ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : घोषित कंटेनमेंट जोन में कलेक्टर ने आपातकालीन सहायता हेतु अधिकारियों को सौंपा दायित्व
कोविड-19 के संक्रमण व फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए हल्दीबाड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

कोरिया 18 मई : कोरिया जिले के नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में मरीज के घर गुप्ता पेट्रोल पंप के पास से 03 कि.मी. से निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है जिसमें पूर्व दिशा में हल्दीबाड़ी शमशान घाट, पश्चिम दिशा में इंटा भट्टा, उत्तर दिशा में भुरकुंडी घाट एवं दक्षिण दिशा में सीताकुंड शामिल है।

इस स्थिति में किसी भी तरह की आपात सहायता हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी-खड़गवां श्री पी. व्ही. खेस्स के मोबाइल नंबर 9977875252 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह नगर निगम चिरमिरी आयुक्त सुश्री सुमनराज 9981824053, नगर निगम अधीक्षक श्री पी.पी. सिंह 9131115325, सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल अग्निहोत्री 7987131048, तहसीलदार खड़गवां श्री अशोक सिंह 7000623033, 9165087965 तथा थाना प्रभारी चिरमिरी श्री एल.पी. पटेल के मोबाइल नंबर 7999301000 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण व फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हल्दीबाड़ी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। तहसीलदार चिरमिरी श्री मनोज पैंकरा मोबाइल नंबर 9165822782 को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हल्दीबाड़ी के व्याख्याता श्री चंद्र शेखर पोलाई को सहायक नियुक्त किया गया है जिनके नंबर 7999636254 पर संपर्क कर सकते हैं। कन्टेनमेंट जोन में ग्राहक तक सामग्री की डिलीवरी करने हेतु श्री शैलेंद्र मिश्रा मोबाइल नंबर 9754925184, श्री वीर साय 8224005563 तथा श्री मंगल प्रसाद राजवाड़े के नंबर 8987368116 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook