना अंतर्गत 43.79 लाख रुपए की लागत से तालाब खोदा गया। यहां पहली बरसात में तालाब लबालब हो गया। इससे तालाब के नीचे खेतों में हरियाली बिखर गई। अब यहां के किसान खरीफ में पहली बार धान की फसल ले रहें हैं। तालाब से लगभग 56 किसानों को 39.50 हेक्टेयर क्षेत्र में लाभ होगा।
ग्राम टिभुपाली के किसान श्री विपिल पटेल, रीतु पटेल, शोभित धु्रव, मोनू बरिहा ने बताया कि उनके खेत पहले भर्री किस्म के थे। जिसमें कभी-कभी कुछ फसल लगा दिया करते थे। लेकिन पूरी तरह बरसात के पानी पर और भगवान भरोसे निर्भर रहना पड़ता था। किसान विपिल पटेल जिनकी 6 एकड़ की खेती है ने बताया कि वे पहली बार अपने खेत में धान की फसल लिए है और इस सीजन में भी अच्छी फसल की उम्मीद है।इसी तरह रीतु पटेल के 2 एकड़ खेत, शोभित ध्रुव के 1.50 एकड़ खेत एवं मोनू ध्रवु के 3 एकड़ खेत में धान की फसल लहलहा रही है। ग्राम के सरपंच श्री मोती पटेल ने भी बताया कि इससे फिरहाल 35 एकड़ में सिंचाई हो रही है। 10 किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को इस सफल योजना के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अरण्ड में इसी वर्ष तालाब खनन का कार्य किया गया है। यहां के किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग फसल नहीं हो पाती थी और अंतिम सिंचाई के लिए नाले के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। तालाब खनन से करीब 30 एकड़ खेतों में सिंचाई हो रही है।अरण्ड के सरपंच श्री देवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि तालाब खनन से दोहरा फायदा हुआ है एक तो आसपास के क्षेत्र में भू जल का स्तर बढ़ा है वहीं दूसरी ओर फसल पकने के पूर्व अंतिम सिंचाई के लिए किसान निश्चिंत है। उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सूरजपुर अंतर्गत 343 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज वजन त्यौहार कार्यक्रम 2024 आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 0 से 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर आकलन हेतु प्रत्येक कलस्टर में ग्राम पंचायत/नगर क्षेत्र के जनप्रतियों के उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन, ऊँचाई लिया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों/गर्भवती, शिशुवती एवं एनिमिक माताओं का स्वास्थ्य जांच करा कर वजन त्यौहार 2024 का शुभारम्भ किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता विगत दिवस को जिला-कोरिया के हाई स्कूल सरडी (मिनी स्टेडियम) ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं श्री राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सूरजपुर की टीम ने बढ़चढ़कर भाग लिया। व्हॉलीबॉल यू-19 बालक सीनियर वर्ग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये फाईनल मुकाबले में कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम किया, वहीं बालिका सीनियर वर्ग में फाईनल मैच में कोरिया की टीम से 1-2 से रनरअप रही।खो-खो बालिका 19 सीनियर वर्ग सूरजपुर की टीम ने कोरिया को हराकर जीत हासिल की एवं खो-खो बालिका अंडर 17 जूनियर वर्ग फाइनल मैच कोरिया के साथ ड्रा के साथ मैच समाप्त हुआ। इस अवसर पर जिला कोरिया के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे. के. गुप्ता, एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री भगत सर श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सूरजपुर. श्रीमती कौशल्या सिंह व्या.शि, श्री नन्दे कुमार सिंह, श्री गोविंद राम मिरी, श्री दया सिंह उईके, श्री रविन्द्र सिंह, श्री शंकर सुवन गोपाल, श्री विमल डुंगडुंग, श्री खेमचंद जायसवाल, श्रीमती शीला मजूमदार, श्रीमती शीला जायसवाल, श्रीमती बैजंती माला, सुश्री समीरा केरकेट्टा, श्रीमती अनिता भगत, श्री आशा प्रसाद, श्री संजय सिदार, श्री विक्की कुमार समेत समस्त खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरी झंडी दिखाकर वजन त्यौहार रथ को किया रवानासूरजपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा वजन त्यौहार 2024 का शुभारंभ किया। मंत्री द्वारा 12 से 23 सितंबर तक चलने वाले वजन तिहार रथ को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पुरे प्रदेश में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री द्वारा ग्राम वीरपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र बीरपुर सेक्टर पार्वतीपुर परियोजना सिलफिली में पहंुच कर बच्चों को स्वयं अपने हाथों से वजन कराकर पुरे प्रदेश में वजन त्यौहार का शुभांरभ किया।जिसमें कुल 55 बच्चो का उचाई वजन एवं बाहय जांच किया गया, महिलाओं में मंत्री के हाथों से अपने बच्चों का वजन कराने की होड लगी हुई थी, मंत्री बडे प्यार से बच्चों का वजन करा रही थी, तत्पश्चात् किशोरी बालिकाओं को मंत्री के द्वारा स्वयं किशोरी बालिकाओं, छोटे बच्चों को फल एवं अन्य पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। सभी उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं माताओं को पौष्टिक आहार ग्रहण करने की समझाईस दी गई, साथ ही महिलाओं को अपने भौतिक गतिविधियां करने की समझाईस दी गई।
श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के परिसर में एक पेड मां के नाम का पौधा लगया, साथ ही मंत्री कि द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में लगाई गई पोषण वाटिका की तारीफ की और वाटिका में फलने वाले बरबट्टी, भिन्डी, मक्का एवं लकड़ा के संबंध में चर्चा करते हुए कहां की इसका क्या करते हों तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया की बच्चों को खिलाते है, जिससे मंत्री प्रशन्नता जाहिर की गई।आंगनबाड़ी केन्द्र में विभाग द्वारा लगाये गये व्यंजन प्रदशर्नी के स्टॉल का निरीक्षण किया, स्टॉल में लगाये गये स्टॉल के व्यंजनोे का लुफ्त उठाया और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये एवं बच्चों को खिलाये ताकि ग्रामीण महिलाओं में रूचि भी होगी और सुपोषण भी बढ़ेगा।
आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं और बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु लगाये गये स्टॉल में महिलाओं का एनीमिया एवं अन्य 61 महिलाओं एवं बच्चो का परीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा स्वयं मेडिकल युनिट अपना चिकित्सीय जांच कराया गया मंत्री ने मौके पर रचित सेल्फी जोन में स्वयं बच्चों एवं महिलाओं के साथ फोटो खिंचवा कर सभी को प्रोत्साहित किया।और पोषण माह के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं एवं माताओं तथा छोटे बच्चों को फल एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम में गौरी राजवाडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्रीमती बेरथा तिर्की, पर्यवेक्षक रामेश्वरी सिंह, मेडिकल स्टॉफ अन्य पर्यवेक्षक आ0बा कार्यकर्ता मितानिन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज प्रतापपुर के मंगल भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वजन त्यौहार का शुभारंभ श्रीमती शकुंतला पोर्ते विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक द्वारा वजन त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतापपुर परियोजना में 27 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का आदेश मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। इसके साथ ही 3-6 वर्ष के बच्चों को गणवेश वितरण भी किया गया। साथ ही बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लेते हुए वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया जांच हेतु शिविर में लगभग 120 महिलाओं का एनीमिया जाँच किया गया, साथ ही टी. बी., शुगर, सिकल सेल, ब्लड प्रेसर जाँच भी किया गया।
इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन भी विधायक द्वारा किया गया। एक कदम सुपोषण की ओर ’’कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ता प्रतापपुर’’ थीम पर एक नवाचार करते हुए विधायक द्वारा ग्राम पंचायत बरौल को गोद लेते हुए 31 दिसंबर तक कुपोषण एवं अनिमिया मुक्त करने शपथ लेते हुए अंतर्विभागीय समन्वय एवं जन समुदाय के सहयोग से उक्त लक्ष्य को पूर्ण करने आहवान किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रंजनी मुकेश अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ मंडल संयोजक श्री मुकेश अग्रवाल, पार्षद श्री अरविन्द जायसवाल, श्री हरी गुप्ता, श्री विनोद जायसवाल, श्री गुलाब मोहन तिवारी, श्री शहादत हुसैन, सीएमओ, सीईओ श्री राधेश्याम मिर्झा, श्री राकेश मोहन मिश्रा, परियोजना अधिकारी मोहम्मद इमरान अख्तर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : वजन त्योहार 2024 का आयोजन परियोजना रामानुजनगर के आंगनबाड़ी केंद्र त्रिपुरेश्वरपुर में किया गया। जिसमे 0 से 6 वर्ष के बालक बालिकाओं का वजन ऊंचाई किया गया एवं गर्भवती, शिशुवती किशोरी बालिकाओं का एनिमिक जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया वजन त्योहार 2024 के शुभारंभ में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमनगर श्री भुलन सिंह मरावी, श्री जय प्रकाश, दीपक गुप्ता, सुमंत साहू, श्रीमती बीना गुप्ता, रामानुजनगर प्रशासनिक परियोजना अधिकारी श्रीमती भारती पटेल, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती गंगोत्री देवी मानिकपुरी,ममता पर्शते, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका किशोरी बालिका महिलाएं उपस्थित थी -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आगामी 05 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों केपेंशन प्रकरणों पर वित्त निर्देश के तहत कार्यवाही के निर्देशमहासमुंद : संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन पर बुधवार को जिला कोषालय अधिकारी कक्ष में जी.पी.एफ ऋणात्मक शेष प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुआ। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय कुमार चौधरी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। जिसमें जी.पी.एफ. ऋणात्मक शेष प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा प्रकरण के समय कार्यरत तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारियों का विवरण तैयार कर तीन दिवस के भीतर जिला कोषालय महासमुन्द को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में आगामी 05 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों पर वित्त निर्देश के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिससे शासन के मंशानुरूप सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा के अंतिम दिवस में आभार आपकी सेवाओं का ऑनलाईन पोर्टल द्वारा जारी जी.पी.ओ. एवं पी.पी.ओ. की प्रति प्रदान किया करते हुए ससम्मान विदाई किया जा सके। महालेखाकार छ.ग. रायपुर द्वारा जारी जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, पेंशन प्रकरण व जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान प्रकरण प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले के अन्य विभागों के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त संबंध में निर्देश जारी किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
