- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-सूरजपुर जिले से 151 श्रद्धालु हुए शामिल
सूरजपुर : धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग से कुल 850 हितग्राही अयोध्या के लिए रवाना हुए। इनमें सूरजपुर जिले से 151 श्रद्धालु शामिल हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, समाज कल्याण विभाग तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष निगरानी दल भी गठित किया गया है, जो यात्रा के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया, और उन्होंने सरकार के इस प्रयास की सराहना किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा 29 अगस्त को रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर एवं शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर में शिक्षार्थी लाइसेंस हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया शासन द्वारा विहित दर पर पूर्ण किये जाने हेतु शासन द्वारा अधिकृत लोक सुविधा केन्द्र/पीएसके स्टॉफ तथा परिवहन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहेंगे। उक्त लर्निंग लाइसेंस शिविर हेतु कुल 03 सेट कम्प्यूटर, 01 प्रिन्टर, आवश्यक कुर्सी-टेबल तथा इन्टरनेट सुविधायुक्त दो कमरे उपलब्ध कराया जायेगा ताकि शिविर का आयोजन सुनिश्चित हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : खरीफ वर्ष 2025-26 डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में राजस्व अमला खेतों में पहुंचकर,सतत रूप से सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण कर रहा है । कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रविष्टियाँ सही ढंग से दर्ज हों। प्रत्येक ग्राम में लगाए गए फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए। सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा दर्ज की गई जानकारी का सत्यापन राजस्व निरीक्षक द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। निर्धारित तिथि तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। किसानों को बार-बार दस्तावेज़ सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक बार दर्ज की गई जानकारी से न केवल उनकी कृषि उपज का रिकॉर्ड तैयार होगा, बल्कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने में भी आसानी होगी। फसल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, जिससे किसानों को योजनाओं और लाभों की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी। प्रशासन का मानना है कि यह पहल कृषि क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और ग्रामवासी अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : देश के सामाजिक सुरक्षा ढाँचे को और सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए SPREE 2025 योजना ¼Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employee) की शुरुआत की है। यह विशेष पंजीकरण अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों को ईएसआई ¼Employees' State Insurance½ योजना से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को श्रमिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कहा, “हमारी सरकार सभी श्रमिकों के लिए उदार और व्यापक सामाजिक सुरक्षा जाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” इस योजना का उद्देश्य लाखों असंगठित, अस्थायी और ठेका श्रमिकों को ईएसआई दायरे में लाना है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं, मातृत्व सहायता, आर्थिक सुरक्षा और अन्य सामाजिक लाभों का लाभ मिल सके। नियोक्ताओं के लिए भी कई राहतें दी गई हैं - पिछले बकाया अंशदान पर कोई पेनल्टी या मांग नहीं होगी, पुराने मामलों में निरीक्षण नहीं होगा और पंजीकरण उसी तारीख़ से मान्य होगा जो नियोक्ता घोषित करेगा।
अभियान का विशेष जोर छत्तीसगढ़ पर है, जहाँ ईएसआईसी अपने क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों-रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग के माध्यम से जागरूकता अभियान, हेल्प डेस्क और संगोष्ठियों का आयोजन कर रहा है। 10 या अधिक कर्मचारियों वाले वे नियोक्ता, जो अब तक ईएसआई अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हुए हैं या जिन्होंने सभी पात्र कर्मचारियों को शामिल नहीं किया है, वे ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल या एमसीए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
रायपुर स्थित ईएसआईसी के उपनिदेशक श्री रत्नेश राजन्य ने कहा, SPREE 2025 नियोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक रूप से अनुपालन करने और अपने श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा, मातृत्व सहायता और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ दिलाने का सुनहरा अवसर है। हमारा प्रयास इस प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सभी हितधारकों के लिए लाभकारी बनाना है।”
