- Home
- छत्तीसगढ़
-
बेमेतरा 07 अप्रैल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से लोधी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर एक लाख पच्चीस हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जिला प्रशासन बेमेतरा के माध्यम से भेंट किया। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है।
-
कोरिया 7 अप्रैल 2020/ राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, के द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला पंजीयकों को नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रखने की तिथि 07 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल 2020 कर दी गयी है। वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग की सचिव संगीता पी. ने इस संबंध में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
-
-1 दिन के वेतन का दिया अंशदान
दुर्ग 7 अप्रैल 2020/दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग के अपील पर बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन एवं कर्मचारी संघ द्वारा अंशदान कर कुल 10,00,000/-रु. अक्षरी दस लाख रुपये का चेक ‘‘मुख्यमंत्री राहत कोष’’ में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र देवांगन द्वारा कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष श्री रोहित वर्मा एवं सचिव श्री एस.पी.वाहने उपस्थित थे। साथ ही बैंक में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की ओर से एकत्रित किए गए 17,300/-रु. अक्षरी सत्रह हजार तीन सौ रुपये का भी चेक कलेक्टर महोदय दुर्ग के माध्यम से दिया गया। बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री देवांगन द्वारा प्रेस को भेजे अपने विज्ञप्ति में कहा है कि - वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 21 दिनों का लाॅकडाउन है। छत्तीसगढ़ शासन कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण एवं रोज कमाकर खाने वालों, निराश्रितो, दुकानो-फैक्ट्री-घरो में काम करने वाले असंगठित श्रमिको एवं अन्य प्रदेश में कमाने खाने गए मजदूरों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री तथा चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कर रही है, कर्मचारी संघ, बैंक अधिकारी/कर्मचारी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी द्वारा अपनी ओर से छोटी सी राशि आर्थिक सहायता के रुप में दी गई। कोरोना वायरस से निपटने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे बचाव के सम्बन्ध में की गई व्यवस्था पर कर्मचारी संघ ने प्रसन्नता जाहिर की है। -
-अप्रैल से जून में अधिकतम 3 गैस सिलिंडर की राशि ऑनलाइन खाते में जमा होगी ताकि गैस सिलेंडर प्राप्त करने के समय कर सकें भुगतान
दुर्ग 7 अप्रैल 2020/नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु लाॅकडाउन के परिणाम स्वपरूप गरीब परिवारों को होने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुये अप्रैल 2020 से जून 2020 की 03 माह की अवधि में अधिकतम 03 गैस सिलेण्डर की संपूर्ण राशि उनके पंजीकृत बैंक खातों में आॅनलाईन जमा की जावेगी जिससे वे गैस सिलेण्डर प्राप्ति के समय भुगतान कर सके। जिले में उक्त योजना का क्रियान्वयन निम्नानुसार होगाः-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सक्रिय गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता के पंजीकृत बैंक खाते में राशि जमा करने की तारीख को 14.2 कि.ग्रा. रिफिल की कीमत जमा की जावेगी। (5.00कि.ग्रा. उपभोक्ता होने पर 5.00 कि.ग्रा. रिफिल की राशि जमा होगी, ऐसे खातों मंे 1 माह में अधिकतम 3 रिफिल व 3 माह में 8 रिफिल की राशि जमा होगी)उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से राशि जमा करने की जानकारी भेजी जावेगी जिससे व गैस सिलेण्डर बुकिंग कर डिलीवरी के समय गैस सिलेण्डर की राशि जमा कर सके।उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर से आॅनलाईन एस.एम.एस./आई.व्ही.आर.एस./मोबाईल एप आदि के माध्यम से गैस सिलेण्डर बुक करा सकेंगंे। उपभोक्ता या उसके परिवार में मोबाईल नंबर न होने पर गैस वितरक के काउण्टर में उपलब्ध प्रपत्र-1 भरकर बुकिंग करा सकेंगे। रिफिल लेते समय उपभोक्ता को रिफिल की राशि का भुगतान करना होगा। डीलर द्वारा प्रपत्र-2 एवं कैश मेमों में पावती लेकर उसकी प्रति संभाल कर रखना आवश्यक होगा।14.2 कि.ग्रा. कनेक्शन के उपभोक्ता रिफिल प्राप्ति के 15 दिनों बाद तथा 5 कि.ग्रा. कनेक्शन वाले उपभोक्ता 7 दिनों बाद पुनः बुकिंग करा सकेंगें किंतु 14.2 कि.ग्रा. उपभोक्ता माह में 1 बार तथा 5 कि.ग्रा. उपभोक्ता माह में अधिकतम 3 बार रिफिल प्राप्त कर सकेगें। उपभोक्ता द्वारा माह में गैस रिफिलिंग प्राप्त न करने पर राशि अगले माह के लिये स्थानांतरित हो जावेगी। किंतु ऐसे माह के गैस रिफिलिंग की पात्रता अगले माह नहीं होगी।तीन माह की योजना अवधि में अधिकतम 1 बार उपभोक्ता अपना बैंक खाता व मोबाईल नंबर गैस डीलर के पास बदल सकेगें। ग्राहक के लिये आवश्यक है कि, उसका बैंक खाता चालू हो तथा आधार बैंक से जुड़ा हो। ग्राहक को अग्रिम न मिलने पर वह वितरक या हेल्पलाईन नंबर पर सूचित करेगा। बैंक खाते में आधार लिंक न होने पर अपने बैंक शाखा से संपर्क करेगें। सभी ग्राहको को केवल होम डिलीवरी ही प्रदाय की जावेगी।उपभोक्ताओं द्वारा भरे जाने वाले फार्म प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मुफ्त सिलेण्डर उपलब्ध कराने हेतु हितग्राहियों से आवश्यकतानुसार संलग्न पत्रक क्रमशः 01,02, 03 एवं 04 भराये जाने है जिन्हें गैस वितरक अपने अधिनस्थ कर्मचारी के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर में उपलब्ध पंचायत सचिव/रोजगार सहायक/शिक्षक/शा.उ.मू. दुकानदार से समन्वय कर भरायेगा ताकि संलग्न पत्रक भरने में न तो त्रुटि हो और न ही अनावश्यक उपभोक्ता बार-बार गैस एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित हों।आवश्यकता होने पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत जिले के नोडल अधिकारी श्री मोहित बजाज, मोबाईल नं.-77229-77701, श्री अनुज खंडेलवाल, सहायक विक्रय अधिकारी, इंडेन 90981-72775, श्री धनेश्वर कुर्रे, सहायक विक्रय अधिकारी एच.पी.गैस 89595-95125, श्री गौतम झा सहायक विक्रय अधिकारी, भारत गैस मोबाईल नं 95867-87585 से समन्वय कर अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।नोडल अधिकारी एवं गैस कंपनी के सहायक विक्रय अधिकारी के समन्वय से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिये विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में सेनिटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग के संबंध मंे जारी आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के संबंध में जारी अन्य आदेश/निर्देश पूर्ववत रहेगें। -
- महिला एवं बाल विकास विभाग की अभिनव पहल
