- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला चिकित्सालय के भवन मे किया जायेगा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की मॉक ड्रिलबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र से आये राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौजूद थी। बैठक मे मॉक ड्रिल (अभ्यास) के संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाना था। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी और अन्य प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल्स के महत्त्व पर जोर दिया।बैठक में मॉक ड्रिल्स के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीतियों, उपकरणों के उपयोग, आपातकालीन सेवाओं के समन्वय और स्थानीय प्रशासन के सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल्स से आपदा के समय त्वरित और सही प्रतिक्रिया देने में मदद मिलती है, और इससे जनसमूह की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे नियमित अंतराल पर मॉक ड्रिल्स आयोजित करें और अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें ताकि वे किसी भी आपदा के समय तेजी से और प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकें।
जिला चिकित्सालय भवन में कल 19 नवंबर को मॉक ड्रिल का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में अस्पताल की तैयारियों और विभिन्न विभागों के समन्वय की जांच करना है। इस अभ्यास के दौरान संभावित आपदाओं जैसे आग, भूकंप या किसी अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों की प्रतिक्रिया और मरीजों को सुरक्षित निकालने के तरीकों का मूल्यांकन किया जाएगा।एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इस मॉक ड्रिल में शामिल होंगे, ताकि वे वास्तविक आपात स्थिति में समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित कर सकें। अस्पताल के सभी संबंधित विभागों को इस अभ्यास में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन प्रबंधन की योजनाओं को परखा जा सके और किसी भी कमी को समय रहते दूर किया जा सके। बैठक मे श्री कन्हैया योगी डिप्टी कमांडेड तीसरी वाहिनी आरसीसी भिलाई, रमयोपन रूंगसंग सब इंस्पेक्टर टीम कमांडर और संदीप सिंह सब इंस्पेक्टर सेफ्टी ऑफिसर सहित अपर कलेक्टर भारद्वाज, सर्व एसडीएम, नगर सेना की टीम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’जनता की भलाई के लिए योजनाओं का पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करें:- श्री विजय बघेल’’बेमेतरा : केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज श्री लोकसभा सांसद क्षेत्र दुर्ग श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। श्री विजय बघेल ने जिले की जनता की भलाई और केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन और जिले के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने धान खरीदी पूरी पारदर्शिता से करने कहा।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों योजनाओं की गतिविधियों की और प्रगति के बारे में बैठक के शुरुआत में लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल को अवगत कराया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने जिला पंचायत के तहत किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया। बैठक में विधायक श्री दीपेश साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू,अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती शकुंतला मंगत साहू सहित अन्य सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के जनपद पंचायत अधिकारी शामिल हुए ।
लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनता की बेहतरी एवं उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।केन्द्र की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अंचल में विभिन्न योजना के कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं लोगों को समझाने का आग्रह किया। विशेषकर जिले के अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में। जल जीवन मिशन पर ज़ोर देते हुए कहा कि जहाँ कार्य पूरे हो गए है। वहाँ जनप्रतिनिधियों को भी लेकर जाए। काम ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों उनकी शिकायतों और उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा की सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले।
’इसके साथ ही उन्होंने अपूर्ण कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों की भी जानकारी ली। उन्होंने लंबित भुगतान सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने उनके स्वावलंबन के लिए कार्य करने की बात कही। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग दोनों समन्वय से कार्य कर बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के कार्य को आगे बढ़ाने को कहा। लोकसभा सांसद ने जिले में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली।’
’सांसद श्री बघेल ने जिले में चल रही धान खरीदी की जानकारी लेते हुए कहा कि धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ हो और किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रबी फसल के लिए किसानों के खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। स्कूलों में शिक्षकों और पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली साथ ही मुख्यालय स्थित स्कूल भवन जर्जर स्थिति की जानकारी पर उसे डीएमएफ और विधायक निधि से नियमानुसार निर्माण कराने के निर्देश दिए।’
मालूम हो कि जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड समेत कुल 41 योजनाओं का विकास समन्वय एवं मूल्यांकन का दायित्व जिला समिति (दिशा) को सौंपा गया है।
बैठक में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिले में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य जनहित योजनाओं में किये जा रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगर पंचायत पिथौरा में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत संभावित पात्र हितग्राहियों का रैपिड असेसमेंट सर्वे आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार यह सर्वे 19 से 21 नवंबर 2024 तक विभिन्न वार्डों में किया जाएगा।मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पिथौरा से प्राप्त जानकारी अनुसार यह शिविर 19 नवंबर को वार्ड 01 से 05 तक, शारदा चौक रंग मंच, 20 नवंबर को वार्ड 06 से 10 तक, मंदिर चौक रंगमंच और 21 नवंबर को वार्ड 11 से 15 तक नगर पंचायत पिथौरा कार्यालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे। सर्वे प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु श्री धरमुराम सिन्हा, श्री मुकेश निषाद, श्री सुरेन्द्र नायक, श्री धनेन्द्र साहू, और श्री धनेश्वर निषाद की ड्यूटी निर्धारित की गई। सभी संबंधितों को निर्देश दिया गया है कि पात्र हितग्राहियों के सर्वेक्षण कार्य को समय पर पूरा करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जूनापारा, बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद कादिर को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर ने आवास की द्वितीय क़िस्त की राशि उनके खाते में डाली गई थी। बता दें मोहम्मद कादिर, बैंक से पहले ही अन्य कार्य के लिए ऋण लिए हुए थे। एचडीएफसी बैंक ने उनके खाते से पीएमवाय से मिली राशि को ऋण की राशि में समायोजन कर लिया था। मोहम्मद कादिर ने जब बैंक जाकर जानकारी ली तो बैंक वाले दो टूक जवाब दिया कि उनके खाते से ऋण की राशि में समायोजन किया गया। ऐसे सिथिति में उन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
तब मोहम्मद कादिर ने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में पहुँच कर कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया कि उन्हें आवास के लिए मिली राशि को पुनः उनके खाते में जमा की जाए। कलेक्टर ने तत्काल बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तत्परता के साथ बैंक में बात की और एलडीएम के माध्यम से हितग्राही के खाते में राशि पुनः जमा करने के निर्देश एचडीएफसी बैंक, बैकुंठपुर को दिया गया। अंततः मोहम्मद कादिर द्वारा बताए गए बैंक खाते में 52 हजार 936 रुपए की राशि बैंक द्वारा वापस की गई। मोहम्मद कादिर ने जिला प्रशासन की संवेदनशीलता त्वरित पहल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अब उन्हें मानसिक व आर्थिक समस्या से राहत मिली गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादजशपुर : मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर शासकीय महाविद्यालय तपकरा में बिजली व्यवस्था पुनः दुरुस्त हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि महाविद्यालय परिसर में विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने महाविद्यालयीन गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन और विद्यार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए इसे ठीक करने की मांग की। कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से महाविद्यालय में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है।इसके लिए महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभाग प्रमुखों से पेंशन के लंबित और निराकृत प्रकरणों की मांगी जानकारीकलेक्टर ने जनदर्शन में आम नागरिकों की सुनी समस्याजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आम जनता से मुलाकात करके उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आवेदनों का गंभीरता और संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की बहुत सी उम्मीद रहती है और वे बड़ी आशा और विश्वास के साथ आवेदन लेकर आते हैं। अधिकारियों का दायित्व है कि उनकी समस्या को सुने और आवेदन का त्वरित निराकरण करें।कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि कोई भी आवेदन निराकरण करने के बाद संबंधितों को सूचना जरूर दे कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई है। ताकि उनको अनावश्यक न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरण के भी आवेदन उनके पास पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से पेंशन के लंबित और निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेंशन के प्रकरण किस कारण से लंबित है इसकी भी जानकारी अनिवार्य रूप से विभाग प्रमुखों से जवाब मांगा है। कलेक्टर जनदर्शन में अवैध बेजा कब्जा हटाने, अनुकम्पा नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, ईलाज सहित अन्य आवेदन लेकर ग्रामीणजन पहुंचे थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर अंतरिक्ष ज्ञान अभियान चलित वाहन को किया रवाना18 नवंबर से 04 दिसंबर तक जिले के सभी विकासखंडों के विद्यालयों एवं छात्रावासों में कार्यक्रमों का होगा आयोजनविद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु आयोजित हो रहा है ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रमजशपुर : जिले के विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने एवं उसके प्रति जागरूक करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष ज्ञान अभियान की शुरूआत सोमवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर ‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’ के तहत विशेष रूप से तैयार किए गए विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चलित वाहन को रवाना किया।यह वाहन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालयों में भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष ज्ञान से सुशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने राज्य शासन के द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती रही है।
जिसके तहत अन्वेषण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। भारत आज विश्व मानचित्र में अंतरिक्ष महाशक्ति बन कर उभर रहा है। आज भारत ने सूर्य और चन्द्रमा से लेकर मंगल तक अपने अभियान संचालित कर रहा है और शुक्र पर भी अपने पैर जमाने को तैयार है। भारत गगनयान मिशन द्वारा अंतरिक्ष में अपना अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना करने वाला है। ऐसे में जिले के बच्चों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान के संबंध में जागरूक कर इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं एवं अवसरों के प्रति बच्चों को जानकारी देना इस अभियान का लक्ष्य है। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम को उद्देश्य यह भी है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का नाम रोषन करने वाले कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, राकेश शर्मा की तरह ही यहां के बच्चे भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आज उपग्रह प्रक्षेपण यानों एसएलव्ही, पीएसएलव्ही, एएसएलव्ही, जीएसएलव्ही, एलएमव्ही और चंद्रयान, मंगलयान, गगनयान, विभिन्न टेलीस्कोप, उपग्रह, स्पेस शूट आदि अंतरिक्ष उपकरणों का प्रर्दशन किया गया था। इसके साथ ही विषेशज्ञों द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने एवं विशिष्ट अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, आईडीवायएम के रत्नेश मिश्रा सहित विद्यालयीन शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन की पहल पर इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन (आईडीवायएम) के द्वारा जिले में अन्वेषण कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर से 04 दिसम्बर तक जिले के विद्यालयों एवं छात्रावासों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान सत्र का आयोजन कराया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त 05 सदस्यीय विशेषज्ञ दल भी प्रत्येक विद्यालय में उपस्थित होगें। इसमें कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु प्रत्येक विद्यालय में 02 घंटे का सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूरा करने को कहाजशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगर पालिका क्षेत्र जशपुर का निरीक्षण कर नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था,सार्वजनिक प्याऊ और स्वीकृत विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जयस्तंभ चौक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके तहत उन्होंने पौधरोपण, फाउंटेन चालू करने, पाथवे निर्माण, लाइटिंग व्यवस्था और कारपेट घास लगाने को कहा। मुख्य नगरपालिका अधिकार श्री योगेश्वर उपाध्याय ने कलेक्टर को बताया कि जयस्तंभ चौक सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है, इसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
महाराजा चौक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने इसके पास की चौपाटी में साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर रखने, दिवाल में कलाकृति की सजावट करने, लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने शहर मे नये बन रहे डामर रोड मे रोड मार्किंग करने और डेली नेटर लगाने के भी निर्देश दिए सिटी बस टर्मिनल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद कबाड़ को नीलाम करने और खराब सिटी बसों को मरम्मत कर पुनः चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बगल की भूमि पर उद्यान बनाने और पाथवे निर्माण करने को भी कहा। इसके अलावा समीप स्थित कुएं की सफाई, जाली लगाने और चबूतरे का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
करडेगा में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजितजशपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के तत्वावधान तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री भानु प्रताप त्यागी, अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण, तालूका कुनकुरी के विशेष सहयोग से जशपुरांचल के सूदुर वनांचल एवं मनोरम पहाड़ियों से आच्छादित झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित हाई स्कूल के विशाल मैदान करडेगा में विकासखण्ड स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री मंसूर अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग के नागरिकों को सहज, सरल, सुलभ और शीघ्र न्याय दिलाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कोई भी नया कानून बनता है वह सर्व प्रथम भारत के राजपत्र में प्रकाशित होता है।
लेकिन इसके बारे में जानकारी सभी लोगों को नहीं हो पाती है इसलिए हम आपके गांव करडेगा आकर विधिक साक्षरता के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं। विधिक साक्षरता के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण भी आते हैं। न्याय सबके लिए इस ध्येय वाक्य के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पक्षकारों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है जिसके लिए निर्धन व्यक्तियों को वकील की सेवा, न्यायालय से संबंधित सभी खर्चे विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कि आबकारी से संबंधित प्रकरण अजमानती अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने लोक अदालत एवं मध्यस्थता और आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण के संबंध में ग्राम वासियों को विस्तार से सारगर्भित जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री भानूप्रताप त्यागी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर श्री डमरूधर चौहान, अनुविभागीय दंडाधिकारी कुनकुरी श्री नंद जी पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी ने संबोधित करते हुए ग्रामीण जनता को परिवहन नियम, यातायात नियम, सायबर क्राईम, टोनही प्रथा के विरुद्ध अधिनियम, राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारी गांव वालों से साझा किया। विधिक साक्षरता शिविर का सफल संचालन हाई स्कूल करडेगा के प्राचार्य श्री नरेश चौहान एवं जशपुरांचल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गणेश नारायण मिश्रा के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री नरेन्द्र तेन्दूलकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुनकुरी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में करडेगा ग्राम पंचायत के मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मंसूर अहमद एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों ने अपने हाथों से ग्रामीण माहौल में छोटे-छोटे बच्चों और ग्रामीणों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोना-पत्तल में खाना परोस कर उन्हें भोजन ग्रहण कराया। विधिकसाक्षरता शिविर में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दुलदुला श्री ओंकार बघेल, ग्राम पंचायत करडेगा के सरपंच, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, अधिकारी और कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनता, शिक्षक गण और स्कूली बच्चे उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 1 लाख 47 हजार से अधिक कार्य पूर्णजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जल जीवन मिशन योजना के तहत् लोगों को हर घर तक शुद्ध पेजय जल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत् जशपुर जिले में 1 लाख 99 हजार 930 कार्य करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1 लाख 47 हजार 500 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इनमें से 62 हजार 930 में शुद्ध पेयजल की सुविधा सतत् रूप से दी जा रही है। इनमें मुख्यालय से 25 कि.मी. दूरी पर स्थित जंगल के किनारे बसा ग्राम बोड़ोकच्छार ग्राम शामिल हैं। जहां में 96 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर तक शुद्व पेय जल पहूंचाया जा रहा है। घर पर पानी आने से सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैण्डपम्प एवं कुओं पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलायें पानी भरने के कार्यों को करती थी जिसमें दिनों का काफी समय लग जाया करता था एवं मौसमों की वजह से गर्मियों में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिसों के पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.बी.सी ने बताया कि बोड़ोकच्छार में योजना के अंतर्गत 2 एकल ग्राम नल जल योजनाएं लगी है जिसमें एक 12 मी. उंचाई की सोलर योजना लगी है। जिसकी क्षमता 10000 ली. की है। जिससे 32 परिवारों को पीने का पानी पर्याप्त हो जाता है और दूसरी बिजली संचालित योजना है।