इसके साथ ही, सरकार ने अमनेस्टी स्कीम 2025 को भी मंजूरी दी है, जो 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक चलेगी। इसके तहत नियोक्ताओं को ईएसआई अधिनियम से संबंधित विवादों और लंबित मुकदमों का निपटारा करने का एकमुश्त अवसर मिलेगा। ईएसआईसी ने प्रदेश के उद्योगों, एमएसएमई, सेवा क्षेत्र की इकाइयों और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाएँ। पंजीकरण के लिए नियोक्ता www-esic-gov-in पर या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-11-2526 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : डी.एम.एफ. मद अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा भर्ती हेतु मेरिट सूची अनुसार कुल 27 पात्र आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन के लिए 25 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से आमंत्रित किया गया था। उक्त दस्तावेज सत्यापन में सूची अनुसार उपस्थित कुल 21 पात्र आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन उपरांत मेरिट अनुसार चयन एवं प्रतिक्षा सूची तैयार किया गया हैं चयन एवं प्रतिक्षा सूची को भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा अनुमोदन पश्चात जिले के एनआईसी की वेबसाइट Surajpur.gov.in पर अपलोड किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
29 से 31 अगस्त तक खेल और फिटनेस गतिविधियों का होगा आयोजन
बलरामपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त 2025 को मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों के आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल के खेल मैदान में 29 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से मेजर ध्यानचंद की जयंती, फिट इंडिया शपथ, खेल-कूद एवं मनोरंजन गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उक्त आयोजन में जिले के खेल संघ के पदाधिकारीगण, खिलाड़ियों तथा जिला मुख्यालय के समस्त स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिसमें रस्साकशी, कबड्डी, वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जिला खेल अधिकारी ने जानकारी दी है कि 29 अगस्त को सांसद श्री चिंतामणि महाराज के द्वारा संसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। 30 अगस्त 2025 को खेल संबंधी विषयों पर वाद-विवाद, फिटनेस टॉक प्रतियोगिता एवं 31 अगस्त 2025 को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता ओपन केटेगेरी में सम्पन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत विकासखण्ड राजपुर में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुख/नोडल शिक्षकों की बैठक बी.आर.सी सभाकक्ष राजपुर में जिला नोडल अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर की उपस्थिति में ली गई। जिला नोडल अधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित संस्था प्रमुखों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना से परिचय कराते हुए कक्षा 6वीं से 10वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। ऑनलाईन पंजीयन करते समय बरती जाने वाली सावधानियां व आवश्यक दस्तावेजों अंतर्गत समाज उपयोगी विचारों पर आधारित प्रादर्श अथवा नवाचार से संबंधित विचार शामिल हों के बारे में बताया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित संस्था प्रमुखो को अपने-अपने संस्था में अध्ययनरत 5-5 विद्यार्थियों का ऑनलाईन पंजीयन कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने को कहा गया। समीक्षा बैठक में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि श्री आशुतोष त्रिपाठी के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में ब्लॉक नोडल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सत्र 2024-25 में चयनित छात्र-छात्राओं की जानकारी प्रदान की गई। चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल कराये जाने के आवश्यक तैयारी करने कहा गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ की महत्ता को प्रतिपादित करने विषय पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के मध्य किया जा रहा है। प्रतियोगिता 15 अगस्त को स्कूल स्तरीय, 23 अगस्त को विकासखण्ड स्तर, 30 अगस्त को जिला स्तर, 06 सितंबर को संभाग स्तर व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता 13 सितम्बर 2025 को सम्पन्न होगी।
जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 15 अगस्त को हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के बीच स्कूल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 23 अगस्त को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकासखण्ड राजपुर में 07 दल, रामचन्द्रपुर में 08, बलरामपुर में 10, कुसमी में 05, वाड्रफनगर में 06, शंकरगढ़ में 16 कुल 52 दल ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रत्येक दल में लगभग 8 से 10 सदस्य कुल 497 छात्र-छात्राए सम्मलित हुए। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी दल का चयन किया गया। जो जिला ग्रंथालय में आगामी 30 अगस्त 2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 18 दल में कुल लगभग 180 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : प्रशासन द्वारा जिले भर में खाद के अवैध परिवहन, भंडारण, पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत अधिक मूल्य में यूरिया खाद विक्रय पर कड़ी कार्यवाही की गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नीरनिधि नन्देहा के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के आधार पर खाद निरीक्षक, कृषि विभाग, नायब तहसीलदार एवं पटवारी की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बजरंग ट्रेडर्स दुकान की जांच की गई। जांच में पाया गया कि बजरंग ट्रेडर्स के संचालक द्वारा किसानों को यूरिया खाद शासकीय दर 266 रुपये प्रति बोरी के स्थान पर 950 रुपये में बेचा जा रहा था। यह दर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से लगभग चार गुना अधिक है। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री नन्देहा ने बताया कि शासन ने किसानों की सुविधा हेतु उर्वरकों की कीमत तय कर रखी है। ऐसे में अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री देवेन्द्र प्रधान, उप संचालक कृषि श्री रामचन्द्र भगत, खाद निरीक्षक राजपुर तथा कृषि विभाग टीम द्वारा विकास खण्ड में संचालित उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजपुर, शिप्रा एग्रो एजेन्सी राजपुर सहित विभिन्न उर्वरक दुकानों में अनुज्ञा पत्र का अवलोकन किया गया एवं अनुज्ञा पत्र में अंकित कंपनियों के प्रिंसिपल सर्टीफिकेट के अनुसार ही उर्वरक विक्रय हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने की समझाईश देते हुए दुकान के बाहर मूल्य सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया।उल्लेखनीय है कि शासन-प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके ताकि किसान अच्छी फसल ले सकें। जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन में उर्वरक दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। साथ ही किसानों से अपील की गई है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर खाद बेचा जा रहा है तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
31 दिसंबर तक चलेगा विशेष पंजीकरण अभियान
बलरामपुर : देश के सामाजिक सुरक्षा ढाँचे को और सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए एसपीआरईई 2025 योजना (स्कीम फोर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्पलॉयर्स एण्ड एम्पलायीज) की शुरुआत की है। यह विशेष पंजीकरण अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों को ईएसआई (एम्पलॉयीज स्टेट इन्शुरेंस) योजना से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को श्रमिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी श्रमिकों के लिए उदार और व्यापक सामाजिक सुरक्षा जाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना का उद्देश्य लाखों असंगठित, अस्थायी और ठेका श्रमिकों को ईएसआई दायरे में लाना है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं, मातृत्व सहायता, आर्थिक सुरक्षा और अन्य सामाजिक लाभों का लाभ मिल सके। नियोक्ताओं के लिए भी कई राहतें दी गई हैं। पिछले बकाया अंशदान पर कोई पेनल्टी या मांग नहीं होगी, पुराने मामलों में निरीक्षण नहीं होगा और पंजीकरण उसी तारीख़ से मान्य होगा जो नियोक्ता घोषित करेगा।
अभियान का विशेष जोर छत्तीसगढ़ पर है, जहाँ ईएसआईसी अपने क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग के माध्यम से जागरूकता अभियान, हेल्प डेस्क और संगोष्ठियों का आयोजन कर रहा है। 10 या अधिक कर्मचारियों वाले वे नियोक्ता, जो अब तक ईएसआई अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हुए हैं या जिन्होंने सभी पात्र कर्मचारियों को शामिल नहीं किया है, वे ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल या एमसीए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
रायपुर स्थित ईएसआईसी के उपनिदेशक श्री रत्नेश राजन्य ने कहा कि एसपीआरईई 2025 नियोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक रूप से अनुपालन करने और अपने श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा, मातृत्व सहायता और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ दिलाने का सुनहरा अवसर है। हमारा प्रयास इस प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सभी हितधारकों के लिए लाभकारी बनाना है। इसके साथ ही सरकार ने अमनेस्टी स्कीम 2025 को भी मंजूरी दी है, जो 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक चलेगी। इसके तहत नियोक्ताओं को ईएसआई अधिनियम से संबंधित विवादों और लंबित मुकदमों का निपटारा करने का एकमुश्त अवसर मिलेगा। ईएसआईसी ने प्रदेश के उद्योगों, एमएसएमई, सेवा क्षेत्र की इकाइयों और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाएं। पंजीकरण के लिए नियोक्ता ईएसआईसी डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर जा सकते हैं या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-11-2526 पर संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा विषय पर विकासखण्ड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बागबाहरा में गरिमामय ढंग से सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर तार्किक एवं प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सेजेस कोमाखान समूह ने प्रथम, सेजेस बागबाहरा ने द्वितीय तथा हायर सेकंडरी स्कूल बकमा घुंचापाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ केवल आँकड़े नहीं हैं, बल्कि प्रत्येक दुर्घटना किसी परिवार के सपनों का टूटना और जीवन की पीड़ा है। भारत में सड़क सुरक्षा एक गंभीर चुनौती है और इसका समाधान तभी संभव है जब हर नागरिक स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए यातायात नियमों का पालन करे। हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक सिग्नल और गति सीमा केवल औपचारिकताएँ नहीं, बल्कि जीवन रक्षा के कवच हैं। युवा पीढ़ी को आगे आकर समाज में जागरूकता फैलानी होगी और स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। आज की प्रतियोगिता में छात्रों ने जिस गंभीरता से अपने विचार रखे, वह दर्शाता है कि हमारी नई पीढ़ी परिवर्तन लाने के लिए तैयार है।
थाना प्रभारी श्री नितेश सिंह ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक सड़क पर स्वयं अनुशासित रहे। हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन के रक्षक कवच हैं, जिन्हें किसी भी परिस्थिति में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन स्वयं करना और दूसरों को प्रेरित करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे कदम ही बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार श्री हरीशकान्त ध्रुव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. वर्मा, तथा सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रामता डे भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी हीरा सिंह नायक, प्राचार्य सेजेस कोमाखान तथा शिक्षक गण विजय शर्मा, देवानन्द वेदव्यास, मनीष अवसरिया, भूपेंद्र निराला, गेंदलाल यादव, हीरेन्द्र देवांगन, निर्णायक अजय अग्रवाल, मन्नू कुर्रे, हरीश चौहान, कुमत राम ध्रुव, नितिन जैन हीरेन्द्र उपाध्याय सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। निर्णायक मंडल द्वारा निष्पक्ष निर्णय देकर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, प्रेरणा और जागरूकता से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है और इसे अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएँगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : संयुक्त सचिव भारत सरकार नई दिल्ली एवं जिले के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी, आकांक्षी जिला कार्यक्रम श्रीमती अलरमेलमंगई डी की अध्यक्षता में 29 अगस्त 2025 को दोपहर 03ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग द्वारा तय किए गए सूचकांकों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर निर्धारित जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप के मार्गदर्शन में बसना विकासखण्ड के किसान कृषि सेवा केन्द्र बंसुला का वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का 51 बोरी यूरिया उर्वरक पाया गया, जिसे ग्राम दूधापाली के 2, बड़ेटेमरी के 1, परसकोल के 3, गढ़पटनी के 1 तथा बड़ेढाबा के 2 कृषकों को उनके रकबा के आधार पर 266 रुपए की दर से वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना श्रीमती उषाकांति, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरिशंकर कैवर्त्य एवं श्री मुरली पटेल उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2025 में जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण किया गया है। कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में पॉस मशीन के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी दुकानों में अवैध भंडारण पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा लगातार खाद की उपलब्धता एवं वितरण पर निगरानी रखी जा रही है।
उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों से खाद प्राप्त कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 26 अगस्त की स्थिति में जिले के सहकारी एवं निजी समितियों में कुल 86 हजार 991 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 72 हजार 802 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। अब तक भंडारित खाद में सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों में यूरिया 44 हजार 977 टन, सुपर फॉस्फेट 21 हजार 24 टन, पोटाश 3 हजार 498, डी.ए.पी. 9 हजार 981 एवं एन.पी.के 7 हजार 511 टन भंडारित किया गया है। वर्तमान में 14 हजार 189 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। जिसमें यूरिया 5 हजार 889 टन, सुपर फॉस्फेट 4 हजार 243 टन, पोटाश 704 टन, डी.ए.पी. एक हजार 424 एवं एक हजार 929 टन एन.पी.के खाद उपलब्ध है, जिसका समितियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जा रहा है। अब तक भंडारण के विरुद्ध 83.69 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है।
जिला विपणन अधिकारी ने खरीफ वर्ष 2025 के लिए नीम यूरिया खाद का रेक महासमुंद जिले में पहुंचने की सूचना दी है। जिसके तहत जिले के 4 संग्रहण केन्द्रों में 1000 टन खाद का भंडारण किया जाना है। जिसमें महासमुंद संग्रहण केन्द्र में 200 टन, बागबाहरा में 250 टन, पिथौरा में 200 टन एवं बसना संग्रहण केन्द्र में 350 टन का भंडारण किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सैकड़ों श्रद्धालुओं को श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा अयोध्या धाम दर्शनयोजना अन्तर्गत इस वर्ष 2025 में अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी द्वितीय चरण में 27 अगस्त 2025 को स्पेशल ट्रेन अम्बिकापुर से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। जिसमें 160 चयनित हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लिखित परीक्षा 14 सितंबर को होगी आयोजित परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य पंजीयन नहीं करने पर परीक्षा से हो सकते है वंचित
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यवसायीक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नाप जोक, शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों की सूची 25 जुलाई को जारी की गई। लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है।
