- Home
- छत्तीसगढ़
-
लिंक पर क्लिक करने पर पात्र होने से निःशुल्क 10 किलो चावल और 02 किला चना मिलेगा
महासमुंद 03 जून : राज्य सरकार द्वारा बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्तियों के लिए निःशुल्क 10 किलो चावल और 2 किलो चना ऑफलाइन आवेदन के साथ-साथ अब ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि वेबलिंक https://khadya.cg.nic.in/rationcards/onlinerc/Account/FrmRcForPravashiCitizen.aspx की सहायता से आवेदन करें और पात्र होने पर निःशुल्क 10 किलो चावल और 2 किलो चना प्राप्त कर सकते हैं। - महासमुंद 03 जून : राज्य शासन के परिवहन विभाग के द्वारा राज्य के उन सभी व्यावसायिक वाहन मालिकों को जिन्होंने लबे समय से अपनी व्यवसायिक वाहनों पर कर शास्ति एवं व्याज का भुगतान नहीं किया गया है. उन सभी कर दाताओं हेतु परिवहन विभाग द्वारा एकमुश्त कर समाधान योजना ;व्दम . ज्पउम ैमजजसमउमदज ैबीमउमद्ध लागू की गई है, जिसकी मियाद अवधि 30 सितम्बर 2020 तक निर्धारित है। परिवहन विभाग एकमुश्त कर समाधान योजना में कर, शास्ति एवं ब्याज में छूट प्रदान की गई है।
परिवहन विभाग द्वारा दिए गए छूट के अंतर्गत त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों में 31 मार्च 2013 तक वाहन में अधिरोपित लंबित कर की राशि में पूर्णतः छूट दी गई हैं, वहीं त्रैमासिक एवं मासिक कर देय वाहनों में 31 मार्च 2013 तक वाहन में अधिरोपित लंबित शास्ति एवं ब्याज की राशि में पूर्णतः छूट दी गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू ने बताया कि त्रैमासिक कर देय वाहनों में 01 अप्रैल 2013 से 31 दिसम्बर 2018 तक अधिरोपित लंबित शास्ति की राशि में पूर्णतः छूट होगी। वाहनों में लंबित कर एवं अधिरोपित ब्याज देय होगी।
इसके अलावा मासिक कर देय वाहनों में 01 अप्रैल 2013 से 31 दिसम्बर 2018 तक अधिरोपित लंबित शास्ति की राशि में पूर्णतः छूट होगी। वाहनों में लंबित कर एवं अधिरोपित ब्याज देय होगा। मासिक कर देय वाहनों (यात्री वाहनों) में, यदि व्हील-बेस के कारण वाहन में कर, ब्याज एवं शास्ति अधिरोपित है, तो कर एवं ब्याज देय होगा, किन्तु अधिरोपित शास्ति में ‘‘एक मुश्त निपटान’’ की निर्धारित अवधि तक पूर्णतः छूट दिया जाएगा। ‘‘एक मुश्त निपटान’’ की अवधि 01 अप्रैल 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक छः माह के लिए होगी। यदि आवश्यकता हो तो परिवहन विभाग के द्वारा ‘‘एक मुश्त निपटान’’ योजना को अतिरिक्त छः माह के लिए बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उल्लेखित शास्ति में छूट, केवल ‘‘एक मुश्त निपटान’’ योजना अवधि तक होगी। ‘‘एक मुश्त निपटान’’ योजना की समाप्ति के पश्चात् शास्ति सहित पूर्ण राशि वसूल की जाएगी। - महासमुंद 03 जून : जिला एवं सत्र न्यायाधीश (छ.ग.) के विविध आदेश क्रमांक क/दो 12-38/2018 धमतरी, 31 अगस्त 2019 पृ.क्र/दो- 12-38/2018 धमतरी, 31 अगस्त 2019 के अनुसार जांच अधिकारी एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री छमेश्वर लाल पटेल द्वारा श्री राधामणि ठाकुर पंचशील वार्ड नम्बर 19 महासमुंद निवासी सहायक ग्रेड-03 सुश्री हेमलता ठाकुर के विरूद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की गई हैं। न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस प्रकरण में सुश्री हेमलता ठाकुर आरोप हेतु 22 जून 2020 को 11ः00 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी (छ.ग.) में उपस्थित होने के लिए कहा गया हैं। इस आदेश के परिपालन में यह अंतिम सूचना हैं। आदेश में यह भी कहा है कि अनुपस्थिति की दशा में सुुश्री ठाकुर के विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-
महासमुंद 03 जून : कल देर रात्रि मंगलवार को कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो घंटों तक विभिन्न वार्डो और चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। श्री गोयल ने चिकित्सालय के शौचालय, लॉन्ड्री, एस एन सी यू और आपतकालीन वार्ड तथा वेन्टीलेटर्स, मराजों की भर्ती एवं बिस्तरों के बारे में जानकारी ली और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांच करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
-
क्वारेंटाइन सेंटरों में लापरवाही बरतने और प्रवासियों के अनाधिकृत तरीके से सेंटर छोड़ने पर होगी प्रभारी पर भी कार्रवाईसमय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिए निर्देश, अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की
कोरबा 03 जून : कोरबा जिले में अन्य प्रांतों से लौटे प्रवासी श्रमिकों और लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। इन प्रवासियों के कोरोना जांच कराई जा रही है। चैदह दिन की अवधि पूरी होने और जांच की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के बाद ही प्रवासियों को उनके घर जाने के लिए क्वारेंटाइन सेंटरों से रिलीज किया जा रहा है। सेंटरों से रिलीज किये गये ऐसे सभी लोगों को आने वाले 14 दिनों तक अपने घरों में होम आइसोलेशन में रहना होगा। होम आइसोलेशन की अवधि में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित जिला प्रशासन की टीम ऐसे लोगों की निगरानी करेगी। ऐसे सभी लोगों के घरों के बाहर होम आइसोलेशन के स्टिकर भी चस्पा किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज वीडियोकांफें्रसिंग के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में क्वारेंटाइन सेंटरों के संचालन सहित अन्य शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन सहित अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी जनपद कार्यालयों और एसडीएम कार्यालयों से मैदानी अमला भी इस वीडियो कांफें्रसिंग से जुड़ा रहा।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये सभी प्रवासियों के आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जायें। टेस्ट के लिए सभी प्रवासियों के सेम्पल भेजने के बाद उस क्वारेंटाइन सेंटर को फ्रीज कर और अतिरिक्त लोगों को न रखा जाये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी प्रवासी को क्वारेंटाइन सेंटर से कम से कम 14 दिन की अवधि पूरी होने और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ा जाये। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि क्वारेंटाइन सेंटर में आखिरी प्रवासी के आने की तिथि या उस सेंटर में कोरोना पाजिटिव केस मिलने की तिथि से आगे 14 दिन क्वारेंटाइन अवधि की गणना की जाये और उसी आधार पर लोगों को सेंटरों से रिलीज किया जाये। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सेंटरों से रिलीज होने वाले लोगों की पूरी जानकारी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी, सचिव, सरपंच और खंड चिकित्सा अधिकारी को अनिवार्यतः दी जाये ताकि आगे होम क्वारेंटाइन अवधि में इन लोगों की कोरोना संबंधी निगरानी की जा सके। कलेक्टर ने किसी भी व्यक्ति को प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना क्वारेंटाइन सेंटर से रिलीज करने की मनाही की है। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में आयुक्त श्री एस.जयवर्धन को, सभी अनुभागों में संबंधित एसडीएम को और पाली तहसील में तहसीलदार को क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों को रिलीज करने के लिए अनुमति देने अधिकृत किया गया है।