जिससे 60 परिवारों को पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसमें 12 मी. उंचाई की 10000 ली. क्षमता की टंकीयां लगाई गई है। जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के हर घर में नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने नहीं जाना पड़ता एवं दिन का काफी समय बचता है योजना के आने से अब पानी जांच कर उपयोग में ला रहे हैं जिससे जल जनित बीमारियॉं बाकी सालों के मुकाबले काफी कम हो गई है। आज की स्थिती में योजना के ग्राम आये एवं चालू हुए डेढ़ साल से उपर हो गया है सभी ग्रामीण काफी खुश है वे टंकी की सफाई भी करते हैं, गांव में पानी की समस्या पूर्ण खत्म हो गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने अन्य राज्यों के अवैध धान की विक्रय व परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने व सतत निगरानी हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है।साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्ट पर तीन पालियों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाए हैं। इसी कड़ी में अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध सन्ना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। ग्रामीणों से अवैध धान भण्डारण की सूचना पर सन्ना तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम ने नीलेश कुमार गुप्ता के घर में 300 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। 300 बोरी धान के संबंध में नीलेश कुमार गुप्ता द्वारा कोई भी दस्तावेज पेशन नहीं किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में व्यापक जनसुरक्षा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में बैंकों के सहयोग से आयोजित हो रहा है।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हर वर्ग तक इन योजनाओं के लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष के व्यक्तियों को मात्र 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के लोगों को 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
कलेक्टर ने की अपीलजिला कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने नागरिकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, ष्ये योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ और उपयोगी हैं। लोग कैंप में आकर आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं।
अभूतपूर्व भागीदारीजिले में अब-तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 99,200 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 33,600 पंजीकरण हो चुके हैं। कैंपों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
बैंक अधिकारियों की भूमिकाअग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा, ष्प्रधानमंत्री बीमा योजनाएं देश के हर नागरिक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति इस सुरक्षा कवच से जुड़ सके।ष् जनसुरक्षा कैंप के माध्यम से प्रशासन की यह पहल आर्थिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम पंचायत स्तर पर इन कैंपों के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने निर्देशन में रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा ग्राम बड़गांव तहसील महासमुंद में स्वीकृत रेत खदान का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पट्टेदार द्वारा रेत घाट में नाव से मशीन लगा कर रेत निकालना एवं मशीनों का उपयोग करते पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। मौके पर 02 नग चैन माउंटेन मशीन को सील बंद कर जप्त किया गया। रेत घाट में नदी पर लगे नाव मशीन को जप्त किया गया। पर्यावरण नियमों एवं पट्टा शर्तों के उल्लंघन पर पट्टा धारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा पट्टा धारक को पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए रेत खदान संचालित करने के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद, : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर द्वारा महासमुंद जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण, कैलिपर्स, एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके जीवन में सहूलियत और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। शिविर का आयोजन जिले के तीन प्रमुख स्थानों पर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जाएगा। जिसमें बीआरसी केंद्र, महासमुंद में मंगलवार 26 नवंबर 2024 को, ग्राम पंचायत लहरौद, पिथौरा में बुधवार 27 नवंबर एवं केंद्रीय विद्यालय, सरायपाली में गुरुवार 28 नवंबर को आयोजन किया जाएगा।
शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिसमें यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र (रु. 22,500/- से कम मासिक आय या बीपीएल राशन कार्ड), आवासीय प्रमाण पत्र, और तीन पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हो सके इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरपालिका अधिकारियों से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ पंचायत सचिवों को इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दें। साथ ही कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का मकसद लोगों को रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है। महासमुंद ब्लॉक के रहने वाले श्री प्रेमनारायण साहू ने प्रधानमंत्री सृजन योजना का लाभ लेकर इस उद्देश्य को पूरा किया है। आज वे सरकारी योजना से मिली मदद से प्रेम अमृततुल्य’ टी शॉप सफलता के साथ चला रहे हैं। प्रेमनारायण साहू ने बताया कि उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है, कॉलेज की पढ़ाई के दौरान राजधानी रायपुर में उन्होंने अमृत तुल्य चाय की फ्रैंचाइज़ी के बारे में पता किया। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अपने शहर महासमुंद में इसकी शुरुआत करेंगे। चाय व्यवसाय में रुचि होने के कारण उन्होंने ’आरोग्य अमृततुल्य’ के माध्यम से चाय बनाने की विधिवत ट्रेनिंग ली।
