- Home
- छत्तीसगढ़
-
महासमुंद 04 जून : जिले में आज 04 जून 2020 अभी तक कोरोना के 19 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा विकासखण्ड में 02 इनमें ग्राम झापीमौहा में 01 एवं बड़ेलोरम में 01, और बागबाहरा विकासखण्ड में 17 इनमें ग्राम मुड़पार में 04, भदरसी में 01 एवं बागबाहरा नगरपालिका परिषद् में 12 व्यक्ति शामिल हैं। इसमें से 15 पुरुष एवं 04 महिलाएं हैं।
- अधिकरियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बलरामपुर 04 जून : कोविड-19 के कारण उत्पन्न किसी भी आपात परिस्थिति के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने वाड्रफनगर में बनाये गये विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिश एस0 द्वारा रामानुजगंज स्थित आइसोलेशन सेंटर तथा वाड्रफनगर के 100 बिस्तरीय विशेष कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रामानुजगंज स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर बिस्तरों की संख्या, पेजयल की उपलब्धता तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। तत्पश्चात् वाड्रफनगर के विशेष कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूर्व में दिए निर्देशों के अनुसार कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के पूरे परिसर का निरीक्षण कर अस्पताल में ऑक्सिजन की उपलब्धता, आईसीयू रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जल व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कोविड-19 की सेवाएं देने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था की जानकारी ली तथा अस्पताल के डम्पिंग और डोनिंग क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों के लिए पीपीई किट पहनने तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पूरे अस्पताल के निरीक्षण हेतु बनाए गए कन्ट्रोल रूम का अवलोकन करते हुए अस्पताल के प्रवेश और निकास द्वार सहित अस्पताल की पूरी व्यवस्था का डिजिटली निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल कुमार महाराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ज्ञानेश चैबे, सिविल सर्जन श्री आर0के0त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री आर0नामदेव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री राजीव वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री धु्रवेश जायसवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री स्मृति एक्का सहित विकासखण्ड स्तर के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। - महासमुंद 04 जून : रायपुर संभाग के संभागायुक्त श्री जी.एस. चुरेन्द्र ने कल शाम पिथौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम सोनासिल्ली, गड़बेड़ा, राजासेवैया, गोपालपुर, साल्हेतराई एवं बसना तहसील के अन्तर्गत जिराडबरी, गढ़पटनी के क्वारेंटाईन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली श्री कुणाल दुदावत, पिथौरा श्री बी.एस. मरकाम एवं मुुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने पिथौरा एवं बसना क्षेत्र में बनाए गए क्वारेन्टाईन संेटर पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों को क्वारेनटाईन के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए।उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर के मनरेगा कार्य, भवन निर्माण कार्य, अथवा अन्य शासकीय व अशासकीय कार्य जो संचालित हो रहा है। उसमें श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। संभागायुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जो प्रवासी श्रमिक क्वारेनटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं, उनके रहने, भोजन, स्वास्थ्य की समुचित देखभाल की अच्छी व्यवस्था करने तथा उनके दिनचर्या में परिवर्तन लाने के लिए खाली समय में पढ़ने हेतु पत्रिका आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को समय-समय पर अधिकारियों द्वारा दी गई स्वास्थ्य मानकों का अक्षरशः पालन करने की समझाईश दी गई।
-
अधिकारियों को व्यवस्था बनाएं रखने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
महासमुंद 04 जून : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहें हैं और लोगों को इसके लिए सजग करने के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा हैं। महासमुंद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाएं हैं और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण और क्वारेंटाईन सेंटर बनाएं गए हैं, जहां उनके लिए आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर ने कल बुधवार को देर रात तक नगरीय निकाय क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 महामाया वार्ड के मरीज की जाॅच रिपोर्ट धनात्मक पाए जाने के कारण दौरा कर वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है और 03 किलोमीटर की दूरी को बफर जोन घोषित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व, पुलिस, लोक निर्माण विभाग द्वारा देर रात तक नागरिकों के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए उनका हौसला आफजाई की।
कलेक्टर श्री गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने महासमुंद में घोषित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए मैदानीय अमलों द्वारा नागरिकों के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों, बेरिकेटिंग, नागरिकों के आवागमन, व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। कंटेनमेंट जोन के कारण महासमुंद में लगने वाले बाजार के संबंध में भी चर्चा हुई जिसमें एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि थोक सब्जी बाजार को नए मार्केट पर स्थानांतरण किया जा रहा हैं। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के अतिआवश्यक सेवाओं के लिए बस स्टैण्ड के गेट पर डिलीवरी मेन के माध्यम से लाया जा सकता हैं, इसके लिए प्रमुख दुकानों की सूची चश्पा की गई हैं, जिसमें आॅर्डर देने पर दुकानदार सामग्री उपलब्ध कराएगी। जिसे एक व्यक्ति जाकर वह सामग्री प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही नगर पालिका को बार-बार मुनादी कराने का एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा वाहनों में दौरा कर नागरिकों को समझाईश भी दी जा रही है। इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. श्री नारद सूर्यवंशी, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.आर. चन्द्राकर तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे। -
महासमुंद 04 जून : महासमुंद जिले में अब तक 40.0 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 04 जून 2020 को 13.4 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के पाॅचों तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 9.1 मि.मी.,बागबाहरा तहसील में 8.3 मि.मी, बसना तहसील में 24.0 मि.मी एवं सरायपाली तहसील में 25.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। -
महासमुंद 04 जून : जिला पंचायत महासमुंद द्वारा मुख्यमंत्री पंचायत महावितरण योजना एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत जिला समन्वयक के 01 पद, संकाय सदस्य वर्ग 5 के 03 पद, लेखापाल के 01 पद डाटा एन्ट्री आपरेटर के 02 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 04 पद पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र-अपात्र की सूची महासमुन्द जिले के वेबसाइट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद या कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन कर अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति करने के लिए 17 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 तक स्वयं या डाक पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए समय दी गई थी। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलाव में रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्तर से कार्यालय संचालित नहीं करने के निर्देश प्राप्त थे, जिसके विरूद्ध जारी सूची में दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि में संशोधन करते हुए 06 जून 2020 से 12 जून 2020 तक कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। संशोधन की अंतिम तिथि 12 जून 2020 को समय साय 05.30 बजे के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति के आवेदनो पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा
सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में 120-120 लीटर उपलब्ध कराएंगे हेंड-सेनेटाईजर
महासमुंद 04 जून : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के समय भी नारी शक्ति अलग - अलग स्थान पर अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हंै। त्याग और समर्पण के साथ श्रेष्ठता के शिखर पर पहुॅच रही है। इसी क्रम में महासमुन्द ब्लाॅक के स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के नेतृत्व में 1800 लीटर हेंड-सेनेटाईजर का निर्माण कर विकासखण्ड मुख्यालयों में 120-120 लीटर सभी विकासखण्डों में क्वारेंटाईन सेंटर तथा सभी आम जन मानस को आसानी से उपलब्ध हो पाए इसलिए वितरित किया गया है। जिससे हमारी समूहों के महिलाओं को रोजगार मिला। इनके द्वारा बनाए गए हैंड-सेनेटाईजर आमजन को कोरोना के वैश्विक महामारी से बचाया जा सकेगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से बचाव एवं रोकथाम के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन से स्व-सहायता समूह की महिलाएं हैंड- सेनेटाईजर का निर्माण कर अपने आजीविका के रूप में अपना रही हंै, जिससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं में आत्मनिर्भरता आई हैं। - महासमुंद 04 जून : वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले के मरीजो का सैम्पल जाॅच के लिए भेजा गया है। जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र महासमुंद वार्ड क्रमांक 15 महामाया वार्ड महासमुंद के मरीज की जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 15 महामाया वार्ड के नीचे वर्णित चैहद्दी को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें उत्तर दिशा में मुख्य मार्ग महासमुंद से रायपुर, दक्षिण दिशा में महामाया रोड, पूर्व दिशा में इंदिरा मार्केट प्रवेश द्वार एवं पश्चिम दिशा मंे साकरकर गली शामिल हैं। इसके अलावा उक्त कन्टन्टमेंट जोन के अलावा 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया हैं।
कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्रवाई
कटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने कन्टेन्टमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें कंटेनमेंट जोन में दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, आवागमन पर प्रतिबंध रखते हुए सुसंगत आवश्यक कार्रवाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नारद कुमार सूर्यवंशी, केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.एस. सिन्हा, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जनपद पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र तारम, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. किट इत्यादि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ विपिन कुमार राय, घरों का एक्टिव सर्विलांस के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुश्री आरती कुजूर, खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन, पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा होंगे। इसी तरह कंटेनमेंट जोन के लिये गूगल मैप तैयार करने के लिए (राजस्व अमले द्वारा दिये गये नजरी नक्शा के आधार पर) जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री आनंद सोनी एवं ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को नियुक्त किया गया हैं। सभी अधिकारी-कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर उक्त समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त कार्यों के लिए अन्य स्थानीय अमलों की ड्îूटी लगाने के लिए भी अधिकृत होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
महासमुंद 04 जून : जिले में कल 03 जून 2020 को देर रात तक कोरोना के 12 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना विकासखण्ड में 07 इनमें ग्राम जलकोट में 01, बरतियाभाटा में 03, कुम्हारी मंे 01, सूखापाली में 02 और सरायपाली विकासखण्ड में 04 इनमें ग्राम तोषगाॅव में 02, सिरबोडा में 01,ं कुसमीसरार में 01 व्यक्ति शामिल हैं। इसी तरह महासमुंद नगरपालिका परिषद् में 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं। इसमें से 11 व्यक्ति क्वॉरेन्टाईन सेंटर में थे एवं एक व्यक्ति होम क्वॉरेंटाईन में थे। इसमें से 08 पुरुष एवं 04 महिलाएं हैं।कोरोना के 12 पाॅजिटीव में से 06 व्यक्ति अन्य प्रान्तों से आए हुए थे और 06 व्यक्ति स्थानीय हैं। इसमें से 03 राॅची (झारखण्ड), 02 तमिलनाडु एवं 01 व्यक्ति बेंगलुरू (आंध्रप्रदेश) से आए थे। इन सभी को क्वारेंटाईन संेटर पर रखा गया था। प्रकरण की पुष्टि होने पर तत्काल इन सभी को रायपुर भेजा गया। -
जिला, उप खण्ड, तहसील एवं ग्राम स्तर पर बाढ़ समिति गठित
कोरिया 04 जून : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर द्वारा पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ के वनमण्डलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी तहसीलदारों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो को पत्र के माध्यम से आगामी मानसून में संभावित अतिवृश्टि, बाढ आदि प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने हेतु दिये गये निर्देषों के परिपालन में जिला, उप खण्ड, तहसील एवं ग्राम स्तर पर बाढ़ समिति का गठन कर लिया गया है।
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 31 में बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07836-232330 है। यह नियंत्रण कक्ष विगत 01 जून से प्रांरभ है और यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे संचालित किया जा रहा है। समिति आपदा प्रबंधन की समस्त कार्यवाहियों की मानिटरिंग के साथ ही समन्वय एवं क्रियान्वयन करेगी। समिति आपदा के समय चेतावनी देगी और विभागों द्वारा की जा रही आपदा संबंधी कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी जिला स्तरीय समिति को देगी। साथ ही समिति आपदा के समय की जा रही तैयारियों एवं प्रषिक्षण गतिविधियों की मानीटरिंग भी करेगी।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य षासन के निर्देषानुसार बाढ व बचाव संबंधी जानकारी हेतु फैक्स व दूरभाश अतिरिक्त आवष्यतानुसार ई-मेल बहतमसपम/िहउंपसण्बवउ का भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने संभावित आंधी, तूफान, ओलावृश्टि, अग्निदुर्घटना, अतिवृश्टि एवं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर प्रभावित व्यक्तियों को राहत षिविरों में ठहराने आदि की भी व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये हैं।
कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को कहा गया है कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना के तथ्यों को यथा समय दुरूस्त कर लें। वर्षामापक केन्द्रों पर स्थापित वर्षामापक यंत्रों का उचित संधारण एवं जानकारी संकलित करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश जारी करने कहा गया है। पहुंच विहीन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री, नमक, केरोसिन तथा जीवन रक्षक दवाईयों का आवश्यकतानुसार संग्रहण किया जाए। जिले में पेयजल की शुद्धता एवं स्वच्छता हेतु कुओं, हैण्डपंप आदि जल स्त्रोतों के लिए ब्लींचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित जाए। नगरीय क्षेत्रों में सभी नाले-नालियों के सफाई की व्यवस्था सतत् रूप से कराते रहें। बाढ़ बचाव संबंधी सभी उपकरण, मोटर बोट्स की मरम्मत कराकर तुरंत उपयोेग हेतु तैयार रखा जाए। जिले में स्थित बांधों तथा बड़ी नदियों को चिन्हांकित कर जल स्तर की सतत् निगरानी रखी जाए एवं जल स्तर के खतरे की निशान में पहुंच की संभावना होने पर तत्काल इसकी सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दी जाए। -
7500 वर्ग फुट से कम के शासकीय अतिक्रमण भूमि को नियमितकरण हेतु नोटिश देने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेकर लोकसेवा गारंटी अधिनियम छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना की प्रगति, हाॅट बाजार क्लीनिक योजना, इंग्लिश मीडिया स्कूल स्थापना और प्रत्येक विकासखंड में मुख्यालय पर उ.मा.विद्यालय एवं आई.टी.आई में समन्वय स्थापित करके रोजगार मुखी व्यवसायिक पाठ्यक्रय संचालित करने की योजना, शहरी सलम स्वास्थ्य योजना, ग्रामीण भूमि मजदूर परिवारों चिन्हांकन की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वन अधिकारी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टेधारियों आय वृद्धि के कार्याें की योजना, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनोपज प्रसंस्करण के इकाईयों की स्थापना की भी जानकारी ली गई। इसी प्रकार कृषि अधिकारी से धान के बदले अन्य फसलों का बढ़ावा देने हेतु कार्य योजना, शिक्षा अधिकारी से शाला के रंग-रोगन आवश्यक मरम्मत कार्य, जिला ंपचायत सीईओ से मनरेगा की प्रगति, उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 7500 वर्गफीट से कम आकार वाली अतिक्रमण वाली शासकीय भूमि का नियमितिकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे अतिक्रमणकारियों को इस भूमि के नियमितीकरण के लिए नोटिस देने के निर्देश दिए, जिससे वे राज्य शासन की इस योजना का लाभ उठा सकें और अपने भूमि का मालिकाना हक प्राप्त कर सकें। इसके लिए उन्हें सरकारी गाईड लाईन का 150 प्रतिशत राशि देनी होगी। कलेक्टर ने बताया कि 15 सालों की डायवर्सन रेंट एक मुश्त अदा करने पर 30 सालों तक डायवर्सन रेंट की राशि नहीं अदा करनी होगी।
शहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण, फ्री होल्ड करना, स्क्रैप डिस्पोजल, शासकीय हाॅस्टल, आश्रम अन्य आवासीय भवनों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सभी समाग्रियों काप्रदाय महिला के माध्यमसे, जिले में टिड्डी की समस्या, स्कूलों और आश्रमों को साफ-सुथरा कर जून के अंत तक सामान्य संचालन के लिए तैयार करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, शासन के विभिन्न विभागों, निगमेां के अधिपत्य की अनुपयोगी भूमि का चिन्हांकन, जिसका व्यावसायिक उपयोग हो सकता हो। जैसे सिंचाई काॅलोनी, बड़ी भूमि पर स्थित कार्यालय रेस्ट हाउस, पुरानी मंडी, वर्क शाॅप गोदाम इत्यादि, कोविड संकट के दौरान राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए राशन कार्ड, जाॅब कार्ड, लेबर आदि की संख्या के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर पुंलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, चेतन साहू, आकांक्षा त्रिपाठी उपस्थित थे। -
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत् जशपुर जिले के तीन छात्रों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 1-1 लाख रुपए कुल 3 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। जिसके अंतर्गत कुनकुरी विकासखंड के प्राथमिक शाला कोरवाबहरी के स्व. खेमराज की 28.10.2019 को तालाब में डुबने से मृत्यु होने पर उनके पिता शिशुपाल राम को 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार पत्थलगांव विकासखंड के प्राथमिक शाला के छात्र स्व. जगदीश राम की 27.11.2019 को सायकिल से गिरने के कारण मृत्यु होने पर उनके पिता श्री महंगु राम को 1 लाख की राशि दी गई। बगीचा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भट्ठीकोना कक्षा आठवीं के स्व. कलेन्दर यादव की 19.02.2020 को बिजली के करंट लगने से हुई मृत्यु के कारण उनके पिता मायाराम यादव को 1 लाख की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री बी.पी जाटवर उपस्थित थे। - सूरजपुर, 04 जून : राज्य शासन के मंषानुसार ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जिलाप्रषासन के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को अनियमितताओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी क्रम में खाद्य निरीक्षक श्रीमती श्वेता अग्रवाल के प्रतिवेदन अनुसार रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान रामेष्वरम, सुमेरपुर, आमगांव, गोकुलपुर, लब्जी तथा प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान कालीपुर, अनंतपुर में दुकान संचालक के द्वारा भण्डारित खाद्यान्न की राषि निर्धारित अवधि तक जमा नहीं करने के कारण आगामी माह के भण्डारण में विलम्ब हुआ है, जिसपर अनियमितता के संबंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने उक्त उचित मूल्य दुकानों को निलंबित कर संचालनकर्ताओं को कारण बताओं सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
सूरजपुर 04 जून : राज्य शासन के निर्देषानुसार एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्षन में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत जिले में सायकल का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा इस संबंध में शासन से प्राप्त सुरक्षा निर्देषों के पालन के साथ सायकल वितरण कराये जाने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया है। जिसमें सभी स्कूलों में कार्ययोजना बनाकर सीमित मात्रा में छात्राओं को अलग-अलग दिन शाला बुलाकर सायकल का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज सूरजपुर के शा.कन्या उ.मा.विद्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री रीतेष गुप्ता, पार्षद श्रीमती संजू सोनी, श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, श्री प्रवेष गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सादे समारोह के दौरान सायकल का वितरण किया गया है। इस दौरान विद्यालय की 110 छात्राओं को अभिभावकों की उपस्थिति में सायकल का वितरण किया गया है। - बेमेतरा 04 जून : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्तियों को मई-जून माह के लिए 5-5 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति एवं 1-1 किलोग्राम चना प्रति कार्ड निःशुल्क दिया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा कल बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत हितग्राहियों की पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक अथवा राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा जारी अन्य कोई फोटोयुक्त परिचय पत्र को भी मान्य किया जाएगा।
भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 23 मार्च 2020 से लेकर आत्मनिर्भर भारत योजना लागू होने तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिन राशन कार्ड विहीन प्रवासी व्यक्तियों का राशन कार्ड राज्य योजना के तहत जारी किया गया है। ऐसे राशन कार्ड धारियों को भी मई-जून 2020 में खाद्यान्न और चने का वितरण किया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। - बेमेतरा 04 जून : जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रो में चकमक अभियान एवं सजग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। चकमक अभियान व सजग कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पालकों तथा हितग्राहियों के गृह भ्रमण कर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा दे रही है। बच्चें अपने घरों में ही रह कर पालकों के साथ विभिन्न गतिविधियाॅं सम्पन्न कर रहें। चकमक अभियान बच्चों के लिए अभिव्यक्ति का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है, पूरे परिवार के साथ मिलकर हंसी-खुशी से सीखने-सिखाने का अच्छा अवसर बन गया है। इस अभियान को संचालित करने का उद्ेश्य बच्चों, माता-पिता और दादा-दादी तथा देखभाल करने वालों को वर्तमान स्थिति से निपटने में मदद करना है। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के समग्र विकास हेतु चकमक अभियान अंतर्गत लाॅकडाउन के समय पारिवारिक सदस्यों के साथ रचनात्मक गतिविधि में व्यस्त रखने हेतु सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सविता रजक द्वारा ग्राम गोडमर्रा (साजा) में शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्धारित गतिविधि का आयोजन हेतु पालकों को प्रेरित किया। बच्चों ने खुशी खुशी गतिविधियों में व्यस्त रहते हुए पालकों के साथ अपना समय बिताया।
समय सारणी अनुसार बच्चों ने चित्रकारी में अपनी रूचि दिखाई। चित्रकारी में उन्होंने अपने पसंद के चित्र बनाकर अपना कला का प्रदर्शन किया। चित्रकारी न केवल कागज पर प्रस्तुत किया परंतु पत्तों और फूलों से भी अपना रचनात्मक प्रतिभा दिखाया। बच्चें मिट्टी से भी खिलौना बना रहें जिसमें मिट्टी से हाथी,घोड़ा, ऊट, विभिन्न फल केला, सेब, गाड़ी-मोटर तथा रसोई बर्तन, चुल्हा, कड़ाई इत्यादि सामग्री बना रहें हैं। यह सब बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा रचनात्मक विकास में सार्थक पाया गया है।गतिविधियों के दौरान कार्यकर्ता एवं पालक बच्चों को हर्षोउल्लास के साथ अनौपचारिक शिक्षा देने में सफल हो पाये है। पालक बच्चों के विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता से सम्मिलित हो रहे है। पालकों का कहना है, चकमक अभियान के गतिविधियों से वे बच्चों के कलाकृति को उभार रहे है। परिवार में समस्त सदस्य चकमक अभियान से प्रसन्न है और हर्षोउल्लास का वातावरण का आनंद ले रहे हैंै।
सजग कार्यक्रम के तहत् अभिभावकों के लिए विभाग से प्राप्त आॅडियों-वीडियों संदेश पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्मार्ट फोन में भेजा जा रहा है। बेमेतरा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी आंगनबाड़ी में कार्यक्रम संचालित हो रहा है। सजग कार्यक्रम अंतर्गत पालकों को अपने बच्चों के साथ सार्थक समय बिताने हेतु दिशा प्राप्त हुई है। वर्तमान में शासन से सात आॅडियो क्लिप प्राप्त हुए है। 1. अपनी कहानी, 2. बच्चों में बेचैनी 3. अनचाहा व्यवहार 4. गुड़िया का समय 5. पुनर्विचार 6. पौधा, पानी और धूप 7. घर में कलह जैसे विषय शामिल है। इन आॅडियो क्लिप्स के संदेशो को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पर्यवेक्षक गृह भ्रमण के दौरान बच्चों एवं उनके पालकों को सुना रहे है। तत्पश्चात उस विषय में पालकों से चर्चा भी की जा रही है। कार्यकर्ताओं का यह प्रयास परिवार में हर्षोउल्लास का वातावरण निर्माण कर रहा है। बच्चों के पालक सजग कार्यक्रम से प्रसन्न हंै और बच्चों में विशेष ध्यान दे रहे है। -
बेमेतरा 04 जून : महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना साजा, सेक्टर देवकर के ग्राम सहसपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बालिका तृषा, माता दशरी बाई, पिता प्रेमलाल कम वजन के कारण गंभीर कुपोषित थी। इस बच्ची पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झलेश्वरी साहू द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन गृह भ्रमण कर पालकों को बच्ची के खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यकर्ता द्वारा बच्ची की मां और दादी को केन्द्र में पौष्टिक खिचड़ी जिसमें, पालक, लालभाजी, लौकी, गोभी, आलू, मटर आदि मिलाकर बनाकर दिखाया गया।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत तृषा एवं तृषा की माता को आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रतिदिन खिचड़ी खिलाया गया। घर में भी पौष्टिक खिचड़ी में तेल या घी डालकर बच्ची को खिलाने की सलाह दी गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान द्वारा बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। तृषा की मां को रेडी-टू-ईट को सुरक्षित साफ डिब्बे में 6 दिन के लिये पैकेट बनाकर रखने की सलाह दी गई। बच्ची को रेडी-टू-ईट पोषण आहार को प्रतिदिन खिलाने के लिए पालकों को बताया गया। व्यंजन जैसे हलवा, चीला, बर्फी आदि बनाकर बच्ची को खिलाने की सलाह दी गई। बच्ची को खाना खिलाने के पहले स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए हमेशा साबुन से हाथ धोने के लिए बताया गया । इसके अलावा हमेशा एक साफ कटोरी एवं चम्मच का उपयोग करने के लिए कहा गया।
खाने में स्थानीय पौष्टिक खाद्य सामग्री समावेश करने हेतु प्रेरित किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा निरंतर गृह भंेट करके देखा गया कि तृषा के पालक दी गई सलाहों पर किस प्रकार अमल कर रहे है। गृह भेंट के दौरान पालकों के मन में उतपन्न हो रहे संकाओ को दूर किया गया जिससे बच्ची की देखभाल करने में उन्हें काफी सुविधा हुई। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा चलायी जा रही बाल संदर्भ योजना अंतर्गत बच्ची का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराया गया एवं मुफ्त दवाईयाॅ भी उपलब्ध कराई गई।विभाग द्वारा चलायी जा रहीं सतत् सीख प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई गई जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पालकों को समझाई गई। सतत् सीख पक्रिया के कुछ महत्वपूर्ण विषय इस प्रकार है:-कमजोर नवजात शिशु की पहचान और देखभाल, गंभीर दुबलेपन को कैसे पहचाने एवं रोके, कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिए बीमारियों से बचाव, बच्चों और किशोरियों में खून की कमी/एनीमिया की रोकथाम। इस प्रकार की जानकारियाॅ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पाकर बच्ची के पालक काफी हर्षोउल्लासित है। बच्ची की देखभाल करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताई गई जानकारी काफी उपयोगी रहीं। पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्मार्टफोन एप्प से तृषा को तत्काल चिन्हांकित करने में सफलता मिली। इसी प्रकार विभागीय एप्प कुपोषित बच्चों को तकनीक की सहायता से तत्काल चिन्हांकित करने में काफी उपयोगी होता है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में सुपोषण चैपाल गतिविधि के आयोजन से तृषा के पालकोे को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के संबंध में संदेश देकर उनका व्यवहार परिवर्तन करवाने में कामयाबी मिली है।इस प्रकार के प्रयासों से बच्ची का वजन पिछले दो माह में अच्छा बढ़ा है। तृषा का वजन शुरुआत में 8 किलो 800 ग्राम था, जो कि 1 किलो 200 ग्राम बढ़कर 10 कि.ग्रा. हो गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सजगता व देखभाल से बच्ची तृषा अब पूर्णतः स्वस्थ व सुपोषित है। -
