- Home
- छत्तीसगढ़
-
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 03 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कांसाबेल विकासखंड क्वारेंटाईन सेंटर नवीन कन्या छात्रावास के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने-आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांसाबेल श्री रोहित व्यास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस कासंाबेल श्री मनीष कुवंर की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार केवल एक प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री हेलारियुस टोप्पो, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत कांसाबेल श्री एल.एस.सिदार, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल श्री संजीव कुमार सिंह, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी सुश्री अनुराधा तिग्गा, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी कांसाबेल डाॅ. वाय.के.टोप्पो एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुशील टोप्पो, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सीईओ जनपद एल.एस.सिदार, नायब तहसीलदार कांसाबेल श्री प्रमोद चंद्रवंशी एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
मनरेगा के तहत् कुंआ निर्माण से सहदेव अब दो फसल लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को करेंगे मजबूतमनरेगा के तहत 2306 कुओं का किया गया निर्माण
जशपुरनगर 03 जून : जशपुर जिले में मनरेगा योजना के तहत् विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है वहीं स्वंय ग्रामीण अपने ही बाड़ी में कुएं का निर्माण कर रोजगार से जुड़ रहें है। फरसाबहार विकासखंड के खारीबहार ग्राम के हितग्राही श्री सहदेव ने मनरेगा योजना का लाभ लेकर अपने खेत में 2.45 लाख रुपए की लागत से कुए का निर्माण कराया। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना हम सब ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है। अपने लिए बन रहे कुंए के निर्माण में उन्हें रोजगार प्राप्त हुआ है। सहदेव ने बताया कि वह कुएं के बन जाने से अब अपने खेतों में विभिन्न प्रकार के साग-सब्जी का उत्पादन करेंगे। सहदेव कहते हैं कि कुएं नहीं होने से वह अपने बाड़ी में सिंचाई नहीं कर पाते थे। जिस वजह से बाड़ी में किसी भी प्रकार का साग-सब्जी का लाभ नहीं ले पा रहे थे। परंतु अब कुए के निर्माण हो जाने से उन्हें सिंचाई करने की सुविधा मिल गई है। सहदेव अब अपने बाड़ी में आलू, प्याज, टमाटर, करेला, गोभी, लौकी, बरबट्टी, बैंगन इत्यादि प्रकार की सब्जी की खेती करेंगे।
मनरेगा के एपीओ ने बताया कि जिले में अब तक मनरेगा योजना तहत् 2306 कुओं का निर्माण करा ग्राम वासियों को रोजगार से जोड़ा गया। जिसके तहत् जशपुर तहसील में 269, मनोरा में 172, बगीचा में 641, कांसाबेल में 159, दुलदुला में 270, कुनकुरी में 140, फरसाबहार में 334 एवं पत्थलगांव में 321 कुएं का निर्माण कराया गया है। कुए के निर्माण से जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे अनावश्यक पानी की बर्बादी न होकर उसे एक स्थान पर संरक्षित किया जा रहा है।
सहदेव ने बताया कि उनके परिवार में आर्थिक उपार्जन का एकमात्र साधन कृषि ही है जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। वे एक ही फसल के भरोसे पूरे साल रहते थे। जिससे उन्हें आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ता था। कुंए के निर्माण ने उन्हें एक नई राह दी है। जिससे वह आने वाले समस्त सीजन में साग-सब्जी उगाकर उन्हें बाजार में विभिन्न मूल्यों में बेचकर प्राप्त आमदनी से अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। मनरेगा के तहत् मिली इस मदद के लिए सहदेव ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे किसान जिन्हें सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही थी। उन्हें मनेरगा ने नई राह प्रशस्त की है। - जशपुरनगर 03 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 695 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4174 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3511 एवं महिलाओं की संख्य 663 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 476 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 281 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 467 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 511 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 54 क्वारेंटाईन सेंटर में 1144 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 52 क्वारेंटाईन सेंटर में 435 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 437 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 423 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। -
कलेक्टर ने कोविड हाॅस्पिटल को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करने के दिए निर्देशहोमक्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों की निगरानी रखने दल गठित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 03 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे आज कलेक्टर सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबध्ंा में चर्चा, कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा, कोविड हाॅस्पिटल प्रबंधन पर चर्चा, कोविड-19 पाॅजीटिव मरीज के प्रबंधन में लगे चिकित्सकीय अमलों की क्वारेंटाईन की व्यवस्था, आईसालेशन सेंटर के प्रबंधन एवं क्रियान्वयन आदि अन्य विषयों पर जानकारी ली। इस अवसरपर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, सीएमएचओ डाॅ. पी.सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एस.के.