लेकिन दुकान खोलने के लिए लगने वाले फण्ड के अभाव में यह कार्य आत्मविश्वास के साथ नहीं कर पा रहे थे। उनके मित्र ने उन्हें छतीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी, उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग में जाकर इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर ऋण आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ विभाग में जमा किया। उनकी रुचि को देखते हुए बैंक ने उन्हें 3,50,000 रुपए का ऋण स्वीकृत किया। प्रेमनारायण बताते हैं कि ऋण मिलने के बाद उन्होंने बी टी आई रोड पर प्रेम अमृततुल्य’ टी शॉप शुरू किया। उनकी मेहनत से टी शॉप अच्छा चल रहा है। अब वह महीने में लगभग 30,000 रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं, जिससे वह न केवल अपने परिवार की आवश्यकताएं पूरी कर रहे हैं, बल्कि नियमित रूप से बैंक का ऋण भी चुका रहे हैं।
प्रेमनारायण ने बताया कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एकदम शून्य से अपनी शुरुआत की है, दो वर्ष पहले जब अमृततुल्य की शुरुआत हुई तब एक ही सहयोगी साथ में काम करता था। अब वे बेहद खुशी महसूस करते हैं कि कुल 3 लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं, इसके साथ ही पिताजी जो पहले इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे, उन्होंने भी अब वह काम छोड़ दिया है और शॉप में अब बतौर सहयोगी काम करते हैं। पहले शॉप की शुरुआत सिर्फ चाय बेचने से हुई थी लेकिन अब गर्मियों के मौसम के लिए सोडा और खाने-पीने के लिए रेस्तराँ की तर्ज़ पर स्नैक्स की भी सुविधा है। प्रेमनारायण बताते हैं कि महासमुंद में ऐसी कोई जगह नहीं थी, जहां युवा महिलाएं आराम से बैठकर चाय का आनंद ले सकें। अमृत तुल्य चाय शॉप ने इस कमी को पूरा किया।
प्रेमनारायण को शुरुआती दिनों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कुछ लोग उनकी पढ़ाई के बावजूद चाय बेचने के फैसले का मजाक उड़ाते थे। लेकिन उन्होंने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए अपने काम में निरंतरता रखी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को देते हैं और सरकार तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग से उन्हें अपना व्यवसाय स्थापित करने का अवसर मिला। इस योजना से प्रेरित होकर उनके जैसे कई युवा आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनाने का सपना देख सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सामुदायिक भवन जरही में महामाया खुली खदान परियोजना अंतर्गत ग्राम जरही में कुल 65 रोजगार के लिए अभिलेख सत्यापन हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिसमें से कुल 65 रोजगार के लिए प्रस्तावित व्यक्तियों, संबंधित भू स्वामी एवं सहमति हेतु क्लब किए गए भू स्वामी के राजस्व अभिलेख व उनके द्वारा एसईसीएल में प्रस्तुत किए गए संपूर्ण दस्तावेज का जांच सत्यापन किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-40 क्विंटल धान किया गया जब्तसूरजपुर : खरीफ विपणन वर्ष 24- 25 के तहत राज्य सरकार द्वारा 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। इसी के साथ ही शासन द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण और विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज तहसील रामानुजनगर, ग्राम कौशलपुर में राजस्व विभाग, मंडी व खाद्य विभाग द्वारा सयुंक्त टीम गठित कर फुटकर विक्रेता शिवनाथ साहू के गोदाम का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण में 40 क्विंटल धान ( 100 बोरी) गोदाम में पाया गया।फुटकर विक्रेता द्वारा मंडी अधिनियम के तहत विधिवत रसीद नहीं कटवाए जाने के कारण 100 बोरी धान जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्ती का प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई जायेगी । खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत ने बताया कि अवैध धान के परिवहन, भंडारण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सूरजपुर सख्त है। कलेक्टर के निर्देशानुसार आगे भी अवैध धान संग्रहण व परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्रवाई में एसडीएम श्री अजय मोड़ियाम, तहसीलदार श्री सूर्यकांत व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में आज बैगलेस डे सुरक्षित शनिवार पर बच्चों को गुड टच और बैड टच के प्रति सजग और जागरूक बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बताया गया कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण जागरूकता की कमी है। माता-पिता बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना, कपड़े देना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देना ही अपना कर्तव्य समझते हैं। बच्चों को एक अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में बताने में माता-पिता संकोच करते हैं। उनका यही संकोच अपराध को बढ़ावा देता है।विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अनीता सिंह ने बच्चों को बताया कि गुड टच का मतलब एक तरह का शारीरिक स्पर्श है जो दूसरे व्यक्ति को सुरक्षा और आराम का एहसास देता है और अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर करना सिखाएँ। अच्छे स्पर्श में सिर या पीठ पर थपथपाना, दोस्तों के साथ हाथ मिलाना, हाई-फाइव और गले मिलना शामिल है। इसके विपरीत, बैड टच का मतलब है ऐसा स्पर्श जिससे बच्चे या किशोर असहज, असुरक्षित, आहत आदि महसूस करते हैं। बेड टच यानी बुरा स्पर्श जिसे कोई भी कर सकता है, बुरे स्पर्श में नापसंद गले लगना, चूमना और निजी अंगों को अनुचित तरीके से छूना शामिल है। बच्चे को अलग-अलग तरह के स्पर्श कर सिखाया गया।
विरोध करना, नहीं कहना सीखें
शिक्षक योगेश साहू ने बच्चे को बताया कि किसी भी ऐसे स्पर्श को मना करना बिल्कुल सही है जिससे आपको डर,भय और असहजता महसूस होती हो, उन्हें किसी को भी “नहीं” कहने या चिल्लाने का अधिकार है। अगर कोई चीज़ उन्हें असहज महसूस करा रही है तो उन्हें बोलना चाहिए। अपने माता-पिता, भाई-बहन, शिक्षक के पास बताना चाहिए। महेन्द्र पटेल के द्वारा बच्चों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बी आर हितकर, महेन्द्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल एवं विद्यालय के छात्र छात्राये मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान का उठाव तथा नान व एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में की गई गहन समीक्षाधान खरीदी को लेकर समिति प्रबंधक की भी ली गई बैठकसूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में जिले के राईस मिलरों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई थी। बैठक कस्टम मिलिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने खरीफ़ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तथा नान व एफसीआई में चावल जमा करने के संबंध में गहन समीक्षा की। बैठक खरीफ़ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु मार्कफेड को धान खरीदी हेतु पुराना बारदाना प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया।इसके साथ ही वाहनों में अनिवार्य जीपीएस लगाने, धान के रिसाइकलिंग पर पूर्ण रोक लगाने व 30 नवंबर तक मिल का अनिवार्य पंजीयन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही रैक मूवमेंट पर भी चर्चा की गई। राइस मिलर्स द्वारा भुगतान में आ रही कठिनाईयों की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर ने बैठक के दौरान ही उच्च अधिकारियों से चर्चा कर, जल्दी ही उनकी इस कठिनाई का निराकरण किये जाने का आश्वासन राइस मिलर्स को दिया।इसके बैठक के पश्चात धान खरीदी को लेकर समीति प्रबंधक की बैठक भी ली गई थी। जिसमें उपस्थित संबंधित प्रबंधकों को चेक लिस्ट व शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक संपादित हो, इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, जिला खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत , जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिले के राईस मिलर्स तथा समिति के प्रबंधक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत महासमुंद जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है। वहीं, जिले में अवैध रूप से धान का परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज बसना विकासखंड के ग्राम लम्बर मे एसडीएम मनोज खांडे के नेतृत्व मे मंडी सचिव बसना और राजस्व की संयुक्त टीम ने अवैद्य धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों को अवैध धान संग्रहण की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।ग्राम लम्बर के व्यापारी दिनेश चौरसिया के यहाँ से बगैर दस्तावेज के लगभग 700 प्लास्टिक बारदाना रबी फसल धान जब्त किया है। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है।.जब्त किया गया धान व्यापारी के सुपुर्द में दिया गया है। वहीं, जिले की सीमा सटे दूसरे राज्यों व ज़िलों की सीमा पर भी प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट लगाए गए, जहां प्रशासन ने कर्मचारियों की तैनाती की है. ये लगातार निगरानी कर रहे है। आपको बता दे कि इस बार 01 लाख 62 हजार से अधिक किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कल 18 नवंबर को लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिले के विकास की विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी। लोकसभा निर्वाचन -2024 में दुर्ग से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद श्री बघेल की अधिकारियों के साथ पहली बैठक है कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में होगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व शौचालय दिवस-2024 के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट दिशा सभाकक्ष में मंगलवार 19 नवंबर को समय सीमा बैठक के के आयोजित की गई है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत ने उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने कहा है।