लिखित परीक्षा हेतु अवेदन पत्र व्यापम के वेबसाइट में जाकर पंजीयन कराना व लिखित परीक्षा हेतु केन्द्र का चयन करना अनिवार्य होगा। साथ ही आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य होगा। उसके पश्चात् ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस अभ्यर्थी द्वारा व्यापम के वेबसाईट में पंजीयन नहीं किया जाएगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 27 अगस्त 2025 तक व्यापम के पोर्टल में पंजीयन उपरांत सबमिट कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दोपहर 02 बजे से संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 08 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। व्यापम की वेबसाईट की लिंक में पंजीयन करने, ऑनलाईन फार्म भरने तथा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान हेतु व्यापम के हेल्पलाईन नम्बर 07712972780 पर संपर्क किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निजी उर्वरक दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय पर होगी सख्त कार्रवाई
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देश में अवैध खाद के विक्रय एवं भण्डारण तथा कालाबाज़ारी व निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वाले दुकानदारों व व्यवसायियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री आनंद नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व व खाद्य विभाग तथा पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम के द्वारा 02 पिकअप वाहन से अवैध खाद का परिवहन करते पाये जाने पर जब्त किया गया है। रामचंद्रपुर के ग्राम टिकीदीरी में 02 पिकअप वाहन के द्वारा 50-50 बोरी अवैध खाद जिसमें यूरिया बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। संयुक्त टीम के द्वारा जांच किये जाने पर चालक द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर खाद को दोनों वाहन सहित जब्त कर थाना रामचंद्रपुर को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार रामचंद्रपुर में नारायण कृषि सेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान निर्धारित उर्वरक मूल्य सूची चस्पा नही होने के कारण कृषि सेवा केंद्र के संचालक को नोटिस जारी किया गया है।
बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत कृषि विभाग की टीम के द्वारा संचालित निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पास मशीन में संधारित उर्वरक मात्रा एवं भौतिक रूप से भंडारित उर्वरक की मात्रा का मिलान किया गया। जिसमें अंर्त पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। साथ ही दुकानों में संधारित स्टॉक पंजी, मूल्य/दर सूची प्रदर्शन, कृषकों को दिए जाने वाले बिल का निरीक्षण किया गया। एवं उर्वरक विक्रय केन्द्र के संचालक को निधारित दर में ही उर्वक कृषकों को विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार की अनियमितता व अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कर लाइसेंस निलंबन/निरस्त तथा एफ. आई.आर. की कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार वाड्रफनगर में निजी दुकानों अजय ट्रेडर्स, पटेल फर्टिलाइजर सहित अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अजय ट्रेडर्स में पास मशीन एवं भौतिक रूप में अनियमितता पाया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने कहा है कि बालिका की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना केवल विधिक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि नैतिक और संवैधानिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि बालिका के लिए सुरक्षित वातावरण केवल उसे अपराध से बचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक पहल से आरंभ होता है- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और समान अवसर की उपलब्धता अपरिहार्य है। सभी संस्थानों का उद्देश्य केवल अन्याय को रोकना नहीं, बल्कि सशक्तिकरण करना है।
मुख्य न्यायधीश श्री रमेश सिन्हा आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की विशेष सेल फॉर पॉक्सो समिति एवं किशोर न्याय समिति द्वारा, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के सहयोग से ‘बालिका संरक्षण भारत में उसके लिए एक सुरक्षित एवं सक्षम वातावरण की ओर‘ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने ने ‘यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न हितधारकों की भूमिका‘ शीर्षक से एक लीफलेट का विमोचन भी किया।
मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने कहा कि बालिका संरक्षण के लिए बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण आवश्यक है - स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपचार हेतु, पुलिस सुरक्षा हेतु, समुदाय पोषण हेतु, विधिक संस्थान अधिकारों की रक्षा हेतु और सबसे बढ़कर, समाज को अपनी सोच बदलने हेतु कर्तव्यबद्ध है। यदि हम सामूहिक रूप से इस दृष्टिकोण को अपनाएँ, तो हम न केवल सुरक्षित बल्कि वास्तव में सक्षम वातावरण बना सकेंगे, जहाँ भारत की हर बालिका स्वतंत्रतापूर्वक सपने देख सके, निडर होकर आगे बढ़ सके और अपनी पूर्ण क्षमता प्राप्त कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की प्रत्येक संस्था को बच्चों के अधिकारों का संरक्षक बनकर कार्य करना चाहिए। हमारा यह पावन दायित्व है कि प्रत्येक पीड़िता को न्याय मिले। नन्हीं बालिका भारत की आत्मा है। हमें उसका हाथ थामकर उसे गरिमा के साथ भविष्य की ओर ले जाना है। यह दृष्टि हमें दान या कृपा से नहीं, बल्कि न्याय और कर्तव्य की भावना से प्रेरित करती है।