क्वारेंटाइन सेंटरों में भोजन, पानी, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, बिजली, शौचालय जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश श्रीमती कौशल ने पहले ही अधिकारियों को दिए हैं। आज की बैठक में उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटरों को समूह में बांटकर जोनल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। सभी जोनल अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बने क्वारेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में अगले चार दिनों में संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। क्वारेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था, लापरवाहीपूर्ण संचालन और सेंटर में रह रहे प्रवासियों के अनाधिकृत रूप से बाहर जाने जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बैठक में श्रीमती कौशल ने सेंटर के प्रभारी अधिकारी सहित स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत सामुदायिक चारागाह एवं बाड़ी विकास के नये प्रस्ताव अगले दो दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने पहले और दूसरे चरण के अधूरे पड़े सभी गौठानों के काम अगले 15 दिनों में पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पढ़ाई तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर-घर जाकर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। लाॅक डाउन के कारण एक से तीन वर्ष के छोटे बच्चों और शिशुवती माताओं को किए जा रहे सूखे राशन वितरण का भी निरीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने जिले के सभी लोक सेवा केंद्रों को पूरी तरह सक्रिय कर लोगों को सभी उपलब्ध सेवाएं देने के निर्देश दिए। बारिश के मौसम को देखते हुए सभी शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्मित कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिये। श्रीमती कौशल ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर और चेहरे पर मास्क लगाकर सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जुट जाने के लिए भी निर्देशित किया। -
कृषि विभाग की तैयारियां पूरी, साढ़े ग्यारह हजार क्विंटल बीज और साढ़े पांच हजार टन उर्वरक सोसायटियों में उपलब्ध
कोरबा 03 जून : मौसमी हलचलों को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना जताई है। आने वाले आठ से दस दिनों में मानसून की बारिश छत्तीसगढ़ में हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों को खरीफ मौसम की फसलों के बीज बोने के लिए खेतों की तैयारियों के साथ-साथ जरूरी सभी काम तेज करने की सलाह कृषि अधिकारियों ने दी है। आगामी खरीफ मौसम के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कृषि विभाग की तैयारी लगभग पूरी है। किसानों को विभाग के मैदानी अमले द्वारा आगामी खरीफ मौसम में धान, ज्वार, मक्का, अरहर, उड़द के साथ-साथ सोयाबीन, मूंगफली की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेतों की तैयारी से लेकर खुर्रा बोनी, रोपा और श्री पद्धति से धान की फसल लगाने की जानकारी किसानों को दी जा रही है।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम.जी.श्यामकुंवर ने आज यहां बताया कि जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को वितरित करने के लिए धान की आठ वेरायटियों के बीज समितियों में भंडारित किये गये हैं। अभी तक जिले की लगभग 27 सोसायटियों में 11 हजार 556 क्विंटल बीज का भंण्डारण कर लिया गया है। किसानों को इस साल धान की खेती के लिए स्वर्णा, एमटीयू 1010, एमटीयू 1001, एचएमटी, राजेश्वरी, बीपीटी 5204, इंद्रा एरोबिक और आरपीबायो 226 प्रजाति के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे। जिले में अभी तक चार हजार 344 क्विंटल स्वर्णा, एक हजार आठ सौ क्विंटल एमटीयू 1001, तीन हजार 905 क्विंटल एमटीयू 1010, दो सौ 92 क्विंटल एचएमटी, 381 क्विंटल बीपीटी 5204, दो सौ पैंतीस क्विंटल आरपीबायो 226, इकसठ क्विंटल राजेश्वरी और तीस क्विंटल इंदिरा एरोबिक धान बीज का भंडारण सोसायटियों में किया जा चुका है। जिसमें से अभी तक दो हजार 729 क्विंटल धान किसानों ने खेतों में बोने के लिए सोसायटियों से उठाया है। श्री श्यामकुंवर ने किसानों से तेजी से बीज-खाद का उठाव करने की अपील की है ताकि समय पर बीज की खेतों में बोनी की जा सके।
श्री श्यामकुंवर ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में वर्तमान में पांच हजार पांच सौ 47 टन रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण किया जा चुका है। प्राथमिक सहकारी समितियों में चार हजार 177 टन और निजी दुकानों में एक हजार 371 टन रासायनिक उर्वरक खरीफ की खेती के लिए उपलब्ध है। किसानों ने अभी तक इसमें से केवल दो हजार 83 टन उर्वरक ही अभी तक लिये हैं। उप संचालक कृषि ने समय पर बेसल डोज के लिए रासायनिक उर्वरकों का भी उठाव तेज करने की सलाह किसानों को दी है। कोरबा जिले में अभी तक दो हजार 492 टन यूरिया, एक हजार 209 टन सुपर फास्फेट, 240 टन पोटाश, एक हजार 67 टन डीएपी और 540 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया है। जिसमें से अभी तक एक हजार 074 टन यूरिया, 380 टन सुपर फास्फेट, 46 टन पोटाश, 424 टन डीएपी और 157 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का उठाव हुआ है। श्री श्यामकुंवर ने बताया कि किसानों के लिए यूरिया 50 किलो एवं 45 किलो की पैकिंग में उपलब्ध है। जैसे-जैसे किसानों द्वारा उवर्रकों का उठाव किया जाएगा वैसे-वैसे और उवर्रकों का भंडारण कराया जाएगा।
कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों से खरीफ मौसम-2020 मंे फसल मंे लगने वाली खाद का उठाव अभी से करने की सलाह दी जा रही हैं। खाद की कमी, इच्छित खाद की पूर्ति ना होने जैसी समस्याओं से बचने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में खाद प्राप्त कर फसल की बोनी समय पर करने के लिए किसानों को अभी से खाद उठाव की सलाह दी जा रही है। जो किसान सोसायटियों से लोन लेकर खेती के लिए बीज-खाद उठाते है उन्हें भी अभी से ही पर्याप्त मात्रा में खाद उठाने की सलाह कृषि विभाग ने दी है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्यामकुवंर ने बताया कि चालू खरीफ मौसम के लिए अभी गोदामों में पर्याप्त रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है तथा किसानों के उठाव करने पर गोदाम खाली होने से दूसरे चरण की खाद का भंडारण किया जाएगा। अभी से खाद का उठाव होने पर गोदाम खाली होने से समय पर रासायनिक खाद की मांग अनुसार भंडारण कराया जा सकेगा ताकि किसानों को फसल की विभिन्न अवस्थाओं में जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा के यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट खाद मिल सके। - कोरबा 03 जून : एकलव्यआदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला एवं पाली के कक्षा छठवी में भर्ती हेतु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला में 11 जून को आयोजित होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र पाए गये आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक अपना प्रवेश पत्र अपने क्षेत्र से संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी को स्वयं का दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।