दुर्ग 7 अप्रैल 2020/कोविड-19 से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद किया गया है। इस अवधि में आंगनबाड़ी में प्रदाय किये जाने वाले पोषण आहार को टेक होम राशन प्रदाय के रूप में हितग्राहियों के घर तक पहुंचाया जा रहा है। पोषण के साथ ही प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा भी बच्चों के विकास का महत्वपूर्ण पहलू है। अतः बच्चों के सही विकास के लिए अभिभावकों तक हर संभव जानकारी पहंुचाना अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि आंगनबाड़ियां बंद रहने की स्थिति में भी बच्चों को घर पर समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण मिल सकें। इस क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा (ईसीसीई) पर आधारित एवं अभिनव कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके तहत डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अभिभावकों तक बच्चों के समग्र विकास भी सटीक सूचनाएं प्रेषित की जाएगी।उक्त सूचनाओं की श्रृंखला का प्रसारण प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। प्रत्येक सोमवार को व्हाट्सएप के माध्यम से 02 मैसेज विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रेषित किए जाएंगे। इसमें से 01 मैसेज 03 से 06 वर्ष आयु समूह के बच्चों के विकास से संबंधित होगा। प्रत्येक संदेश की अवधि लगभग 03-04 मिनट की होगी।जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उक्त संदेश परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों तक प्रसारित किए जाएंगे। पर्यवेक्षकों के माध्यम से उक्त संदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रसारित किए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त संदेश पोषण आहार वितरण या गृह भेंट के समय अभिभावकों तक पहुंचाए जाएंगे। जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध हैं, उन तक विभाग द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश प्रेषित किये जाएंगे। अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध न होने की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट के दौरान संदेश सुनाया जाएगा एवं उपयुक्त परामर्श भी दिया जाएगा। संदेश देते समय कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव की रोकथाम हेतु निर्धारित निर्देश जैसे स्वच्छता, सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) आदि का अक्षरशः पालन किया जाए।कार्यक्रम के संचालन में आने वाली समस्याओं को दूर करने एवं समीक्षा हेतु प्रति सप्ताह शुक्रवार को संचालनालय महिला एवं बाल विकास द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं दिशा निर्देश पृथक से जारी किए जाएगें। -
मास्क वाली दीदियों से आगे निकलकर अब हुईं सेनेटाईजर सिस्टर्स
साठ हजार मास्क और 100 लीटर से अधिक सेनेटाईजर बनाया, स्थानीय बाजार में अच्छी मांगकोरबा 7 अपे्रल 2020/कोरोना से लड़ाई में प्रशासन, डाॅक्टर, मेडिकल स्टाॅफ और पुलिस सहित सभी लोग अपनी-अपनी तरह से अपना योगदान दे रहे हैं। इस लड़ाई में शामिल एक तबका ऐसा भी है, जो ईलाज से ज्यादा सावधानी और रोकथाम के तरीकों पर शासन-प्रशासन की मदद कर रहा है। कोरबा जिले के 27 स्व सहायता समूहों की ढाई सौ से अधिक महिला सदस्य मास्क और सेनेटाईजर बनाकर इस लड़ाई में कोरोना को हराने वाली महत्वपूर्ण सिपाही बनती जा रहीं हैं। स्व सहायता समूहों की इन कोरोना वारियर्स ने अब तक लगभग साठ हजार वाशेबल मास्क और 100 लीटर से अधिक सेनेटाईजर स्थानीय स्तर पर बनाकर उसकी आपूर्ति शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कर दी है। मास्क और सेनेटाईजर बनाने से समूह की इन महिलाओं को रोजगार तो मिला ही है परंतु कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये गये इस काम से उन्हें आत्म संतुष्टि ज्यादा हुई है। पहले केवल मास्क बनाकर पूरे जिले सहित प्रदेश में भी मास्क वाली दीदियों के नाम से प्रसिद्ध हुईं यह सभी महिलाएं सेनेटाईजर उत्पादन कर अब सेनेटाईजर सिस्टर्स के नाम से अपनी पहचान बना रहीं हैं।कोरबा जिले में पांचों विकासखंडों के 27 स्व सहायता समूह मास्क बनाने के काम में लगे हैं। स्थानीय बाजार से सूती कपड़ा, धागा आदि लेकर सिंगल फोल्ड थ्री प्लाई और डबल फोल्ड थ्री प्लाई मास्क यह महिलाएं घर पर ही सिलाई मशीनों पर सिलकर बना रहीं हैं। सिंगल फोल्ड थ्री प्लाई मास्क स्थानीय बाजार में 15 रूपये प्रति नग और डबल फोल्ड थ्री प्लाई मास्क 20 रूपये प्रति नग की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार कोरबा की केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा अलिशा जोशी के मार्गदर्शन में एकता स्वसहायता समूह करूमौहा की सदस्यों ने लगभग एक सौ लीटर सेनेटाईजर का भी उत्पादन किया है। सेनेटाईजर बनाने के लिए 99 प्रतिशत शुद्धता वाला स्प्रिट प्रशासन के सहयोग से मिला है साथ ही हाईड्रोजन पराक्साईड, ग्लिसरीन और डिस्टिल वाटर स्थानीय मार्केट से लिया गया है। स्व सहायता समूह ने एक सौ-एक सौ मिलीलीटर की छोटी प्लास्टिक बोतलों में पैकिंग कर पचास रूपये प्रति बोतल की किफायती दर पर इस गुणवत्ता युक्त सेनेटाईजर की आपूर्ति स्थानीय बाजार में की है।मास्क और सेनेटाईजर बनाने के काम में लगे रजगामार के रानी दुर्गावती स्वसहायता समूह की अध्यक्ष मंजुषा रानी बताती हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान बाजार में मास्क और सेनेटाईजर की कमी पड़ गई थी अचानक मांग बढ़ जाने से इनके दाम भी रोज बढ़ रहे थे। स्थानीय स्तर पर कोरोना का संक्रमण रोकने, गांवों तक इसे न फैलने देने और लोगों को किफायती दामों पर मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध कराने के लिए आजिविका मिशन के तहत यह काम शुरू किया गया। स्वसहायता समूहों ने मास्क और सेनेटाईजर बनाकर अब तक लगभग छः लाख रूपये की आमदनी एक माह में ही पा ली है। वन विभाग, जिले के ताप विद्युत घरों, कोयला खदानों से लेकर ग्राम पंचायतों तक इन मास्कों और सेनेटाईजरों की आपूर्ति की जा रही है। -
कोरोना प्रभावितों के मदद के लिए दिया राशन, सेवा का हुआ औपचारिक शुभारंभ
कोरबा 7 अपे्रल 2020/ कोरबा जिले में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सहायता देने वाले लोगों के घर तक पहुंचकर सहायता सामाग्री लेने की योजना को पहले ही दिन अच्छा प्रतिसाद मिला है। कलेक्टर निवास के बाद राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के निवास से भी फोन कर कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए राशन सामाग्री ले जाने हेल्प आन द व्हील्स वाहन को बुलाया गया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज अपने निवास पर हेल्प आन द व्हील्स वाहन सेवा का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कोरोना प्रभावित बेसहारा, गरीबों, प्रवासी मजदूरों के लिए राशन सामाग्री भी दी। श्री अग्रवाल ने पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के साथ हेल्प आन द व्हील्स वाहन के प्रभारी को एक बोरी चावल, दस किलो दाल, एक बोरी आलू, एक बोरी प्याज, बड़ी और मसालों के छोटे पैकेटों सहित आटा भी बेसहारा, गरीबों, प्रवासी मजदूरों को देने के लिए उपलब्ध कराया। इसके बाद सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की ओर से सांसद निवास कार्यालय प्रभारी द्वारा भी डेढ़ क्विंटल चांवल और 25 किलो दाल भी हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए दिए गये।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने सोशल डिस्टैनसिंग बनाये रखने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने के साथ-साथ जहां तक हो सके घर पर ही रहने की अपील लोगों से की। हेल्प आन द व्हील्स की सेवा की शुरूआत पर राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण लॅाक डाउन की स्थिति में कई गरीब बेसहारा और रोज कमाकर खाने वाले लोगों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे सभी लोगों को दो वक्त का भोजन कराना और इन परेशानियों में उनकी मदद करना देश के हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। राजस्व मंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से कोरोना प्रभावित सभी जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद करने की भी अपील इस दौरान की।
- घर पर सूरक्षित और स्वस्थ्य रहें, कोरोना से जंग में जिलाप्रषासन निरंतर है, प्रयासरत्- कलेक्टर श्री दीपक सोनीसूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के सभी नागरिकों को अच्छे स्वास्थ की शुभकामनाएं देते हुए नागरिको से कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जारी सभी निर्देषों का पालन करने की अपील की है।कलेक्टर श्री सोनी ने कहा है, कि आज पूरे विष्व में स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देष्य पुरी दुनिया को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना तथा बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि आज पूरा विष्वकोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित है, ऐसे में राहत की बात है कि हमारे जिले में अबतककोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सभी की एकता और प्रयास से सफलता मिली है और इसे आगे भी बनायंे रखनें के लिए संपूर्ण जिले के लोगों को इस जंग में अपने भागीदारी सुनिष्चित करने की आवष्यक्ता है, अभी तक हम संक्रमण के खतरे से बाहर नही है इसलिये हम सभी को संक्रमण के साथ लड़ने व लाॅकडाउन सहित आवष्यक सावधानियों एवं निर्देषों का पालन करना जरुरी है।
- चार शा. उचित मूल्य की दुकानें की गई निलंबित, एसडीएम की निगरानी में कराया जा रहा वितरण कार्यसूरजपुर : कोरोना वायरस के प्रति जंग में जिलाप्रषासन सूरजपुर आमजनों के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। संपूर्ण लाॅकडाउन में राज्य शासन की मंषानुसार आमजनों के लिए जिलाप्रषासन सभी क्षेत्रों में सतत् निगरानी बनायें हुए हैं, कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में आवष्यकवस्तुएॅ सभी को उचित मूल्य पर प्राप्त हो इसके लिए जिले की राजस्व व खाद्य विभाग की टीम निरंतर दौरा कर जांच कर रही है। जिले में इस प्रकार की किसी भी षिकायत के लिए 9111033446 हेल्पलाईन नंबर स्थापित किया गया है, जिसपर संपर्क कर अपनी षिकायत कलेक्टर तक पहुॅचाई जा सकती है जिसपर कलेक्टर के निर्देष पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में सूरजपुर विकासखंड के शा. उचित मूल्य दुकान हर्राटिकरा, सपकरा, उपेष्वपुर व गांगीकोट के हितग्राहियों ने षिकायत दर्ज कराते हुए विक्रेता के द्वारा अधिक मूल्य पर राषन वितरण करने तथा अनियमितता करना बताया जिसपर खाद्य निरीक्षक श्री नितीष कुमार के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा दुकानों की जांच की गई जिसमें शा. उचित मूल्य दुकान हर्राटिकरा व गांगीकोट में शक्कर और केरोसिन अधिक मूल्य पर विक्रय करना, शा. उचित मूल्य दुकान सपकरा में राषन वितरण में अनियमितता, शा. उचित मूल्य दुकान उमेष्वरपुर में राषन वितरण में अनियमितता व शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाने का कार्य किया जाना पाते हुए उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसपर एसडीएम श्री पुस्पेन्द्र शर्मा के द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से समस्त दुकानों को निलंबित कर दिया गया एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उमेष्वरपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंधक को कारण बताओं सूचना भी जारी किया गया है। निलबंन पष्चात् खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए उचित मूल्य दुकान गांगीकोट को शा. उचित मूल्य दुकान कुम्दा बस्ती में, शा. उचित मूल्य दुकान हर्राटिकरा को शा. उचित मूल्य दुकान कुंजनगर में, शा. उचित मूल्य दुकान सपकरा को शा. उचित मूल्य दुकान डेडरी में तथा शा. उचित मूल्य दुकान उमेष्वरपुर को शा. उचित मूल्य दुकान तारकेष्वरपुर में संलग्न किया गया है।इसके अतिरिक्त उमेष्वपुर में आमजनों एवं रहवासी पंडो परिवारों के हितों को देखते हुए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा के द्वारा उमेष्वरपुर के आश्रित ग्राम मनिहारी डांड में अपनी उपस्थिति में हितग्राहियों को राषन वितरण कराया गया। प्रषासन के कार्यो से जिले के हितग्राही संतुष्ट है, और कार्यो की सराहना कर रहे हैं। इसी बीच समस्तजनों से अपील भी किया गया है, कि समय-समय पर शासन व प्रषासन द्वारा दिये जा रहे निर्देषों का पालन करें, और अधिक से अधिक घर पर रहें अनावष्यक घर से न निकलें तथा किसी भी प्रकार की षिकायत पर प्रषासन के हेल्पलाईन नंबर 9111033446 पर सूचित करें, जिलाप्रषासन निरंतर आमजनों के हितार्थ प्रतिबद्ध है।
- स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिये आवष्यकदिषानिर्देषसूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आज कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं उचित बचाव हेतु वनमंडलाधिकारी श्री जे.आर.भगत, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में जिले के डाॅक्टरों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले में रखे गये आइसोलषन एवं क्वारंटाइन व्यक्तियों की जानकारी ली तथा उनका उचित स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देष दिये, इस हेतु पर्याप्त स्वास्थ्य अमलों की उपस्थिति सुनिष्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा।उन्होंनें क्वारंटाइन किये गये लोगांे द्वारा निर्देषों का पालन, सर्विलेंस टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई, अन्य प्रांतों से आने वालों की जानकारी, उन्हें क्वारंटाइन में रखने तथा कोविड -19 के नियंत्रण के लिए शासन से प्राप्त दिषानिर्देषों, जिलाप्रषासन द्वारा जारी निर्देषों का उचित क्रियान्वयन, सोषल डिस्टेंस का पालन आदि की क्रमबद्ध समीक्षा की गई और नोडल, प्रभारी अधिकारियों को आवष्यकदिषानिर्देष देते हुए कहा कि राहत षिविर में रह रहे लोगों की सेंपल तैयार करने के लिए सतत् निगरानी करने के निर्देष दिए।