- Home
- छत्तीसगढ़
-
बलरामपुर 04 जून : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने जानकारी दी है कि आगामी 16 जून 2020 दिन मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जिसमें राजस्व प्रकरणों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदारों को बैठक में निर्धारित समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए फरसाबहार विकासखंड के पंचायत क्वारेंटाईन सेंटर हाईस्कूल पुराईनबंध एवं माध्यमिक शाला लठबोरा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अनय वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार श्री नान साय भगत, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस फरसाबहार श्री योगेश देवांगन, प्रवेश, निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री मोहन भगत, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत श्री एस.सी. कच्छवाहा, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार श्री बी.एस.पैंकरा, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती अनेसिया खेस्स, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओपी, अनसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी फरसाबहार डाॅ. एस.तिर्की एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुबोध कुजूर, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सीईओ जनपद फरसाबहार श्री एस.सी. कच्छवाहा, तहसीलदार फरसाबहार श्री लक्ष्मण कुमार राठिया एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। -
कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए कांसाबेल विकासखंड क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला बैगाअम्बा के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 28 दिवस के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने-आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांसाबेल श्री रोहित व्यास, अनुविभगीय अधिकारी पुलिस कासंाबेल श्री मनीष कुवंर की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार केवल एक प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग श्री हेलारियुस टोप्पो, कन्टेमेंट जोन में सेनिटाइजेशन व्यवस्था के लिए सीईओ जनपद पंचायत कांसाबेल श्री एल.एस.सिदार, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेलीफोनिक फाॅलोअप के लिए प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल श्री संजीव कुमार सिंह, कम्यूनिटी सर्विलेंस, घरो का एक्टिव सर्विलेंस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा बड़ा, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य टीम के एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन तथा सैम्पल संग्रहण एवं परिवहन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी कांसाबेल डाॅ. वाय.के.टोप्पो एवं प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुशील टोप्पो, कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सीईओ जनपद एल.एस.सिदार, नायब तहसीलदार कांसाबेल श्री प्रमोद चंद्रवंशी एवं कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र में आरोग्य सेतु एप्प का शत् प्रतिशत् कवरेज हेतु ईडीएम श्री नीलांकर बासु को सौंपा गया है। - जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जषपुर जिले में विभिन्न विकासखंडों में लगभग 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में लगभग 4080 श्रमिकों, मजदूरों यात्रियों को रखा गया है। जिसमें पुरूषों की संख्या 3436 एवं महिलाओं की संख्य 644 शामिल है। इनमें जशपुर विकासखंड के 58 क्वारेंटाईन सेंटर में 448 लोगों को रखा गया हैं। इसी प्रकार मनोरा के 57 क्वारेंटाईन सेंटर में 272 लोगों को, दुलदुला विकासखंड के 90 क्वारेंटाईन सेंटर में 464 लोगों को, कुनकुरी विकासखंड के 153 क्वांरेंटाईन सेंटर में 479 लोगों को, फरसाबहार विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 1103 लोगों को कासंाबेल विकासखंड के 55 क्वारेंटाईन सेंटर में 445 लोगों को, पत्थलगांव विकासखंड के 128 क्वारेंटाईन सेंटर में 436 लोगों को एवं बगीचा विकासखंड के 103 क्वारेंटाईन सेंटर में 433 लोगों को रखा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे के निर्देश पर एसडीएम, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में पानी, बिजली, शौचालय, भोजन के साथ बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं निंग कराई जा रही है। इसके बाद 14 दिनों के क्वारेंटाईन अवधि में उन्हें रखा जा रहा है। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। -
जिले में 10 लाख पौध रोपण करने का रखा गया है लक्ष्यविश्व पर्यावरण दिवस पर आज जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव में किया जाएगा पौध रोपणजशपुर से साथ पूरे विकासखंड में किया जाएगा पौध रोपण
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए सबको सामूहिक रूप से अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। इसके लिए जिला प्रशासन वृहत रूप से सामाजिक वानिकी को अपनाते हुए वृक्षारोपण का जन सहभागिता से शुभारंभ कर रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर जशपुर जिले में वर्षा रितु के समय तक 10 लाख पौध रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा है कि 5 जून को जशपुर कुनकुरी, पत्थलगांव सहित जिले में वृहद रूप से पौध रोपण किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी जनसामान्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों, पत्रकारगणों को इस वृहद अभियान में जुड़कर अपने घरों के आस-पास पौध लगाने की अपील की है ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी इस वृहद अभियान में जुड़कर सहभागी बनने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि हम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाने जा रहे हैं। पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वहां के मिट्टी के अनुकूल पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है। इसके लिए कार्ययोजना बना कर जिला प्रशासन काम कर रहा है जिसके दूरगामी परिणाम आएँगे। इसमें जिले के नागरिकों, किसानों, आम लोगों, पर्यावरण प्रेमी, ग्रामीणों को इसके लिए स्वस्फूर्त जागरूक होना होगा। हम जंगलों पर निर्भरता कम करने का प्रयत्न कर रहे हैं सभी को इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक वानिकी का अत्यधिक महत्व है। जिसमे हम जंगलों को सुरक्षित रखने के लिए जंगल के बाहर खाली पड़ी जमीन पर,किसानों के खेतों की मेड़ो,नदी तट, पर व्यवस्थित रूप से सेंधवार, फुटकल, बड़, पीपल, बकाइन, गंभार, बेर,करंज शीशम, जामुन, आम, सेमल, कटहल लगाएंगे। वह अपने खेतों की मेड़ों में लगाकर पूरी कर सकते हैं यह कार्य चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि हमें सामुदायिक सहभागिता से पौधेरोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभानी है। सामाजिक वानिकी अपना कर जंगलों पर लोगों की निर्भरता कम करनी है जशपुर की जनता से मेरी अपील है कि सामाजिक वानिकी में वे अहम भूमिका निभाकर पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से इसकी शुरुआत है सभी जशपुरवासियों को इसमें सहभागी बनना है। -