-
कोरबा 03 जून :उप तहसील हरदीबाजार के ग्राम अमगांव के दर्राखांचा मोहल्ला में एक नया कोरोना मरीज पाया गया है। कोरोना संक्रमित मिलने के कारण दर्राखांचा मोहल्ला के पूर्व में अशोक राठौर का मकान, पश्चिम में शास्त्री हायर सेकेण्डरी स्कूल, उत्तर में यादव किराना स्टोर और दक्षिण में ग्राम हरदीबाजार का पंचायत भवन तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट जोन के के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं। सभी लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस कंटेनमेंट जोन में एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल सुविधा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण दर्ज किया जायेगा। इस कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकानें,आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में शासन के मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस रायपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जाँच आदि आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिये अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है। कंटेंनमेंट जोन में प्रवेश एवं निकास की केवल 01 द्वार की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग श्री अशोक वर्मा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग की मांग अनुसार बैरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली की आपूर्ति वनमंडलाधिकारी कटघोरा वन मंडल सुश्री शमा फारूखी, सेनेटाईजेशन तथा आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति व्यवस्था श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी, अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट का प्रबंधन डाॅ. बी.बी.बोडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु श्रीमती सूर्य किरण तिवारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी कटघोरा और लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु श्री अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा को नियुक्त किया गया है। -
कटघोरा में नया कोरोना संक्रमित मिलने के कारण कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कोरबा 03 जून : नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 खाल्हे पारा मोहल्ला में एक नया कोरोना मरीज पाया गया है। कोरोना संक्रमित मिलने के कारण वार्ड क्रमांक 10 के पूर्व में राममूर्ति का मकान एवं लक्ष्मीन बाई का मकान, पश्चिम में गौरिया घाट, शिव मंदिर एवं हेमंत का मकान, उत्तर में संजय जायसवाल का मकान, दक्षिण में तीजराम का मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट जोन के के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं। सभी लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस कंटेनमेंट जोन में एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल सुविधा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण दर्ज किया जायेगा। इस कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी दुकानें,आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेन्मेंट जोन में घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर किया जाएगा। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन में शासन के मानकों के अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस रायपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जाँच आदि आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिये अधिकारियों को दायित्व सौपे गए है। कंटेंनमेंट जोन में प्रवेश एवं निकास की केवल 01 द्वार की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग श्री अशोक वर्मा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग की मांग अनुसार बैरिकेटिंग हेतु बांस बल्ली की आपूर्ति वनमंडलाधिकारी कटघोरा वन मंडल सुश्री शमा फारूखी, सेनेटाईजेशन तथा आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति व्यवस्था श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, घरों का एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी, अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई. इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट का प्रबंधन डाॅ. बी.बी.बोडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु श्रीमती सूर्य किरण तिवारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी कटघोरा और लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु श्री अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा को नियुक्त किया गया है। -
कोरबा 03 जून : क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय महाविद्यालय करतला में ठहराये गये व्यक्तियों के कोरोना जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति का कोरोना जांच पाजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति भुसावल महाराष्ट्र से बस के माध्यम से कोरबा जिला के सीमा स्थित उच्चभिट्ठी बेरियर पहुंचा था। इस व्यक्ति को प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय महाविद्यालय करतला में ठहराया गया था। यह क्वारेंटाइन सेंटर उरगा-करतला-हाटी मार्ग से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। यह क्वारेंटाइन सेंटर बाउंड्रीवाल से घिरा हुआ है। इस सेंटर से एक सौ मीटर में कोई आबादी नहीं है। एक व्यक्ति का कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इस महाविद्यालय परिसर की चारों दिशाओं में लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन किये गये समस्त लोगों सहित कार्यरत स्टाफ को भी सेंटर में ही निवास करने के निर्देश दिए गये हैं सभी लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय महाविद्यालय करतला के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि इस कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। आपात स्थिति में उक्त क्षेत्र से किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं मेडिकल टीम की सलाह से निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में नियमानुसार लाॅगबुक भी संधारित किया जायेगा। शासकीय महाविद्यालय करतला क्वारेंटाइन सेंटर कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामाग्री आपूर्ति संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा। -