कलेक्टर ने जिले में अन्य राज्यों से आकर विभिन्न स्थानों पर रूके हुए तथा कोरोना वायरस के संदेस्हास्पद व्यक्तियों का सेंपल लेकर आवष्यक जांच करने व सतत् निगरानी रखने के निर्देष दिए हंै। कलेक्टर ने क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को समस्त सुरक्षा निर्देषों के अनुरूप आचरण करने अपील किया है, और स्वास्थ्य अमले को इसकी देखरेख करने को कहा है, क्वारंटाइन में व्यक्तियों के द्वारा यदि निर्देषों का पालन नहीं किया जाता है, और किसी भी प्रकार का उलंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने को भी कहा है।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह, डाॅ. शषि तिर्की, डाॅ. अजय मरकाम, डाॅ. प्रियंक पटेल उपस्थित रहे।
-
सूरजपुर : देश में चल रहे कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी की स्थिति को देखते हुए, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ0ग0 द्वारा गठित हाई पावर समिति द्वारा जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफता बंदियों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा किये जाने का निर्देश जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त हुआ था।जिसके अनुपालन में विचाराधीन बंदियों की ओर से जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती छाया सिंह के द्वारा उप जेल सूरजपुर में बंद बंदियों को चयनित कर उनका रिहाई आवेदन जिला न्यायाधीश द्वारा नियुक्त डियूटी मजिस्टेªट के समक्ष पेश किया गया था। जिसमें डियूटी मजिस्टेªट के आदेश के अनुपालन में उप जेल सूरजपुर द्वारा 28 मार्च 2020 को 02 एवं 31 मार्च 2020 को 01 तथा 04 अप्रैल 2020 को 10 बंदियों को छोडा गया है। जिसमें सूरजपुर उपजेल से टोटल 13 बंदियों को रिहा किया गया है। - जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनोद पैंकरा ने आज जशपुर जिले के संकुल केन्द्र भीतघरा के ग्राम राजपुर के शासकीय स्कूल में मध्याह्न भोजन वितरण की जानकारी ली।उन्होने अपने हाथों से विद्यार्थियों के पालकों को चावल वितरण किया। भीतघरा के संकुल समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र के सभी स्कूलों में चावल का वितरण पूर्ण करा लिया गया है। जिला परियोजना समन्वयक ने बगीचा विकासखंड पहुॅचकर बीईओ एवं बीआरसी से भी चावल वितरण की जानकारी ली। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बगीचा विकासखंड में प्रत्येक शाला में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के चावल का वितरण किया गया है।
- जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री रंजीत टोप्पो के दिशा निर्देश में जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी, आरएमए, फिजियोथ्रेरिपिस्ट, स्टाफ नर्स, सी.एच.आ.े, एवं मेडिकल लैब टेक्नोलाॅजिस्ट का आनलाईन प्रशिक्षण 07 से 12 अप्रैल तक विभिन्न चरणों में दिया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक ने बताया है कि जिला पंचायत जशपुर के सभाकक्ष में दिनांक 07 अप्रैल को समस्त मेेडिकल आफिसर्स की प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं सीएचओ का दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सीएमएचओ कार्यालय में प्रशिक्षण रखा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सक का जिला अस्पताल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। फिजियोथ्रेरिपिस्ट का 08 अप्रैल को दोपहर 3 से 4 बजे समस्त विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रशिक्षण आयोजित है। 12 अप्रैल को मनोरा, फरसाबहार, लोदाम, दुलदुला, कांसाबेल में सबेरे 10 बजे से 11 बजे तक एवं कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरएमए का प्रशिक्षण रखा गया है। तथा 12 अप्रैल को स्टाफ नर्स एवं सीएचओ का समस्त विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सबेरे 10 से 12 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को अग्रवाल एग्रो राइस मिल बेमेतरा एवं सिन्हा राइस मिल (ग्राम सगोना) बेमेतरा द्वारा 11-11 हज़ार रुपए का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा तथा क्रेसर प्लांट (क्रेशर यूनियन कोदवा बेमेतरा ) कोदवा की ओर से भी 25 हज़ार रु की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया |
ज्ञात हो की कोरोना kovid-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है। -
कोरोना प्रभावितों के लिए भेजे गये राशन के 25 किट, आमजनों से भी सहायता की अपील
कलेक्टर की पहल का कलेक्टर निवास से शुभारंभ
कोरबा 7 अपे्रल 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए शुरू की गई हेल्प आन द व्हील्स वाहन का पहला उपयोग स्वयं कलेक्टर के परिजनों ने किया। आज कलेक्टर के पिता श्री एस.पीे.कौशल ने फोन कर वाहन को अपने घर बुलाया और अपने सभी परिजनों की उपस्थिति में कोरोना प्रभावितों के लिए राशन के 25 किट भेजे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल भी मौजूद रहीं। इन किटोेें में पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची एवं धनिया के छोटे मसाला पैकेट, एक किलो आलू और हाथ धोने का एक साबुन शामिल था। कलेक्टर के सभी परिजनों ने आमजनों से भी इसी तरह कोरोना प्रभावितों के लिए आगे आकर सहायता करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि आज से कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल पर कोरबा जिले में हेल्प आन द व्हील्स सुविधा शुरू हो गई है। जिसके तहत कोरोना प्रभावित सभी जरूरतमंदों की सहायता करने के इच्छुक लोगों के घरों तक एक फोन करने पर हेल्प आन द व्हील्स गाड़ी तत्काल पहुंचेगी। दान दाता अपनी सहायता सामाग्री इस गाड़ी के प्रभारी को सौंप सकेगा। हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से मिली सहायता सामाग्री, राशन आदि को कोरोना प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया जायेगा। हेल्प आन द व्हील्स को अपने घर बुलाने के लिए अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से दूरभाष क्रमांक 9425257057, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के मोबाईल नंबर 8297948681, नगर निगम आयुक्त श्री राहूल देव से दूरभाष क्रमांक 9560932435, अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा से मोबाईल नंबर 9425224112 और प्रभारी अधिकारी श्री पी.आर.