घटुरीटोला बैरियर पर पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता से हुई बुजुर्ग की मृत्यु की षिकायत की जांच हेतु अपर कलेक्टर को दिया गया आदेष
घटुरीटोला बैरियर पर पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता से हुई बुजुर्ग की मृत्यु की षिकायत की जांच हेतु अपर कलेक्टर को दिया गया आदेष
बैरियर में समस्त आवष्यक कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोरिया 15 मई 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के घटुरीटोला बैरियर पर पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता से एक बुजुर्ग की मृत्यु के विशय में समाचार पत्र में प्रकाषित ‘‘डेढ़ घंटे तक बैरियर पर बुजुर्ग तड़पते रहे पर उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली। कार में ही हो गई मौत।‘‘ की षिकायत की जांच हेतु अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को आदेष दिया है। उन्होंने बैरियर पर अनुमति देने में क्या विलंब किया गया है तथा यदि कोई दोशी पाया जाता है तो जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी का विवरण विशय पर षीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्थापित बैरियर घुटरीटोला में समस्त आवष्यक कार्यवाही किये जाने हेतु नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ श्री बजरंग साहू मोबाईल नंबर 7999716306 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
Leave A Comment