- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 06 जून : कलेक्टर श्री शिव अंनत तायल के नेतृत्व में एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार जाम्बुलकर के मार्गदर्शन में 188 क्वारेंटाइन सेन्टर के 311 गर्भवती माताओं को पौष्टिक किट स्वं-सहायता समूह व जनसहभागिता के माध्यम से स्वेच्छा से लाॅकडाॅउन जैसी विपरीत परिस्थितियों में संवेदनशीलता को समझतें हुए सकारात्मक पहल करते हुए क्वारेंटाइन सेन्टर में रूकी हुई महिला श्रमिक जो गर्भवती है उन्हे प्रदाय किया गया। प्रवासी मजदूर जिसमे गर्भवती महिला जो क्वारेंटाइन सेन्टर मे रुके हैं, उनकी बेहतर देखभाल के लिए जिला प्रशासन की पहल पर सुपोषण किट का वितरण किया जा रहा है। उक्त किट में गुड़, चना, फल्लीदाना, दूध पाउडर, खजूर, सेव, केला, नारियल, एवं रेडी टू ईट का गुड़ से बना हुआ भी प्रदाय किया जा रहा है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा उक्त रचनात्मक कार्याे में कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है। पौष्टिक किट प्रदाय करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाना है ताकि माताएंे अपने घर में जाकर भी पौष्टिक व संतुलित आहार का सेवन करें तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें एवं उनका आने वाला बच्चा भी स्वस्थ सुपोषित व हेल्दी हो। गर्भवती माताओं ने पौष्टिक किट प्राप्त कर विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उनमें हर्ष व खुशी की स्थिति व्याप्त है। -
प्रत्येक कन्ट्रोल रुम के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये
बेमेतरा 06 जून : प्रदेश में करोना वायरस के संक्रमित मरीजों के बढते ग्राफ को ध्यान रखते हुये बेमेतरा जिला की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जिले के चारों वि.खं. सहित जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का गठन किया हैं। ये कन्ट्रोल रूम में चैबीसों घंटे कार्यशील रहेगा इसमें रोस्टर अनुसार कर्मचारियों/अधिकारियों को तैनात किया गया हैं। इन कर्मचारियों को संकमित मरीज की सूचना प्राप्ति से लेकर उनके इलाज उपरान्त मुक्त होने तक की सभी कार्यो के क्रियान्वयन व फालोअप तक का दायित्व सौपा गया हैं। आज जिला परिसर के दृष्टि सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग सहित चारों ब्लाक व जिला के कन्ट्रोलरूम के सभी लोगों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुये कलेक्टर शिव अन्नत तायल ने प्रायमरी कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम, सैम्पलिंग टीम और सैनिटाईजेशन टीम सहित परिवहन टीम को संक्रमित मरीज की सूचना प्राप्त होते ही निर्धारित समय सीमा में टीमों के प्रत्येक सदस्य को सूचित करते हुये उन्हें गन्तब्य को रवाना करना हैं। इस कार्य के लिए प्रत्येक टीम को शिफ्टवार दिनांकवार 9-9 कर्मचारियो की सोमवार से रविवार के लिए आदेशित किया गया हैं। इन कर्मचारियों को कार्य की महत्ता को समझातें हुये प्रत्येक आवश्यकता के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय दायित्वान किये गये अधिकारियों के नाम नम्बरों की प्रति उपलब्ध कराई गई हैं। संक्रमितो की बढ़ती संख्या में उनकी भूमिका में किसी प्रकार की त्रुटि नही होने के प्रति सचेत करते हुये चेतावनी दी कि उनके द्वारा हुई गलतियों की सजा के लिये वे तैयार रहेगें।
प्रत्येक कन्ट्रोल रूम के लिये जिला स्तर के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं वे अपने अपने कन्ट्रोल रूम के कार्यों के निस्पादन के प्रति सजग रहेगें। इस बैंठक को हेल्थ ओ.आई.सो. संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, डॉ.सतीश शर्मा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योति जसाठी नोडल अधिकारी कोविड 19 ने भी संबोधत किया। जिले के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संबंधी लाक डाउन कराना प्रभावित क्षेत्रों से आवागमन को प्रतिबंधित करना, संक्रमित जन की ट्रेकिंग हिस्ट्री हेतु सी.डी.आर. निकलवाना संबंधी प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक होगें। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग व कान्टेन्टमेन्ट जोन की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होगें इनके सहयोग हेतु शिक्षा अधिकारी, राजस्व अधिकारी लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग होगें।
आइसोलेशन सेन्टर कोरेन्टाइन सेन्टरों में आवश्यक उपकरण व सामग्री की आपूर्ति जिला स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग होगें इस कार्य में श्री संदीप ठाकुर डिप्टी लेक्टर ओ.आई.सी. का कार्य करेगें। सेन्टरों में आवश्यक सुविधा प्रदाय हेतु पी.एच.ई. विभाग के साथ खाद्य विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दायित्व दिया गया हैं जिला प्रभारी का कार्य संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा होगें। कनटेन्टमेन्ट जोन व बफर जोन मे एक्टिव सर्वेलेंस के कार्य के लिए शिक्षा विभाग, महिला बाल कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और मुख्य कार्यपलन अधिकारी दायित्ववान होंगे। जिल पंचायत के सीईओ जिला प्रभारी का कार्य सम्पन्न करेंगें।
संक्रमण बढ़ने की स्थिति मे क्षेत्र के रहवासियों की शिफ्टिंग स्थान का चयन और आवश्यक संसाधनों का आंकलन का कार्य पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ परिवहन विभाग करेंगंे। इसके जिला प्रभारी अपर कलेक्टर श्री संजय कूमार दीवान होंगे और इन स्थानों के लिए विद्युत आपूर्ति एवं स्थलों को सेनेटाईजेशन संबंधि कार्य को स्वास्थ्य विभाग व नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे उनके मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से सम्पन्न कराने की व्यवस्था देखेंगें।
सभी ब्लाॅक के कन्ट्रोल रुम जिला कन्ट्रोल रुम से सतत् संपर्क मे रहेंगे। संक्रमित की सूचना से उन स्थानों मे एम्बुलेंस भेजने, सैम्पलींग टीम और सर्वेलेन्स टीम को निर्धारित समय मे भेजने उन्हे सुचित करने और प्राइमरी कान्ट्रेक्ट के व्यक्तियों को क्वारेंटाइन सेन्टर हेतु वाहनों को रवाना करना समय-समय पर उनसे फीडबैक लेना आदि कार्य निधारित अवधि मे पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। और सभी संबंधि अधिकारियों के नाम, पद नाम कार्य के साथा संपर्क नम्बर प्रदाय किया गया है। - बेमेतरा 06 जून : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा द्वारा कोरोना महामारी काल में महिला स्व-सहायता समूह, नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी एवं अन्य किसानों को वर्ष भर आय का साधन देने वाली मशरूम उत्पादन तकनीक का प्रारंभ किया जायेगा। इसके अंतर्गत जिले के कृषको को मशरूम उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण करके सीखने के सिद्धांत पर प्रशिक्षण देने के लिए एक कार्ययोजना जिला प्रशासन को प्रस्तुत किया गया है। जिससे जिले में उत्पादित होने वाले धान के पैरा का समुचित उपयोग होगा। इससे किसान उच्च गुणवत्ता वाले मशरूम का उत्पादन कम से कम जगह में करके ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकते है। जिसे वे स्वयं भी खायेगें एवं दुसरो को भी उपलब्ध करायेंगें। उत्पादित मशरूम कुपोषण को दूर करने में सहायक है एवं इसमें औषधीय गुण होने के कारण स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है।
इससे जिले वासियों को भी 8 महीने मशरूम उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस फसल का उत्पादन महिलायंे एवं अन्य जिले में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आसानी से कर सकतें है। इसमें कुछ दिनों का प्रशिक्षण लेने के पश्चात वे खुद इसे कम लागत पर आरंभ कर सकतें है। इसकी व्यवस्था कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में महीने में दो पाली में 30-30 लोगो को मुफ्त में दी जाने की व्यवस्था की जायेगी। इस प्रशिक्षण को इच्छुक व्यक्ति, किसान एवं महिलायें 4 दिन में मशरूम उत्पादन की तकनीक करके सीखेंगें एवं पारंगत होने के बाद प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा, जिसका उपयोग कर वे बैंक से लोन लेकर इस व्यवसाय को शुरू कर अपनी आय में वृद्वि कर सकते है। -
आपदा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सेवा के लिए अधिकारी-कर्मचारी नियुक्तजिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री पाण्डे नियुक्त
जशपुरनगर 06 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में वर्षा ऋतु के दौरान प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ की उचित प्रबंधन एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्ष्य से जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है एवं नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर जशपुर श्री आर.एन. पाण्डे को नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कक्ष का दूरभाष नंबर 07763-223732 एवं फैक्स नंबर 07763-223460 है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष 36 में 24 घंटे आपातकालीन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों की तीन पाली में ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक पाली में कार्य करने के लिए दो-दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके अंतगर्त प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए श्री रंजन ताम्रकार सहायक ग्रेड-03 जिला पंचायत समाज कल्याण जशपुर एवं श्री चन्द्रशेखर अजाद चैकीदार जल संसाधन उप संभाग जशपुर, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे के लिए श्री दीपक कुजूर सहायक ग्रेड-02 लोक निर्माण विभाग जशपुर एवं श्री रंजन कुमार भारती भृत्य विकासखंड शिक्षा कार्यालय जशपुर, तथा रात 10 बजे से सबेरे 6 बजे के लिए श्री विजय बारीक सहायक ग्रेड-03 जिला रोजगार कार्यालय जषपुर एवं श्री राकेश शर्मा कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सालय सेवा जशपुर की नियुक्ति की गई है।
इसी प्रकार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार के सबेरे 6 से दोपहर 2 बजे तक श्री षैलेन्द्र कुजूर सहायक ग्रेड-03 लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक 1 जशपुर एवं श्री सुरेश राम भृत्य परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना जशपुर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे के लिए श्री साउ राम सहायक ग्रेड-03, भू-अभिलेख शाखा जशपुर एवं श्री हरि सिंह भृत्य कार्यालय कार्यपालन ग्रामिण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर, रात 10 बजे से सबेरे 6 बजे श्री विनय कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड-03 लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक जशपुर एवं श्री शिवरतन सिंह सहायक कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रत्येक बुधवार एव शनिवार को सबेरे 6 बजे से दोपहर 2 बजेे के लिए श्री ओमप्रकाश बाघव सहायक ग्रेड-03 शासकीय हाई स्कूल पैकू एवं श्री राजेश राम भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी जाति कल्याण विभाग जशपुर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे के लिए श्री अमित कुमार भगत सहायक ग्रेड-03 कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर एवं चैकीदार श्री महाबीर यादव जल संसाधन संभाग जशपुर, एवं रात 10 बजे से सबेरे 6 बजे के लिए सहायक ग्रेड-03 कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर श्री अजीत कुमार टोप्पो एवं भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी जाति कल्याण विभाग जशपुर श्री अमरदीप टोप्पो की नियुक्ति की गई है। एवं प्रत्येक रविवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे के लिए परिचारक श्री अवधेश यादव उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जशपुर एवं परिचारक श्री दिल बहादुर गुरूंग उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए जशपुर, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे के लिए सहायक ग्रेड-03 लोेक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जशपुर श्री बजरंग माणिकपुरी एवं भृत्य कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर श्री सतीश सिंह एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के लिए सहायक ग्रेड-03 जिला पंचायत जशपुर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं भृत्य उप संचालक कृषि विभाग जशपुर श्री हरिश कुमार यादव की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर श्री कावरे ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश देते हुए आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैै। - जशपुरनगर 06 जून : जशपुर जिले में अब तक 18.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है, जो बीते 10 वर्षां की तुलना में 6 जून तक औसत वर्षा 10.9 मिमी हुई है।भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 37 मिमी, मनोरा में 9 मिमी, कुनकुरी में 46 मिमी, दुलदुला में 22 मिमी, फरसाबहार में 3.9 मिमी, बगीचा में 12 मिमी, कांसाबेल में 12 मिमी एवं पत्थलगांव में 9.2 मिमी वर्षा हो चुकी है।
-
जिला प्रषासन द्वारा 12 बिंदुओं में जारी किया गया दिशा निर्देश
प््राचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने के लिए किया जा रहा प्रयासमनरेगा कार्य स्थल प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रारंभ के पूर्व पर दिया जा रहा है समझाईश
