- Home
- छत्तीसगढ़
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापहाड़ी कोरवा बसाहटों में लगाया जा रहा पीएम जनमन शिविरजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवारों को आगे बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास, उनका आर्थिक विकास और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का विशेष प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी सजग हैं।इसी कड़ी में जिला प्रशासन का अमला शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। पीएम जनमन शिविर बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत खाखरा में पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 46 लोगो का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों का खून जांच, मलेरिया जांच, शुगर जांच प्राथमिकता से किया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जा रहा है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह संजय उद्यान महासमुंद के सामने शासकीय बहु विकलांग विशेष आवासीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक मौजूद थे।
बहुविकलांग आवासीय विद्यालय का जीर्णोद्धार होगा
कलेक्टर ने बच्चों को चॉकलेट दिए और हाथ मिलाया
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शासकीय बहु विकलांग आवासीय विद्यालय पहुंचकर यहां व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भवन का जीर्णोद्धार कर पुनः नए स्वरूप में लाने की आवश्यकता है। भवन की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बच्चों का शयन कक्ष और रसोई का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के अनुकूल और अन्य सुरक्षा और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य करें।उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यहां अध्ययन कर रहे बच्चों से बात करते हुए उन्हेंने बच्चों को चॉकलेट वितरित किए। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता पूर्वक चर्चा करते हुए पढ़ाई, भोजन और स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान विद्यालय की अधीक्षिका ने बताया कि यहां 34 बच्चे दर्ज हैं। जो नियमित तौर पर अध्यापन करते हैं। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बहुविकलांग बच्चे विशेष बच्चे हैं, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखा जाए।स्वास्थ्य और हाइजीन का विशेष ख्याल रखते हुए उसी तरह की सुविधा मुहैया कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में हो तथा शयन कक्ष और अध्यापन कक्ष में एसी लगवाएं। बच्चों की सामग्री रखने की अलमारी कवर्ड हो। इस दौरान समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में मरीजों से चर्चा कर उनका हाल पूछा व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली
फायर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखें
चिकित्सक नियत समय पर आएं
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन, समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद का अवलोकन किया। उन्होंने यहां संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. यास्मिन खान ने संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। तत्पश्चात उन्होंने जिला अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया।इस दौरान पंजीयन काउंटर में पंजीयन के लिए कतारबद्ध महिलाओं से बात भी की। उन्होंने पंजीयन के संबंध में कोई असुविधा के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, गहन शिशु चिकित्सा सेंटर, महिला वार्ड और अलग-अलग कक्षों में जाकर बारीकी से अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मरीजों से चिकित्सा और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर समय पर आएं, इलाज करें और समय पर जाएं।उन्होंने नियमित तौर पर साफ-सफाई, बेड शीट को बदलना, शौचालय की सफाई और मरीजों को दी जाने वाली भोजन के बारे में जानकारी लेते हुए गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में सुरक्षा के मद्देनजर फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम करने कहा तथा इसके लिए आवश्यक सुझाव दिए। कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा के दौरान कहा कि सभी दवाईयां हॉस्पिटल में ही निःशुल्क मिलेंगे। इसलिए बाहर से दवाई खरीदने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जो दवाई उपलब्ध है उसी दवाई को डॉक्टर मरीजों को उपलब्ध कराएं। तत्पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय सीमा पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया जाएगा। ज्ञात है कि यहां महासमुंद में 125 सीटर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है। जिसका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत खरोरा अंतर्गत जारी है। जो दिसम्बर 2025 तक बनकर तैयार होगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अधिष्ठाता डॉ. यास्मिन खान, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ बसंत माहेश्वरी सहित चिकित्सक मौजूद थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाउल्लास कार्यक्रम के स्वयंसेवी शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधायक ने किया शुभारम्भमहासमुंद : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ समारोह में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुसार सत्र 2027 तक पूर्ण साक्षर जिला, प्रदेश, देश बनाने जन जन को साक्षर करने के उद्देश्य को लेकर डाइट में बीआरजी प्रशिक्षण आयोजित है उक्त बीआरजी प्रशिक्षण प्राप्त कर आप अपने विकासखंड में उल्लास केंद्र में असाक्षरों को साक्षर करने वाले स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे जिनके द्वारा जिले के असाक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाने का पुण्य कार्य करेंगे।विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि जो हमारे 10 वीं और 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी अगर स्वयं सेवी शिक्षक का कार्य करते है तो छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रोत्साहन हेतु 10 अंक बोनस का प्रावधान है साथ ही इस पुण्य कार्य में जिसने भी शिक्षक या अन्य व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आहुति दे रहे है उन सभी के लिए कृतज्ञता प्रेषित करता हूं।