क्वारेंटाइन सेंटर में तीन कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कोरबा 03 जून : तहसील पोंड़ी-उपरोड़ा के क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल पचरा में ठहराये गये व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट के बाद तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीनों व्यक्ति 22 मई को महाराष्ट्र से बस, ट्रक के माध्यम से पोंड़ी-उपरोड़ा तहसील के ग्राम गुरसिया पहुंचे थे। इन लोगों को प्रशासन द्वारा ग्राम पचरा के क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल में ठहराया गया था। कोरोना संक्रमित मिलने के कारण क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाई स्कूल पचरा परिसर में स्थित संपूर्ण भवन एवं पचरा से खुर्रभांठा जाने वाले मार्ग को शामिल करते हुए चारों दिशाओं में लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल पचरा कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में स्थित ग्राम गुरसिया से जटगा तक पहुंच मार्ग पर स्थित है। इस सेंटर के आसपास भवन, गौठान, श्री सी.बी.सिंह तंवर का मकान, श्री कमलेश मिश्रा का मकान, श्री तिलक का मकान एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्थित है। इस कंटेनमेंट जोन में चार आवासों में कुल 12 व्यक्ति निवासरत हैं। निवासरत सभी लोगों के बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शासकीय हाई स्कूल पचरा के मुख्य द्वार को एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इस कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। आपात स्थिति में उक्त क्षेत्र से किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं मेडिकल टीम की सलाह से निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में नियमानुसार लाॅगबुक भी संधारित किया जायेगा। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय हाईस्कूल पचरा कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामाग्री आपूर्ति संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा। -
क्वारेंटाइन सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश
मेडिकल सुविधा के अलावा किसी भी कारण से बाहर निकलना हुआ प्रतिबंधित
कोरबा 03 जून : जिले के क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल में दो, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पसान में एक, बिंझरी भाठा मोहल्ला ग्राम पंचायत केसला में एक और होटल ग्रीन पार्क में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित मिलने के कारण क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल, पसान, होटल ग्रीन पार्क और बिंझरी भाठा मोहल्ला के आसपास का क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल के संपूर्ण भवन एवं कैम्पस की लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल चारों ओर से बाउंड्रीवाल से घिरा है जिसमें मुख्य मार्ग में दो गेट हैं। क्वारेंटाइन सेंटर के उत्तर दिशा में सीएसईबी का क्वार्टर, दक्षिण में रिक्त प्लंाट, पूर्व में सीएसईबी प्लंाट का मार्ग और पश्चिम दिशा में रिक्त प्लाट है। संपूर्ण भवन एवं कैम्पस को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर इरेक्टर हास्टल के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं। मुख्य प्रवेश द्वार को एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इसी तरह क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय कन्या हायर सेकेंण्डरी स्कूल पसान के आसपास के क्षेत्र शिक्षक आवास, कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास, व्यवसायिक काम्पलेक्स, संदीप जनरल स्टोर्स एवं धान उपार्जन केंद्र भवन व बगल में स्थित 13 शिक्षक आवास स्थल को शामिल करते हुए चारों दिशाओं में लगभग 50-50 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय कन्या हायर सेकेंण्डरी स्कूल पसान के चारों तरफ बेरिकेटिंग लगाये गये हैं। स्कूल परिसर के मुख्य द्वार को एकल प्रवेश द्वार बनाया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके लिए प्रवेश द्वार पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ग्राम पंचायत केसला के बिंझरी भाठा मोहल्ले के क्षेत्र में कुल 49 मकान सहित मोहल्ले के पूर्व में हरीलाल का मकान, पश्चिम में शमशान घाट, उत्तर में मेघनाथ का मकान एवं दक्षिण में शासकीय प्राथमिक शाला बिंझरी भाठा तक चारों दिशाओं को शामिल करते हुए मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह जोन रहवासी क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कुल 61 परिवार के 264 सदस्य निवासरत हैं। समस्त लोगों को जहां हैं वहीं पर निवास करने के निर्देश दिये गये हैं तथा उनके बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कंटेनमेंट जोन बिंझरी भाठा मोहल्ले के मुख्य प्रवेश द्वार को एकल प्रवेश द्वार घोषित किया गया है। यहां से कंटेनमेंट जोन में प्रवेश किया जा सकेगा।
क्वारेंटाइन सेंटर होटल ग्रीन पार्क कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है। यह होटल तीनों ओर से बाउंड्रीवाल से घिरा तथा इसके पीछे भवन स्थित है। क्वारेंटाइन सेंटर होटल ग्रीन पार्क के उत्तर दिशा में ग्रीन पार्क की बाउंड्रीवाल, दक्षिण में बेरिकेट्स, पूर्व में कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग और पश्चित दिशा में ग्रीनपार्क भवन एवं आहाता स्थित है। होटल ग्रीन पार्क के संपूर्ण भवन को शामिल करते हुए चारो दिशाओं में लगभग 15-15 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह जोन रहवासी क्षेत्र नहीं है। इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति निवासरत नहीं हैं। क्वारेंटाइन किये गये समस्त लोगों सहित होटल स्टाफ को भी होटल में ही निवास करने के निर्देश दिए गये हैं तथा बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि घोषित कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। आपात स्थिति में उक्त क्षेत्र से किसी व्यक्ति के आने-जाने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं मेडिकल टीम की सलाह से निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में नियमानुसार लाॅगबुक भी संधारित किया जायेगा। कंटेनमेंट जोन में काम करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामाग्री आपूर्ति संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा। -