मिश्रा से दूरभाष क्रमांक 9827875999 पर संपर्क किया जा सकता है। लोग कोरोना से संबंधित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में भी दूरभाष क्रमांक 07759-228548 पर फोन कर हेल्प आन द व्हील्स के लिए सूचना दे सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस बारे में बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किये गये लॅाक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन को कई स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक घरानों के साथ-साथ अन्य जिला वासियों से भी लगातार सहयोग मिल रहा है। लॅाक डाउन के कारण लोग अपने घरों पर रहकर लोग बेसहारा, गरीब, बुजुर्गों और अन्य जगहों से आये प्रवासी मजदूरों जैसे जरूरतमंदों की चिन्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं परंतु लॅाक डाउन की पाबंदियों के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, एक फोन करने से उन सभी के घरों तक जिला प्रशासन द्वारा हेल्प आन द व्हील्स गाड़ी पहुंचाई जायेगी। यह गाड़ी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय परिसरों, कालोनियों, प्रतिष्ठानों और गांवों तक पहुंचकर दान दाताओं के घरों से सहायता सामाग्री इकट्ठी करेगी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने ऐसे इच्छुक लोगों से सहायता सामाग्री के रूप में राशन किट बनाकर रखने की अपील की है। उन्होंने पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची एवं धनिया के छोटे मसाला पैकेट, एक किलो आलू और हाथ धोने के लिए एक साबुन इस राशन किट में रखने की अपील की है।
-
कोरोना प्रभावितों के लिए भेजे गये राशन के 25 किट, आमजनों से भी सहायता की अपील
कलेक्टर की पहल का कलेक्टर निवास से शुभारंभ
कोरबा 7 अपे्रल 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए शुरू की गई हेल्प आन द व्हील्स वाहन का पहला उपयोग स्वयं कलेक्टर के परिजनों ने किया। आज कलेक्टर के पिता श्री एस.पीे.कौशल ने फोन कर वाहन को अपने घर बुलाया और अपने सभी परिजनों की उपस्थिति में कोरोना प्रभावितों के लिए राशन के 25 किट भेजे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल भी मौजूद रहीं। इन किटोेें में पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची एवं धनिया के छोटे मसाला पैकेट, एक किलो आलू और हाथ धोने का एक साबुन शामिल था। कलेक्टर के सभी परिजनों ने आमजनों से भी इसी तरह कोरोना प्रभावितों के लिए आगे आकर सहायता करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि आज से कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल पर कोरबा जिले में हेल्प आन द व्हील्स सुविधा शुरू हो गई है। जिसके तहत कोरोना प्रभावित सभी जरूरतमंदों की सहायता करने के इच्छुक लोगों के घरों तक एक फोन करने पर हेल्प आन द व्हील्स गाड़ी तत्काल पहुंचेगी। दान दाता अपनी सहायता सामाग्री इस गाड़ी के प्रभारी को सौंप सकेगा। हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से मिली सहायता सामाग्री, राशन आदि को कोरोना प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया जायेगा। हेल्प आन द व्हील्स को अपने घर बुलाने के लिए अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से दूरभाष क्रमांक 9425257057, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के मोबाईल नंबर 8297948681, नगर निगम आयुक्त श्री राहूल देव से दूरभाष क्रमांक 9560932435, अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा से मोबाईल नंबर 9425224112 और प्रभारी अधिकारी श्री पी.आर.मिश्रा से दूरभाष क्रमांक 9827875999 पर संपर्क किया जा सकता है। लोग कोरोना से संबंधित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में भी दूरभाष क्रमांक 07759-228548 पर फोन कर हेल्प आन द व्हील्स के लिए सूचना दे सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस बारे में बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किये गये लॅाक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन को कई स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक घरानों के साथ-साथ अन्य जिला वासियों से भी लगातार सहयोग मिल रहा है। लॅाक डाउन के कारण लोग अपने घरों पर रहकर लोग बेसहारा, गरीब, बुजुर्गों और अन्य जगहों से आये प्रवासी मजदूरों जैसे जरूरतमंदों की चिन्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं परंतु लॅाक डाउन की पाबंदियों के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, एक फोन करने से उन सभी के घरों तक जिला प्रशासन द्वारा हेल्प आन द व्हील्स गाड़ी पहुंचाई जायेगी। यह गाड़ी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय परिसरों, कालोनियों, प्रतिष्ठानों और गांवों तक पहुंचकर दान दाताओं के घरों से सहायता सामाग्री इकट्ठी करेगी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने ऐसे इच्छुक लोगों से सहायता सामाग्री के रूप में राशन किट बनाकर रखने की अपील की है। उन्होंने पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची एवं धनिया के छोटे मसाला पैकेट, एक किलो आलू और हाथ धोने के लिए एक साबुन इस राशन किट में रखने की अपील की है।
- रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास कार्यालय से राजधानी रायपुर की केंद्रीय जेल सहित प्रदेश की 5 केंद्रीय जेल, जिला और उप जेलों के अधिकारियों और कैदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने वहां कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की जानकारी प्राप्त की। श्री बघेल ने जेल में सोशल डिस्टेनसिंग, साफ-सफाई, मास्क के उपयोग, बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी शामिल हुए। -
कोरिया 6 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में बनाये गये 10 सर्वसुविधायुक्त अस्थायी राहत शिविरों में 254 आश्रयविहीन व्यक्तियों को सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है। जिले में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के मानस भवन में 10, ग्राम पंचायत पटना के सामुदायिक भवन में 36, एसईसीएल बैकुण्ठपुर के सांस्कृतिक भवन कटकोना में 51, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के खोंगापानी के सांस्कृतिक भवन में 8, ग्राम पंचायत लाई के सामुदायिक भवन में 39, ग्राम कठौतिया में 14, विकासखण्ड खड़गवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबछोला में 45, खड़गवां के सामुदायिक भवन में 22 एवं विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगढ़ में 21 लोगों को अस्थायी राहत शिविर बनाकर आश्रय दिया गया है व इसके साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है।
राहत शिविरों में जरूरी सुविधाओं में नाश्ता, चाय, गर्म ताजा भोजन, पेयजल, निस्तारी हेतु जल, साबून, तेल, प्रसाधन, बिजली, पंखा, कपड़े और स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश अनुसार शिविर में रह रहे लोगों के लिए मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके साथ ही सभी आश्रितों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। इन शिविरों का संचालन राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए नियमित तौर पर कलेक्टर श्री सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से बेघरबार व्यक्तियों तथा लॉकडाउन की वजह से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों के लिए अस्थायी राहत शिविरों का आयोजन करने हेतु पूर्व में निर्देश जारी किये गये थे। जिसके परिपालन में जिले में अस्थायी राहत शिविरों का आयोजन कर लोगों को जीवनयापन की समस्त मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। -
कोरिया गढ़ पहाड़ में फंसे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से सकुशल पहुंचाया गया उनके घर
कोरिया 6 अप्रैल 2020/ जिले के तहसील खड़गवां के ग्राम दुग्गी स्थित कोरिया गढ़ पहाड़ में नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के पूर्व पूजा-अर्चना करने हेतु पहुंचे तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खैरबना तथा ग्राम पाराडोल के निवासियों को प्रशासन की मदद से सकुशल घर पहुंचाया गया। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा चुका है जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न आपदा की स्थिति में भी जिला प्रशासन की मुस्तैदी के लिए सभी लोगों ने आभार व्यक्त किया है।बता दें कि ग्राम दुग्गी के जंगल के बीच स्थित कोरिया गढ़ पहाड़ के इमली गुफा में यह सभी लोग फंसे हुए थे। उक्त व्यक्तियों में तीन परिवार हैं जिसमें तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम खैरबना से राम सिंह, श्रीमती सुकवरिया, संजय, गुड्डा, श्रीमती बनेली, हरिश्चंद्र, सुश्री बबली, राजेंद्र और अजय एवं ग्राम पाराडोल से राजेश, श्रीमती कौशिल्या और सुश्री सावित्री पूजा-अर्चना को लिए यहां पहुंचे थे। ये परिवार मन्नत पूरी होने पर पूजा करने आये थे तथा पूरे नवरात्रि के दौरान बच्चों को छोड़कर सभी उपवास में थे। विगत 4 अप्रैल को उपवास एवं पूजा समाप्त हो जाने के बाद जब वे गढ़ पहाड़ की इमली गुफा से बाहर आये तब उनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई।मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने उक्त व्यक्तियों की मदद हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अनुसार सभी लोगों को कोरिया गढ़ पहाड़ से ग्राम दुग्गी लाया गया। प्रशासन के द्वारा सभी लोगों के सामुदायिक भवन में रूकने तथा उनके भोजन एवं विश्राम की भी व्यवस्था की गई। अगली सुबह 5 अप्रैल को उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए उनके घर ग्राम खैरबना तथा ग्राम पाराडोल पृथक वाहन के माध्यम से पहुंचा दिया गया। प्रत्येक परिवार को घर पंहुचाने के बाद तत्काल ग्राम पंचायत से प्रति परिवार 15 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम दाल एवं दो किलोग्राम आलू प्रदान किया गया। साथ ही पी.डी.एस. योजना अंतर्गत उन्हें प्रति परिवार 70 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम शक्कर तथा चार पैकेट नमक भी प्रदान किया गया। तीनों परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति को साबुन, हैण्ड सेनेटाईजर, तथा मास्क प्रदान कर कोविड-19 से बचाव हेतु संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई।समाचार क्रमांक 15/2020/कोसरिया/संगीता -
राशन सामाग्री सहित अन्य मदद के लिए जिला प्रशासन ने की ‘हेल्प आन द व्हील्स‘ की व्यवस्था
कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल आज से होगी शुरूकोरबा / यदि आप कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए गरीबों, बेसहारा लोगों और अन्य प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं तो कोरबा जिले की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की पहल आपके लिए घर बैठे उपयोगी हो सकती है। सात अपे्रल से कलेक्टर श्रीमती कौशल की पहल पर कोरबा जिले में हेल्प आन द व्हील्स सुविधा शुरू होगी। जिसके तहत कोरोना प्रभावित सभी जरूरतमंदों की सहायता करने के इच्छुक लोगों के घरों तक एक फोन करने पर हेल्प आन द व्हील्स गाड़ी तत्काल पहुंचेगी। दान दाता अपनी सहायता सामाग्री इस गाड़ी के प्रभारी को सौंप सकेगा। हेल्प आन द व्हील्स के माध्यम से मिली सहायता सामाग्री, राशन आदि को कोरोना प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक प्रशासन द्वारा पहुंचा दिया जायेगा।नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने जिला प्रशासन की इस पहल की तारीफ करते हुए कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव सहयोग देने की अपील आमजनों से की है। श्री प्रसाद ने लोगों से कहा है कि कोरोना जैसी महामारी के इन हालातों में किसी भी जरूरतमंद की मदद करने के इच्छुक लोग सीधे उन्हें भी मोबाईल नंबर 94252-24574 पर फोन करके जानकारी दे सकते हैं। उनके घर तक तत्काल हेल्प आन द व्हील्स भेजी जायेगी। हेल्प आन द व्हील्स को अपने घर बुलाने के लिए अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल से दूरभाष क्रमांक 9425257057, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस जयवर्धन के मोबाईल नंबर 8297948681, नगर निगम आयुक्त श्री राहूल देव से दूरभाष क्रमांक 9560932435, अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा से मोबाईल नंबर 9425224112 और प्रभारी अधिकारी श्री पी.आर.मिश्रा से दूरभाष क्रमांक 982787599 पर संपर्क किया जा सकता है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज यहां बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किये गये लॅाक डाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन को कई स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक घरानों के साथ-साथ अन्य जिला वासियों से भी लगातार सहयोग मिल रहा है। लॅाक डाउन के कारण लोग अपने घरों पर रहकर लोग बेसहारा, गरीब, बुजुर्गों और अन्य जगहों से आये प्रवासी मजदूरों जैसे जरूरतमंदों की चिन्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं परंतु लॅाक डाउन की पाबंदियों के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, एक फोन करने से उन सभी के घरों तक जिला प्रशासन द्वारा हेल्प आन द व्हील्स गाड़ी पहुंचाई जायेगी। यह गाड़ी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय परिसरों, कालोनियों, प्रतिष्ठानों और गांवों तक पहुंचकर दान दाताओं के घरों से सहायता सामाग्री इकट्ठी करेगी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने ऐसे इच्छुक लोगों से सहायता सामाग्री के रूप में राशन किट बनाकर रखने की अपील की है। उन्होंने पांच किलो चावल, आधा किलो दाल, हल्दी, मिर्ची एवं धनिया के छोटे मसाला पैकेट, एक किलो आलू इस राशन किट में रखने की अपील की है। -