जशपुरनगर 06 जून : कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जशपुर श्री के.एस.मण्डावी के निर्देशन में मनरेगा कार्यस्थलों पर कोरोना महामारी से बचाव और जरूरी सावधानियों के बारे में श्रमिकों को नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिव के द्वारा सभी कार्यस्थलों में सप्ताह में एक दिन काम शुरू होने के पहले श्रमिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो ‘क्या करें और क्या नहीं’ की जानकारी दिया जा रहा है। जिला प्रषासन, राज्य सरकार द्वारा जारी 12 बिन्दुओं की जानकारी जनजागृति संदेश के प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु जागरूक किया जा रहा है। मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा इन निर्देशो को शपथ के रूप में पालन किया जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थल पर कार्य के दौरान श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा 12 बिन्दुओं की दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसे प्रत्येक सप्ताह रोजगार सहायक सचिव के माध्यम से समस्त श्रमिकों को पालन करने हेतु आग्रह किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मजदूरों को सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू, खैनी इत्यादि नहीं चबाने तथा थूकने की मनाही के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम एक मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखने, व्यक्तिगत साफ-सफाई, श्वसन और हाथ की स्वच्छता सहित व्यक्तिगत स्वच्छता बनाएं रखने जैसी सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।कार्यस्थल पर श्रमिकों को अपने आँख, नाक व मुॅह को छूने से बचने, हाथों को बार-बार साबुन पानी से धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने, घर के अंदर या बाहर नियमित स्वच्छता रखने अनावश्यक यात्रा से बचें, कोरोना को हराने वालो के प्रति संवेदना रखे, सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान करने, सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, बिना हाथ मिलायें या गले मिले, हाथ जोड़कर अभिवादन करने, आदि जन जागृति सन्देशों की जानकारी दिया गया है, जिससे श्रमिकों में सकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री के. एस. मण्डावी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश मनरेगा श्रमिकों के साथ-साथ ग्रामीण जनों के लिए अत्यंत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है। जिला अंतर्गत मनरेगा कार्यस्थ्लों पर इनका वाचन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे कार्य के दौरान लोगों में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रही है। -
फल, दूध एवं अन्य पोषण आहार उपलब्ध करा, दे रहे है घर जैसा माहौल -अंजूलता लकड़ा
क्वारेंटाईन सेंटरों में श्रमिको के लिए है समुचित व्यवस्थाभोजन, पानी, बिजली, शौचालय, बिस्तर और सोने के लिए बेड के साथ अन्य बुनियादी सुविधा सेंटरों में उपलब्ध हैंगर्भवती महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर 06 जून : जशपुर जिले के रहने वाले आम नागरिक जो छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए थे। कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए लागू किये गए लाॅकडाउन की स्थिति में वहीं बुरी तरह फॅसे हुए थे उनको प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में वापस लाने का सिलसिला जारी है। कलेक्टर श्री महादेव कांवरे के निर्देशन में जिले में वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को सुरक्षित क्वारेंटाईन सेंटरों में ठहराने के लिए सभी सेंटरों में आवश्यक समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 3974 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3349 एवं महिलाओं की संख्य 625 शामिल है।
जिले के क्वारेंटाईन सेंटरों में ठहरे प्रवासी श्रमिकों में गर्भवती महिलाओं की संख्या 28 है। इन सेंटरों में गर्भवती महिलाओं का जिला प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी क्वारेंटाईन सेंटर जहां गर्भवती महिलाएं ठहरी हुई है वहां उनके खान-पान का समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले सभी गर्भवती महिलाओं द्वारा इन सेंटरों में घर जैसी सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार के मुख्या श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।
केरल से वापस लौटी कुनकुरी विकासखंड के ग्राम भंडरी की रहने वाली श्रीमती अंजूलता लकड़ा जो कि गर्भवती हैै उन्हे क्वारेंटाईन सेंटर में फल, दूध एवं आवश्यक पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे उनके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिल सके। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर में सारी आवश्यक सुविधा बिस्तर, भोजन, पानी, बिजली, पंखा एवं शौचालय के साथ अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें घर जैसा माहौल दिया जा रहा है। कुछ ऐसा ही कहना है महाराष्ट्र से वापस आई गर्भवती महिला श्रीमती राजकिशोरी कुजूर का, उन्होंने बताया कि देश में लगे लाॅकडाउन के दौरान वे अपने पति के साथ मुबंई में फंसी हुई थी, वहां उनके पास रहने के लिए न तो मकान उपलब्ध था और न ही भोजन की पर्याप्त उपलब्धता। कुछ दिनों में ही जमापूंजी भी खर्च हो गई अब उन्हें वापस अपने घर सुरक्षित पहुंचने की चिंता सताने लगी। कोरोना संक्रमित होने के डर एवं वापस सुरक्षित अपने घर पहुंचने की आस में वे अपने दिन काट रहे थे। ऐसे में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन एवं बस के माध्यम से अन्य राज्यों में फंसे इन प्रवासी श्रमिकों को वापस अपने राज्य लाने की सार्थक पहल की गई। जिसके माध्यम से हम श्रमिक वापस अपने घर पहुुंच सके है।
यहां वापस आने पर क्वारेंटाईन सेंटर में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना जांच के लिए खून का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि सेंटरों में श्रमिकों के लिए आवश्यक समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही गर्भवती महिलाओं का खासकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें पोषक आहार की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दूध एवं फल प्रदान किया जा रहा है। साथ ही सोयाबीन, सहजन, आदि सब्जी के रूप मेें दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनोरंजन के लिए इन सेंटरों में टीवी, रेडियो की भी व्यवस्था है। जहां सोशल डिस्टेंस के साथ ही श्रमिक टीवी का आनंद लेते है। इन सेंटरो की साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की गई है। यहाॅं रह रहे लोगों का सबेरे नास्ते से लेकर रात के खाने की उचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। इन सेंटरों में रह रहे सभी प्रवासी श्रमिकों द्वारा मास्क के उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया जा रहा है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 06 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए बगीचा विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर माध्यमिक शाला बच्छरांव के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अनय वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी।