वाहने, डीपीएम गनपत नायक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को कोविड हाॅस्पिटल के कार्याें को प्राथमिकता लेते हुए एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के साथ ही आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने मरीजों की प्रबंधन में लगे चिकित्सक अमलों के रूकने एवं क्वारेंटाईन की व्यवस्था में लगने वाले चिकित्सकों के लिए जगह का चिन्हांकन करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य अमला जिन स्थानों पर रूकेंगें उन स्थानों पर उनके भोजन, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सीएमएचओं ने बताया कि जिले में 695 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया। जहां पर 4174 श्रमिकों मजदूरों को रखा गया है। विदेश से जिले में आए तथा टेªस किए गए यात्रियों की संख्या 44 है। जिनमें से 7 ईटली वापस चले गए हैं। जिले के बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या 9444 है।होम आईसोलेशन में रखे यात्रियों की संख्या 5268, पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर में 4174, 28 दिवस का होमआईसोलेशन पूर्ण करने वाले यात्रियों की संख्या 5283, भेजे गए सेम्पलों की संख्या 1962, रेपिट टेस्ट कीट 2130 है। कलेक्टर ने होमआईसोशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी रखने के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में भी निगरानी दल गठिन करने के निर्देश दिए है। 12 गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए एम्स रायपुर भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। कंटनमेंट जोन के 330 सेम्पल भेजे गए हैं जिनका रिजल्ट आना अभी बाकी है। -
शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों मे बच्चों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करांए
जशपुरनगर 03 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे आज कलेक्टर सभा कक्ष में जिले के आई.टी.आई. प्राचार्य और चयनित विकासख्ंाड के प्राचार्य के साथ शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री.एन.कुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी एस.के.वाहने, राजीवगांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री विनोद पैंकरा, संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री बी.पी.जाटवर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कावरे ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता,पुस्तकालय, लैब, कम्प्यूटर, खेल मैदान आदि के संबंध मंे भी जानकारी ली। जिलाशिक्षा अधिकारी ने बताया कि अंगे्रजी माध्यम स्कूल के लिए भवन का चिन्हांकन कर लिया गया है। पहली से बारहवीं तक के स्कूलो में प्रवेश दिया जाना है। कक्षा संचालित करने के लिए 17 कमरों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अंगे्रजी माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी चयन कर लिया गया है। कलेक्टर ने स्कूलांे में प्रवेश देने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। कमेटी प्रवेश प्रक्रिया मापदण्ड का निर्धारण करेगी। इसी के आधार पर ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
कलेक्टर ने स्कूलों मे संसाधन की आवश्यकता के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आई.टी.आई. प्राचार्याें की समीक्षा बैठक लेते हुए जिले में संचालित आई.टी.आई केन्द्र में टेªड के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्यों को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए केन्द्र में कम्प्यूटर, बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए मेहमान शिक्षक की भी आवश्यकता पड़ेगी। कलेक्टर ने तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने प्राचार्याें से टेªडों के बारे में जानकारी ली। प्राचार्याें ने बताया कि जिले के आई.टी.आई. केन्द्रों में कोपा, इलेक्ट्रीशियन, फीटर आदि टेªड संचालित किए जा रहे है। -
सूरजपुर 03 जून : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतापपुर में शा.उचित मूल्य दुकान ग्राम खडगवांकला, कोरंधा विकासखंड प्रतापपुर में संचालनकर्ता नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियाॅ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 12 जून 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रतापपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं। - सूरजपुर 03 जून : नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआरएफ मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर के निर्देष के परिपालन में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरजपुर के द्वारा नगरपालिका परिषद् सूरजपुर में अग्निषमन शाखा में कार्यरत् कर्मचारी एवं अग्निषमन वाहन को जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआएफ जिला सूरजपुर को हास्तांरित किये जाने आदेष जारी किया है। जारी आदेष अनुसार निकाय में कार्यरत् कर्मचारी श्री छक्के लाल राजवाड़े टेªक्टर चालक (नियमित), श्री विकास कुमार शुक्ला फायरमेन, (प्लेस्मेंट), श्री राहुल साहूफायर सहायक (प्लेस्मेंट) तथा अग्निषमन वाहन टाटा 709 को मय उपलब्ध आवष्यकदस्तावेजों के साथ जिला सेनानी एवं जिला अग्निषमन अधिकारी, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम आपातकालीन सेवाएॅ तथा एसडीआरएफ जिला सूरजपुर को हस्तांतरित किया गया है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री रीतेष गुप्ता, नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का एवं श्री प्रवेष गोयल उपस्थित थे।
- कृषक उत्थान को लेकर प्रशासन है प्रतिबद्ध
सूरजपुर 03 जून : राज्य शासन की मंषानुसार जिले में कृषक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिसमें रबी फसलों को प्रोत्साहन देने कृषकों को जागरूक करने के साथ प्रषिक्षण देने का कार्य कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा लगातार कृषकों को फसल संबंधित जानकारियाॅ देने के साथ ही अच्छे उत्पादन में मदद भी की जा रही है। जिसके लिए जैविक वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कृषकों के घरों में कराया जा रहा है। जिसमें घुरूवां घटक के तहत्भु नाडेप का निर्माण कराया जाकर खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है।