कोरिया 03 जून : आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने बताया है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2020 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। इस हेतु जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
परीक्षा केंद्र षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 100001 से 100200 तक, षासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 100201 से 100450 तक तथा षाासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 100451 से 100615 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में षामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष पत्र का वितरण 4 जून से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर किया जायेगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। - कोरिया 03 जून : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह एवं सोनहत में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 60-60 विद्यार्थियों का वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जून 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से निर्धारित परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। इस हेतु जिले में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
परीक्षा केंद्र षासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 50001 से 50200 तक, षाासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में अनुक्रमांक 50201 से 50500 तक तथा षाासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर में 50501 से 50698 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में षामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष पत्र का वितरण 4 जून से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर किया जायेगा। कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। -
कोरिया 03 जून : राज्य सरकार की घर बैठे पढ़ाई करने की योजना पढ़ई तुंहर दुआर का क्रियान्वयन कोरिया जिले में सक्रिय रूप से किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों के साथ अन्य अधिकारीगण भी कक्षाएं ले कर इस योजना को सफल बनाने और बेहतर शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचाने में महती भूमिका निभा कर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।
इसी कड़ी में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल के द्वारा जिला स्तरीय कक्षा में विज्ञान विषय के ऊष्मा व ताप के बारे में बच्चों को पढ़ाते हुए आवश्यक चर्चा कर बच्चों को जानकारी से अवगत कराया है। इस कक्षा में अभी तक की हुई जिला स्तर या अन्य स्तरों की कक्षाओं से सबसे अधिक बच्चों सह शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उपस्थित बच्चों ने पूरे विषय वस्तु को ध्यान से सुना व पढ़ाई से संबंधी शंकाओं को कक्षा में बात कर दूर किया।पढ़ई तुंहर दुआर योजना के जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय प्रयास किया जा रहा है। समय-समय पर जिले के अधिकारियों द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु कक्षाएं ली जाती हैं। जिले के समस्त विकासखण्डों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर प्रारम्भ से ही अपने शिक्षकों को सक्रिय रूप से जोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है जिसके परिणामस्वरूप शिक्षक ऑनलाइन कक्षा में भारी मात्रा में जुड़ कर बच्चों कि पढाई में अपना पूरा योगदान दे रहे है।
पढ़ई तुंहर द्वार के जिला नोडल अधिकारी श्री विनय कुमार भट्ट ने बताया कि इस प्रकार की कक्षाएं आगे भी समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा ली जाती रहेंगी। बैकुण्ठपुर बीआरसी श्री नीलेश शुक्ला, एपीसी श्री राजकुमार चाफेकर, शैक्षिक समन्वयक कन्या बैकुण्ठपुर श्री नरेश तिवारी, श्री अशोक गुप्ता पटना शैक्षिक समन्वयक आदि का भी बच्चों को कक्षा में जोड़ने से लेकर इस योजना के जिले में सफल संचालन में विशेष योगदान रहा है। -
सोमवार से शुक्रवार तक सैलून/ब्यूटी पार्लर संचालन करने के निर्देश
बलरामपुर 03 जून : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में पूर्व में जारी आदेशों के तहत् खुलने वाले समस्त संस्थानों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार समय में संशोधन कर प्रातः 8.00 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया है। साथ ही सायं 7.00 बजे से प्रात 7.00 बजे तक जिले में धारा-144 का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने समस्त संस्थानों के साथ पान दुकान एवं सैलून/नाई दुकान/ब्यूटी पार्लर को प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए संचालन करने की अनुमति प्रदान की है।
उन्होंने पान दुकान/सैलून/नाई दुकान/ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ता को दुकान में सेनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था, मास्क लगाने, सभी ग्राहकों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि का ब्यौरा संधारित करने, कटिंग-सेविंग के लिए ग्राहक स्वयं का टावेल (कपड़ा) लायें तथा ब्लेड जैसे वस्तुओं का प्रयोग एक ही व्यक्ति पर करने हेतु निर्देश दिये हैं। पान ठेले में विक्रय किये जाने वाले सिगरेट, गुटका, गुडाखू, तम्बाखू का उपयोग सार्वजनिक स्थानों में प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सूचना जानकारी पोस्टर/पम्पलेट/फ्लैक्स दुकान में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लगाया जाना अनिवार्य होगा। कंटेटमेंट जोन में उक्त दुकानें नहीं खुलेंगी। छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 की धारा 14 के अंतर्गत उल्लेखित है कि किसी व्यक्ति/संस्था/संगठन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी किसी भी निर्देश की उल्लंघन किया जाता है तो वह भारतीय दण्ड संहिता 1860 (1860 का 45) की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आयेगा। - भिलाई। भिलाईनगर विधायक व महापौर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के माननीय सदस्य श्री देवेन्द्र यादव जी का छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम आगमन व भ्रमण 03 जून 2020 को हुआ। माननीय कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर जी ने विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार की गतिविधियों का विवरण एवं जानकारी से उन्हें अवगत कराया। चारा इकाई में लगाए गए विभिन्न फसलों जैसे–बरसीम, नेपियर, सुडान घास एवं मुनगा पौधो की जानकारी, कोसली नस्ल की स्थानीय गायों में जेनेटिक इनफ्रूवमेंट एवं कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा नस्ल सुधार किया जा रहा है, पशुपालन के विभिन्न आयामों पर सतत् विश्वविद्यालय स्तर एवं ग्रामीण कृषकों, पशुपालकों एवं बेरोजगार युवाओं हेतु समय समय पर प्रिशक्षण का आयोजन किया जाता है।