प्रशिक्षण को श्री संदीप दीवान पूर्व सांसद प्रतिनिधि,जिला शिक्षा अधिकारी एम आर सांवत, रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुंद ,के सिंह प्रभारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित किया।प्रशिक्षण में डीआरजी समूह से टेकराम सेन ने उल्लास प्रवेशिका कैसे पढ़ाए, उल्लास संदर्शिका, प्रवेशिका की समझ, ईश्वर चंद्राकर ने स्वयं सेवी शिक्षक की भूमिका, बीआरजी के मार्गदर्शक बिंदु, पाठ योजना एवं श्रीमती बद्रिका ध्रुव ने स्वयं सेवी शिक्षक को कैसे प्रेरित करे एवं गतिविधि पर आपसी सामंजस्य बनाते हुए प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की समापन हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संदीप दीवान पूर्व सांसद प्रतिनिधि, रमेश साहू, हरबंश सिंह ढिल्लो, विष्णु चंद्राकर, मनोज वर्मा, संतोष साहू व्याख्याता डाइट, नोडल अधिकारी द्वय ईश्वर चंद्राकर महासमुंद, श्रीमती ममता चक्रधारी बागबाहरा, अरुण कुमार देवता पिथौरा, वीरेंद्र साहू बसना, दुष्यंत पटेल सरायपाली सहित समस्त प्रशिक्षार्थी गण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री रोहित व्यास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहु के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री रामललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक, शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में 02 तारामंडल का प्रदर्शन इम्प्रेसिव 3डी, 360 डिग्री व्यू स्पेस साइंस शो 23 अगस्त से जिले के विभिन्न विद्यालयों में दिखाया जा रहा है, जिसके तहत विकासखंड सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर, शा. कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर, शा. कन्या उ.मा.वि. सूरजपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई,विकासखंड रामानुजनगर के सेजेस भुनेश्वरपुर, सेजेस रामानुजनगर, शा.उ.मा.वि. परशुरामपुर, विकासखंड प्रेमनगर के सेजेस उमेश्वरपुर, सेजेस प्रेमनगर, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेमनगर, कन्या विकासखंड भैयाथान के उ.मा.वि. भटगांव, पीएमश्री भटगांव, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भैयाथान, विकास खण्ड ओड़गी के सेजेस चेन्द्रा, सेजेस बिहारपुर एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओड़गी में दिखाया जा चुका है।जिसमें लगभग 7600 बच्चे स्पेस साइंस शो 02 तारामंडल देख चुके हैं। बच्चों के लिये यह शो बहुत ही रोचक एवं विज्ञान की दृष्टि से शिक्षाप्रद है तथा बच्चों को यह शो बहुत अच्छा भी लग रहा है। स्पेस साइंस शो 02 तारामंडल का प्रदर्शन विकासखंड प्रतापपुर के केजीबीव्ही प्रतापपुर, एकलव्य विद्यालय प्रतापपुर, बालक उ.मा.वि. प्रतापपुर, सेजेस प्रतापपुर, शा. उ.मा.वि. पंक्षीडांड़, विकास खण्ड सूरजपुर के सेजेस जयनगर एवं शा.उ.मा.वि. कैलाशपुर में दिखाया जाना है। यह प्रदर्शन जिले के 22 विद्यालयों में 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 05 सितम्बर तक प्रदर्शित किया जाएगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रधारकों की मृत्यु फौत होने पर वारिसानों के नाम पर काबिज वन भूमि का नामांतरण एवं राजस्व/ वन अभिलेखों में दर्ज करने और अन्य भूमि सबंधित कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रक्रिया अधिसूचित किया गया है। इस संबंध में कार्यवाही के लिए राजस्व भूमि के मामलों में तहसीलदार एवं वन भूमि के मामलों में वनपरिक्षेत्र अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : एससीईआरटी एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार एवं बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने हेतु राज्यस्तरी पढ़न अभियान 02 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रीडिंग कैम्पैन आयोजित किया गया हैं। यह अभियान बुनियादी साक्षरता को बारे में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में पढ़ने का आनंद और रूचि विकसित करने के लिए समुदाय, शिक्षकों, सरकार और बच्चों को एकजुट करता है. ताकि बुनियादी साक्षरता एक मुहिम के रूप में उभरें। पठन अभियान के दौरान विविध गतिविधियों के माध्यम से स्कूल तथा समुदायों में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पठन के प्रति जागरूकता करना भी इसका लक्ष्य होगा।
इस अभियान की समय-सीमा 06 सप्ताह की है। इस अभियान के माध्यम से राज्य के सभी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ रोचक सीखने की गतिविधियों, शिक्षक, समुदाय और बच्चों का एक साथ कहानी सुनना और सुनाना, पढ़ने और लिखने की गतिविधयों का प्रदर्शन करना, प्रतिदिन पढने (रीडिंग पीरियड) हेतु समय निर्धारित करना, पुस्तकालय की पुस्तकों से कहानी पढना, कहानी से संबंधित अपने विचार लिखना, ऑन-लाइन और ऑफ लाइन पठन सामग्री का उपयोग करना आदि गतिविधिया शामिल की गई हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : जिले के समस्त बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) से डोर-टू-डोर जाकर 20 अगस्त से 10 अक्टूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य कराये जाने हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।संबंधित बी.एल.ओ. द्वारा उक्त कार्य के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण का कार्य भी कराये जाने हेतु संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूरजपुर : जिला पंचायत सूरजपुर की सामान्य प्रशासन समिति व सामान्य सभा की बैठक 11 सितंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्वाह्न 11ः00 बजे आयोजित होनी है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की जायेगी। जिसमें अन्य संबंधित भी उपस्थित रहेगें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानिर्धारित शिविर स्थानों में करा सकते हैं अपना आधार पंजीयन05 सितंबर तक आयोजित होगा शिविरबलरामपुर : मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पीएम जनमन योजना अंतर्गत सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोग को मुख्य धारा से जोड़ने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। पीवीटीजी समुदायों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत विशेष रूप से पिछड़े जनजाति समूह की सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पीएम जनमन के तहत शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आधार से वंचित छुटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्यों का आधारकार्ड बनाने हेतु कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छुटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्य निर्धारित शिविर में जाकर अपना आधार पंजीयन करा सकते हैं।