दुर्ग 04 जून : दुर्ग जिला अन्तर्गत वार्ड क्रमांक- 22, दादर रोड, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा एवं ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर, तहसील पाटन में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी कर कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इन क्षेत्रों में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अन्तर्गत सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी ,कन्टेनमेंट जोन के अन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जॉंच किया जाएगा। -
- बाजार की नब्ज की पहचान और कोरोना काल में साबुन के बढ़ते माँग को देखते हुए बाजार की संभावनाओं को देखते हुए शुरू किया काम और उठा रही लाभ
दुर्ग 04 जून : साबुन के बाजार में विदेशी कंपनियों का दबदबा है। कोरोना संकट के बीच अब आत्मनिर्भरता की अहमियत बढ़ी है और इसे अवसर का लाभ उठाने बिहान की महिलाएँ आगे आई हैं। ये महिलाएं बाजार के ट्रेंड को किस प्रकार समझ पा रही हैं यह उनके उत्पादों को देखकर और इनमें की गई क्रिएटिविटी को देखकर महसूस किया जा सकता है। हर ब्लाक में चुनिंदा गांवों में ऐसे काम हो रहे हैं। इनमें ऐसा ही काम है साबुन निर्माण और विपणन का। बिहान की महिलाएं अपने हुनर और व्यावसायिक कौशल और ब्रांड की समझ के अनुरूप अपना उत्पाद बना रही हैं और बाजार का मूड भी समझ रही हैं। उदाहरण के लिए एलोवीरा को लें। आजकल हर सौंदर्य उत्पाद एलोवीरा को लेकर चलता है और खूब बिकता है। एलोवीरा के बारे में बाजार बताता है कि यह त्वचा के ग्लो के लिए काम करता है।
इसलिए एलोवीरा वाले फ्लेवर का साबुन बिहान की महिलाएं भी बना रही हैं और बेच रही हैं। सांकरा में काम कर रही संतोषी स्वसहायता समूह की संतोषी सिंगौर ने बताया कि हम लोग ग्राहकों को वैसे ही विकल्प दे रहे हैं जैसे बाजार में अनेक ब्रांड वाले साबुन देते हैं। हमारा साबुन काफी सस्ता है और हम लोगों को जिला पंचायत में इसके निर्माण के संबंध में, क्वालिटी के संबंध में काफी प्रशिक्षण दिया गया है। इसलिए हम लोग इस दिशा में सफल प्रयास कर रहे हैं। जो लोग एलोवीरा से कम परिचित हैं उनके लिए तुलसी बेस वाला साबुन रखा गया है। चारकोल के स्वच्छता प्रदान करने के गुणों के बारे में भारतीय पूर्व परिचित हैं और अब विदेशी कंपनियां भी चारकोल को अपना रही हैं इसलिए हमारी दीदी लोग भी पीछे नहीं हैं। चारकोल फ्लेवर वाला साबुन भी वे बना रही हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि सांकरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में इसका प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाएं काफी जल्दी सीख गई हैं। हमारे लिए अपना बाजार ही बहुत बड़ा है। अस्पतालों में और पंचायतों में इसका विक्रय किया जा रहा है। लगभग पांच हजार पैकेट साबुन अभी लाकडाउन के दिनों में इन महिला समूहों ने बेचे हैं। सीईओ ने बताया कि समूह गुणवत्ता पर खासा ध्यान रख रहे हैं क्योंकि उन्हें लंबे समय तक यह काम जारी रखना है और बाजार में वही वस्तु टिक पाती है जो गुणवत्तापूर्ण हो और लोगों के खर्च के दायरे में हो। ग्राम पंचायत कोनारी में देवी महिला और सत्य साई महिला समूह द्वारा साबुन बनाया जा रहा है। पंचायतों में ही साबुन की काफी खपत हो जाती है। महिलाएं बताती हैं कि अभी कोरोना का संक्रमण है। पहले भी साबुन में हाथ धोने का महत्व तो था ही , अब तो इसका महत्व संक्रमण को रोकने में और भी बढ़ गया है। हमारे साबुन पंचायतों को सप्लाई हो जाते हैं। काफी मांग आ रही है और हम लोग निकट भविष्य में अपना उत्पादन और अधिक बढ़ाएंगे। ग्राम आलबरस की जय शीतला मां समूह की सदस्यों ने बताया कि अभी साबुन बनाना सीखा और लगभग छह हजार रुपए का साबुन बेच डाला है। हमको लगता है कि इसी प्रकार की छोटी-छोटी चीजें बनाएंगे तो गांव वालों को बाहर से बहुत कम चीजें बनानी पड़ेंगी। ये सामान काफी सस्ते भी हैं और वैरायटी में भी उपलब्ध हैं। -
कोरिया 04 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर संपूर्ण जिले में आगामी 16 अगस्त 2020 तक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई है।
इसी अनुक्रम में जिले के समस्त दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के संचालन समय के संबंध में पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को सुबह 7.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। पूर्व में जारी शेष सभी आदेश एवं शर्तें यथावत रहेंगी। -