श्री देवेन्द्र यादव जी ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित चारा उत्पादन इकाई, बकरी इकाई, कुक्कुट पालन इकाई, एन.सी.सी., घुड़सवारी रेजीमेंट, डेयरी फार्म, प्रयोगशाला, वेटनरी क्लीनिकल कॉम्पलेक्स आदि का भ्रमण एवं अवलोकन कर उन्होने कहा कि किसानोंपयोगी, पशुपालकों एवं नवजवान युवाओं के लिए रोजगार एवं उनकी आय में वृद्वि के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर उसे कार्यान्वित करें। विश्वविद्यालय को हर संभव शासन स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया। भ्रमण एवं अवलोकन के दौरान विश्वविद्यालय के निदेशकगण, अधिष्ठातागण, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान से 95,000 से अधिक चिकित्सा कर्मियों और स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण
रायपुर 3 जून : कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआईएचएफडब्लू) रायपुर द्वारा राज्य के चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य सहयोगी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण का आयोजन15 मार्च से नियमित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण में एएनएम, मितानिन, पुलिसकर्मी, एवं स्वयं सेवीयों को भी कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शुरू करने फैसला 12 मार्च को स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण, रोकथाम एवं बचाव के लिए एक रणनीति तैयार की गयी थी जिसके तहत राज्य के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग एवं एनसीसी के कैडेट्स को दक्ष बनाया जाना था। अब तक राज्य में 95,124 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है । संस्थान द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल और आइसोलेशन वार्ड्स के साथ-साथ क्वॉरेंटाइन सैंटरो पर सेवाएं दे रहे लोगों को भी कोविड-19 के प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया है ।
प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव, ने बताया राज्य की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय फॉर्मल ट्रेनिंग कमेटी बनाई गई थी जिसमें राज्य में होने वाले प्रशिक्षणों में एमडी, एनएचएम,डॉ प्रियंका शुक्ल को प्रशिक्षण का मुखिया बनाया गया । डॉ.शुक्ल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई । राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एसआईएचएफडब्लू) रायपुर को प्रशिक्षण की नोडल एजेंसी बनाया गया । प्रशिक्षण में संचालक संचानालय स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड का मार्गदर्शन भी नियमित मिला है।
रायपुर में 18 मार्च से 21 मार्च तक फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ पहले प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । लॉक डाउन में संस्थान द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संस्थान द्वारा जूम ऐप, गूगल मीटिंग ऐप और माइक्रोसॉफ्ट मीटिंग ऐप का प्रयोग किया गया । ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य में 3436 डॉक्टर्स को प्रशिक्षित किया गया है जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ डॉक्टर्स के साथ साथ इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स को भी प्रशिक्षण दिया गया है । एम्स के विशेषज्ञों द्वारा 96 डॉक्टर्स को विशेष प्रशिक्षण मिला, वहीं मेडिकल कॉलेज द्वारा 362 डॉक्टर्स को और फॉर्टिस हॉस्पिटल,गुड़गांव ने 271 डॉक्टर्स को वेंटिलेटर संचालन का प्रशिक्षण दिया ।
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने 5,220 लोगों को प्रशिक्षण दिया जिसमें नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग टीचर और नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भाग लिया ।वहीं आयुष विभाग के 920 लोगों को भी प्रशिक्षित किया गया । एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल कर्मियों में 2526 आरएमए, लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट,और फिजियोथैरेपिस्ट को भी कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है ।
प्रशिक्षण पाने वालों में प्रदेश के कुल 80,592 मितानिन और मितानिन प्रशिक्षकों भी शामिल थे जिसमें राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (एसएचआरसी) द्वारा 69,224 मितानिन और मितानिन प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, वहीं जपाईगो द्वारा राज्य में 10,893 एएनएम और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ) को प्रशिक्षण दिया गया । प्रदेश के 1108 एनसीसी कैडेट, अस्पताल सहयोगी और पुलिस कर्मियों ने भी प्रशिक्षण लिया।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल सलाहकार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ साथ शिक्षा विभाग , पुलिस विभाग और अन्य सहयोगी विभागों के 1,322 कर्मियों को संस्थान से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण की विषय वस्तु में कोविड 19 की रोकथाम,चिकित्सालयीन प्रबंधन, मरीजों के लक्षणों के आधार पर विभिन्न चरणों में उचित प्रबंधन, और मनोवैज्ञानिक प्रबंधन आदि को शामिल किया गया है।
संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ. अनुदिता भार्गव,अतिरिक्त प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट) एम्स रायपुर,डॉ.अरविंद नेरल, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी, डॉ.आरके पांडा, एचओडी, डॉ.एस चंद्रवंशी, डॉ.ओपी सुंदरानी, एचओडी, डॉ.तृप्ति नगरिया स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.कमलेश जैन, एसएनओ,पं.जेएनएम मेडिकल कॉलेज, डॉ.धर्मेंद्र गहवई, एसएनओ, डीएचएस और डॉ.रुपम गहलोत, एसोसिएट प्रोफेसर, का सहयोग रहा ।
आयोजित हुए प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण समन्वयक के रूप में प्रेम वर्मा, ओएसडी डीएचएस, श्वेता अडिल एसटीसी, एनएचएम,राकेश वर्मा, एसटीसी एनएचएम,वरुण साहू, कंसलटेंट, एनएचएम, स्निग्धा पटनायक कंसलटेंट एनएचएम, एवं अनुपम वर्मा आईपीएल ग्लोबल रायपुर की भूमिका भी रही । डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव,डॉ.अल्का गुप्ता,डॉ.आरके सुखदेव उपसंचालक,एसआईएचएफडब्ल्यू, और डॉ एसके बिंझवार छत्तीसगढ़ राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशन में प्रशिक्षण कराए जा रहे है । -
