कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि मंजूर
कोरिया 15 मई : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड सोनहत के ग्राम कछार की नीतू की स्टाप डेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रत्नमणि, ग्राम लटमा के रामरतन की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस फूल कुंवर, ग्राम सलगवांकला की खुशी राजवाड़े की हसदो बांध में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अमरसाय तथा ग्राम दामुज की किंजल की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस गोपाल सिंह के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
Leave A Comment