कार्यक्रम में तकनीकी सत्रों में राज्य, राष्ट्रीय एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य में बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ जैसी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ सुरक्षित विद्यालयीन वातावरण सृजित करने, गैर-सरकारी संगठनों का जनजागरूकता बढ़ाने में योगदान, परिवार और समुदाय के सहयोग, लैंगिक संवेदनशीलता तथा सुरक्षित घरेलू वातावरण का महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही बाल संरक्षण सेवाओं के कार्यान्वयन में चुनौतियों की पहचान, बालिकाओं पर हिंसा के मनोवैज्ञानिक प्रभाव और स्वास्थ्य-जागरूकता, यूनिसेफ जैसी संस्थान के सहयोग से बाल-हितैषी वातावरण का निर्माण, किशोर न्याय बोर्ड और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर विचार-विर्मश हुआ।
कार्यक्रम को न्यायमूर्ति श्रीमती रजनी दुबे, श्री संजय के. अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति सर्वश्री नरेश कुमार चंद्रवंशी, पार्थ प्रतीम साहू, सचिन सिंह राजपूत, संजय कुमार जायसवाल, रविन्द्र कुमार अग्रवाल, अमितेन्द्र किशोर प्रसाद, विधि विभाग के प्रमुख सचिव, न्यायिक अकादमी के निदेशक, फास्ट ट्रैक, किशोर न्याय बोर्ड के न्यायाधीश, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन न्यायमूर्ति श्री बिभु दत्त गुरु द्वारा किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
योजना से 70 हजार के अनुदान का लाभ लेकर उन्नत नस्ल की जर्सी एवं साहीवाल क्रास गाय खरीदा
16 से 18 लीटर तक हो रहा दूध उत्पादन, सुख सागर को माह में 30 हजार रुपए तक हो जाता है आमदनी
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के गौव पालकों को विभागीय योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के श्री सुखसागर यादव को राज्य पोषित डेयरी उद्यमिता विकास योजना एवं राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम अन्तर्गत नस्ल सुधार योजना का लाभ दिया गया है।
बगीचा विकासखण्ड के पशुधन विकास विभाग द्वारा हितग्राही सुखसागर यादव को राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना का लाभ दिया गया एवं राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम अन्तर्गत नस्ल सुधार किया गया। राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना से 70 हजार के अनुदान का लाभ दिया गया एवं राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम अन्तर्गत नस्ल सुधार किया गया। हितग्राही सामान्य किसान है, इनका रोजगार का कार्य खेती था। योजना का लाभ लेने के पूर्व हितग्राही के पास 01 देसी गाय थी। इनकी गाय उस समय लगभग प्रतिदिन 1 लीटर दूध देती थी। जिसका उपयोग घर में ही कर लिया जाता था।
पशुपालन से कोई अतिरिक्त आय नही होती थी। पशुधन विकास विभाग से राज्य डेयरी उद्यमिता विकास अंतर्गत हितग्राही द्वारा शासकीय योजना का लाभ लेकर 01 उन्नत नस्ल की जर्सी गाय और एक साहिवाल क्रॉस गाय खरीदा गया ।वर्तमान में कुल 16-18 लीटर दूध उत्पादन हो रहा है। जिसके विक्रय से हितग्राही को राशि रूपये 25000-30000 रूपये मासिक आमदनी प्राप्त हो रही है। साथ ही राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम नस्ल सुधार योजना द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का लाभ लिया जाता है। जिससे वर्तमान में उन्नत नस्ल की बछिया एवं बाछा उत्पन्न हुई है। पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना का लाभ लेने के पश्चात् हितग्राही के आर्थिक स्थिति में सुधार हुई है। विभाग द्वारा समस्त गाय का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। कृमि नाशक दवाइयां एवं मिनरल मिक्सचर प्रदान किया जाता है। आवश्यकतानुसार तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ग्राम जोगनीपाली में शनिवार को किसानों के बीच ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सरायपाली श्री जितेंद्र पटेल ने किसानों को पारंपरिक यूरिया के विकल्प के रूप में नैनो यूरिया के लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषक श्री अमृत पटेल, भोगलाल चौधरी, नेहरू चौधरी, चुम्बन लाल, बाबूलाल चौधरी, फागु लाल, शिवप्रसाद, वासुदेव साहू, गणेश साहू सहित लगभग 30 किसान उपस्थित रहे। किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग से लागत में कमी, मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरणीय लाभों के बारे में अवगत कराया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला मुख्यालय बेमेतरा से लगभग 50 किलोमीटर दूर नवागढ़ ब्लॉक, नांदघाट तहसील के ग्राम खैरा में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर ने की।
कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ, सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।आयुक्त राठौर ने बरगद का पौधा तथा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बेल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। आयुक्त राठौर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में वृक्षारोपण ही भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें, ताकि वे आने वाले समय में मजबूत वृक्ष बनकर पूरे क्षेत्र की हरियाली और छाया का आधार बन सकें।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण को संतुलित ही नहीं रखते, बल्कि जल संरक्षण, भूमि की उर्वरता और स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण को तभी सफलता मिलेगी जब प्रत्येक नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर सहयोग करेगा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे अभियान तभी सफल होंगे जब समाज का हर वर्ग इसमें सक्रिय भागीदारी करेगा। उन्होंने ग्रामीण युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों से पौधों की सुरक्षा व देखरेख में आगे आने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और यह संदेश दिया गया कि प्रकृति की रक्षा और हरियाली का विस्तार एक सतत एवं सामूहिक अभियान होना चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खरीफ सीजन 2025 में किसानों द्वारा बोई गई फसलों का डिजिटल रिकार्ड तैयार करने का कार्य बेमेतरा जिले में प्रारंभ हो चुका है। इस प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्रुटिहीन बनाने के उद्देश्य से राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को विशेष व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर तथा कलेक्टर रणबीर शर्मा के साथ ब्लॉक नवागढ़ के तहसील नांदघाट के ग्राम खैरा में पहुँचकर डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खेतों में खड़ी फसल की जानकारी मोबाइल एप पर दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया देखी और पटवारियों व सर्वेयर युवाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सर्वे के दौरान किसानों के खेत का प्रकार, रकबा, सिंचाई की स्थिति, भू-आकृति और आस-पास की सुविधाएँ जैसे कुआँ, नहर या सड़क आदि सही-सही दर्ज होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही सर्वे की सटीकता पर असर डालेगी। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल सर्वे से किसानों के लिए एक पारदर्शी और वास्तविक डाटाबेस तैयार होगा, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बीमा दावा, आपदा राहत और कृषि योजनाओं का लाभ सीधा मिल सकेगा।
आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने कहा कि यह कार्य प्रदेश की कृषि व्यवस्था के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों और सर्वेयर युवाओं को निर्देश दिया कि यदि किसी भी स्तर पर तकनीकी कठिनाई आती है तो उसे तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुँचाएँ ताकि समय पर समाधान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि सर्वे की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर पढ़े-लिखे युवाओं को प्रशिक्षित कर सर्वेयर नियुक्त किया गया है। मोबाइल एप के माध्यम से ये युवा फसलों का डाटा दर्ज करेंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कार्य तेजी से पूरा होगा।
इस मौके पर आयुक्त व कलेक्टर ने किसानों से संवाद कर उनकी फसल की स्थिति और मौसम संबंधी चुनौतियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सही जानकारी उपलब्ध कराने से आने वाले वर्षों के लिए एक विश्वसनीय आधारभूत डाटा तैयार होगा। निरीक्षण अवसर पर एसडीएम, संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, विभागीय अधिकारी एवं नियुक्त सर्वेयर युवा उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा द्वारा 22 से 28 अगस्त 2025 तक पंजाबी धर्मशाला, ब्रह्मसरोवर (कुरुक्षेत्र, हरियाणा) में इंटर स्टेट यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप (पुरुष) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दल का प्रतिनिधित्व बेमेतरा जिले के रोशन लाल वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। 25 सदस्यीय दल में 22 विद्यार्थी, 2 काउंसलर एवं 1 दल प्रबंधक शामिल हैं। यह दल 21 अगस्त को रायपुर रेलवे स्टेशन से समता एक्सप्रेस के माध्यम से रवाना हुआ। दल में कबीरधाम से बालाराम साहू एवं बालोद से डॉ. तुला साहू काउंसलर के रूप में शामिल हुए हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को न केवल शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलेगा, बल्कि वे ट्रेकिंग, नाटक, संगीत, नृत्य, निबंध लेखन, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं हस्तकला जैसी गतिविधियों के माध्यम से अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक चेतना का विकास करना है। शिविर के दौरान आयोजित सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रस्तुतियाँ न केवल प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएँगी, बल्कि उनमें टीमवर्क और सकारात्मक सोच की भावना को भी मजबूत करेंगी। कलेक्टर एवं सह-अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेमेतरा, रणबीर शर्मा ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
109 महिलाओं की कैम्प में हुई स्वास्थ्य की जांच, चिकित्सकों ने दिए परामर्श