ऐसे ही कृषक श्री संतलाल पिता विसम्बर निवासी ग्राम केषवनगर, विकासखंड सूरजपुर बताते हैं, कि पहले खेतो में फर्टिलाईजन का इस्तेमाल करते थे, जो मंहगा पड़ता था और आमदनी भी अच्छी नहीं हो पाती थी। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी श्री अंषुमान उनके घर आकर समस्त कृषि कार्य में सहयोग करने लगे और उन्हीं के सहयोग से अब संतलाल अपने घर पर ही भु नाडेप निर्मित कर जैविक वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर रहें हैं, जिसे खेतो में प्रयोग करने से 75 प्रतिषत फर्टिलाईजर की बचत हो रही है और अच्छी फसल उत्पादन के साथ अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है। उन्होंनेंखेतों में इसी खाद का उपयोग कर गेहुॅ फसल के साथ विभिन्न प्रकार की सब्जी जैसे लौकी, तोरई, भिंडी, आलु एवं अन्य उगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंनें राज्य शासन एवं जिलाप्रषासन का धन्यवाद किया है। -
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की बैठक लेकर दिये दिषानिर्देष
सूरजपुर 03 जून : लोक षिक्षण संचालनालय के निर्देषन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मंे व्यावसायिक षिक्षा के प्रभावी संचालन हेतु आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा की उपस्थिति में षिक्षा विभाग के अधिकारी, उ.मा.विद्यालयों एवं आई.टी.आई. के प्राचार्याे की बैठक लेकर आवष्यकदिषानिर्देष दिया है।
बैठक में उन्होनें व्यावसायिक षिक्षाहेतु प्रत्येक विकासखण्ड में एक शाला का चिंहाकन करने के साथ उस शाला के निकट संचालित आई.टी.आई. के प्राचार्य से समन्वय कर आई.टी.आई की वर्कषाॅप, संचालित ट्रेड व पदस्थ ट्रेनर की जानकारी एकत्र करने कहा जिससे चिंहाकित शाला में भी लाभ लिया जा सके। जिलाषिक्षा अधिकारी से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्रों की जानकारी लेते हुए संकाय वार जानकारी बनाने कहा जिससे सभी छात्र-छात्राओं को उनके संकाय के अनुसार व्यावसायिक षिक्षाप्रदाय की जा सके। इसके अलावा कलेक्टर श्री शर्मा ने विकासखंड में चिंहाकित शाला के 15 से 20 किलो मीटर के अंदर आने वाले उद्योगों की जानकारी तथा उन उद्योगों में किस ट्रेड के कुषल व्यक्तियों की आवष्यकता होती है की जानकारी एकत्र करने कहा, जिससे आवष्यकता के आधार पर ही छात्रों को कुषलप्रषिक्षण दिया जा सके और जल्द कार्यो में नियोजित भी हो सकें। कलेक्टर ने इसके साथ ही विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की जानकारी एकत्र करने निर्देषित किया है, जिससे अच्छी और गुणवत्तापूर्ण षिक्षा उपलब्ध कराई जा सकें। -
बेमेतरा 03 जून : कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उद्देश्य से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर द्वारा बीते दिनों जारी आदेश के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर (पथ विक्रेताओं, खान-पान केन्द्र) केवल पार्सल की सुविधा के साथ दुकान लगाने की अनुमति होगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों, नगर निगमों के आयुक्त तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। -
बेमेतरा 03 जून : छ.ग. शासन की मंशानुरूप राज्य में व्यापक पैमाने पर आगामी माह से वृक्षारोपण का मुहिम चलाया जाना है, इस हेतु बेमेतरा जिले में भी आवश्यक तैयारियां की जानी हैै। वृक्षारोपण की तैयारी हेतु बैठक दिनांक 08 जून .2020 को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टिसभा कक्ष में आयोजित है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि वृक्षारोपण की योजना पर दो तरह से कार्य करना होगा, जिसमें 01 भाग महत्वपूर्ण सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गो, स्टेट हाईवे के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जाये। इन पौधों में बरगद व पीपल के वृक्ष लगायें जाये। सामूहिक फार्मिंग के तहत मुनगा, नीबू, आॅवला, करौंदा इत्यादि पौधे लगाये जावेंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के बड़े-बड़े पैचेस में 5 एकड़ व उससे अधिक भूमि का चिन्हांकन कर सभी अनुविभागीय अधिकारी दिनांक 08 जून 2020 तक अपना प्रस्ताव नक्शा खसरा सहित देंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे के दोनों किरानों पर कितने वृक्ष बेमेतरा जिले की सीमा के अंतर्गत कराये जा सकते है, इसकी जानकारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग व (एनएचएआई) NHAI देंगे। लगाये गये पौधों की सुरक्षा हेतु (थ्री गार्ड)TREE GUARD की सप्लाई हेतु स्वयं सहायता समूहों का चयन वनमण्डलाधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा के द्वारा किया जावेगा एवं नियत दिनांक 08 जून 2020 तक अपना प्रस्ताव देंगे। सहायक संचालक उद्यानिकी, फलदार वृक्षों के रोपण का प्रस्ताव देंगे, जिसमें मुनगा, नीबू, आॅवला, करौंदा ये फलदार वृक्ष शामिल होंगे। मुनगे का पौधा स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी होता है। अतः मुनगे के पौधे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, शालाओं, आश्रमों, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत भवनों, चिकित्सालयों व अन्य सभी शासकीय कार्यालयों के परिसर में लगाई जावेगी। वृक्षों की सुरक्षा संबंधित विभाग की होगी।फलों के पौधे की फेंसिंग (Fencing) का कार्य इसकी सुरक्षा हेतु संबंधित कार्यालय/विभाग द्वारा किया जावेगा। इसके अतिरिक्त (रीवर साईड प्लांटेशन) River Side Plantation का भी कार्य लिया जावेगा, जिसमें जिले की तीन नदियों शिवनाथ, हाफ व खारून नदी के किनारों में वृक्षारोपण व्यापक स्तर पर किया जावेगा। (स्थल चयन व रोपे जाने वाले पौधों की संख्या का आंकलन, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पीएमजीएसवाई (PMGSY) द्वारा किया जावेगा। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में (प्लांटेशन) PLANIATION का कार्य संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, द्वारा किया जावेगा। सड़क के मध्य स्थित डिवाइडरों में स्थान उपलब्धता के आधार पर वृक्षारोपण भी किया जावेगा। (कार्यवाही कार्यपालन अभियंता, लोकनिर्माण विभाग व समस्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला बेमेतरा) तद््नुसार सर्व विभाग प्रमुख जिला बेमेतरा को उपरोक्त संदर्भ में वृक्षारोपण की तैयारी हेतु बैठक दिनांक 08 जून .2020 को प्रातः 11 बजे दृष्टिसभा कक्ष में आयोजित है। -