मनरेगा के माध्यम से 44 करोड़ 22 लाख से अधिक राषि का मजदूरों को किया गया भुगतान
मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण मजदूरों के आर्थिक स्थिति में हो रहा बदलावमनरेगा कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों के मुरझाये चेहरे में आई खुषी की लहरकार्यस्थल पर मास्क उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस के नियम का किया जा रहा है पालन
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जषपुर श्री के. एस. मण्डावी के निर्देशन में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में प्रभावषील लाॅकडाउन की स्थिति में ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पूरे जिले में व्यापक स्तर पर कार्य प्रारंभ किए गए हैं। मनरेगा के तहत ग्रामीण मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों को उनके निवास स्थल के निकट ही विभिन्न प्रकार के आजीविका संवर्धन एवं हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो के माध्यम से रोजगार का सृजन किया गया है। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीण मजदूर परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनोती थी। मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण मजदूरों को उनके निवास स्थल के करीब ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता से लिया गया है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर किये जाने वाले डबरी निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुंआ निर्माण, नाला सफाई, नाला बंधान कार्य के अतिरिक्त भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, सेड निर्माण, सीपीटी निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण इत्यादि कार्य किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के 444 ग्र्राम पंचायतों मे कुल 3133 स्वीकृत कार्यो में मानव दिवस के रूप में 15 लाख 67 हजार 45 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं कुल 44 करोड़ 22 लाख 10 हजार की राषि मजदूरी भुगतान के रूप में प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत विकासखंड जषपुर में कुल स्वीकृत 387 कार्योे के माध्यम से कुल 1 लाख 41 हजार 21 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार विकासखंड मनोरा में 163 स्वीकृत कार्यों से 1 लाख 90 हजार 934, दुलदुला में स्वीकृत 510 कार्यो से 2 लाख 2 हजार 568, कुनकुरी में स्वीकृत 387 कार्यो से 1 लाख 55 हजार 483, फरसाबहार में स्वीकृत 567 कार्यो से 1 लाख 63 हजार 307, पत्थलगांव में स्वीकृत 477 कार्यो से 2 लाख 5 हजार 511, कांसाबेल में स्वीकृत 278 कार्यो से 1 लाख 32 हजार 667 एवं विकासखंड बगीचा में स्वीकृत 364 कार्यो से कुल 3 लाख 75 हजार 555 मजदूरों को रोजगार प्रदान किया गया है। जल संवर्धन तथा गिरते भू-जल स्तर को बचाने के लिए जिले में 454 डबरी निर्माण, 403 कुंआ निर्माण 48 नवीन तालाब निर्माण, 84 तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त 595 भूमि समतलीकरण, 17 ग्राम पंचायत भवन निर्माण, इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों द्वारा सार्वजिक दूरी का पालन कराने के साथ ही सेनिटाइजर व फेस मास्क का उपयोग करने के निर्देष दिए गए है। समस्त स्थान जहां मनरेगा का कार्य चल रहा है, वहां मजदूरों के हाथ साफ करने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था की गई है। सभी मजदूरों द्वारा मास्क उपयोग करने के साथ ही एक दूसरे से एक मीटर से अधिक दूरी बनाकर कर कार्य किया जा रहा है।
सीएमओ जिला पंचायत जषपुर द्वारा जिले में संचालित मनरेगा के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। श्री मण्डावी द्वारा जिले के सभी विकासखंड सीईओ को मनरेगा में कार्यरत मजदूरों का मजदूरी भुगतान समय पर किये जाने के निर्देष दिए है। जिले के कुछ विकासखंडो में स्वसहायता समूह की बीसी सखियों के द्वारा कार्यस्थल पर एवं बीसी सेंटरों में मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। जिससे आम लोगों को राहत व सुविधा मिल रहा है। उन्हें मजदूरी भुगतान के लिए बार-बार बैंको के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है।
लॉकडाउन के दौरान रोजगार के बंद हो जाने से मजदूरों के चेहरे में निराशा छाई हुई थी जो मनरेगा के कार्य प्रारंभ होने से खिल गए है। अब उन्हें अपने जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक संकट के दौर से नहीं गुजरना होगा। मनरेगा के कार्य प्रारंभ होने से मजदूरों ने राहत की सांस ली है। उन्हें रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले है। इससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। उनकी जिंदगी वापस सामान्य स्थिति में लौट रही है। मनरेगा का कार्य ग्रामीणों के लिए इस विषम परिस्थिति में आजीविका का काम कर रही है। -
अधिकारियों को व्यक्तिमूलक कार्याें को प्राथमिकता से करने के दिए निर्देेशकृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, क्रेडा, मत्स्य एवं अन्य विभागों को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के दिए निर्देशडीएमएफ राशि का 80 प्रतिशत् उपयोग व्यक्तिमूलक कार्याें के लिए किया जाना है20 प्रतिशत् राशि का उपयोग निर्माण कार्याें के लिए किया जाना है