बेमेतरा 03 जून 2020:- प्रदेश सरकार की सुराजी गांव योजना के अंतर्गत घुरवा से जैविक खाद के उत्पादन को बढ़ावा देने और भूमि की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाने आदर्श गौठान मौहाभाठा मे यह कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम मौहाभाठा मे निर्मित आदर्श गौठान में महिला स्व-सहायता समूहों की मेहनत एवं शासन के प्रयास से वहां की महिलाएंे अपने पैरो पर खड़ी हो रही है। मौहाभाठा के गौठान मे महुआ स्व-सहायता समूह एवं कल्पना स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की ही मेहनत का नतीजा है कि वहां मशरुम उत्पादन की कल्पना को चरितार्थ किया जा रहा है। दोनो ही समूहो के द्वारा वर्तमान मे 120 बैग लगाये गये हैं। जिसमे कुछ ही समय मे मशरुम का उत्पादन शुरु हो जायेगा। इसके साथ ही और बैग लगाने की तैयारी की जा रही है। इनके द्वारा उत्पादित मशरुम की आज खुले मार्केट मे भी अच्छी मांग है, आज मशरुम सूखे और गीले दोनो रुपो मे बिक रहा है, जो कि भोजन मे प्राटीन का अच्छा स्त्रोत है।
साथ ही महुआ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तार जाली का भी निर्माण किय जा रहा है बता दें कि उक्त गौठान की फेसिंग मे भी इसी समूह द्वारा तैयार किये गये तार जाली का उपयोग किया गया है। साथ ही साथ विधानसभा अंतर्गत पंचायतों मे उपयोग किये जाने वाले फेसिंग के लिए इसी समूह से बात की जा रही है। इसके अलावा कल्पना महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है। इनके द्वारा निर्मित खाद की गुणवत्ता अच्छी है तथा किसानों द्वारा आज अपने खेतों मे उपयोग के लिए इसी वर्मी खाद की मांग अधिक है।
महुआ महिला स्व-सहायता समूह द्वारा के संचालन मे अध्यक्ष माया साहू, सचिव ब्रिजबाई मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष अहिल्या साहू एवं कल्पना महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष कुसूम बाई साहू, सचिव भूमिका साहू का अथक प्रयास है एवं दोना समूहों मे कुल 14 सदस्य हैं। इसके मार्गदर्शन के लिए शासन स्तर पर सभी बड़े अधिकारी निरंतर उपस्थित रहते हंै, जिसके कारण इनके अंदर कुछ करने की इच्छा प्रबल है। - सूरजपुर 03 जून : राज्य शासन की पहल पर अब राषनकार्ड बनाने आॅफलाईन आवेदन के साथ आॅनलाईन भी कर सकेंगें आवेदन। शासन ने यह सुविधा प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की है, जिसमें बिना राषनकार्ड वाले श्रमिकों सहित अन्य व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन में जिले के लिए आॅनलाईन आवेदन लिंक http://khadya.cg.nic.in/rationcards/onlinerc/Account/FrmRcForPravashicitizen.aspx जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
इसी संबंध मंेंजिला खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने बताया है कि ऐसे व्यक्ति या प्रवासी व्यक्ति एवं परिवार जिनके राषनकार्ड नहीं बने हैं, या किसी राषन कार्ड में नाम नहीं है वे आॅनलाईन दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं या आॅफलाईन तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत कार्यालय तथा नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका अथवा नगर पंचायत में आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया है कि आवेदन में हितग्राही का नाम पिता अथवा पति का नाम, जन्मतिथि, मो.नं., आधार कार्ड नंबर का उल्लेख करना है। आवेदन सादे पन्ने में भी किया जा सकता है। पंजीयन किये जाने पर एक आईडी.नंबर जारी होगा जिसमें हितग्राही को संबंधित क्षेत्र के दुकान से खाद्यान्न प्राप्त होगा। उ.मू.दु. में खाद्यान्न लेने हितग्राही को परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो युक्त पासबुक या राज्य/जिलाप्रषासन द्वारा जारी अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। -
बलरामपुर 03 जून : प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 09 जून 2020 को प्रातः 10.30 बजे से चयन परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा हेतु बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
जारी आदेशानुसार बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज के लिए प्राचार्य श्री ए.पी. सिंह को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर श्री के.के. जायसवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कन्ये उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शंकरगढ़ के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री चन्द्रशेखर कुमार को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री कुमार प्रमोद सिंह को पर्यवेक्षक, बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद मिश्रा को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर श्री विनोद मिश्रा को पर्यवेक्षक, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील एक्का को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री विनय गुप्ता को पर्यवेक्षक तथा बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर के लिए प्राचार्य श्री बी.एल. मरौलिया को केन्द्राध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर श्री वेदप्रकाश पाण्डेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कोविड-19 से बचाव के लिए परीक्षा केन्द्रों के कक्ष में परीक्षार्थियों के बीच शोसल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने तथा परीक्षा कक्ष में सेनेटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। -
मास्क, साबुन एवं सेनेटाईजर निर्माण के साथ ही चला रही हैं जागरूकता अभियान
बलरामपुर 03 जून : कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाईजर तथा साबुन जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों में शामिल हो गया है। मास्क, सेनेटाईजर तथा साबुन के प्रयोग से इस वायरस से बचाव संभव है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बिहान की महिलाएं बड़ी मात्रा में मास्क, सेनेटाईजर तथा साबुन का निर्माण कर अपने उद्यमिता तथा कुशल प्रबंधन का परिचय देते हुए संकट की इस घड़ी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। समूह की महिलाएं “मेरा स्वास्थ्य, मेरी जिम्मेदारी” के मन्त्र के साथ जनमानस को जागरूक भी कर रहीं हैं ताकि लोग हाथ धोने तथा मास्क धोने जैसे नियमों का पूर्णतः पालन करें। बिहान परियोजना के अन्तर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महिलाओं के स्व सहायता समूह गठित हैं तथा समूहों के 8 हजार 600 सदस्य सक्रियता एवं सेवा भावना के साथ कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं।
कोरोना से बचने के लिए क्या करें तथा क्या न करें, इस विषय पर महिलाओं ने व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। महिलाओं के अथक परिश्रम का परिणाम यह हुआ कि जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों में कोरोना से बचाव, स्वास्थ्य की उचित देखभाल के प्रति लोगों में समझ विकसित हुई है, वहीं दूसरी ओर समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के विक्रय से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। मास्क एवं साबुन निर्माण में 20 से 25 समूहों की 150 से अधिक महिलाएं कार्य कर रहीं हैं। महिलाएं 02 लेयर वाले कपड़े का मास्क तैयार कर रहीं हैं, जिसको धोने के पश्चात पुनः उपयोग में लाया जा सकता है। सर्वप्रथम आकृति स्व सहायता समूह की महिलाओं को साबुन निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात् मास्टर ट्रेनरों द्वारा अन्य विकासखण्डों के महिला समूहों को प्रशिक्षित कर वहां भी साबुन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया गया है। समूह की महिलाओं द्वारा अब तक 03 हजार 200 साबुन की टिकिया, 5 हजार 683 मास्क और सेनेटाईजर क्वॉरेंटीन सेंटरो में उपयोग करने हेतु विक्रय किया गया है।