यह शिविर 05 सितंबर तक चिन्हांकित स्थानों में आयोजित किया जाएगा। लोग अपने नजदीकी केंद्र में जाकर अपना और अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड पंजीयन करा सकते हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पस्ता, सरगवां, गोविंदपुर, सबाग, इदरीकला, सुखरी, भोंदना, विनायकपुर, अमेरा, पटना, हरगवां, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, कर्रा, डिगनरग, अखोराखुर्द, अमदरी, मुरका, लाउ, पहाड़खडुवा, उफिया, कोटागहना, घोरघड़ी, अमड़ीपारा, भदार, भिलाईखुर्द में आयोजित शिविर में पहाड़ी कोरवाओं का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। अब उन्हें भी शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।निर्धारित स्थानों में आयोजित होगा आधारकार्ड बनाने शिविर
जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु 04 सितंबर को विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलमा, सरगवां, गोविंदपुर, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सबाग, चटनीया, कुरडीह, विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत भोंदना, करासी, जोकापाठ, जम्होर, भुनेश्वरपुर, चिरई, दुर्गापुर, गम्हारडीह, भरतपुर, विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत झिंगो, लाउ, पतरापारा, अलखडीहा, बाड़ीचलगली, बादा, आरा, सेवारी, करजी, पहाड़खडुवा, उधवाकठरा में शिविर का आयोजन होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवालक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से करें सम्पर्कबलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि कई जिलों में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। इस संबंध में उन्होंने बताय है कि जिले में अभी तक स्वाइन फ्लू के मरीज नहीं मिले हैं व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क होकर कार्य कर रही है। डॉ. सिंह ने स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह वायरस के कारण होने वाला श्वसन रोग है। जो सूअरों के श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है। यह मौसमी फ्लू की तरह संक्रामक है। एच-1 एन-1 वायरस के कारण, मनुष्यों में फैलने वाले स्वाइन फ्लू वायरस का मुख्य मार्ग आपका चेहरा है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति छिकता या खांसता है और वायरस संभावित स्लेष्म सतहों में प्रवेश करता है। यह तब भी फैल सकता है जब कोई व्यक्ति वायरस से संक्रमित किसी चीज को छूता है और बाद में अपनी नाक, मुंह या आँख को छूता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
इसके लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षणों जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में दर्द, सिर दर्द, ठण्ड लगना, दस्त की शिकायत और थकान के जैसे होते है। स्वाइन फ्लू की स्थिति गंभीर होने पर निमोनिया, सांस लेने सम्बन्धित समस्याए हो सकती है। अस्थमा और डायबिटीज के मरीजों को स्वाइन फ्लू होने पर गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। इन्फ्लुएंजा की तरह ही स्वाइन फ्लू का भी प्रसार होता है। किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छिकने के बाद हवा में फैले वायरस से लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। संक्रमित मरीज द्वारा छुई चीजों के संपर्क में आने से भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। किसी व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने से लेकर बीमारी होने के 07 दिन बाद तक वायरस फैल सकता है।
स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय
लोगों को स्वच्छता का पालन करना चाहिए, नाक को ढकना, खासते समय रुमाल या टिसु पेपर का ऊपयोग करना, फ्लू के संक्रमण से वचने के लिए आँख, नाक या मुंह को छूने से बचना, भीड़ वाली जगहों पर जाना से वचना, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर मास्क पहनना और हाथों को अच्छे से साफ़ करना चाहिए।
फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत जाएं अस्पताल
स्वाइन फ्लू के उपचार में देरी नही होनी चाहिए, क्योंकि इससे जोखिम बढ़ सकता है और मृत्यु का खतरा हो सकता है। उच्च रक्तचाप, मधुमेह के रोगियों के शरीर के कमजोर होने या गर्भावस्था, वरिष्ठ नागरिकों को भी इससे अधिक सावधान रहना चाहिए। फ्लू के ऐसे लक्ष दिखने पर तुरन अस्पताल जाना चाहिए।
इस तरह रखे अपना ध्यान
पानी,जूस और गर्म सूप जैसे तरल पदार्थों का सेवन निर्जलीकरण को रोकने में मदद करेगा। स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों को अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण से लड़ने व मजबूत बनाने के लिए आराम करने के साथ भरपूर नींद लेनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। कोई भी लक्षण दिखे तुरन अस्पताल जाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी विकासखंडों चिकित्सा अधिकारी को दिशानिर्देश जारी किये गए है। साथ ही जिला अस्पताल में अलग से स्वाइन फ्लू वार्ड भी बनाया जा रहा है, उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाऐसा करते पाये जाने पर की जाएगी नियमानुसार कार्यवाहीबलरामपुर : राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के आदेश के अनुसार नदी-नालों में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं। आदेश के अनुसार प्रदेशों के अंतर्गत प्रवाहित नदियों में जाने वाले समस्त नालों में बार-मेस स्थापित करते हुए उनके निरंतर सफाई किये जाने एवं प्लास्टिक प्राप्त होने पर प्राधिकृत रिसाइक्लर्स के माध्यम से उक्त प्लास्टिक का निस्तारिकरण करना है। साथ ही नदियों एवं तालाबों के पूजा घाट पूजा सामग्री एवं फूल, पालिथिन नहीं फेकना है।ऐसा करते पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी किया जाएगा। चिन्हांकित क्षेत्रों में एनजीटी के निर्देशों एवं मानक संचालन प्रक्रिया के बोर्ड लगाना है। पूजा और मूर्तियों के विसर्जन में चढ़ाए गये फूलों और मालाओं को फेकने की संभावना वाले क्षत्रों का मासिक निरीक्षण कर जागरूकता शिविर का आयोजन कर सामग्री फेकने से नदी में होने वाले प्रदूषण से आमलोगों को जागरूक करना है।साथ ही पूजा सामग्रिायों एवं मूर्तियों के विसर्जन हेतु उपयुक्त स्थान की पहचान कर पृथक घाट विकसित करना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के आदेश के अनुसार जिले में उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने निर्देशित किया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : सर्पदंश को लेकर अक्सर लोग जड़ी बूटी या झाड़ फुंक में ज्यादा यकीन रखते हैं और ऐलोपैथिक इलाज करने से कतराते हैं, जिससे समय पर उचित इलाज न मिलने से जीवित बचे रहने की उम्मीद कम हो जाती है। सर्पदंश के सर्वाधिक मामले विकासखण्ड नवागढ़ में आते हैं और यहाँ के लोग ज्यादातर झाड़फूंक के चक्कर मे समय व्यतीत करते रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डॉ एम एम रजा खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के समस्त चिकित्सको को मार्गदर्शन करते हुए सर्पदंश के इलाज हेतु प्रेरित किया एवं अस्पताल में सर्पदंश के इलाज हेतु एन्टी स्नैक वेनम एवम अन्य जरूरी संपुर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराए।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन के माध्यम से विकासखण्ड में प्रचार प्रसार कराया गया जिसका क्षेत्र वासियो को ये लाभ हुआ कि अप्रैल 2024 से 03 सितंबर 2024 तक 05 माह में सर्पदंश के 60 मामलों में 54 मरीजों का सफल इलाज किया गया, एवम केवल 06 केस को स्थिति गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय बेमेतरा में रेफेर किया गया। इसी तरह बिच्छु काटने के 52 मामलों में 52 मरीजो का सफल इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र नवागढ़ में किया गया।सर्पदंश के मामलों में विशेष ध्यान रखने वाली बात है कि किसी व्यक्ति को जैसे ही सर्पदंश लगा है तुरन्त ही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु पहुँच जाए, देर होने पर शरीर में जहर फैलने लग जाता है जिससे गम्भीर स्थिति निर्मित होती है, साथ ही झाड़ फूंक में समय व्यतीत न करे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में सर्पदंश के त्वरित इलाज एवं व्यवस्था बनाये रखने में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा, डॉ विकास पांडेय, समस्त चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम सी के देवांगन, समस्त नर्सिंग स्टाफ, सुनील फार्मासिस्ट का विशेष योगदान है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 29 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया।आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 29 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के सुंदर नगर निवासी अनंत पुरी गोस्वामी ने भूमि सीमांकन में त्रुटि सुधार के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थान खम्हरिया ग्राम अकोला के निवासी मोहित कुमार यादव ने विकलांग मोटर साइकिल प्रदान के संबंध में आवेदन दिया।तहसील बेरला के ग्राम बावनलाख निवासी मैकुराम साहू ने मजदूरी का पैसा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम मुरकुटा निवासी मोहनी दास कुर्रे ने ऑटो चलाने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखम्हरिया ग्राम हरदास समस्त ग्रामवासी ने शासकीय घासभूमि का फर्जी पट्टा जारी कर उसे निरस्त कर सार्वजनिक निस्तारी की भूमि होने के कारण मुक्त करने के संबंध में आवेदन दिया।
इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने श्रमिकों को श्रम कार्ड का भी वितरण किया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल, व संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकलेक्टर कलेक्टर बोले राइस मिलर्स से चावल जमा करायेबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। ’बैठक में, कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख्त कार्रवाई करने कहा। इसके अलावा जिले के सभी एसडीएम को सरकारी जमीन अतिक्रमण और सरकारी जमीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र- छात्राओं की गतिविधियों पर भी नज़र रखने की बात कही।
कलेक्टर श्री शर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे की धीमी प्रगति पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने शासन के दिशा-निर्देशानुसार पालन करते हुए तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम से मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के निराकरण की भी जानकारी ली। पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की प्रगति की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिए आवेदन पर तत्काल की जा रही है कार्यवाही,दिया गया ट्राई सायकलजशपुर : उम्मीदों का आशियाना बना मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में अपनी समस्या लेकर आ रहे लोगों को यथोचित समाधान भी मिल रहा है। लोग जशपुर जिले सहित अन्य जिलों से खुद सी जुड़ी हुई और गांव या किसी इलाके में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचते हैं। कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल संबंधित विभागों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जाता है।इसी तरह आज ग्राम सरायपानी ब्लॉक बगीचा निवासी 80 वर्षीय दिव्यांग श्री लुंवर साय अपनी स्वास्थ्य की समस्या को लेकर कैंप कार्यालय में आवेदन किया। वे छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने की बीमारी से जूझ रहे हैं। कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल उनकी बीमारी का इलाज कराने की समुचित व्यवस्था किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। इसकी मदद से अब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। सर्वप्रथम आवेदक आवेदन बगिया कैंप कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करते हैं।आवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात तत्काल 5 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाती है। दूरभाष द्वारा संपर्क कर संपूर्ण जानकारी लिया जाता है और स्वास्थ्य संबंधित निराकरण हेतु अन्य संबंधित चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी से संपर्क किया जाता है। संपर्क करने के बाद निराकरण करने हेतु मरीज से पुनः कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्या का समाधान किया जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआवश्यकता आधारित शिक्षकों का अभिप्रेरणा शिविर हुआ संपन्नजशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार की उपस्थिति में आवश्यकता आधारित शिक्षकों का सात दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा शिविर का समापन डाइट जशपुर में संपन्न हुआ। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अभिप्रेरणा शिविर में प्रतिभागी शिक्षकों से 7 दिनों के अनुभव पूछे। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थी शिक्षकों से कहा कि गलतियां किसी से भी हो सकती है।सभी को सुधारने का अवसर दिया जाना चाहिए और यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि स्वयं के कार्यों और व्यवहार से समाज की क्षति न हो। बदलाव जीवनशैली का ही एक हिस्सा होता है। इसलिए परिवार और समाज के लिए बदलाव सही दिशा में हो तो बेहतर होता है। आवश्यकता होने पर दूसरों के जीवन में भी बदलाव करने का प्रयास करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने अभिप्रेरणा शिविर की सोच को लेकर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर की सोच को सलाम है और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की नई शुरुआत होने जा रही है। यह शुरुआत संकल्प, विश्वास और नयी आशा की है। आपको अपनी इच्छा शक्ति दृढ़ करते हुए मनोबल के साथ नए रास्ते पर चलना है। व्यक्तिगत, पारिवारिक, व्यवसायिक और सामाजिक जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है इस कार्यशाला का उद्देश्य अपने अंतिम परिणाम तक अवश्य पहुंचेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने शिविर में सम्मिलित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। अंत में डाइट के प्राचार्य एम.जेड.यू से सिद्दीकी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विनती करत हव गीत के साथ व्याख्याता राजेंद्र प्रेमी और चंद्रमणि यादव ने सरस्वती वंदना की। इन दोनों शिक्षकों ने पूरे सातों दिवस हारमोनियम और तबला वादन के साथ कई प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को प्रेरित करते रहे स समापन अवसर पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, व्याख्या आर बी चौहान, योग प्रशिक्षक डी.डी.स्वर्णकार उपस्थित रहे।संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन योग ,ध्यान, प्राणायाम के साथ प्रारंभ हुए अभिप्रेरणा शिविर में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों के द्वारा विशेष सत्र लिया गया। व्यक्तिगत अभिरुचि के विषयों पर प्रस्तुतिकरण के साथ दैनिक प्रतिवेदन लेखन और मोटिवेशनल वीडियोज़ से प्रतिभागियों ने बहुत कुछ सीखा है। अतिथियों को कुछ प्रतिभागियों ने अपने अनुभव मौखिक रूप से बोलकर भी बताए।
शिविर में विशेषज्ञ सत्र में सत्र लेकर कल्याण आश्रम के डॉक्टर प्रवीण, डिप्टी कलेक्टर विश्वासराव मस्के, जिला चिकित्सालय से डॉक्टर अबरार खान, डॉ एस. एल. सिद्धार्थ, कॉलेज के प्रो. अनिल श्रीवास्तव, पत्रकार योगेश थवाइट, समाजसेवी श्रीमती तूलिका पाठक, श्रीमती श्वेता दुबे, चितरंजन महापात्रा, श्रीमती ललिता महापात्रा ने मोटिवेट कर महत्वपूर्ण जानकारी दी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए दी जा रही सुविधाएंजशपुर : चारों ओर से जंगलों से घिरे जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा अन्तर्गत्त आने वाले ग्राम पंचायत कुटमा के ग्राम सलखाडांड़ का एक छोटा सा टोला है दर्रीपारा। जहां के 25 पहाड़ी कोरवा परिवारों के 100 से अधिक जनसंख्या वाले दर्रीपारा के नन्हे मुन्हें पहाड़ी कोरवा बच्चों को अपने छोटे छोटे कदमों से लंबी दूरी तय कर अपने पोषण का अधिकार प्राप्त करने के लिए जाना पड़ता था। जिससे विशेष पिछड़ी जनजाति समूह से आने वाले पहाड़ी कोरवा बच्चों में पोषण का अधिकार सुनिश्चित करना एक चुनौती साबित होता था।दूरियों के कारण बच्चों में भी आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए उत्साह भी कम हुआ करता था। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना जब गांव में पहुंची तो बच्चों की परेशानियों को देखते हुए। जिससे ग्राम में 0 से 3 वर्ष के 12 बच्चे, शिशुवती माताएं, गर्भवती माताओं को सपने गृह के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होना प्रारम्भ हो गईं। शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को मिले इसके लिये मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में राज्य में पीएम जनमन योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
इसी के परिप्रेक्ष्य में दर्रीपारा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में वर्तमान में 6 माह से 3 वर्ष के 8 बच्चे एवं 3 से 06 वर्ष के 4 बच्चे तथा 01 शिशुवती एवं 01 गर्भवती महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा एवं साफ-सफाई के बारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे गुरुवार को सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही 01 महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा 14 महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत् लाभांवित किया गया है। दर्रीपारा आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होने से पहाड़ी कोरवा परिवारों को सभी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबैकुंठपुर के अलावा मनेंद्रगढ़ व चिरमिरी तालुका में भी हुई बैठकबड़ी संख्या में अधिवक्ता व सम्बंधित अधिकारी रहे उपस्थितकोरिया : तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 21 सितम्बर को आयोजित है, इसके पहले आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक ली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें आगामी 21 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके तैयारी के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए ताकि समय पर पक्षकार को नोटिस प्रेषित की जा सके। उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किए जाने पर बल दिया।