अब तक 24 हजार वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिक्री
बेमेतरा 03 जून : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM (बिहान) अन्तर्गत विकासखण्ड साजा जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायत टिपनी के जय महामाया महिला स्व सहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण कर रही है। साथ ही स्वसहायता समूह के सदस्य ग्रामीणों को पारंपरिक खाद बनाने का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। स्वसहायता समूह से जुड़े समूह का मानना है कि वर्मी कम्पोस्ट खाद रासायनिक खाद की अपेक्षा भूमि के लिए ज्यादा उपयोगी है। इससे भूमि को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि इसके उपयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। और फसल की पैदावार भी अच्छी होती है।
ग्राम टिपनी के महामाया स्वसहायता समूह का विगत 7 माह से जैविक खाद बनाने का काम चल रहा है। जैविक खाद बनाने से पहले इसका प्रशिक्षण समूह के अध्यक्ष श्रीमती इन्द्ररानी देवांगन , सचिव श्रीमती क्रांती साहू एवं स्वसहायता समूह के सदस्यों को थानखम्हरिया के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बलवंत सिन्हा द्वारा दिया गया था , जिसमें जनपद पंचायत के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री एस.के. चौबे एवं पी.आर.पी. श्रीमती वीणा मार्कण्डेय उपस्थित थे । महामाया समूह से जुड़े 12 महिला वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के काम से जुड़े हुए हैं।
अभी तक स्व सहायता समूह द्वारा 14 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर 10 रू- प्रति किलो की दर से ग्राम पंचायत के ही किसानो 14000/-रू- में विक्रय किया जा चुका है तथा 4 ट्राली बेस्ट डी कम्पोस्ट खाद ( उपचारित गोबर खाद) की खरीदी 2500 प्रति ट्राली की दर से 10000/- रू- का ग्राम पंचायत टिपनी के ही किसानो ने ही स्वसहायता समूह से कर कर लिये है। किसानो नेे इन कम्पोस्ट खाद की खरीदी कर अपने खेतो, व बाड़ी में किए गए फसल उत्पादन में इस प्राकृतिक खाद का छिड़काव कर रही है जो बोये गये फसलो के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।
तैयार करने की विधि- महिला स्व सहायता समूह इस तरह बना रहे प्राकृतिक खाद
यह जैविक खाद पुरानी प्रचलित प्राकृतिक खाद ही है। इसे तैयार करने में मेहनत तो काफी ज्यादा लगती है लेकिन खाद बनने के बाद यह फसल व पौधों के लिए काफी लाभदायक होती है। समूह द्वारा कम्पोस्ट खाद्य बनाने के लिए 2 टैंक तैयार किए गए हैं। सबसे पहले बड़ी मात्रा में सूखी पत्तियों को टैंक में डाला जाता है। इन पत्तों को डेढ़ माह तक सड़ाया जाता है। फिर खाली बेड में नीम के पत्ते एवं अनाज के भूसा डालकर गोबर का घोल बनाकर छिड़काव किया जाता है और फिर निर्धारित मात्रा में केंचुआ खाद्य डाला जाता है जो सूखे पत्तों व गोबर के मिश्रण को खाकर उसे 30 से 45 दिन में वर्मी कम्पोस्ट खाद्य में तब्दील कर देते हैं। एक टैंक से एक बार में 10 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट प्राप्त होती है। खाद्य के निर्माण में प्रति किलो 4 रुपए का व्यय होता है जबकि इसकी बिक्री प्रति किलो रुपए 8 से 10 रुपए की दर से होती होता है और इस तरह समूह को प्रति किलो बिक्री में 4 से 6 रुपए का लाभ प्राप्त हो रहा है। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में समूह के सदस्यों को नियमित आजीविका प्राप्त हो रही है। वर्मी कम्पोस्ट में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटेशियम का आदर्श प्रतिशत मौजूद होता है जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है जो कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। -
- 500 डॉक्टर दे रहे परामर्श- टेलीकन्सल्टेशन में अब तक 3000 कॉल में 1100 लोगों ने लिया फोन पर परामर्श- छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों में शुरू हुई काउंसिलिंग की “स्टेप वन” सेवा
रायपुर 3 जून 2020। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोग घरों से ही टेक्नोलॉजी जैसे फोन और इंटरनेट के माध्यम से कई तरह की सेवाएं ले रहे हैं। इसी क्रम में पहला कदम लेते हुए छत्तीसगढ़ में “स्टेपवन” टेलीमेडिसिन की शुरुआत की है। टेलीमेडिसिन का मतलब फोन या वीडियो कॉल पर उपचार उपलब्ध करवाना है।
अप्रैल 17 को शुरू किये गए “स्टेपवन” प्रोजेक्ट में 500 से अधिक सरकारी और निजी चिकित्सक पंजीकृत हो चुके हैं और अब तक लगभग 1100 लोगों को फोन से परामर्श प्रदान किया गया है। कोविड संक्रमण के अलावा अन्य तरह की चिकित्सीय परामर्श के लिए पंजीकृत डॉक्टर मरीजों को फोन पर निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बस सेवा का लाभ लेने के लिए मरीजों को हेल्प लाइन नंबर 104 डायल कर अपना विवरण और स्थित बताना है I इसके बाद पंजीकृत चिकित्सक मरीजों की समस्याओं के मुताबिक चिकित्सीय परामर्श प्रदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 3000 कॉल्स 104 पर किए गए हैं जिनमें से 1100 लोगों ( विभिन्न बीमारी से संबंधितों) को चिकित्सीय परामर्श दिया जा चुका है।
डॉ. अखिलेश त्रिपाठी उप संचालक एवं प्रवक्ता स्वास्थ्य विभाग ने बताया कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने में “स्टेपवन” मददगार है। लोगों को सिर्फ एक कॉल पर ही बिना अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्यगत सेवाएं मिल रही हैं। जरूरी होने पर परामर्श के बाद मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में भी सहायता मिल रही। इससे लोग अनावश्यक रूप से अस्पताल आने से भी बच रहे हैं।इस तरह मिल रही सेवा- स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य हेल्प लाइन सेवा 104 पर फोन करता है I इंटरैक्टिव वौइस रेस्पोंस सिस्टम (आईवीआरएस) के जरिए उनसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं । कॉल करने वाले की संपूर्ण जानकारी और स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जानकारी ली जाती है.। इसके बाद कॉल कट जाता है और सीधे डॉक्टर्स समूह ( जिन्होंने उक्त सेवा के लिए पंजीयन कराया है) के पास मरीज की सारी जानकारी चली जाती है। आधे घंटे के भीतर डॉक्टरों द्वारा फोन पर ही मरीज की समस्याओं का निदान और परामर्श प्रदान किया जाता है। यदि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता लगती है तो स्वास्थ्य विभाग की मदद से एंबुलेंस व्यक्ति के घर भेजा जाता है और अस्पताल में भर्ती किया जाता है।
इन राज्यों में काउंसिलिंग सेवा- कोविड महामारी के दौरान हर तरह के मरीजों को फोन के जरिए ही स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करने के लिए सबसे पहले कर्नाटका में “वाट्सऐप” के जरिए सेवा शुरू हुई। इसका विस्तार करके “प्रोजेक्ट स्टेपवन” सेवा छत्तीसगढ़ समेत देश के 11 राज्यों में दी जा रही है । इनमें मुख्य रूप से कर्नाटका, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली, झारखंड, नागालैंड, मेघालय और केरल शामिल है। - कोरबा ज़िले में एक और क़ोरोना संक्रमित मिला, 19 वर्षीया प्रवासी युवती की क़ोरोना रिपोर्ट आई पाज़ीटिव.. सेंद्रीपाली के क्वारंटाइन सेंटर में रूकी है प्रवासी युवती...... झारखंड से लौटी है युवती... २४ मई को लिया गया था युवती का जाँच के लिए सेम्पल... प्रशासन की टीम पहुँची सेंद्रीपाली, युवती को इलाज के लिए भेजा जाएगा कोविड अस्पताल.......
-
महासमुंद 03 जून : सारंगढ निवासी महिला ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को दो स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके उपरांत वह अपने माता पिता के साथ सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम कलेन्डा में पहुची, जहाँ वो स्वेच्छा से कलेन्डा के शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाईन सेन्टर में 24 मई 2020 से रह रहे थे, जहाँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसकी नियमित रूप से जाँच की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर पर 23 लोग रह रहे थे, जिनमें 17 पुरूष और 06 महिलाएं शामिल है। महिला के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने पर रात्रि 03ः30 बजे 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया। केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा जांच उपरांत महिला को मृत्यु घोषित किया गया ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि उसमें किसी भी तरह के कोरोना सम्बन्धी लक्षण नही थे, फिर भी उसका आर.टी.पी.सी.आर के लिए सैम्पल रायपुर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके उपरांत मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा । बच्चों की देखरेख कलेण्डा में उसके नाना-नानी कर रहे हैं, जिसमें उनका सहयोग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु कोरोना सम्बन्धी नहीं है। -
राज्य के सार्वजनिक पार्क, स्पोर्टस कॉम्लेक्स एवं स्टेडियम 7 जून तक बंद रहेंगे
कोरिया 02 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से खोलने के संबंध में तथा 30 जून तक संशोधित लॉकडाउन लागू करने के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों के तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्री राठौर ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तियों के अंतर्राज्यीय परिवहन के बारे में प्रतिबंध पूर्व अनुसार जारी रहेगा। इस संबंध में ई-पास के माध्यम से अनुमति प्राप्त होने पर आवागमन हो सकेगा। व्यक्तियों के अंतर जिला आवागमन के लिए भी नियमानुसार ई-पास के माध्यम से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। राज्य के सार्वजनिक पार्क, स्पोर्टस कॉम्लेक्स एवं स्टेडियम 7 जून तक बंद रहेंगे। राज्य के भीतर एवं अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवाओं के बारे में परिवहन विभाग और क्लब एवं बार के संचालन के बारे में आबकारी विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के पुलिस अधीक्षक सहित सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर दिये हैं। -
कोरिया 02 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु घोशित लाकडाउन में छूट देने, छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों हेतु क्वारेंटाइन षिविरों में उपयुक्त व्यवस्था तथा रोजगार बढ़ाने के लिए आर्थिक गतिविधियों को खोलने के अन्य उपायों पर चर्चा हेतु बैठक एवं उसमें हुए निर्णयों के पालन के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर दिये हैं। उन्होंने पत्र में निर्देषानुसार कार्यवाही कर जिला कार्यालय को अवगत कराने भी कहा है। - महासमुंद 02 जून : मंगलवार 02 जून 2020 को कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। तकरीबन दो घंटों तक विभिन्न वार्डो और चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। शौचालय, लॉन्ड्री, एस एन सी यू और आपत्कालन वार्ड तथा वेन्टीलेटर्स व भर्ती बिस्तरों के बारे में जानकारी ली। साथ ही मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांच आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्राकर एवं कोरोना वायरस एवं नियंत्रण दल के नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
महासमुंद 02 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज 02 जून 2020 मंगलवार को दोपहर 12ः00 बजे से वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गोयल द्वारा राजस्व अधिकारीवार किए गए कार्यों के साथ राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व के पूर्व के अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सुश्री पूजा बंसल विशेष रूप से उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री गोयल ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि सीमांकन बंटवारा सहित अन्य राजस्व के अधिक समय से लंबित प्रकरणों की प्राथमिकता के आधार पर राजस्व अधिकारीगण निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों पर भी विशेष ध्यान दें। विवादित एवं अविवादित प्रकरणों के निपटारें में तेजी लाएं। उन्होने कहा कि सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण तीन सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डायवर्सन के प्रकरणों को भी निराकरण की दिशा में विशेष प्रयास करें।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए राजस्व के मैदानीय अमले विशेष रूप से प्रयास करें। उन्होंने इसके लिए कृषि विभाग से सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आधार की एण्ट्री में भी प्रगति लाने मेें तेजी लाएं। आॅनलाईन लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों के आॅकड़े बढ़ाएं।