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री रोहित व्यास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस बगीचा श्री मनीष कुंवर, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री एच.एस.साय, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री विनोद कुमार सिंह, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री मनिराम यादव, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग बगीचा श्रीमती सुचिता मिंज, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा डाॅ. आर.एन.दुबे एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम पबंधक श्री अनुप लकड़ा, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद बगीचा श्री विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार बगीचा श्री तुलसीदास मरकाम एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। - एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों में 6वीं में प्रवेष हेतु परीक्षा 26 जून को
जशपुरनगर 06 जून : प्रदेश में संचालित प्रयास अवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेष हेतु 24 जून 2020 दिन बुधवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर नगर में समय 10ः30 बजे से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु 26 जून 2020 दिन शुक्रवार को समय 10ः30 बजे से जिला मुख्यालय में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर, म.ल.बा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर, शासकीय नवीन आदर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर, शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय गम्हरिया, सरस्वती षिषु मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय जषपुर एवं जषपुरान्चल उच्च.माध्य.विद्यालय (बाधरकोना), जषपुर में आयोजित किया जाना है।
उपरोक्त परीक्षा हेतु प्रवेष पत्र संबंधित विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेष पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित परीक्षा केन्द्र में 01 घण्टा पूर्व प्रवेष पत्र प्राप्त कर सकते हैं, इस हेतु परीक्षार्थी अपने पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ्स साथ रखें। परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों को मास्क लगाना (नाक एवं मुह ढ़का होना) अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेष के पूर्व हाथ साबुन से साफ करना/सेनेटाईज करना आवष्यक होगा। परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के 01 दिन पूर्व सेनेटाईज कराया जायेगा। - क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए सोने के लिए बिस्तर और बेड की व्यवस्था करेंसीमांकन के प्रकरणों को बरसात से पूर्व करने के दिए निर्देशआॅनलाईन एण्ट्री में प्रगति लाएकलेक्टर ने राजस्व प्रकरण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर कीआरबीसी 6-4 वाले प्रकरणों में गंभीरता और संवेदनशीलता से हितग्राहियों को मुआवजा राशि का वितरण करें
जशपुरनगर 06 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अपने कक्ष में मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार से राजस्व प्रकरणो ंकी विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरण, विवादित-अविवादित, डायवर्सन, नक्सा-खसरा, सीमांकन एवं एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट के प्रकरण 7500 वर्गफूट से कम क्षेत्र की भूमि वाले अतिक्रमण की हुई शासकीय भूमि का नियमितकरण, शहरी स्लम पट्टों का नवीनीकरण, वन अधिकार पत्र के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव सुरक्षा की दृष्टि से साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर में सांप-बिच्छु से सुरक्षित रखने के लिए सभी क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए सोने के लिए बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर में बैड को दिवाल से सटाकर न लगाए, ताकि श्रमिकों मजदूरों को जीव-जन्तुओं से सुरक्षित रखा जा सकें। कलेक्टर ने कहा है कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। कलेक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर के शौचालय को भी प्रतिदिन दो से तीन बार सफाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकें।
कलेक्टर समीक्षा के राजस्व प्रकरणों के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकृत प्रकरणों के निराकृत प्रकरणों का आॅनलाईन एण्ट्री करने के लिए कहा है। उन्होंने प्रकरणों के निराकरण के दौरान शासन के निर्देशों का भी भली-भांति पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कांसाबेल, मनोरा, पत्थलगांव, कुनकुरी के तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए नामांतरण, विवादित-अविवादित के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पत्थलगांव तहसीलदार को सीमांकन के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए बरसात से पूर्व निराकरण करने के लिए कहा है। साथ ही अधिकारियों को अवगत कराया गया कि अपने क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जो 10 किलो चावल की पात्रता रखते हैं उनका भी चिन्हांकन करने के लिएकहा है। समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को 7500 वर्गफीट तक के अतिक्रमण वाली शासकीय भूमि का नियमितकरण किया जाना है ऐसे अतिक्रमणधारियों को नोटिश जारी करने के भी कहा है ताकि राज्य शासन की योजना का लाभ उठा सकंे और अपनी भूमि का मालिकाना हक प्राप्त कर सकें। उन्होंने अधिकारियों से शहरी स्लम पट्टों के नवीनीकरण और फ्री होल्ड के संबंध में जानकारी ली उन्होंने कहा कि शहरी स्लम पट्टो का नवीनीकरण फ्री होल्ड के अधिकारी प्रकरण बनाकर अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो ंसे वन अधिकार पत्र, आरबीसी 6-4 के प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी ली। आरबीसी 6-4 के प्रकरणों को गंभीरता और संवेदनशीलता से हितग्राहियों को मुआवजा राशि का वितरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पानी में डूबने, सांप बिच्छु काटने, आकाशीय बिजली वाले प्रकरण आते हैं तो तत्काल प्रकरण बनाकरके मुआवजा राशि का भुगतान करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जशपुर एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, बगीचा एसडीएम श्री रोहित व्यास, फरसाबहार के एसडीएम श्री नानसाय भगत, नीलांकर बासु, तहसीलदार एवंनायब तहसीलदार मोबाईल एप्लिकेशन से जुड़कर कर राजस्व प्रकरण की जानकारी दी। -