प्रशासन के सहयोग से महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का क्वॉरेंटीन सेंटरों में उपयोग किया जा रहा है। कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी के दौर में प्रशासन की यह पहल सराहनीय है। आकृति महिला समूह की सदस्य विमला दीदी बताती हैं कि प्रशिक्षण प्राप्ति के पश्चात् पिछले 09 महीने से हम साबुन निर्माण का कार्य कर रहे हैं। हमें सरस मेला रायपुर, तातापानी महोत्सव तथा मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान बिहान मार्ट के माध्यम से साबुन विक्रय करने का मौका मिला था तथा वहां मिले साकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने हमें प्रोत्साहित किया, जिससे हमें अपेक्षित सफलता मिल रही है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं सहयोग से संभव हो पाया है, कि हम महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवीकोपार्जन करने में सक्षम हुई हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. बताते हैं कि महिलाओं के परिश्रम और प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती है कि हम आगे भी महिलाओं को आर्थिक रूप सक्षम बनाने की दिशा में अनवरत कार्य करते रहें। विषम परिस्थितियों में महिलाएं कोरोना वारियर्स के रूप में सामने आयी हैं। समूह की महिलाओं के प्रयास का परिणाम है कि ग्रामीण अंचलों तक कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों में जनचेतना बढ़ी है। लोग मास्क का प्रयोग करने के साथ ही समय-समय पर हाथ धोने जैसे कोरोना से बचाव के उपायों का पालन कर रहें हैं। -
जिले में पान दुकान, सेलून एवं ब्यूटी पार्लर सोमवार से शनिवार शाम 6ः30 तक खुले रहेंगेकलेक्टर ने पान दुकान व सेलून खोलने के लिए दी सशर्त अनुमतिमास्क एवं सोशल डिस्टेंस के नियमों का करना होगा पालन
जशपुरनगर 03 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित पान दुकान, सेलून (नाई दुकान) एवं ब्यूटीपार्लर को निर्धारित शर्तो के अधीन सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार प्रातः 7 बजे से संध्या 6ः30 बजे तक सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समान्य निर्देशों का पालन करते हुए संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है। संचालन की अनुमति प्रदान किया गया है।
जिले के पान दुकान अथवा पान ठेला के संचालन हेतु जारी शर्तो के अनुसार दुकान संचालक को दुकानों में सेनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। पान ठेले या दुकानों में विक्रय किये जाने वाले सामग्रियो सिगरेट, गुड़ाखु, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी, इत्यादि का मात्र विक्रय ही किया जाएगा। दुकान या ठेले के पास या सार्वजनिक स्थानों पर इन सामाग्रियों का उपयोग एवं उपभोग पर प्रतिबंध रहेगा। सभी दुकानों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवष्यक जानकारी संबंधी पोस्टर, पाम्पलेट, फलैक्स को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिर्वाय होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए संचालक जिम्मेदार होगा।
इसी प्रकार सेलून (नाई दुकान) एवं ब्यूटी पार्लर के संचालन के संबंध में जारी शर्तो के अनुसार सभी सेलून दुकानों मे सेनिटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन, पानी की व्यवस्था करने के निर्देष संचालक को दिए गए है। सेलून संचालक को प्रत्येक व्यक्ति के सेविंग, बाल काटने के पश्चात् कैंची, उस्तरा, सेविंग ब्रश, कंघी एवं कुर्सी आदि को सेनिटाइज करना अनिवार्य होगा। दुकान में इंतजार करने वालों के लिए अलग से कुर्सी की व्यवस्था नहीं किया जाएगा। किसी व्यक्ति पर उपयोग की गई संक्रमित वस्तु या उसी सामग्री को दुबारा अन्य व्यक्ति पर उपयोग नही किया जाएगा। इसलिए संचालकों को डिस्पोजल सामग्रियों का उपयोग करना होगा। सेलुन संचालक द्वारा आने वाले सभी ग्राहकों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाईल नम्बर आदि ब्यौरा अनिवार्य रूप् से रखा जाएगा। बाल कटिंग सेविंग ड्राई के समय ग्राहक को स्वंय के द्वारा टाबेल अथवा कपड़ा लाना अनिवार्य है। सभी दुकानों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवष्यक जानकारी संबंधी पोस्टर, पाम्पलेट, फलैक्स को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिर्वाय होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए सेलुन संचालक जिम्मेदार होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावषील करने
कलेक्टर श्री कावरे द्वारा इस आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के साथ ही आदेश कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानो के तहत् कड़ी कार्रवाही किये जाने के निर्देश दिए है। - जशपुरनगर 03 जून : जशपुर जिले में अब तक 16.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की औसत वर्षा से 1.6 मिमी कम है। जशपुर जिले में बीते 24 घंटे में 4.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 36.2 मिमी, मनोरा में 8.2 मिमी, कुनकुरी में 37 मिमी, दुलदुला में 22 मिमी, फरसाबहार में 1.6 मिमी, बगीचा में 9 मिमी, कांसाबेल में 12 मिमी और पत्थलगांव में 4.2 मिमी वर्षा हो चुकी है।
-
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 03 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए बगीचा विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर माध्यमिक शाला कलिया, एवं नगर पंचायत बगीचा के हाईस्कूल डोंडरोही के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री रोहित व्यास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस बगीचा श्री मनीष कुंवर की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार केवल एक प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री एच.एस.साय, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री मनिराम यादव, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग बगीचा श्रीमती सुचिता मिंज, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा डाॅ. आर.एन.दुबे एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री अनुप लकड़ा, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार बगीचा श्री तुलसीदास मरकाम एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है।