जशपुरनगर 04 जून : कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तर के खनिज न्यास निधि समिति की समीक्षा बैठक लेकर स्वीकृत कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डीएमएफ के राशि का उपयोग जिले के प्राभावित क्षेत्रों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किया जाना है। डीएमएफ राशि का 80 प्रतिशत् उपयोग व्यक्ति मूलक कार्याें के लिए किया जाना है और 20 प्रतिशत् राशि का उपयोग निर्माण के लिए किया जाएगा। कलेक्टर ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान, क्रेडा, मत्स्य विभाग एवं अन्य विभाग के कार्याें की भी जानकारी ली और अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित डीएमएफ मद के अंतर्गत कार्ययोजना बनाकर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि शासन की मंशा है कि खनिज न्यास निधि की राशि का उपयोग व्यक्तिमूलक कार्याें में अधिक खर्च करें ताकि हितग्राहियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सकें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, डीएफओ श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर श्री चेतन साहू, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, खनिज विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री.एन.कुजूर, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एस.के.वाहने, कृषि अधिकारी एम.आर.भगत, मत्स्य अधिकारी डी.के. इजारदार, क्रेडा अधिकारी श्री संदीप कुमार बंजारे, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, डीपीएम, गनपत नायक, आईएस श्री पैंकरा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने व्यक्तिमूलक कार्य में ई-रिक्शा किसानों को बाड़ी विकास से अधिक से अधिक जोड़ना, मत्स्य विभाग के अंतर्गत मत्स्य कृषकों को उनके तालाबों में मछली पालनके लिए प्रोत्साहित करना साथ ही क्रेडा विभाग के द्वारा किसानों के खेतों में सौर-सुजला योजना से लाभांवित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले पहाड़ी कोरवा, बिरहोर परिवार को भी डीएमएफ की राशि से लाभांवित किया जाना है। कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी से भी कार्याें के संबंध में जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में यूनिसेफ के माध्यम से दुलदुला विकासखंड के 109 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में रंग-रोगन के साथ लाईब्रेरी की स्थापना, बच्चों के लिए खेल सुविधा, लाईब्रेरी में लगभग 300 किताबों की सुविधा के साथ शिक्षा में नवाचार का भी कार्य किया जा रहा है और बच्चों को नवाचार के माध्यम से शिक्षा पद्धति से जोड़ा जा रहा है।
कलेक्टर ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को व्यक्तिमूलक कार्योें में किसानों को जोड़कर मत्स्य पालन के साथ अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही अपने विभग से संबंधित कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा गया है। कलेक्टर ने कृषि अधिकारी को मिनी राईस मिल के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन करके जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राह-वन गमन पथ के लिए सर्वे का कार्य करके कार्ययोजना बनाने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग संबंधित डीएमएफ मद के लिए कार्य योजना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक आयोजित करके कार्याें का अनुमोदन किया जा सके। - सूरजपुर 04 जून : जिले में कोरोना संकट काल में बच्चों को आॅनलाईन पढ़ाई से जोड़ने राज्य शासन की योजना पढ़ई तुंहर द्वार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिसमें शिक्षकों के द्वारा रोचक विडियो और अन्य तरीके से होमवर्क तैयार कर अपलोड किया जा रहा है, और इसी कारण योजना से शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएॅ बड़ी संख्या में जुड़कर आॅनलाईन पढ़ाई कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिले के शिक्षक श्री गौतम कुमार शर्मा प्रदेश के शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। श्री गौतम कुमार शर्मा ने बहुत सारे पाठ के होमवर्क और आकर्षित एवं रोचक वीडियो बनाकर भी वेबसाईट http://cgschool-in पर अपलोड किये हैं , जो काफी उपयोगी है। ये प्रतिदिन बच्चों को व्हाट्सएप पर होमवर्क भी भेजते है और बच्चों द्वारा हल करके भेजने पर उसे जाँचकर पुनः भेजते है। इनके द्वारा अपने साथी शिक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल की मदद से बच्चों के घर-घर जाकर “ पढ़ई तुंहर दुआर “ की सतत् निगरानी भी की जा रही है। शिक्षा और सामाजिक सरोकार के इनके कार्यों के लिए इस साल 5 सितम्बर 2020 को इन्हें “ राज्यपाल अवार्ड ” से सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
बताते चले कि इन्होंने इस विषम परिस्थिति में अपने आपको सामाजिक सरोकार के कार्य से जोड़कर 15 मार्च 2020 से शिक्षकों की एक टीम बनाकर जिले के अनेकों गाँव में घर-घर जाकर स्वयं के व्यय से 2500 पम्पलेट छपवाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम और बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान “ समझा समझाना, कोरोना सा हरवावा “ चलाया। 30 मार्च 2020 से इन्होंने जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा अन्य राज्यों में फंसे हुए जिले के श्रमिकों की जानकारी एकत्र कर उनकी समस्याओं का समाधान करने और उनकी सुरक्षित घर वापसी हेतु सौंपें गये दायित्वों का अद्यपर्यन्त बखूबी निर्वहन कर रहे है।
इतनी व्यस्तता के बाबजूद भी ये छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ऑनलाइन शिक्षा “ पढ़ई तुंहर दुआर “ के सफल क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान दे रहे है । बच्चों के घर-घर जाकर स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट http://cgschool-in के बारे में जानकारी दिया और उनका पंजीयन कराया । श्री गौतम कुमार शर्मा ने बताया कि शुरूआती दिनों में “ पढ़ई तुंहर दुआर “ के शत् प्रतिशत क्रियान्वयन में कुछ दिक्कतें आ रही थी, क्योंकि विद्यालय के बहुत से बच्चों के पालकों के पास स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण वे ऑनलाईन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फिर शिक्षक ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक अभिनव पहल करते हुए, उन बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी विद्यालय में गठित प्रदेश के पहले नवयुवक शालादूत समिति के शालादूतों को सौंपी । ये शालादूत प्रतिदिन अपने घर के आस-पास के चिन्हांकित बच्चों के घर पर जाकर सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए अपने मोबाईल से उन्हें पढ़ाकर शिक्षक द्वारा सौंपे गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
श्री गौतम कुमार शर्मा अपने विद्यालय में निरन्तर नए-नए नवाचारी सहायक सामग्रियों और गतिविधियों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करते है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ इन्होंने अत्यंत जर्जर हो चुके शाला भवन को भी अपने अथक् प्रयासों से जीर्णोद्धार करवाकर एक आकर्षक, मनोरम और सर्व सुविधायुक्त शाला भवन में तब्दील कर, विद्यालय को जिले के एक मॉडल स्कूल के रूप में पहचान दिलाने में सफलता हासिल की है। -
