- Home
- छत्तीसगढ़
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बहु दिव्यांग विशेष विद्यालय महासमुंद का आज प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। विद्यालय में 17 बच्चे उपस्थित थे, जिनमें 12 छात्र और 5 छात्राएं शामिल थीं। श्रीमती निगार ने दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्था, भोजन-पानी की गुणवत्ता, और रसोई कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता की समीक्षा की और दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रही गतिविधियों को और बेहतर तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय और संस्था के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव के इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना था, ताकि दिव्यांग बच्चों को एक सुरक्षित और समृद्ध वातावरण में शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता मैं जनपद पंचायत बेरला में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया गया जिसमें जल संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई जिसमें नया तालाब निर्माण, चेक डेम निर्माण, सोक पीट ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,तथा जल शक्ति अभियान के तहत" नारी शक्ति से जल शक्ति " अंतर्गत वर्षा जल के एक-एक बूंद को सहज ने एवं आवश्यकता अनुसार ही जल को उपयोग करने के संबंध में बताया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिएमहासमुंद : जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 45 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, पेंशन, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे।
इनमें महासमुंद विकासखण्ड के नेहा राजपूत ने श्रम कार्ड में सुधार हेतु, ग्राम कुकराडीह के श्री बुधारू ने पेंशन राशि दिलवाने, ग्राम डुमरपाली के श्री प्रेमसिंह ध्रुव ने दाखिल खारिज में त्रुटि सुधार एवं तुमगांव के श्री नेतराम धीवर ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के संबंध में आवेदन सौंपा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पतेरापाली के श्री जयशंकर प्रसाद तिवारी ने खाता बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण के लिए, श्री पालिडीह के श्री डमरूधर नायक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में आवेदन दिए।इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लोहराकोट के श्री लोकनाथ खुटे ने खाद वितरण केन्द्र में जांच हेतु, ग्राम सरगतोरा की दुर्गेश्वरी पटेल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन सौंपी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविधायक श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में हुआ मुआवजा राशि वितरण कार्यक्रमकिसानों ने शासन-प्रशासन को दिया धन्यवादजशपुर : पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित नहर के मुआवजा राशि का वितरण कृषकों को किया गया। इस अवसर पर पत्थ्लगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इसमें तीन गांव डूमरबहार, बिलडेगी और सूरजगढ़ के लगभग 200 कृषकों को राशि 46 लाख 43 हजार 951 रूपए चेक के माध्यम से वितरित की गई। राशि मिलने पर किसानों ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आर्थिक सहायता, मजदूरी भुगतान, पीएम आवास निर्माण, मुआवजा, नामांतरण, सीमांकन, भूमि-विवाद, भू-अभिलेख सुधार, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाअब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभजिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन नम्बर 9343992744 का हो रहा है सुचारू संचालनजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन प्रत्येक समय मरीज के स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के समाधान हेतु उपलब्ध है। विकासखंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय से संबंधित मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य संबंधी लाभ उपलब्ध कराया जाना स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का उद्देश्य है।जशपुर जिले के अंतर्गत ही नहीं बल्कि मरीज-हितग्राहियों को जिले के बाहर रायपुर अन्य नजदीकी जिले अंबिकापुर, रायगढ़ तथा अन्य राज्य जैसे रांची में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत फ़रवरी 2024 से आज पर्यंत 1023 मरीज को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है।