कोरिया 04 जून : राज्य शासन के दिषा निर्देषो के अनुरूप आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा तथा राहत एवं बचाव की समुचित व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय स्थिति कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 31 में बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07836-232330 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रांरभ हो गया है और यह नियंत्रण कक्ष 24 घंण्टे चालू रहेगा। कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने बाढ नियंत्रण कक्ष के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 42 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ नियंत्रण कक्ष के लिए 4 अधिकारी-कर्मचारियों को रिजर्व की श्रेणी में रखा है। -
कोरिया 04 जून : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरिया जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंध कारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने पिछले वित्तीय वर्षों में डीएमएफ से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी निर्माण एजेंसियों एवं संबंधित विभागों से ली तथा अधूरे और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र ही गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। वहीं अप्रारंभ हुए कार्यों के बारे में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि वह कार्य आवश्यक ना हों, तो उन्हें निरस्त कर दिया जाये।
श्री राठौर ने विभागीय अधिकारियों से नए वित्तीय वर्ष के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने कहा ताकि शासी परिषद के समक्ष उन प्रस्तावों को रखी जा सके। बैठक में मॉडल गौठनो में सोलर पंप, दूरस्थ अंचल के छात्रावास आश्रम, जहां बिजली की समस्या है, वहां सोलर सिस्टम लगाने, वर्मी खाद हेतु आउटलेट बनाने, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में फलदार पौधे लगाने, लाइब्रेरी तथा कोचिंग की विशेष व्यवस्था, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, ओल्ड एज होम के प्रस्ताव तैयार करने, नारियल के प्लांटेशन हेतु जगह चिन्हांकित करने, मक्के का प्रोसेसिंग यूनिट बनाने, सुपोषण तथा एनीमिक महिलाओं के लिए विशेष प्रस्ताव तैयार करने सहित विभिन्न विभागों के द्वारा जनहितकारी कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने तथा प्रस्तुत करने पर चर्चा की। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ के डीएफओ वी.एन. झा, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। - बलरामपुर 04 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सनावल तहसील रामानुजगंज निवासी परसोत्तम आत्मज बिरझु के पास से 15 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
-
बलरामपुर 04 जून : विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत रेवतीपुर, विमलापुर तथा अनिरूद्धपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था जो उचित मूल्य दुकान ग्राम रेवतीपुर, विमलापुर तथा अनिरूद्धपुर का संचालन करना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन पत्र 13 जून 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- बलरामपुर 04 जून : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यालय संभागीय आयुक्त सरगुजा द्वारा दी गई स्वीकृति के आधार पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत् कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 विकास कार्य हेतु 71 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत कर्रा में गगोलीपारा बिहारी कोरवा घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 05 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गोपालपुर में आसनपारा चन्द्रप्रकाश घर से आलू के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में मेन रोड़ से रामप्रसाद के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोगवार में रकसगण्डा के पास 02 नग भोड़ चबुतरा निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रजखेता में निराश्रितपारा से शंकर के घर तक 100 मीटर सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत जमीरापाठ में बलीबेचन घर से मादीम घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत टाटीझरिया में हरिजनपारा सहदेव घर से दशरथ तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नटवरनगर में गम्हारटोली मुरई घर के पास पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गजाधरपुर में अम्बाझारिया में पुलिया के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत घुटराडीह में बगीचा पारा मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत पुटसुरा में चांदो मुख्य सड़क से शिव मंदिर मार्ग पर सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 6 लाख रूपये एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत नवाडीह में महादानी के घर से बजत के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख तथा ग्राम पंचायत कोदवा में भक्कड़ के घर से मेन रोड़ तक सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।