01 से 30 सितम्बर तक संचालित किया जा रहे है पोषण माहगर्भवती महिलाओं और बच्चों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार एवं बताये गए लाभजशपुर : जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके पोषण संबंधित देख-भाल के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के साथ ही 12 से 23 सितम्बर जिले के समस्त आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार का शुभारंभ गुरुवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को मापने के साथ ही सामुदायिक जागरूकता का कार्य भी किया जाएगा।वजन त्यौहार के दौरान लिए गए बच्चों के वजन सहित अन्य विवरण को महिला और बाल विकास विभाग के विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन पंचायत और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। पोषण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारा लेखन, निबंध, चित्रकला और दीवार लेखन प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। पोषण माह में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय हेतु तकनीक का प्रयोग और समग्र पोषण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी समूह बैठक में वजन त्यौहार के बारे में चर्चा की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं से चर्चा के दौरान 0 से 06 साल के बच्चे, किशोरी बालिकाओं की खान-पान और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भोजन में शामिल करने का आग्रह किया जा रहा है।
तपकरा में जनपद उपाध्यक्ष द्वारा किया गया शुभारंभकलस्टर तपकरा परियोजना में वजन त्यौहार का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर राम के द्वारा किया गया। जहां बच्चों का वजन लेकर उनका पोषण स्तर रिपोर्ट कार्ड भी तैयार गया। इसके साथ ही अभिभावकों के समक्ष उनके बच्चों को पोषण स्तर की जानकारी देते हुए अभिभावकों से बच्चों के लिए उनकी उम्र के अनुसार उचित पोषण आहार के बारे में चर्चा किया गया तथा हर महीने अपने बच्चों का वजन कराने एवं घरों में उचित देखभाल एवं स्वच्छता के बारें में समझाइश देते हुए कुपोषण से बचाव हेतु व्यवहार परिवर्तन पर महत्वपूर्ण चर्चा किया गया।
जिले के 4 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा है पोषण माह अभियान
जशपुर जिले के लगभग 4315 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है । जिसका लाभ जिले के 76 हजार से अधिक बच्चों को प्राप्त होगा। जिसमें 0 से 6 तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टरवार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा। कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। इस अभियान में जनसामान्य के लिए भी अपने बच्चे के वजन की एन्ट्री की व्यवस्था की गई है। इसके लिए की विभाग की क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने बच्चे के वजन की एंट्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाईल नम्बर उनका यूजर आईडी होगा तथा प्राप्त ओटीपी से ऑनलाइन एंट्री कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों को आत्महत्या के रोकथाम विषय पर दिया गया विस्तृत जानकारीजशपुर : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जशपुर द्वारा शासकीय नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरा मे आत्महत्या रोकथाम पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मनोरोग परिचारक अधिकारी श्री विवेक कुजूर ने सेमिनार में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों को आत्महत्या के अवधारणा, मनोरोग से इसके मध्य संबंध, न्यूरो-मनोसामाजिक कारणों एवं आत्महत्या के रोकथाम पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने आत्महत्या को रोकने के लिए समाज के मनोवृति को परिवर्तित करना, खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना सहित अन्य विषयों पर विस्तृत से जानकारी दी।
कार्यशाला का उद्देश्य आत्महत्या को रोकने की बुनियादी समझ विकसित करना। इसके के चेतावनी संकेतों का पहचान करना। जोखिम और सुरक्षात्मक कारकों के बारे में जानकारी विकसित करना। आत्महत्या के इरादे को व्यक्त करने वाले व्यक्ति को किस तरीके से बचाया जा सके और उन्हें उपचार के लिए कहां जिले में रेफर किया जा सके के संबंध में बताई गई। कार्यशाला के दौरान जिला चिकित्सालय के साइकोलॉजिस्ट डॉ. खान अबरार उज्जमां खां ने आत्महत्या के चेतावनी के संकेत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा जिन लोगों का इरादा आत्महत्या करने का होता है, वे आमतौर पर वेे चेतावनी के संकेत देते हैं, यदि ये संकेतों की पहचान समय रहते की जाए तो उन्हे आत्महत्या से रोका जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंकित अब पूरी तरह स्वस्थ परिजनों ने जताया मुख्यमंत्री श्री साय का आभारपरिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आर्थिक और मेडिकल सहायता के लिए दिया था आवेदनजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य सतत रूप से जारी है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर ही एक वर्ष पहले सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल ढोलचुवा निवासी छात्र अंकित की समुचित इलाज की व्यवस्था कराई गई। आज वह पूरी तरह से स्वस्थ है। अंकित के परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की और अंकित का समुचित इलाज सुनिश्चित किया।इस अवसर पर परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया का भी आभार जताया है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था अंकित लगभग एक साल पहले, अंकित स्कूल जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आई थीं और उसकी हालत नाजुक हो गई थी। परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालात बिगड़ते देख उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने की समुचित इलाज की व्यवस्था