जशपुरनगर 06 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 3974 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3349 एवं महिलाओं की संख्य 625 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 445 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 276 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 455 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 468 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 1042 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 411 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 456 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 421 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। -
कुनकुरी में जल संसाधन विभाग पहुंचकर उन्होंने वर्षामापी यंत्र से वर्षा की जानकारी ली
जशपुरनगर 06 जून : कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 5 जून को कुनकुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गड़ाकटा में एफआरए के प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली। लगभग 20 एकड़ में यह प्राजेक्ट कार्य चल रहा है। जहां फिनिसिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव और जिला पंचायत सीईओ को प्रोजेक्ट की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं ताकि कार्य योजनाबनाकर कार्य पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के वर्षामापी यंत्र का भी अवलोकन किया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष 5 जून 2019 को 16.02 मिमी वर्षा तक हुई थी। वर्तमान में गत वर्ष की अपेक्षा जिले में 05 जून 2020 की स्थिति में 46 मिमी वर्षा दर्ज की है। जो कि गत वर्ष की अपेक्षा अधिक वर्षा को दर्शा रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, कुनकुरी एसडीएम रवि राही एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। - सूरजपुर 06 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु ग्राम-पर्री स्थित 100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हॉस्टल एवं हॉस्टल परिसर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इस कन्टेन्मेंट जोन के लिए श्री वहीदुर्ररहमान, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमें वे कन्टेन्मेंट जोन की निगरानी के लिए अपने मार्गदर्शन में 24 घण्टें, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन सुनिष्चित करेंगें। इस कन्टेन्मेंट सेंटर के अंदर सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देषित किया है।
नियुक्त नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन में कार्य के लिए शिफ्टवाईज सहायक के रुप श्री ईजराईल खान, राजस्व निरीक्षक, सूरजपुर, मोबाईल नं. 9926177491, श्री मानस राज कन्हैया, राजस्व निरीक्षक, पचिरा मोबाईल नं. 7697309882, श्री कमला प्रसाद यादव, राजस्व निरीक्षक, पिलखा मोबाईल नं. 7987515163, अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं। -
सूरजपुर 06 जून : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह के द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर के फेसिलिटी क्वारंटाईन सेंटर लाईवलीहुड हास्टल पर्री में रखे गये श्रमिकों में एक के कोविड-19 पाॅजीटिव पाये जाने की पुष्टि की गई है। जिनके प्रतिवेदन के अनुसार कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा ग्राम पर्री स्थित फेसिलिटी क्वारेंटिन सेन्टर में कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) पॉजिटिव पाये जाने के फलस्वरूप कोविड -19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ग्राम - पर्री स्थित 100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हॉस्टल एवं हॉस्टल परिसर को पूर्ण रूप से कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जारी आदेष में कहा गया है कि कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले जो भी व्यक्ति हैं , वे सभी अपने - अपने कक्ष में ही रहेंगे।
बाहर के कोई भी व्यक्ति , इस कंटेन्मेंट जोन में कोविड -19 निमित्त शासकीय कर्त्तव्य में कार्यरत व्यक्ति हैं, उन्हें छोड़कर, सभी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले व्यक्तियों को जोन से बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अपरिहार्य स्थिति में किसी को बाहर से अंदर आना व अंदर से बाहर जाना है तो इस हेतु स्थानीय प्रशासन एवं नोडल अधिकारी एवं चिकित्सकीय टीम के सलाह से संयुक्त रूप से निर्णय लिया जावेगा। कलेक्टर ने घोषित कंटेन्मेंट जोन में इससे संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामग्री आपूर्ति के संबंध में शासन के एस.ओ.पी. का कड़ाई से पालन करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देषित किया है। -
प्रयास में 24 जून तथा एकलव्य में 26 जून को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
सूरजपुर 06 जून : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में निःषुल्क प्रवेष दिलाये जाने एवं प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेष परीक्षा वर्ष 2020-21 हेतु आवेदन जमा करने तथा प्रवेष परीक्षा की तिथि निर्धारित किया गया था। जिसे नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सावधानी को ध्यान में रखते हुए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के निर्देष पर परिवर्तन किया गया है।
प्रवेष तिथियो में परिवर्तन के फलस्वरूप अब प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेष परीक्षा वर्ष 2020-21 में प्रवेष परीक्षा की तिथि 09 जून 2020 को बढ़ाकर 24 जून 2020 दिन बुधवार समय प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक कर दिया गया है। इसके साथ ही एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेष परीक्षा वर्ष 2020-21 में प्रवेष परीक्षा की तिथि 11 जून 2020 को बढ़ाकर 26 जून 2020 दिन बुधवार समय प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक कर दिया गया है। -
सूरजपुर 06 जून : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने पौधो का रोपण कर उत्साह पूर्वक प्रगति के प्रति अपना आभार प्रकट किया। प्रकृति के महत्व को समझना आज के समय की आवष्यकता ही नही अनिवार्य है। शुद्ध आॅक्सीजन और भांति-भांति प्रकार के मीठे फलों को प्रदाय करने वाले वृक्ष आज धरती में कम होते जा रहे हैं यही कारण है, कि मानव को वर्तमान में कई विपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। विष्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2020 को इसी महत्ता को समझते हुए जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने इस दिन पौधो का रोपण कर मनाया। .