21 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु नगरीय क्षेत्र में सफाई वाहनों में स्पीकर के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी करा कर लोगों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी एवं लोक अदालत के माध्यम से उनके न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।
इसी कड़ी में तालुका स्तर पर तालुका अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ सुश्री सुनिता साहू द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ एवं तालुका चिरमिरी में तालुका अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार पात्रे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैंक अधिकारी, नगर पालिका एवं क्लेम बीमा कॅम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर विमर्श किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजनकोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, के निर्देशन में जनपद पंचायत के सभाकक्ष एवं शैक्षणिक संस्थानों में उल्लास साक्षरता नव भारत कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में जनपद पंचायत के विकासखण्ड विस्तार अधिकारी सुश्री ऋतु अग्रवाल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी श्री विजयनाथ वाजपेयी के द्वारा सभा कक्ष में उपस्थित स्व सहायता समूह के सदस्य एवं मनरेगा के लोगों को उल्लास कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और उन्हे जीवन कौशल अंतर्गत वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, विधिक साक्षरता, मतदाता जागरूकता आदि के संबंध में अवगत कराया गया एवं उपस्थित जनों से उल्लास शपथ दिलाया गया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना से करें हितग्राहियों को लाभान्वित - कलेक्टरप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के दिए निर्देशकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के अंतर्गत सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित पेंशन योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरण से संबंधित सभी हिग्राहियों का बैंक खाते से आधार सीडिंग होना चाहिए।
जिन ग्राम पंचायतों में आधार सीडिंग के प्रकरण अधिक लंबित है, वहां शिविर आयोजित कर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी विकासखण्डवार ली। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को टारगेट करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अंतर्गत पंजीकृत परिवारों एवं श्रमिकों तथा वर्तमान में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी लेते हुए हितग्राही मूलक योजना से वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को अधिक-से-अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अमृत सरोवर निर्माण की जानकारी ली उन्होंने मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी से मनरेगा की सूची लेकर अमृत सरोवर में मत्स्य पालन हेतु समूह के महिलाओं को तैयार करने को कहा।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र निर्माण, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं का लोन का प्रकरण अधिक-से-अधिक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनो को प्रधानमंत्री सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजना से लाभ पहुचाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अधिक-से-अधिक प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधामंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 05 सितम्बर को विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोड़ी के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक कारीगर, शिल्पकार एवं उद्यमी शिविर में भाग लेकर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाघायलों की मदद करने पर होगा सम्मानतेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर होगी कड़ी कार्यवाहीकोरिया : कलेक्टरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में विभिन्न मुददो पर विचार-विमर्श व निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा सुगम यातायात के लिए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की जरूरत है। साथ ही सड़क किनारे, पुटपात आदि स्थानों पर अतिक्रमण न हो इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा वाहन चलाते समय तेज व लापरवाह वाहन चालको पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा जिले में कानफोडू डीजे बजने पर भी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने कहा ओव्हर लोडिंग वाहन, मालवाहक वाहनों पर यात्री लाने-जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री परिहार ने सभी स्कूल बसों में वाहन चालक के अलावा एक सहायक भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि बस, ऑटो आदि की जांच जिम्मेदारी से करें। श्री परिहार ने कहा सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में घायलों को मदद व अस्पताल पहुंचाने में सहयोग कर मानवता का परिचय देने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) का सम्मान भी किया जाए। उन्होंने कहा स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की भी बात कही।