छात्र अंकित के परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आकर अपने बेटे के इलाज के लिए आर्थिक और मेडिकल सहायता के लिए आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की और अंकित के समुचित इलाज की व्यवस्था करवाई।मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ समुचित इलाज मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर अंकित को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर चोटों का सफलतापूर्वक इलाज किया। इलाज के दौरान अंकित की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे वह धीरे-धीरे स्वस्थ होता गया। एक लंबे उपचार और रिहैबिलिटेशन के बाद, अंकित अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है।
परिजनों ने सीएम साय का जताया आभार
अंकित की पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद, उसके परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें समय पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मदद न मिली होती, तो शायद उनका बेटा इतनी जल्दी स्वस्थ न हो पाता। सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित सेवा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में दिए गए आवेदन पर 5 मिनट के भीतर फोन कॉल और त्वरित कार्रवाई ने यह साबित किया है कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है। लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने अंकित के इलाज के लिए तुरंत सभी आवश्यक कदम उठाए, जिससे उसका जीवन बचाया जा सका। यह घटना राज्य में प्रशासनिक तत्परता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिकल सेल पॉजिटिव मरीजो की सूची बनाकर देने के निर्देशसर्पदंश होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भेजने के लिए कहा गयाजशपुर : बगीचा विकासखंड के सेक्टर क़ुर्राेग और झिक्की में आज स्वास्थ विभाग के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया। समीक्षा बैठक में सिकल सेल पॉजिटिव में एस एस वालो हैड्रॉक्सीस ले रहे है या नही सुनिश्चित करने और एमसीडी प्लस सर्वे में संदिग्ध मरीजो की सूची बनाकर जानकारी विकासखंड में देने के निर्देश दिए गए। साथ ही सर्पदंश होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भेजने के लिए कहा गया। मौसमी बीमारियों के लिए अपने स्वास्थ्य संस्था में पर्याप्त मात्रा में औषधियों का भंडारण कर के रखने के लिए समझाइश दी गई।समीक्षा बैठक के दौरान आईडीएसपी की प्रतिदिन एंट्री करने और मलेरिया में पॉजिटिव पाए जाने पर गांव का सर्वे करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाई कहा गया। टीबी कार्यक्रम में लक्ष्यानुरूप लक्ष्य की प्राप्ति तथा प्रति एसएचसी 07 स्पुटम कलेक्शन के निर्देश दिए गए और प्रति पॉजिटिव के लिए एक निश्चय मित्र बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि आयुष्मान कार्ड में सभी संभावित हितग्राहियों का कार्ड बनाना सुनिश्चित करे जिनका कार्ड बनना संभव है। आईपीडी के विरुद्ध में सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ब्लॉक करने के निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में 0 से 6 वर्ष तथा 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कर आज से 23 सितम्बर 2024 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया जाएगा। जशपुर जिले में 76 हजार से अधिक बच्चे है।जिसमें 0 से 6 तक के बच्चों का वजन निर्धारित तिथि तक कलस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए कलस्टरवार समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा। कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया जाकर समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी ग्राम नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चें का वजन लिया जाकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। बच्चे का वजन, उंचाई लंबाई का मापन पश्चात ऑनलाईन एन्ट्री डब्ल्यूसीडीसीजीडॉटइन पर किया जाएगा।
इस प्रकार जनसामान्य के लिए भी अपने बच्चे के वजन की एन्ट्री की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए की विभाग की क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने बच्चे के वजन की एंट्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाईल नम्बर उनका यूजर आईडी होगा तथा प्राप्त ओटीपी से लॉगईन कर सकेंगे। वजन त्यौहार कार्यकम की प्रमाणिकता हेतु सहयोगी स्वैच्छिक संस्थाए जैसे यूनिसेफ, केयर, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में लिए गये वजन का सत्यापन कराया जाएगा।