इसी तारतम्य में सूरजपुर के ट्रांजिस्ट हास्टल में अधिकारी व कर्मचारियों ने छायादार व फलदार पौधो के साथ ही पुष्पों के पौधो का रोपण किया। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड लगाते हुए सभी अधिकारियों ने एक-एक पौधे को जीवित रखने की जिम्मेदारी ली है। इस दौरान श्री समीर तिर्की, श्री घनष्याम पाणिग्राही, श्री अजीत एक्का, श्री रविषंकर कोमरा, श्री हिमेष कुजूर, श्री अजय चन्द्राकर, श्री किर्ती खुसरो, श्री राजेष पटेल, श्री मोहित साहू मौजूद थे। -
सूरजपुर 06 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिले में राम वन गमन मार्ग का सर्वेक्षण, मार्ग का सौन्द्रयीकरण, मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण, मार्ग में आने वाले विभिन्न स्थानों पर कैफेटेरिया का निर्माण, शौचालय निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था किये जाने हेतु समिति का गठन किया गया है।
जारी आदेश के तहत गठित समिति में श्री आकाश छिकारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री जे. आर. भगत वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, श्री एस.के. विश्वकर्मा कार्यपालन अभिंयता लोक निर्माण विभाग, श्री ओ.पी. सिंह कार्यपालन अभिंयता प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना सूरजपुर, श्री एम.एस. राजपूत कार्यपालन अभिंयता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सूरजपुर, श्री गौस बेक व्यायाम शिक्षक संलग्न जिला पंचायत सूरजपुर, श्री मोहन साहू टूरिज्म स्टडी में डिप्लोमा धारक ग्राम शिवप्रसादनगर जिला सूरजपुर को सम्मिलित किया गया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा गठित समिति को रामपथ गमन मार्ग के विकास हेतु आपसी समन्वय से आवष्यक कार्यवाही करने व कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत करने निर्देषित किया गया है। -
राषि प्राप्त कर खरीफ फसल के लिए खाद, बीज की कर रहें खरीदी
सूरजपुर, 06 जून : कृषक को भगवान और मिट्टी को सर्वोपरी मानने वाली मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की सरकार ने आज अपने वादो को पूरा करते हुए कोरोना महामारी के संकटकाल में भी कृषकों के लिए सर्वप्रथम सोंचा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को बोनस राषि का चार किस्तों में प्रदाय करने योजना बनाई है। जिसकी प्रथम किस्त 21 मई 2020 को योजना के प्रारंभ तिथि को ही किसानों के खातें में अंतरण कर दी गई। जिससे किसानों के घर में खुषहाली वापस आई है, जो किसान कोरोना महामारी के कारण किये गये लाॅकडाउन के प्रभाव से घर चलाने में असमर्थ थे, उन्हें राषि मिलने से राहत पहुॅची है। इसके अलावा किसान प्रथम किस्त की राषि पाकर खेतों की जुताई, खाद तथा बीज की खरीदी का कार्य कर रहें हैं। इस योजना में राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2020 के लिए धान, मक्का, सोयाबीन, मुंगफली, तिल, अरहर, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी और रबि में गन्ना फसल को शामिल किया गया है।
इसी क्रम में सूरजपुर के ग्राम लांची निवासी कृषक फूलन राम पिता रामदीन ने बताया कि उन्होनें समर्थन मूल्य 68.80 क्विंटल धान की बिक्री की थी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 12 हजार रूपये प्रथम किस्त के रूप में खाते में आये हैं, जिससे बहुत खुषी हो रही है। इसके साथ ही राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होनें कहा कि शासन बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं, और कृषकों के उम्मीदों पर खरा उतर रही है। अभी बारिष भी अच्छी हो रही है जिससे खाद, बीज की खरीदी करके अब खेतों में अच्छी फसल उगा पायेंगें। राज्य सरकार खेती किसानी के समय राषि देकर किसानों की बहुत सहायता कर रही है। -
क्वारेंटाइन सेंटर अमगांव से दो और पचरा से एक प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित
कोरबा 06 जून : जिले में आज तीन नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। तीनों मरीज क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराये गये प्रवासी श्रमिक हैं। इनमें से 2 श्रमिक पाली विकासखंड के क्वारेंटाइन सेंटर अमगांव में ठहराये गये हैंे और एक श्रमिक पोड़ीउपरोड़ा के पचरा क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराये गये हैं। श्रमिकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आते ही मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल दोनों जगहों पर पहुंचे। यहां उन्होंने श्रमिकों की टेªवल हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी ली। पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ तीनों श्रमिकों को ईलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल कोरबा भेज दिया गया है। इन दोनों क्वारेंटाइन सेंटरों को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार सेनेटाइज करने और मजबूत बेरिकेटिंग कर इलाके में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश मौके पर दिये हैं।
क्वारेंटाइन सेंटर अमगांव में ठहराये गये दोनों प्रवासी श्रमिक बस के माध्यम से महाराष्ट्र के ठाणें से 22 मई को कोरबा जिला पहुंचे थे जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। इनमें से एक 20 वर्षीय युवक श्रमिक पाली विकासखंड के बंधिया पारा सिल्ली और दूसरा 21 वर्षीय युवक श्रमिक जिल्गा बरपाली का मूल निवासी है। यह दोनों श्रमिक काम की तलाश में महाराष्ट्र गये थे। क्वारेंटाइन सेंटर अमगांव में दो जून को कोरोना जांच के लिए दोनो प्रवासी श्रमिकों के मुंह एवं नाक का स्वाब सेम्पल लिया गया था। आज आये रिपोर्ट में दोनों श्रमिकों का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर अमगांव में कुल 30 प्रवासी श्रमिकों को ठहराया गया है। जो अधिकांश महाराष्ट्र, गुजरात एवं दिल्ली से लौटे हैं।
पोंड़ी उपरोड़ा विकासखंड के पचरा क्वारेंटाइन सेंटर में भी एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह युवक 28 मई को दिल्ली से यहां पहुंचा था। जिसे प्रशासन ने एतिहातन क्वारेंटाइन किया था। इसी सेंटर से तीन दिन पहले दो अन्य श्रमिक भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री और कान्टेक्ट हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग द्वारा पता की जा रही है। युवक को ईलाज के लिये विशेष कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। -
कोरबा में तीन नए क़ोरोना केस.... सभी प्रवासी श्रमिक, पहले से ही थे क्वॉरंटाईन में, दो पाली और एक पौड़ी के सेंटर में है ठहरे.... सभी पुरुष ... पूरी जानकारी थोड़े समय में दो जाएगी..
