ब्रेकिंग न्यूज़

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ष्एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योगष् थीम के साथ जिला एवं न्यायालयों में मनाया गया योग दिवस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, की गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन में प्लान ऑफ एक्शन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दिनांक 21 जून, 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ शरीर, मन एवं पर्यावरण के बीच संतुलन हेतु जिला न्यायालय जशपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि ईश्वर के साथ जोड़ने की कला का नाम योग है। लेकिन इसके लिए शरीर का स्वस्थ रहना आवश्यक है। योग से केवल शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता अपितु मानसिक स्थिरता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी प्राप्त होती है। स्वस्थ शरीर और स्थिर मन से आप अपने प्रत्येक कार्यक्षेत्र में निरंतरता प्राप्त कर सकते है।

उक्त अवसर पर योग गुरु पवन कुमार रवानी, पतंजलि शाखा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करने से मन और शरीर दोनों की साफ-सफाई होती है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। योग करने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। इस वर्ष का थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग है जिसका तात्पर्य है शरीर, मन एवं पर्यावरण के बीच संतुलन। योग गुरु द्वारा योग एवं प्राणायाम के लाभ से अवगत कराते हुये विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।

उक्त कार्यक्रम में मान. श्री अर्च्यूत पटवर्धन, अपर सत्र न्यायाधीश (एनडीपीएस) जशपुर, मान. श्री जनार्दन खरे, अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) जशपुर, मान. श्रीमती सरोजनी खरे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री कांति कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, कु. श्वेता बघेल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, कु. प्रज्ञा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, श्री सुदेश गुप्ता, चीफ, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जशपुर, न्यायिक कर्मचारी गण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के कर्मचारीगण एवं कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जशपुर के कौसल एवं स्टाफ उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook