- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनजातियों ने प्रकृति को सहेजने और संवारने में जीवन समर्पित किया - सांसद श्रीमती चौधरीहमारी सरकार में जनजातियों के विकास के रास्ते खुले - विधायक श्री सिन्हाजनजाति गौरव दिवस पर प्रतिभावान छात्र-छात्राएं, उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मानितस्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारीमहासमुंद : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर आज जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा आज भी हमारे समाज में एक आस्था के प्रतीक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया।
जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों को आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के पावन अवसर की शुभकामनाएं और बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में एकत्रित हुए हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की महान परंपराओं, संस्कृति, और स्वाभिमान का प्रतीक है। भगवान बिरसा मुंडा, हमारे गौरवशाली इतिहास के उस नायक का नाम है, जिन्होंने न केवल अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता के संघर्ष में एक नई दिशा दी। उनके संघर्ष, उनकी वीरता, और उनकी अटूट संकल्पशक्ति ने हमें यह सिखाया कि यदि हमारा संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी कठिनाई हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने जल, जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और आदिवासी समाज के लिए एक नई जागरूकता का संदेश दिया। अंत में उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर, उनके आदर्शों पर चलें और हमारे देश को और भी सशक्त, स्वाभिमानी और गौरवशाली बनाएं।
विधायक श्री योगेश्वर राजू ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का संघर्ष सिर्फ सामाजिक और आर्थिक शोषण के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह अपनी संस्कृति, अधिकारों और अस्तित्व की रक्षा के लिए एक महाक्रांति थी। उनकी विरासत हमें सिखाती है कि अपनी जड़ों से जुड़कर, आत्म-सम्मान के साथ आगे बढ़ना ही सच्ची प्रगति है। आज हम इस जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उनकी प्रेरणादायक शिक्षाओं को याद करते हुए यह संकल्प लें कि हम सभी मिलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री जनजाति समुदाय से है जिससे हमें गर्व का एहसास होता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनजाति समाज की उन्नति और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के इतिहास के अध्ययन करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के विकास के लिए पीएम योजना के तहत 3025 हितग्राहियों का आधार कार्ड, 1887 का आयुष्मान कार्ड, 2102 का बैंक खाता, 3099 का राशन कार्ड एवं 1380 हितग्राहियों का सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बनाया गया है। आदिम जाति विकास विभाग द्वारा 08 पोस्ट मैट्रिक, 53 प्री-मैट्रिक तथा 22 आश्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल 3955 छात्र-छात्राएं आवासीय सुविधा का लाभ लेकर अध्ययन कर रहें है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में 418 जनजातीय छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। महासमुंद जिला जनजाति विकास के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में योगिता ध्रुव, देविका ध्रुव, राम भोई, खेल के क्षेत्र में बबिलास मुर्मू, घासीराम कमार, योगराज दीवान, दीपक दीवान, लिखेश ठाकुर को प्रदान किया गया। इसी तरह वन पट्टाधिकारी 10 किसानों को मसूर मिनी किट का वितरण किया गया। सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्यता पत्र ग्राम रंगामटिया के सरपंच श्री टप्पू लाल बरिहा को, शत प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए ग्राम धौराभाठा के सरपंच श्री मन्नू लाल दीवान को तथा तीन हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। इससे पूर्व सांसद श्रीमती चौधरी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागवार विभागीय गतिविधियों के लिए लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया।
इस दौरान स्व सहायता समूह के स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा की और उनके द्वारा तैयार किए गए सामग्रियों की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए हितग्राहियों से बातचीत की तथा मुख्य अतिथि ने स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, वन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति विकास विभाग के स्टॉल का बारी-बारी से अवलोकन किया तथा विभागीय योजनाओं से अवगत होते हुए उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, श्री सतपाल सिंह पाली, श्री रमेश साहू, श्री प्रकाश शर्मा, श्री मुन्ना साहू, श्री थानसिंह दीवान, श्री दिनेश रूपरेला, अतिरिक्त कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में संभावित शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल की व्यवस्था की गई है। लोकपाल की यह व्यवस्था योजनाओं के पारदर्शी और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।जिले में लोकपाल का कार्यालय जिला पंचायत महासमुन्द के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 28 में स्थापित किया गया है। जिले के अंतर्गत आने वाले सभी हितग्राही या नागरिक, जिन्हें मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन से संबंधित कोई समस्या, अनियमितता या शिकायत है, वे लोकपाल के समक्ष अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार संचालित स्टेट ऑफ प्लान एक्शन कैलेण्डर 2024 के तहत एवं बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में शास. प्राथमिक व माध्यमिक शाला सिंधौरी, शास. प्राथ. नवीन शाला वार्ड क्रमांक 12 में विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन कर ’14 नवम्बर, 2024 को बाल दिवस’ के रूप में मनाया गया। उक्त दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई करने, खेल-कूद गीत-संगीत एवं देश की तरक्की को ऊंचे शिखर पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा हस्तकला निर्मित खिलौने, कविता, गीत व रंगारंग कार्यक्रम की उपस्थिति दी गई, जिसमें स्कूल के प्राचार्य तहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहें। बाल दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र कोबिया में भी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा अच्छी कविताएं, गौरव व नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा सचिव द्वारा पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर सचिव के निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला मुसुवाडीह (साजा) में भी पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का किया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान गरीब नहीं, अन्नदाता हैं उन्हीं के भरोसे हम सब हैं- कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठीजिले के सभी 21 धान खरीदी केंद्रों में किए हैं माक़ूल व्यवस्थानोडल अधिकारी कर रहें धान खरीदी केंद्रों की निगरानीअवैध धान परिवहन, भंडारण पर प्रशासन की कड़ी नजरकोरिया : 14 नवम्बर से ज़िले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर सहित जिला नोडल अधिकारियों को सौंपे गए धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर किसानों का फूल मालाओं, तिलक से स्वागत किया और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (काँटबांटे) की पूजा कर धान खरीदी का शुभारम्भ किया।
जिले की कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने पटना तहसील के तरगंवा धान खरीदी केंद्र में सुबह करीब 10 बजे पहुँचकर किसान श्रीमती कमला बाई साहू, श्रीमती पुष्पा जायसवाल, श्री रामकिशुन साहू, श्री सीताराम सहित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और धान, तौल-कांटा की पूजा करके किसानों को मुँह मीठा, फूलमाला, श्रीफल और शाल भेंट कर धान खरीदी का शुभारंभ किए।
किसान गरीब नहीं अन्नदाता हैं
कलेक्टर ने कृषक श्रीमती कमला बाई से जानकारी ली कि कितने एकड़ में धान लगाए थे और कितने क्विंटल धान बेच रहे हो। श्रीमती कमला बाई ने कहा गरीब किसान हूँ, एक- दो क्विंटल ही धान बेचने लेकर आई हूँ, ज्यादा खेत नहीं है। कलेक्टर ने बहुत सहजता से बात सुनते हुए कहा किसान कभी गरीब नहीं होते, वे अन्नदाता हैं, जिनकी मेहनत की बदौलत ही आज हम सब यहां पर हैं।
ऑनलाइन भुगतान की ली जानकारी
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कम्प्यूटर कक्ष पहुंचकर श्रीमती कमला बाई के खाते में बेचे गए धान की ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया की जानकारी भी ली।
किसानों की मेहनत का परिणाम मिलने लगा
इसी तरह पटना धान उपार्जन केन्द्र पहुंचकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने किसानों से बातचीत की बल्कि उन्होंने किसानों से कहा आप लोगों की मेहनत का परिणाम अब मिलने लगा है, निश्चित ही किसान छत्तीसगढ़ की रीढ़ हैं, ऐसे में सभी किसानों का सम्मान करना हम सबकी जवाबदेही है।
प्रशासन व राज्य सरकार का जताया आभार
ग्राम अंडा निवासी दिनेश साहू ने बताया कि वे आज करीब 26 किवंटल धान बेचने लाए हैं, इनसे मिलने वाली राशि का उपयोग खेत निर्माण के साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए उपयोग करेंगे। इसी तरह अंकित पांडे ने बताया कि आज 60 क्विंटल धान बेच रहे हैं, मिलने वाली राशि का उपयोग किसानी कार्य के साथ घरेलू कार्य में उपयोग करेंगे। इन्होंने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने के व ख़रीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार का आभार जताया।
किसानों का किया गया स्वागत
धान खरीदी केंद्र छिंदिया, सरभोका, रजौली, धोराटिकरा, सलबा, सोनहत, छिंदडाँड़, जामपारा, बंजारीडाँड़, अकलासरई, चिरमी, सोनहत, जिल्दा, बेमा, झरनपारा, बड़ेकलुआ गिरजापुर सहित विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का नोडल अधिकारियों ने किसानो को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
छोटे किसानों की स्थिति में होगा सुधार
यहां पहुंचे किसानों ने कहा कि श्री विष्णुदेव सरकार खुले दिल से हम किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। इससे छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति में और सुधार आएगा साथ ही बाजार में रौनक बढ़ेगी।
पहले दिन 1645 क्विंटल धान की खरीदी
सहायक पंजीयक श्री विजय उइके ने जानकारी दी है कि आज जिले के करीब 53 किसानों से 1645 क्विंटल से अधिक धान खरीदी की गई है। लगभग सभी धान केंद्रों में किसान धान लाना शुरू कर चुके हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष 14 नवम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान के लिए दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष सूरजपुर में खाद्य मंत्री छ.ग.शासन श्री दयालदास बघेल के मुख्य अतिथ्य में किया गया जिसमें जिला सूरजपुर अंतर्गत 7 परियोजनाओं के 1-1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया गया।कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य विभागों से समन्वय, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, श्रम, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, आयुष्मान कार्ड बनाना एवं जनगणना (जन्म/मृत्यु) आदि कार्यों में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सहायिकाओं को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ चिकित्सा विभाग, एन.आर.सी. में भर्ती आदि कार्यों में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मान के अनुक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में परियोजना सिलफिली के अनुजनगर आमापारा की श्रीमती सावित्री देवी राजवाडे़, सूरजपुर जमदेई बैगापारा से श्रीमती रजमनियां, भैयाथान अहिरापारा अनरोखा से श्रीमती नोविन राजवाड़े, ओड़गी घुरीघाट सेमरा से श्रीमती उषा बैश्य, रामानुजनगर देवनगर उपरपारा से श्रीमती रिता बघेल, प्रतापपुर बड़वार से श्रीमती रूकसाना एवं प्रेमनगर जनार्दनपुर से श्रीमती चम्पा सिंह को पुरस्कृत किया गया एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं में परियोजना सिलफिली बिहारपुर मांझापारा 02 से श्रीमती संतोषी अगरिया, सूरजपुर रेल्वेकालोनी कुंजनगर से नाज परवीन, भैयाथान बाधपारा अनरोखा से श्रीमती ममता रवि, ओड़गी दुबियाडिह इंजानी से श्रीमती बिमला, रामानुजनगर देवनगर उरांवपारा से श्रीमती कौशल्या, प्रतापपुर सिंघरा खास से श्रीमती हिरमेन एवं प्रेमनगर अभयपुर खास से श्रीमती सोनी बाई को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, कलेक्टर सूरजपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वन मण्डलाधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुष्मान भारत के तहत सभी लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने पर जोर दिया गया। लेप्रोसी (कुष्ठ रोग) उन्मूलन के लिए विशेष माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, जिसके तहत संदेहास्पद केसों की पहचान हेतु व्यापक सर्वेक्षण करने और जहां लेप्रोसी केस मिले हैं, उन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में सर्वेक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने और NAQS (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नामित संस्थानों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, मैटरनल डेथ रेट, वैक्सीनेशन, एनसीडी क्लीनिक, सिकल सेल जांच, एएनसी जांच, एनिमिया एचबी जांच, तथा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छात्रावासों और स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए भी माइक्रोप्लान बनाने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने सभी कार्यक्रमों की प्रगति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की सफलता और चुनौतियों पर भी चर्चा हुई और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नई रणनीतियाँ बनाई गईं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, जिला परियोजना अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : धरती आबा भगवान बिरसामुंडा की जयंती 15 नवम्बर 2024 को पूरे प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रातः 10.30 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज गुरुवार से ज़िले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गयी। बेमेतरा जिले में शुरुआती दिन 129 धान खरीदी केन्द्रों में 2713 किसानों ने 12686 मी. टन धान बेचा। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। सुगमता से अपने मेहनत की कमाई का वाजिब दाम के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसान सवेरे से अपनी अपने-अपने साधनो छोटी वाहन अथवा ट्रैक्टर में धान लादकर खरीदी केंद्र पहुंच गए। शुरुआत दिन फिलहाल मझले किसानों को प्राथमिकता से धान बेचने का मौका दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक दुर्ग शहर श्री गजेंद्र यादव होगे मुख्य अतिथिबेमेतरा : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर कल 15 नवंबर को पूर्वान्ह में बेमेतरा मुख्यालय के नगर पालिका टाऊन हॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विधायक दुर्ग शहर श्री गजेंद्र यादव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू और विधायक साजा श्री ईश्वर साहू शामिल होंगे। वही विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू होगी।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने उक्त आयोजन के सफल कियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत "श्री टेकचंद अग्रवाल, मुख्य को सम्पूर्ण कार्यकम का "नोडल अधिकारी" नियुक्त करते हुए विभागों के जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बसना अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे के निर्देशन में देर रात बसना के ग्राम अंकोरी मे विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार घर मे क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अंकोरी विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर में बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करवाई कर जब्त किया गया। ज्ञात है कि कलेक्टर श्री लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि अवैध परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे। उल्लेखित है कि प्रशासन द्वारा पहले दिन ही सरायपाली, पिथौरा मे बड़ी कारवाई की गई है। जिसमे ट्रक मे अवैध परिवहन करते और 1000 कट्टा धान का भण्डारण किया गया था। जिसे जप्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बच्चों का मां की तरह देखरेख करती है- श्रीमती उषा पटेलमहासमुंद : राज्य शासन के निर्देशानुसार परियोजना क्षेत्र के बच्चों, गर्भवती, शिशुवती माताओं को समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाली प्रत्येक परियोजना से एक-एक उत्कृष्ट ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मानित करने आज बाल दिवस के अवसर पर “सम्मान दिवस“ के रूप में मनाया गया। सम्मान दिवस का आयोजन आज स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने इस अवसर पर सभी सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि फील्ड में ये 24 घंटे समर्पित भाव से कार्य करती है। बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके लालन-पालन तक की जवाबदारी उनके उपर होती है। वास्तव में वे बच्चों को मां की तरह देखरेख करती हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने असाधारण कार्य किए हैं। उन्होंने सभी पुरस्कृत कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने कहा कि वास्तव में महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता और सहायिका विभाग की धुरी है। इनके ममत्व और संवेदनशीलता से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ये कुपोषण को मिटाने के लिए योद्धा की तरह काम करती है। किसी भी परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार रहती है। वास्तव में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान की हकदार है। कार्यक्रम को पार्षद श्री देवीचंद राठी एवं श्री महेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए भाषा, संज्ञानात्मक, शारीरिक, रचनात्मक और सामाजिक-भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने वाली ईसीसीई गतिविधियाँ भी संचालित की गईं। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के विभिन्न परियोजना और सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका द्वारा किए जा रहे बेहतर प्रयासों को प्रस्तुत करने का अवसर देना, ईसीसीई के गतिविधियों के महत्व को समझने एवं नियमित इसे केन्द्रों में संचालित करने की दिशा में उन्मुख करना है। साथ ही आयोजन में अभिभावक के रूप में आए पालक, अन्य कार्यकर्ता/सहायिका और समुदाय के सदस्यों को बीच केन्द्रों में हो रहे प्रयासों से आंगनवाड़ी को सकारात्मक छवि प्रस्तुत करना है जिससे आगामी माह से सभी केन्द्रों में ईसीसीई की गतिविधियाँ संचालित की जा सके।सम्मान समारोह में 12-12 कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें महासमुंद शहरी परियेजना अंतर्गत बेमचा केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती त्रिवेणी चंद्राकर व श्यामा प्रसारद मुखर्जी केन्द्र की सहायिका श्रीमती सविता साहू, महासमुंद ग्रामीण परियोजना अंतर्गत खट्टी क्रमांक 3 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अहिमन घृतलहरे व लाफिनकला केन्द्र 01 की सहायिका तिजिया निषाद, बागबाहरा परियोजना अंतर्गत सिर्री केन्द्र की कार्यकर्ता चन्द्रप्रभा चंद्राकर व चंदरपुर केन्द्र की सहायिका विम्बा बाई, बसना परियोजना अंतर्गत कुरमुंडी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती नीलिमा बीसी व चिमेरकेल केन्द्र की सहायिका श्रीमती पद्मा बाई, पिथौरा पिरयोजना अंतर्गत लोहरीनडोंगरी केन्द्र की कार्यकर्ता प्रभावशालिनी चौहान व बुंदेली केन्द्र की सहायिका उषा ठाकुर एवं सरायपाली परियोजना अंतर्गत बैतारी केन्द्र की कार्यकर्ता सुश्री लक्ष्मी सेठ व किसड़ी की सहायिका श्रीमती दयमती को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, कुंती यादव एवं सभी पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में जिला खनिज एवं न्यास निधि की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे स्थानीय विधायक बेमेतरा श्री दिपेश साहू एवं विधायक साजा श्री ईश्वर साहू सहित जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित जिले के खनिज संस्थान न्यास निधि के सदस्य गण उपस्थित थें। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से कार्य हेतु प्राप्त प्रस्ताव के संबंध में नोडल अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर डिप्टी कलेक्टर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा सभी कार्य एजेंसी को डीएमएफ से स्वीकृत कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं समयावधि में पूर्ण करने तथा डीएमएफ पोर्टल में सभी जानकारी अद्यतन करने निर्देशित किया गया।
बैठक में आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से सम्बन्ध में चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री शर्मा ने डीएमएफ मद से उच्च और सामान्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए मितव्ययिता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहाँ की डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट एवं केश बुक संधारित किया जाये, डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट समय पर हों, सभी सामग्री गुणवत्ता पूर्ण हों तभी उसका भुगतान किया जाये, खनिज मद की राशि का आवंटन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित स्थानों में निर्धारित अनुपात के आधार पर किया जाए ताकि विकास कार्यों का प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण हो सके। शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही नवाचारों के लिए भी ऐसा प्रावधान किया किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया, इस आनंद मेला का मुख्य आकर्षण केवल दल्हन से बने व्यंजन थे, कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने दल्हन से बने तरह-तरह के व्यंजनों को 48 स्टॉल में सजाया। इस मेले का उद्देश्य बढ़ते बच्चों को प्रोटीन की अनिवार्यता को समझाना था। दल्हन में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाई जाती है।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न दल्हनों से प्राप्त प्रोटीन की तुलनात्मक अध्ययन कर संतुलित आहार में इनके उपयोग तथा स्वास्थ व सुडोल शरीर के गठन में इनके महत्व को समझा व समझाया। बच्चों ने आनंद मेले में मूंग दाल की खीर, हलुवा, पकोडे और ढोकला, तथा अंकुरित सलाद आदि स्वादिष्ट पकवान बनाया। इस उपलक्ष्य पर नीतू कोठारी पार्षद ने बढ़ते बच्चों को दैनिक जीवन में दल्हन का प्रर्याप्त मात्रा में उपयोग कर पौष्टिक आहार का सेवन करने का संदेश दिया तथा बाल दिवस के अवसर पर संस्था के प्रमुख श्रीमती सुदेशा चटर्जी व सभी शिक्षक-शिक्षिका तथा पालकगण भी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ. ग. शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर की नोडल संस्था को जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर जनजातीय वीर शहीदों को स्मरण करने व आज की युवा पीढ़ी को देश को आजाद करवाने उनके बलिदान व योगदान को प्रेरणा स्वरुप 05 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रंगोली, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी उपलक्ष्य में 13 नवंबर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत परिपेक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित हुए एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री सीता राम धुर्वे शिक्षक व समाज सेवी कवर्धा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया एवं अपने संबोधन में जनजातीय वीर शहीदों को स्मरण कर उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता द्वारा अपने उद्बोधन में जनजातीय समाज के वीर शहीदों पर विस्तृत रूप में देश के विभिन्न क्षेत्रों के शहीदों पर प्रकाश डाला व प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरणा स्वरुप जानकारी दी गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री संजय प्रकाश वर्मा के द्वारा भी इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आपको इस आयोजन से क्या प्रेरणा प्राप्त हुई व भविष्य में हमें किस प्रकार वीर शहीदों को हमेशा स्मरण कर देश के विकास में भागीदारी करना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि श्री कोमल ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में अपने स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया। समाज के जिन स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास के पन्नों में भूला दिया गया था उनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, टंट्या भील, विरांगनाएँ फूलो-झानो आदि को स्मरण किया गया जिन्होने अपना सब कुछ न्योछावर कर देश को आजाद करवाने में अहम् भूमिकाएं निभायीं।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा जनजातीय नृत्य एवं वेशभूषा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ज्योति भगत के द्वारा पूरे कार्यक्रम को करने विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सदस्य श्री दिलीप साय सिरदार सहायक संचालक मछली पालन, बोधी राम निषाद लोकेश यादव, भूपेन्द्र डहरिया, नागेश्वर नाथ योगी आदि उपस्थित थे। संस्था के समस्त स्टाफ आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा फाटे के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सुश्री ऋतु देवांगन द्वारा किया गया। साथ ही संस्था में इस वर्ष उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अंकसूची एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरीदी केंद्रों में धान खरीदी के अपने वायदे को पूरा निभाया इसकी चर्चाबेमेतरा : आज गुरुवार से जिले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गयी। कलेक्टर सहित जिला नोडल अधिकारियों ने सौंपे गये धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया और इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन (काँटबांटे) की पूजा कर धान खरीदी का शुभारम्भ किया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने खरीदी केंद्र में किसान श्री रामाधर तिवारी का शाल-श्रीफल से स्वागत किया। किसानों से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन पर उनका धान तौल कर शुरुआत की।जिले की लोलेसरा में कृषक सहकारी समिति में अपनी उपज धान बेचने आये ग्राम चारभाठा के किसान श्री रामाधर तिवारी ने बताया कि वे 108 कट्टा धान बेचने आए है। कलेक्टर के हाथों स्वागत व सम्मान पाकर बहुत खुश और प्रसन्न है। उन्होंने कहा की उनका धान श्री विष्णुदेव सरकार खुले दिल से ले रही है। केंद्र द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के ऊपर रुपये प्रति एकड़ धान के अंतर की राशि से खरीदी से अब छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी और सुधार आयेगा। एक और किसान सेवकराम ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि में धान की फसल लगाई थी।जिसका धान समिति द्वारा आसानी से ले लिया गया।
बहरहाल आज से शुरू हुई धान खरीदी केंद्रों में इस बार किसानों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा धान खरीदी के अपने वायदे को पूरा निभाया इसकी ज्यादा चर्चा है। वही कृषक हेमन वर्मा ने ग्राम बैजी ने बताया कि अब सरकार की नीतियों से कृषि भी लाभ का व्यवसाय होता जा रहा है। एक और किसान अजय साहू ग्राम गर्रा ने बताया कि अब किसानों की धान खरीदी का कार्य पूर्व से बेहतर तरीके से हो रहा है।खरीदी केंद्र की संख्या बढ़ाने से अब केंद्रों में भीड़भाड़ वाली स्थिति नही है।किसान आसानी से अपनी साल भर की मेहनत की उपज धान बेचकर उसका उचित मूल्य प्राप्त करेगा।एक कृषक सेवक राम वर्मा ने बताया कि अब सहकारी समिति में धान बेचना अच्छा लग रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धान का मूल्य बढ़ाने का अपना वायदा पूरा करते हुए किसानों की सुविधाओं की ओर भी विशेष ध्यान दिया जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। धान बिक्री पर उन्हें समर्थन मूल्य की राशि भी जल्दी मिल जाएगी। इससे उनकी आर्थिक स्थित में सुधार भी पहले से ठीक आ रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कबड्डी के विजेताओं ने बस्तर ओलंपिक के लिएजताया मुख्यमंत्री श्री साय का आभाररायपुर : जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बस्तर ओलंपिक-2024 का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जिसमें सुदूर गांवों से आए युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पहल को जनजातीय संस्कृति और पारंपरिक खेलों के संरक्षण के साथ ही, युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है।