सूरजपुर 04 जून : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, ओड़गी तथा प्रतापपुर जिला - सूरजपुर में कक्षा 06 वीं प्रवेश हेतु चयन परीक्षा समस्त विकासखण्ड में नियुक्त केन्द्रों पर 11 जून 2020 दिन गुरूवार को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है प्रवेश पत्र अपने क्षेत्र से संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 05 जून 2020 उपरांत प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश पत्र प्राप्त नही होने की स्थिति में छात्र 02 प्रति पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत कर द्वितीय प्रति प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारंभ से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र से प्राप्त कर सकते है। समस्त परीक्षार्थी तथा उनके पालकों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, रूमाल, गमछा व स्कार्फ लगा कर आवे। - सूरजपुर 04 जून : द्वितीय चरण में समिति के द्वारा श्री राम वन गमन पथ में प्रस्तावित विभिन्न कार्यो एवं प्रस्तावित राषि के संबंध में समीक्षा करने आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए प्रस्तावित कार्यो और राषि के संबंध में आवष्यकदिषानिर्देष दिये। श्री राम वन गमन पथ के प्रस्तावित कार्य पेयजल व्यवस्था, वृक्षारोपण, धर्मषाला, सत्संग मंच, कैफेटेरिया व कैन्टीन, स्टाॅप डेम सह पुलिया, शौचालय, पार्किंग शेड, गैन्ट्री बोर्ड, प्रवेष द्वार, दर्षनार्थी व पर्यटक हेतु विश्रान्ति, रैलिंग ओपन पार्किंग, सोलर ड्यूलपम्प एवं हाई मास्ट लाईट, ग्राम स्वरोजगार परिसर, नवीन डामरीकृत मार्ग निर्माण, विद्युत व्यवस्था के कार्य समितियों के द्वारा प्रस्तावित किये गये हैं। जिसकी प्रस्तावित राषि की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा के द्वारा चर्चा किया गया।
गौरतलब है कि सरगुजा अंचल का सूरजपुर जिला प्राचीन काल से ही ऋषियो की तपस्थली रही है, जिले की प्राचीन परंपरा, प्राचीन यशोगाथा एवं लोक मान्यताओं के आधार पर सूरजपुर जिले में ऐसे कई स्थल है जो अपनी पुरातन धार्मिक एव सांस्कृतिक परम्पराओ की गाथा गा रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्री राम वन गमन पथ के चिन्हांकन के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया गया था जिस पर कि जिले में विभागीय समिति बनाकर विधिवत एक रुटचार्ट अनुरूप स्थलों का निरीक्षण कर परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें संबंधित समिति के द्वारा संबंधित स्थलों का अवलोकन कर प्रथम चरण में मैंपिंग का कार्य किया गया है जिसमे राम वन गमन पथ से संबंधित प्राचीन मान्यता के अनुसार विविध स्थलों का चिन्हांकन किया गया है साथ ही पथ में पड़ने वाले पर्यटन केंद्रों को भी विकसित करने एव परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है।
बतातें चलें कि श्री राम वन गमन पथ में चिन्हांकित स्थान कोरिया जिला के सीमा रसौकि से रक्सगण्डा पर्यटन स्थल, सीतालेखनी, लक्ष्मण पाव, बांक पर्यटन स्थल, कुदरगढ़, राम लक्ष्मण पखना, पासल भैयाथान, सारासोर पर्यटन स्थल, लक्ष्मण पायन मरहट्टा, सत्तीपारा कर्क रेखा पयर्टन स्थल, शिवपुर तुर्रा, बिलद्वारगुफा खड़गवा कला, राष्ट्रपति भवन पर्यटन स्थल, विश्रवा ऋषि आश्रम पहाड़ गांव विश्रामपुर, राम मंदिर सूरजपुर सहित पर्यटन स्थलों को शासन के मार्गदर्शन में विकसित किये जाने हेतु कार्य प्रगति पर है जिसका चिन्हांकन करने के बाद द्वितीय चरण में जिलाप्रषासन के द्वारा गठित समिति ने कार्यो का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे राज्य शासन को भेजा जायेगा। इस दौरान राम वन गमन पथ जिला समिति के मो0 गौसबेग, पीडब्ल्युडी के सहायक अभियंता श्री हर्षदसाहु, उप अभियंता श्री अनुप प्रताप बड़ा उपस्थित रहे। - सूरजपुर 04 जून : कलेक्टर श्री रणबीर ने जिले के अधिकारियों के समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने को लेकर पत्र जारी करते हुए निर्देषित किया है कि अधिकारियों के समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने से कर्मचारियों में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे कर्मचारी भी समय पर कार्यालय नहीं आते। जिसके लिए उन्होनें समस्त अधिकारियों को कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित होने निर्देषित किया है। और बताया है कि समय पर उपस्थित नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
-
जिले में 2733 विभिन्न मनरेगा कार्यो में कार्यरत् श्रमिकों को शासन के दिषानिर्देष ‘‘क्या करें और क्या न करें‘‘ का वाचन कर किया गया जागरूक
सूरजपुर 04 जून : देशव्यापी लॉकडाउन में ग्रामीण श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (महात्मा गांधी नरेगा) के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर काम शुरु किए गए हैं। राज्य शासन के द्वारा इस संबंध में मनरेगा अंतर्गत कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रारंभ प्रारंभ करने से पूर्व कार्यस्थल पर क्या करें और क्या नहीं के संदेषों का वाचनग्रामरोजगार सहायक अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से कराये जाने निर्देषित किया है जिससे मनरेगा श्रमिकों के साथ आम ग्रामीणजन के व्यवहार में भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगें।
इसी क्रम में आज सूरजपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मनरेगा अंतर्गत संचालित 2733 विभिन्न कार्यो में कार्यरत् श्रमिकों के समक्ष कार्य करने से पूर्व रोजगार सहायक के द्वारा संदेष का वाचन किया गया और सभी श्रमिकों ने सुरक्षा मानकों का पालन करने की शपथ ली इसके बाद कार्य प्रारंभ किया गया।
क्या करंे और क्या नहीं के यह हैं मुख्य बिन्दु-