बतादें कि 19 नवंबर 2024 को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा, जिसका विषय है' शौचालय - शांति का स्थान'। विश्व शौचालय दिवस एक वार्षिक संयुक्त राष्ट्र दिवस है जिसे दुनिया भर में सार्वजनिक अभियान के माध्यम से बढ़ावा दिया जाता है जो वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बीते 14 नवंबर (गुरुवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने धान खरीदी के दौरान रिसाइक्लिंग एवं अवैध धान की खपत को रोकने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रिसाइक्लिंग पर नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर विशेष तैयारी की जाए। कोचिया एवं बिचौलिया द्वारा खरीदी केन्द्रों में किसान के बचत रकबे में न खपाया जाए।धान और चावल के अवैध भंडारण पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के तहसील भिम्भौरी कस्टम मिटिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले राइस मिलों पर, खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई। जिसमें राधेश्याम फूड्स अकोली तहसील भिम्भौरी में 11280 क्विं धान व जब्त किया गया 2300 क्विं. चावल जप्त किया गया। इसी प्रकार धनलक्ष्मी राइस टेक प्राइवेट लिमिटेड नेवनारा तहसील भिम्भौरी से 1158.72 क्विं. धान जप्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के सभी 8 ब्लॉक के विद्यालयों एवं छात्रावासों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान का होगा आयोजनजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने राज्य शासन के द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर अंतरिक्ष विज्ञान में विद्यार्थियों की रुचि बढाने, उन्हें जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु जिले में अन्वेषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके तहत 18 नवंबर से 4 दिसम्बर तक जिले के विद्यालयों एवं छात्रावासों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान सत्र का आयोजन कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त 05 सदस्यीय विशेषज्ञ दल प्रत्येक विद्यालय में उपस्थित होगें।
अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत कक्षा 6वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु सत्र का आयोजन कराया जाना है। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय में 02 घंटे का सत्र आयोजित किया जाएगा। अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत जिले के सभी 8 ब्लॉक के विद्यालयों एवं छात्रावासों में 18 नवंबर से 4 दिसम्बर तक अलग अलग तिथियों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 2 -2 घंटे का सत्र आयोजित किया जाना है।अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ के तहत जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थी ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ का लाभ ले सकेंगे। ‘‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’’ के तहत विशेष रूप से तैयार तथा विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चालित वैन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालय में भ्रमण करेंगे और विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष ज्ञान से शिक्षित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बारदाने की उपलब्धता कम्प्यूटर इंटरनेट सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेअवैध धान परिवहन करने वालों पर करें कारवाईकलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में ली बैठकजशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों को धान खरीदी केंद्र में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कढ़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष कक्ष में धान खरीदी के संबंध में जिले के सभी समिति प्रबंधक, धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों की बैठक ली। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक , जिला विपणन अधिकारी श्री अजय कुमार मार्कफेड और अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी मो. अब्दुल कलाम आजाद और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने जिले के सभी पंजीकृत किसानों का प्राथमिकता से धान खरीदी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय से पहले टोकन जारी करने के लिए कहा है।उन्होंने अधिकारियों को चेक लिस्ट के अनुसार सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है ।
कलेक्टर ने खरीदा केंद्रों मे किसानों के लिए छाया पानी शौचालय, सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। धान बेचने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाए इसका ध्यान रखने के लिए कहा है। धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में साफ सफाई करके व्यवस्थित धान और बारदाना रखने के लिए कहा है। धान खरीदी केंद्र में विघुत आपूर्ति, कम्प्यूटर चालू हालत रहना चाहिए इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा बांट सेट, बायोमेट्रिकडिवाइस, आद्रतामापी यंत्र, बारदानों की उपलब्धता, बारदानों में लगाए जाने वाले स्टेनसिल, सुतली, डाटा एंट्री ऑपरेटर,धान को ढकने के लिए त्रिपाल, प्राथमिक उपचार की पेंटी, समर्थन मूल्य के प्रदर्शन के लिए बैनर पोस्टर,आदि अन्य जरूरी सुविधाएं होना जरूरी है। कलेक्टर ने अवैध धान परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उड़नदस्ता दल को कोचिया बिचौलिए द्वारा अवैध धान परिवहन किए जाने कि कहीं से भी जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।