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा भी की। कलेक्टर और एसपी ने आम वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या हेलमेट जरूर धारण करें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए ऐसे स्थलों पर जहां सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने अथवा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने खरवत चौक, चौदाहा पेट्रोल पंप, जमगहना बायपास आदि स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर या संकेत चिन्ह लगाने सहित जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका, जनपद पंचायत और पशुपालन विभाग को चौक-चौराहों, राष्ट्रीय राजमार्गों, और राज्यमार्गों से मवेशियों को हटाने के निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा नगरपालिका अधिकारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण, दुकान, ठेला आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं जिला परिवहन अधिकारी सहित समिति सदस्य उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआवेदकों को फोन नम्बर पर जानकारी देवें - कलेक्टर श्री लंगेहसीमांकन, खाता विभाजन जैसे समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर ही सुनिश्चित करेंसड़कां पर मवेशी हटाने के लिए पेनाल्टी नियमित तौर पर लगाएंमहासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमां के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे (आईएएस), श्री उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सड़कों पर मवेशी के जमावड़ा पर विशेष निगरानी रखें और नियमित तौर पर कार्रवाई करते रहें। बार-बार पशुओं की सड़क में आने पर पशु मालिकों पर पेनाल्टी लगाएं।
उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित और अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्वीकृत कार्यां का पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पीएम आवास की प्रगति की जानकारी प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए हैं। खरीफ फसल गिरदावरी के कार्यां में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्हांने कहा कि समय सीमा के पूर्व राजस्व और कृषि विभाग की टीम खेतों में पहुंचकर वास्तविक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करें और उसकी ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 31 अगस्त को सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बलौदा में ही आयोजित किया गया। यहां प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि जन समस्या शिविर में लोग बड़ी उम्मीद लेकर आते हैं अतः उनके आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आवेदक को उनके मोबाईल नम्बर पर किए गए निराकरण की जानकारी अवश्य देवें। कलेक्टर श्री लंगेह बैठक में कहा कि शांति समिति का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियमित बैठक करें। आवश्यकता अनुसार पुनर्गठन की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं धार्मिक स्थलों के परिसर में भिक्षुक जो दान से अपना गुजारा चलाते हैं उनके समुचित व्यवस्थापन के लिए संबंधित परिसर के ट्रस्ट से चर्चा कर कार्ययोजना बनाएं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गांवों में राजमार्ग से जुड़ने के पहले लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग भी लो वोल्टेज की समस्या को दूर करें और आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर लगाएं। राजस्व प्रकरण जैसे अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन को समय सीमा पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदक को इस समस्या को लेकर जिला स्तर पर आने की आवश्यकता न हो, तहसील स्तर पर ही उसका निराकरण करें। कृषि विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों का केसीसी बनाएं। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमला फील्ड में जाकर किसानों से चर्चा करें।
ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में मुसाफिरों के लिए पंजी को अद्यतन करें और घर-घर सर्वे कर इसकी जानकारी पुलिस थाना में भी देवें। उन्होंने कहा कि कई मुसाफिर लम्बे समय से बिना जानकारी दिए निवास कर रहें हैं इनकी जानकारी मुसाफिर पंजी में दर्ज किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्धारित शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित करें यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। श्री लंगेह ने कहा कि वर्तमान में खेती किसानी जोरों पर है ऐसे में किसानों को खाद की किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक भण्डारण और उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को व्हीकल माउंटेन डीजे पर भी माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजैविक खेती क्लस्टर बनाने पर जोरयोजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेसहकारी समितियों में किसानों की भागीदारी बढ़ाएं - श्रीमती शहला निगारमहासमुंद : जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती शहला निगार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के विकास कार्यों से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव श्रीमती निगार ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग के द्वारा जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान बीज और उर्वरक के वितरण के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा समितियें में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने, दलहन-तिलहन खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि महासमुंद में जैविक खेती को बढ़ावा देने क्लस्टर बनाकर कार्ययोजना बनाई जा सकती है। प्रभारी सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारी से जैविक खेती के तहत कृषकों से ब्लैक राइस, मिलेट्स की खेती हेतु प्रोत्साहित करने कलस्टर का चयन कर प्रदर्शन लगाने तथा जिले में बीज बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सभी किसानों ई-केवाईसी करने, के.सी.सी. पंजीयन, फसल बीमा पंजीयन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने उद्यान विभाग के अधिकारी से जिले में संचालित राज्य पोषित योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत फल एवं सब्जी, पुष्प क्षेत्र तथा प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सहकारिता विभाग से जिले में गठित समस्त सहकारी समितियों में किसानों की भागीदारी को बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि समितियों को और किसान समृद्धि केन्द्रों को एक जीवंत केन्द्र के रूप में विकसित करना है।