क्या करें और क्या नहीं के वाचनसंदेष में मुख्य बिन्दु सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू , खैनी इत्यादि न चबाएं और न ही थूकें। सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 1 मीटर (3-फीट) की भौतिक शारीरिक दूरी बनाए 1.2 रखें । 3.5 श्वसन और हाथ की स्वच्छता सहित व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें। हाथ से बने एवं पुनः उपयोग में लाये जा सकने वाले मास्क से हर समय चेहरा ढंकें। मास्क न होने पर साफ-सुथरे कपड़े, गमछे से चेहरा ढंकें। आखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को ढकें। अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो , कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें। घर के अंदर या बाहर स्वच्छता नियमित रखें और स्पर्श वाली सतहों को कीटाणुरहित 6.7.8. करें। अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को हराने वालों या उससे लड़ने वालों को स्वीकार करें, उनका तिरस्कार न करें। क्रमशः सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहे। बिना हाथ मिलाये और गले मिले। हाथ जोड़कर अभिवादन करें और स्वीकारें। जैसे जागरूकता संदेषों को सम्मिलित किया गया है। -
किसानों को खरीफ फसल के बारे मे जानकारी देकर किया गया जागरूक
सूरजपुर 04 जून : कलेक्टर के निर्देषन में कृषको को गन्ना फसल हेतु प्रोत्साहित करने जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सोनगरा में किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें गन्ना विकास अधिकारी श्री प्रमोद चैहान, कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक सिंह, अनोज सिंह शक्कर कारखाने के डेलिगेट्स श्री जगजीवन, श्री कलिंदर, श्रीमनरूप, श्री नंदलाल गन्ना सहायक एवं श्री अजय क्षेत्र सहायक उपस्थित थे।
बैठक में श्री चैहान ने गन्ना मूल्य के बारे में बताया जिसमें 261 रुपया 25 पैसा बोनस, 93 रूपया 75 पैसे पिछला बकाया बोनस, 9 सभी किसानों के खाते में भेज दिया गया है गन्ना मूल्य 15 फरवरी तक किसानों के खाते में चला गया है एवं बोनस 93 रुपये 75 पैसा 13 मई तक किसानों के खाते में भेज दिया गया है एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने किसानों को सौर ऊर्जा एवं ड्रिप , आने वाले खरीफ फसल के बारे में किसानों से चर्चा की एवं शरद कालीनगन्नाबुवाई के लिए किसानों को श्री चैहान ने थरहा एवं पॉलीबैग में गन्नाबुवाई के लिए किसानों को बताया गया। -
मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव को क्वारेंटाईन सेंटरों की व्यवस्थाओं की नियमित माॅनिटरिंग के दिए निर्देश
ख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटरों में रह रहे श्रमिकों और अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उनके ठहरने, भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य जांच, मनोरंजन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को इन क्वारेंटाईन सेंटरों की व्यवस्था की नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए 19 हजार 374 क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए है जिसमें वर्तमान में 2 लाख 23 हजार 150 लोग रह रहे है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि सभी क्वारेंटाईन सेंटरों में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं और रह रहे लोगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। रह रहे सभी लोग मास्क लगाए और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा है क्वारेंटाईन सेंटरों की नियमित साफ-सफाई, आस-पास के बरामदे और पेयजल स्थल के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा लोगों के स्नान और बार-बार हाथ धोने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो। क्वारेंटाईन सेंटर में ठहरे गर्भवती माताओं, बच्चों और वृद्धजनों की देखभाल की विशेष व्यवस्था रहें। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य जांच और उनका समय पर टीकाकरण सुनिश्चित हो। इसके अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित खासकर वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध करायी जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम गठित आवश्यक दवाओं के साथ क्वारेंटाईन सेंटरों में तैनात रहें। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
-
-ग्राम तिलकेजा मे महिला कोरोना पाजीटिव -जाँजगीर चम्पा जिले के पुछेली क्वारन्टीन सेंटर से लौटी थी महिला
-16 मई को पूना महाराष्ट्र से आई थी अपने मायके, जाँजगीर में किया गया था क्वाँरेनटाईन..-14 दिन पूरा होने पर 31 मई को लौटी थी तिलकेजा-क़ोरोना जाँच रिपोर्ट कल आई थी पाजीटिव, महिला को इलाज के लिए देर रात भेजा गया कोविड अस्पताल-घर आस पास का इलाक़ा बेरिकटिंग कर घेरा गया, बनेगा कंटेनमेंट एरिया.. -
इलाके का सेनिटाईजेसन और घर घर सर्वे करने के दिए निर्देश,कल यहाँ मिली थी एक कोरोना संक्रमित महिला
कोरबा 03 जून : नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाली महिला का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाये जाने पर आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अधिकारियों और डाक्टरों सहित कटघोरा के वार्ड क्रमांक 10 की संकरी गलियों में पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं और स्थिति का जायजा लिया। वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाली महिला का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई थी। महिला को कोविड अस्पताल कोरबा में भर्ती करा दिया गया था जहां पर उसका ईलाज जारी है। युवती के परिजनों को भी मौके से हटाकर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। संक्रमित महिला के परिजनों का सेम्पल भी जाँच के लिए भेज दिया गया है। कलेक्टर ने आज पहुंचकर पूरे इलाके का मुआयना किया तथा संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर सभी का कोरोना जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने महिला के घर की तरफ जाने वाली सभी रास्तों को बेरिकेटिंग कराकर बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड क्रमांक 10 तथा आसपास के घरों का सर्वे कराकर सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उस क्षेत्र के लगभग 55 घरों का सर्वे किया जा चुका है। महिला के आने जाने के रास्तों में पड़ने वाले घरों के लोगों की रेंडम जाँच कराने के भी निर्देश दिए। संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए अभी तक लगभग 35 लोगों को चिह्नांकित किया गया है। जिनके सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संक्रमित महिला के घर के आसपास के सभी लोगों का रेपिड टेस्ट किट से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।महिला की कोरोना पाजिटिव्ह रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला की घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजनों को उन सड़कों से आवागमन की मनाही की जा रही है। सभी प्रवेश सड़कों पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। पूरे इलाके को सेनेटाईज करने के लिए कटघोरा नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दवाओं का छिड़काव किया गया है। सभी घरों और बाहर के रास्ते को दवा छिड़ककर सेनेटाईज किया गया है। संक्रमित महिला की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने वर्तमान परिस्थितियों में कटघोरा वासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। श्रीमती कौशल ने कहा है कि लोग घबरायें नहीं, जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज,सेनेटाईजेशन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है। -