इसके अलावा कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, भू अर्जन के लंबित प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा भुगतान, आॅन-लाईन पंजीयन पर नामांतरण की जानकारी एवं आॅन-लाईन, ई-कोर्ट में दर्ज, शेष एवं निराकृत प्रकरणों की स्थिति, पर्यावरण उपकर एवं अधोसंरचना विकास कर, आर.आर.सी की वसूली, लोक सेवा गारंटी योजना के अंतर्गत आवेदनों का निराकरण, आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों, डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापन की प्रगति, 7 हजार 500 वर्ग फूट तक शासकीय भूमि को फ्री होल्ड करना, नये आबादी पट्टों का वितरण, स्लम पट्टों का नवीनीकरण एवं नियमितीकरण व नवीन स्लम पट्टों का वितरण, कोविड-19 क्वारेंटाईन सेंटरों का सेक्टर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण, बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई। -
कलेक्टर के निर्देश पर ऑनलाइन जानकारी अंकन के लिए सीएमएचओ ने बांटे कार्यभार
कोरोना को नियंत्रित रखने के लिए बाहर से आकर क्वारंटीन और होम क्वारंटीन में रह रहे संदिग्ध मरीजों की निगरानी और बढ़ीस्वास्थ्यकर्मी अब रोजाना पूछ परख लेने के साथ मौके पर तस्वीरें ले कर ऑनलाइन पोर्टल में तत्काल जानकरी अंकन भी करेंगे
महासमुंद 02 जून : कोविड 19 का प्रवेश होते ही सुरक्षा उपायों में सर्तकता बढ़ाने का कार्य प्रगति पर हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे ने जिला सर्विलेंस इकाई एवं मौके पर आपातकालीन सेवाएं प्रदाय कर जानकारी अंकन करने वाले चिकित्सकीय अमले के लिए नई निर्देशिका जारी की है, जिसके तहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त विकासखण्डों के कार्यक्रम प्रबंधकों को क्रमशः जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर क्वारंटीन केंद्रो एवं होम क्वारंटीन में रह रहे संदिग्ध मरीजों के संबंध में प्रतिदिन माॅनीटरिंग करने के साथ-साथ वांछित ऑनलाइन जानकारी अपलोड करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए सीएमएचओ डाॅ वारे के र्मादर्शन में पृथक कार्य योजना बना ली गई है। गा्रमीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों में मौके पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों में क्रमशः सेक्टर सुपरवाइजर, पीएडीए, सहायक ग्रेड 03 और मितानिन एवं बीईटीओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष सहित अन्य संबंधितों को काम पर लगाया गया है। जो क्वारंटीन केंद्रों के साथ-साथ होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों की दैनिक निगरानी करेंगे और स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मौके पर ली गई तस्वीरों के साथ अद्यतन जानकारी की ऑनलाइन एंट्री भी करेंगे। इस आदेश एवं कार्य योजना के जरिए जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहले से भी अधिक जोर दिया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ वारे ने भी स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन डाटा एंट्री के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। -
कलेक्टर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस से तंबाकू नियंत्रण की शपथ दिलाते हुए आमजन से अपील की,अवैध बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक ने समझाईश दीमंगलवार से जिला चिकित्सालय में तंबाकू निषेध की पेटियां रखवा कर सीएमएचओ और सिविल सर्जन ने तंबाकू उत्पाद ले कर प्रवेश वर्जित किया
महासमुंद 02 जून : लॉकडाउन के दिनों में भी जिले में तंबाकू नियंत्रण का कार्य प्रगति पर है। इस ओर, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने वीडियो जारी कर आमजन से अपील की है कि तंबाकू उत्पादों का सेवन जानलेवा है और विश्व तंबाकू निषेध दिवस से तंबाकू सेवन का त्याग करें। उन्होंने अपने माहतत् अधिकारी-कर्मचारियों के साथ तंबाकू नशा उन्मूलन की शपथ लेकर संदेश प्रेषित किया है। साथ ही पुलिस अधिक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर भी इस अभियान में बढ़ावा देने के लिए शामिल हो गए हैं। इसी तरह, एसपी श्री ठाकुर ने भी वीडियो के जरिए तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री करने वालों को विराम लगाने के लिए कहा है। उन्होंने, आगाह किया है कि वर्तमान में जिले में महामारी अधिनियम 1897 लागू है, जिसके तहत छापामार कार्रवाई जारी है, आगे भी इसका पालन कड़ाई से करवाया जाता रहेगा।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने मंगलवार 02 जून 2020 को जिला चिकित्सालय को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित कर दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ परदल ने चिकित्सालय परिसर के समस्त प्रवेश एवं निकासी द्वारों में तंबाकू निषेध पेटियां रखवाईं और सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी, कि वे परिसर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की दैनिक रूप से जमा-तलाशी लें। जिस किसी के पास भी तंबाकू युक्त पदार्थ जैसे सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, गुड़ाखू व शराब इत्यादी पाए जाएंगे, तत्काल जब्त कर लिए जाएंगे। यहां, महामारी अधिकनियम के अलावा कोट्पा अधिकनियम 2003 भी यथावत लागू रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद चिकित्सालय में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए तंबाकू उत्पाद लेकर प्रवेश नहीं करने की शपथ ली गई।