दुर्ग 6 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजिंग एवं फाॅगिंग का कार्य किया जा रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग कर घर-घर हैंड स्प्रे के माध्यम से एवं टैंकरों के माध्यम से विभिन्न स्थलों में सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही है! मच्छर उन्मूलन हेतु व्हीकल माउंटेड मशीन एवं सघन गलियों में हैंड मशीन द्वारा फागिंग कार्य शाम होते ही किया जा रहा है। कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि लोग अपने घर में ही रहे तथा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों में जाकर सेनेटाइज कर रहे हैं। मच्छर उन्मूलन के लिए जलजमाव वाले स्थानों पर टेमिफाॅस का छिड़काव किया जा रहा है। 160 घरों में लगे कूलरों में टेमीफास का उपयोग किया गया। 25 घरों के पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। निगम का अमला आज वार्ड 03 कोसानगर के राधा कृष्ण मंदिर के सामने गली में, मराठी मोहल्ला, जय स्तंभ चैक के पास, शीतल पूजा भंडार गली में, डाॅ. अम्बेडकर चैक के आस पास, सतनाम भवन के आस पास, सुलभ शौचालय के आसपास सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया। वार्ड 24 शारदा पारा, भैरव बस्ती, खटाल लाइन, शिव मंदिर लाइन, वार्ड 25 संतोषी पारा हुडको क्वार्टर में भी छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया तथा टाटा लाइन व सूर्या नगर में भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों में आम नागरिकों को घर के आस पास स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ मौसमी जल जनित होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताये। डेंगू का लार्वा न पनपे इसलिए बताया जा रहा है कि कूलर, छत में पड़े टायर, गमले, अनुपयोगी पात्रों में पानी जमा न होने दें। जनजागरूकता हेतु पाम्पलेट का चस्पा किया जा रहा है जिसमें कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी दिए गए हैं।
-
दुर्ग 6 अप्रैल 2020/एरिया लेवल फेडरेशन एवं महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं भी अब जरूरतमंदों को सहायता प्रदान कर रही है। लॉक डाउन होने के कारण कई ऐसे जरूरतमंदों को विभिन्न संगठन, समुदाय, समाजसेवियों, व्यापारी गण आदि द्वारा राशन सहित अन्य सामाग्री देकर सहायता में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में महिला स्व सहायता समूह एवं एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाएं भी जरूरतमंद लोगों को राशन एवं हरी सब्जियों का वितरण कर रही है। महिलाओं द्वारा अपने समूह के उत्थान लिए राशि एकत्रित की जाती है अब इन पैसों मे से वह राशन एवं सब्जी खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। नारी शक्ति एवं अंबेडकर की महिलाओं ने प्रगति नगर एवं शांति नगर कैंप एक क्षेत्र में 25 लोगों को चावल, चना, आलू , प्याज एवं हरी सब्जी प्रदाय की है। दीपज्योति एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाओं के द्वारा शंकर पारा, चिंगारी पारा, सुपेला के 23 परिवारों को चावल, तेल, नमक, दाल, हल्दी एवं हरी सब्जियां दी है। शुभ एरिया लेवल फेडरेशन की महिलाओं द्वारा वैशाली नगर के आश्रय स्थल में अस्थाई रूप से निवासरत बेसहारा लोगों को शक्कर, चाय पत्ती, तेल एवं सभी के लिए साबुन की व्यवस्था की है। महाशक्ति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सेक्टर 6 के 60 परिवारों को चावल, दाल, मसाला, डालडा, बेसन इत्यादि मुहैया कराई गई है। भूखे लोगों की मदद करने के लिए अब महिलाएं भी पीछे नहीं रही है 9 एरिया लेवल फेडरेशन एवं 11 महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
-
दुर्ग 6 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम क्षेत्र में जल जनित बीमारी पीलिया से बचाव हेतु क्लोनीन टैबलेट घरों में वितरण किए जा रहे है। जलजनित बीमारी पीलिया से बचने के लिए शुद्ध पेयजल का उपयोग करना बेहद आवश्यक है! निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर क्लोरीन टैबलेट वितरण कर रहे हैं। निगम के स्वास्थ्य अमला, मितानीन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता इन दिनों भिलाई निगम क्षेत्र के रहवासी क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं जल जनित एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु साफ व उबला हुआ पानी पीने व सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रहे है, अशुद्ध पानी से होने वाले पीलिया जैसे बीमारी से लोग ग्रसित न हो इसे देखते हुए घरों में क्लोरीन टैबलेट वितरण किया जा रहा है साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि क्लोरीन टेबलेट का उपयोग अशुद्ध पानी को साफ करने के लिए ही करें यदि पानी पहले से शुद्ध व पीने योग्य है तो क्लोरीन टेबलेट को डालने की आवश्यकता नहीं है! वार्ड वार क्लोरीन टेबलेट वितरण -जोन क्रमांक 01, वार्ड 01 जुनवानी में 360 नग, वार्ड 02 स्मृतिनगर में 320 नग, वार्ड 03 नेहरू नगर में 250 नग, वार्ड 04 राधिका नगर में 320 नग, वार्ड 05 लक्ष्मी नगर में 310 नग, वार्ड 06 सुपेला में 400 नग, वार्ड 07 फरीद नगर में 240 नग, वार्ड 08 अवंतीबाई चैक में 220, वार्ड 09 पुरानी बस्ती में 322 नग, वार्ड 12 कान्ट्रेक्टर काॅलोनी में 345 नग, वार्ड 69 हुडको में 250, वार्ड 70 हुडको में 190 नग क्लोरीन टैबलेट वितरण किया गया। इसी प्रकार जोन क्रं. 02 के वार्ड 27 घासीदास नगर में 1000 नग, वार्ड 20 हाउसिंग बोर्ड में 600 नग, वार्ड 17 वृन्दानगर एवं अर्जुननगर में 200 नग, वार्ड 15 वैशालीनगर में 400 नग, वार्ड 28 छावनी चैक ड्राइवर लाईन में 1000 नग, वार्ड 29 शिव मंदिर तथा गौरी गौरा लाईन में 500, वार्ड 30 राम मंदिर क्षेत्र में 1000 नग, वार्ड 31 मस्जिद एरिया एवं शिव शंकर नगर में 1000 नग, वार्ड 32 इन्द्रा चैक, संजय नगर, बिहारी मोहल्ला एवं सिंधी मोहल्ला में 1000 नग, वार्ड 33 क्रांति मार्केट बस्ती, शिव मंदिर लाइन में 700 नग, वार्ड 34 एकता नगर में 500 नग, वार्ड 35 केनाल रोड, गायत्री मंदिर बस्ती में 700 नग, वार्ड 36 गौतम नगर बस्ती, मराठी मोहल्ला,हामिद वेग लाईन में 1000 नग, वार्ड 37 सोनिया गांधी नगर में 900 नग, वार्ड 38 मोची मोहल्ला,भारत माता मार्केट में 1000 नग, वार्ड 39 अटल आवास में 1000 नग क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया। जोन 03 के वार्ड 21 सुंदरनगर, बैकुंठधाम वार्ड 24 शारदापारा व वार्ड 25 संतोषीपारा के क्षेत्र में भी क्लोरीन टेबलेट वितरण किया गया।
-