*-यहां बसे परिवारों को बोरसी में शिफ्ट करने शीघ्र कार्रवाई करने एसडीएम एवं निगमायुक्त को दिए निर्देश*
दुर्ग 03 जून : कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आज सुबह-सुबह दुर्ग शहर के विभिन्न लैंड मार्क के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने पेयजल व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, बसाहट एवं साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ठगड़ा बांध के सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह जगह बहुत खूबसूरत है और यहां पर अच्छी प्लानिंग से लोगों के मनोरंजन की मुकम्मल व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा साथ ही उन्होंने यहां से विस्थापित परिवारों को बोरसी में बसाने की शीघ्र कार्रवाई हेतु एसडीएम एवं निगम आयुक्त को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अमृत मिशन के कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है इस संबंध में अति शीघ्र कार्रवाई कर काम पूरा किया जाए। कलेक्टर ने गौठान का निरीक्षण भी किया। यहां 10 लाख रुपए की लागत से शेड बनाने का निर्देश उन्होंने निगम को दिया।
कलेक्टर स्टेशन रोड भी पहुंचे। यहां उन्होंने सौंदर्यीकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की तथा अन्य स्थलों पर भी इसी तरह का काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इंटरवेल का भी निरीक्षण किया और मुकम्मल पेयजल व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। वे पीएम आवास की साइट पर भी पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माण कार्यों को देखा और इंजीनियरों को निर्देशित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने इंदिरा मार्केट का निरीक्षण किया। शहर की बसाहट के संबंध में चैक चैराहों के सौंदर्यीकरण के संबंध में तथा आवश्यक निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्देश भी उन्होंने दिए। इस दौरान आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन ने उन्हें निगम के द्वारा भेजे गए प्रस्तावों और इन पर हुई प्रगति के संबंध में जानकारी दी। -
-कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जनपद पंचायत धमधा में अधिकारियों की ली बैठक, निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने दिए निर्देश
दुर्ग 03 जून : कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने जनपद पंचायत धमधा में आज अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में ब्लाक में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में, मनरेगा कार्यों के संबंध में एवं बच्चों के सुपोषण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं जनपद सीईओ से प्रमुख निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इनकी प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करें एवं लगातार इसकी गुणवत्ता की मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में मनरेगा के कार्य होने चाहिए, अधिकाधिक लोगों को इसमें रोजगार से जोड़ना चाहिए। क्वारंटीन सेंटर में लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उनके कौशल संवर्धन पर भी विशेष नजर रखें। इसके साथ ही कलेक्टर ने सुपोषण अभियान पर विशेष चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हर महीने का टारगेट रखिये। जो बच्चे कुपोषित हैं उनके परिवारों से गृह भेंट कर मिशन मोड में काम करें। हर बच्चे पर मेहनत करनी है फोकस करना है और इसके लिए सामुदायिक भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चे गांव के रहते हैं और इसलिए गांव वाले अपने बच्चों के ही बेहतर भविष्य के प्रति चिंतित रहते हैं अतः कुपोषण मुक्ति के इस अच्छे कार्य में उनकी भी भागीदारी आवश्यक होती है। सबसे जरूरी पेरेंट्स की काउंसिलिंग हैं। उन्होंने मानिटरिंग के मैकेनिज्म के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मानिटरिंग बेहद जरूरी है। जिन जगहों पर अच्छा कार्य हो रहा है उन्हें सराहें। जहां परेशानियां आ रही हैं उनसे इस बाबत पूछें और सलाह दें। कुपोषण मुक्ति अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसे पूरा करने की दिशा में कड़ी मेहनत करें। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि किस प्रकार व्हाटसएप ग्रूप के माध्यम से वो हर दिन की मानिटरिंग की रिपोर्ट देते हैं और किस तरह से अच्छे नतीजे इस मानिटिरंग से आ रहे हैं। बैठक में धमधा एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव, जनपद सीईओ श्री प्रकाश मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
- मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल ने दिये निर्देश, कलेक्ट्रेट परिसर में होगी सुंदर लैंडस्केपिंग, लोगों को पूरी सुविधा मिले इसका रखा जाएगा ख्याल
दुर्ग 03 जून : कलेक्ट्रेट परिसर के मेन रोड से लगे हिस्से में नया रजिस्ट्री भवन बनेगा। भवन ब्रिटिशकालीन हैरीटेज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाले हिस्से में बनेगा, इससे कलेक्ट्रेट का व्यू भी प्रभावित नहीं होगा और बहुत सुंदर, आम जनता के लिए सुविधापूर्ण इमारत दुर्ग निवासियों को मिल सकेगी। आज दुर्ग के दौरे पर आए मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल ने इस संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि जिन सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में आम जनता पहुंचती है वहां समय बिताने के लिए अच्छी सुविधाएं आम जनता को दी जाएं। चूंकि कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय यहीं पर हैं और पास ही तहसील आफिस भी है अतः यहां पर नया सर्वसुविधायुक्त रजिस्ट्री भवन आरंभ होने से लोगों के एक ही कैंपस में बहुत से काम हो सकेंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर, पंजीयन श्रीमती संगीता पी., कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, वरिष्ठ एसपी श्री अजय यादव ने मुख्य सचिव से रजिस्ट्री आफिस के भवन की प्लानिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा की। चर्चा के पश्चात अतिशीघ्र भवन के निर्माण से संबंधी कार्रवाई आरंभ करने का निर्णय लिया गया।