इस दौरान सीएमएचओ डाॅ वारे, विसिल सर्जन डाॅ परदल, ब्लड बैंके के अधिकारी डाॅ वीपी अग्रवाल सहित अस्पताल सलाहकार डाॅ निखिल गोस्वामी, क्षय रोग कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री उत्तम श्रीवास, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की मनौवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मेघा रानी ताम्रकार सहित चिकित्सकगण, नर्सिंग व कार्यालयीन कर्मचारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव उपस्थित थे। -
राजस्व, पुलिस सहित नगरीय निकायों के अधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित हुए
महासमुंद 02 जून : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), उप पुलिस अधीक्षक एवं सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मेघा टेम्बुलकर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सुश्री पूजा बंसल विशेष रूप से उपस्थित थी।
बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। इन क्वारेंटाईन सेंटर में पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाए रखना सुनिश्चित करें। जहां भी बाहर से श्रमिक आते हैं, उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर में रखें और आवश्यकता पड़ने पर नए क्वारेंटाईन सेंटर बनाएं। उन्होंने कहा कि कन्टेंटमेंट जोन घोषित होने पर तत्काल बेरिकेट्स लगाकर चाॅक-चैबंद व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्रों में व्यावसायिक उद्यम प्रारम्भ हैं और उन उद्योगों में लगे श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए ई-पास होना जरूरी हैं। ई-पास जिला स्तर से जारी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लाॅकडाउन की सीमा 30 जून तक बढ़ाई गई है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इन आदेशों के परिपे्रक्ष्य में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने होटल, ढाबे, स्टेडियम, स्पोट्स काॅम्प्लेक्स आदि के संबंध में भी जारी निर्देशों की जानकारी दी और इनका पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विवाह कार्यक्रम और अन्त्येष्टि के लिए अनुमति आदि के संबंध में भी जारी निर्देशों का पालन करने को कहा। श्री गोयल ने क्वारेंटाईन सेंटर की निगरानी के लिए गाॅवों में निगरानी समितियों का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आमजन घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि किसी भी कोरोना संक्रमित का पहचान आदि सार्वजनिक नहीं करें, क्वारंेटाईन सेंटर में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जाएगा, केवल स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी सुरक्षा के साथ जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर के स्थान चिन्हांकित कर लेवें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका भविष्य में उपयोग किया जा सकें । -
जिला दण्डाधिकारी श्री गोयल ने जिला महासमुन्द के समस्त सीमा क्षेत्र को संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 30 जून 2020 तक
तालाबंदी (लॉकडाउन) करने के दिए आदेश
महासमुंद 02 जून : विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देशों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि कारोना (कोविड-19) के संपर्क से पीड़ित संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भी यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाए। इसलिए (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपयोग को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रामक बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका हैं। अभी भी संक्रमण की स्थिति कई स्थानों पर संभावित हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सम्पूर्ण जिले में लागू तालाबंदी (लाॅक डाउन) की समय-सीमा में वृद्धि करते हुए 30 जून 2020 तक लाॅकडाउन बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के तहत इनमें सार्वजनिक यातायात के संसाधन बस, बस स्टैण्ड आदि से यातायात प्रतिबंधित रहेगा। जिले में टैक्सी, आॅटो के परिचालन की अनुमति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की जाएगी। जिले के भीतर टैक्सी, आॅटो का परिचालन नियमानुसार हो सकेगा। अंतर-जिला टैक्सी, आॅटो परिचालन एवं आवागमन के लिए आॅनलाईन ई-पास प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रीगण नियमानुसार ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। वेबलिंक ीजजचेरूध्ध्मचंेेण्बहबवअपक19ण्पद के माध्यम से भी मोबाईल नम्बर से रजिस्टर कर अंतर-जिला आवागमन के लिए ई-पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन ई-पास के बिना अंतर-जिला टैक्सी, आॅटो परिचालन की अनुमति नहीं होगी। बिना अनुमति परिचालन की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
टैक्सी, आॅटो में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क धारण करना, स्वच्छता एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना नियंत्रण के लिए अन्य एडवाईजरी का कडा़ई से पालन करना अनिवार्य हैं। टैक्सी, आॅटो अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों का परिवहन नहीं करेगा। ऐसा किए जाने पर अनुमति निरस्त मानी जाएगी एवं उचित कार्रवाई की जाएगी। व्यक्तियों के अन्र्तजिला एवं अन्र्तराज्यीय परिवहन बिना अनुमति प्रवास वर्जित होगा। केवल आपातकालीन चिकित्सा स्थिति, अपरिहार्य स्थिति या अन्य अत्यावश्यक स्थिति में ही निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ई-पास के माध्यम से आवागमन की अनुमति अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय द्वारा की जाएगी।