दुर्ग 6 अप्रैल 2020/भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिक निगम भिलाई प्रारंभिक स्तर से ही प्रयासरत है। नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर कई ऐसे बाजार जहां भीड़ लगती थी वहां पर से बाजार को बड़े मैदानों में स्थानांतरित किया जा चुका है। सघन रूप से लगने वाली लक्ष्मी मार्केट को संजय नगर सुपेला के मैदान में शिफ्ट किया गया है इसी प्रकार पावर हाउस में लगने वाला बाजार लाल मैदान में शिफ्ट किया गया ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। समय-समय पर इन बाजारों का निरीक्षण कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है। आज निगम का अमला जिसमें जोन स्तर के सहायक राजस्व अधिकारी, उड़नदस्ता की टीम एवं तोड़फोड़ दस्ता की टीम, पुलिस बल की मौजूदगी में आकाशगंगा सब्जी मार्केट, पावर हाउस फल एवं सब्जी मार्केट, संजय नगर सुपेला सब्जी मार्केट, सुपेला लक्ष्मी मार्केट एवं अन्य बाजार लगने वाले स्थलों का निरीक्षण किए। रविदास नगर शीतला कांप्लेक्स के पास शशिकला देशमुख द्वारा तंबाकू के उत्पाद का अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा था साथ ही पानी पाउच भी विक्रय किया जा रहा था इनको पूर्व में समझाइश दी गई थी कि दुकान बंद कर दिया जाए परंतु फिर भी दुकान का संचालन करने 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। लोगों से एवं दुकानदारों से भी बार-बार अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। आज निगम की टीम ने आकाशगंगा सब्जी मार्केट का सर्वप्रथम निरीक्षण किया वहां पर एक-दो दुकाने खुले मिली यहां पर अधिकतर होलसेल की दुकान है। उसके बाद निगम की टीम लक्ष्मी मार्केट सुपेला पहुंची जहां पर दुकानें बंद पाई गई। संजय नगर सुपेला बाजार पहुंचने पर दो आलू प्याज वाले दुकानदारों पर भीड़ बढ़ाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर 500-500 का जुर्माना दोनों पर लगाया गया तथा लोगों को भी समझाइश दी गई। संजय नगर सुपेला मैदान में व्यवसायियों को यह भी समझाइश दी गई कि एक दूसरे से सटकर दुकानें नहीं लगी होनी चाहिए और जो भी फुटकर सब्जी की दुकाने है वह एक समूह में नहीं लगेंगी। कल भी निगम का अमला बाजार क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करेगा। आज महावीर जयंती होने के कारण मांस विक्रय प्रतिबंधित है जिसको देखते हुए निगम की टीम सेक्टर 5 स्थित राकेश पोल्ट्री सेंटर द्वारा मांस विक्रय किए जाने पर 500 रुपए जुर्माना लेकर दुकान को बंद कराया गया। संजय नगर सुपेला बाजार एवं लाल मैदान में शिफ्ट किए गए बाजार मे भीड़ बढ़ने के कारण बंद कराया गया तथा ठेला मे सब्जी बेचने वाले को इस बाजार में ठेला न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। माइक के माध्यम से मार्केट में आने वाले लोगों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाल मैदान एवं संजय नगर सुपेला में लगने वाले बाजार के व्यवसायियों को वैकल्पिक तौर पर कुछ और स्थानों पर शिफ्ट किया जा सकता है जिसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि शिफ्ट किए गए बाजार में अब 10 से 15 सब्जियों एवं फलो के दुकानें ही लगेंगे जो ठेला के माध्यम से विक्रय कर रहे हैं वह गली-मोहल्लों में जाकर भी विक्रय कर सकते हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन कर सकते हैं। नेहरू नगर क्षेत्र के आसपास सोशल डिस्टेंस का अच्छा उदाहरण देखा जा सकता है जहां पर कुछ सब्जी व्यवसायियों द्वारा अलग-अलग दूरी बनाकर सब्जियों का विक्रय किया जा रहा है साथ ही सब्जियों एवं फल का ठेला गली-मोहल्लों तक पहुंच रहा है जिससे नागरिकों को घरों से निकलने की जरूरत नहीं पड़ रही है। आम नागरिकों से भी अपील है कि जब भी बहुत आवश्यक कार्य के लिए घर से निकले तो सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में न फैल सके। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मददगार बने।
-
विश्व स्वास्थ्य दिवस विशेषः- नौकरी के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का समन्वय बना कर चल रही विभाग की माताएं।
महासमुंद 06 अप्रैल 2020/ चिकित्सक हों या स्वास्थ्य सलाहकार भगवान का रूप कहे जाते हैं। इन दिनों ये इस कदर काम में मग्न हैं कि इन्हें न तो अपने आहार की चिंता है और न ही ये अपने परिवार के साथ वक्त बिता पा रहे हैं। लगन है तो बस कोविड 19 के खतरे से जन-जीवन को सुरक्षित बचा ले जाने की। हम बात कर रहे हैं जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के सशंकित माहौल में क्वारंटीन केंद्र में सुरक्षा कवच बना कर होम आइसोलेशन की लक्ष्मण रेखा खींच रहे कुछ ऐसे जुझारू स्वास्थ्यकर्मियों की, जो तमाम दिक्कतों को दरकिनार कर, चौबीसों घंटे-सातों दिन लगातार नियंत्रण का दायरा बढ़ाते नजर आ रहे हैं।वाकया शहर के इमलीभाठा क्षेत्र में दी गई समझाइश का है। जहां, एक ही परिवार के पांच सदस्यों को होम आइसोलेट कर लौटीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सिस्टर ट्यूटर श्रीमति लिशा जिसबिन की आंखों में नमी दिखी। पूछने पर पता चला कि हाल ही में विदेश की यात्रा कर वापस घर पहुँची संबंधित परिवार की लाडली बेटी की सलामती दुआ मांगते सभी परिजन तुरंत आइसोलेट हो गए। बेटी के लिए परिजनों का स्वस्फूर्त एहतियाती कदम देख कर सहसा, उन्हें अपने दूधमुंहे बेटे (कियान जिसबिन) की याद आ गई, जिसे वे अपनी ससुराल (जिला दुर्ग) में छोड़ आई हैं। रोके न रुकने वाले मातृत्व अश्रु पोंछते हुए श्रीमति जिसबिन ने बताया कि इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण एवं रोकथाम नियंत्रण दल में उनकी ड्यूटी लगी है। जहाँ, कोरोना वायरस संक्रमण की प्रबल संभावना वाले संदिग्ध प्रकरणों से निरंतर रूबरू होना पड़ता है। इधर, वर्तमान में उनका निवास भी एमपीडब्लू कॉलेज के हॉस्टल में है, जहाँ उनके डैक आहार का भी कोई निश्चत ठिकाना नहीं है। ऐसे में महज एक साल के नन्हें बालक की उचित देख-भाल कर पाना संभव नहीं था, जिसके चलते उन्हें बच्चे को उसके दादा-दादी को सौंपना पड़ा। हालात ऐसे है कि लॉक डाउन के पहले तक हर रोज मां की गोद में अठखेलियां करने वाले बाबा कियान और माता जिसबिन को एक-दूजे से मिले अब दो हफ्ते बीत चुके हैं और वे अपने जिगर के टुकड़े को केवल वीडियो कॉल पर ही निहार पा रही है। गौरतलब हो कि वात्सल्य सुख से वंचित होने के बावजूद उनके माथे पर शिकन तक नहीं है, अगर है तो सिर्फ और सिर्फ कर्तव्यनिष्ठ सेवा का भाव जो हर किसी के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।बता दें कि श्रीमति जिसबिन की तरह जिले भर में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना कंट्रोल का महत्व समझाने वाली ऐसी सैकड़ों मायें हैं जो स्वस्थ समाज के निर्माण में जुटी हुई हैं। लेकिन, दुखद पहलु दर्शाता है कि संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य करने के कारण, कभी उन्हें पारिवारिक दूरी, तो कभी सामाजिक असहयोग जैसी पीड़ाओं का दंश भी झेलना पड़ रहा है। दायित्व निर्वहन की दोहरी कसौटी पर खरा उतरने वाली इन महिला स्वास्थ्य सेविकाओं को सलाम।इन्हें परेशान किया तो सीधे एफआईआरजिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि आपातकाल में सेवा प्रदाता अमले को अकारण परेशान नहीं किया जा सकता। पुलिस विभाग की ओर से भी स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार या कार्य में बाधा पहुंचाए जाने जैसी शिकायतों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।क्रमांक/19/19/एस शुक्ल/हेमनाथ