विकासखंड स्तर पर उत्साहपूर्वक भागीदारीनारायणपुर जिले में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 16 नवंबर तक किया जा रहा है, जिसमें नारायणपुर विकासखंड हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 11 नवंबर तक नारायणपुर के परेड ग्राउंड और खेल परिसर में किया गया, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ओरछा विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 14 से 16 नवंबर तक, फिर 19 से 21 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर के खिलाड़ियों को भाग लेने को मौका मिलेगा।
नारायणपुर में हुए आयोजन में बोरावण्ड गांव से आए युवाओं ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेकर अत्यधिक आनंद मिल रहा है। खिलाड़ियों ने बताया कि यहां उन्हें ठहरने, भोजन, पेयजल और ड्रेस जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बोरावण्ड के खिलाड़ी जयसिंह, रजनु यादव, अमर सिंह मंडावी, सियालाल नाग और उनके साथी बस्तर ओलंपिक में अपने खेल को निखारने के इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ के सुदूर पहुंचविहीन गांव के प्रतिभावान युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह उनकी सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि कबड्डी पुरुष वर्ग में उनकी टीम ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें ट्रॉफी, मेडल और टीम को ड्रेस प्रदान किया गया। जिला स्तर के आगामी आयोजन के लिए उनकी टीम अत्यधिक उत्साहित है और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री की पहल से अबूझमाड़ में आया सकारात्मक बदलाव
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। इस क्षेत्र में माओवादी घटनाओं में कमी आई है और लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर हो रहा है। अबूझमाड़ के संवेदनशील इलाकों में सड़क, बिजली, पानी, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और उप-स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं। ईरकभट्टी, मसपुर और गारपा जैसे दूरस्थ गांवों तक अब पक्की सड़कें बन चुकी हैं, जिससे इन गांवों के निवासियों को शहरों और बाजारों से जोड़ने में आसानी हो रही है। नारायणपुर से गारपा और मसपुर तक बस सेवाओं की शुरुआत भी इस क्षेत्र के विकास में एक अहम कदम है, जिससे लोगों को यातायात में सहूलियत मिल रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व और विकासोन्मुख नीतियों का सकारात्मक असर अबूझमाड़ के जनजीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सुरक्षा में वृद्धि, सड़क संपर्क, और विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता ने यहां के निवासियों को राजधानी और अन्य शहरी क्षेत्रों से जोड़ने का कार्य किया है। अबूझमाड़ के लोग अब अपने गांवों में रहते हुए भी बेहतर अवसर प्राप्त कर रहे हैं और विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को खेल के माध्यम से एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं। उनके नेतृत्व में बस्तर संभाग में खेल प्रतिभा के विकास और युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव का यह प्रयास प्रशंसनीय है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : श्रम विभाग द्वारा 17 सितम्बर 2024 को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रम सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत भोजन वितरण केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी है। उक्त घोषणा के परिपालन में जिला बेमेतरा में विभाग के अधीन गठित मंडलों यथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रू0 05/- में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना संचालित किया जायेगा।
जिनके अंतर्गत जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा में कलेक्टोरेट भवन परिसर में संचालित किया जायेगा एवं विकासखण्ड बेरला में भक्त कर्मा माता चौक, नगर पंचायत बेरला में संचालित किया जायेगा। जिसके लिए दोनो स्थान पर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना हेतु श्रमिक पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए कार्यालय के कर्मचारियों का ड्यूटी लगाई गई है। श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के नवीन केन्द्र जिला बेमेतरा में आरंभ किया गया है। जिसका संचालन जिला कलेक्टोरेट भवन परिसर बेमेतरा एवं भक्त माता कर्मा चौक नगर पंचायत बेरला में किया जायेगा। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अधिक जानकारी हेतु उक्त स्थानों में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में कल 14 नवम्बर (गुरुवार) से जिले के 129 धान उपार्जन केंद्र किसानों से गुलज़ार होंगे। सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। किसानों को उनकी मेहनत का सम्मान व लाभ मिलने की शुरुआत होगी, यानी धान की खरीदी शुरू हो जाएगी। गुरुवार से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। धान खरीदी में लघु व सीमांत किसानों को अधिकतम दो टोकन व बड़े किसानों को तीन टोकन की पात्रता होगी। इसके साथ ही खरीदी में पारदर्शिता लाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू से ही तौल किया जाएगा। समितियों में किसानों की सुविधा के लिए ’’माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी है। किसानों द्वारा समिति में धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में आएगी ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उपार्जन स्तरीय नोडल अधिकारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से धान खरीदी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने कहा। किसानों को कोई परेशानी, असुविधा ना हो इसका ख्याल रखने कहा। उपार्जन केंद्रों में छाया-पानी की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से सुगम धान खरीदी के लिए सतर्क रहकर सौपे गये दायित्वों का पालन करने की बात कही। ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो।धान का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में संचालित और नवीन बनाए गए खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। इस प्रकार जिले की 102 सहकारी समितियों के सभी 129 खरीदी केंद्रों में धान उपार्जन किया जाएगा। कल 14 नवंबर को धान खरीदी के लिए 2800 किसानों के टोकन काटे गए है। इन किसानों से 14617 मी. टन धान खरीदा जाएगा।
जिले में खरीफ सीजन 2024-25 में जिले में अब तक 1 लाख 64 हजार 733 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। जिनका रकबा 1 लाख 85 हज़ार 928 हेक्टेयर था। जो बड़ कर इस साल 1 लाख 89 हज़ार हेक्टेयर हो गया है। इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 934687 मीट्रिक टन है। इस साल 7931 नये जुड़े है। पिछले साल 5529 बढ़े थे। पिछले साल अनुमानित लक्ष्य 802842 मीट्रिक टन था। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 2024-25 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2300 रुपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2320 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है।
पिछले साल 23-24 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2183 रूपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय था। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कल 14 नवम्बर से 31 जनवरी 2025 खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देशानुसार धान खरीफ वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है।इस बार भी धान खरीदी कार्य में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रक्रिया से किया जायेगा। धान और मक्का खरीदी की समस्त राशि का भुगतान किसानों के खाते में डिजिटल मोड से किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि धान उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। भारत शासन की नवीन बारदाना नीति अनुसार धान उपार्जन एवं चावल जमा करने हेतु बारदाने की आवश्यक व्यवस्था करनी होगी। नीति अनुसार धान की खरीदी नए और पुराने बोरों में की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी पारदर्शिता और नियमों के दायरे में हो रहीखरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों में खासा उत्साहकिसानों को मुंह मीठा कराकर धान खरीदी का शुभारम्भकलेक्टर श्री लंगेह ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कियाकेन्द्रों में पेयजल, छाया, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्थामहासमुंद : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रदेश सहित जिले में कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी का कार्य आज 14 नवम्बर से प्रारम्भ हो गया है। धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचे किसानों को मुंह मीठा कराकर और तौल बाट की पूजा अर्चना कर खरीदी की शुरूआत की गई। जिले के कुल उपार्जन केंद्र 182 में से पहले दिन 162 उपार्जन केंद्रां में 2 हजार 151 किसानों से एक लाख 945 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है।खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। किसान अपनी मेहनत का वाजिब दाम मिलने से बहुत खुश है। जिले में सहकारी समितियों में बनाए गए खरीदी एवं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। धान खरीदी पूरी पारदर्शिता और शासन के नियमों के दायरे में हो रही है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज प्राथमिक क़ृषि एवं साख समिति गांजर और मुनगासेर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर उनसे धान उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान का उत्पादन, धान का समर्थन मूल्य इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मॉइश्चर मीटर से धान की नमी भी जांच की।उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा हेतु स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थान, त्रुटिरहित धान खरीदी हेतु कांटा-बांट अथवा इलेक्ट्रॉनिक कांटा का सत्यापन आदि का जायजा लिया। साथ ही उपार्जन केंद्रों में कैप कवर, बारदाने की व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी देखी।कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्र में उपस्थित रहकर धान खरीदी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की सतत निगरानी रखने तथा कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री उमेश साहू, खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, डीमएओ एवं नोडल अधिकारी मौजूद थे।
धान के समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने आए ग्राम मुनगासेर के किसान भारत पटेल ने दीपावली पर एक नया ट्रैक्टर खरीदा है। उन्होंने बताया कि फसल का अच्छा समर्थन मूल्य मिलने से उन्होंने ट्रैक्टर खरीदने का साहस किया। उनका मानना है कि इस ट्रैक्टर से खेती के काम में अधिक सहूलियत होगी, और किश्तें भी आराम से भरी जा सकेंगी। ग्राम फिरगी के निवासी गंगाराम रैदास 100 कट्टा धान बेचने के लिए मुनगासेर मंडी पहुंचे।गंगाराम ने बताया कि खेती के लिए उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा था और इसके लिए ऋण भी लिया था, जिसकी किश्तें समय पर भरनी हैं। मंडी में धान की उचित कीमत मिलने पर उन्हें ट्रैक्टर की किश्त भरने में आसानी होगी। सरकार द्वारा बेहतर समर्थन मूल्य मिलने से ट्रैक्टर की लागत भी जल्दी से जल्दी ही निकल जाएगी। ग्राम मुनगासेर के किसान छन्नू लाल साहू बहुत खुश हैं, उन्होंने बताया कि धान की उचित मूल्य मिलने से आमदनी में इजाफा होगा। जिससे मैं अपने टेंट का कारोबार को और बढ़ाऊंगा। इसी तरह किसान नीलकंठ, हरिराम, छन्नू, मुकेश और भरतनाथ सहित सभी किसानों ने भी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर सभी नोडल अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर स्वयं की निगरानी में धान खरीदी का कार्य प्रारम्भ किए हैं। जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने बताया कि जिले में इस वर्ष शासन द्वारा कुल पंजीकृत किसान 1 लाख 62 हजार 33 है। उन्होंने बताया कि जिले में 130 समिति के माध्यम से 182 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जाएगी। इस खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 में जिले में 227994 हेक्टेयर रकबा अंतर्गत 12,45,963 मे.टन अनुमानित धान उपार्जन का लक्ष्य प्रदान किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में महासमुंद सांसद श्रीमती चौधरी मुख्य अतिथि होंगीमहासमुंद : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर संबोधित करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। उक्त कार्यक्रम का जिला स्तर पर एक दिवसीय आयोजन सुबह 10ः30 बजे से जिला पंचायत महासमुंद में किया जाएगा।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी श्रीमती शिल्पा साय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में विभागवार विभागीय गतिविधि हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, मोबाईल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान कार्ड वितरण, वन विभाग वनोपज से संबंधित वस्तुओं का स्टॉल, कृषि विभाग द्वारा पीएम-किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा हेल्प कार्ड आदि से संबंधित गतिविधि एवं किट प्रदाय, किया जाएगा।आवास योजना-हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास गृह सौंपा जाना, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास वन अधिकार मान्यता पत्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्व-सहायता समूह और शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) सुश्री नम्रता चौबे के निर्देशन में आज सरायपाली क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने बिना दस्तावेजों के धान ले जा रहे एक ट्रक को जब्त कर मंडी के सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के धान का परिवहन कर रहा है। तत्पश्चात, जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और दस्तावेज मांगे, परंतु चालक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस मामले में प्रशासन द्वारा ट्रक को जब्त कर मंडी में सुरक्षित रखा गया। प्रशासन का कहना है कि अवैध परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक आगामी 21 नवंबर 2024 को आयोजित होगी। बैठक सांसद, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न होगी। बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुबह 11ः00 बजे से किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी संबंधित सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्वबलरामपुर : जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम प्रांगण, बड़ा बाजार में 15 नवम्बर 2024 को 10ः30 बजे से सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य के रूप में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर श्री विनय पैकरा तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमनी मिंज शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर ने संबंधित विभागों को स्टॉल लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावा/आपत्ति की अंतिम तिथि बढ़ीमतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 11 दिसम्बर कोबलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षाण कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। जिसमें निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा/आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि के संबंध में संशोधित करते हुए वृद्धि कर 20 नवम्बर 2024 तक किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं सर्व तहसीलदार को अवगत कराया है।दावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर 2024 दिन बुधवार समय दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 24 नवम्बर 2024 तक दावे/आपत्ति का निपटारा किया जाएगा। 27 नवम्बर प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी। 30 नवम्बर 2024 को प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण किया जाएगा।दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख-निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर, 05 दिसम्बर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना, 07 दिसम्बर 2024 तक चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपना, 10 दिसम्बर 2024 तक अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना व अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासन स्तर से एक्सिस बैंक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों का सैलरी खाता के लिये एमओयू किया गया था। जिसके तहत जिले में कार्यरत पंचायत सचिवों का सैलरी खाता एक्सिस बैंक में खोला गया था। इसमें एक्सिस बैंक द्वारा खाता धारक के नॉमिनी को 30 लाख दुर्घटना मृत्यु बीमा एवं 5 लाख का सामान्य मृत्यु बीमा दिए जाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा नॉमिनी श्रीमती संतोषी कुशवाहा को प्रदान किया गया।ज्ञात हो कि विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोटराही सचिव स्व. सुखदेव कुशवाहा जिनका सैलरी खाता एक्सिस बैंक में खोला गया था। जिसके तहत उनकी सामान्य मृत्यु उपरांत 5 लाख की सहायता राशि जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने पत्नी श्रीमती संतोषी को प्रदान की। इस अवसर पर एक्सिस बैंक रामानुजगंज शाखा प्रबंधक सुनील कुमार, शासकीय रिलेशनशिप मैनेजर अंबिकापुर संभाग श्री रविन्द्र पाल मौजूद रहे।