विदित हो कि सर्वप्रथम आवेदक आवेदन बगिया कैंप कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करते हैं। आवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात तत्काल 5 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाती है। दूरभाष द्वारा संपर्क कर संपूर्ण जानकारी लिया जाता है और स्वास्थ्य संबंधित निराकरण हेतु अन्य संबंधित चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी से संपर्क किया जाता है। संपर्क करने के बाद निराकरण करने हेतु मरीज से पुनः कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्या का समाधान किया जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबीस हजार से अधिक असाक्षरों को साक्षर करने हेतु कुशल प्रशिक्षण एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षणजशपुर : राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा जिले को वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में 40 हजार शिक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। राज्य के लक्ष्य के विरुद्ध जिला द्वारा 20 हजार 473 शिक्षार्थियों का पंजीयन करा लिया गया है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 28 एवं 29 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का समापन समारोह जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य एम.जेड.यू. सिद्धकी, उप प्राचार्य श्रीमती सरोज संगीता भोई, व्याख्याता श्री बी. आर. चौहान के उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
सम्पन्न कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा सभी प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए उत्साह वर्धन किया गया तथा इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को कैसे हल करना है इसके बारे में जानकारी दी गई एवं अच्छे प्रशिक्षण लेकर विकासखण्ड स्तर पर कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् प्राचार्य श्री सिद्दीकी के द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। डीसीएल के प्रभारी श्रीमती सरोज संगीता भोई के द्वारा उल्लास योजना की विस्तृत जानकारी बताते हुए शिक्षा का महत्व जीवन क्या है इसके बारे में बताया। प्रशिक्षण सत्र में डाइट जशपुर के राज्य स्तरीय कुशल प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश पटेल, श्री शंकर राम यादव, श्रीमती संतोषी डनसेना एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन सहित ई-बिल, जीएसटी कटौती, लंबित पेंशन प्रकरण एवं सामान्य भविष्य निधि से संबंधी दी गई जानकारीजशपुर : संचालक, पेंशन एवं भविष्य निधि रायपुर के निर्देश के परिपालन में आज कलेक्टर कार्यालय से मंत्रणा सभा कक्ष में जिला कोषालय के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप मृत्यु, अशक्तता एवं सेवानिवृति के दशा में मृत, सेवानिवृत कर्मचारियों एवं उनके नॉमिनी को पेंशन भुगतान किए जाने के लिए एनपीएस खाते में जमा राशि का ई.डब्ल्यू.एस. अंतर्गत समायोजन की प्रक्रिया के क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी श्री चंद्रकांत, तकनीकी सहयोगी सहायक ग्रेड 01 श्री चंद्रशेखर श्रीवास एवं सहायक ग्रेड 02 श्री मृत्युंजय सिंह द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिसमें पूर्व में एन.पी.एस. राशि के भुगतान नहीं होने के प्रकरण में भुगतान एनेक्जर 1, 2 एवं 3 के माध्यम से पूर्ण में एन.पी.एस. राशि के भुगतान होने पर चालान द्वारा शासन के हिस्से की राशि जमा किया जाकर किस प्रकार समायोजन की कार्यवाही की जानी है बताया गया। साथ ही जिले के लंबित प्रकरण की विभागवार जानकारी प्रदान की गई और 1 माह के भीतर समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया।कार्यशाला में कार्मिक संपदा के हुए नए सुधार ऑप्शन, लंबित पेंशन प्रकरण के त्वरित निराकरण, लंबित सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान, लंबित जीपीएफ ऋणात्मक शेष के त्वरित निराकरण एवं ई-बिल की समस्या और जीएसटी कटौती सह रिटर्न्स फ़ाइल की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को शासन की योजनाओं का दिलाया जा रहा है सीधा लाभटीकाकरण, रेडी टू ईट, गरम भोजन के साथ बच्चों को दी जा रही है अनौपचारिक शिक्षाजशपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। इस योजना ने पीवीटीजी (विशेष पिछड़ी जनजाति) परिवारों के लिए सामाजिक और आर्थिक उत्थान का एक नया मार्ग प्रशस्त किया है। जशपुर जिलें में भी इस योजना का तहत विषेश पिछड़ी जनजाति समुदाय को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है।जशपुर जिले के प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान कार्यक्रम के तहत् पहाड़ी कोरवा समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र तहसील सन्ना के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के बरपाठ-02 में नवीन आंगबाडी केन्द्र जनवरी 2024 से संचालित किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उदियाचली यादव आंगनबाड़ी केन्द्र बरपाठ-01 के द्वारा इस आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से 06 शिशुवती माताओं को गर्म भोजन के साथ ही 28 पहाड़ी कोरवा बच्चों के विकास के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पी.एम. जनमन योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का मुख्य उद्देश्य समुदाय में जागरूकता लाना, महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना कुपोषण की दर में कमी लाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, मातृ मृत्यु दर शिशु दर में कमी लाना है।पी.एम. जनमन योजना अंतर्गत संचालित नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र बरपाठ-02 से पूर्व बसाहट के हितग्राहियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। वर्तमान में पहाड़ी कोरवा बसाहट क्षेत्र के समस्त 0-6 वर्ष के बच्चे गर्भवती एवं शिशुवती को टीकाकरण, रेडी टू ईट एवं गरम भोजन से साथ ही 3-6 वर्ष के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देकर लाभान्वित किया जा रहा है। आंगनबाडी केन्द्र का संचालन होने से पहाड़ी कोरवा समुदाय से सम्पर्क काफी बढ़ गया है। जिससे हितग्राही काफी खुश है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले के 02 लाख 14 हजार 601 महिलाओं के खाते में अंतरित हुई राशिपहाड़ी कोरवा श्रीमती हिरामणी ने की योजना की प्रशंसा, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादबलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर महतारी वंदन योजना के 07वीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत् सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी 02 लाख 14 हजार 601 महिलाओं को 07वीं किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में राशि हस्तांतरित हुई।
बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सरगवां की निवासी पहाड़ी कोरवा श्रीमती हिरामणी ने बताया कि महतारी वंदन योजना की 07वीं किस्त के रूप में आज मेरे खाते में 01 हजार रुपये जमा हो गये हैं। श्रीमती हिरामणी ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनाने की योजना है। आगे वे बताती हैं कि उनके पति खेती व मजदूरी का कार्य करते हैं। हमारा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार के पालन-पोषण तथा शिक्षा में ध्यान नहीं दे पाती थी। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से हर माह मेरे बैंक खाते में 1000 हजार रुपये आ जाते हैं, जिसका उपयोग मैं परिवार की छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने में करती हूं। उन्होंने बताया कि उन्हें विगत 06 माह से योजना के तहत राशि प्राप्त हो रही है।
जिसका उपयोग वे अपने एवं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करती हैं। साथ ही हिरामणी ने बताया कि वह सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी के लिए बैंक पैसे भी जमा कर रही है। उन्होंने महतारी वंदन योजना को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बताया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से अब प्रतिमाह 1000 रुपए खाते में जमा हो रहा है, जिससे महिलाएं अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहीं हैं। जिससे वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पा रहे हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए उपयोगी एवं लाभप्रद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि थाना बलरामपुर में 02 चारपहिया वाहन पुराना अल्टो व महिन्द्रा जीप जो लावारिस हालत में है। उक्त वाहनों के संबंध में जिस किसी व्यक्ति के नाम में पंजीकृत हो तो वाहन स्वामी अपने रजिस्ट्रेशन पंजी के साथ तथा बिना पहचान योग्य चारपहिया वाहन के संबंध में पहचान चिन्ह एवं दस्तावेज लेकर न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर के कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।वाहनों की सूची संबंधित थाने व कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। समाचार प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर वाहनों के मालिकाना हक के संबंधित किसी प्रकार की दावा आपत्ति नहीं पाए जाने के स्थिति में एक पक्षीय/नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष धान/मक्का उपार्जन के लिए नवीन किसान पंजीयन व रकबा संशोधन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया है कि कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल से समिति मॉड्यूल से नए किसानों का पंजीयन किया जाएगा, जो किसान खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान बेचने हेतु पंजीयन कराये थे उन्हें पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।कृषक पंजीयन कराने हेतु आवेदन प्रपत्र-1 के साथ आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल पर किसान पंजीयन अवधि के दौरान किसान का या उसके एक नॉमिनी का आधार नंबर लिया जाएगा। किसानों से धान खरीदी करने के लिए संभावित अपवाद के निराकरण हेतु बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए विश्वसनीय व्यक्ति प्रत्येक खरीदी केन्द्र हेतु रखा जाएगा। किसान यदि गत वर्ष पंजीकृत नॉमिनी में परिवर्तन कराना चाहता है तो समिति स्तर पर संशोधन की कार्यवाही करा सकता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिला प्रवास पर विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान बूढ़ा बगीचा में पीएम जनमन अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया।तत्पश्चात् उन्हांेने अधिकारियो की बैठक लेकर साैंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा, साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, शिवनाथ यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजीवन स्तर को सुधारने एवं मुख्य धारा से जोड़ने दी जा रही योजनाओं की जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं की संतृप्ति हेतु आईईसी कैंपेन की शुरुआत की गई है। जहां पीवीटीजी बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं औरसेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से आयोजित शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खटवा बरदर, राजपुर के ग्राम बरियों, शंकरगढ़ के ग्राम सरिमा तथा कुसमी के ग्राम पंचायत चैनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बरियों में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपस्थित अतिथियों ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में सीधा संवाद कर उन्हें केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया।शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। स्टॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं की महत्वता को बताते हुए के राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैंन कार्ड, बैंक खाता, आवास , नल-जल योजना, किसान क्रेडिड कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत करा लाभ भी दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। सिकल सेल जांच, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु विभिन्न ग्राम पंचायतों में 03 सितम्बर से 05 सितम्बर 2024 तक आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् 03 सितंबर को विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्ता, सरगवां, गोविंदपुर, विकासखण्ड कुसमीअंतर्गत सबाग, इदरीकला, सुखरी, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत भोंदना, विनायकपुर, अमेरा, पटना, हरगवां, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत कर्रा, डिगनरग, अखोराखुर्द, अमदरी, मुरका, लाउ, पहाड़खडुवा, उफिया, कोटागहना, घोरघड़ी, अमड़ीपारा, भदार, भिलाईखुर्द में शिविर का आयोजन होगा।इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायत सचिवों को शिविर स्थान पर आधार कार्ड बनाए जाने हेतु हितग्राहियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम को जिला मुख्यालय पहुंचने पर सर्किट हाउस में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जीवन स्तर को सुधारने एवं मुख्य धारा से जोड़ने दी जा रही योजनाओं की जानकारीबलरामपुर : कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं की संतृप्ति हेतु आईईसी कैंपेन की शुरुआत की गई है।जहां पीवीटीजी बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से आयोजित शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।इसी कड़ी विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खटवा बरदर, राजपुर के ग्राम बरियों, शंकरगढ़ के ग्राम सरिमा तथा कुसमी के ग्राम पंचायत चौनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बरियों में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपस्थित अतिथियों ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में सीधा संवाद कर उन्हें केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी।स्टॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं की महत्वता को बताते हुए के राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैंन कार्ड, बैंक खाता, आवास , नल-जल योजना, किसान क्रेडिड कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत करा लाभ भी दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। सिकल सेल जांच, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा का सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समार्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य बनकर मानव सेवा के कार्य से जुड़ सकते हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी दी है कि आजीवन सदस्य के लिए एक हजार रूपये, आश्रय दाता सदस्य के लिए पच्चीस हजार, उप आश्रय दाता सदस्य के लिए बारह हजार रूपये एक बार देकर सदस्य बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति स्वेच्छानुसार राशि दान देकर मानव सेवा में सहभागी बन सकते है। सदस्य बनने हेतु समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला कोषालय कोरिया द्वारा पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार 4 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिले के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और शाखा लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कोषालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत विकल्प चयन करने वाले कर्मचारियों के मामलों, मृत्यु और अशक्तता के प्रकरणों में पेंशन तैयार करने और इडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया को समझाना है।