यहां किसान अपनी समस्याओं और प्रयासों को लेकर चर्चा करे। उन्होंने कहा कि मछली पालन और पशुपालन से संबंधित जो प्रकरण बैंक भेजे गए है उनकी स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्रता से करें। ताकि किसानों को उसका समुचित लाभ मिल सके। श्रीमती निगार ने दुग्ध समितियों को भी अधिक क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आम लोगों के कार्य को सरलता और शीघ्रता से निराकरण करें। ताकि उन्हें बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से कार्रवाई सुनिश्चित करें।प्रभारी सचिव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से केंद्र शासन की जल जीवन स्कीम की समीक्षा करते हुए जिले में नल कनेक्शन के प्रगति की जानकारी ली।इसी प्रकार प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं रुके कार्यों की मौजूदा स्थिति को जानते हुए समीक्षा की। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी सक्रियता से काम करें टीम भावना से कार्य करें। हर कार्य को बेहतर करने का प्रयास करें और परिणाम देवें। जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अवगत कराया कि शासन की योजनाओं का विभागों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभागवार जानकारी भी दी। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एसडीएम श्री उमेश साहू सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापोरा कार्यक्रम में हुई शामिलविधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के निवास में धूमधाम से मनाया गयाछत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार पोरामहतारी वंदन से महिलाओं का आत्मविश्वास उभर कर सामने आया है - श्रीमती राजवाड़ेमहासमुंद : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज महासमुंद विधायक निवास श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के निवास परिसर में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार तीजा-पोरा कार्यक्रम में शामिल हुई। विधायक निवास में ‘तीजा-पोरा के भव्य आयोजन में शामिल होने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। आज छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा, पोरा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने तीजा, पोरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी तीजा, पोरा मनाने अपने भैया के घर आए हैं।हमारे मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व तीजा, पोरा को धूमधाम से मना रहे हैं, हम सब उनका धन्यवाद करते हैं। श्रीमती राजवाड़े ने कहा प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं में आत्मविश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है, यहां महिला एवं बच्चों की सेवा का पुण्य मिलता है। इसी तरह समाज कल्याण विभाग में बुजुर्गों की सेवा करने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ये सभी परिवार के प्रमुख अंग हैं, उनसे ही परिवार है। उनकी सेवा करना हमारा फर्ज है।
उन्होंने कहा कि गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्र केवल कार्यकर्ता से ही नहीं चल सकता आम महिलाओं की भागीदारी भी होनी चाहिए। समय-सयम पर हमारी दीदी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और कमियों को सुधारने का प्रयास भी करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री मोदी जी विकसित भारत अभियान के तहत राष्ट्र को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। उसी तरह हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय विकसित छत्तीसगढ़ बनाने संकल्पित है। हम सब उनके सपनों को मिलकर साकार करें। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय परम्परागत खेल फुगड़ी, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ आदि के विजेता दीदीयों को पुरस्कार भी वितरित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मंत्री श्रीमती राजवाड़े की विशेष उपस्थिति में महासमुंद की महिलाएं पोरा तिहार मनाने एकजुट हुई है, यह छत्तीसगढ़ की परम्परा में किसानों और पशु प्रेम को समर्पित है। इसके साथ ही तीन दिन बाद तीजा है, जो सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। उन्होंने कहा कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए तीजा का कठिन व्रत किया था। विधायक श्री सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को तीजा पोरा की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज के दिन शंकर-पार्वती की पूजा करते हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत बहनों को एक-एक हजार रुपए मिल गया है, उनके चेहरे पर ख़ुशी दिख रही है।
जिस तरह भगवान शंकर-पार्वती सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना रखते हैं उसी तरह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है। निवास में तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों में फुगड़ी, कुर्सी दौड और मटका फोड़ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को श्री रामप्रताप जी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली एवं समृद्ध परम्परा को एक साथ मनाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह के आयोजन से हम एकता के सूत्र में बंधते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को तीजा और पोरा की बधाई दी। ज्ञात है कि तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 2 सितम्बर को प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में एक-एक हजार रुपए की राशि का भुगतान ऑनलाईन डीबीटी मोड के जरिए किया।
महतारी वंदन योजना के तहत सातवीं किश्त में 70 लाख महिलाओं को 653 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। इसे मिलाकर अब तक 4578 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिले में 3 लाख 26 हजार महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, श्री रामप्रताप सिंह, श्री प्रदीप चंद्राकर, श्री संदीप दीवान, श्रीमती अनिता रावटे, श्री पवन पटेल, श्री मनीष शर्मा, श्री देवीचंद राठी, श्री महेन्द्र जैन, श्रीमती मीना वर्मा, श्री मंगेश टाकसाले, श्रीमती माधवी सिक्का, श्रीमती सुधा साहू, श्री हरबंश सिंह ढिल्लो, श्री प्रकाश शर्मा, श्री पप्पू पटेल, श्री श्याम साकरकर, श्री धरम पटेल, श्री दिग्विजय साह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।