-
कोरबा 05 जून : कोरबा में आज एक साथ मिले 40 कोरोना पाजिटिवों को मिलाकर जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 94 हो गई है। इनमें से 32 लोग एम्स रायपुर और रायपुर तथा बिलासपुर के विशेष कोविड अस्पतालों में ईलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गये हैं। अन्य 62 संक्रमितों का ईलाज कोरबा, रायपुर और बिलासपुर के कोविड अस्पतालों में चल रहा है। इनके भी जल्द ही ठीक होकर वापस लौटने की उम्मीद है। कोरबा जिले में कोरोना का पहला पाजिटिव केस शहर के रामसागर पारा में 29 मार्च को मिला था। इसके बाद तीन अपे्रल को कटघोरा की पुरानी बस्ती में दूसरा केस मिलने के बाद अगले दस दिनों में ही कटघोरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 तक पहुंच गई थी। एम्स रायपुर में ईलाज के बाद यह सभी 28 संक्रमित स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं।
इसके बाद 19 मई को शहर के महाराजा इन होटल के क्वारेंटाइन सेंटर में दिल्ली से आकर रूके युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि जांच रिपोर्ट से हुई थी। यह युवक भी ईलाज के बाद ठीक होकर वापस लौट आया है। 22 मई को कुदुरमाल के क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 12 प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इन सभी मजदूरों को ईलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। जिनमें से छह प्रवासी श्रमिक स्वस्थ्य होकर वापस लौट चुके हैं। इसके बाद 29 मई को पसान के हायर सेकेण्डरी स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर में रूके युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। 30 मई को हरदीबाजार के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 31 मई को जिले में कोरोना के चार नये केस मिले थे। इसके बाद जिले के पचरा, पाली, सेंद्रीपाली, कटघोरा और करतला के क्वारेंटाइन सेंटरों में एक जून को पांच और दो जून को दो नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी।
इसी बीच दो जून की देर रात को तिलकेजा में जांजगीर-चांपा जिले के क्वारेंटाइन सेंटर से लौटी एक महिला के भी कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई थी जिसे ईलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह महिला महाराष्ट्र के पुणें से वापस अपने मायके जांजगीर-चांपा जिले में लौटी थी। जांजगीर जिला प्रशासन द्वारा उसे पुंछेली क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। -
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड से लौटे सभी प्रवासी, प्रशासन ने पहले ही किया था क्वारेंटाइन
सभी को ईलाज के लिए भेजा गया कोविड अस्पताल
कोरबा 05 जून : आज एक ही दिन में कोरबा जिले के तीन क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहराये गये 40 प्रवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। प्रवासियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पाये जाते ही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बारी-बारी से तीनों क्वारेंटाइन सेंटरों तक पहुंची। आज कोरबा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल कुदुरमाल में बने क्वारेंटाइन सेंटर से 36 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर के श्री हरिमंगलम होटल में पेड क्वारेंटाइन में रह रहे दो प्रवासी व्यक्तियों और पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड के जटगा में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे दो अन्य प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। अधिकारियों ने इन तीनों क्वारेंटाइन सेंटरों को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार सेनेटाइज करने और मजबूत बेरिकेटिंग कर इलाके में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश मौके पर दिये। तीनों सेंटरों से सभी कोरोना पाजिटिवों को एंबुलेंसों से कोरबा जिला मुख्यालय के विशेष कोविड अस्पताल में ईलाज के लिए भेज दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाये गये सभी 40 लोग 19 से 55 साल के आयु वर्ग के पुरूष हैं। इनमें से दो 55 एवं 54 साल के बुजुर्गों को स्वास्थ्यगत परेशानी के कारण एम्स रायपुर ईलाज के लिए भेजा गया है।
कुदुरमाल के हायर सेकेण्डरी स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर में गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से पिछले महिने लौटे 63 प्रवासी मजदूरों को रखा गया था। इनमें से 22 मई को पहले 12 प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिनका ईलाज बिलासपुर और रायपुर के विशेष कोविड अस्पतालों में चल रहा है। इनमें से तीन संक्रमित व्यक्ति ईलाज के बाद पूरी तरह ठीक भी हो गये हैं। उस दौरान अन्य सभी प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर में एक साथ 12 संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुनः अन्य प्रवासी मजदूरों का सेम्पल जांच के लिए भेजा था जिसमें से आज 36 अन्य प्रवासी श्रमिक पाजिटिव मिले हैं। कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे अन्य 15 श्रमिकों को अब वहां से हटाकर चचिया के क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। कुदुरमाल क्वारेंटाइन सेंटर में आज मिले 36 कोरोना संक्रमितों में से 16 लोग गुजरात से, 19 महाराष्ट्र से एवं एक मध्यप्रदेश से वापस कोरबा लौटे हैं। यह प्रवासी श्रमिक कोरबा जिले के कथरीमाल, साजापानी, तुमान, जामपाली, नोनबिर्रा, फत्तेगंज, उमरेली, गोढ़ी, बुनबिर्रा, सोहागपुर, सोहनपुर, बुढ़ियापाली, बुंदेली, कराईनारा, भंवरखोल, नवापारा, पहंदा के मूल निवासी हैं।