इसके अलावा, एन.पी.एस. राशि का समायोजन, पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ई-बिल देयक तैयार करने और जी.एस.टी. नंबर इंद्राज करने के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों व शाखा लिपिक को पेंशन और वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को समझने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने कार्यों में अधिक दक्षता प्राप्त होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले के राशनकार्ड धारकों को सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब सभी राशनकार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी कराने के लिए राशनकार्डधारी अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल दो लाख 82 हजार 77 राशनकार्डधारी हैं, जिनमें से अब तक दो लाख 24 हजार 871 सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। हालांकि, अभी 57 हजार 207 सदस्यों का ई-केवाईसी बाकी है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड और उससे संबंधित लाभों को बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
अपर कलेक्टर और खाद्य अधिकारी ने राशनकार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा, राशन दुकानों पर जाकर यह भी जांचा जा सकता है कि ई- केवाईसी पूरी हुई है या नहीं। अब तक जिले की लगभग 80ः राशन दुकानों में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है।इस पहल का उद्देश्य राशनकार्डधारियों को बिना किसी बाधा के सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना और वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाना है। प्रशासन की इस पहल से जिले के हजारों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चिरायु योजना के तहत चिकित्सकों का दल आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में नियमित करें स्वास्थ्य परीक्षणः कलेक्टरआकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में चिन्हित सभी 06 संकेतकों में हासिल करें परिपूर्णता - कलेक्टरसभी लंबित आवेदनों की क्रमवार, निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों से की चर्चासूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली गई। जिसमें चिरायु योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में संबंधित विभाग से जानकारी ली गई। जिसमें उन्होंने चिरायु योजना के तहत चिकित्सकों के दल को तय समय सारणी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूल में जाकर नियमित परीक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने नियमित रूप से आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में अध्ययनरत 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और मौके पर ही ईलाज उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में संपूर्णता अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने सीएमएचओ को गैर संचारी रोगों के शत प्रतिशत ट्रेसिंग के लिये मेगा कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में चिन्हित सभी 06 संकेतकों में प्रत्येक में परिपूर्णता हासिल करना है। उन्होंने परिपूर्णता पर हुई प्रगति को ट्रैक करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये ।इसके साथ ही समवर्ती निगरानी प्रक्षेत्र का दौरा करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिये गए।
इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी लंबित आवेदनों का क्रमवार, निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मोबाईल में महतारी वंदन योजना का नोटिफिकेशन आता है और मेरे घर का गुल्लक भर जाता है:- श्रीमती विमला रजवाड़े10 मार्च महतारी वंदन योजना का शंखनाद हम सभी महिलाओं के लिए थी शुभ घड़ीबच्चों की छोटी-छोटी जरूरत से लेकर मोबाइल रिचार्ज में काम आ रही है राशिप्राप्त राशि का कुछ हिस्सा बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में डालकर, उसके भविष्य को बना रही हूं उज्जवलसूरजपुर : 10 मार्च 2024 महिलाओं के लिए किसी शुभ घड़ी से कम न था, आखिर हो भी क्यों ना, क्योंकि इसी दिन महतारी वंदन योजना ने छत्तीसगढ़ राज्य में दस्तक दी। श्रीमती विमला रजवाड़े सूरजपुर के ग्राम ऊँचडीह की निवासी हैं, उनका परिवार पैतृक रूप से कृषि का कार्य करता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार महतारी वंदन योजना उनके परिवार की खुशहाली में अपना योगदान दे रहा है।उन्होंने अपने घर की एक छोटी सी कहानी साझा की और बताया कि गुल्लक उनके घर के एक सदस्य की तरह है, जिसमें रोज उनके द्वारा 1, 2 या 5 रुपये का सिक्का अपने दो बच्चों के छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए डाला जाता था। गुल्लक के भरने पर, जब उसे तोड़ा जाता था तो उसमें से निकलने वाले सिक्के ना केवल उनके बच्चों के पेंसिल, कॉपी या चाकलेट का जरिया बनते थे ब्लकि इसी से उनके घर के मोबाइल का रिचार्ज भी होता था।लेकिन 10 मार्च 2024 को सब कुछ बदल गया, उनके गुल्लक को किसी ने डिजिटल गुल्लक बना दिया, एक क्लिक ने उनके डिजिटल गुल्लक में 1000 रूपए डाल कर उसे एक ही क्षण मे भर दिया। ये दिन उनके लिए किसी शुभ घड़ी से कम ना था, 10 मार्च महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उपस्थित होकर सिंगल क्लिक किया और उनके मोबाइल मे नोटिफिकेशन का साउण्ड आया जब उन्होंने मैसेज बॉक्स खोला तो पाया कि 1000 रुपये उनके गुल्लक यानी कि बैंक खाते में आ गये हैं।श्रीमती विमला रजवाड़े बताती हैं कि ये शुभ घड़ी वो कभी नहीं भूलेंगी। तब से लेकर अब तक उनके खाते में सातवें किस्त निर्धारित समय पर आ रही है। अब तो निर्धारित तिथि के दिन जब मैसेज का रिंगटोन उन्हें सुनाई देता है तो वो समझ जाती हैं कि उनका गुल्लक यानि कि बैंक खाता 1000 रुपये से भर गया है। उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि उनके बच्चों की छोटी छोटी जरूरतें, उनकी खुद की आवश्यकताओं का ध्यान कोई पालक बनकर कर रहा है, यही सही मायने मे सुशासन है, जिसमें घर की महिलाओं को सम्मान और बराबरी का अधिकार दिया जा रहा है।इसके साथ ही वो महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में भी डालती हैं। अब जो योजना महतारी की गुड़िया रानी के भविष्य को ही संवारने मैं अपना योगदान दे रही है, उसे महतारी का आशीर्वाद क्यों नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा महतारी वंदन योजना हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़ की पहचान है छत्तीसगढ़ के हर महतारी के चेहरे की मुस्कान है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में मिले 101 आवेदनसूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आम जनता की सभी समस्याओं को ध्यान से सुनें एवं के संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री व्यास ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि रिकॉर्ड रूम में रखे राजस्व व अन्य रिकॉर्ड को व्यवस्थित किये जायें। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से इसका निराकरण करने की बात कही ताकि रिकॉर्ड आसानी से त्वरित रूप में प्राप्त हो सकें। इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कहीं भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा 101 आवेदकों के विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मैदानी स्तर पर निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की करें समीक्षाहितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें - कलेक्टरकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी मछलीपालन और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान खरीफ सीजन में बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा समितियेां में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, दलहन-तिलहन खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी से जैविक खेती के तहत कृषकों से जीराफूल धान की खेती हेतु प्रोत्साहित करने कलस्टर का चयन कर प्रदर्शन लगाने तथा जिले में बीज बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन ,फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने उद्यान विभाग के अधिकारी से जिले में संचालित नर्सरी से प्राप्त राजस्व प्राप्ति के वार्षिक लक्ष्य, राज्य पोषित योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत फल एवं सब्जी, पुष्प क्षेत्र तथा प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मधुमक्खी पालन हेतु कृषि विज्ञान से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सरसों की खेती की जाती है।ऐसे क्षेत्रों का चयन कर लोगों को मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने को कहा। मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मत्स्य पालन हेतु जल संसाधनों, मत्स्य बीज उत्पादन तथा विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक -से-अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग से पशु टीकाकरण, मोबाईल वेटनरी यूनिट, पशु स्वास्थ्य एवं पशुधन विकास, पंजीकृत चरवाहों, डेयरी उद्यमिता तथा व्यक्ति मूलक योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने उपसंचालक पशुपालन से जिले में संचालित पशु औषधालय को नियमित रूप से खोलने तथा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान उत्सव और बैल दौड़ का होगा आयोजनरायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल सोमवार को दुर्ग जिले में आयोजित पोला उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल और विधायक श्री किरण देव विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में किसान उत्सव और सांस्कृतिक बैल दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन सहित पूर्व विधायक श्री लालचन्द बाफना व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेन्द्र वर्मा और श्री महेश शर्मा विशेष रूप से शामिल होंगे। शास्त्री नवयुवक मंडल मंडियापार दुर्ग, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।