जारी आदेशानुसार सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान इत्यादि बंद रहेंगे। सभी सिनेमा हॉल, जिम (व्यायाम शाला), स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, नाट्यशाला बार एवं सभागार एवं इस प्रकार के स्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। शाॅपिंग माॅल, सार्वजनिक पार्क, स्पोट्स काॅम्प्लेक्स एवं स्टेडियम 07 जून 2020 तक बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद, शैक्षिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अन्य सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी संास्कृतिक एवं पर्यटन स्थल जनसाधारण के लिए पूर्णतः बद रहेंगे। धार्मिक सामूहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। धार्मिक स्थल, पूजा के स्थल 07 जून तक बंद रहेंगे। अंत्येष्ठि, अंतिम संस्कार संबंधित आयोजन मेें 20 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इसकी सूचना एवं शामिल होने वाले व्यक्तियों की सूची देनी होगी। वैवाहिक कार्यक्रम संबंधी आयोजन में 50 व्यक्तियों से अधिक के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। इस कार्यक्रम के लिए अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना अनिवार्य होगा।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत् विदेश, अन्य राज्य, अन्य जिले से आने वाले सभी नागरिकों को होम क्वारेंटाईन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। गुटखा, तम्बाकू, गुड़ाखू का उपयोग एवं थूकना सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थल पर थूकते पाए जाने पर जुर्माना किया जाएगा। आवासीय होटल, लाॅज 07 जून 2020 तक बंद रहेेंगे। ग्रामीण एवं नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित ढाबे 07 जून 2020 तक ढाबे, होटल में डायनिंग फैसिलिटी नहीं रहेगी, केवल पैक्ड फूड ही उपलब्ध कराएंगे। सभी कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम अपने समय पर खुलेंगे। सभी दुकानंे, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि प्रातः 07ः00 बजे से शाम 07.00 बजे तक खुली रहेगी एवं मेडिकल स्टोर्स प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक खुली रहेंगी। ऐसी दुकाने और प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह सप्ताह में 06 दिन खुलेंगे एवं पूर्व की भांति साप्ताहिक अवकाश के 01 दिन बंद रहेगी एवं उक्त दिवस आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी।
ठेला, गुमटी संचालक को ठेले, गुमटी में केवल टेकअवे का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। दो ठेलों, गुमटियों के बीच कम से कम 20 फीट की दूरी रहेगी। ठेले, गुमटी में खड़े होकर खाने की सुविधा नहीं दी जाएगी। ठेले के पास गोल मार्किंग की जाएगी, दूरी बनाकर खड़ा होना होगा। 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, सह-रूग्णता, बीमार, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अत्यावश्यक एवं स्वास्थ्यगत कारणों को छोड़कर, घर पर ही रहने की सलाह दी जाती हैं। महासमुंद जिला अंतर्गत शाम 07ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति अनावश्यक परिभ्रमण नहीं करेगा एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों एवं सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य हैं।
सभी कार्यालय, प्रतिष्ठान, सेवाओं के प्रमुखों की यह जिम्मेदारी होगी, कि लॉकडाउन उपायों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग), स्वच्छता एवं इस संबंध में भारत सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का अनिवार्य रूप से अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे। कंटेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्क सेवाओं को ही अनुमति होगी। इन आदेशांे एवं दिशा-निर्देशांे के उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 भारतीय दण्ड संहिता 1860 के धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जैसे लागू हों के अंतर्गत कार्रवाई के भागी होंगे। -
समय-सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 02 जून 2020/ कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए अपनी पहली समय सीमा की बैठक प्रारंभ की।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों पर चर्चा की तथा लंबित आवेदनों का यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में एटीएम लगाने के लिए एलडीएम को निर्देष दिये। इसी तरह कलेक्टर ने आंगनबाडी केंद्रों में सोलर सिस्टम लगाने, विद्युत आपूर्ति, षासकीय आवास आबंटन, जल जीवन मिषन योजना, राश्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पेंषन योजना, राषन दुकानों में पर्याप्त भण्डारण, सिटी बस संचालन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की प्रगति, हाट बाजार क्लीनिक योजना की प्रगति विवरण, सुपोशण अभियान, नषा मुक्ति केंद्र, मौसमी बीमारी से बचाव, दिव्यांगों को ऋण वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण एवं प्रसंस्करण, षैक्षणिक संस्थाओं को प्रारंभ करने, षालाओं के रंग रोगन एवं आवष्यक मरम्मत कराने, स्कूलों और आश्रमों को साफ-सुथरा और सामान्य संचालन के लिए तैयार करने, मनरेगा प्रगति, स्क्रैप का डिस्पोजल, जिले में टिड्डी की समस्या एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अद्यतन जानकारी ली तथा संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
कोरबा 02 जून : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आये श्रमिकों तथा अन्य लोगों को 14 दिन तक ठहराने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं। इन क्वारेंटाइन सेंटर के संचालन के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पाली तहसील के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदीबाजार क्वारेंटाइन सेंटर में व्याख्याता श्री बी.एन.दिवाकर को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था। श्री दिवाकर ने सौंपे गये दायित्व का उचित निर्वहन नहीं किया और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन न करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर के संचालन में लापरवाही बरती।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कार्य में लापरवाही बरतने व कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के लिए प्रभारी अधिकारी क्वारेंटाइन सेंटर हरदीबाजार श्री बी.एन.दिवाकर व्याख्याता बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदीबाजार को आगामी आदेश पर्यन्त तक निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री दिवाकर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली कोरबा में नियत किया गया है।