सुंदर, सर्वसुविधायुक्त होगा कलेक्ट्रेट परिसर- मुख्य सचिव ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में सुंदर लैंडस्केपिंग की जाएगी। यहां लोगों के बैठने एवं इंतजार करने के लिए उपयोगी अधोसंरचना बनाई जाएगी। जब भी लोग रजिस्ट्री कराने आएं या किसी अन्य कार्य से कलेक्ट्रेट परिसर में आएं और उन्हें काम होने तक थोड़ा वक्त इंतजार करना पड़े तो उन्हें परिसर में बहुत सुकून मिले। इस तरह का परिसर बनाया जाएगा। सामने के परिसर के साथ ही पीछे के परिसर की भी लैंडस्केपिंग होगी। पीछे भी छोटा सा लान बनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाली से भरे इस छोटे से लान का उपयोग कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी लंच के समय कर सकेंगे।
मेन रोड से गुजरने से भव्य दिखेगा रजिस्ट्री भवन, बिल्कुल बगल से दिखेगी हैरीटेज कलेक्ट्रेट इमारत- सुंदर लैंडस्केपिंग से यह जगह बहुत आकर्षक होगी और परिसर की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसके साथ ही अंदर भी बैठने का अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। परिसर की खूबसूरती और अच्छी सुविधाओं की वजह से काफी सुकून भरा माहौल यहां होगा।
भवन के भीतर रहेगा पेड़ भी, परिसर के भीतर ही कांच की छत बनाई जाएगी, पेड़ का अस्तित्व भी बचेगा- मुख्य सचिव ने कहा कि पेड़ बहुत मेहनत से लगाए जाते हैं और हम लोग लगातार पौधरोपण का काम कर रहे हैं। इस भवन में भी पेड़ आ रहा है लेकिन इसे हटाया नहीं जाएगा। पेड़ जहां है वहां से इसके तने के चारों ओर कांच की दीवार बना दी जाएगी। इससे पेड़ भी सुरक्षित रहेगा।
पार्किंग एवं अन्य चीजों के संबंध में निर्देश- मुख्य सचिव ने कहा कि पूरा परिसर ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को सुकून हो। लोग जब अपने काम को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उन्हें कैंपस देखकर अच्छा महसूस हो। विशेष रूप से रजिस्ट्री का काम जिसमें लोग काफी थकान महसूस करते हैं। इस परिसर में मिलने वाली सुविधाओं को देखकर उन्हें काफी बेहतर महसूस होगा। -
दुर्ग 03 जून : कलेक्टर आज सेक्टर 6, खुर्सीपार स्थित बालाजी स्कूल एवं जनता स्कूल पहुंचे। यहां शासन द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किए जाने हैं। इन स्कूलों में अधोसंरचना का निरीक्षण कलेक्टर ने किया। उन्होंने कहा कि इस पर युद्धस्तर पर गुणवत्तापूर्वक कार्य हो। किसी भी तरह की गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीनों ही स्कूलों में रिनोवेशन के लिए किया गया प्लान कलेक्टर को बताया गया। जनता स्कूल में कमिश्नर ने बताया कि यहां पर 19 लाख रुपए की लागत से डीएमएफ से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा बीते दिनों प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के निर्देश पर दो प्रस्ताव तैयार किए गये थे और इ्न्हें भेजा गया है। इनमें से पहला प्रस्ताव 3 करोड़ 37 लाख रुपए का है जिसमें अधोसंरचना मद में विद्यालय निर्माण कार्य थे। दूसरा प्रस्ताव 2 करोड़ 68 लाख रुपए का है इसे नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया है। इसमें बाह्य कार्य, आडिटोरियम निर्माण तथा मिनी गार्डन आदि का कार्य प्रस्तावित है।कलेक्टर ने निगम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि स्कूलों में सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। चाहे लैब निर्माण हो अथवा किसी भी तरह की अन्य अधोसंरचना, सारे कार्य गुणवत्तापूर्वक हों। कार्य समय पर समाप्त हों। उन्होंने कहा कि रूफ से सीलिंग तक पूरा कार्य मुकम्मल हो ताकि पुख्ता अधोसंरचना तैयार हो और अधिकतम बच्चों को इससे शिक्षा का लाभ मिल सके। -
- निगम अमले का काम देखा, प्रभावितों से मिले, सजग रहने के लिए नागरिकों से किया आग्रह
दुर्ग 03 जून : कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आज डेंगू प्रभावित भिलाई कैंप 2 के इलाके संतोषी पारा वार्ड पहुंचे। यहां पर डेंगू के अब तक 11 पेशेंट मिले हैं। कलेक्टर ने यहां के घरों में घूमकर लोगों से बचाव के संबंध में बातचीत की। उनसे टैमीफास के उपयोग के बारे में जानकारी ली। कूलर खोलकर देखे कि किसी कूलर में डेंगू का लारवा तो नहीं पनप रहा। कलेक्टर वार्ड में प्रभावित लोगों से भी मिले और उनके अलग-बगल के परिवारों से भी मिले। उनसे उन्होंने सबसे पहले टैमीफास दिखाने कहा जो उन्हें वितरित किया गया था। टैमीफास का बाटल दिखाने पर कलेक्टर ने पूछा कि बताओ आप लोग इसका कितनी मात्रा में कब-कब इस्तेमाल करते हैं। फिर उन्होंने कहा कि कूलर का पानी जल्दी-जल्दी बदलना है।
आप देखेंगे कि डेंगू के लार्वा साफ पानी में पनपते हैं। इन्हें थोड़ा भी समय मिला तो ये परिपक्व होकर बड़ा खतरा बना देंगे। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को पूरे बांह के कपड़े पहनाने के लिए भी कहा। साथ ही मच्छरदानी में ही सोने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव का सबसे आसान रास्ता यह है कि कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दे। यहां तक कि छोटे-छोटे अनुपयोगी सामानों में रखा पानी भी देर तक ऐसे ही पड़े होने के कारण लार्वा की आशंका को जन्म दे देता है। उन्होंने कहा कि छतों के ऊपर रखा टायर आदि में भी पानी स्टोर हो जाता है। निगम अधिकारियों ने बताया कि ऐसा पाये जाने पर इसे पंचर कर दिया जाता है। टैमीफास की रिफिलिंग के लिए दल लगाया गया है। 3000 घरों में टैमीफास की रिफिलिंग कर दी गई है। फागिंग नियमित रूप से कराई जा रही है। फागिंग के लिए 3 हैंडमाउंटेड तथा 2 व्हील माउंटेड मशीनें लगाई गई हैं। कलेक्टर ने जिन घरों का निरीक्षण किया, वहां कूलरों की जांच कराई।
उन्होंने कहा कि बरसात में कूलर में पानी भरा रह जाता है और इसी वजह से डेंगू पनपने की आशंका काफी हो जाती है। इसलिए अब नियमित रूप से कूलरों की सफाई करें। कलेक्टर ने बीते तीन सालों में इस इलाके में डेंगू का ट्रेंड जाना। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की और बताया कि डेंगू से जागरूकता से काफी हद तक बचा जा सकता है। इसके अलावा जैसे ही इसके लक्षण प्रगट हो, त्वरित रूप से इस पर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने इस इलाके में लगे निगम दस्ते से भी बात की। उन्होंने कहा कि आपका काम सबसे महत्वपूर्ण है। आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे, लोगों को जागरूक करोगे, डेंगू की आशंका उतनी ही टल जाएगी। हर दिन इसकी मानिटरिंग कीजिए। टैमीफास की रिफिलिंग पर भी पूरी नजर रखिये। कलेक्टर ने वार्ड में साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम पुख्ता होना चाहिए। किसी भी तरह की दिक्कत हो तो इस पर तुरंत कार्रवाई कर सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखें।