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में श्महतारी मेगा हेल्थ कैम्पश् का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। जहां चिकित्सकों द्वारा तत्समय जांच कर परामर्श करते हुए उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की। इस कैम्प में रक्तचाप, मधुमेह, मौसमी बुखार, ज़ुखाम जैसी बीमारियों की जांच की गई। शिविर में कुल 109 महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, पार्षदगण राजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती शैलेन्द्री यादव, कंचन बैरागी, विजेता भगत, शशि भगत, कमला बाई, शबनम खातून, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित महिलाएं मौजूद रहीं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत महतारी सम्मेलन का हुआ आयोजन
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को महतारी सम्मेलन का आयोजन जशपुरनगर के वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस महतारी सम्मेलन में आयी महिलाओं को स्थानीय सादरी भाषा में संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि नारी इस सृष्टि की रचियता है, वह दुर्गा भी है रणचंडी भी है, शिशु को गर्भ में धारण कर विश्व निर्मात्री शक्ति भी है। नारी इस जगत की आधी जनसंख्या का नेतृत्व भी करती है। आज देश के राष्ट्रपति पद से लेकर अंतरिक्ष अनुसंधान तक महिलाएं प्रतिनिधित्व कर समाज में अहम भूमिका निभा रहीं हैं। इस नारी शक्ति के सम्मान के लिए शासन द्वारा अपने वादे को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना प्रारम्भ कर हर महिला को एक हजार रुपये प्रदान किये जा रहे हैं। पहले राशन से लेकर हर चीज के लिए लोगों बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, शासन द्वारा महिलाओं के हित के लिए निःशुल्क राशन वितरण, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं का संचालन कर महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। पहले कई ऐसे जनजातीय ग्राम थे जहां सड़कें तक नहीं थी, अब पीएम जनमन योजना से वहां बारहमासी सड़कें बन गयी हैं। विशेषकर पाट क्षेत्रों के विकास हेतु करोड़ों रुपयों से सड़क परियोजनाओं को विस्तार का कार्य किया जा रहा है। पहले स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ नहीं हो पाती थी, स्वास्थ्य खराब होने पर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, अब जिले में मेडिकल कॉलेज सहित स्वास्थ्य के कई संस्थान खुलने जा रहा हैं जिनसे लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने मातृ शक्ति का वंदन करते हुए कहा कि महिला समाज की धुरी होती है, समाज की दिशा और दशा निर्धारित करती है, महिलाएं ठान ले तो समाज की सभी बुराईयों को दूर कर सकतीं हैं। वर्तमान में समाज में नशे के प्रभाव में छोटे छोटे बच्चे भी आ रहे हैं, ऐसे में महिलाओं को अपने संस्कारों से बच्चों को नशे से दूर रखना होगा ताकि परिवार और युवा समाज को सशक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। समाज से बाल विवाह, कुपोषण को भी दूर कर हमें समाज को सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, हमें अपनी गौरवशाली परंपरा और इतिहास को साथ में रखते कर विकास करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने कहा कि हमारा राज्य अभी 25 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। यह अभी एक युवा राज्य है, यह अपनी प्राकृतिक, ऐतिहासिक, पारम्परिक एवं मानव संसाधनों से परिपूर्ण है। यह राज्य लगातार विकसित होने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। यहां के लोगों को सशक्त बनाने के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। यहां की मातृ शक्ति को भी सशक्त बनाने के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे महतारी वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि का संचालन किया जा रहा है। इसका परिणाम है कि महिलाएं आज खेल हो या विज्ञान या राजनीति या प्रशासन हर क्षेत्र में आगे आकर अपना परचम लहरा रहीं हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने सभी महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया शासन द्वारा पीएम जनमन योजनांन्तर्गत महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नए सर्व सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे महिलाओं को सुविधा प्राप्त होगी। इस दौरान एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी सहित पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्व. श्री दिलीप सिंह जूदेव सहित सभी लोगों के योगदान को याद किया।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बाल विवाह निषेध, बालिका सुरक्षा माह आदि योजनाओं से अवगत कराया एवं सुकन्या समृद्धि योजनांन्तर्गत हितग्राहियों का पंजीयन भी किया गया।
महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को किया गया सम्मानितइस कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त राशि के बेहतर निवेश द्वारा अपने और अपने परिवार के साथ कुपोषण मुक्ति के लिए कार्य करने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं द्वारा महतारी वंदन की राशि को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों में निवेश कर अन्य महिलाओं के लिए मिशाल पेश की है। सम्मानित महिलाओं में शिशिर मेरी एक्का, गंगोत्री बाई, सल्मा शालिनी, उमा भगत, सरस्वती देवी, अनीता टोप्पो, रवीना बाई आदि शामिल थीं। इस अवसर पर पार्षदगण राजेश कुमार गुप्ता, शैलेन्द्री यादव, श्रीमती कंचन बैरागी, विजेता भगत, शशि भगत, कमला बाई, और शबनम खातून, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।