कोरबा शहर के श्री हरिमंगलम होटल में बनाये गये पेड क्वारेंटाइन सेंटर में अन्य प्रांतो से आये 43 प्रवासी लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया है। यहां ठहरे दो युवकों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से एक 35 वर्षीय युवक लखनउ से दिल्ली होकर हवाई जहाज से रायपुर पहुंचा था और रायपुर हवाई अड्डे से निजी टैक्सी द्वारा कोरबा आया था। प्रशासन ने उसे कोरबा पहुंचने पर क्वारेंटाइन किया था। इसी प्रकार झारखंड के गिरीडीह से राताखार निवासी एक अन्य 23 वर्षीय युवक भी निजी वाहन से कोरबा पहुंचा था। उसे भी प्रशासन ने पेड क्वारेंटाइन में रखा था। इस युवक की जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इन दोनों युवकों को भी ईलाज के लिए कोरबा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार जटगा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में 47 प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन ने ठहराया है। जिसमें से बांगों और कांटाद्वारी निवासी दो युवकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि जांच रिपोर्ट से हुई है। -
दुर्ग 05 जून : पर्यावरण दिवस के अवसर पर धमधा के 37 ऐसे क्वारंटाइन सेंटर का चिन्हांकन कर पौधरोपण आरम्भ किया गया। स्कूल में रह रहे प्रवासी मजदूरों के द्वारा मुनगा, कटहल, जामुन, जाम, आम जैसे सब्जी तथा फलदार कुल 1120 पौधे लगाए जाने का काम आरम्भ हुआ। इस कार्य हेतु जिला पंचायत ने मनरेगा के माध्यम से तैयार किये गए पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। भविष्य में तैयार पौधों के फलों का मध्यान्ह भोजन में भी उपयोग हो सकेगा। हिर्री गांव में आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 9 बजे जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक , एसडीएम धमधा सुश्री दिव्या वैष्णव तथा सीईओ जनपद पंचायत धमधा श्री प्रकाश मेश्राम द्वारा पौधरोपण किया गया।
सभी चिन्हांकित केंद्रों में प्रवासी मजदूरों द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रवासी मजदूर,सचिव,सरपंच तथा शिक्षा विभाग को दी गयी है। -
दुर्ग 05 जून : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल सम्प्रेषण गृह पुलगांव एवं केन्द्रीय जेल दुर्ग में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए उपस्थितों को सेनेटाईजर लगाया गया। वृक्षारोपण श्री रामजीवन देवांगन, कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीष दुर्ग, श्री अजीत कुमार राजभानू प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, श्री मोहन सिंह कोर्राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव श्री राहुल शर्मा के द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण में न्यायाधीशगण के अतिरिक्त बाल संप्रेशण गृह के परिवीक्षा अधिकारी श्री अलोक साहू, प्रियंका महलवार, काउंसलर श्री नर्मदा साहू, हाउस मदर श्रीमती मालती देशमुख, तुलेश्वरी देशमुख, हाउस फादर श्री सागर ताम्रकार उपस्थित थे। केन्द्रीय जेल दुर्ग के अक्षीक्षक श्री योगेश क्षत्रिय, पैरालीगन वालिन्टियर्स श्री डुलेष्वर मटियारा, श्री राहुल ताम्रकार सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। -
कोरिया 05 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज प्रातः जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल तथा इसके पास में ही जिला चिकित्सालय के लिए चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल के एंट्री पॉइंट से लेकर एग्जिट पॉइंट तक तथा विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। श्री राठौर ने इस मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कक्षों की खिड़कियों में जाली लगाने तथा एक्जॉस्ट फैन लगाने कहा सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप बनाए गए कक्षों में आवश्यक सुविधाओं हेतु सीएचएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल के सामने ही जीएनएम के लिए बनाये गये भवन का भी निरीक्षण किया, जिसका वर्तमान में उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने शीघ्र ही भवन को सुधरवाने के निर्देश दिए ताकि अन्य चिकित्सकीय कामों के लिए भवन का सदुपयोग हो सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कोविड हॉस्पिटल के चारों तरफ बाउंड्री बनाने तथा आवश्यकतानुसार गेट बनाने के निर्देश दिए तथा शीघ्र ही वृक्षारोपण एवं फलदार पौधों के रोपण हेतु भी निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए चिन्हांकित स्थल का निरीक्षण किया तथा राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने हॉस्पिटल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा दवाई की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। वहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा टेक्नीशियनों की कमी बताई गई है। कलेक्टर ने जिले के समस्त लोगों के अपील की है कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट की इस घड़ी धैर्य बनाये रखें। इससे बचाव के सभी सुरक्षा उपायों को ज़रूर अपनाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क ज़रूर पहनें। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति, बैकुंठपुर के एसडीएम, तहसीलदार, सीएचएमओ तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।