चरौदा कन्टेंनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया कलेक्टर ने- कलेक्टर ने चरौदा में हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण भी किया। यहां एक कोविड पेशेंट पाई गई थी जिसकी रायपुर में इलाज के दौरान ले जाने के समय मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर ने कन्टेनमेंट जोन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। -
कोरिया 03 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने जिले में संचालित समस्त साप्ताहिक हाट बाजारों को अपने निर्धारित दिन में संचालित किये जाने हेतु प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक की अनुमति शर्तों के अधीन प्रदान की है। निर्धारित शर्तों के अंतर्गत संचालित प्रतिष्ठानों में न्यूनतम कर्मचारी उपस्थित होंगे तथा एक समय में एक ही ग्राहक की अनुमति होगी। साप्ताहिक बाजारों में प्रत्येक दुकान की दूरी 20 फीट या शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप होगी।
कलेक्टर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से संबंधित जारी आदेश यथावत रहेंगे। स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। उन्होंने बताया कि आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जो लागू हों, के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होंगे। - कोरिया 03 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर ने जिले में निर्धारित शर्तों के अधीन प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक पान ठेलांे के संचालन की अनुमति प्रदान की है। निर्धारित शर्तों के अंतर्गत पान ठेले एवं दुकान में विक्रय किये जाने वाले पदार्थ का उपभोग अथवा उपयोग सार्वजनिक स्थानों, पान ठेले पर किये जाने पर प्रतिबंध होगा। पान ठेले से इन सामग्रियों का मात्र विक्रय ही किया जायेगा। खाद्य पदार्थ जैसे पान मसाला आदि की विक्रय एफएसएसएआई द्वारा जारी लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन धारी ही कर सकेंगे। बिना लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के विक्रय की अनुमति नहीं होगी।
दुकान संचालक को दुकानों में सेनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। संचालित ठेले में केवल एक ही कर्मचारी उपस्थित रहेंगें। एक समय में एक ही ग्राहक की अनुमति होगी। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना या पीक करना प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी संबंधी पोस्टर, पाम्पलेट, फलैक्स को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिर्वाय होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित व्यक्ति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि प्रावधानों जो लागू हों, के अंतर्गत कार्यवाही के भागी होंगे। -
कोरोना पाजिटिव पाये गये क्वारंटाइन सेंटर जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी के पास से 01 किमी का दायरा पूरी तरह सील
कोरिया 03 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी में सात मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके पास से 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कलेक्टर द्वारा निर्धारित क्वारंटाइन सेंटर जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी के पास से 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में बी.टाईप पार्क गोदरीपारा (वार्ड क्रं.31), पश्चिम दिशा में सतसंग भवन गोदरीपारा (वार्ड क्रं.34), उत्तर दिशा में जोन वार्ड कार्यालय वार्ड आफिस (वार्ड क्रं.33) तथा दक्षिण दिशा में परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास, लाल बहादुर शास्त्री मैदान (वार्ड क्रं.31) की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री राठौर ने नगर पालिक निगम चिरमिरी के अंतर्गत घोषित कन्टेनमेंट जोन जेट हास्टल, कुरासिया, गोदरीपारा, चिरमिरी हेतु आदेश जारी करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी। सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच की कार्यवाही की जा रही है।
घोषित कन्टेनमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति को नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट जोन वार्ड क्रमांक 31 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के उप अभियंता श्री भूपेन्द्र सिंह कोर्चे, वार्ड क्रमांक 33 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैकुण्ठपुर के सहायक अभियंता श्री संतोष कुमार वर्मा तथा वार्ड क्रमांक 34 क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु अंत्यावसायी बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेष देवांगन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार चिरमिरी श्री मनोज कुमार पैकरा को पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया है।
क्षेत्र की बेरिकेटिंग हेतु कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग बैकुण्ठपुर, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सैनेटाइज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हुए आयुक्त नगर पालिक निगम चिरमिरी तथा एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी अनुसार दवा, मास्क आदि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को आदेशित किया गया है
भारत सरकार के गृह मंत्रालय तथा राज्य शासन के द्वारा पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत रहेंगे। पूर्व में अप्रभावित क्षेत्र के हॉटस्पाट अथवा कन्टेनमेंट घोषित होने की दशा में गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जावेगी। पूर्व में जारी शेष आदेश तथा शर्तें यथावत रहेंगी। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। -
महासमुंद 03 जून : जिले में आज कोरोना के 12 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बसना विकासखण्ड के ग्राम जलकोट में 02और बरतियाभाटा में 03,, कुम्हारी मे एक, सुखपाली मे 02, सरायपाली के ग्राम तोषगाॅव में 02, सिरबोडा मे 01 व्यक्ति एवं महासमुंद नगरपालिका परिषद् में 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं। इसमें से ११ व्यक्ति क्वॉरंटीन सेंटर में है अवम एक व्यक्ति होम क्वॉरंटीन में है । इसमें से 9 पुरुष अवम 3 महिला है ।